Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 23 जून 2019

मुलताई विधानसभा के ग्राम कोल्हिया में आवासी मकानों को अतिक्रमण घोषित करने पर आक्रोश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । - 
देखे वीडियो ग्रामीणों का गुस्सा
अनुसूचित जाति और जनजाति के आवास पट्टे धारी मकानों को अतिक्रमण घोषित होने पर ग्राम कोल्हिया में तनाव 
     प्रति,
         संचालक ग्रामीण मीडिया
आज ग्राम कोल्हिया में शासकीय भूमि   
रकबा 25/1 , 25/2 है जिस पर बादल आहाके,मोहन अद्मची, मधु उइके,पवन धुर्वे,कचरु कोराची,भुता कोराची,शंकर बचले, आदि शासकीय भूमि पर काबिज है। जिनको पट्टा भी मिला है और आधे लोगो का पंचायत में जमा है, इसके पूर्व कई पटवारी आये परन्तु उन्होंने कभी हितग्राहियों को परेशान नही किया परंतु ग्राम के पुरूषोत्तम वागद्रे जिनका हल्का नंबर 77 है उनकी भूमि ऊपर वर्णित नम्बर में जोड़ा जा रहा है। जो कि गलत है।
......
दुनावा बीट
हल्का नंबर 52 
तहसील मुलताई

-----------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

आज के प्रमुख समाचार शाम 23 जून 2019, बैतूल जिला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 

बैतूल / अनाधिकृत रूप से बीज विक्रय करने वाले पर कार्रवाई
बैतूल। जिले में किसानों को मनमाने दामों पर मक्का का बीज अनाधिकृत रूप से बेचने के मामले में कृषि विभाग ने कठोर कार्रवाई की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आमला ब्लाक के ग्राम मोरखा में एक कृषि सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा साप्ताहिक बाजार में मक्का का बीज बेचने के लिए दे दिया था।
अनाधिकृत व्यक्ति के द्वारा बिना प्रमाण पत्र के विभिन्न कंपनियों का बीज बेचा जा रहा था। इस पर कृषि विभाग की टीम ने कल छापामार कार्रवाई की और 278 किलो मक्का का बीज जब्त करने के साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया। अमला के एसएडीओ डी के मेहरा ने बताया कि मोरखा के बाजार में जो मक्का का बीज जब्त किया गया था वह लाइसेंसधारी के द्वारा ही बिकवाया जा रहा था। इसी के चलते लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।


ग्राम पंचायतों में 24 से 29 जून तक होंगे जल-सम्मेलन- मंत्री श्री पटेल
जल-संरक्षण, संवर्धन और प्रबंधन में सुनिश्चित होगी जन-भागीदारी
बैतूल, 23 जून 2019
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि जल-संरक्षण, संवर्द्धन और प्रबंधन में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 24 से 29 जून तक जल-सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इस दिन ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन होगा और ग्रामीण अंचलों में जन-जागरूकता रैली निकाली जायेगी।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि जल-सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। ग्रामीणों की पेयजल संबंधी समस्याओं और उनके निदान विषय पर भी चर्चा की जायेगी और उन्हें जल-संरक्षण की आवश्यकता और उपयोगिता के बारे में समझाइश दी जायेगी। जल-सम्मेलनों में सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायतों में पूर्व से सफलतापूर्वक निष्पादित जल-संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों की कार्य-प्रणाली तथा प्रभावों का प्रस्तुतिकरण होगा। नवीन एवं पूर्व से संचालित जल-संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों में ग्रामीणों से शासकीय कर्मी तथा स्थानीय जन-प्रतिनिधि श्रमदान करेंगे। इस दौरान ग्रामीण अंचल के स्कूलों में जल-संरक्षण, संवर्धन पर चर्चा, नाट्य प्रस्तुति और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जल-सम्मेलन के पश्चात इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधि, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और ग्रामीणों को सम्मानित भी किया जायेगा। 


बी.एड/ बी.पी.एड पाठ्यक्रमों में अतिरिक्त चरण की कांउसिंलिग
बैतूल, 23 जून 2019
राष्ट्रीय अध्यापक परिषद से विनियमित पाठ्यक्रमों बी.एड, एम. एड, बी.पी.एड, एम.पी.एड, बी.एड-एम.एड (एकीकृत तीन वर्षीय) तथा बी.ए.बी.एड, बी.ए.सी.बी.एड, बी.एल.एड पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन कांउसिंलिग का अतिरिक्त चरण रविवार 23 जून से शुरू होगा। नवीन एवं संशोधन करवाने वाले पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 24 जून से 27 जून तक किया जायेगा।
नवीन पंजीकृत बी.पी.एड और एम.पी.एड के आवेदकों के लिये फिटनेस, प्रोफिशिएन्सी टेस्ट के लिये 28 एवं 29 जून निर्धारित की गई है। समेकित मेरिट सूची का प्रकाशन एक जुलाई को किया जायेगा और 5 जुलाई को मेरिट एवं वरियतानुसार अतिरिक्त चरण में सीटों का आवंटन किया जायेगा। चयनित आवेदकों को 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिये सेन्टर पर शुल्क का भुगतान एवं टीसी/माइग्रेशन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।


टीम वर्क से ही बेहतर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है
संवेदनशीलता से किया सरकारी अमले की टीम ने काम- श्री पिथोड़े
स्थानांतरित कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े का बिदाई समारोह आयोजित
नवागत कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक का स्वागत

बैतूल, 23 जून 2019
जिले से स्थानांतरित कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों के टीम वर्क से ही हम बेहतर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उनके कार्यकाल के दौरान जिले के सरकारी अमले ने पूरी संवेदनशीलता से काम किया। फलस्वरूप हर कार्य में बेहतर सफलता भी प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों के ऋण माफी का काम, लोकसभा निर्वाचन जैसे कार्य सरकारी अमले के बेहतर समन्वय एवं टीम वर्क से ही सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुए। मैं जिले के सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर दिए गए सहयोग के लिए आभारी हूं। श्री पिथोड़े गत दिवस जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दिए गए बिदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के., सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 
अपने संबोधन में श्री पिथोड़े ने कहा कि जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल में जिस ऊर्जा से काम किया है, उनसे अपेक्षा है कि वह ऊर्जा सतत् बनाए रखें एवं नवागत कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक के साथ भी इसी तरह कार्य को अंजाम दें। इस अवसर पर नवागत कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने कहा कि वे अधिकारियों-कर्मचारियों के बेहतर समन्वय एवं सहयोग से जिले में विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे। साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छी उपलब्धि प्राप्त करने की जिले के सरकारी अमले से अपेक्षा होगी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में पुलिस प्रशासन के बेहतर समन्वय से कानून व्यवस्था की स्थिति सदैव अच्छी बनी रही। सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने जिले में स्वीप अभियान में मिली बेहतर सफलता, निर्विघ्न लोकसभा निर्वाचन का सम्पन्न होना, मिनी फायर फाइटर जैसे नवाचार सहित जल संग्रहण एवं पौधरोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों की शुरुआत जैसे कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि श्री पिथोड़े का कार्यकाल सदैव याद रहेगा। अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे ने कहा कि श्री पिथोड़े के बेहतर टीम वर्क से जिले ने राजस्व के क्षेत्र में प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पांडे ने भी श्री पिथोड़े के कार्यकाल की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री पिथोड़े को सभी अधिकारियों द्वारा भावभीनी बिदाई दी गई एवं नवागत कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक का आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्री पिथोड़े को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज शुक्ल हिन्दुस्तानी द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र, संयुक्त कलेक्टर श्री काशीराम बड़ोले, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई श्री सीएल चनाप, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आमला श्रीमती निशा बांगरे, डिप्टी कलेक्टर श्री पीयूष भट्ट, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री आनंद राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 


जनता की सलाह और साझेदारी से होगा पानी बचाने का काम
युवाओं के सहयोग से चलायेंगे पानी बचाओ आंदोलन
राज्य स्तर पर वाटर सेल गठित
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का जनता के नाम संदेश
बैतूल, 23 जून 2019
प्रदेश में जनता की सलाह और भागीदारी से पानी बचाने का काम होगा। राज्य स्तर पर एक जल प्रकोष्ठ गठित किया गया है। इसकी जिम्मेदारी सचिव स्तर के अधिकारी को दी गई है। आम नागरिक ‘वाटर सेल’ के ई-मेल आईडी watercellmp@gmail.com पर पानी बचाने से संबंधित गतिविधियों पर अपनी राय दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जनता के नाम जारी संदेश में पानी को सहेजने और नए जल स्त्रोतों को विकसित करने के लिए अपने अनुभव और सुझाव साझा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पानी बचाने के काम में युवा शक्ति समितियाँ गठित कर युवाओं को पानी बचाने का दायित्व सौपेंगे और एक बड़ा आंदोलन चलाएंगे। उन्होने युवाओं से जल दूत बनने आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि वाटर सेल पानी को सहेजने और उसके किफायती उपयोग की रणनीति तय करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में पानी को बचाने और जल राशि बढ़ाने के लिए अब जो भी काम होंगे, वह प्रदेश के नागरिकों की सलाह और साझेदारी के साथ होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि पानी सबके लिए अनिवार्य जरूरत है। इसके बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इसलिए यह जरूरी है कि पानी के संरक्षण के काम में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया कि वे जलदूत के रूप में काम करें। युवाओं की सोच, नजरिए और जोश से पानी की हर बूँद को बचाकर हम उसका बेहतर उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे जहाँ भी हैं, जो भी काम कर रहे हैं, अपने-अपने क्षेत्रों में समाज के सभी वर्गों में पानी के संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करें। पानी को रोकने के लिए अधिक से अधिक काम करने में योगदान दें।

बड़े पैमाने पर करें पौधा-रोपण
---------------------
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सूखा एक प्राकृतिक प्रकोप है। इस पर किसी का कोई बस नहीं हैं लेकिन सूखे से निपटने की ताकत और ऊर्जा सभी लोगों में है। इसलिए हम सब मिलकर पानी बचाने का काम करके इस संकट का सफलतापूर्वक सामना कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बरसात में बारिश का पानी गाँव में ही रोकने के लिए जरूरी सभी काम हम सब लोगों को करना होगा। बड़ी-बड़ी योजनाओं की बजाए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर तालाबों, चैकडेम, खेत-तालाबों परकोलेशन तालाब, मेढ़-बंधान, कुँआ रिचार्ज जैसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण काम हमें मिलकर करना होंगे। बड़े पैमाने पर पौधा-रोपण करें और उन्हें सिंचित करने के साथ सुरक्षित भी रखें। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बड़े किसानों से आग्रह किया है कि वे स्वयं के खेतों में अपने पैसे से पानी रोकने के लिए खेत, तालाब और भू-जल रिचार्ज का काम करें।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि जल संरक्षण के लिए सरकार ने विभिन्न शासकीय योजनाओं में पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की है। पंचायत और जन-प्रतिनिधि इस दिशा में सजग होकर अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर पानी को बचाने का कार्य करवाएं। मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों और विधायकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी निधि का उपयोग पानी सहेजने के काम पर प्राथमिकता से करें। मुख्यमंत्री ने अपेक्षा की है कि प्रदेश को पानीदार बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में हर व्यक्ति संकल्पित और समर्पित होकर काम करेगा। 

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

चमकी बुखार के संदिग्ध बच्चे की इंदौर में मौत, प्रशासन ने नहीं की पुष्टि

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।देवास

  • चमकी बुखार की पुष्टि के लिए मृत बच्चे का सैंपल पुणे की वायरोलॉजी लैब भेजा जाएगा 
  • देवास के खातेगांव में रहने वाले 9 साल के बच्चे को शनिवार रात एमवाय अस्पताल में किया गया था भर्ती


देवास जिले के खातेगांव के ग्राम जामनेर निवासी नौ साल के असलम पिता इब्राहिम को चमकी बुखार का संदिग्ध बताकर शनिवार रात को शासकीय महाराजा यशवंत राव होलकर चिकित्सालय के बाल गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया था। रविवार सुबह बच्चे की मौत हो गई। चिकित्सालय के रिकार्ड में बच्चे को लामा (लीव अंगेस्ट मेडिकल एडवाइज) होना बताया गया हैं। उधर बच्चे की मौत के बाद सरकार हरकत में आई, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर प्रशासन की एक टीम को देवास के जामनेर गांव भेजा गया है।  शिशु रोग प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति मालपानी ने बताया कि बच्चे की हालत क्रिटिकल थी लेकिन परिजन यह कहकर बच्चे को ले गए कि उसके पिता की तबीयत खराब है। बच्चे की हालत गंभीर थी। यहां आने के पूर्व किसी अन्य डॉक्टर के पास इलाज के लिए गए थे। जहां उन्होंने इसे चमकी बुखार कह दिया था।
बच्चे में चमकी बुखार की पुष्टि के लिए अब उसका सैंपल पुणे की वायरोलॉजी लैब भेजने की बात कही जा रही है। बहरहाल इसे लेकर डॉ. मालपानी ने बताया, यह चमकी बुखार प्रतीक नहीं हो रहा है। बच्चे में एक्यूट एनसिफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) की पहचान की गई है। बुखार दिमाग पर चढ़ गया था। जब उसे चिकित्सालय लाया गया था तब वह बेसुध था। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें जाने से रोका था लेकिन वे नहीं माने। उनका कहना था कि बच्चे के पिता बीमार है। 
उधर, असलम के मामा हलीम शाह का कहना हैं कि हम बीमार बच्चे को लेकर घर क्यों जाएंगे। हमको ड्यूटी डॉक्टर ने सुबह 5 बजे बताया कि बच्चे को अब घर ले जाओ। इसलिए सुबह एम्बुलेंस लेकर हम वापस गांव आ गए। पिता इब्राहिम का कहना है कि मेरी तबीयत बिलकुल ठीक है। अपने बच्चे को इस हालत में देखकर मैं मानसिक रूप से अस्वस्थ्य महसूस कर रहा था। उसे इस हालत में नहीं देख सकता था। इसलिए एमवायएच नहीं गया था। पूर्व सरपंच मनीष पटेल ने बताया कि बच्चे के पिता बीमार नहीं है। कोई भी व्यक्ति बीमार बच्चे को क्यों लाएगा। चिकित्सकों ने इनसे लामा लिखवाया।
बालक की मृत्यु चमकी बुखार से नहीं - सीएमएचओ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर डॉ. प्रवीण जड़िया का कहना है कि असलम की मृत्यु चमकी बुखार से नहीं हुई है। उन्होने बताया कि एमवाय अस्पताल में उपचाररत असलम को उसके परिजन अपनी मर्जी से रविवार की सुबह 6 बजे हास्पिटल से छुट्टी करवाकर ले गए थे। अस्पताल से परिजनों द्वारा जामनेर जिला देवास ले जाने के दौरान रास्ते में बच्चे की मृत्यु हुई।
डॉक्टर जड़िया ने बताया कि शुक्रवार को तेज बुखार आने पर असलम को पहले गांव में  फिर खातेगांव और हरदा में उपचार के बाद शनिवार को इंदौर के एमवाय अस्पताल में लाया गया था। चिकित्सकों द्वारा जांच में वायरल बुखार तथा मस्तिष्क ज्वर बताया गया किसकी पुष्टि रक्त और सीएसएफ की जांच से भी हुई है। चमकी बुखार जैसे कोई लक्षण जांच में नहीं मिले थे।

6 जड़ी से बने काढ़े से चमकी जैसे बुखार में राहत, आयुर्वेद-यूनानी एक्सपर्ट्स ने बताए नुस्खे


  • बिहार में चमकी बुखार से अब तक 173 बच्चों की मौत, इसके कारण देशभर में डर का माहौल 
  • दो विशेषज्ञों ने बताया- इस तरह के बुखार का इलाज आयुर्वेद से संभव, सुबह-शाम पीना होगा विशेष काढ़ा

चमकी बुखार से बिहार में अब तक यह 173 बच्चों की जान जा चुकी है। चमकी बुखार 1 से 10 साल के बच्चों को सबसे ज्यादा टागरेट करता है। अप्रैल, मई और जून में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं। नेशनल हेल्थ पोर्टल द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुपोषण का शिकार या लीची के बागों के नजदीक रहने वाले बच्चे इसका ज्यादा शिकार हो रहे हैं। 
विशेषज्ञों की राय अलग-अलग
इस बुखार के कारणों का पता लगाने के लिए बिहार सरकार द्वारा कुछ वर्ष पहले बनाई गई एक समिति ने यह पाया था कि ऐसे कुपोषित बच्चे जो सिर्फ लीची खाकर सोए थे, वे प्री-मानसून सीजन में इस बुखार का शिकार हुए।
अध्ययन में बताया गया कि खाली पेट सोने वाले कुपोषित बच्चों के खून में ग्लूकोज लेवल कम हो गया था। ऐसा जहरीले रसायन मिथाइलीन साइक्लोप्रोपाइल-ग्लाइसिन के बनने के कारण हुआ और ये लीची में पाया जाता है। हालांकि इस अध्ययन को लेकर वैज्ञानिक एकमत नहीं है और कई लोग कुपोषण, मौसम, गर्मी और गरीबी को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के एक्सपर्ट ने बताया खास नुस्खा
  • भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और काया चिकित्सा विभाग के प्रमुख प्रोफेसर रामकिशोर जोशी ने बताया कि आयुर्वेद में वात, पित्त और कफ तीन बड़े दोष माने गए हैं। मस्तिष्क ज्वर के जो लक्षण दिखते हैं, उनसे वात और कफ का दोष समझ आता है।


  • इन्हें खत्म करने के लिए तुलसी की पत्ती और संजीवनी बटी को गिलोय के तने वाले भाग के साथ मिलाकर पानी में उबालना चाहिए। इसमें चार मुनक्का, बिना फूल वाली एक लौंग डालकर उबालें। इतना उबालें कि पानी आधा हो जाए। फिर इसे छानकर सुबह-शाम पिएं। 
  • तबीयत ठीक न होने तक इसे लिया जा सकता है। कम से कम 7 दिनों तक जरूर पीना चाहिए। 
  • इसके अलावा नागरमोथा, पित्तपापड़ा, उशीर, लाल चंदन, सोंठ और सुगन्धबाला को मिलाकर अच्छे से उबालें। इस काढ़े को छानकर पीने से भी ज्वर में फायदा होता है। 
  • इसे षडंगपानीय कहा जाता है। आयुर्वेदिक दुकानों पर इसका लिक्विड भी मिलता है। यदि आपको अलग-अलग चीजें नहीं मिल पा रहीं तो आप षडंगपानीय को लिक्विड फॉर्म में भी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं।
  • परहेज के रूप में खाने पीने में खट्‌टी चीजें जैसे- छाछ, दही, अचार न लें। ठंडी चीजें न खाएं। तेज धूप में न जाएं। 
भोपाल के आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी ने बताए देसी नुस्खे
  • नाक और कान में नारियल के तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर दो-दो बूंद डालें।
  • ब्रह्मी वटी 1-1 गोली सुबह दोपहर शाम लें।
  • अग्नितुण्डि वटी 1-1 गोली सुबह दोपहर शाम लें।
  • अमरसुन्दरी वटी 1-1 गोली सुबह दोपहर शाम लें।
  • सारस्वतारिष्ट और सुदर्शनारिष्ट 2-2 चम्मच सुबह शाम भोजन के बाद पानी के साथ।
  • सिर पर चनदनबाला लाक्षादि तेल की मालिश करें।

यूनानी चिकित्सा पद्धति में क्या बताया इलाज
>गवर्नमेंट यूनानी मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ रेजिमेंटल थेरेपी (इलाज-बिल-तदबीर) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आरिफ अनीस ने बताया कि दिमाग और उसकी झिल्ली में जब सूजन आ जाती है तो यूनानी में उसे सरसाम कहते हैं। यदि यह गर्मी से पैदा हुआ है तो इसे सरसाम हार कहा जाता है। वहीं ठंडी से पैदा हुआ है तो बारिद कहलाता है।
>बिहार में जिस बुखार से बच्चों की जान जा रही है, वह सरसाम हार का ही एक प्रकार है। ये बहुत ज्यादा गर्मी से पैदा होता है। इसमें बच्चे को तेजी से बुखार आता है। जीभ सूख जाती है। मानसिक असुंतलन हो जाता है। सोचने-समझने की शक्ति भी खत्म होने लगती है। बेहोशी आती है। पल्स कम हो जाती हैं। यूरिन भी अपने आप पास होने लगता है। लगातार बेहोशी होने पर जान तक चली जाती है। 

    यूनानी में इलाज
  1. इमली या आलूबुखारा को पानी में 15 से 20 मिनट भिगोकर छोड़ दें। फिर इसे मसलकर इसका पानी छानकर निकाल लें। 
  2. दो साल से कम उम्र का बच्चा है तो उसे दिन में तीन से चार मर्तबा यह पानी पिलाएं। 
  3. वहीं दो साल से अधिक उम्र है तो आधा कप से अधिक दिन में तीन से चार बाद दें। 
  4. इसी तरह कमजोरी दूर करने के लिए जौ की खीर खिलाएं। 
  5. खट्‌टे-मीठ अनार का पानी पिलाने से भी कमजोरी दूर होती है। 
  6. कद्दू, खीरा और धनिया का पानी निकालकर किसी शीशी में भर लें। इसे बच्चे को बार-बार सुंघाएं। 
    कौन सी दवाई से होगा फायदा
  1. तीन ग्राम बहीदाना और उन्नाब के पांच दानों को पानी में भिगोकर इसका शीरा निकाल लें। काहू के तीन ग्राम बीज को पानी पीस लें। फिर इन तीनों को मिलाकर इसमें शरबत नीलोफर मिलाकर दिन में दो बार पिलाएं।
  2. आयु के अनुसार डोज लें। 3 साल से कम उम्र है तो 10 से 20 मिली ले सकते हैं। अगर उम्र 3 साल से ज्यादा है तो 20 से 40 मिली लें। 
    क्या हैं इसके संकेत
    बहुत तेज बुखार आना, सिर में दर्द, ऐंठन, बार-बार दौरे पड़ना, बेहोशी, दांत रगड़ना, हाथ-पैर में ऐंठन, शरीर शून्य होना या फिर चलने-फिरने में परेशानी इस बुखार के संकेत हो सकते हैं। 
    क्यों होता है ये बुखार
    चिकित्सक इसके अलग-अलग कारण बताते हैं, जैसे मच्छर के काटने से, खाली पेट लीची खाने से, धूप में जाने पर लू लगने से ये बुखार होता है। आयुर्वेद चिकित्सकों के अनुसार, जब शरीर में वात दोष बढ़ जाता है तो वह हमारे पाचन तंत्र को खराब करता है। यही प्रकोप सिर पर चढ़ जाता है और दिमाग में सूजन आ जाती है। इसमें बुखार के साथ दौरे पड़ने लगते हैं। यदि पित्त दोष को शांत न किया जाए तो मौत तक हो सकती है। 

    कौन सी गलतियां न करें
  1. जिसका बुखार हो उसे भारी खाना न दें।
  2. बाहर का कुछ भी न खिलाएं। तेल-मसाले युक्त भोजन न दें।
  3. चाय-कॉफी से दूर रखें। धूप में न घूमने दें। 
  4. ठंडी चीजें न खाएं।
  • फेसर डॉ आरिफ अनीस ने बताया कि दिमाग और उसकी झिल्ली में जब सूजन आ जाती है तो यूनानी में उसे सरसाम कहते हैं। यदि यह गर्मी से पैदा हुआ है तो इसे सरसाम हार कहा जाता है। वहीं ठंडी से पैदा हुआ है तो बारिद कहलाता है।

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

अवैध उत्खनन का मामला बैतूल से 10 किलोमीटर दूर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
      मामला अवैध खनन का वीडियो देखें
ग्राम पंचायत खड़ला में नियमों को ताक पर रख करके ग्राम पंचायत का निस्तारी तालाब की मुरुम जेसीबी से खोद डम्परो से पंचायत सीमा के बहार परिवहन हो रहा है। मजदूरों का काम मशीनों से हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायतों पर कोई कार्यवाही नही। मामला रॉयल्टी और मुरुम चोरी का है। वाहनों के नम्बर और जिस स्थान पर मुरुम भेजी जब्ती करे। दोषियों और संरक्षण देने वालो पर भी दण्डात्मक कार्य वाही हो। 

  ---    --------------विज्ञापन----------------- 
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

23 जून, बैतूल जिला सभी प्रमुख समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला

ट्राला खराब : शाहपुर में माचना पुल पर डेढ़ घंटे लगा जाम, ट्राले काे डंपर से खिंचवाया, तब चालू हुआ रास्ता  
शाहपुर| मचना पुल पर शनिवार को दोपहर 3 बजे के एक ट्राला खराब होने से एनएच- 69 पर यातायात रुक गया। दोनों तरफ सैकड़ों वाहन खड़े हो गए। डेढ़ घंटे से अधिक तक जाम लगा रहा। थाना प्रभारी दीपक परासर, तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने दल के साथ मोर्चा संभाल कर ट्राला को रास्ते से हटवाकर यातायात को सुचारु किया। ट्राला क्रमांक आरजे 06 जीसी 3381 होशंगाबाद के पास ग्राम बुधनी से क्रेसर भरकर नागपुर जा रहा था, कि बीच पुल पर खराब हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से ट्राले को खिंचवाया, लेकिन वजन अधिक होने के कारण ट्रैक्टर नाकाम रहा। बाद में ट्राले को डंपर से खींचकर सड़क के किनारे किया। इसके बाद यातायात शुरू हुआ। 

माता-पिता करें स्कूली वाहन का निरीक्षण, ऑटो में 5 से अधिक बच्चे न बैठे: डीटीओ  
अपील : शिक्षा सत्र के पहले परिवहन विभाग के निर्देश, होगी कार्रवाई  शिक्षा

शिक्षा सत्र शुरू होने के पहले ही परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों को सुरक्षित परिवहन को लेकर निर्देश जारी किए हैं। ऑटो में पांच से अधिक छोटे बच्चों पर बैठाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा करते पाए जाने पर परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। 
जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाहा ने माता-पिता को स्वयं स्कूली वाहन का निरीक्षण करने के लिए कहा है। साथ ही वाहन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज हैं या नहीं। इसकी जांच भी करने की अपील की है। उन्होंने बताया गैस से चलने वाले वाहनों में स्कूली बच्चों का परिवहन प्रतिबंधित कर दिया है। ऑटो में 5 छोटे (12 वर्ष से कम) अथवा 3 बड़े (12 वर्ष से अधिक) बच्चों से अधिक को न बैठाएं। 
गाइड लाइन का पालन करें स्कूल प्रबंधन 
जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाहा ने बताया शैक्षणिक संस्थानों में वाहनों का संचालन सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं। इसके लिए विभाग द्वारा चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान किसी स्कूल का वाहन निर्धारित मापदंडों का पालन करता नहीं पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 


कल से खुलेंगे स्कूल, पहले दिन बच्चों काे बांटेंगे पुस्तकें
सोमवार 24 जून से स्कूल खुलेंगे। इस दिन सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव, शाला प्रबंधन समिति की बैठक और विशेष बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। सभी बच्चों का उम्र के अनुसार कक्षा में नामांकन किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए जन- प्रतिनिधियों, मिल- बांचे एवं प्रणाम पाठशाला के वालेटिंयर्स, स्थानीय नागरिकों, पालकों, शिक्षविदों, गैर सरकारी संगठनों तथा सभी शासकीय विभागों से अपील की है। स्कूलों में पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत कर पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। 

5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कल से
रानीपुर| अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में नव चेतना केन्द्र रानीपुर में 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 23 मर्इ काे सुबह 8 बजे से शुरू हाेगा। जबकि दोपहर 12 बजे से युवा चेतना सम्मेलन का शुभारंभ किया जाएगा। गायत्री परिवार ने सभी लाेगाें से आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है। 

3 किमी पीछा कर हिंदू सेना ने पकड़ी गोवंश से भरी पिकअप 
आठनेर रोड पर शनिवार को गोवंश से भरी पिकअप को 5 किमी तक पीछा करके राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। पिकअप में 10 गोवंश भरे थे। बडोरा के पास गोवंश तस्कर पिकअप छोड़कर भाग निकले। पिकअप में भरे 10 गोवंश को गोशाला भेज दिया है। पिकअप को पकड़ने में जिला संयोजन पवन मालवीय, प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, नगर संयोजक प्रफुल्ल ठाकरे सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल है। 


हाईवे पर ग्राम नगरकोट के पास पैदल जा रहे बुजुर्ग काे अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर 
मुलताई| नेशनल हाईवे पर ग्राम नगरकोट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग गंभीर घायल हो गया। सुकाखेड़ी निवासी बलराम सिंह राठौड़ (50) शनिवार को सुबह हाईवे से पैदल जा रहा था। नगरकोट के पास मुलताई की ओर से आ रहे वाहन ने बलराम सिंह को टक्कर मार दी। जिससे बलराम सिंह घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बलराम सिंह के सिर में गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रैफर कर दिया। 

रोड किनारे तड़प रही थी महिला, डायल-100 में बैठाते ही हुआ प्रसव  
सारनी| घोड़ाडोंगरी के रेलवे ब्रिज के पास प्रसव की तकलीफ से तड़प रही एक महिला के लिए डायल-100 वरदान बन गई। अकेली महिला को तड़पता देख डायल-100 कर्मचारियों ने उसे तत्काल वाहन में बैठाया। चंद कदम पहुंचते ही महिला ने गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इवेंट कवर कर सारनी थाने की डायल-100 के अधिकारी रजनीकांत वर्मा और सैनिक फकीरा लौट रहे थे। इस दौरान बस स्टैंड के पास रेलवे ब्रिज के नीचे एक महिला अकेले तड़पते हुए पड़ी थी। बेसुध महिला से परिजनों की जानकारी पूछी तो उसके साथ कोई नहीं था। महिला ने अपना नाम हर्राढाना निवासी बुद्धूबाई बताया। वह कुछ कह पाने में असमर्थ थी। इसके बाद मानवता दिखाते हुए डायल-100 कर्मचारियों ने उसे वाहन में लिटा दिया। उसे घोड़ाडोंगरी के अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान रेलवे क्राॅसिंग के पास उसने डायल-100 में ही बच्चे को जन्म दे दिया। 

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

गर्भवती विक्षिप्त युवती मिली, साथ ही अन्य समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


गर्भवती विक्षिप्त युवती मिली
बैतूल। सदर इटारसी रोड पर रहने वाली एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवती को बैतूल सांस्कृतिक समिति ने जिला अस्पताल पहुंचाया है। युवती की जांच में उसे छह माह का गभ है। युवती शराब के नशे में थी और 10-20 रुपए के नोट थे। अब सवाल यह उठता है कि उसे शराब कौन पिलाता है। युवती के साथ बलात्कार किसने किया। वन स्टाप सेंटर प्रभारी अनामिका तिवारी द्वारा मानसिक रोगी युवती का प्रकरण तैयार किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा युवती को मेडिकल बोर्ड के सामने पेश करने के बाद केस डायरी सीजीएम के पास यदि पेश करती है तो उपचार के लिए युवती को ग्वालियर भेजने के आदेश हो सकते है।

तीन निरीक्षकों का बैतूल स्थानांतरण
बैतूल . पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला सूची में बैतूल जिले को तीन निरीक्षक मिले है जबकि इस फेरबदल में बैतूल से किसी अन्य निरीक्षक को दूसरी जगह नहीं भेजा गया है। इनमें रत्नाकर हिंगवे, महिला थाना जबलपुर से, दादू सिंह टेकाम जिला विशेष शाखा भोपाल से और आदित्य कुमार सेन थाना लामटा जिला बालाघाट से बैतूल पदस्थ किए गए हैं।


सिम खरीदने के लिए पिता ने नही दिए पैसे, बेटे ने खाया जहर
जहर खाने के दो किलोमीटर पानी लेने गया था किशोर 
बैतूल। पिता द्वारा मोबाइल सिम खरीदने के लिए बेटे को 50 रुपए नहीं दिए गए। बेटे को यह बात इतनी बुरी लगी कि उसने जहर खा लिया। बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलीमाल क है। ग्राम चिखलीमाल निवासी 17 वर्षीय रुपेश (परिवर्तित नाम) ने शुक्रवार को दोपहर में गेहूं की फसल में डालने वाला थाइमेट (कीटनाशक) पी लिया। रुपेश को गंभीर हालत में शाम को पांच बजे जिला अस्पताल में भर्ती किया है। रुपेश के पिता ने बताया कि बेटे ने मोबाइल में सिम डालने के लिए पचास रुपए मांगे थे। रुपेश से बाजार से आकर पैसे देने के लिए कहा था। ऐसा कहकर बाजार चला गया। दो घंटे बाद पता चला कि रुपेश गांव के ही पास खेत में बेहोश पड़ा है। खेत में राजेश गांव से लगभग दो किमी दूर | मोटरसाइकिल से पानी लेने गया था और यहां बेहोश होकर गिर गया था। सूचना मिलने पर तत्काल खेत में पहुंचा और 108 को फोन लगाया। फोन नहीं लगने पर निजी वाहन से हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल में भर्ती किया है। 
घर में सबसे छोटा है
मुकेश  मुकेश के पिता खेती करते हैं। रुपेश का एक भाई और दो बहन है। राजेश घर में सबसे छोटा है। कक्षा सातवीं तक पढ़ाई करने के बाद उसने स्कूल छोड़ दिया। पिता ने बताया कि राजेश घर में सबसे छोटा है।
इनका कहना
 मोबाइल सिम के लिए बेटे ने 50 रुपए मांगे थे। पिता ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने जहर खाया है। संबंधित थाने को सूचना दी है।  एसके वर्मा, प्रभारी पुलिस चौकी जिला अस्पताल बैतूल

युवती ने खाया जहर,मौत 
बैतूल. चिचोली थाना के ग्राम बारंगावाड़ी निवासी नर्सिंग की तैयारी कर रही युवती ने अज्ञात कारणों से थाइमेट (कीटनाशक) पी लिया। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 20 | वषीय कंचन पिता संतलाल यादव निवासी बारंगावाड़ी ने शुक्रवार को अपने ही घर में थाइमेट पी लिया। कंचन को उल्टी हुई तो उसे चिचोली अस्पताल ले जाया गया। यहां से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार सुबह शव का पीएम किया है। परिजनों द्वारा युवती की मौत किन कारणों से हुई है,इस संबंध में कुछ नहीं बताया जा रहा है। पुलिस को थाइमेट खाने की सूचना मिली है। कंचन नर्सिंग टेस्ट की तैयारी कर रही थी।

आष्टी में खेत में पेड़ पर रस्सी से लटका मिला का शव 
आठनेर।  आष्टी गांव में एक अधेड़ ने अपने खेत में लगे पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मृतक मांडू कुमरे 45 साल अपने 15 वर्षीय पुत्र के साथ अकेला रहता था। पत्नी की माैत पहले हाे चुकी थी। टीआई अजय मरकाम ने बताया कि गांव से 2 किलोमीटर दूर मृतक अपने खेत में झोपड़ी बनाकर रहता था। शनिवार दोपहर उसका शव खेत के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। इसकी जानकारी मिलने पर शव उतारकर पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण फांसी लगाने के कारणों का खुलासा नहीं हाे सका है। पूछताछ के बाद ही कुछ सामने आ सकेगा। 


23 जून, बैतूल जिला सभी प्रमुख समाचार



 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

6 घंटे में खबर का असर, एक्सपायरी कुरकुरे केस में कार्यवाही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
ग्रामीण मीडिया की  खबर का असर 6 घंटे में पड़ा छापा देखे वीडियो 


मुलताई। पटेल वार्ड के प्राइमरी स्कूल के सामने बड़ी मात्रा में पड़े मिले एक्सपायरी डेट के पास्ता और नूडल्स के पैकेट। 
साप्ताहिक बाजार में पटेल वार्ड के प्राइमरी स्कूल के सामने धनश्री मिल्क एजेंसी संचालक दीपक शिवहरे ने एक्सपायरी डेट के पास्ता और नूडल्स से भरे पैकेट फेंक दिए थे। शनिवार सुबह लोगों ने स्कूल के सामने बड़ी मात्रा में पास्ता और नूडल्स के पैकेट पड़े देखे तो इसकी सूचना प्रधान पाठक को दी। इस दौरान वार्ड के छोटे-छोटे बच्चे भी वहां पहुंच गए। बच्चों ने पास्ता और नूडल्स के भरे पैकेट देखे तो उठाने लगे। लोगों ने बच्चों को पैकेट उठाने से मना कर भगा दिया। सूचना मिलने पर प्रधान पाठक माया पवार और शिक्षक कन्हैया पाठेकर मौके पर पहुंचे। स्कूल के गेट के पास ही बड़ी मात्रा में पैकेट पड़े होने की सूचना  दी। ग्रामीण मीडिया ने शीघ्रता से संचार बनाया और जिसके बाद नपा का अमला मौके पर पहुंचा और पंचनामा बनाया। नपाकर्मी अमरलाल कवड़े ने बताया पूछताछ करने पर पता चला है दीपक शिवहरे ने अपनी दुकान के एक्सपायरी डेट के पैकेट स्कूल परिसर में फेंके हैं। एक ट्रॉली एक्सपायरी डेट के पास्ता और नूडल्स के पैकेट उठाकर नगर सीमा के बाहर ले जाकर नष्ट किए। कार्रवाई के लिए नपा सीएमओ को पंचनामा सौंपा है। खाद्य निरीक्षक ने दुकान से जब्त किए एक्सपायरी डेट के पैकेट 

एक्सपायरी डेट के पास्ता और नूडल्स के पैकेट स्कूल परिसर में फेंके जाने की सूचना एसडीएम सीएल चनाप को भी मिली। एसडीएम चनाप ने खाद्य औषधी विभाग को इसकी जानकारी देकर दीपक शिवहरे की दुकान की जांच करने के निर्देश दिए। बैतूल से खाद्य निरीक्षक मनीष कुमार जैन मुलताई पहुंचे और उन्होंने शिवहरे की दुकान की जांच की। जांच के दौरान दुकान में खारी के एक्सपायरी डेट के पैकेट मिले। जिसका पंचनामा बनाकर जांच के लिए सैंपल लिए। जैन ने बताया सैंपल भोपाल की प्रयोग शाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

रिपोर्ट आने के बाद संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी 

 दीपक शिवहरे की धनश्री मिल्क एजेंसी की जांच खाद्य औषधि विभाग के निरीक्षक ने की है। जहां से खाद्य सामग्री के पैकेट के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएल चनाप, एसडीएम, मुलताई 
              ------------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें