Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 21 अप्रैल 2019

कचरा गाड़ी ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, हालत गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । भैंसदेही


रविवार को सुबह नगर परिषद की कचरा गाड़ी ने बुजुर्ग जाफर खान को रिवर्स लेने में पीछे से ठोक दिया जिससे बुजुर्ग के पैर में और कमर में अंदरूनी गंभीर चोटे लगी है प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग जाफर खान कपड़े प्रेस करने का काम करता है वह कपड़े प्रेस करके कपड़े पहुंचा रहा था तभी तेज रफ्तार से रिवर्स लेने में कचरा गाड़ी ड्राइवर रामा माली ने बुजुर्ग जफर खान को पीछे से ठोक दिया जिससे जाफर खान वहां गिर पड़े नगर वासियों ने उठाकर भैंसदही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच कर 108 कि मदद से बैतूल रेफर कर दिया वही चश्मदीदों ने कहा कि कचरा गाड़ी चालक रामा माली पीछे तेज रफ्तार से रिवर्स ले रहा था जिससे बुजुर्ग घायल हो गया वहीं पुलिस ने कचरा गाड़ी चालक रामा माली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

गामा वाहन से लटक रहे यात्री की आयशर ट्रक की चपेट मे आने से हुई मौत,ओवरलोडिंग में गयी जान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचोली


भीमपुर चौकी प्रभारी कर रहे है जॉच*
*अभी तक की कार्यवाही मे पुलिस के हाथ लगा है ट्रक*
*गामा वाहन पुलिस की पहुच से दूर*

*चिचोली* :- गुरुवार शाम 5 बजे के आस पास चिचोली थाना क्षेत्र के कुंटगा डाढ़ारी ग्राम के मार्ग पर गामा वाहन मे बाहर लटक रहे यात्री गोलमन पिता होरी लाल पटेल की आयशर ट्रक की चपेट मे आने मौत हो गई थी ! जिस पर भीमपुर पुलिस ने द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही मे केवल ट्रक को थाने मे खड़ा किया है ! गौरतलब है कि गामा वाहन मे अन्दर सवारी ज्यादा होने के बाद वाहन चालक द्वारा नियमविरुध यात्रीयो को बोनट एवं वाहन के बाहर लटका कर लाया जा रहा था ! रास्ते मे गामा ट्रक की क्रासिंग होने पर गामा वाहन मे बाहर लटके यात्री की दोनो वाहन के बीच मे चपेट मे आने से बैतुल जिला अस्पाताल इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई थी ! मृतक के भाई चेनसिंग ने बताया कि , उसके भाई के आलावा अन्य यात्री भी गामा वाहन के बोनट एव छत पर बैठे थे !
भीमपुर चौकी पुलिस द्वारा अभी केवल ट्रक चालक के विरुध कार्यवाही की गई ! गामा वाहन चालक पर लापरवाही बरतने के संम्बध मे पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करना संदेह प्रद है !

 इस मामले मे पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है ! गामा वाहन के संम्बध मे हमारे पास अभी तक कोई जानकारी नही आई है
कपिल सौराट भीमपुर चौकी प्रभारी


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

जिले में IPL का सट्टा पकडाया, 1 लाख की कीमत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता |बैतूल

बैतूल- गंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.04.19 को गंज क्षेत्र में चल रहे अवैध आईपीएल मैच पर सटटे के कारोबार को पकडा।

टीम द्वारा बताय कि, कई दिनों से थाना गंज क्षेत्र में आईपीएल मैंच पर सट्टा लगाने का काम जोर-सोर से चल रहा था। जिस पर थाना प्रभारी गंज व उनकी टीम लगातार नजर बनाये हुये थी।
थाना प्रभारी गंज द्वारा बताया कि, मुखबिर की सूचना पर कल दिनांक 20.04.19 को गंज क्षेत्र में आईपीएल सटटे के रूपयों का लेनदेन करते हुये, रूपेश उबनारे निवासी गंज को पकडा, जिसके कब्जे से 10,000/-रू नगदी जप्त किये गये तथा पूछताछ करने पर बताया कि, यह रूपये आईपीएल मैच पर लगाये गये सटटे के है। आरोपी रूपेश से सघन पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी द्वारा अन्य तीन 1. रवि हिरानी, 2. विज्जू हिरानी, तथा 3. रवि आहूजा का नाम बातया। तथा बडे स्तर पर आईपीएल मैंच में सटटा चलाना बताया गया। आरोपी रूपेश की निशानदेही पर उक्त आरोपियों के घर की पतारसी की गई। जिसमे अरोपी विज्जू हिरानी के घर से 1,06,000/-रू तथा दो मोटे रजिस्टर जिनमें आईपीएल सटटा का हिसाब लिखा तथा मोबाईल जप्त किये गये। उक्त तीनो आरोपी फरार है। जिनकी तलाश जारी है।

टीम होगी पुरूष्कृत- पुलिस अधीक्षक बैतूल कार्तिकेयन के. द्वारा बताया कि उक्त मामले को ट्रेस करने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारियों को उचित ईनाम से पुरूष्कृत किया जावेगा।


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

PHE मंत्री के गृह ग्राम मुलताई में घोर जल संकट, टेंकरो से बिक रहा है पानी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

ताप्ती तट की प्यास, मंत्रीजी का चुनावी वादा
जागमतदाता अब तेरी बारी आई ,किसकी कीमत पर किसका विकास।

 वीडियो


   
नगर पालिका के ट्यूबवेल सूखने से पांच दिन के अंतराल में जलप्रदाय हो रहा है। नगर पालिका किसानों के ट्यूबवेल और कुओं से जलप्रदाय के लिए पानी जुटा रही है। पांच दिन के अंतराल में नलों से मटमैला पानी आने से लोगों को पीने का साफ पानी नसीब नहीं रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश है। महावीर वार्ड, गुरूसाहब वार्ड, विवेकानंद और शास्त्री वार्ड में नलों से मटमैला पानी आने की सबसे अधिक शिकायत आ रही है। वार्डवासियों ने बताया गर्मी के चलते नगर पालिका पांच दिन के अंतराल में जल प्रदाय कर रही है। ऐसे में साफ पानी नहीं मिलने से दिक्कत हो रही है। नलों में शुरू में लगभग पांच से सात मिनट तक मटमैला पानी आता है। इसके बाद साफ पानी आना शुरू होता है। कुछ देर तक साफ पानी आने के बाद सप्लाई बंद हो जाती है। ऐसे में पीने के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। वार्डवासियों ने बताया पूर्व में भी इस संबंध में नपा के अधिकारियों से शिकायत की थी। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े ने बताया जिन वार्डों में नलों से मटमैला पानी आने की शिकायत मिल रही है। वहां पाइप लाइन की जांच कराई जा रही है। सभी को साफ और पर्याप्त पानी उपलब्ध हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

हाईवे पर हादसा युवक घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई



छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम डहुआ के पास शनिवार को बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सावंगा निवासी दिलीप गोहे बाइक से सोनेगांव जा रहा था। डहुआ के पास बाइक अनियंत्रित होने से दिलीप मार्ग पर गिर गया। दिलीप के सिर में गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गया। खेत जा रहे किसानों ने दिलीप को मार्ग के किनारे घायल अवस्था में पड़ा देखा तो इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दिलीप को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रैफर किया गया। 


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

गौ सेवा के लिए मोहम्द मोहिन हुए सम्मनित, भाईचारे, प्राणीसेवा की मिसाल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । नरखेड़


धर्म के नाम पर लड़वाने वाले तो आपने बहुत देखे होंगे पर सच्चे मजहबी और धार्मिक लोग कम ही देखने को मिलते हैं जो किसी भी समुदाय के हो पर अपनी समुदाय के संस्कार उनमे झलकते हैं। बैतूल जिले के नरखेड़ में एक ऐसे ही शख्स हैं जिनका नाम है मोहम्द मोहिन कपुर, जो पेशे से रेल्वायर ब्रांड बैंड सर्विस रेल्वे उपक्रम  के बिजनेस पार्टनर हैं, साथ ही नरखेड़ टावर पर कार्यरत भी हैं।यह मोहदय कहने को तो मुस्लिम समुदाय से है परंतु गौ सेवा में इनकी विशेष रूचि है। गौसेवा के लिए वे वर्ष भर निजी खर्चे पर चारे और पानी की व्यवस्था करवाते हैं।
उनके इसी कार्य के लिए उन्हें गायत्री परिवार द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया। 
ग्रामीण मीडिया पाठकों से अपील करता करता है किसी प्राणी समुदाय को धर्म की डोरियों में उलझाएं ना हर समुदाय जिव जंतु की रक्षा के लिए कहता है आप भी इस गर्मी के मौसम में हर मुक जिव की रक्षा करें उन्हें भोजन दे पानी पिलायें।


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

सड़क हादसे में एक की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । झल्लार


झल्लार थाने के केरपानी के पास शुक्रवार रात 9.30 बजे पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी रोहित कछावा ने बताया केरपानी के पास बोरगांव जोड़ पर पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में केवल सालमे (30) निवासी गुनीघाट की मौके पर ही मौत हो गई। चालक पर मामला दर्ज कर पिकअप जब्त कर ली है। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। 

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

महिला को जेठ ने छेड़ा, पति ने भी पीटा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बोरदेही

बोरदेही थाना में जेठ ने महिला के साथ छेड़छाड़ व पति ने मारपीट की। महिला ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय महिला के साथ जेठ ने बुरी नीयत से छेड़छाड़ की। चिल्लाने पर जेठ ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसकी जानकारी महिला ने अपने पति को देने पर उसने बदनामी का हवाला देते हुए पत्नी से मारपीट की। महिला की शिकायत पर जेठ और पति पर धारा 354 ए, 323,506 मामला दर्ज किया है। 




 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई, दो भाईयों ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर उसके साथ की मारपीट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई


दो भाईयों ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर उसके साथ मारपीट की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 
महिला ने पुलिस को बताया रात में वह घर पर थी। इस दौरान ग्राम कुमीनडोल कारूपानी निवासी कलीराम यदुवंशी और उसका भाइर मनीराम यदुवंशी घर पर आए। दोनों ने उसका हाथ पकड़कर गिरा दिया और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने मारपीट की। चिल्लाने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। पुलिस ने कालीराम और मनीराम के खिलाफ केस दर्ज किया है। 



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें