Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 6 अक्तूबर 2017

पटाखा लाइसेंस हेतु 10 अक्टूबर तक दिए जा सकते हैं आवेदन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर




अपर जिला दण्डाधिकारी श्री मूलचंद वर्मा द्वारा दीपावली पर्व हेतु विस्फोटक नियम 2008 के अंतर्गत (आतिशबाजी एवं पटाखा भण्डारण एवं विक्रय) फार्म एलई-5 में अनुज्ञप्ति हेतु इच्छुक समस्त आवेदकों को सूचित किया गया है कि वे निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन 10 अक्टूबर 2017 तक कार्यालयीन दिवस में सायं 5.30 बजे तक अधीक्षक कार्यालय कलेक्टर बैतूल को प्रस्तुत कर सकते हैं। 
उक्त अनुज्ञप्ति हेतु इच्छुक समस्त आवेदकगणों से कहा गया है कि निर्धारित तिथि के पूर्व अपने आवेदन प्रस्तुत करें। उक्त निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् फार्म एलई-5 में अनुज्ञप्ति हेतु प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भावांतर योजना खरीफ वर्ष 2017 के संबंध में

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केएस खतेडिय़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री भावांतर योजनांतर्गत खरीफ 2017 के लिए अधिसूचित कृषि उपज मंडी में किसान द्वारा विक्रय किए जाने पर राज्य शासन द्वारा निहित प्रक्रिया अपनाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा घोषित मंडियों की मॉडल विक्रय दर की अवधि 16 अक्टूबर 2017 से 15 दिसंबर 2017 तक की अंतर की राशि किसान के बैंक खाते में जमा की जाएगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान द्वारा 11 सितंबर 2017 से 15 अक्टूबर 2017 तक पंजीयन मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना के पोर्टल पर जिले के 75 गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर ही नि:शुल्क कराया जा सकेगा। पंजीयन उपरांत प्र्राप्त रसीद फसल को मंडी में बेचते समय साथ लाना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीयन के समय किसान के द्वारा स्वयं का आधार कार्ड नंबर, समग्र आईडी क्रमांक, बैंक खाता का क्रमांक तथा मोबाइल नंबर दर्ज कराया जाना अनिवार्य होगा। यह योजना सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उर्द एवं अरहर की फसल पर लागू होगी।
मुख्यमंत्री भावांतर योजना के तहत उक्त फसलों का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिसमें सोयाबीन 3050 रूपए, मूंगफली 4450 रूपए, तिल 5300 रूपए, उड़द 5400 रूपए, मूंग 5575 रूपए, अरहर 5450 रूपए एवं मक्का 1425 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित है।

ग्रामीण मीडिया कार्यशाला पत्रकारों के लिए उपयोगी-कलेक्टर श्री शशांक मिश्र

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | राजेंद्र भार्गव 


मीडिया से जुड़े अनेक विषयों को लेकर बैतूल में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला संपन्न

पत्र सूचना कार्यालय पीआईबी भोपाल द्वारा गुरूवार 6 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय ग्रामीण मीडिया वार्तालाप कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने की। इस कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने कहा कि ग्रामीण मीडिया कार्यशाला पत्रकारिता की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी को एकत्र करने तथा उन्हें प्रमाणित रूप से प्रकाशित करने में न केवल मदद मिलेगी, बल्कि विश्लेषण करने में भी सहायक होगी।
कार्यशाला में सोशल मीडिया विशेषज्ञ श्री सरमन नगेले ने कहा कि सोशल मीडिया सामाजिक बदलाव में सकारात्मक भूमिका निभा रही है। नए पत्रकारों के साथ पुराने वरिष्ठ पत्रकारों को सोशल मीडिया फ्रेंडली बन जाना चाहिए। सोशल मीडिया ने विकास के दरवाजे खोले हैं तथा सूचना का विस्फोट हुआ है। श्री नगेले ने कहा कि आगे आने वाला समय सोशल मीडिया का ही होगा। इस दौरान श्री नगेले ने केन्द्र सरकार के सबसे बड़े मंच www.mygov.in मन की बात और डिजीटल इंडिया के बारे में बताया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए जनभागीदारी के मंच www.mp.mygov.in के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 
कार्यशाला में भोपाल से आए राज एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार श्री कन्हैया लोधी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मिशन इन्द्रधनुष, इज्जत घर और स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ लेखक और पत्रकार श्री मनोज कुमार ने ग्रामीण मीडिया कार्यशाला में उपस्थित जिले के पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि भारत गांवों का देश है, इसलिए खेती-किसानी हमारे देश की आत्मा है। किसानों की बेहतरी से ही नए भारत का निर्माण होगा। इसके लिए वर्तमान केन्द्र सरकार की अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। मीडिया की देशहित और किसान हित में जवाबदारी है कि वह केन्द्र की योजनाओं को सकारात्मक ढंग से पाठकों तक पहुंचाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं कमजोरी है तो इसे भी अपनी लेखनी से शासन की दृष्टि में लाए, लेकिन निष्पक्षता का ख्याल रखना जरूरी है। कार्यशाला की शुरुआत में पत्र सूचना कार्यालय भोपाल के उप निदेशक श्री दीपक गणवीर ने कार्यशाला के उद्देश्य एवं उपयोगिता के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
मीडिया सरकार और जनता के बीच सेतु
----------------------------------------------------
कार्यशाला में सेंट्रल बैंक के अधिकारी श्री एके देशमुख ने केन्द्र सरकार की अनेक बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वित्तीय साक्षरता की चर्चा करते हुए जनधन, मुद्रा योजना के लाभ लेने तथा उसके संचालन के संबंध में जानकारी दी। जिला वाणिज्य कर अधिकारी सुश्री साधना सिरोलिया ने जीएसटी के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही पत्रकारों के सवालों का युक्तियुक्त करण समाधान किया। कार्यशाला में योग शिक्षक सुश्री अलका पाण्डे ने पत्रकारिता के तनावपूर्ण कार्य को योग से कैसे दूर किया जा सकता है, के बारे में जानकारी दी। साथ ही योग के अन्य आसनों के बारे में बताया। 
ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का संचालन पत्र सूचना कार्यालय भोपाल के उप निदेशक श्री दीपक गणवीर ने किया।

मुलताई में छात्र एकता के गगन भेदी नारो के साथ छात्र संघ चुनाव तिथि के घोषणा को लेकर ज्ञापन सौपा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)

मुलताई  शासकीय महाविधालय अखिल विघार्थी परिषद के   छात्रों ने प्रदेश व्यापी चुनाव तिथि की घोषणा को लेकर कालेज के सामने शांतिपूर्ण  धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाया। समाचार प्रतीनिधी को कर्ण देशमुश ने बताया कि, प्रदेश के   शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि शीघ्र चुनाव होंगे और लम्बे समय बाद भी चुनाव की तिथि घोषण न होने के कारण ये कदम उठाया। इसी कड़ी में आज माननीय मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन सौपा। इस आशय से की चुनाव की तिथि घोषित करे। छात्रों में इस बात को लेकर गुस्सा है। बड़ी संख्या में मुलताई में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में  बालक और बालिका दोनों सामान संख्या में थे। नीतेश पवार, दिलीप बारंगे, गजानंद पवार,पूजा कोशीक शीतल खड़े अंकिता गव्हाड़े बड़ी संख्या में कालेज के छात्र हाजिर थे। कालेज प्राचार्य वर्षा खुराना को ज्ञापन सौपा।  

मुलताई शासकीय उत्कृष्ट शाला बना कबाड़ा घर देखने वाला कोई नहीं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)
मुलताई शिक्षा का गिरता स्तर सुधार ने के लिए शासन स्तर से विकास खंड और तहसील स्तर पर  उत्कृष्ट शाला खोली गयी और शासन ने सुविधा भी मुहिया करवाई पर मुलताई में इस उत्कृष्ट शाला  स्कूल की हालत बद से बतर  है।  यहां की हालत का जायजा लिया गया जिसमें सामने आया की  कक्षा  9th से 12th तक 1157 छात्र और माध्यमिक शाळा में लगभग 200 अर्थात कुल दर्ज संख्या 1357 है। बाहर  से देखने में शाला बहुत अच्छी लगती है परन्तु अंदर से जब जायजा लिया जाये तो हालत चौकाने वाली है |  हम यह  बात किसी प्रकार से पूर्वाग्रहों से ग्रसित होकर नहीं मय  प्रमाण के साथ कह रहे है|  यहां के शोचालय का फोटो,बगीचे का फोटो,परिसर ,विधुत मीटर ,पानी की टंकी ,बरामदे   में पड़ा टूटा फर्नीचर , खेल मैदान पर अतिक्रमण, टूटे  फर्नीचर और टूटे फूटे कमरेहै   जिसमे महीनो से साफ सफाई नहीं है मकड़ी के जाल किसी भी कमरे में पंखे नहीं। अस्त वस्त स्टाफ रूम। टूटी खिड़कीया, बेंच  और टेबल कुल मिला कर स्कूल कम कबाड खाना ज्यादा  लगता है।



शाला परिसर में पड़ा क्षतिग्रस्त भवन का मलवा 




परिसर का सुन्दर गार्डन जो अब कबाड़ खाने में तब्दील हो चूका है 




उत्कृष्ट शाला की निकृष्ट विधुत व्यवस्था जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है 


शाला के कमरों में लटकते हुए जाले 



इतने बड़े 1400 बच्चों वाली शाला के शौचालय की हालत 




कक्षा के पहुँच रास्तों में पड़ा कबाड़ा 



शाला की कक्षाओं की स्तिथि 



परिसर में उपस्तिथ पानी की टंकी 


 यूँ  तो कहने को शाला हर साल राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होती है जिसमे कभी सम्मान प्रोजेक्ट को मिलता है तो कभी विद्यार्थियों या फिर शिक्षकों को पर ऐसी शाला का ये आलम चिंतनीय है | सफाई कामगार नहीं है। महीनो से कमरों में झाड़ू नहीं  लगती है। फोटो देखे और अंदाज लगाए। स्कूल भी किसी मंदिर  और मस्जिद से कम नहीं है। शिक्षा माफियाओ ने इस को भी कहि का नहीं छोड़ा। शासन और प्रशासन  इस  ओर  ध्यान दे |  स्कूल के शिक्षा का स्तर भी ठीक नहीं है। स्कूल में कम और टीचरों के घर पर ज्यादा पढ़ाई हो रही है। पालक परेशान है ,इस का लाभ प्राइवेट स्कूल उठाते है। इसी परिसर में सेंट्रल  स्कूल विधायक जी के प्रयास से खुला वहा सब अच्छा है और इस ओर ऐसा क्यों ? 


ग्राम करपा के किसान ने फसल बीमा होने पर खुशी जाहिर की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)  

ग्राम करपा के  किसान  पिरथी फसल बीमा होने पर खुशी जाहिर की ग्रामीण मीडिया से किसान ने अपनी शिकायत में बताया की यूनियन बैंक मुलताई शाखा से अपने खेत की 2 हेक्टर 396 आरे कृषि भूमि पर KKC ऋण राशि 1 लाख 97 हजार है।  प्रधान मंत्री फसल बीमा ऋण बैंक के माध्यम से हो जाता है।  जिसकी प्रीमियम की राशि नियमानुसार 1 हजार 648 होती है।  यहां बैंक की लापरवाही से मात्र 630 रुपए ही काट करके 6 एकड़ में से 2 . 25 एकड़ का ही फसल बीमा किया और बाकी क्षेत्र छोड़ दिया। किसान ने इस की सुचना  ग्रामीण मीडिया को दी और बताया कि  बाकी फसल का प्रीमियम लेने में मैनेजर आना कानी कर  रहा है।  तत्काल इसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजेश शाह को दी और उन्होंने तत्काल बीमा कम्पनी और मैनेजर को दिशा निर्देश दिए और नियानुसार बैंक अधिकारी ने खेत पर निरीक्षण किया और बाकी राशि 1  हजार 15 का बैंक खाते से प्रीमियम राशि काट पूरी फसल का बीमा किया। इस साल सोयाबीन की फसल की हालत खराब है।  फसल बीमा राशि की क्षति पूर्ती मिलने की उम्मीद है। राज सरकार का मुआवजा तो ऊट के मुँह में जीरा होता है।  यहां पर बैंक की लापरवाही का खामियाजा किसान भुगते है।  व्यापक प्रचार प्रसार की जरूरत है। किसान ने SDM MULTAI  कार्यलय पहुंच कर थैंक्स कहा। 

फर्जी सहमति से बहन की जमीन अपने नाम करने वाला भाई गिफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई|अपनी बहन के नाम की जमीन फर्जी सहमति पत्र बनाकर अपने नाम कर लेने वाले भाई और गवाहों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चंदोराखुर्द निवासी छितरया पवार और उसकी बहन फूलवती के नाम की पुश्तैनी कृषि जमीन छितरया ने बहन का फर्जी सहमति पत्र बनाकर अपने नाम कर ली। उसने 29 सितंबर 2010 को यह पुश्तैनी जमीन अपने नाम कर ली। पता चलने पर फूलवती ने थाने में शिकायत की। कोई कार्रवाई नहीं होने पर फूलवती बाई ने अधिवक्ता के माध्यम से जेएमएफसी कोर्ट में आवेदन दिया। जेएमएफसी न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 4 सितंबर 2017 को छितरया पवार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। एसआई एआर खान ने बताया छितरया द्वारा बनवाए सहमति पत्र की जांच में चंदोराखुर्द के पूर्व सरपंच किशोरी डहारे और ग्राम देवरी के ग्रामीण सुरेश पवार ने बतौर गवाह हस्ताक्षर किए थे। दोनों के बयान लेने के बाद पूर्व सरपंच किशोरी डहारे और सुरेश पवार को आरोपी बनाते हुएगिरफ्तार किया है। साथ ही मामले के मुख्य आरोपी छितरया पवार को भी गिरफ्तार किया है।

शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, दर्ज हुई शिकायत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 ब्लॉक के एक गांव के युवक ने बोरदेही थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म से युवती गर्भवती हो गई। युवती ने जब युवक से शादी करने का कहा तो युवक ने इनकार कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम गोपालतलाई निवासी वामन धोटे का मामा बाबरबोह में रहता है। वामन का मामा के घर आना जाना था।इस दौरान वामन की जान पहचान युवती से हो गई। वामन ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ 14 फरवरी से 8 अगस्त 2017 के बीच दुष्कर्म
करते रहा। दुष्कर्म से युवती गर्भवती हो गई। युवती ने वामन 
से शादी करने के लिए कहा तो वामन ने इनकार कर दिया। वामन ने थाने में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बुधवार को युवती की शिकायत पर पुलिस ने वामन के खिलाफ दुष्कर्म करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें