Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 28 जून 2024

बैतूल पुलिस ने झड़गा करने वालों का जूलूस निकाला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल


बीते बुधवार को बैतूल में इटारसी रोड पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के साथ हाथापाई हुई थी। टिकारी क्षेत्र के कुछ युवक विक्की गोस्वामी से झगड़ा करने पहुंचे थे। इस दौरान मारपीट करने वाले युवक हथियार भी लहराते रहे। इससे विक्की को चोट भी आई। जिसकी उसने कोतवाली में शिकायत भी की थी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने युवक निखिल और उसके तीन अन्य साथियों को आर्म्स एक्ट और शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट और एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफतार में लेकर बाकायदा जुलूस भी निकाला। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है की वाहन खराब होने के कारण आरोपियों को पैदल कोर्ट तक ले जाना पड़ा।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

रविवार, 16 जून 2024

हादसों का रविवार-तीन घटना: बैतूल ज़िले की खबरें 16 जून 2024

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल,मुलताई


पहली घटना : व्यक्ति को साँप ने काटा मौत, साँप भी मरा हुआ मिला

बैतूल के पास बाजपुर में बोरदेही इलाके के मोर्खा नागदेव का रहने वाले मंगलू (30) की सर्प दंश से मौत हो गई खास बात यह है कि जिस सांप ने उसे काटा था। वह भी युवक के बिस्तर में मरा पड़ा मिला। युवक के शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका पीएम करवाया गया।शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक अनी बड़ी मां मीरा के घर शनिवार शाम मेहमान आया था। सांप प्रजाति में कॉमन करैत है जो इंडियन है।

दूसरी घटना : हादसे में घायल व्यक्ति की 8 दिन बाद मौत 


आठ दिन पहले एक सड़क हादसे में घायल होकर कोमा में चले गए खोखरा निवासी 35 वर्षीय प्रभु दयाल पिता फागू सलामे की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का भोपाल हाईवे पर आमां गोहान जोड़ पर एक्सीडेंट हुआ था। जिसे पाढर हॉस्पिटल की एम्बुलेंस में अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। वह 8 जून याने की हादसे के दिन से ही कोमा में था।

तीसरी घटना आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम डहुआ में रविवार की शाम आम के पेड के नीचे खडी महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसे परिजनो द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। बताया जाता है ग्राम डहुआ निवासी नान्ही बाई पति गुलाबराव बारंगे 52 साल रविवार को अपने खेत में मक्का की बोनी कर रही थी।इस दौरान शाम साढे 4 बजे अचानक तेज बारिश होने लगी तो नान्ही बाई बारिश से बचने के लिए आम के पेड के नीचे खडी हो गई । इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से नान्ही बाई बिजली चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के पडोसी खेत में काम कर रहे लोगो द्वारा नान्ही बाई के परिजनों को जानकारी देने पर परिजन मौके पर पहुचें और उसे निजी वाहन से नगर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।



 




 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 13 जून 2024

बैतूल-महिला फंदे पर झूलती मिली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


बैतूल के सोनाघाटी इलाके में एक महिला चित्रा बुनकरे (25) ने बाथरुम के गेट पर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। एक महीने पहले हुई पति की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में थी। वह अपने भाई दिनेश के घर रह रही थी। फिलहाल शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। गुरुवार १३ जून को सुबह 10 बजे के आसपास महिला नहाने का बोलकर बाथरुम की तरफ गई थी। इस दौरान महिला का भाई मार्केट गया था। घर में महिला के भाई के दो बच्चे थे। जबकि चित्रा की भाभी भी काम से कहीं गई हुई थी। ऐसे में जब महिला काफी देर तक बाहर नहीं आई तो बच्चे बाथरुम की तरफ गए। जहां उन्होंने देखा कि उनकी बुआ फंदे से लटकी हुई है। इसके बाद बच्चे पड़ोसियों के पास गए और इसकी जानकारी दी। 1 साल पहले महिला की बालडोंगरी निवासी युवक नितेश से शादी हुई थी। एक माह पहले नितेश की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई-मुख्यमंत्री 14 जून को मुलताई आएंगे,तैयारियां पूर्ण, होंगा रोड शो, देखिए क्या मिलेगा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
सुबह 11 बजे मुलताई पहुचेंगे सीएम


मुलताई। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहैं यादव शुक्रवार सुबह 11 बजे मुलताई आयगे। जो कि नमामि गंगे अवहियां के कार्यक्रम में शामिल होकर रोड शो करेगे। जिसके बाद हाइस्कूल मैदान पर जिले भर के  1008 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर आमसभा को संबोधित करेगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं भाजपा द्वारा पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली है। मुख्यमंत्री डॉ यादव भोपाल स्टेट हैंगर से 10.20 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। जो दोपहर 11 बजे मासोद रोड मुलताई में बनाए गए हेलीपेड पहुचेंगे।
मुख्यमंत्री का होगा रोड शो,मुख्य मार्ग से हटाया अतिक्रमण
मुख्यमंत्री डॉ यादव शुक्रवार दोपहर 11 बजे मासोद रोड पर बनाए गए हेलीपेड पर उतरेंगे। जहां पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद वे वाहन से नागपुर नाके पर पहुचेगे। नागपुर नाके से नगर की स्वयं सहायता समूह की महिलाओ सहित नगर की महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा निकाली जा रही 600 मीटर दूरी की शोभायात्रा की अगुवाई में रथ में सवार होकर रोड शो करते हुए मुख्य मार्ग से मां ताप्ती मंदिर पहुचेंगे।इस दौरान स्थानीय संगठनों द्वारा तथा जनता द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। ताप्ती मंदिर में मुख्यमंत्री दर्शन करेंगे जिसके बाद उनके द्वारा घाट पर जलाभिषेक  किया जाएगा साथ ही श्रमदान के रूप में घाट की सफाई में सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री वाहन से सभा स्थल हाइस्कूल ग्राउंड पहुचकर सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 347 करोड़ के 1008 कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे। जिसके बाद नगर से 12.35 बजे प्रस्थान करेगे। 
तीन दिनों में बदलनी चाही मुलताई की हालत 
मुख्यमंत्री के आगमन एवं रोड शो को लेकर मंगलवार से ही मुलताई  नगरपालिका प्रशासन द्वारा नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को नागपुर नाके से बस स्टैंड तक मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया था।जिसके बाद गुरुवार को उन सड़कों का भी कायाकल्प करने का प्रयास किया गया जिन जिन सड़कों से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा। जिसमें नगर के बस स्टैन्ड चौक  पर  की सालों से बहुत बड़ा गड्ढा बना हुआ था जिसे चंद घंटों मे सिमेन्ट के मसाले से बंद कर दिया गया। वहीं नगर को दुल्हन की तरह सजाने के लिए भोपाल से टीम आई है। 
मुख्यमंत्री करेंगे 347 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण 
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव द्वारा जिले भर के 347 करोड़ रुपये की लागत से 1008 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा।जिसमें जल संसाधन विभाग के सीतलझिरी माध्यम उदवहन परियोजना अन्तर्गत 276.13 करोड़ रुपये, नगरीय विकास विभाग अंतर्गत अमृत योजना 2.0 पेयजल नेटवर्क अन्तर्गत 11.07 करोड़ के कार्य,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जल संवर्धन अन्तर्गत 8.90 करोड़ के कार्य, जनजातीय विभाग अंतर्गत आदिवासी कन्या आश्रम के 2.75 करोड़ के कार्य,नगरीय विकासजल संवर्धन अन्तर्गत 0.92 करोड़ के कार्य,किसान कल्याण विभाग अन्तर्गत अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय के लिए 0.53 करोड़ के कार्य, लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत रेट्रो फिटिंग नल योजना के लिए 10 करोड़ के कार्य, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण हेतु 9.9 करोड़ के कार्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन हेतु 9.5 1 करोड़ के काम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पुल निर्माण हेतु 8.8 करोड़ के कार्य, नगरीय विकास विभाग अंतर्गत सीसी रोड एवं डामरीकरण कार्य हेतु 6.32 करोड़ के कार्य तथा नगरीय विकास अंतर्गत अन्य निर्माण कार्यों के लिए 1.94 करोड़ के कार्य इस तरह कल 347 करोड़ की लागत के  1008 विकास कार्य  शामिल है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई:आधे नगर में 5:30 घंटे बंद रही बिजली,परेशान हुए लोग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई


नगर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन शुक्रवार को होना है। जिसके पहले  प्रशासनिक अमला जोरदार तैयारी में लगा हुआ है। वहीं बिजली विभाग द्वारा में गुरुवार को नगर के विवेकानंद वार्ड सहित नागपुर नाका एवं अन्य आसपास के वार्डों में बिजली केवल कन्वर्जन तथा मेंटेनेंस का कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत नगर के प्रमुख मार्ग से क्रॉस होने वाले बिजली तारो की जगह केबल डाले गए। वहीं मेंटनेंस कार्य किया गया। जिसके चलते नगर में शुक्रवार सुबह 8 बजे से 1:30 बजे तक बिजली बंद रही। बिजली कम्पनी के जूनियर इंजीनियर अभिषेक पंद्रे ने बताया 7 नए पोल लगाकर  नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरने वाले बिजली तारो को बदलकर केबल डाले गए एवं सड़क क्रॉसिंग कर रहे केवल को सुधारा गया है।जिससे बिजली व्यवस्था में उत्पन्न हो रही परेशानियां दूर होंगी। नगर में साढ़े 5 घंटे बिजली बंद रहने पर नगरवासियों का कहना है बिजली कंपनी द्वारा अघोषित रूप से बिजली बंद रखी गई है। बिजली कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं को कोई पूर्व सूचना नही दी थी। जिससे लोगो के मोबाइल रिचार्ज नही हो पाए एवं गर्मी में पंखे, कूलर बंद रहने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं  बिजली से चलने वाले उपकरण बंद रहने से आम जनता के काम समय पर पूर्ण नही हो पाए।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 7 जून 2024

बैतूल ज़िला-शासकीय शालाओं में 56 विद्यार्थी ने किया नीट क्वालिफाईड

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

शिक्षकों का परिश्रम और विद्यार्थियों का प्रयास, मतलब सफलता


बैतूल 05 जून 2024
बैतूल की शासकीय शालाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन के मार्गदर्शन में किये जा रहे प्रयासों का परिणाम है कि नीट परीक्षा में जिले के सरकारी स्कूल में अध्ययनरत 56 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुशवाहा ने बताया कि शासकीय शालाओं से शिक्षा विभागीय चार विकासखंडों के 43 एवं आ.जा.क विभागीय विकासखंडों की शालाओं से 14 इस प्रकार कुल 57 विद्यार्थियों के नीट परीक्षा में क्वालीफाई हुए है। जिले में नीट की तैयारी के साथ-साथ इन छात्र-छात्राओं को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए समुचित मार्गदर्शन विभागीय शिक्षकों प्राचार्यों एवं अधिकारियों के द्वारा सतत रूप से प्रदान किए जाने की का कार्य सतत संचालित है। जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई।
गौरतलब है कि शिक्षकों द्वारा पूरे वर्ष शाला समय में एवं अतिरिक्त समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ नीट परीक्षा की तैयारी भी कराई गई एवं परीक्षा के तत्काल बाद सभी चारों विकासखण्ड मुख्यालयों में कोचिंग प्रारम्भ की गई। नीट 2024 के परिणाम आने पर जिले की शासकीय शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को नियमित कक्षाओं के लिए कराई गई निशुल्क कोचिंग एवं गत वर्ष से जिले में इस दिशा में किए गए प्रयास और इन प्रयासों के फलस्वरूप निर्मित शैक्षिक परिवेश के सुखद परिणाम देखने को मिले। 
डॉ.कुशवाह ने बताया कि विकासखंड मुख्यालय पर विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग आरंभ की गई। शासकीय शिक्षकों द्वारा इन कक्षाओं के माध्यम से कराए गए अध्यापन और विशेष तैयारी के फलस्वरूप 43 बच्चे सफल घोषित हुए हैं। बच्चों के प्राप्तांक एवं मेरिट की स्थिति के अनुसार लगभग चार से पांच छात्र-छात्राओं को शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलना संभावित है। डेंटल एवं अन्य कोर्सेस में महाविद्यालयों में अन्य बच्चों को भी प्रवेश मिलना संभावित है। 
अशासकीय महाविद्यालय में ली जाने वाली फीस को ध्यान में रखते हुए कुछ बच्चों का प्रवेश छात्रवृत्ति एवं अन्य संसाधनों के आधार पर किए जाने के लिए विभागीय अधिकारियों, शिक्षकों, प्राचार्य के द्वारा सतत मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवल कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने की संस्था न होकर बच्चों को इन शालाओं के विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए उनकी मंजिलों को प्राप्त करने का रास्ता बनाया जाए। 

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बड़ी खबर : बैतूल ज़िला, 137 करोड़ का अर्थदंड व 1.25 करोड़ की पोकलैंड और जेसीबी राजसात

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध 137 करोड़ का अर्थदंड व 1.25 करोड़ की पोकलैंड और जेसीबी राजसात
मुख्यमंत्री द्वारा रेत माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई
बैतूल 06 जून 2024


अवैध रेत उत्खनन के चार प्रकरणों में बैतूल एडीएम न्यायालय द्वारा एक अरब 37 करोड़ के अर्थदंड की शस्ति से दंडित किया गया है। इसके अलावा एक करोड़ 25 लाख की 2 पोकलैंड और एक जेसीबी को भी राजसात करने के निर्देश दिए गए है। न्यायालय के निर्देशानुसार यदि 7 दिन में यह राशि जमा नहीं की जाती है, तो रेत माफियाओं की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर राशि वसूल की जाएगी। कार्रवाई में खनिज विभाग द्वारा अंकुर राठौर, अरशद कुरैशी, साबू, महेन्द्र धाकड़, दीपेश पटेल, रवीन्द्र चौहान एवं मो.इलियास के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किए गए थे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा 14 व 15 मई 2024 की रात्रि अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध कार्रवाई की गई थी। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश के अनुक्रम में रेत माफियाओं के विरूद्ध अवैध उत्खनन एवं शासकीय संपत्ति के नुकसान को रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया ने पुलिस बल एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गई थी। 
4 प्रकरणों में 7 अपराधी
एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव द्वारा 4 प्रकरणों में 7 व्यक्तियों के खिलाफ एक अरब 38 करोड़ 21 लाख रुपए की वसूली के आदेश दिए गए है। सात दिन में इनके द्वारा राशि जमा नहीं कराने पर रेत माफियाओं की चल अचल संपत्ति की कुर्की से शेष राशि की वसूली की जाएगी।
शाहपुर निवासी अंकुर उर्फ रिंकू राठौर एवं अरशद कुरैशी के विरुद्ध ग्राम गुरगुंदा में एक और डेन्डूपुरा में 2 प्रकरण दर्ज किए गए है। इनमें गुरगुंदा में 53 करोड़ 10 लाख 60 हजार मूल्य की 70808 घनमीटर रेत उत्खनन एवं 60 लाख रुपए की पोकलैंड राजसात के निर्देश दिए गए है।
ग्राम डेंडूपुरा में 82 करोड़ 95 लाख 75 हजार की 110, 610 घन मीटर उत्खनित रेत एवं 25 लाख की जेसीबी राजसात के निर्देश दिए गए है। एक अन्य तीसरे प्रकरण में डेन्डूपुरा में ही अंकुर उर्फ रिंकू राठौर, अरशद कुरैशी एवं डेंडू पुरा निवासी साबू के विरुद्ध 52 लाख 50 हजार रुपए की 700 घनमीटर रेत उत्खनित करने, चौथे प्रकरण में धासईमाल में मांडवी निवासी महेन्द्र धाकड़, भोपाल निवासी दीपेश पटेल और रविंद्र चौहान तथा सारणी निवासी मो.इलियास के विरूद्ध 18 लाख 90 हजार की  952 घन मीटर रेत उत्खनन एवं 40 लाख रुपए की पोकलैंड राजसात के निर्देश दिए है। 
खनिज अधिकारी श्री मनीष पालेवार ने बताया कि तीन प्रकरणों में पुलिस थाना शाहपुर एवं चोपना में प्राथमिकी अवैध उत्खननकर्ताओं के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1890 की धारा 379 एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1980 की धारा 3 के तहत अपराध भी दर्ज करवाया गया है। चूंकि अपर कलेक्टर न्यायालय द्वारा खनिज नियमों के तहत शास्ति आरोपित करना और प्राथमिकी (एफआईआर) में दर्ज श्रेणी के अपराध के सक्षम न्यायालय में सुनवाई करना दोनों अलग-अलग प्रक्रिया व अधिकारिता है, ऐसी स्थिति में अपर कलेक्टर न्यायालय द्वारा प्रकरण में शास्ति आरोपित करने से पुलिस की जांच या अन्य न्यायालय की कार्यवाही प्रभावित नहीं होगी। 

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें