Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 28 अगस्त 2019

22 हजार के चाय के भुगतान का मामला, बिरुलबाजार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बिरुलबाजार
ग्रामीण मीडिया कार्यलय में ग्राम बिरुल बाजार को चाय देने वाले दुकानदार मनीष ने बताया कि, वे  ग्राम पंचायत में वर्ष 2016-17 में एक साल में 22 हजार ऱु की चाय दी। तत्कालीन सचिव  नमन सोलंकी के कहने पर। उसने तबादले के बाद दुकानदार पंचायत के चक्कर काट रहा रहा। परेशान दुकानदार स्तर पर शिकायत कर चुका है। सुने दर्दभरी दास्तान। ग्रामीण मीडिया का निवेदन है कि, पंचायत उसका शीघ्रता से भुगतान कर।

 खुश खबर खुश खबर ग्रामीण मीडिया सेंटर के सौजन्य से आपके मुलताई शहर में पहली बार किया जा रहा है फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन। यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते है और फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीक सरल भाषा मे सीखना चाहते है, तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। सीखिये मोबाइल , पॉइंट एंड शूट, DSLR कैमरा चलाने का सही तरीका ओर करे अपनी फोटोग्राफी को आधुनिक। रेजिस्ट्रेशन फीस: ₹ 250/- मात्र। (Paytm, Google Pay or Phone Pe :9373054425) कार्यशाला का स्थान : न्यू कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल, मासोद रोड, मुलताई।(460661). समय : 01/ सितम्बर/2019 10:00 am se 01:00 pm.सी लिमिटेड सीट: 20 पार्टिसिपेंट्स। (अब सिर्फ 10 शेष)--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*भूमिपूजन का भाजपा ने किया बहिष्कार, कार्ड में एक नाम जोड़ा तो कांग्रेस जिला अध्यक्ष का हटाया*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 



आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत मातृ-शिशु 150 बिस्तर का अस्पताल भवन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर छपवाए आमंत्रण कार्ड में प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर सांसद डीडी उइके, आमला विधायक योगेश पंडागरे तथा नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया। 
कार्ड में नपाध्यक्ष का नाम जोड़ा तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष का नाम हटा दिया। जिससे वे नाराज हो गए और कार्यक्रम में नहीं आए। मंगलवार को प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अस्पताल भवन का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके, आमला विधायक सहित भाजपाई नहीं पहुंचे। इसपर प्रभारी मंत्री ने कहा प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ है। कई बार कुछ अधिकारी व कर्मचारी गलती कर जाते हैं। उसे जिला प्रशासन ने दुरुस्त कर दिया है। ऐसे जनहित के कार्यक्रम का बहिष्कार करना उचित नहीं है। 
जिला अस्पताल परिसर में 19 करोड़, 98 लाख की लागत से 150 बिस्तर वाला एमसीएच अस्पताल भवन तथा 6 करोड़ 52 लाख की लागत से बनने वाले आवासीय भवनों का भूमिपूजन करने के लिए प्रभारी मंत्री तथा पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग मंत्री कमलेश्वर पटेल बैतूल पहुंचे। शाम 6 बजे विधायक निलय डागा, धरमूसिंह सिरसाम, ब्रह्मा भलावी, पूर्व विधायक विनोद डागा, कलेक्टर तेजस्वी एस. नायक की उपस्थिति में अस्पताल भवन का भूमिपूूजन किया। कार्यक्रम के लिए छपवाए आमंत्रण कार्ड में प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने पर सांसद डीडी उइके, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे ने विरोध जताया था। विरोध के बाद प्रशासन ने आमंत्रण कार्ड दोबारा छपवाकर सांसद डीडी उइके का नाम विधायक निलय डागा के ऊपर कर कार्यक्रम अध्यक्ष बनाया। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य का नाम भी जोड़ा। आमंत्रण कार्ड में फेरबदल के बाद नाराज लोग कार्यक्रम में नहीं आए। 
बैतूल। 150 बिस्तर के नए अस्पताल भवन का भूमिपूजन हुआ। दूसरे चित्र में सुधार किया हुआ आमंत्रण पत्र। 
कार्ड से नाम हटा तो नहीं पहुंचे जिलाध्यक्ष 
पीआईयू ने अस्पताल भवन के भूमिपूजन के दोबारा छपवाए आमंत्रण कार्ड में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा का नाम काट दिया। उनकी जगह नगर पालिका अध्यक्ष का नाम जोड़ा गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा के नहीं पहुंचने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नाराज नहीं हैं। उन्हें मना लिया जाएगा। कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में प्रोटोकॉल का पालन किया गया है। 
मीडियाकर्मी नीचे बैठे, प्रभारी मंत्री ने मनाया 
कार्यक्रम का भाजपाइयों ने तो बहिष्कार किया ही, मीडियाकर्मी भी बेहद नाराज हुए। दरअसल कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों के लिए रखी कुर्सियों पर कांग्रेस कार्यकर्ता व आम लोग बैठ गए थे। कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था नहीं होने से नाराज मीडियाकर्मी जमीन पर बैठ गए। प्रभारी मंत्री खुद मंच से उतरकर नीचे पहुंचे और जमीन पर बैठे मीडियाकर्मियों को मनाकर कुर्सियों की व्यवस्था कराई। 
यह था पूरा मामला 
विरोध के बाद दोबारा छपवाए आमंत्रण कार्ड 
अस्पताल भवन निर्माण के भूमिपूजन पर छपवाए आमंत्रण कार्ड में प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर सांसद डीडी उइके, विधायक योगेश पंडागरे तथा पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा जताए विरोध के बाद कलेक्टर ने पीआईयू और सिविल सर्जन को नोटिस जारी किया था। इसके बाद रात में ही दोबारा आमंत्रण कार्ड छपवाए गए। जिसमें सांसद डीडी उइके का नाम विधायक निलय डागा के ऊपर लिया गया। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य का नाम भी जोड़ा गया। दोबारा छपवाए आमंत्रण कार्ड में कार्यक्रम की अध्यक्षता में सांसद डीडी उइके का नाम जोड़ा गया।

 खुश खबर खुश खबर ग्रामीण मीडिया सेंटर के सौजन्य से आपके मुलताई शहर में पहली बार किया जा रहा है फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन। यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते है और फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीक सरल भाषा मे सीखना चाहते है, तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। सीखिये मोबाइल , पॉइंट एंड शूट, DSLR कैमरा चलाने का सही तरीका ओर करे अपनी फोटोग्राफी को आधुनिक। रेजिस्ट्रेशन फीस: ₹ 250/- मात्र। (Paytm, Google Pay or Phone Pe :9373054425) कार्यशाला का स्थान : न्यू कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल, मासोद रोड, मुलताई।(460661). समय : 01/ सितम्बर/2019 10:00 am se 01:00 pm.सी लिमिटेड सीट: 20 पार्टिसिपेंट्स। (अब सिर्फ 10 शेष)--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

ससुराल से लौट रहा युवक चलती बस के गेट खुलने से सड़क पर गिरा, मौत VIDEO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई 


     मुलताई| छिंदवाड़ा हाईवे पर सोमवार को शाम में ग्राम चिखलीकलां के पास मोड़ में चलती बस से गिरे युवक की मौत हो गई। डहुआ निवासी राजेश पिता शंकरलाल बारंगे (25) ससुराल लाखापुर गया था। पत्नी और बच्चों से मिलने के बाद राजेश बस क्रमांक एमएच 31 सीक्यू 8980 से चिखलीकलां आ रहा था। वह बस के गेट के पास खड़ा होकर सफर कर रहा था। चिखलीकलां से कुछ दूरी पर मोड़ में चलती बस का गेट खुल गया और राजेश नीचे गिर गया। दुर्घटना में राजेश के चेहरे पर गंभीर चोट आई। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना डायल 100 और 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची तब तक राजेश की मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
 खुश खबर खुश खबर ग्रामीण मीडिया सेंटर के सौजन्य से आपके मुलताई शहर में पहली बार किया जा रहा है फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन। यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते है और फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीक सरल भाषा मे सीखना चाहते है, तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। सीखिये मोबाइल , पॉइंट एंड शूट, DSLR कैमरा चलाने का सही तरीका ओर करे अपनी फोटोग्राफी को आधुनिक। रेजिस्ट्रेशन फीस: ₹ 250/- मात्र। (Paytm, Google Pay or Phone Pe :9373054425) कार्यशाला का स्थान : न्यू कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल, मासोद रोड, मुलताई।(460661). समय : 01/ सितम्बर/2019 10:00 am se 01:00 pm.सी लिमिटेड सीट: 20 पार्टिसिपेंट्स। (अब सिर्फ 10 शेष)--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

विशेष रिपोर्ट: पानी पानी रे...... जिला तर, नदियां उफान पर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 

बरसात के चलते दूकान का सारा सामन नदी में बहा 
वीडियो रिपोर्ट-


कंधे पर उठाई बाइक, राहगीर को गोद में उठाकर नदी कराई पार 
खतरे के बीच यह स्थिति : सारनी-आमला मार्ग स्थित डांगवा नदी के दानीघाट पर ऐसे पार उतरते हैं लोग 



ये है सारनी-आमला मार्ग पर डांगवा स्थित दानीघाट की तस्वीर। पुल निर्माण का काम चल रहा है। निर्माण कंपनी ने अस्थाई तौर पर पुल बनाया, लेकिन दो दिन पहले आई बाढ़ में यह बह गया। अब आवागमन का रास्ता नहीं, तो ग्रामीण ऐसे आते-जाते हैं। दो बल्लियों के सहारे बाइक को चार लोग कंधे पर उठाते हैं। जबकि बाइक सवार को गोदी में बैठाकर नदी पार कराई जाती है। गांव के छाेटूसिंह उइके ने बताया संतोष दर्शिमा, रामपाल मवासे और उपसरपंच धन्नू ये काम करते हैं। मंगलवार को गांव के राकेश साहू, गोलू मर्सकोले को भी यहां गोदी में उठाकर नदी पार कराई। जनपद सदस्य समूल दर्शिमा ने बताया पुल नहीं बनने से लोग खासे परेशान हैं। उन्होंने जल्दी पुल निर्माण की मांग की है। 
2012 में ही बह गया था राजडोह ब्रिज इसलिए नाव के सफर की परेशानी 

तवा नदी के राजडोह घाट पर वर्ष 2011 में पुल बनाकर तैयार हो गया था। मगर निर्माण के नौ महीने में ही 5 अगस्त 2012 को आई बाढ़ में पुल बह गया था। दोबारा राजडोह घाट में अब 9 करोड़ 47 लाख 96 हजार की लागत से नया पुल बनाया जा रहा है। टूटने के पहले पुल की लंबाई 115 मीटर थी। अब लंबाई बढ़ाकर 220 मीटर कर दी है। इसकी ऊंचाई पहले से पांच मीटर बढ़ा दी है। चौड़ाई 8.40 फीट रहेगी। पुराने ब्रिज में कम ऊंचाई, दोनों ओर ज्यादा लंबी रिटर्निंग वॉल होने और पानी निकासी के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण पुल बहा था। 





यह गलत बात है... मोरंड नदी के रपटे के पाइप हुए चोक, ऊपर से बह रहा पानी, फिर भी निकल रहे लोग   शाहपुर


शाहपुर| मोरंड नदी पर बने रपटे के पाइप चोक होने से चार दिनों से लगातार पानी रपटे के ऊपर से बह रहा है। बरजोरपुर -फोफल्या के बीच सांगवानी के पास बने मोरंड रपटे के पाइपों में बाढ़ के साथ बहकर आई झाड़ियां फंस गई हैं। इससे पानी रपटे के ऊपर से बह रहा है। ग्रामीणों ने बताया ऐसे में ही स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, मजदूर और बीमार रपटे पर से बहते पानी में से आना -जाना कर रहे हैं। अब तक पुल का प्रबंधन देखने वाली एजेंसी ने रपटे के पाइपों से बाधा दूर नहीं की है। इस बारे में भौंरा-फोफल्या सड़क के कंसल्टेंट श्रीकांत शर्मा ने कहा हाल की बारिश की वजह से दिक्कत हुई है। आज ही ठेकेदार को पाइप क्लीयर करने को कहा है। 

 एक नाव टूटी, दूसरी से रिस रहा पानी, उसी में सवार होकर कर रहे नदी पार  खतरे की नैया : प्रशासन के पास नहीं दूसरी नाव, राजडोह में 4 दिनों बाद चली नाव 
यह है स्थिति : कई लोग पांचवें दिन पहुंचे गांव, तेज बहाव में टूटी नाव से खतरा 

सारणी | तवा नदी के राजडोह घाट पर मंगलवार को चार दिनों बाद नाव चल पाई। पुल नहीं होने के कारण क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांव नाव के भरोसे ही हैं। मगर, अब यह सफर और ज्यादा कठिन हो गया है। एक नाव टूटी है तो दूसरे में छेद के कारण पानी रिस रहा है। इससे नाव डूबने की आशंका बढ़ गई है। हर ट्रिप में नाव में पानी भर रहा है। इसे बार-बार खाली किया जा रहा है। प्रशासन के पास दूसरी नाव भी नहीं है। 
तवा नदी में बाढ़ के कारण लोनिया पंचायत के राजडोह घाट पर चार दिनों तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। आवागमन बंद होने के कारण स्कूल भी प्रभावित रहे। गांव तक पहुंच पाना मुश्किल था। मंगलवार को नाव तो शुरू हुई, लेकिन एक ही नाव से बार-बार ट्रिप कर सवारियों को ढोया गया। ऐसे में आफत कम नहीं हुई है। नाव के ठेकेदार सालकराम यादव ने बताया कि एक नाव पूरी तरह से टूट गई है। इसे पानी में नहीं उतारा जा सकता। जबकि दूसरी नाव में भी छेद हो गया है। इससे केवल सवारियों को ही लाया और ले जाया जा रहा है। मामले को लेकर पंचायत ने जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में शिकायत की, लेकिन नाव का प्रबंध नहीं हो पाया। अब एक नाव में बमुश्किल 7 से 8 लोग ही नदी पार कर पा रहे हैं। यदि जल्द ही नाव बदली नहीं गई तो यहां हादसे की आशंका बनी हुई है। 
बिना बाइक, साइकिल के करना होगा सफर, पुलिस ने की सख्ती राजडोह घाट पर चलने वाली नाव से तकरीबन 150 मीटर का सफर तय करना होता है। क्षतिग्रस्त नाव से सफर को देखते हुए पुलिस ने नाव में बाइक के ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। नाव में छेद के कारण वजन से पानी के रिसाव के बढ़ने की आशंका को देखते हुए ऐसा किया गया है। टीआई सुनील लाटा ने बताया ठेकेदार को स्पष्ट तौर पर बाइक ले जाने से मना किया है। 
चोपना, आमला मार्ग पर अभी भी शुरू नहीं हो पाया आवागमन बारिश और बाढ़ के कारण चोपना, आमला मार्ग पर अभी आवागमन शुरू नहीं हो पाया है। सतपुड़ा डेम के तीन गेट खुले होने के कारण सिवनपाट और नांदिया घाट से आवागमन शुरू नहीं हो पाया है। सोमवार को सतपुड़ा डेम के एक साथ 14 गेट खोले गए थे। मंगलवार को इनकी संख्या 3 पर आ गई।प्रशासन ने आवागमन बंद रखा है। 
नाव की मांग की गई है  राजडोह घाट की एक नाव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसलिए एक नाव से संचालन किया जा रहा है। एहतियातन इसमें कम सवारी ले जाने के निर्देश दिए हैं। यदि ये भी खराब है तो पहले इसका सुधार किया जाएगा। आस-पास कहीं भी नाव का संचालन नहीं होता। इसलिए इसकी उपलब्धता नहीं है। जल्द नाव लाने अथवा उसे रिपेयर कराया जाएगा। - दानिश अहमद खान, सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी 
सारनी। एक नाव क्षतिग्रस्त, दूसरी से संचालन हो रहा है। इसमें भी पानी रिस रहा है। इसे हर ट्रिप के पहले कुछ ऐसे निकाला जाता है। इनसेट में राजडोह में तेज बहाव में भी नाव चल रही है। इसमें लाइफ जैकेट रखी है (लाल घेरे में), लेकिन पहनने की फुर्सत किसी को नहीं। 


रात को बाढ़ प्रभावितों की संख्या बढ़ी, सर्वे का आश्वासन मिलने पर ही छोड़े घर  
वार्ड 5 में चार अन्य परिवारों को मकान क्षतिग्रस्त होने पर शिफ्ट किया
सारणी | वार्डों में मकान क्षतिग्रस्त होने और खतरनाक स्थानों पर रहने वाले लोगों को नगर पालिका सतत राहत शिविरों में शिफ्ट कर रही है। सोमवार देर रात वार्ड 5 के चार परिवारों को नपा ने बमुश्किल शिविर में शिफ्ट किया। सर्वे के आश्वासन के बाद ही मकान छोड़कर लोग शिविर में आए। यहां इनके रहने और भोजन की व्यवस्था शासन की ओर से की गई है। 

नपा ने आपदा प्रबंधन के तहत शहर के चार क्षेत्रों में राहत कैंप बनाए हैं। इसमें मकान क्षतिग्रस्त और नालों के किनारे रहने वाले परिवारों को लाया जा रहा है। नपा की टीम सतत सर्वे कर रही हैं। पहले दिन शिविरों में 20 से 25 लोग ही थे। मगर, सोमवार को ही देर रात वार्ड 5 के अन्य लोग यहां आ गए। पार्षद रेवाशंकर मगरदे ने बताया शिविर में लोगों को भोजन और रुकने की व्यवस्था की है। शिवाजी मैदान स्थित राहत कैंप में मंगलवार को नपा सीएमओ भी पहुंचे। उन्होंने बताया तीन दिनों में राजस्व अमला सर्वे का काम पूरा कर लेगा। 
राहत शिविरों में 31 से ज्यादा लोग, सुबह 7 गेट और दोपहर में 4 गेट से छोड़ा पानी, अब तक 48 इंच बारिश 
नपा ने शिवाजी मैदान स्थित राहत शिविर में लोगों के रुकने की व्यवस्था की है। 
सारनी| सतपुड़ा डेम में पानी की आवक सतत जारी है। सोमवार सुबह 14 गेट पूरी क्षमता पर खोले जाने के बाद शाम को 7 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा था। 
यह क्रम मंगलवार सुबह 11 बजे तक जारी रहा। इसके बाद चार गेटों को बंद कर केवल 3 गेटों से पानी छोड़ा गया। रात से बारिश का दौर थम गया है। 
मंगलवार दिन में हलकी बूंदा-बांदी के अलावा बारिश नहीं हुई। सुबह 4.1 इंच बारिश रिकार्ड की गई। अभी तक सारनी में 47.71 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। 


बारिश से भरा खेतों में पानी
शाहपुर | बीते एक सप्ताह की लगातार बारिश जारी हाेने से फसलाें पर असर पड़ने लगा है। अब फसलाें को धूप की जरूरत है। जिन किसानों के पास मक्का की फसल है, वे चाहते हैं कि बतर मिले। इससे वे खेतों में जाकर भरने पानी की निकासी कर सके। फसल को आवश्यक खाद दें सके। बारिश से किसानाें की चिंता बढ़ गई है। किसानाें का मनाना है कि यदि बारिश इसी तरह होते रही तो फसल की ग्रोथ और पैदावार पर विपरीत असर होगा। 
ब्लॉक में लगभग 16हजार हेक्टेयर में है मक्का-- ब्लॉक में बीते 3 सालों से मक्का का क्षेत्र बढ़ा है, सोयाबीन में नुकसान, असामान्य बारिश और मक्का का अच्छा बाजार बनने से किसान अब मक्का को प्राथमिकता दे रहे हैं। बहुत से किसान मक्का में खाद देने की तैयारी में थे । एक सप्ताह की जोरदार बारिश ने पानी- पानी कर दिया। अब किसान को फसल बचाने की चिंता है। पलासपानी के रामेश्वर चौरे, पावरझंडा के बबलू मालवीय, जामपानी के केके मेहतो, बरबटपुर के ललित मेहतो, सिलपटी के रामकिशोर कहार का कहना है कि करीब हर दूसरे खेत के किसी न किसी हिस्से में पानी जमा हुआ है। अब धूप निकलना चाहिए। धूप नहीं मिलने से फसल की बढ़त प्रभावित होने लगी है। 
 यह सही है मक्का फसल को अब बतर चाहिए। फसल के बीच जमा पानी की निकासी की सलाह दी जा रही है। दो तीन दिन की बतर से फसलों को लाभ होगा। आर के उइके, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शाहपुर 
शाहपुर। खेताें में भरे पानी से मक्का की फसल पर असर। 


युवक बहते बहते बचा-



 खुश खबर खुश खबर ग्रामीण मीडिया सेंटर के सौजन्य से आपके मुलताई शहर में पहली बार किया जा रहा है फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन। यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते है और फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीक सरल भाषा मे सीखना चाहते है, तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। सीखिये मोबाइल , पॉइंट एंड शूट, DSLR कैमरा चलाने का सही तरीका ओर करे अपनी फोटोग्राफी को आधुनिक। रेजिस्ट्रेशन फीस: ₹ 250/- मात्र। (Paytm, Google Pay or Phone Pe :9373054425) कार्यशाला का स्थान : न्यू कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल, मासोद रोड, मुलताई।(460661). समय : 01/ सितम्बर/2019 10:00 am se 01:00 pm.सी लिमिटेड सीट: 20 पार्टिसिपेंट्स। (अब सिर्फ 10 शेष)--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें