Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 25 मई 2019

खराब परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यों के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई होगी-कलेक्टर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 


 श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले स्कूलों के प्राचार्यों की सराहना
आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत शैक्षणिक अमले की कार्यों की समीक्षा
बैतूल, 25 मई 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने कहा है कि शिक्षा कार्य से जुड़े प्रत्येक प्राचार्य एवं शिक्षक को अपने दायित्व अच्छी तरह समझना होंगे। उन्हें स्कूल के बच्चों की पढ़ाई पर सतत् ध्यान देना होगा तथा शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के प्रयास करने होंगे। जिन स्कूलों के परीक्षा परिणाम निरंतर खराब आ रहे हैं, वहां के प्राचार्यों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सतत् खराब परीक्षा परिणाम लाने वाले 20 वर्ष से अधिक सेवा वाले प्राचार्यों के विरूद्ध अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई की जाएगी। श्री पिथोड़े शनिवार को आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत संचालित स्कूलों के परीक्षा परिणाम की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी एवं संयुक्त आयुक्त आदिवासी विकास श्री जेपी यादव भी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर ने स्कूलवार दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिन स्कूलों ने परीक्षा परिणामों में अच्छा प्रदर्शन किया है, उनके प्राचार्यों की ताली बजाकर सराहना भी की। जिन स्कूलों का परीक्षा परिणामों में बेहतर प्रदर्शन नहीं रहा, उन प्राचार्यों के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित करने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जो स्कूल अच्छे परीक्षा परिणाम लाएंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए शिक्षक नवाचार करें। बच्चों को आधुनिक शिक्षा माध्यमों के द्वारा शिक्षा उपलब्ध कराएं। यू-ट्यूब एवं इंटरनेट पर शिक्षा से संबंधित बहुत अच्छी-अच्छी सामग्री उपलब्ध है, वह भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएं, ताकि वे अध्ययन के क्षेत्र में कहीं भी कमजोर न रहे। जो बच्चे अध्ययन में कमजोर रह रहे हैं, उन पर सतत् निगरानी बनाए जाए। निरंतर उनका मूल्यांकन कर इस बात पर ध्यान दें कि वे किस विषय में पिछड़ रहे हैं, उन विषयों की पढ़ाई पर ज्यादा जोर दिया जाए। आवश्यक हो तो बच्चों के पालकों से भी संपर्क किया जाए। समय-समय पर अच्छे परीक्षा परिणाम प्रस्तुत करने वाले संस्थाओं के प्राचार्यों को भी स्कूलों में बुलाकर उनके अध्यापन के तौर तरीके साझा किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र की एक प्रोग्रेस सीट तैयार करें, जिसमें उसके अध्ययन का खाका रखा जाए, उस आधार पर उसको आवश्यक शिक्षण उपलब्ध कराया जाए। कलेक्टर ने सभी स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में ई-निरीक्षण व्यवस्था प्रभावशील की जाए। कलेक्टर ने बैठक में इस बात पर भी जोर दिया कि शिक्षक बहाने न बनाकर पढ़ाई में आ रहे अवरोधों को हटाएं एवं प्रत्येक स्कूल में बेहतर शिक्षण की व्यवस्था तैयार करें। आवश्यकता हो तो ग्रीष्म काल के दौरान अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पढ़ाई में कमजोर बच्चों को अध्ययन कराएं। 
शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया में चार दिन शेष 
बैतूल, 25 मई 2019
जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री आई.डी. बोडख़े ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया सत्र 2019-20 जारी है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार 30 अप्रैल 2019 से 29 मई 2019 तक पालकों द्वारा नि:शुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन फार्म भरे जाना है, जिसमें मात्र चार दिन शेष रह गये हैं। पालकों द्वारा फार्म भरने के उपरांत सत्यापन प्रपत्र लेकर निकटस्थ जन शिक्षा केन्द्र/संकुल प्राचार्य के कार्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाना है। प्राचार्य द्वारा पात्र एवं अपात्र किये गये बच्चों का सत्यापन प्रपत्र विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को भेजा जाकर विकासखण्ड स्त्रोतसमन्वयक द्वारा उक्त बच्चों की पोर्टल पर एन्ट्री की जाना है। 
शासन के निर्देशानुसार के 12 जून 2019 को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से निकलने वाली लॉंटरी में सिर्फ  वे ही बच्चे शामिल हो सकेंगे, जिनका सत्यापन प्राचार्य द्वारा कर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक द्वारा पोर्टल पर एन्ट्री की जा चुकी हो। जो बच्चे सत्यापन में उपस्थित नहीं होंगे, उन्हें ऑंनलाइन लॉटरी में शामिल होने की पात्रता नहीं होगी। श्री बोडख़े ने बताया कि विगत 25 दिनों में कुल आरक्षित सीट 4087 के विरूद्ध मात्र 2703 फार्म पालकों द्वारा भरे गये है, जिनमें से फार्म भरने के उपरंात ओटीपी से फार्म लॉंक मात्र 2582 पालकों द्वारा ही किया गया है एवं 121 पालकों ने निर्धारित प्रक्रिया अनुसार फार्म लॉंक भी नहीं किया है। जबकि संकुल प्राचार्य के पास सत्यापन करने 1033 पालक ही पहुंचे हैं एवं 1548 पालको द्वारा संकुल प्राचार्य के पास सत्यापन भी नहीं कराया गया है।
श्री बोडख़े द्वारा समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर एवं अशासकीय शालाओं की बैठक लेकर लक्ष्य अनुरूप बच्चों के फार्म भरकर उक्त योजना का लाभ दिलाने हेतु निर्देश दिए हैं। साथ ही पालकों से अपील की है, कि जो पालक फार्म भर चुके है, वे तत्काल समीपस्थ जनशिक्षा केन्द्र में उपस्थित होकर सत्यापन कराएं।
समाचार क्रमांक/88/826/05/2019

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

बैतूल, 25 मई 2019 कोचिंग कक्षाओं में अग्नि सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रहें- श्री पिथोड़े

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

कोचिंग कक्षाओं में अग्नि सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रहें- श्री पिथोड़े

अग्नि शमन अमले को मुस्तैद रहने के निर्देश
कलेक्टर ने एसडीएम एवं नगरपालिका अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से की चर्चा
बैतूल, 25 मई 2019
जिले में निरंतर हो रही अग्नि दुर्घटनाओं से चिंतित कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने समस्त मैदानी अधिकारियों एवं अग्नि शमन अमले को सजग रहने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को उन्होंने समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं नगरपालिका अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि जिले के किसी भी स्थान पर अग्नि दुर्घटना नहीं हो, ऐसे एहतियाती इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। अग्नि दुर्घटना की स्थिति में प्रशासनिक अमला एवं अग्नि शमन दल पूरी मुस्तैदी से काम करें। साथ ही तत्परता से आग पर नियंत्रण हेतु समुचित कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि अग्नि दुर्घटनाओं की स्थिति में जान माल का नुकसान न हो, इस बात की हम सबकी जवाबदारी होनी चाहिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र एवं अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे भी मौजूद थे। 
कलेक्टर ने हाल ही में गुजरात के कोचिंग संस्थान में हुई अग्नि दुर्घटना का जिक्र करते हुए अधिकारियों से कहा कि जिले के समस्त कोचिंग संस्थानों की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि इन संस्थानों में अग्नि शमन के पर्याप्त इंतजाम हों। साथ ही कोचिंग भवनों में अग्नि दुर्घटना की संभावना न हो। इसके अलावा इन संस्थानों में दुर्घटना की स्थिति में लोगों के सुरक्षित निकासी के इंतजाम हों। कलेक्टर ने कहा कि अग्नि शमन सेवाओं में सीढिय़ों की पर्याप्त उपलब्धता रहे। जहां अग्नि शमन वाहन में सीढ़ी की व्यवस्था नहीं, वहां वैकल्पिक सीढ़ी की व्यवस्था रखी जाए। अग्नि दुर्घटना की स्थिति में यदि भवन की ग्रिल, खिडक़ी इत्यादि काटने की जरूरत पड़ती है तो कटर एवं वेल्डिंग मशीन की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित हो। उक्त कार्य करने वालों के मोबाइल नंबर एवं सम्पर्क स्थान इत्यादि संबंधित अधिकारियों के पास संधारित रहें तथा इन सेवा प्रदाताओं को आपातकालीन परिस्थिति में तत्काल अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पाबंद भी किया जाए। 
वीडियो कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर ने कहा कि समस्त अस्पतालों में आपात कालीन उपचार की व्यवस्थाएं तैयार रखी जाए। नेशनल हाईवे पर एम्बुलेंस सुविधा तैयार रहे। रेल्वे के अस्पताल इत्यादि भी आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार रहें। 
कलेक्टर ने अधिकारियों से बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां सुगम रास्ता बनाए रखने के भी निर्देश दिए, ताकि आपातकालीन परिस्थिति में अग्नि शमन वाहन अथवा एंबुलेंस जैसी सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जहां बड़े शॉपिंग मॉल बने हैं, वहां ग्राउण्ड फ्लोर पर तैयार की गई पार्किंग में अन्य कोई सामग्री न रखी जाए। बिजली विभाग का अमला भी सजग रहे। अग्नि दुर्घटना की स्थिति में यदि कहीं पावर कट करने की स्थिति बनती है तो तुरंत बिजली सप्लाई बंद की जाए अथवा कहीं बिजली सप्लाई की आवश्यकता है तो तुरंत बिजली सप्लाई उपलब्ध कराएं। 

ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे फायर फाइटर तैयार करने का काम तेजी से हो 
-----------------------------------
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि शमन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यहां उपलब्ध पानी के टैंकरों में डीजल इंजन लगाकर छोटे फायर फाइटर तैयार किए जाएं। यह फायर फाइटर अग्नि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लाने में काफी कारगर सिद्ध होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि दुर्घटनाओं पर तत्काल नियंत्रण के लिए वहां पंचायत सचिव, पटवारी इत्यादि के मोबाइल नंबर भी अधिकारी अपने पास रखें। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में उपलब्ध अग्नि शमन सेवाओं की जानकारी भी सभी अधिकारियों के पास संधारित होना चाहिए। 

वर्षाकालीन आपदा नियंत्रण के लिए भी अभी से रणनीति तैयार करें
-------------------------------
कलेक्टर ने कहा कि ग्रीष्मकाल के पश्चात् बरसात के सीजन में भी बाढ़ एवं अतिवृष्टि जैसी आपदाओं की संभावना रहती है। उपरोक्त के दृष्टिगत जहां कमजोर पुल-पुलियाएं हैं वे स्थान अभी से चिन्हित किए जाएं। सडक़ एवं पुल-पुलियाओं पर उचित संकेतक बोर्ड लगाए जाएं। इसके अलावा बाढ़ एवं अतिवृष्टि नियंत्रण कार्ययोजना भी अभी से तैयार कर ली जाए। 
समाचार क्रमांक/86/824/05/2019


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

आरटीई के तहत आवेदन करते समय लॉक करना जरूरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


आरटीई के तहत आवेदन करते समय लॉक करना जरूरी
लॉक एवं सत्यापन नहीं करने पर आवेदन होंगे निरस्त, नहीं हो सकेंगे लॉटरी प्रक्रिया में शामिल
बैतूल, 24 मई 2019
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री आईडी बोडख़े ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ओटीपी के माध्यम से आवेदन को लॉक किया जाना अनिवार्यत: है। यदि ओटीपी से लॉक नहीं किया गया तो आवेदन अमान्य हो जाएगा। आवेदन लॉक करने के बाद संकुल केन्द्र में उपस्थित होकर सत्यापन कराना भी आवश्यक है, ताकि विद्यार्थी ऑनलाइन लॉटरी हेतु चयनित हो सकेगा, सत्यापन उपरांत पात्र विद्यार्थी को ही ऑनलाइन लॉटरी में शामिल किया जा सकेगा। यदि किसी आवेदक ने गलत नंबर डाल दिया है एवं ओटीपी नहीं आ रही है तो तत्काल सूचना विकासखण्ड के बीआरसी या आरटीई प्रभारी को सूचना दें एवं सही नम्बर भी बताएं, जिसे राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को भेजकर निराकृत कराया जाएगा। कोई भी समस्या आने पर जिला शिक्षा केन्द्र बैतूल से संपर्क कर निराकरण कराया जा सकता है।
श्री बोडख़े ने बताया कि जिला बैतूल अंतर्गत कुल 4087 रिक्त सीटों में से अब तक 2533 आवेदन पत्र ही भरे गए हैं, जिनमें से भी मात्र 2374 लोगों ने ही आवेदन लॉक किए है जबकि 159 पालकों द्वारा आवेदन भरने के बाद उसे लॉक भी नहीं किया गया है। लॉक नहीं करने के कारण आवेदन निरस्त हो जाएंगे एवं छात्र नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। आवेदन भरने के उपरांत संकुल प्राचार्य/जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी के पास उपस्थित होकर आवेदन का मूल दस्तावेजों से सत्यापन कराना आवश्यक है। अभी तक 2533 में से मात्र 766 लोगों ने ही ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन कराया है एवं 1607 पालकों द्वारा सत्यापन नहीं कराया गया है। 
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार ऐसे आवेदन जिसका सत्यापन नहीं होता है, लॉटरी प्रक्रिया से वंचित रहेंगे। आवेदन सत्यापन या फार्म भरने पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नि:शुल्क हेल्पलाइन नम्बर 01139589100 पर मिस्ड कॉल देकर सम्पर्क कर सकते हैं। समस्या के निराकरण के लिए विकासखण्ड/जिला स्तर पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विकासखण्ड के जनपद शिक्षा केन्द्रों में हेल्पडेस्क प्रभारी से संपर्क किया जा सकता है। जिला स्तर पर जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री आईडी बोडख़े मोबाइल नंबर 7000137882 एवं सहायक परियोजना समन्वयक श्री दिलीप गीद मोबाइल नंबर 9926553260 से भी संपर्क कर समस्या से अवगत कराया जा सकता है। 



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पिता प्रेम सिंह का निधन, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।भोपाल 



  • पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भोपाल में कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस, तभी मिली पिता के निधन की खबर

भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पिता प्रेम सिंह चौहान का निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। शिवराज सिंह चौहान मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने थोड़ी देर पहले ही भोपाल में भाजपा की जीत पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसी दौरान उन्हें पिता के निधन की खबर मिली।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह के पिता के निधन पर शोक संवेदना जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पिता प्रेम सिंह जी के दुखद निधन की ख़बर प्राप्त हुई। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में हम सभी परिवार के साथ। 
निधन की ख़बर मिलते ही शिवराज सिंह चौहान मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। प्रेम सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें मुंबई रैफर किया गया था। जहां के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने मुंबई में ही आख़िरी सांस ली। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने ट्वीट कर उनके निधन की खबर दी है। 

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पिता प्रेम सिंह जी के दुखद निधन की ख़बर प्राप्त हुई।
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
दुख की इस घड़ी में हम सभी परिवार के साथ।
ईश्वर मृत आत्मा को अपने श्रीचरणो में स्थान व परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

बैतूल से मिली प्रधानमंत्री को बम से उड़ने की धमकी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

बैतूल से मिली प्रधानमंत्री को बम से उड़ने की धमकी 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी के मैसेज का सनसनीखेज मामला बैतूल में सामने आया है। यहां  बैतूल नगर के  भारतीय जनता युवा मोर्चा  बीजेवायएमके आईटी सेल के प्रभारी के फेसबुक मैसेंजर पर एक युवक ने प्रधानमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी देने वाले युवक की प्रोफाइल में युवक ने खुद को कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई का जिला महासचिव बताया है इस धमकी के साथ ही भाजपा आईटी सेल के नगर प्रभारी के अलावा और भी मोर्चा कार्यकर्त्ताओ को ऐसे ही मैसेज भेजे गए है।जिसमे गाली गलौच और धमकियां दी गयी है। इस मामले की बैतूल कोतवाली में शिकायत की है।  शिकायतकर्ता बंसी आसरे के मुताबिक जब वह फेसबुक पर ऑनलाइन हुआ तो अचानक उसके मैसेंजर पर अनीश शेसकर के मैसेज आना शुरू हो गए जिसमे अभद्र भाषा के अलावा गालियां दी जाने लगी।यहां तक कि धमकी का मैसेज भेजा गया कि मोदी ने अगर संविधान के साथ कुछ किया तो उड़ा देंगे बम से। इस धमकी के बाद आईटी सेल प्रभारी ने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर कोतवाली थाना प्रभारी  सुनील लाटा का कहना है कि वे युवक की तस्दीक कर रहे है। मैसेज करने वाले युवक को ढूंढा जा रहा है।वही यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि आखिर मैसेज अनीश ने ही किया है या फिर यह कोई फेक आईडी से किया गया मैसेज है।
जाहिर है चुनावी रंजिश,राजनैतिक प्रतिद्वंदीता अब गाली गलौच और धमकियों तक उतर आई है।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

हादसा : बस ने ऐसी मारी टक्कर पलट गई खोपड़ी की हड्डी, बाइक सवार गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । भैसदेही



 शनिवार का दिन एक मोटरसाइकिल सवार पर काल बनकर आया नगर के नवापुर चौक के गोडाउन के पास बस ने मोटरसाइकिल सवार को उड़ा दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार एन. पी बस क्र.M P 48 P 0779 परतवाड़ा से भैंसदही की ओर आ रही थी वही मोटरसाइकिल सवार डोंढरा से सिहार जा रहे अचानक बस नें नवापुर के पास टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार .कमलेश कुभंरे, सुनील कूभंरे, रिना कूभंरे गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को डायल 100  की मदद से भैंसदही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसमें कमलेश कूभंरे की सर की खोपड़ी पलट जाने से 108 की मदद से बेतूल रेफर किया गया पुलिस द्वारा बस और बस चालक को हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध किया

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

मुलताई साइकिल चोर पडकने में मदद करे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
  सायकिल चोरी का वीडियो देखें।

मुलताई पटेल वार्ड मुख्यनगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा के निवास से 21 मई मंगलवार शाम 4 बजे के करीब एक साइकिल बंगले का गेट खोल करके दिन दहाड़े कम उम्र का चोरी करके ले गया।
अब हम इस चोर को मिलजुल करके पकड़ सकते है। ये चोर मुलताई का ही है। अगर किसी भी व्यक्ति की ये नील रंग की साइकिल जो सामान्य साइकिलों से अलग है। पहचानी जा सकती है। किसी को किसी भी व्यक्ति के निवास पर दिखाई देती है । शक होता है तो सूचना दो। इस प्रकार मिलजुलकर चोर तक पहुचा जा सकता है। मुलताई पुलिस,ग्रामीण मीडिया कार्यलय या नगरपालिका अधिकारी को जांच । 9926407240 ।
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें