Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 20 सितंबर 2017

सदाप्रसन्न घाट में मिले शव का मामला सुलझा, रेलकर्मी प्रेमी ने की थी हत्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

मृतक कृष्णि यादव 


  
आरोपी 



मुलताई वरुड रोड पर सदा प्रसन्न घाट में 7 सितम्बर को पुलिस को एक अज्ञात लाश मिली थी | 10 दिनों के बाद शव को परिजनों ने पहचाना था और तब पता चला था की यह शव कृष्णि यादव का है जो की बरसाली निवासी थी और २ तारीख से लापता थी | 
पोलिस  ने यह हत्या की गुत्थी  सुलझा ली है दरअ सल  जब पुलिस ने  कृष्णि यादव के मोबाइल के रिकॉर्ड खंगाले तो ज्ञात हुआ की बरसाली रेलवे स्टेशन पर पदस्त ट्रैक मैनेजर युवराज विश्वकर्मा  से उसकी 3 सितम्बर की सुबह  तक  मृतक कृष्णि से हुई थी जब इस आधार पर पुलिस ने जाँच की और युवराज से पूछताछ की तो युवराज ने बताया की- मेरे कृष्णि से प्रेम संबंद्घ थे और वो मुझ पर शादी का दबाव बना रही थी वह मेरे सदर स्तिथ, बैतूल  के घर पर आयी थी | जब मेरे द्वारा शादी के लिए मना  किया गया तो उसने घर से जाने  से मना  कर दिया और इससे गुस्से  में आकर मैंने उसका सर दरवाजे के किनारे पर पटक दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई | इस तरह युवराज  उस समय तो लाश को छोड़ कर ड्यूटी पर चला गया परन्तु रात में अपने चचेरे भाई की सहायता से लाश को मोटर साइकिल से पंखा, मुलताई होते हुए सदा प्रसन्न घाट की खाई में फेक दिया | पुलिस ने जानकारी में बताया की आरोपी युवराज विश्वकर्मा  पहले से ही शादी शुदा था और घटना के दिन उसकी पत्नी अपने मायके बैतूल बाजार गई हुइ थी | फ़िलहाल पुलिस ने युवराज पर हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज किया है और दूसरा आरोपी अभी भी फरार है | 

प्रभात पटटन मे हुई शिवसेना सगंठन की शाखा की स्थापना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रभातपट्टन 
आज प्रभात पटटन मे शिवसेना सगंठन की शाखा की स्थापना की गई हुई | जिसमे शिवसेना के प्रदेश उप प्रमुख माननीय रजनीश गिरे, तहसील प्रमुख ईश्वरदास साबले, तहसील उप प्रमुख सन्तोष मौरे, सोनू मस्के , सहित सगंठन के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे| 


इस अवसर पर गजानन बारई को पटटन ब्लाक प्रमुख ,मंगेश झोले कर को ब्लाक उप प्रमुख,सोनू धोटे को सचिव ,मनोज सुसरंगे सह सचिव, रोशन पाल को कोषाप्रमुख नियुक्त किया| 
नव नियुक्त पदअधिकारी यो को उपस्तिथ लोगो ने बधाई दी

डहुआ के ग्रामीणों के प्रयास से हुआ स्टॉप डेमों का कायापलट , धन्यवाद के पात्र है ग्रामीण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| डहुआ (उमेश गकरे )



मुलताई के ग्राम डहुआ में 2011  में सरकार  द्वारा स्टॉपडेम का निर्माण किया गया था | स्टॉप डेम अभी तक देखरेख के अभाव में थे साथ ही इनके कड़ी शटर भी गायब थे | इस वर्ष जल की समस्या उत्पन्न होने के बाद ग्राम डहुआ के ग्रामीण एक हुए और इस स्टॉप डेम को पुनर्जीवित करने के कार्य में जुट गए | ग्रामीणों ने स्टॉप डेम की मरम्मत का कार्य  किया और  कड़ी शटर भी लगाए और इसी का परिणाम है की ये स्टॉप डेम पूर्ण रूप से भरे है इनमे 2  किलोमीटर तक पानी भरा है | ग्रामीणों की ये पहल काबीले तारीफ है | 

मधुमक्खी पालन पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल बाजार (जगदीश दोडके )


 





मधुमक्खी पालन पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आज बुधवार को सुबह 10:30 कृषि विज्ञानं केंद्र बैतूल बाजार में आयोजित हुआ|  यह प्रशिक्षण उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सहयोग से आयोजित हुआ  | प्रशिक्षण में अधिकारीयों ने किसान को मधुमक्खी पालन के विषय में जानकारी दी गई जिसमे मधुमक्खी को किस प्रकार पाला जाता है, पेटियों की कीमत, एक पेटी  से शहद की मात्रा , सावधानियां आदि विषय पर चर्चा हुई | बैठक में अधिकारीयों के अलावा 150 कृषकों ने हिस्सा लिया | 

प्रदेश के 18 जिलों में सामान्य और 33 जिलों में सामान्य से कम वर्षा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 20 सितंबर तक प्रदेश के 18 जिले ऐसे हैं जहाँ सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 34 है। अभी तक हुई सामान्य औसत वर्षा 696.0 मिमी दर्ज की गई है जबकि प्रदेश की सामान्य औसत वर्षा 902.1 मिमी है।
सामान्य वर्षा वाले जिले कटनी, छिंदवाड़ा, रीवा, सिंगरौली, इंदौर, धार, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़ और सिवनी हैं।
कम वर्षा वाले जिले जबलपुर, बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, सीधी, सतना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, अलीराजपुर, देवास, शाजापुर, मुरैना, श्योपुर, भिण्ड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, हरदा, बैतूल और होशंगाबाद हैं।

एक साल में तैयार होंगे सभी जिलों के एटलस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

एक साल में तैयार करें सभी जिलों का एटलस

मेपकास्ट हर कार्यक्रम की रिस्पांस रिपोर्ट बनाए
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुप्ता ने साधारण सभा की बैठक में दिए निर्देश
 

ST
 
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकास्ट) द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों की रिस्पांस रिपोर्ट बनाई जाए। रिपोर्ट के आधार पर उन कार्यक्रमों के आगे संचालन पर विचार किया जाएगा। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता मेपकास्ट की 9वीं साधारण सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि सभी जिलों का एटलस एक साल में तैयार करवाएँ।
श्री गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश की आवश्यकताओं के मद्देनजर विजन-2035 बनाएँ। मेपकास्ट नई दिल्ली की प्रौद्योगिकी सूचना पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद के सहयोग से मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विजन-2035 तैयार करेगा। बैठक में प्रौद्योगिकी सुगमता एवं अनुकूलन केन्द्र की स्थापना का भी निर्णय लिया गया। इस केन्द्र द्वारा प्रदेश की औद्योगिकी इकाइयों के उन्नतीकरण, कृषि उत्पाद संरक्षण के लिए आधुनिक तकनीक, कारीगरों के लिए मोबाइल एप आधारित विपणन तकनीक, संग्रहित अनाज को कीटाणु-रहित करना और थ्री-डी प्रिंटिंग द्वारा लाख एवं पॉलीमर की डिजाइन तैयार करने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि तारामण्डल उज्जैन के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। विद्यार्थियों को यहाँ नि:शुल्क प्रवेश दिलाने पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि विज्ञान मंथन योजना में सभी क्षेत्र के बच्चों को वैज्ञानिक संस्थानों का भ्रमण करवाएँ। इसमें विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार करें। संस्थान में उपलब्ध शोध की सुविधा का लाभ कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी दिया जाए।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि रिसर्च के क्षेत्र निश्चित किये जाएं। जियो मेपिंग के उपयोग के संबंध में संबंधित विभागों से चर्चा करें। उन्होंने कहा कि साधारण सभा के विषय-विशेषज्ञों की सब कमेटी बनाएं।
प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि मेपकास्ट की वेबसाइट को हमेशा अपडेट रखें। सभी प्रक्रियाएँ ऑनलाइन होना चाहिए। भेल के कार्यपालक निदेशक श्री डी.के. ठाकुर ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को भेल का भी भ्रमण करवाया जाए। मेपकास्ट के महानिदेशक डॉ. नवीन चन्द्रा ने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान साधारण सभा के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 22 सितंबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर





मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि 22 सितम्बर को जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में प्रात: 9 बजे से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में विकासखण्ड स्तर के राज्य बीमारी सहायता निधि, बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत चिन्हित एवं ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में चिन्हित मरीजों का परीक्षण किया जाकर आवश्यकतानुसार प्राक्कलन तैयार किया जायेगा तथा उपचार हेतु संबंधित चिकित्सालयों में भेजा जायेगा। उक्त शिविर में चिरायु कार्डिक सेंटर भोपाल, नर्मदा अपना हॉस्पिटल होशंगाबाद, कुणाल हॉस्पिटल नागपुर, ओम हॉस्पिटल भोपाल से चिकित्सक मय दल के परीक्षण हेतु उपस्थित रहेंगे। दस विकासखण्डों से राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत 138, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 125 एवं ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत 35 हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है।

रोजगार मेले का आयोजन कल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला रोजगार कार्यालय में 21 सितंबर को प्रात: 11 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले में प्रदेश की विभिन्न कंपनियां भाग लेगीं। इच्छुक आवेदक का 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदक अपनी अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ मेला में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में दस नए तीर्थ-स्थल शामिल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 


मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के पाँच वर्ष पूर्ण हो गए हैं। वर्तमान में इस योजना में नये 10 तीर्थ-स्थानों गंगा-सागर, कामाख्या देवी, गिरनार जी, पटना साहिब तथा मध्यप्रदेश के उज्जैन, मैहर, श्री रामराजा ओरछा, चित्रकूट, ओंकारेश्वर और महेश्वर को शामिल किया गया है। पूर्व में तीर्थ-यात्रियों को बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथ पुरी, द्धारका पुरी, हरिद्धार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिर्डी, तिरूपति, अजमेर शरीफ, रामदेवरा, काशी, गया, अमृतसर, रामेश्वरम्, सम्मेद शिखर, श्रवणबेलगोला, तेलांगणी चर्च की यात्रा कराई गई है। इसके अतिरिक्त यात्रियों को कैलाश मानसरोवर, पाकिस्तान स्थित हिंगलाज देवी मंदिर तथा ननकाना सहिब, श्रीलंका के सीता मंदिर अशोक वाटिका तथा कंबोडिया के अंकोरवारट मंदिर यात्रा का भी प्रावधान है।
तीर्थ-दर्शन योजना की 5 वर्ष के अवधि में अब तक 5 लाख 3 हजार बुजुर्गों ने तीर्थ-दर्शन किए हैं। तीर्थ-दर्शन के लिए 503 रेल यात्राओं का आयोजन किया गया। हाल ही में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है कि 5 वर्ष पूरे करने वाले तीर्थ-यात्रियों को पुन: तीर्थ-दर्शन का अवसर मिलेगा। इसके तहत प्रति वर्ष दो लाख श्रद्धालु को विभिन्न तीर्थ-स्थलों का दर्शन करवाया जाएगा। तीर्थ-यात्रियों को यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं का किट, गंतव्य तीर्थ के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व की जानकारियों का ब्रोशर भी उपलब्ध करवाया जायेगा। धर्माचार्यों के साथ चर्चा कर उन्हे भी यात्रा में शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में मध्यप्रदेश के मूल निवासी 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति को उनके जीवन काल में एक बार प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न नाम निर्दिष्ट तीर्थ-स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा कराई जाती है।

खबर का असर, बिरूल रोड पर शीघ्र ही स्ट्रीट लाइट का काम शुरू होगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 


 नगर के राजीवगॉधी वार्ड में, बिरूल रोड पर, कॉजी हाउस, ताप्‍ती प्रथम पुलिया से नेशनल हाईवे को जोडने वाली रोड पर स्ट्रीट लाईट की व्‍यवस्‍था नहीं हैं। इस बात को पिछले दिनों ग्रामीण मीडिया ने प्रमुखता से खबर में स्थान  दिया  था साथ ही नगर पालिका CMO से भी इस विषय में बात की थी | इस विषय को नगरपालिका द्वारा गंभीरता से लिया गया और प्रसिडेंट इन कौंसिल के  एजेंडा में   स्ट्रीट लाईट के नवीन विधुत पोल लगाये जाने की बात शामिल की | नगर पालिका CMO  ने ग्रामीण मीडिया से बात करते हुए बताया की यह एक आवश्यक मुद्दा है और नगर की सुरक्षा के  साथ साथ सौन्दर्य के लिए भी यह आवश्यक है और शीघ्र ही यह प्राक्‍कलन तैयार हो  रहा हैं। विधिवत स्‍वीकृति उपरांत लाईन विस्‍तारीकरण का कार्य किया जायेगा। 

मास्टरों को नहीं मिला वेतन, SDM से की मांग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
वीएनएस कॉलेज के प्राध्यापकों को चार माह से नहीं मिला वेतन

वीएनएस कॉलेज के प्राध्यापकों को तीन से चार महीने का वेतन नहीं मिला है। जिससे प्राध्यापक परेशान हैं। मंगलवार को प्राध्यापकों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर वेतन के लिए एसडीएम राजेश शाह से गुहार लगाई। प्राध्यापकों ने कॉलेज संचालक से वेतन दिलाने की मांग की। प्राध्यापक विष्णु डोंगरे, अनूप सिसोदिया, मनोज गीदकर, दीपक नाबले, रितेश आठनकर, आशीष सागरे आदि ने बताया कॉलेज में अध्यापन कराने के बाद भी संचालक वेतन नहीं दे रहा है। तीन से चार महीने का वेतन रुका हुआ है। संचालक वेतन देने के नाम पर आश्वासन दे रहा है। कुछ प्राध्यापकों को छह महीने से वेतन नहीं मिला है। विष्णु डोंगरे ने बताया उन्हें वर्ष 2015 का तीन माह का वेतन अभी तक नहीं मिला। प्राध्यापकों ने बताया इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की। इसके बाद भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। प्राध्यापकों ने वेतन दिलाने की मांग की। 


उपसरपंच ने सरपंच को पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

मासोद उपसरपंच ने भाइयों के साथ मिलकर सरपंच को पीटा
प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम पंचायत मासोद के सरपंच भास्कर मगरदे के साथ सोमवार रात को उपसरपंच ने भाइयों के साथ मिलकर मारपीट की। घटना के बाद सरपंच ने थाने में उपसरपंच और उसके भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सरपंच भास्कर मगरदे ने बताया गांव में सीमेंट सड़क का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए रात में डंपर से गिट्टी आई थी। इस दौरान उपसरपंच गुलाब सिंग ठाकुर के भाई रूप सिंह, चंदन सिंह और बुद्धू सिंह डंपर के सामने खड़े हो गए। डंपर सवार चालक किशोर और सुरेश के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। सरपंच ने बताया सूचना मिलने पर वह भाई ओमकार के साथ मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। इस दौरान रूप सिंह, गुलाब सिंह और रोहित ठाकुर भी मौके पर आ गए। इसके बाद सभी ने मिलकर उनके और भाई ओमकार के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पांचों के खिलाफ केस दर्ज किया। 

मुलताई में भी मिला स्वाइन फ्लू पीड़ित, वार्ड के लोगाें में दहशत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
ताप्ती वार्ड निवासी लाइन हेल्पर स्वाइन फ्लू से पीड़ित, वार्ड के लोगाें में दहशत

नगर में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दिया है। ताप्ती वार्ड में रहने वाला एक लाइन हेल्पर स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया। जिसका उपचार बैतूल के निजी अस्पताल में जारी है। लाइन हेल्पर को स्वाइन फ्लूहोने की पुष्टि होते ही मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अमले ने ताप्ती वार्ड में डेरा डाल दिया। स्वाइन फ्लू को लेकर वार्ड के लोगों में दहशत है। लाइन हेल्पर का स्वास्थ्य 12 सितंबर से खराब है। सर्दी-खांसी और हाथ पैर दर्द होने पर उसने एक निजी डॉक्टर से उपचार कराया। 5 दिन तक उपचार के बाद आराम नहीं लगने पर परिजन उन्हें बैतूल के निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए। जहां स्वाइन फ्लू का संदेह होने पर सैंपल जिला अस्पताल भेजा। सोमवार रात रिपोर्ट आने पर स्वाइन फ्लूहोने की पुष्टि हुई। बीएमओ डॉ. प्रशांत सेन ने बताया स्वाइन फ्लू पीड़ित की सूचना मिलते ही सुबह से वार्ड में मलेरिया निरीक्षक दिवाकर किनकर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्दी- खांसी, बुखार सहित अन्य बीमारियों की जांच कर दवा दे रहे हैं। पीड़ित के परिवार के सदस्यों की भी जांच की। परिवार में कोई पीड़ित नहीं मिला।


मुलताई कॉलेज में आज होगी जिला स्तरीय संगीत प्रतियोगिता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 20 सितंबर को जिला स्तरीय संगीत युवा उत्सव होगा। प्राचार्य डॉ. वर्षाखुराना और युवा उत्सव प्रभारी तारा बारस्कर ने बताया जिला स्तरीय संगीत युवा उत्सव में जिले भर के कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। युवा उत्सव सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

पांच दिनों से महिला लापता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| कुजबा 

ग्राम कुजबा की महिला सुषमा बामने पति बबलू बामने बैतूल उपचार हेतु गई थी घर एते हुए वो अपने पिता माता के पास जौलखेड़ा रुक गई | जौलखेड़ा से वो अपने निवास कुजबा के लिए निकली परन्तु अभी तक घर नहीं आयी है | पति ने इसकी सुचना मुलताई थाने में दर्ज करवाई | 


घाटबिरोली निवासी युवक, फांसी के फंदे पर झूलता मिला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घाट बिरोली

घाटबिरोली निवासी पुरुषोत्तम (३०) पिता दिवाकर साबले गांव में ही फांसी के फंदे पर झूलता मिला | पुरुषोत्तम शादी शुदा था और किसानी करता था | पुरुषोत्तम खुद शादी शुदा था | फांसी लगाने का कारन अभी साफ़ नहीं हो पाया है | पुलिस ने पंचनाम बनाकर कार्यवाही शुरू कर दी है |  

नगर पालिका ने की ताप्ती सरोवर की सफाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


नगरपालिका मुलताई ने १५ सितम्बर से २ अक्टूबर तक चलने वाले स्वछता पखवाड़े में ताप्ती सरोवर की सफाई की | इस दौरान नपा ने ताप्ती के सरोवर के पानी में से गंदगी निकली साथ ही परिक्रमा मार्ग की भी सफाई की | नपा अध्यक्ष और CMO  ने लोगो से निवेदन भी किया की आप भी माँ ताप्ती को स्वच्छ बनाये और नपा की मदद करें | सफाई में नपा कर्मियों की भूमिका कबीले तारीफ रही |  

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें