कलेक्टर ने लगायी NSUI के कार्यकर्ताओं को फटकार
बेतुल। कलेक्टर शशांक मिश्र ने आज NSUI के कार्यकर्ताओं को जमकर फटकार लगाई । जनसुनवाई के दिन कलेक्ट्रेट में आज अपनी मांगों को लेकर शोर शराबा और अनुचित भाषा NSUI के कार्यकर्ता बोल रहे थे । यही नही NSUI के कार्यकर्ता कलेक्टर से जुबान लड़ाने में भी पीछे नही रहे । दरअसल आज 1 बजे कलेक्टर शशांक मिश्र जनसुवाई में लोगो की समस्यों के निराकरण में लगे हुए थे । इस दौरान परिसर में NSUI के लोग जूते मारो सालो को और जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए घुसे और इन्ही के बीच से किसी ने कलेक्टर को बाहर निकालो बोल दिया। सारी बाते सुनकर कलेक्टर जनसुनवाई के हाल से बाहर निकले और इन हुड़दंगियों को तमीज सिखाई । कलेक्टर मिश्र बोले यहाँ जनसुनवाई चल रही है आप लोग गाली गलौचनही करोगे। यहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बोले आप लोग इनकी सारी बातेरिकॉर्ड करे और मुझे देना, इतना ही नही कलेक्टर ने कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर मिश्र बोले आप लोग पढ़े लिखे हो क्या तरीका अपना रहे हो चिल्ला रहे हो गाली गलौच कर रहे हो । यहाँ मै लोगो की समस्या सुन रहा हूँ फालतू नही बैठा हूँ आप लोग मर्यादा में रहे । इसी बीच बात बिगड़ता देख वहां मौजूद जिला कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान बीच बचाव करने पहुचे और कलेक्टर से बोले सर् बच्चे है ये लोग माफ कर दे मैं माफी मांगता हूंNSUI की तरफ से । इसी बीच NSUI के कार्यकर्ताओं ने माफी मांगी और कलेक्टर शशांक मिश्र बोले आपका ज्ञापन दे दो मैं देखता हूं क्या हो सकता है तब जाकर मामला शांत हुआ ।।। क्या था मामला ।।दरअसल NSUI के कार्यकर्ता आज जेएच कालेज के प्राचार्य राकेश तिवारी को तत्काल हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुचे थे ।उन्होंने अपनेज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य पर आरोप लगाया है कि भाजपा और उसके सहयोगी संगठनो के कार्यक्रम कालेज परिसर में हो रहे है जो गलत है।कार्यकर्ताओ ने जेएच कालेज के प्राचार्य पर भाजपा के एजेंट के रूपमें कार्य करने का अरोप भी लगाया,और उन्हें तत्काल हटाने की मांग की ।।। इनका कहना ।।इसी बीच कलेक्टर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हर किसी को विरोध करने का हक है लेकिन कलेक्टर परिसर में हर किसी को मर्यादा का पालन करना चाहिए । जो भी समस्या है उसका निपटारा किया जाएगा लेकिन अनुचित भाषा का परिसर में बोलना गलत है । मै तो बैठा ही हु लोगो की समस्या सुनने के लिए लेकिन कुछ भी बोला जाएगा तो सहन नही किया जाएगा ।शशांक मिश्रकलेक्टर बैतूल
बेतुल। कलेक्टर शशांक मिश्र ने आज NSUI के कार्यकर्ताओं को जमकर फटकार लगाई । जनसुनवाई के दिन कलेक्ट्रेट में आज अपनी मांगों को लेकर शोर शराबा और अनुचित भाषा NSUI के कार्यकर्ता बोल रहे थे । यही नही NSUI के कार्यकर्ता कलेक्टर से जुबान लड़ाने में भी पीछे नही रहे । दरअसल आज 1 बजे कलेक्टर शशांक मिश्र जनसुवाई में लोगो की समस्यों के निराकरण में लगे हुए थे । इस दौरान परिसर में NSUI के लोग जूते मारो सालो को और जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए घुसे और इन्ही के बीच से किसी ने कलेक्टर को बाहर निकालो बोल दिया। सारी बाते सुनकर कलेक्टर जनसुनवाई के हाल से बाहर निकले और इन हुड़दंगियों को तमीज सिखाई । कलेक्टर मिश्र बोले यहाँ जनसुनवाई चल रही है आप लोग गाली गलौचनही करोगे। यहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बोले आप लोग इनकी सारी बातेरिकॉर्ड करे और मुझे देना, इतना ही नही कलेक्टर ने कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर मिश्र बोले आप लोग पढ़े लिखे हो क्या तरीका अपना रहे हो चिल्ला रहे हो गाली गलौच कर रहे हो । यहाँ मै लोगो की समस्या सुन रहा हूँ फालतू नही बैठा हूँ आप लोग मर्यादा में रहे । इसी बीच बात बिगड़ता देख वहां मौजूद जिला कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान बीच बचाव करने पहुचे और कलेक्टर से बोले सर् बच्चे है ये लोग माफ कर दे मैं माफी मांगता हूंNSUI की तरफ से । इसी बीच NSUI के कार्यकर्ताओं ने माफी मांगी और कलेक्टर शशांक मिश्र बोले आपका ज्ञापन दे दो मैं देखता हूं क्या हो सकता है तब जाकर मामला शांत हुआ ।।। क्या था मामला ।।दरअसल NSUI के कार्यकर्ता आज जेएच कालेज के प्राचार्य राकेश तिवारी को तत्काल हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुचे थे ।उन्होंने अपनेज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य पर आरोप लगाया है कि भाजपा और उसके सहयोगी संगठनो के कार्यक्रम कालेज परिसर में हो रहे है जो गलत है।कार्यकर्ताओ ने जेएच कालेज के प्राचार्य पर भाजपा के एजेंट के रूपमें कार्य करने का अरोप भी लगाया,और उन्हें तत्काल हटाने की मांग की ।।। इनका कहना ।।इसी बीच कलेक्टर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हर किसी को विरोध करने का हक है लेकिन कलेक्टर परिसर में हर किसी को मर्यादा का पालन करना चाहिए । जो भी समस्या है उसका निपटारा किया जाएगा लेकिन अनुचित भाषा का परिसर में बोलना गलत है । मै तो बैठा ही हु लोगो की समस्या सुनने के लिए लेकिन कुछ भी बोला जाएगा तो सहन नही किया जाएगा ।शशांक मिश्रकलेक्टर बैतूल