Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

बैतूल/आकर्षण का केंद्र बना गुप्तेश्वर जलप्रपात, झरना देखने बढ़ रही दर्शनार्थियों की भीड़

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर 


आठनेर। नगर से 3 किलोमीटर दूर स्थित गुप्तेश्वर शिव धाम में दर्शनार्थी लगभग एक दशक से जलप्रपात देखने तरस गए थे। परन्तु इस वर्ष हो रही अनुकूल वर्षा के कारण एक दशक बाद यहां का दर्शनीय जलप्रपात पुन: अस्तित्व में आ गया जिसे देखने रोजाना दर्शनार्थी यहां पहुच रहे है। जलप्रपात को निहारने के साथ उसके नीचे खड़े होकर स्नान का आनन्द लेने के पश्चात गुप्तेश्वर की गुफा में पूजा अर्चना कर पहाडिय़ों पर हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पिकनिक भी मना रहे है। यहां की विशेषता यह है की ऊंची पहाड़ी के बीच में से निकल रहे जलप्रपात से शिव प्रतिमा का अभिषेक दर्शनाथियों के लिए अलग प्रकार का आभास और झूमने को विवश कर रहा है । दुध जैसी इस झरने की चमक को देखने लोग बड़ी संख्या में शिव धाम गुप्तेश्वर पहुंच रहे हैं। विनोद कनाठे, दुर्गेश ने बताया कि गुप्तेश्वर धाम में भरपूर बारिश होने के बाद प्राकृतिक सौंदर्य में निखार आया है। शिव का धाम और ज्यादा खूबसूरत रूप में दिखने लगा है। झरनों से बहती जलधारा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसी तरह आठनेर से महज 9 किमी दूर प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र पारसडोह में भी दर्जनों छोटे-छोटे झरने भी फुट पड़े है और ताप्ती नदी की जलधारा को देखने भी लोग पहुंचने लगे है। कुल मिलाकर देखा जाए तो श्रावण मास में हो रही बरसात ने प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों के सौंदर्य को जमकर सवारा है।

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

अनुच्छेद 370 / भारत ने कहा- समझौता एक्सप्रेस सेवा रोकी नहीं गई, ड्राइवर और इंजन को भेजकर ट्रेन अटारी लाए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

  • पाकिस्तान के अधिकारियों ने सुरक्षा का हवाला देकर अपने चालक दल को भारत भेजने से इनकार किया
  • राजयनिक संबंध कम करने के पाक के फैसले पर भारत ने कहा- इमरान सरकार इसकी समीक्षा करे
  • पाकिस्तान के फैसलों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भगवान ऐसा पड़ोसी किसी को न दे



नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस सेवा बंद नहीं की गई है। पहले पाक मीडिया के हवाले से ये कहा गया था कि इमरान सरकार ने समझौता एक्सप्रेस सेवा रद्द कर दी है। उत्तर रेलवे ने कहा कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों के चलते अपना चालक दल भेजने से इनकार कर दिया। इसके बाद भारत ने अपना ड्राइवर और इंजन पाकिस्तान भेजा और ट्रेन को भारत लाया।
पाकिस्तान की इमरान सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बुधवार को भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार खत्म करने का फैसला लिया था। साथ ही राजनयिक संबंधों में कटौती की भी बात कही। भारत सरकार ने गुरुवार को इस पर खेद जताया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह एकतरफा फैसला है। पाक को इस फैसले की समीक्षा करनी चाहिए। इसपर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी आशंका तो हमें हमारे पड़ोसी के बारे में रहती है। समस्या यह है कि आप दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं। जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है, परमात्मा करे कि ऐसा पड़ोसी किसी को न मिले।
यदि भारत कश्मीर मुद्दे पर पुनर्विचार करे तो हम समीक्षा करेंगे: पाक
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा- यदि भारत कश्मीर पर अपने फैसले को लेकर पुनर्विचार करता है तो हम भी अपने निर्णय की समीक्षा कर सकते हैं। इसके पहले पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन नहीं करने का ऐलान किया।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर एकतरफा कार्रवाई का फैसला किया है। पाक हमारे साथ राजनयिक संबंध खत्म करना चाहता है। पाक को इस फैसले की समीक्षा करनी चाहिए, ताकि राजनयिक रिश्ते सामान्य बने रहें। धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया अप्रत्याशित नहीं थी। इस मौके का इस्तेमाल वह यह साबित करने के लिए करना चाहता है कि सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधयां गलत नहीं हैं।
भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भेजा जाएगा
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अनुच्छेद  370 से संबंधित हालिया घटनाक्रम पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला है। भारत के संविधान के अनुसार, यह हमेशा एक संप्रभु मामला रहेगा। यहां की स्थिति को भड़काकर उस अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप करने की उनकी कोशिश कभी सफल नहीं होगी। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनसीसी) ने यह भी निर्णय लिया कि भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भेजा जाएगा।
1976 से समझौता एक्सप्रेस चलनी शुरू हुई थी
शिमला समझौते के बाद 1976 से समझौता एक्सप्रेस चलनी शुरू हुई थी। तब यह अमृतसर से लाहौर के बीच चलती थी। बाद में कुछ साल अटारी से लाहौर के बीच चलाई गई। फिलहाल यह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बुधवार और रविवार को लाहौर जाती है।
‘भारत का हालिया कदम कश्मीर में हिंसा बढ़ाएगा’
पाकिस्तान सरकार ने बयान जारी कर कहा था कि भारत का हालिया कदम कश्मीर में हिंसा और उपद्रव को बढ़ाएगा। यह कदम दो सामरिक रूप से सक्षम देशों के बीच अस्थिरता का कारण बनेगा। कश्मीर में भारत सरकार ने बड़ी तादाद मेें सेना को नियुक्त किया है और इसका इस्तेमाल वहां की निहत्थी जनता के खिलाफ किया जाएगा, जो कि आग में घी का काम करेगा। 
एनएससी की बैठक में 5 अहम फैसले लिए गए
राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) ने कहा- पाकिस्तान भारत के इस कदम की निंदा करता है। इस फैसले से क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति पर उल्टा प्रभाव पड़ेगा। इस बैठक में 5 अहम फैसले लिए गए।
1- राजनयिक संबंधों को कम करना।
2- द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध खत्म करना। 
3- द्विपक्षीय व्यवस्थाओं की समीक्षा करना। 
4- कश्मीर पर फैसले का मामला संयुक्त राष्ट्र ले जाना।
5- 14 अगस्त का दिन कश्मीरियों के साथ मजबूती के साथ खड़े रहने के तौर पर याद किया जाएगा। 15 अगस्त को काला दिवस मनाया जाएगा।
 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

सर्वोच्च सम्मान / प्रणब भारत रत्न से सम्मानित, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को मरणोपरांत मिला यह सम्मान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
  • प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे
  • 20 साल बाद दो से ज्यादा हस्तियों को भारत रत्न दिया गया
  • अब तक 48 हस्तियों को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जा चुका

नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज भारत रत्न सम्मान दिया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक नानाजी देशमुख और गायक भूपेन हजारिका को भी मरणोपरांत यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह सम्मान प्रदान किया। मुखर्जी यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पांचवें राष्ट्रपति हैं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. जाकिर हुसैन और वीवी गिरि को मिल यह सम्मान मिल चुका है।
20 साल बाद दो से ज्यादा हस्तियों को यह भारत रत्न दिया जा गया। इससे पहले 1999 में समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण, सितारवादक पंडित रविशंकर, अर्थशास्त्री डॉ. अमर्त्य सेन और स्वतंत्रता सेनानी रहे गोपीनाथ बोरदोलोई को इस सम्मान के लिए चुना गया था।
भारत रत्न चार साल बाद दिया गया
चार साल बाद भारत रत्न दिया गया। इससे पहले 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्थापक मदन मोहन मालवीय को यह सम्मान दिया गया था। इससे पहले 45 हस्तियों को भारत रत्न सम्मान दिया जा चुका है। अब यह संख्या 48 हो गई है।
प्रणब वित्त, रक्षा और विदेश मंत्री भी रहे
प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के मिराती में हुआ था। 1969 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया। इसके बाद 1982 में उन्हें कैबिनेट में वित्त मंत्री नियुक्त किया गया। 1984 में राजीव गांधी से मतभेदों के बाद उन्होंने एक नई राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस पार्टी का गठन किया। हालांकि, 1989 में यह पार्टी कांग्रेस में ही शामिल हो गई। इसके बाद पीवी नरसिम्हाराव की सरकार में उन्हें 1991 में योजना आयोग का प्रमुख और 1995 में विदेश मंत्री का कार्यभार दिया गया।
2004 की यूपीए सरकार में प्रणब मुखर्जी पहली बार लोकसभा चुनाव जीते। 2004 से 2006 तक उन्होंने रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली। 2006-09 तक विदेश मंत्रालय और 2009-12 तक उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई। 2012 में कांग्रेस ने उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया। राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने पीए संगमा को हराया। प्रणब 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे। राष्ट्रपति बनने से पहले करीब 5 दशक तक वह कांग्रेस में रहे थे। पिछले साल उनके नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जाने पर काफी विवाद हुआ था।
तिलक से प्रभावित होकर समाजसेवा में आए नानाजी
नानाजी देशमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक, समाजसेवी और भारतीय जनसंघ के नेता थे। उनका जन्म महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के कडोली नामक छोटे से कस्बे में 11 अक्टूबर 1916 को हुआ था। नानाजी बाल गंगाधर तिलक की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर समाज सेवा के क्षेत्र में आए। इसके बाद संघ के सरसंघचालक डॉ. केवी हेडगेवार के संपर्क में आए और फिर संघ के विभिन्न प्रकल्पों के जरिए पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में लगा दिया। मध्यप्रदेश का चित्रकूट उनकी कर्मभूमि बना।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए थे हजारिका
भूपेन हजारिका गायक, गीतकार और संगीतकार थे। उनका जन्म 8 सितंबर 1926 को असम के सादिया जिले में हुआ था। उनकी स्कूली शिक्षा गुवाहाटी में हुई। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से पॉलिटिकल साइंस में बीए किया। 1949 में वह स्कॉलरशिप पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए। यहीं पर उनकी मुलाकात प्रियंवदा पटेल से हुई। 1950 में उन्होंने प्रियंवदा से शादी की थी।
10 साल की उम्र में पहला गाना लिखा था
1936 में उन्होंने अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया था। 1939 में उन्होंने इंद्रमलाटी फिल्म के लिए दो गाने गाए । महज 13 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला गाना "अग्निजुगोर फिरिंगोति' लिखा था। हिंदी फिल्म रुदाली और दमन के उनके गीत बेहद लोकप्रिय रहे। 1977 में उन्हें पद्मश्री, 2001 में  पद्मभूषण, 2012 में पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया।
अब तक 48 लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया
  1. 1954 : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (दूसरे राष्ट्रपति)
  2. 1954 : सी. राजगोपालाचारी (अंतिम गवर्नर जनरल)
  3. 1954 : डॉ. सी वेंकट रमन (नोबेल पुरस्कार सम्मानित भौतिकशास्त्री) 
  4. 1955 : डॉ. भगवान दास (स्वतंत्रता सेनानी) 
  5. 1955 : डॉ. विश्वेशरय्या (सिविल इंजीनियर)
  6. 1955 : जवाहरलाल नेहरू (प्रथम प्रधानमंत्री) 
  7. 1957 : गोविंद वल्लभ पंत (स्वतंत्रता सेनानी) 
  8. 1957 : डॉ. धोंडो केशव कर्वे (समाज सुधारक) 
  9. 1958 : डॉ. बीसी राॅय (पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री) 
  10. 1961 : पुरुषोत्तम दास टंडन (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) 
  11. 1961 : डॉ. राजेंद्र प्रसाद (प्रथम राष्ट्रपति) 
  12. 1963 : डॉ. जाकिर हुसैन (तीसरे राष्ट्रपति) 
  13. 1963 : डॉ. पीवी काणे (संस्कृत के विद्वान) 
  14. 1966 : लाल बहादुर शास्त्री (तीसरे प्रधानमंत्री) मरणोपरान्त
  15. 1971 : इंदिरा गांधी (चौथी प्रधानमंत्री) 
  16. 1975 : वीवी गिरी (चौथे राष्ट्रपति) 
  17. 1976 : के. कामराज (स्वतंत्रता सेनानी) मरणोपरान्त
  18. 1980 : मदर टेरेसा (नोबेल पुरस्कार सम्मानित, मिशनरीज की संस्थापक) 
  19. 1983 : आचार्य विनोबा भावे (स्वतंत्रता सेनानी) मरणोपरान्त
  20. 1987 : खां अब्दुल गफ्फार खां (स्वतंत्रता सेनानी) पहले गैर-भारतीय
  21. 1988 : एमजी रामचंद्रन (अभिनेता, तमिलनाडु के सीएम) मरणोपरान्त
  22. 1990 : डॉ. अंबेडकर (संविधान के रचयिता) मरणोपरान्त
  23. 1990 : नेल्सन मंडेला (नोबेल पुरस्कार सम्मानित, रंगभेद विरोधी आंदोलन के नेता) 
  24. 1991 : राजीव गांधी (सातवें प्रधानमंत्री) मरणोपरान्त
  25. 1991 : सरदार वल्लभ भाई पटेल (पहले गृहमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी) मरणोपरान्त
  26. 1991 : मोरारजी देसाई (पांचवें प्रधानमंत्री) 
  27. 1992 : मौलाना आजाद (पहले शिक्षा मंत्री) मरणोपरान्त
  28. 1992 : जेआरडी टाटा, (उद्योगपति) मरणोपरान्त
  29. 1992 : सत्यजीत रे (फिल्मकार) 
  30. 1997 : एपीजे अब्दुल कलाम (वैज्ञानिक) 
  31. 1997 : गुलजारीलाल नंदा (दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे) 
  32. 1997 : अरुणा असफ अली (स्वतंत्रता सेनानी) मरणोपरान्त
  33. 1998 : एमएस सुब्बालक्ष्मी (शास्त्रीय गायिका) 
  34. 1998 : सी. सुब्रमण्यम (स्वतंत्रता सेनानी) 
  35. 1998 : जयप्रकाश नारायण (स्वतंत्रता सेनानी, जेपी मूवमेंट के जनक) मरणोपरान्त
  36. 1999 : पंडित रविशंकर (सितार वादक) 
  37. 1999 : अमर्त्य सेन (नोबेल पुरस्कार सम्मानित अर्थशास्त्री)
  38. 1999 : गोपीनाथ बोरदोलोई (स्वतंत्रता सेनानी) मरणोपरान्त
  39. 2001 : लता मंगेशकर (पार्श्व गायिका)
  40. 2001 : उस्ताद बिस्मिल्ला खां (शहनाई वादक) 
  41. 2008 : पंडित भीमसेन जोशी (शास्त्रीय गायक) 
  42. 2014 : सचिन तेंडुलकर (क्रिकेटर)
  43. 2014 : सीएनआर राव (वैज्ञानिक और रसायनशास्त्री)
  44. 2014 : अटल बिहारी वाजपेयी (पूर्व प्रधानमंत्री)
  45. 2014 : पं. मदनमोहन मालवीय (शिक्षाविद) 
  46. 2019 : प्रणब मुखर्जी (पूर्व राष्ट्रपति)
  47. 2019 : भूपेन हजारिका (गायक)
  48. 2019 : नानाजी देशमुख (विचारक, समाजसेवी)


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

अनुच्छेद 370 / कश्मीर से 70 आतंकवादियों और अलगाववादियों को वायुसेना के विमान से आगरा शिफ्ट किया गया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

  • केंद्र सरकार ने कश्मीर के हालात पर नजर बनाए रखने के लिए एनएसए अजीत डोभाल को भेजा है


नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां के हालात पर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। सुरक्षा और व्यवस्था पर नजर रखने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कश्मीर में ही हैं। इस बीच न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 70 आतंकवादियों और अलगाववादियों को आगरा शिफ्ट किया गया है। इन लोगों को वायुसेना के विशेष विमान से आगरा लाया गया।

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मानसून / राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर; सतपुड़ा डैम के सात गेट खोले गए, एक महिला बही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।भोपाल 

  • राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश से लोगों को आई परेशानी
  • रायसेन में एक महिला बही, अब नहीं लगाया जा सका पता 
  • अशोकनगर, जबलपुर और गुना में जारी है बारिश का कहर 


भोपाल. मानसून सक्रिय रहने से गुरुवार को राज्य में कहीं तेज बारिश तो कुछ जगहों पर बौछारें पड़ रही हैं। इसी बीच कई स्थानों पर पुलों पर नदियों का पानी चढ़ने और कई वाहनों के फंसने  की भी खबरें हैं। रायसेन जिले के बेगमगंज स्थित एक नदी के तेज बहाव में एक महिला बह गयी, जिसका अब तक पता नहीं चल सका। वहीं मंडला में तेज बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं बैतूल में जारी बारिश के चलते सतपुड़ा डैम के सात गेट खोले गए हैं। 
राज्य में भारी बारिश की आशंका के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन के तहत निचली बस्तियों, जलमग्न होने वाले इलाक़ों के लिये विशेष सावधानी रखी जा रही है। विशेष चौकसी बरत कर किसी भी प्रकार की जानमाल व अन्य हानि ना हो इसको लेकर व्यापक इंतज़ाम के निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी पर बिशेष सावधानी बरतने के निर्देश,
आपदा प्रबंधन के तहत निचली बस्तियों,निचले जलमग्न वाले इलाक़ों के लिये विशेष सावधानी बरतने के निर्देश,विशेष चौकसी बरत कर,किसी भी प्रकार की जानमाल व अन्य हानि ना हो,इसको लेकर व्यापक इंतज़ाम के निर्देश।
263 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

24 घंटे में हुई इतनी बारिश : 24 घंटों के दौरान गुना में 114.8 मिलीमीटर, खंडवा में 137, खरगोन में 106.5 मिलीमीटर, उज्जैन में 46 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 101 मिलीमीटर, जबलपुर में 111 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। 
इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश 
मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 7 अगस्त तक 13 जिलों में सामान्य से अधिक, 28 जिलों में सामान्य एवं 10 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है। सर्वाधिक वर्षा भोपाल जिले में और सबसे कम वर्षा सीधी जिले में दर्ज हुई है।
आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश 
मौसम विभाग ने गुरुवार को अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, शहड़ोल, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह, रायसेन, विदिशा, सीहोर, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, श्योपुर, गुना और अशोकनगर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।
इसलिए हो रही है बारिश : मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने शक्तिशाली सिस्टम के चलते राज्य में बारिश हो रही है। यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। वहीं, कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
सतपुड़ा डैम के 7 गेट खेले गए 
बैतूल-सारनी में लगातार हो रही बारिश की वजह से सतपुड़ा डैम के सात गेट 7-7 फिट पर खोल दिए गए है सतपुड़ा जलाशय के सात गेट खुल जाने की वजह से तवा नदी उफान पर है। पुनर्वास केंद्र चोपना के 32 और लोनिया पंचायत के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन से अधिक कुल मिलाकर आधा सैकड़ा गावो में हाई अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते मंगलवार रात से ही सतपुड़ा डैम के गेट से पानी को लेवल में करने के लिए सात गेट लगातार खोले गए, हालांकि गेटों की हाइट कम ज्यादा होती रही है। सातों गेट से 38 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। 
रातभर में हो गई क्षेत्र में चार इंच बारिश : बैतूल में बुधवार से लगातार हो रही बारिश से मुलताई क्षेत्र में एक ही रात में लगभग चार इंच बारिश हो गई। रात भर बारिश से जहां खाली पड़े बांधों में भी पानी की खासी आवक होना बताया जा रहा है वहीं नदी नालों में भी भरपूर पानी नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश होना आवश्यक था ताकि जलस्त्रोतों में पर्याप्त पानी की आवक हो सके। बारिश से नगर सहित पूरा क्षेत्र पानी से तरबतर हो गया है। इससे ताप्ती नदी उफान पर है और ओवरफ्लो करके शहर में घुस गई है। 
सड़कें लबालब, छाता लेकर पानी में निकलीं छात्राएं 
यहां जारी जोरदार बारिश से बैतूल से राठीपुर मार्ग पर सोमवारी पर बनी पुलिया पर बाढ़ आने से 4 घंटे आवागमन रुका रहा। बारिश से माचना नदी उफान पर पहुंच गई है। बारिश का असर शहरी जीवन पर पड़ा। आम लोगों के साथ छात्र-छात्राओं को आने-जोने में परेशानी हुई। जिलेभर में अब तक भैंसदेही में सबसे अधिक और प्रभातपट्टन में सबसे कम बारिश हुई हॅ। हालांकि पिछले साल से जिलेभर में अभी तक 3 इंच अधिक बारिश रिकार्ड की गई है। लेंडी नदी पर सोमवारी पर बनी पुलिया पर बाढ़ से मार्ग करीब 4 घंटे बंद रहा। 
रायसेन में बह गई महिला
रायसेन जिले के बेगमगंज स्थित एक नदी के तेज बहाव में बुधवार को बही महिला का अब तक पता नहीं चल सका, उसकी खोजबीन जारी है। रजनी कुशवाहा नाम की महिला घर से किसी पड़ोसी के घर जाने को कह कर निकली थी। महिला की चप्पल और छाता बेगमगंज के समीप स्थित एक नदी के किनारे मिला है। 
वहीं मंदसौर जिले में एक बस के अंडरब्रिज में भरे पानी में फंसने से कई यात्रियों की जान सांसत में आ गई। स्थानीय ग्रामीणों ने अंडरब्रिज के ऊपर रेल की पटरी पर से यात्रियों को बचाया। वहीं बैतूल जिले में ताप्ती नदी का पानी कई मंदिरों में घुस गया। 
बड़वानी जिले में नर्मदा नदी पर बने पुराने पुल पर पानी खतरे के निशान से चार मीटर ऊपर 127 500 मीटर पर चल रहा है। यह सरदार सरोवर बांध का बैक वाटर है। डूब प्रभावित ग्रामों के रहवासियों को अपना गृहस्थी का सामान डूब स्थल से बाहर ले जाने हेतु निःशुल्क वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। 

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

आज के प्रमुख प्रशासनिक समाचार 8 अगस्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला


जिला जनसंपर्क कार्यालय, बैतूल (म.प्र.)
समाचार

आदिवासी विकासखण्डों में वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता अभियान चलेगा
बैतूल, 08 अगस्त 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने कहा है कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त से आरंभ होने वाले वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता अभियान में जिले के आदिवासी विकासखण्डों के सभी ग्रामों, मजरे टोलों को जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त से समस्त आदिवासी विकासखण्डों में वित्तीय समावेशन और साक्षरता के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।
गुरूवार को आयोजित बैंकर्स की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अभियान में वित्तीय साक्षरता प्रदान करने, जन-धन खातों में ओवर ड्राफ्ट की सुविधा, नया जन-धन खाता खोलने, आधार सीडिंग और प्रमाणीकरण तथा रूपे कार्ड आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस दौरान जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री सौम्य नवित ने बताया कि अभियान में वित्तीय साक्षरता के लिए समस्त आदिवासी विकासखण्डों में एक माह के दौरान ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत प्रत्येक विकासखण्ड में लगभग 30 वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री साकेत मावलीय, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री खालिद अंसारी सहित बैंक अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
समाचार क्रमांक/57/1310/08/2019

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
बैतूल, 08 अगस्त 2019
आगामी ईदुज्जुहा, गणेश उत्सव एवं मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत गुरूवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के., अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पांडे सहित शांति समिति के सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में ईदुज्जुहा त्यौहार के दौरान नमाज स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं साफ-सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया। इसके साथ ही गणेश उत्सव त्यौहार के दौरान भी सडक़ों का दुरुस्तीकरण, बिजली के तारों की मरम्मत सहित शहर में स्वच्छता एवं अन्य इंतजामों के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि त्यौहारों के दौरान आमजन की सुविधा के दृष्टिगत सडक़ों पर गड्ढों की मरम्मत भी सुनिश्चित कराई जाए। इस दौरान त्यौहारों के दौरान आवश्यक सुरक्षा बल की तैनाती के लिए भी निर्देश दिए गए। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिनके संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।



जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध

बैतूल, 08 अगस्त 2019
जिला विपणन अधिकारी श्री कल्याण सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 08 अगस्त को कृभको के बारीक यूरिया की 3001 मे.टन की एक रैक लग गई है। जो मार्कफेड के डबल लॉक सेंटरों आमला में 275, आठनेर में 300, बैतूल में 450, चिचोली में 400, रायआमला में 375, मुलताई में 350, भैंसदेही में 200 एवं घोड़ाडोंगरी में 250 कुल 2600 मे. टन विपणन संघ के माध्यम से एवं शेष निजी विक्रेताओं के माध्यम से बैतूल में 225, भैंसदेही में 30, चिचोली में 100 एवं मुलताई में 45 कुल 400 मे. टन निजी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को वितरण कराया जा रहा है। जिले में खरीफ सीजन 2019 में कुल 27420 मे. टन यूरिया की पूर्ति की जा चुकी है। वर्तमान में जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है।
यह तथ्य भी उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग एवं विपणन संघ द्वारा माह अगस्त के लिए 6000 मे.टन यूरिया की मांग की गई है, जिसके तहत यूरिया की एक रैक और आना प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक के निर्देश पर कृषकों को विपणन संघ के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है।
समाचार क्रमांक/50/1303/08/2019

केन्द्रीय विद्यालय मुलताई की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित
बैतूल, 08 अगस्त 2019

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई श्री सीएल चनाप की अध्यक्षता में 8 अगस्त गुरूवार को केन्द्रीय विद्यालय मुलताई की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में केन्द्रीय विद्यालय मुलताई के लिए मोही में भूमि पुनर्वांटन की प्रक्रिया पूर्ण कराने, यहां मौजूद लो-टेंशन लाइन हटवाने के संबंध में चर्चा की गई। प्रस्तावित नवीन भवन निर्माण स्थल तक जलापूर्ति की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। केन्द्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय के साथ विद्यालय खुलवाने हेतु अनुबंधित 16 कक्षों में से शेष 3 कक्ष उपलब्ध करवाने तथा उनकी रंगाई-पुताई करवाने के भी बैठक में निर्देश दिए गए। विद्यालय परिसर में वर्षा जल निकास हेतु पक्की नाली निर्माण करवाने पर भी बैठक में चर्चा हुई। विद्यालय में आवश्यक फर्नीचर खरीदी हेतु तीन लाख रूपए की राशि अनुमोदित की गई। इस दौरान स्कूल की प्राचार्य सुश्री मालती माहोड़ भी मौजूद थीं।
समाचार क्रमांक/51/1304/08/2019


जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के संबंध में कलेक्टर ने ली साप्ताहिक बैठक
बैतूल, 08 अगस्त 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने गुरूवार को नर्सिंग कॉलेज के संचालकों के साथ बैठक कर जिला अस्पताल के सुगम संचालन एवं नर्सिंग विद्यार्थियों के बेहतर प्रशिक्षण हेतु अहम निर्णय लिए। जिसके तहत नर्सिंग विद्यार्थियों को क्लीनिकल प्रशिक्षण के तहत अब जिला अस्पताल में सघन प्रशिक्षण मिलेगा, ताकि आगे वे किसी भी उन्नत अस्पताल में कामयाब हो सके। इस व्यवस्था से अस्पताल के डॉक्टरों को भी रोगियों के परीक्षण हेतु बेहतर सहयोग मिल सकेगा, जिससे वे सभी रोगियों को पर्याप्त समय दे सकेंगे। इस व्यवस्था को प्रीऑरटाइजेशन स्क्रीनिंग प्रोग्राम का नाम दिया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि जिला अस्पताल की सुविधाओं को कार्पोरेट तर्ज पर डिजाइन करने के संबंध में यह पहला अहम कदम है और भी स्टेप वाइज कार्यक्रम अपनाकर अस्पताल में अच्छी सुविधा हेतु कवायद चल रही है। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के अपने भ्रमण के दौरान वहां संचालित हो रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली तथा अस्पताल के सुव्यवस्थित संचालन के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गिरीश चौरसिया को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
समाचार क्रमांक/52/1305/08/2019

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार
बैतूल, 08 अगस्त 2019
राष्ट्रीय प्रेस दिवस 19 नवम्बर को अमरावती (आन्ध्रप्रदेश) होने वाले समारोह में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जायेंगे। विभिन्न श्रेणी के पुरस्कारों के लिये 30 अगस्त 2019 तक आवेदन किये जा सकते हैं। आवेदक सेक्रेटरी, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, सूचना भवन - 8 सी.जी.ओ. काम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 के पते पर आवेदन भेजें।
पुरस्कार की श्रेणी
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 8 श्रेणी में पुरस्कार दिये जायेंगे। राजाराम मोहन राय नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म एक लाख रुपये का होगा। इसके लिये आवेदन की जरूरत नहीं है। इस श्रेणी के पुरस्कार के लिये जूरी स्वयं नाम तय करेगी। रूरल जर्नलिज्म, डेव्हलपमेंटल रिपोर्टिंग, फोटो जर्नलिज्म में सिंगल न्यूज पिक्चर और फोटो फीचर, बेस्ट न्यूज पेपर्स आर्ट, स्पोर्ट रिपोर्टिंग, फायनेंशियल रिपोर्टिंग और जेंडर इश्यू रिपोर्टिंग श्रेणी में 50-50 हजार रुपये के पुस्कार दिये जाएंगे। आवेदन-पत्र और अन्य विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.presscouncil.nic.in पर उपलब्ध है।
समाचार क्रमांक/53/1306/08/2019


आदिवासी हाट-बाजारों में लगाई जाएंगी एटीएम मशीन
बैतूल, 08 अगस्त 2019
प्रदेश के 89 आदिवासी विकासखंडों में आदिवासी समुदाय को नगद राशि आहरण की सुविधा प्रदान करने के लिए ग्रामीण हाट-बाजारों में एटीएम मशीन लगाई जाएगी। इसके लिये केन्द्रीय जनजातीय मंत्रालय ने प्रदेश की12 करोड़ की योजना को मंजूरी दी है।
इस पॉयलेट प्रोजेक्ट योजना में सहकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण विकास बैंकों ने आदिवासी हाट-बाजारों में एटीएम लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। आदिवासी विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में इन्टरनेट कनेक्टिविटी की सुलभता के लिये व्यापक अध्ययन करवाया गया है, जिससे बैकिंग से जुड़ी गतिविधियाँ सुलभता से संचालित हो सकेंगी।
समाचार क्रमांक/54/1307/08/2019

वाहन किराए पर लिए जाने हेतु निविदा की अवधि 13 अगस्त तक बढ़ाई गई
बैतूल, 08 अगस्त 2019
कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बालविकास जिला-बैतूल के अधीनस्थ संचालित 6 एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय यथा मुलताई, घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, आठनेर, बैतूल शहरी, सारनी शहरी एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय बैतूल हेतु वाहन (टैक्सी कोटे में रजिस्टर्ड) किराए पर लिए जाने हेतु निविदा पत्रक 09 अगस्त 2019 को दोपहर 2 बजे तक प्राप्त करने एवं सायं 4 बजे खोले जाने हेतु समयावधि निर्धारित की गई थी।
चूंकि 09 अगस्त 2019 को विश्व आदिवासी दिवस का शासकीय अवकाश होने के कारण यह निविदा आगामी कार्यक्रम अर्थात् 13 अगस्त 2019 को दोपहर 2 बजे तक स्वीकार कर सायं 4 बजे खोली जाएगी।
समाचार क्रमांक/55/1308/08/2019

कृृमि मुक्ति दिवस बच्चों के लिए उपयोगी एवं राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम-विधायक श्री निलय डागा
विधायक श्री डागा एवं कलेक्टर श्री नायक ने किया कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ
बैतूल, 08 अगस्त 2019
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 8 अगस्त को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में कृमिमुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री निलय डागा, कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा
राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस किट का अनावरण किया गया तथा प्रतीकात्मक रूप से 10 बच्चों को कृमिमुक्ति की दवा का सेवन कराया गया। इस दौरान विधायक श्री निलय डागा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि वे देश का उज्जवल भविष्य हैं। किसी भी प्रकार की बीमारी की रोकथाम इलाज से हमेशा बेहतर होती है इसलिये विद्यार्थी कृमिनाशक दवाई का सेवन अवश्य करें। श्री डागा ने कहा कि राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस बच्चों के लिये उपयोगी एवं राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है स्वस्थ रहना जीवन की पहली प्राथमिकता है और यह अभियान बच्चों के स्वास्थ्य के लिये अत्यंत लाभप्रद है।
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने विस्तार पूर्वक छात्रों से कृमिमुक्ति दिवस के संबंध में चर्चा की एवं बच्चों से प्रश्न पूछे। श्री नायक ने कहा कि दूषित भोजन के पेट में जाने से कृमि तेजी से बढ़ते हैं जिससे पेटदर्द, एनीमिया एवं कुपोषण होता है। एनीमिया से पुरूषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कृमि संक्रमण के संचरण चक्र की जानकारी देते हुये बताया कि शौच के लिये हमेशा शौचालय का इस्तेमाल करें। पानी सदैव उबालकर सेवन करें। भोजन से पहले साबुन सेे हाथ धोना, प्रति सप्ताह नाखूनों का कटा होना, सब्जियां एवं फल अच्छी तरह से धुले हुये खाना एवं खेलने से आने के बाद हाथ पैरों को अच्छी प्रकार धोना हमारी रोजमर्रा की आदत में शामिल होना चाहिये। श्री नायक ने कक्षा 12वीं की छात्रा कु. भूमिका मालवीय को मंच पर बुलाकर कृमिमुक्ति से संबंधित प्रश्न पूछे। कु. भूमिका द्वारा बेहतर जवाब दिये जाने पर श्री नायक ने छात्रा की प्रशंसा भी की ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने छात्र छात्राओं को कृमिमुक्ति की जानकारी देते हुये बताया कि बहुत सी बीमारियों के वेक्सीन हैं किंतु कृमि नाशन हेतु एलबेन्डाजोल की टेबलेट ही उपलब्ध है। दवा के सेवन से कृमि के नष्ट होने के समय टाक्सिन का असर होता है। कृमिमुक्ति की दवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक की उपस्थिति में चबाकर ही पानी के साथ खानी है। संपूर्ण जिले के बच्चों को सुरक्षित करना हमारा लक्ष्य है। अभियान के रूप में इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों का एक ही मंच पर सुरक्षित ढंग से कृमिनाशन कराना है। उन्होंने कृमि की संख्या में कमी होने पर समुदाय को मिलने वाले लाभो की जानकारी देते हुये कृमि के प्रकार, कृमि संक्रमण के लक्षण, कृमि संक्रमण का स्वास्थ्य एवं पोषण पर प्रभाव एवं कृमिमुक्ति दिवस आयोजन के लाभों की जानकारी दी। छूटे हुये बच्चों का मॉपअप 13 अगस्त 2019 को किया जायेगा। जिले में अभियान के तहत कुल 553671 बच्चों को दवाई खिलाई जायेगी।  
कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य श्री राकेश दीक्षित, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, जिला मलेरिया अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत, जिला समन्वयक एवीडेंस एक्शन एन.डी.डी. के श्री निर्देश मदरेले, एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधुबाला देशमुख ने किया एवं आभार प्रदर्शन संस्था प्राचार्य श्री राकेश दीक्षित द्वारा किया गया।



 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबर का असर 28 हजार 529 ऱु का बिल घट कर 294 ऱु हुआ, किसान खुश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
7 अगस्त को ग्रामीण मीडिया ने समाचार प्रकाशित किया था। जिसमे जूनापानी के गणेश पवार को घरेलू विधुत का अगस्त माह का बिल 28 हजार 529 ऱु का आया। ग्रामीण मीडिया ने प्राथमिकता से समाचार लगाया। परिणाम में तत्काल विभाग ने देखा और ग्रामीण मीडिया को बताया कि, लिपिक त्रुटि है। सुधार कर नया बिल राशि 294 ऱु का ग्राम जूनापानी पहुचा करके दिया। रिपोर्ट भोला अमरुते ने किसान का दुबारा साक्षात्कार लिए। किसान खुश था, ग्रामीण मीडिया को धन्यवाद कहा।

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें