Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 30 नवंबर 2022

मुलताई/ 2 हादसे, 2 की मौत अन्य घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
पहला हादसा-मुलताई के पास, 5 घायल
हादसे का स्थान- हाइवे पर ग्राम घाटबिरोली जोड़ के पास 
घायलों के नाम-संजय सुभाष गोहिते, दुर्गा रामेश्वर पराड़कर, रामेश्वर पराड़कर सभी निवासी राजना, रूपा उपासराव किनकर और उपासराव किनकर दोनों निवासी सिवनी घायल
घटना का विवरण-सोमवार रात, को


नेशनल हाइवे पर तेज गति से जा रही कार सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई। घटना में कार के सामने का हिस्सा और छत के परखच्चे उड़ गए। कार में मौजूद पांच लोग घायल हो गए। सभी बैतूल में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ट्रक से टकराने के बाद कार के एयरबैग खुलने से कार में उपस्थित लोग सुरक्षित हैं।

दूसरा हादसा 2 की मौत-
हादसे का स्थान- दो जगह पर जीप एक, पहले चौथिया के पास पैदल जा रही महिला को इसी जीप ने टक्कर मारी और फिर नरखेड़ के पास बाइक को मारी टक्कर
हादसे में मौत 
1) पैदल जा रही चौथिया निवासी भूरो बाई तायवाडे (45)
2) नरखेड़ के पास बाइक चालक अरविंद इवनाती (22) निवासी रवाला (महाराष्ट्र)
घटना का विवरण घटना सोमवार की हैं जहां एक जीप चालक जिसकी गाड़ी में मवेशी भरे थे, उसने 2 को टक्कर मारी और मौत की नींद सुला दिया। जीप प्रभातपट्टन रोड से मवेशी लेकर महाराष्ट्र जा रही थी। उसने पहले चौथिया के पास एक महिला को टक्कर मारी उसके बाद ग्राम नरखेड़ के पास बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक सवार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- 
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 29 नवंबर 2022

पूर्व सैनिकों की मासिक बैठक आयोजित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

जिले के पूर्व सैनिकों/विधवाओं के कल्याणार्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले. कर्नल श्री प्रणव मिश्रा ने की।
बैठक में श्री मिश्रा ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2021 के लिए जिले को दिया गया लक्ष्य पूर्ण होने की जानकारी दी एवं इस वर्ष भी इसी प्रकार सहयोग राशि जमा करने की अपेक्षा की। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती के संबंध में भी आवश्यक जानकारियां दी।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मेंढा डेम की हाईट बढाने पर सरकार पुर्नविचार करेगी - मुख्यमंत्री

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

मुख्यमंत्री ने हेमंत खंडेलवाल को दिया आश्वासन

बैतूल। बैतूल जिले के भैसदेही विकासखंड के ताप्ती नदी पर बन रहे मेंढा मध्यम सिंचाई परियोजना की हाईट बढाने को लेकर मंगलवार को जिले के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री हाउस भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने हेमंत खंडेलवाल को मेंढा डेम की हाईट बढाने को लेकर पुर्नविचार का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने इस संबध में तत्काल मुख्य सचिव और जल संसाधन विभाग के अधिकारियो को निर्देश भी दिए। मुलाकात के पश्चात मुख्यमंत्री हेमंत खंडेलवाल को भोपाल में एनजीओ द्वारा किए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम में साथ ले गए। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा भैसदेही में ताप्ती नदी पर मेंढा डेम स्वीकृत किया गया था। उन्होने बताया कि जिसकी अधिकतम जल भराव क्षमता 36.46 मि.घन.मी. है, जिससे 5800 है. क्षेत्र में सिंचाई एवं 8.48 मि.घ.मि.पेयजल हेतू प्रस्तावित है। उन्होेने बताया कि जबकि इस स्थान पर लगभग 55 मि.घ.मी. पानी की आवक है। हाईट बढाने से अधिकतम आवक 11.90 मि.घ.मी.आवक हो जाएगी। श्री खंडेलवाल ने बताया कि डेम की मात्र 2 मीटर हाईट बढाने से लगभग 20 मि.घ.मी. जल का भराव हो सकेगा, और कोई अतिरिक्त गांव विस्थापित नही हो। श्री खंडेलवाल ने बताया भाजपा सरकार के समय यह डेम पूरी क्षमता से ही निर्माण किया जाना था। परंतू 2018 में कांग्रेस सरकार के समय डेम की हाईट कम कर दी गई। उन्होने कहा डेम की हाईट बढाने को लेकर क्षेत्र के किसानो द्वारा लगातार मांग भी की जा रही है। उन्होने बताया कि पूर्व में सांसद डीडी उइके, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह चौहान और मेरे द्वारा आपसे दो बार मुलाकात कर उक्त संबध में चर्चा की गई थी। साथ ही जल संसाधन मंत्री तूलसी सिलावट और तात्कालिन एसीएस जल संसाधन से भी मुलाकात की गई थी। परंतू प्रशासन द्वारा तकनीकि आधार पर संभव नही होने के कारण इसकी अनुमति नही दी गई है। मुलाकात के दौरान हेमंत खंडेलवाल ने किसानो की मांग पर पुर्नविचार करने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सांसद श्री खंडेलवाल को आश्वस्त किया कि किसानो को लाभ मिले इसके लिए उनकी सरकार हर संभव प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री ने तत्काल ही मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारियो को पुर्नविचार कर किसानो को अधिक से अधिक लाभ मिले ऐसे निर्देश दिए।

भैसदेही भाजपा नेताओ का प्रतिनिधि मंडल मिला था सांसद - पूर्व सांसद से - सोमवार को भैसदेही के भाजपा नेताओ पूर्व नपाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष दिनेश वागद्रे, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवीदास खाडे, पूर्व जिला उपाध्यक्ष गंगाधर कापसे, जनपद सदस्य राजू घोडकी, भाजपा नेता नीलेश सिंह ठाकुर, मनीष राठौर, राजा घोडकी के एक प्रतिनिधि मंडल ने किसानो की ओर से सांसद डीडी उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल से मिलकर मेंढा डेम की हाईट बढाने हेतू मुख्यमंत्री से एक बार और मिलने एवं पुर्नविचार करने का आग्रह करने का निवेदन किया था। प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर हेमंत खंडेलवाल ने आज मंगलवार को इस सबंध में भोपाल में मुलाकात की थी।

मुलाकात के पश्चात सीएम हेमंत को लेकर पौधारोपण करने पहुंचे - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुलाकात के पश्चात पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को लेकर भोपाल में एक एनजीओ द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम मे लेकर गए और पौधा रोपण किया। इस दौरान भी मुख्यमंत्री के 2 दिसंबर के प्रस्तावित दौरे के सबंध में चर्चा हुई।  

कृषि मंडी में किसानो को हो रही परेशानी को लेकर किसान मोर्चा पदाधिकारी सचिव से मिले
बैतूल। कृषि उपज मंडी में किसानो को हो रही परेशानियो और सुझावो को लेकर भाजपा किसान मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल आज मंगलवार को मंडी सचिव से मिला। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल ने मंडी सचिव को बताया कि किसानो को विक्रय की गई उपज का भुगतान तुरंत हो ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। वर्तमान में भुगतान 10 से 15 दिन में होता है। इसी तरह मंडी में तुलाई के लिए हो रही जबरन वसूली पर रोक लगाई जाए। प्रतिनिधि मंडल ने इस दौरान कुछ सुझाव भी दिए जिनमें एनाउंसमेंट के राउंड बढाए जाए, मंडी में सुझाव पेटी लगाई जाए, साथ ही किसानो को मिलने वाली सुविधाएं और अधिकार के बोर्ड, फ्लेक्स लगाएं जाए। मंडी सचिव ने इस संबध में गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया। प्रतिनिधि मंडल में भोला खंडेलवाल, प्रमोद राठौर, कमलेश राठौर, कमलेश रावत, कैलाश यादव, मूलचंद्र यादव, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश सरले, राजू महाते, प्रदीप पंवार, अनिलसिंह रघुवंशी, योगीराज देशमुख, मनोज यादव सहित मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे। 
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सोमवार, 28 नवंबर 2022

मध्यप्रदेश पेसा एक्ट ग्राम सभा के लिए अधिकारी पहुंचे चिचोली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचोली


मध्यप्रदेश पेसा एक्ट ग्राम सभा के लिए पहुंचे चिचोली ब्लॉक के ग्राम साबाढाना चुडिया, उपबंध में एसपी सिमाला प्रसाद 
ने ग्रामीणों के साथ नीचे बैठ कर की ग्राम सभा ग्रामीणों को पेसा एक्ट की विस्तार से दी जानकारी

एसपी ने ग्रामीणों के साथ पैसा एक्ट की हर एक बिंदु पर की चर्चा 
चिचोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत साबाढाना चुडिया, उपबंध में मध्यप्रदेशपेसाएक्ट ग्राम सभा के लिए पहुंचे चिचोली ब्लॉक के ग्राम साबाढाना चुडिया, उपबंध एसपी सिमाला प्रसाद जी व एसडीओपी  पल्लाकवी गौर
पेसा एक्ट से अधिसूचित आदिवासी क्षेत्रों में ग्राम सभाएं अधिकार के बारे में ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी हर एक बिंदु पर एसपी ने चर्चा की ग्रामीणों को समझाया व ग्रामीणों से सवाल भी किया कि जानकारी आप लोगो की समझ में आया या नहीं ग्राम सभा में महिलाए महिलाए समूह आगनवाडी कार्यकर्ता को विस्तार से बताया गया व समिति का गठन कर जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की बात कही 
 समिति गठित कर समिति का अधिकार पर जनजातीय (आदिवासी) वर्ग को मिलेगा अधिकार 
पेसा एक्ट पर संपूर्ण जानकारी एसपी महोदय ने ग्रामीणों को दी 
वही आदिवासियों का जनजातीय वर्ग का अधिकार है। प्रदेश सरकार उनके हक को दिला रही है। प्रदेश में जनजातीय (आदिवासी)वर्ग को सशक्त और अधिकार संपन्न बनाने के लिए पेसा एक्ट प्रभावी किया गया है, जिससे जनजातीय वर्ग के जीवन में खुशहाली आएगी। गांव का पैसा गांव के विकास में ही उपयोग होगा। एसपी ने पेसा एक्ट पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया कार्यशाला में सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं मौजूद 
एसपी ने ग्रामीणों से कहा 
जनजातीय वर्ग को मजबूती मिलेगी। नए नियमों के अनुसार अब पटवारी और बीटगार्ड को गांव की जमीन का नक्शा, खसरा, बी-1 नकल गांव में ही लाकर ग्रामसभा में दिखाने होंगे, जिससे जमीन के रिकार्ड में कोई गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। यदि कोई गड़बड़ी करता है तो उसको ठीक करने का अधिकार ग्रामसभा को होगा। किसी प्रोजेक्ट के लिए जमीन लेने के लिए ग्राम सभा की सहमति/परामर्श जरूरी होगा। छल, कपट और बलपूर्वक अब कोई जमीन नहीं हड़प सकेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो ग्रामसभा को हस्तक्षेप कर उसे वापस करवाने का अधिकार होगा। खनिज के मामलों में जिनमें रेत, खदान, गिट्टी, पत्थर शराब के ठेके देना है या नहीं, यह भी ग्रामसभा में ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाएं अमृत सरोवरों, तालाबों का प्रबंधन करेंगीं। तालाबों में सिंघाड़े उगाने, मछलीपालन व मत्स्याखेट की सहमति भी ग्रामसभाएं देंगीं। सिंचाईं तालाबों का प्रबंधन, वनोपज का संग्रहण एवं न्यूनतम मूल्य निर्धारण भी ग्राम सभाओं में हो सकेगा। जनजातीय वर्ग के लोगों के द्वारा वनोपज संग्रहण करने के साथ उसे बेचने का भी हक होगा। तेंदूपत्ता की तुड़ाई और बिक्री का कार्य भी जनजातीय वर्ग करेंगे। इतना ही नहीं, मनरेगा के माध्यम से कब और कौन-सा कार्य कराया जाना है, यह सब ग्राम सभा ही प्रस्ताव बनाएगी, मस्टररोल भी ग्राम सभा ही देखेगी। यदि ग्राम से मजदूरों को बाहर ले जाना हो तो पहले ग्रामसभा को जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट प्रभावशील होने से जनजातीय क्षेत्रों में केवल लाइसेंसधारी साहूकार ही निर्धारित ब्याज दर पर राशि उधार दे सकेंगे। इसकी जानकारी भी ग्रामसभा को देनी होगी। साहूकार द्वारा अधिक ब्याज नहीं लिया जाएगा, अधिक ब्याज लेने पर संबंधित पर कार्रवाई होगी। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ के लिए भी ग्रामसभा को अधिकार रहेगा। किस वास्तविक हकदार को हक मिलना चाहिए, उसे ग्रामसभा तय करेगी। अधिसूचित क्षेत्रों में बिना ग्रामसभा की अनुमति के कोई नई शराब की दुकान नहीं खुलेगी। किसी शराब दुकान को हटाने की अनुशंसा भी ग्रामसभा कर सकेगी। स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, आश्रम, छात्रावास आदि के व्यवस्थित संचालन के लिए मॉनीटरिंग का अधिकार भी ग्रामसभा को होगा। मेला एवं बाजार के प्रबंधन भी ग्रामसभा करेगी। इसके अलावा पेसा एक्ट में  जनजातीय वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं, जिनकी जानकारी से जनजातीय वर्ग को जागरूक बनाया जाए। साथ ही इन क्षेत्रों में ग्राम सभाओं के सशक्तिकरण में हमारी प्रभावी भूमिका हो।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बकरियों ने खाया अनाज, हुआ विवाद, पीट पीट कर एक की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


बैतूल जिले के झल्लार थाना के अंर्तगत आने वाले ग्राम अंभोरी में बकरी के घर में घुस कर अनाज खाने की बाद का विवाद इतना बढ़ गया की दो लोगों ने एक व्यक्ति को इतना पीटा की उसकी  मौत हो गई। इस घटना के  बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए है।

पुलिस FIR से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अंभोरी में बकरी घर में घुसने को लेकर देवीराम पिता मोतीराम बेले उम्र 45 वर्ष और बकरी के मालिक झनक तथा विजय के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि झनक और विजय ने देवीराम की हाथ से लात व मुक्कों से जमकर पिटाई कर दी।
देवीराम को जख्मी हालत डायल १०० की सहायता से  उपचार के लिए झल्लार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 
पुलिस का कहना है कि मारपीट की इस घटना में मृतक को कोई गंभीर चोट नहीं दिखाई दे रही है। मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक को लगी चोट के बारे में स्पष्ट हो पाएगा। मृतक का पीएम सोमवार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस FIR
नाम फरियादिया देवकी पत्नी देवीदास बेले जाति मेहरा उम 34 वर्ष अंभोरी 
नाम आरोपी 
(1) जनक हरसुले 
(2) बिट्टू उर्फ विजय हरसुले 
घटना स्थल मृतक के घर के अन्दर ग्राम अंभोरी घटना 
दि.व समय 27.11.22 के 10 -11 बजे करीब 
नाम मृतक देवीदास S/O मोतीराम बेले जाति मेहरा उम्र 45 वर्ष R/o ग्राम अंभोरी 
कारण मृत्यु मारपीट लडाई झगडा 
कायमी समय 27.11.22 के 11.50 बजे 
कायमी कर्ता SI जी.पी. रम्हारिया थाना झल्लार 

विवरण मृतक की पत्नी ने बताया कि, मै ग्राम अंभोरी रहती हूँ तथा घर के कार्य व मजदूरी का काम करती हूँ ।
दिनांक 27.11.22 के 10-11 बजे के लगभग की बात है 
मै घर पर थी मेरे पति देवीदास आंगन मे बैठे थे। घर पर जनक हरसुले की बकरियो के बच्चे आकर धान खाने लगे तो मैने और मेरे पति ने जनक से मना किया तो इसी बात पर से जनक हरसुले और उसका लडका विजय उर्फ बिट्टू आया और मेरे पति देवीदास बेले को हाथ मुक्के लात घुसो से मारपीट किया। मारपीट से मेरे पति नीचे बेहोश होकर गिर गये । मै और बेटी  बचाने दौडी तो ये जनक और विजय मारपीट कर भाग गये तब मैने और मेरी लडकी  ने देखा तो मेरे पति देवीदास की साँसे चल रही थी। तो डायल 100 पुलिस को फोन लगाया फिर पुलिस ने आकर देवीदास को अस्पताल झल्लार लेकर गये रास्ते मे मेरे पति की मौत हो गई । जनक हरसुले व उसके लडके विजय हरसुले ने मेरे पति देवीदास को हत्या करने की नियत से मारपीट की है जिससे उसकी मृत्यु अस्पताल ले जाते समय हो गई । 
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। 
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

डैम में मिला बुजुर्ग महिला का शव, लापता थी महिला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

बैतूल जिले के पीसाजोडी डैम में 70 साल की वृद्धा का शव मिला है यह महिला मलाजपुर  की रहने वाली है। कुछ दिनों से अपनी बेटी के घर रहने आई थी। यह महिला गुरुवार रात से लापता थी। जिसका शव डैम में मिला है। जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने बाहर निकाला है।
 परिजनों ने महिला को रिश्तेदारी और आस पड़ोस में काफी जगह तलाश किया। कल शाम किसी परिचित ने महिला का शव डैम में देखा तो इसकी जानकारी तत्काल परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे और महिला का शव देखकर उसकी शिनाख्त की। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव डैम से निकलवाकर पंचनामा बनवाया।
 पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। महिला को आंखों से कम दिखता था। मानसिक रूप से विक्षिप्त भी थी। आशंका है की कम दिखाई देने के चलते वह डैम में डूब गई होगी। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर वृद्धा की मौत की जांच शुरू कर दी है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

हादसा/ 3 पलटी खाकर कार छतिग्रस्त, टायर फटने से हादसा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


बैतूल से गुजर रहे हाईवे क्रमांक 47 पर इनदिनों हादसे बढ़ रहे हैं।
हाल ही में रविवार को टायर फटने से बैतूल से नागपुर की दिशा में जा रही कार का टायर फटा और यह कार 3 पलटी खाने के बाद दूसरे लेन में पहुंच गई। इस घटना में कार में सवार 2 लोग घायल हो गए।
बैतूल के निवासी पिता पुत्र, अर्जुन पंवार व राजाराम पंवार नागपुर जा रहे थे। ससुन्दरा जोड़ पर टायर फट गया। इसके बाद दोनों हादसे का शिकार हो गए। दोनों को हाईवे की एम्बुलेंस ने प्राथमिक इलाज देकर, जिला अस्पताल ले आये।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू 
https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ नाबालिक से दुष्कर्म का मामला दर्ज, एक ने की छेड़छाड़ तो दूसरे ने किया दुष्कर्म

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में ग्राम बारंगवाड़ी जोड़ से अपने रिश्तेदार के घर रेंगाढाना पैदल जा रही एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिसमे पुलिस ने यह कृत्य करने वाले एक बेहड़ी निवासी राजेश के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं युवक के साथी के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हुआ है। 
राजेश ने उसे गन्नाबाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया। वही  अन्य एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने राजेश के खिलाफ धारा 354, 376 (3) के साथ पाक्सो एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है। वहीं अन्य युवक के खिलाफ खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित धारा 354 में मामला दर्ज किया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू 
https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

रविवार, 27 नवंबर 2022

मुलताई/ ग्रामीण समाचार, आग जनी की घटना में 2 लाख से ज्यादा का नुकसान, मवेशी जिंदा जले

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
मुलताई क्षेत्र के ग्राम रिधोरा में शनिवार  रात में खेत में बने एक मकान में आग लग गई। जिससे  किसान के मकान में बंधे 4 मवेशी जलकर मर गए। आगजनी में लगभग 2 लाख रुपए  से ज्यादा के नुकसान होने की बात कही जा रही है।


रिधोरा निवासी दानाजी  गर्दीये के मकान में शनिवार रात अचानक आग लग गई।  मकान के अंदर 6 मवेशी बंधे हुए थे। जिसमें से 2 मवेशी रस्सी तुड़ा कर भाग गए, लेकिन 4 मवेशी जिंदा जल गए। जिनकी मौत हो गई है। 

आगजनी में लगभग ₹2 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोतवाली बैतूल/ 30 हजार की शराब के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
अभियान के तहत विशेष कार्यवाही आबकारी अधिनियम की


थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती अपाला सिंह के निर्देशन में दिनांक 26.11.22 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दोरा राजा ढाबा के पास एक व्यक्ति शराब का भंडारण कर विक्रय कर रहा है। की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ व राहगीर को साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही की गई तो एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने की नीयत से शराब रखे मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम रामू पिता साहबू धुर्वे 25 साल निवास झारकुण्ड थाना शाहपुर का होना बताया तथा शराब बिक्री करने व रखने के संबंध में पूछताछ किया गया तो रामू ने बताया की राजा ढाबा संचालक नरेश लोनारे शराब खरीदकर ढाबा में बेचने के लिये लाता है। तथा शराब बेचकर जो भी पैसा रूपया मिलता है उसको बराबर बराबर बांट लेना बताया। 
आरोपी रामू धुर्वे के कब्जे से अंगेजी एवं देशी शराब कूल 62 लीटर कीमती करीबन 30447 रूपये की जप्त की गई तथा उक्त आरोपियों के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी अधिनियनम का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही मे उनि आदित्य करदाते, प्रआर 555 संतोष, प्रआर. 02 चन्द्रकिशोर, आर. 316 शुभांसु चौबे, सैनिक जयदीप कि सराहनीय भूमिका रही है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

जिले में अब मगरमच्छ पर पहरा दे रहा वनविभाग के चौकीदार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक के सालीमेट ग्राम में बने सरकारी तालाब में इन दिनों एक मगरमच्छ दिखाई देने लगा है जिसके बाद से वन अमला एक्टिव हो गया। शनिवार सालीमेट बीट गार्ड चौकीदारों के साथ तालाब पर पहुंचे। सुबह से चौकीदार और बीटगार्ड यहां तैनात किया गया हैं साथ ही एसटीआर को भी सूचना  दी गई है। मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा। यह घटना के बाद से आस पास के ग्राम में भी थोड़ा डर का माहोल था जो चौकीदारों की तैनाती के बाद से निचिंत है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।सुबह से 2 चौकीदार और बीटगार्ड यहां तैनात किया गया हैं। वनविभाग के एसडीओ एके हनवते ने बताया कि एसटीआर को सूचना दी गई है। मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा।

मुलताई/ घर के सामने से बाइक लेकर रफूचक्कर हुए चोर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
प्रतीकात्मक

मुलताई नगर के सुभाष वार्ड निवासी रोशन महतकर जो कि पेशे से कारपेंटर हैं। उनके घर के सामने खड़ी बाइक चोर चुरा ले गए। सुभाष वार्ड में मासोद रोड की यह घटना है। घटना शुक्रवार रात की है, रोशन द्वारा घर के सामने बाइक खड़ी कर दी थी। शनिवार सुबह सोकर उठे और बाहर आकर देखा तो घर के सामने खड़ी बाइक नदारद मिली। रात में अज्ञात चोर बाइक चुरा ले गया। रोशन ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

राष्ट्रीय हिंदू सेना के केरपानी मंदिर में चलाया सघन स्वच्छता अभियान, सामग्री भी भेंट की

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला
राष्ट्रीय हिन्दू सेना व्दारा बैतूल के प्रसिद्ध मंदिर केरपानी में साफ़ सफ़ाई हेतु सामग्री भेंट

बैतूल नगर युवा अध्यक्ष रिशब झडबडे ने बताया कि कई बार मंदिर में श्रद्धालुगण नारियल के बूच सहित पन्नियां आदि का कचरा फेंक देते हैं।जिससे स्वच्छता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के व्दारा मंदिर में सघन स्वच्छता अभियान चलाया।
 वरिष्ठ सहयोगी गोलू सोनी विभाग ने बताया कि मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए पोछा लगाया गया और कचरा निस्तारंण किया गया। युवा अध्यक्ष मनीष मालवीय ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट को संगठन के द्वारा डस्टबिन भी भेंट की गई। तहसील संयोजक विक्रांत कनाठे ने बताया कि इस मौके पर श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय,प्रदेश संयोजक पवन मालवीय,विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे प्रफुल्ल ठाकरे,गोलू सोनी, रिशब झडबड़े,प्रखंड संयोजक लोकेश रावत,गोलू यादव का सराहनीय योगदान रहा।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 26 नवंबर 2022

17000 रुपये के मादक पदार्थ के साथ युवक पकड़ाया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आमला
बैतूल जिले के आमला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है।जिसका गवाहों की उपस्थिति में नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम बबलू पिता राजू उम्र 30 निवासी ग्राम आवरिया का होना बताया।
युवक के पास से 17 हजार रु से ज्यादा का गांजा जब्त किया गया है। पकड़ाया युवक थैले में गांजा लेकर घूम रहा था।
गिरफ्तार युवक

 मुखबिर से यह  सूचना पुलिस को मिली थी कि, एक व्यक्ति अशोक धोटे के पेट्रोल पंप के पास सफेद झोले में आवरिया रोड पर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने जाने के लिए खड़ा है।  अवैध मादक पदार्थ गाँजा तौलने पर कुल 1 किलो 700 ग्रा. कीमती करीबन 17000 रू.( सत्रह हजार रूपये) होना पाया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ पर आरोपी बबलू अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने के संबंध में कोई वैध लाइसेंस का नहीं होना बताया।
 आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर आरोपी बबलू बिंझवे को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय NDPS एक्ट बैतूल में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

पेसा एक्ट पर ग्राम सभा, कलेक्टर एसपी पहुंचे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
*मध्यप्रदेश_पेसा_एक्ट ग्राम सभा के लिए पहुंचे भीमपुर ब्लॉक के ग्राम उती कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस व एसपी सिमाला प्रसाद जी*


*कलेक्टर व एसपी ने ग्रामीणों के साथ नीचे बैठ कर की ग्राम सभा ग्रामीणों को पेसा एक्ट की विस्तार से दी जानकारी*

*कलेक्टर व एसपी ने ग्रामीणों के साथ पैसा एक्ट की हर एक बिंदु पर की चर्चा* 
भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत उती में मध्यप्रदेश_पेसा_एक्ट ग्राम सभा के लिए पहुंचे भीमपुर ब्लॉक के ग्राम उती कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस व एसपी सिमाला प्रसाद जी व एसडीओपी  शिवचरण बोहीथ 
पेसा एक्ट से अधिसूचित आदिवासी क्षेत्रों में ग्राम सभाएं अधिकार के बारे में ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी हर एक बिंदु पर कलेक्टर एसपी ने चर्चा की ग्रामीणों को समझाया व ग्रामीणों से सवाल भी किया कि जानकारी आप लोगो की समझ में आया या नहीं ग्राम सभा में महिलाए महिलाए समूह आगनवाडी कार्यकर्ता को विस्तार से बताया गया व समिति का गठन कर जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की बात कही 
 समिति गठित कर समिति का अधिकार पर जनजातीय (आदिवासी) वर्ग को मिलेगा अधिकार 
पेसा एक्ट पर संपूर्ण जानकारी कलेक्टर महोदय एसपी ने ग्रामीणों को दी 
वही कलेक्टर महोदय ने कहा कि आदिवासियों का जनजातीय वर्ग का अधिकार है। प्रदेश सरकार उनके हक को दिला रही है। प्रदेश में जनजातीय (आदिवासी)वर्ग को सशक्त और अधिकार संपन्न बनाने के लिए पेसा एक्ट प्रभावी किया गया है, जिससे जनजातीय वर्ग के जीवन में खुशहाली आएगी। गांव का पैसा गांव के विकास में ही उपयोग होगा। कलेक्टर. एसपी ने पेसा एक्ट पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया कार्यशाला में सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं मौजूद 
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने ग्रामीणों से कहा 
जनजातीय वर्ग को मजबूती मिलेगी। नए नियमों के अनुसार अब पटवारी और बीटगार्ड को गांव की जमीन का नक्शा, खसरा, बी-1 नकल गांव में ही लाकर ग्रामसभा में दिखाने होंगे, जिससे जमीन के रिकार्ड में कोई गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। यदि कोई गड़बड़ी करता है तो उसको ठीक करने का अधिकार ग्रामसभा को होगा। किसी प्रोजेक्ट के लिए जमीन लेने के लिए ग्राम सभा की सहमति/परामर्श जरूरी होगा। छल, कपट और बलपूर्वक अब कोई जमीन नहीं हड़प सकेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो ग्रामसभा को हस्तक्षेप कर उसे वापस करवाने का अधिकार होगा। खनिज के मामलों में जिनमें रेत, खदान, गिट्टी, पत्थर शराब के ठेके देना है या नहीं, यह भी ग्रामसभा में ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाएं अमृत सरोवरों, तालाबों का प्रबंधन करेंगीं। तालाबों में सिंघाड़े उगाने, मछलीपालन व मत्स्याखेट की सहमति भी ग्रामसभाएं देंगीं। सिंचाईं तालाबों का प्रबंधन, वनोपज का संग्रहण एवं न्यूनतम मूल्य निर्धारण भी ग्राम सभाओं में हो सकेगा। जनजातीय वर्ग के लोगों के द्वारा वनोपज संग्रहण करने के साथ उसे बेचने का भी हक होगा। तेंदूपत्ता की तुड़ाई और बिक्री का कार्य भी जनजातीय वर्ग करेंगे। इतना ही नहीं, मनरेगा के माध्यम से कब और कौन-सा कार्य कराया जाना है, यह सब ग्राम सभा ही प्रस्ताव बनाएगी, मस्टररोल भी ग्राम सभा ही देखेगी। यदि ग्राम से मजदूरों को बाहर ले जाना हो तो पहले ग्रामसभा को जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट प्रभावशील होने से जनजातीय क्षेत्रों में केवल लाइसेंसधारी साहूकार ही निर्धारित ब्याज दर पर राशि उधार दे सकेंगे। इसकी जानकारी भी ग्रामसभा को देनी होगी। साहूकार द्वारा अधिक ब्याज नहीं लिया जाएगा, अधिक ब्याज लेने पर संबंधित पर कार्रवाई होगी। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ के लिए भी ग्रामसभा को अधिकार रहेगा। किस वास्तविक हकदार को हक मिलना चाहिए, उसे ग्रामसभा तय करेगी। अधिसूचित क्षेत्रों में बिना ग्रामसभा की अनुमति के कोई नई शराब की दुकान नहीं खुलेगी। किसी शराब दुकान को हटाने की अनुशंसा भी ग्रामसभा कर सकेगी। स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, आश्रम, छात्रावास आदि के व्यवस्थित संचालन के लिए मॉनीटरिंग का अधिकार भी ग्रामसभा को होगा। मेला एवं बाजार के प्रबंधन भी ग्रामसभा करेगी। इसके अलावा पेसा एक्ट में  जनजातीय वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं, जिनकी जानकारी से जनजातीय वर्ग को जागरूक बनाया जाए। साथ ही इन क्षेत्रों में ग्राम सभाओं के सशक्तिकरण में हमारी प्रभावी भूमिका हो।

कार्यशाला में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद जी एसडीओपी शिवचरण बोहीत झल्लार थाना पुलिस शैलेंद्र वर्मा जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल  अधिकारी सीईओ सुश्री कंचन वास्कले  पटवारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वन विभाग के कर्मचारी सहित सरपंच सचिव ग्राम जनता ने ग्राम सभाओं के गठन, उनकी कार्य व्यवस्था, विभिन्न विभागों के तहत ग्राम सभाओं को प्रदत्त अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया कि जिले के अधिसूचित विकासखंडों- भीमपुर, भैंसदेही, आठनेर, चिचोली, शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी विकासखंड में पेसा एक्ट प्रभावशील होगा। इस दौरान कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने पेसा एक्ट के संबंध में ग्रामीणों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।  साथ ही अपेक्षा की कि ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त फीडबैक भी उन तक पहुंचाया जाए, ताकि यथोचित समाधान किया जा सके। कार्यशाला में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित पेसा एक्ट के प्रावधानों की  ग्रामीणों को जानकारी दी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

ट्रक कटिंग का फरार आरोपी विशाल हुआ गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 


बैतूल जिले के अंतर्गतथाना शाहपुर के क्षेत्रांतर्गत हुए हर्ष कंपनी के ट्रक कंटेनर का लॉक तोड़कर उसमें से समान चोरी होने की घटना पर थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 119/22 धारा 379,411 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। जिसमे तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूर्व में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, परंतु ट्रक कटिंग की घटना केवल शाहपुर में ही नहीं बल्कि थाना मुलताई, साईखेड़ा एवं थाना चिचोली में भी हुई थी और विवेचना के दौरान पाया गया था की यह चोरी करने वाला गिरोह देवास जिले के हाटपिपल्या थाना क्षेत्र के धानीघाटी कंजर बस्ती के कंजरो द्वारा किया गया है।


जिसमे से दो आरोपियों नितेश एवं राजा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है एवं इस गिरोह का शातिर चोर विशाल उर्फ ढोल्या सिसोदिया काफी दिनो से फरार चल रहा था जिसकी तलाश चारो थानों की पुलिस द्वारा किया जा रहा था, मामले में समय समय पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जरूरी निर्देश दिए गए एवं टीम गठित कर आरोपियों के निवास पर एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप दिनांक 23/11/22 को मामले के आरोपी विशाल उर्फ ढोल्या सिसोदिया को धानीघाटी से बड़ी मशक्कत से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से पुलिस रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया, एवं आज दिनांक को माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी विशाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मामले में थाना प्रभारी शाहपुर शिवनारायण मुकाती, चौकी प्रभारी भौरा इरफान कुरैशी, प्रधान आरक्षक दीपक आरक्षक शिवेंद्र, विनय की मुख्य भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ महिला ने लेटकर रोका पिकअप का रास्ता, ड्राइवर के साथ की गाली गलौच

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

मुलताई के नागपुर नाका पर स्थित अंबेडकर चौक के पास  एक महिला ने शुक्रवार को पिकअप के आस पास व सामने लेटकर जोरदार हंगामा मचाया। महिला का आरोप है कि, उसका वाहन जो की एक डेयरी पर कार्यरत था उस वाहन की जगह ड्राइवर ने खुद का वाहन ने वहां डेयरी पर लगवा लिया। जिससे अब उसके सामने रोजी-रोटी का सकंट खड़ा हो गया है। इस बात को लेकर महिला पिक-अप वाहन के सामने लेट गई और वाहन को आगे नहीं बढ़ने दिया।
देखते देखते हंगामा बढ़ने लगा और मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। जब दूध के वाहन के ड्राइवर ने वाहन को आगे बढ़ाना प्रारंभ किया, तो महिला वाहन के सामने जाकर लेट गई। दूध वाहन को आगे बढ़ने नहीं दिया।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- 
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ ग्रामीण समाचार -कुए में गिरने से महिला की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
 कुएं में गिरी महिला, डूबने से मौत
प्रतिकात्म इमेज


बैतूल जिले के मुल्ताई थाना क्षेत्र के ग्राम नगरकोट  में कुएं में गिरने से महिला की पानी में डूबने से मौत ही गई। ग्राम नगरकोट निवासी महेंद्र ने थाने में जानकारी देते हुए बताया उसकी माता रेसुलबाई पति उम्र (50) का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था । गुरुवार रात मां रेसुल बाई बाहर जाने के लिए उठी। घर के बाहर जाकर अचानक कुएं में गिर गई और डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने जनसहयोग से मृतका को कुएं के बाहर निकालकर शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
------------------------------------
आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे। 

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

मुलताई महिला भार्गव सभा की कार्यकारिणी गठित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


आज शुक्रवार को 25 नवम्बर 2022 को भार्गव महिला सभा द्वारा सर्व  सम्मति  से अध्यक्ष,  उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सांस्कृतिक सचिव का चयन किया गया चयनित सदस्य-:
अध्यक्ष-श्रीमती कल्पना भार्गव 
उपाध्यक्ष-श्रीमती नीरजा भार्गव 
सचिव-श्रीमती मीना भार्गव 
कोषाध्यक्ष-श्रीमती नीता भार्गव 
सांस्कृतिक सचिव-श्रीमती मनीषा भार्गव  को उक्त पदो पर मनोनीत  किया है।
सभा का आयोजन पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पूनम भार्गव व पूर्व सचिव श्रीमती अंजली भार्गव  द्वारा संचालित हुआ।  विगत वर्षो मे उनके  द्वारा किए गए कार्यो की सभी ने सराहना की।
 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425

 प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे। 

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के आवेदन आमंत्रित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजनांतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चों को जो अपने संबंधियों अथवा संरक्षकों के साथ जीवन-यापन कर रहे हैं, को आर्थिक सहायता (स्पांसरशिप) उपलब्ध कराने हेतु योजना प्रारंभ की गई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी परिवार के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह रिश्तेदार अथवा संरक्षक की देखरेख में रह रहे हों तथा जो मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत पात्रता में नहीं आते हैं, ऐसे बच्चों योजना के अंतर्गत पात्र होंगे।
स्पांसरशिप योजनांतर्गत पात्र पाए गए बच्चों को आर्थिक एवं चिकित्सा सहायता प्रदाय की जाएगी। आर्थिक सहायता अंतर्गत पात्र प्रत्येक बच्चे को 4 हजार रुपए प्रतिमाह की सहायता राशि दी जाएगी, जो बच्चे एवं रिश्तेदार अथवा संरक्षक के संयुक्त खाते में जमा की जाएगी, जो न्यूनतम एक वर्ष होगी। बालक अथवा परिवार की आर्थिक समृद्धता में सुधार न होने की स्थिति में अवधि में वृद्धि की जा सकेगी, किन्तु किसी भी स्थिति में अधिकतम 18 वर्ष की आयु के पश्चात राशि देय नहीं होगी। चिकित्सा सहायता अंतर्गत प्रत्येक बच्चे का आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज- बच्चे का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, दो पासपोर्ट फोटोग्राफ, बच्चे के माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, बच्चे का संरक्षक के साथ संयुक्त बैंक खाता एवं संरक्षक की दो फोटो, संरक्षक का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र समग्र आईडी एवं राशन कार्ड।
बाल कल्याण समिति कार्यालय बैतूल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय बैतूल अथवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। जिला बाल संरक्षण ईकाई का संपर्क नंबर 07746023605 है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे। आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425

कोटपा एक्ट के उल्लंघनकर्ताओं पर चालानी कार्रवाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।


बैतूल, 25 नवंबर 2022
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी क्षेत्र बैतूल में 25 नवम्बर को कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4,5 एवं 6 के उल्लंघनकर्ताओं पर नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। जिला स्तरीय जांच एवं निगरानी दल (इनफोर्समेंट स्कवाड) द्वारा शहरी क्षेत्र बैतूल के कारगिल चौक, बस स्टेण्ड परिसर, थाना चौक कोठीबाजार बैतूल में कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4,5 एवं 6 का उल्लंघन करने पर 13 व्यक्तियों पर कुल 1900 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। कार्यवाही में जिला स्तरीय जांच एवं निगरानी दल (इनफोर्समेंट स्कवाड) से नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, औषधि निरीक्षक श्री जॉन कुजूर, पुलिस उपनिरीक्षक श्री राहुल रघुवंशी, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री संतोष धनेलिया सम्मिलित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के.तिवारी ने बताया कि सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 धारा 4 के अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थान जैसे शासकीय कार्यालय, मनोरंजन केन्द्र, पुस्तकालय, अस्पताल, स्टेडियम, होटल, शॉपिंग मॉल, कॉफी हाऊस, निजी कार्यालय, न्यायालय परिसर, रेल्वे स्टेशन, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेन्ट, छविगृह, एयरपोर्ट, प्रतीक्षालय, बस स्टॉप, लोक परिवहन, शिक्षण संस्थान, टी-स्टॉल, मिष्ठान भण्डार, ढाबा एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर 200/- रूपये तक जुर्माने का प्रावधान है।
धारा 5 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों तरह के विज्ञापनों पर प्रतिबंध है। इसके अंतर्गत किसी भी तरह का प्रायोजन एवं प्रोत्साहन भी प्रतिबंधित है। धारा 6 के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को व उनके द्वारा किसी भी प्रकार के तम्बाकू पदार्थ को खरीदा व बेचना अपराध है। विद्यालय से 300 फीट (100 गज) की दूरी तक तम्बाकू उत्पादों का उपयोग, क्रय एवं विक्रय प्रतिबंधित है।
जांच एवं निगरानी दल द्वारा तंबाकू एवं तंबाकू के विभिन्न उत्पाद जैसे गुटका, पाउच, बीड़ी, सिगरेट, खैनी, नस मंजन आदि के सेवन से स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जानकारी भी प्रदाय की गई एवं किस प्रकार से धीरे धीरे इनका सेवन छोड़ा जा सकता है के संबंध में समझाइश दी गई। उल्लंघन कर्ताओं को तंबाकू व्यसन मुक्ति केंद्र जिला चिकित्सालय बैतूल में परामर्श देते हुए उपचार प्रदाय किये जाने की जानकारी प्रदाय की गई ताकि तंबाकू छोडऩे हेतु प्रेरित किया जा सके। तम्बाकू से संबंधित सामग्रियों के सेवन पर किये जाने वाले व्यय के स्थान पर मौसमी एवं सस्ते फल, पौष्टिक आहार तथा मानव शरीर के लिये आवश्यक एवं उपयोगी पदार्थो के सेवन की समझाइश दी गई।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे। आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425

जिले में ट्रेनो के स्टापेज को लेकर रेल्वे जीएम से मिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल


बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को बैतूल पहुंचे मध्य रेल्वे के जीएम को जिले के बैतूल-मुलताई-बरबटपुर स्टेशन पर ट्रेनो के स्टापेज सहित अन्य मांगो का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, डीआरयुसीसी मेंबर दीपक सलूजा शामिल थे। जीएम को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बैतूल-चांदूरबाजार रेल्वे लाईन का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए, आमला में रेल कारखाना स्थापित किया जाए, मुलताई-खेडलीबाजार मार्ग पर स्थित रेल्वे गेट के स्थान पर ओवर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित इस संबध में स्थिती स्पष्ट की जाए। रमली गांव और नेशनल हाईवे को जोडने वाले पुल का निर्माण शीघ्र किया जाए। फ्रेट कारिडोर का रूटमेप उपलब्ध कराया जाए और किसानो की होने वाली अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बाजार भाव से दिया जाए। बैतूल जिले के पर्यटन को बढावा देने हेतू पर्यटन स्थलो की सूची नागपुर स्टेशन पर लगाई जाए। शाहपुर -चोपना मार्ग पर अंडरब्रिज का निर्माण किया जाए। बैतूल स्टेशन स्थित रेल्वे माल गोदाम पूर्णरूप से शिफ्ट किया जाए साथ ही पार्किग स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि रेल मालगोदाम बैतूल स्टेशन से रामनगर की दूरी कम है यहा एक अंडर पास बनाया जाए। पेंचवेली एक्स. क्रमांक 19343/19344 का स्टापेज पूर्ववत बरबटपुर में किया जाए। बैतूल स्टेशन की बाउन्ड्रीवाल का काम शीघ्र पूूर्ण किया जाए। आमला से बैतूल पैसेजर ट्रेन को जनशताब्दी फास्ट पैसेजर के रूप में आमला से रानीकमलापति , भोपाल तक चलाया जाए, बैतूल स्टेशन पर पार्किंग  स्थल पर पीपीपी मोड में शौचालय बनाया जाए। 01203 नागपुर-आमला मैमू ट्रेन को इटारसी तक बढाया जाए, टेªन क्रमांक 22111/22112 नागपुर-दादाधाम एक्स. पुनः शुरू की जाए। आमला-छिंदवाडा मैमू टेªेन का संचालन आमला डिपो से किया जाए। बैतूल के इंदिरा कालोनी वासियो का अंडर ब्रिज तक आने के लिए छोटी पुलिया निर्माण हेतू नपा को एनओसी दी जाए। गंज अंडरब्रिज में विद्युत व्यवस्था की जाए। रेल कर्मचारी कल्याण केन्द्र पर समूचित ध्यान दिया जाए,घोडाडोगरी स्टेशन के पश्चिम में रिक्त भूमि पर शहिद स्व.बिरसा इवने की प्रतिमा स्थापित की जाए। तीसरी रेल लाईन का पूर्ण रूटमेंप उपलब्ध कराया जाए, जीआरपी का स्टाप बढाया जाए तथा थानो का एलाटमेंट दिया जाए, फ्लांइग स्कार्ड का डिपो बैतूल में बनाया जाए, रेल्वे कोर्ट बैतूल में लगें इत्यादि है। 
न ट्रेनों के स्टापेज की मांग - जीएम रेल्वे को सौपे गए ज्ञापन में कई ट्रेनो के स्टापेज की भी मांग की गई है। जिनमें बैतूल स्टेशन पर रामेश्वर-अयोध्या-रामेश्वर एक्सप्रेस,बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, वैष्णोदेवी कटरा-कन्याकुमारी-वैष्णोदेवी कटरा हिमसागर एक्सप्रेस, तिरूपति- जम्मुतवी-तिरूपति जम्मुतवी हमसफर एक्सप्रेस, जबलपुर-यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-बिकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मदुरै-चंडीगढ-मदुरै चंडीगढ एक्सप्रेस, मुलताई स्टेशन पर अमरावती-जबलपुर जबलपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, बरबटपुर स्टेशन पर चैन्नई-कटरा-चैन्नई अंडमान एक्सप्रेस टेªनो के स्टापेज की मांग की गई है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे। आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425

गुरुवार, 24 नवंबर 2022

इंटरनेशन प्लेयर प्रार्थना का मिला बैतूल जिले के कोसमी डैम में शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल जिले में इंटरनेशनल बास्केट बाल प्लेयर प्रार्थना साल्वे, उम्र 17 जो कि वर्तमान में बैतूल के गंज थाना क्षेत्र के काला पाठा में निवास कर रही थी, का शव कोसमी डेम में तैरता हुआ मिला। प्रार्थना साल्वे (17) बुधवार शाम को घर से प्रैक्टिस के लिए मैदान जाने का बोलकर निकली थी। रात करीब 9 बजे परिजनों ने उसका वॉइस मैसेज देखा। जिसमे उसने परेशान होने और अपने भाई की मौत का भी जिक्र किया है। प्रार्थना का शव आज गुरुवार को कोसमी डैम में तैरता हुआ मिला।
प्रार्थना साल्वे एक बास्केट बॉल प्लेयर थी जो कि अभी कुछ समय पहले ही जॉर्डन में आयोजित हुआ एशिया कप खेल कर लौटी थी। वह रशिया में भी खेल चुकी है साथ ही वह नेशनल विनर भी हैं। उनका चयन खेलो इंडिया में भी हुआ था।
मृतका के पिता बीएस साल्वे शिक्षक हैं और प्रार्थना के भाई भूपेंद्र की कुछ माह पहले इंदौर के फ्लैट में हुए अग्निकांड में मौत हो गई थी। भाई की मौत के बाद से ही प्रार्थना मानसिक तनाव में चल रही थी। प्रार्थना के बास्केटबाल कोच राकेश वाजपेयी ने बताया कि है। प्रार्थना ने कड़ी मेहनत के बल पर भारतीय अंडर 16 टीम में जगह बनाई थी।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे। 
 आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू व्हाट्सएप्प की इस लिंक पर क्लिक करें। https://wa.me/c/918989698425

बैतूल में द बर्निंग ट्रैन, दो डिब्बे जलकर खाक, तीसरे में भी नुकसान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


खबर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से,  बैतूल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पैंसेजर ट्रेन क्रमांक 09589 के दो डिब्बों में बुधवार को शाम 3 से 4 के मध्य अज्ञात कारण से आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 3-30 बजे ट्रेन को जब लूप लाइन से प्लेटफार्म क्रमांक एक पर लाया जा रहा था, उसी दौरान ट्रेन के पहले एक डिब्बे में धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया, और कुछ ही देर में दो डिब्बे आग की लपटों में घिर गए। आनन-फानन में पहले इंजन के साथ तीन डिब्बों को हटाया गया और इसके बाद अन्य डिब्बों को भी अलग किया गया।
जांच के बाद समझ आएगा कि लापरवाही कहाँ हुई है। क्या यह इलेक्ट्रिक फाल्ट था या कुछ और।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे। 

 आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425

बुधवार, 23 नवंबर 2022

बैतूल/ हत्याकांड का खुलासा- पुलिस

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
थाना गंज पुलिस द्वारा हमलापुर क्षेत्र में हुये हत्याकांड का किया गया खुलासा 


पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री श्रष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा हमलापुर क्षेत्र में हुये हत्याकांड के आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी बालमुकुंद पिता नंदवंशी उम्र 26 साल निवासी ग्राम बिदरई पोस्ट आकिया थाना जुन्नारदेव थाना नवेगांव जिला छिन्दवाडा हाल भग्गूढाना गंज बैतूल द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके चाचा के लड़के सचिन नंदवंशी की आदिवासी छात्रावास के पीछे हमलापुर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से निर्दयतापूर्वक सिर, गला, सीना, पीठ, कमर में चोट मारकर हत्या कर दी है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 504/22 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान गठीत टीम द्वारा तकनीकी संसाधनो के प्रयोग से संदेह के आधार पर शुभम पिता कलीराम पवार उम्र 24 वर्ष निवासी माचना नगर गंज बैतूल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा अपने दोस्त राजेश पवार निवासी साईखेडा हाल माचना नगर बैतूल व पियुष बचले निवासी ग्रीनसीटी सेक्टर-बी के साथ मिलकर मृतक सचिन नंदवंशी पिता अर्जुन नंदवंशी उम्र 19 साल निवासी ग्राम बिंदरई पोस्ट आकिया थाना जुन्नारदेव थाना नवेगांव जिला छिन्दवाडा की आरोपी शुभम पवार की बहन से बात करने के संदेह के कारण धारदार हथियार एवं शराब की बाटल सिर में मारकर हत्या करना बताया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

नाम आरोपीगण :- 
(1)- शुभम पिता कलीराम पवार उम्र 23 वर्ष निवासी माचना नगर गंज बैतूल
(2)- राजेश पवार पिता देवाराम पवार उम्र 24 वर्ष निवासी साईखेडा हाल माचना नगर बैतूल 
(3)- पियुष बचले पिता दशरथ बचले उम्र 21 वर्ष निवासी ग्रीनसीटी सेक्टर-बी गंज बैतूल
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनुराग प्रकाश, उनि संदीप परतेती, उनि छत्रपाल धुर्वे, सउनि गयाप्रसाद बिल्लोरे, सउनि उमेश बिल्लोरे, सउनि रामस्वरूप रघुवंशी, प्र. आर. 179 सीताराम, प्र. आर. 351 संदीप इमना, आर. 56 नितीन. आर. 106 जगदीश, सायबर आर. राजेन्द्र धाडसे, आर. दीपेन्द्र सिंह सैनिक 195 अमित की सराहनीय भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे। आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें