Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

*जिला बैतूल/ जिले में पुलिस थाना प्रभारीयों सहित अन्य 13 अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले, मुलताई कोतवाली गंज सहित अन्य के तबादले*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । जिला बैतूल

बैतूल जिले में इस माह के अंत की देर शाम यानी कि 31 अगस्त 2021 को बैतूल जिला पुलिस इकाई बैतूल में पदस्थ शासकीय सेवकों को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक निम्नानुसार पदस्थ किया गया है। 
जिले में एसपी सिमाला प्रसाद के आदेश अनुसार कुल 13 अधिकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, जिसमें कुछ थाना प्रभारी तो कुछ उप निरीक्षक शामिल है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार -


  • निरीक्षक सुनील लाटा को आमला थाना प्रभारी के पद से पद स्थापित कर नवीन पदस्थापना थाना प्रभारी मुलताई के रूप में दी गई है| वही 
  • निरीक्षक संतोष पन्द्रे को कोतवाली बैतूल के स्थान पर मामला थाना प्रभारी बनाया गया है 
  • निरीक्षक रत्नाकर हिंग्वे  जोकि, थाना प्रभारी साईंखेड़ा थे उनको थाना प्रभारी कोतवाली बनाया गया है 
  • निरीक्षक आदित्य सेन जो कि थाना प्रभारी बैतूलबाजार थे उनको थाना प्रभारी सारणी बनाया गया है 
  • निरीक्षक अलीभानसा मर्सकोले को थाना कोतवाली से बदल थाना प्रभारी बैतूल बाजार बनाया गया है।
  • निरीक्षक अनुराग प्रकाश को थाना प्रभारी यातायात से बदलकर थाना प्रभारी बोरदेही बनाया गया है। वही 
अन्य कर्मचारी के भी तबादले बैतूल जिले में किए गए हैं जिसमें 
  • ए आर खान को कोतवाली थाने से थाना प्रभारी चोपना बनाया गया है 
  • विजय राव महापुरे को थाना मुलताई से बदल कर थाना प्रभारी यातायात बनाया गया है 
  • प्रज्ञा शर्मा को महिला सेल से बदलकर थाना प्रभारी गंज बनाया गया है 
  • उप निरीक्षक राहुल रघुवंशी को थाना मुलताई से बदलकर थाना प्रभारी साईं खेड़ा बनाया गया है 
  • उप निरीक्षक कमलेश रघुवंशी को थाना आठनेर से थाना मुलताई भेजा गया है 
  • उप निरीक्षक आदित्य करदाता को कोतवाली से आठनेर भेजा गया है 
  • शैलेंद्र वर्मा को आमला से चिचोली भेजा गया है ।


इस तरह जिले में कुल 13 अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 28 अगस्त 2021

राज्य स्तरीय सम्मेलन में बैतूल जिले के पत्रकारो ने किया मैहर शारदा मंदिर के मुख्य पुजारी बम्बम महाराज का किया शाल श्री फल से सम्मान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

बैतूल, इंडियन फेडरेशन आफ वर्कींग जर्नलिस्ट आई एफ डब्लयू जे से सबंद्ध मध्यभारत वर्कींग जर्नलिस्ट यूनियन एवं आइसना का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन देवी धाम आल्हा उदल की अराध्य माँ शारदा देवी की नगरी मैहर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए सौ से अधिक प्रतिनिधियो ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में श्री श्री 108 श्री रमेश कुमार पाण्डे जी बम्बम महाराज प्रधान पुजारी, मैहर धाम, जिला सतना के रूप में सम्मेलन में उपस्थित थे। बम्बम महाराज ने पत्रकारो के योगदान की जमकर तारीफ की और उन्होने कहा कि माँ देवी शारदा भवानी विद्या की देवी सरस्वती ही है। पत्रकार विद्या की देवी के उपासक है उनका यहां पर सम्मेलन में आना माँ शारदा भवानी की कृपा है। बैतूल जिले के सभी पत्रकार साथियों ने श्री श्री 108 श्री रमेश कुमार पाण्डे जी बम्बम महाराज प्रधान पुजारी, मैहर धाम का शाल श्री फल के साथ प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अवधेश भार्गव ने की। पत्रकार सम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकारो मौजूदगी में आई एफ डब्लयू जे की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। सम्मेलन में नर्मदापुरम संभाग का नेतृत्व प्रदेश इकाई के सचिव रामकिशोर पंवार के नेतृत्व में 6 पत्रकारो का दल मैहर में देवी के दर्शन उपरांत मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का पावन धाम चित्रकूट पहुंचा। पत्रकारो ने मंदाकनी नदी के किनारे सभी घाटो पर दर्शन उपरांत पत्रकारो ने कामतागिरी पर्वत की परिक्रमा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। जिले के पत्रकारो ने अपनी देवी दर्शन यात्रा का मुलतापी में पुण्य सालिला माँ सूर्यपुत्री ताप्ती के दर्शन कर समापन किया। बैतूल जिले से गए पत्रकारो में नीतिन अग्रवाल, मनीष राठौर, ललित छत्रपाल, गणेश राय मोहित राठौर ने भाग लिया।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/ पशु चिकित्सा शिविर, पशु प्रदर्शनी एवं पशुपालक संगोष्ठी 29 अगस्त को

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर, पशुपालन डेयरी विभाग, भारत भारती जामठी बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त रविवार को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर जामठी में पशु चिकित्सा शिविर, पशु प्रदर्शनी एवं पशुपालक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. सीताप्रसाद तिवारी, संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं भोपाल डॉ. आरके गोहिया, अध्यक्ष पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा, संयोजक भारत भारती आवासीय परिसर जामठी श्री मोहन नागर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के 35 अधिष्ठातागण, संचालकगण एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों तथा 21 स्नातक, स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहेगी।
शिविर में पशुपालकों के गंभीर रोगों से पीडि़त पालतू पशुओं, बांझ पशु एवं शल्य क्रिया के पशुओं को उपचारित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय एवं पशु विभाग द्वारा प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस दौरान परम्परागत पशु चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से पशुओं के उपचार विषय पर पशुपालक संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों में मिलेगी छूट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
बैतूल, 28 अगस्त 2021
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार 11 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के अंतर्गत विद्युत विभाग के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शासन द्वारा छूट दी जाएगी।
विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126, 135 एवं 138 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण पर निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्रीलिटिगेशन एवं लिटेगेशन स्तर पर छूट दी जा रही है।
प्रीलिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छ: माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छ: माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला- कृषि समाचार ड्रोन के द्वारा स्प्रे का प्रदर्शन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल, 28 अगस्त 2021 कृषि विज्ञान केन्द्र, बैतूल बाजार, बैतूल के प्रक्षेत्र पर 28 अगस्त को ड्रोन के द्वारा स्प्रे का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों तथा कृषि अधिकारियों को ड्रोन के प्रयोग, उसकी तकनीकी दक्षता, प्रयोग करने की विधि एवं अन्य जानकारियां विस्तारपूर्वक दी गई। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र प्रमुख डॉ. व्ही.के. वर्मा एवं वैज्ञानिक श्री आर.डी. बारपेटे तथा डॉ. मेघा दुबे उपस्थित थे।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

सावधान बैतूल जिला- हाईवे पर कार से लूट के लिए निकले थे आरोपी, पुलिस ने घेरा बंदी की, तो कर दी फायरिंग, जंगल मे भागते 5 धराए, एक फरार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । शाहपुर

बैतूल जिले के शाहपुर के पास हाईवे पर कुछ लोग देर रात गुजरने वाले ट्रकों को लूटने की रणनीति बना रहे हैं। पुलिस द्वारा टीम बनाकर घेरा बंदी करने का प्लान बनाया पुलिस ने उन्हें आत्म समर्पण करने को कहा। पुलिस को देख दल ने फायरिंग शुरू कर दी । 2 फायर कर आरोपियों ने जंगल की ओर दौड़ लगा दी। हालांकि टीम ने 5 लुटेरों को तो दबोच लिया। लेकिन एक भाग निकला। पुलिस ने अशोक, विनोद, सुभाष, शेख अफजल, सुनील नामक बदमाशों को शामिल किया है। वहीं, अंकुश मालवीय फरार हो गया।

क्या है मामला:
शाहपुर पुलिस ने हाईवे पर लूट की योजना बनाते 5 आरोपियों को देर रात दो पिस्टल और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब घेराबंदी की तो इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 1 देशी पिस्टल, 12 बोर, सहित 3 धारदार हथियार जब्त किए हैं।

पुलिस का कहना
शाहपुर थाना प्रभारी मुकाती ने जानकारी में बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अर्जुन गोंदी के जंगलों में हाईवे पर गुजरने वाले ट्रकों को लूटने की योजना बना रहे हैं। मुकाती ने दो टीम गठित कर मौके पर भेजा। रात 1 से 2 के मध्य टीम पैदल ही अंधेरे में फॉरेस्ट नाके की ओर बढ़ी। यहां उन्हें कार खड़ी नजर आई। कार के पास ही बैठकर कुछ लोग ट्रकों को लूटने की प्लानिंग कर रहे थे।
पुलिस ने उन्हें जब आत्म समर्पण करने को कहा तो उस दल द्वारा पुलिस को देख, फायरिंग शुरू कर दी । 2 फायर कर आरोपियों ने जंगल की ओर दौड़ लगा दी।पुलिस टीम ने 5 लुटेरों को पकड़ लिया परन्तु एक भाग निकला। पुलिस ने अशोक, विनोद, सुभाष, शेख अफजल, सुनील नामक बदमाशों को शामिल किया है। वहीं, अंकुश मालवीय फरार हो गया।


 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ पिता खुद जहर पिया, बेटे को भी पिलाया, जहर पीने से पिता की मौत, बेटे जय की हालत गंभीर है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
पीथमपुर में कार्यरत था पिता, पत्नी के नही मिलने पर कदम उठाया जाने के बात आरही सामने



बैतूल जिले के मुलताई में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपने चार साल के मासूम बच्चे को जहर पिलाकर खुद भी पी लिया। जिसके बाद जहर पीने से पिता की मौत हो गई है, वहीं बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच मे जूझ रहा है। 

क्या है मामला-
33 वर्षीय छोटेलाल सिंह लोधी जो कि मुलताई 2 दिन पहले आया था, जानकारी अनुसार उसकी शादी मुलताई के सर्रा में हुई थी, वह वर्तमान में पीथमपुर इंदौर में कार्य कर रहा था, वह 300 किमी दूर पीथमपुर से अपने पत्नी से मिलने आया था। पत्नी के नहीं मिलने से दुखी होकर उसने यह कदम उठाया। पत्नी का कहना है कि वह पति के डर से यहां-वहां भटक रही थी। घर से जाते समय उसने कहा था वह खुद भी मरेगा और बेटे को भी मार देगा।
दो दिन पहले ही वह पीथमपुर से पत्नी संगीता से मिलने मुलताई के सर्रा गांव आया था। वह घर पहुंचा पर उसे पत्नी नहीं मिली। गांव में उसने पत्नी को खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वह अपने चार साल के बेटे के साथ मुलताई रेलवे स्टेशन पहुंच गया। यहां बैठकर पहले उसने बेटे जय को जहर दिया। इसके बाद खुद भी पी लिया। स्टेशन के पास दोनों बेहोश होकर गिर गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया। अस्पताल में भर्ती बेटे की हालत नाजुक है, जबकि डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना
इस ममामले में मुलताई पुलिस ने  बताया कि छोटेलाल सागर का रहने वाला था। उसकी शादी सर्रा निवासी संगीता नवड़े से हुई थी। वह पत्नी से मिलने कुछ दिन पहले ही पीथमपुर से सर्रा लौटा था। बताया जा रहा है कि पत्नी संगीता 5 दिनों से बैतूल में थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों पिता-पुत्र को अज्ञात व्यक्ति मुलताई हॉस्पिटल छोड़ गया था। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

पत्नी का कहना
पत्नी संगीता के अनुसार  पति और उसके बीच दो साल से पारिवारिक विवाद चल रहा था, इस कारण उसका पति उसे छोड़कर पीथमपुर चला गया था। वह बेटे जय को भी ले गया था। जाते-जाते उसने कहा था कि वह खुद भी मर जाएगा और उसे भी मार देगा। वह मुझे खोज रहा था, मेरे नहीं मिलने पर उसने जहर खा लिया। पत्नी ने कई घर भी बदले, पत्नी को खुदकी जान जाने का डर था।

डॉक्टर का कहना: बेटे की हालत नाजुक
बेटे जय को मुलताई CHC से बैतूल जिला अस्पताल भेजा गया है। चार साल के जय की हालत नाजुक है। उसे ICU में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ के मुताबिक बच्चे को कीटनाशक में इस्तेमाल होने वाला केमिकल पिलाया है। बच्चे की छाती में पानी जमा हो गया है। उसकी हालत नाजुक है। उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सोमवार, 23 अगस्त 2021

मुलताई मे मंदिर सूने घरों मे हो रही चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, करीब ढाई लाख रुपये के मशरुका सहित आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
 

दिनांक 22.08.21 की रात्रि में करीब 01.00 बजे कस्बा भ्रमण के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पारेगांव रोड तरफ घूमते हुये मिला। जिससे नाम पता पूछा जिसने अपना नाम जोगिन्दर उर्फ लुला पिता राजु सिकलीकर उम्र 21 वर्ष नि. पांढुर्णा जिला छिंदवाड़ा का होना बताया। जिसके संबंध में जानकारी ली जो थाना पांढुर्णा का निगरानी बदमाश होना पाया गया। जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने 03 साथियों 
01. करण सिकलीकर 
02. संगम सिकलीकर 
03. कुंदन सिकलीकर तीनो निवासी पांढुर्णा के साथ मिलकर थाना मुलताई क्षेत्रांतर्गत हुई कुल 05 स्थानो पर चोरी करना स्वीकार किया। एवं थाना मुलताई के अपराधों में पृथक-पृथक माल मशरुका बरामद कराया गया।
 जो निम्नानुसार है:
01.अपराध क्रं. 730/21 धारा 457,380 भादवि. दिनांक 14.08.21 को फरियादी गौरीशंकर सूर्यवंशी नि. मुलताई ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 12.08.21 को रात्रि में उसके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिये है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात अभियुक्त के विरुध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। जो विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पतारसी कर दिनांक 23.08.21 को आरोपी जोगिन्दर उर्फ लुला की निशादेही मे पांढुर्णा के सुनार आरोपी संजय एरकुड़े से 03 नग सोने की अंगूठी, चांदी की पैरपट्टी कुल 02 जोड़, पैजन चांदी की 01 जोड़, चुड़ी चांदी की 06 नग कुल कीमती करीबन 70,000 रुपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

02. अपराध क्रं. 703/21 धारा 457,380 भादवि. दिनांक 04.08.21 को फरियादी नितिन पिता बबनराव गडेकर नि. गुरुसाहब वार्ड मुलताई ने रिपोर्ट किया कि उसके घर से दिनांक 03.08.21 को रात्रि में अज्ञात चोरो ने सोने के जेवर एवं लेपटाप एवं चार्जर वगैरह चोरी कर लिये है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। जो विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पतारसी कर दिनांक 23.08.21 को आरोपी जोगिन्दर उर्फ लुला की निशादेही मे पांढुर्णा के सुनार आरोपी सोने की रिंग कीमती करीबन 10,000 रुपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। राजू गुरव से 01 जोड़ी

03. अपराध क्रं. 740/21 धारा 457,380 भादवि. दिनांक 06.08.21 को फरियादी विनोद पिता शिवराज सिंह रघुवंशी नि. सोनेगांव ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 04,6/08/21 की मध्य रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर से एक सोने की अंगुठी, हाय, चांदी की चैन, एक टाईटन कम्पनी की घड़ी चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। जो विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पतारसी कर दिनांक 23.08.21 को आरोपी जोगिन्दर उर्फ लूला के कब्जे से 01 पीले रंग की टाईटन कम्पनी की घड़ी तथा उसकी निशादेही मे पांढुर्णा सुनार 'आरोपी पवन चित्रे से 01 सोने की अंगुठी, सोने की हाथ, 01 चांदी की चैन कुल कीमती जोड़ी सोने की रिंग कुल कीमती करीबन 20,000 रुपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। इसके अतिरिक्त आरोपी द्वारा ड्रीमलेण्ड सिटी मुलताई के सूने मकान एवं ग्राम ग्राम चिखलीकलां के किराना दुकान में भी चोरी करने का प्रयास किया गया था। इसके अतिरिक्त आरोपी के कब्जे से एक लिवो मोसा. कीमती 90,000 हजार रुपये एवं मंदिर की 5 घंटियां कीमती 25,000 रुपये भी जप्त की गई है। इस प्रकार आरोपी (01. जोगिन्दर उर्फ लुला पिता राजु सिकलीकर उम्र 21 वर्ष नि. पांढुर्णा जिला छिंदवाड़ा के कब्जे से कुल करीबन ढाई लाख रुपये का मशरुका बरामद किया गया है। एवं प्रकरण के अन्य फरार आरोपी (01. करण सिकलीकर 02. संगम सिकलीकर 03. कुंदन सिकलीकर तीनो निवासी पांढुर्णा की तलाश की जा रही है जिनसे अन्य माल बरामद होने की पूर्ण संभावना है।

उक्त चोरी के आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे माल मशरुका बरामद करने में थाना प्रभारी श्री सुरेश सोलंकी, उनि, अनिल राहोरिया, उनि. बंसत आहके, प्रआर, 435 गजराज सिंह, प्रआर, 411 नीलेश सोनी, प्रआर. 239 मेजरसिंह, प्रआर, 13 अनंतराम यादव, प्रआर. 304 सुनिता, आर. 452 विवेक टेटवार, आर. 410 अविनेश, आर. 315 शिवम मीणा, आर. 470 सुरेन्द्र, आर. 703 तिलक, एवं आर. चालक 620 गोपाल की विशेष भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 21 अगस्त 2021

बैतूल जिला- झोला छाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से 6 साल के बच्चे की मौत, मुहँ से आये थे झाग,डॉक्टर फरार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बच्चे की तस्वीर


मध्य प्रदेश के बैतूल में 6 साल के बच्चे की झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इलाज करके जान ले ली।दूधिया गांव के रहने वाले सुनील मर्सकोले बेटे सचिन को तीन दिनों से बुखार था,परिवार द्वारा इलाज चिचोली में झोलाछाप डॉक्टर से करवाया जा रहा था।झोलाछाप के इंजेक्शन देने के बाद ही बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगा। इसके बाद घरवाले उसे सरकारी अस्पताल लेकर आए, लेकिन यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है।

बच्चे के पिता सुनील ने बताया, तबीयत बिगड़ने पर बेटे को आज शनिवार को एक बार फिर डॉक्टर को दिखाने आए थे। डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया, इसके कुछ देर बाद ही उसकी हालत और बिगड़ गई। घबराहट और मुंह से झाग आने लगा। डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।

जयस संगठन ने गिरफ्तार करने की मांग की
घटना के बाद आदिवासी समाज में नाराजगी है। जयस संगठन से जुड़े कार्यकर्त्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

डॉक्टर का क्लीनिक हुआ था सील
कुछ महीने पहले स्वास्थ्य विभाग ने इसी झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक को पंजीकृत न होने के आरोप में सील कर दिया था। तब से डॉक्टर ने अपने घर को ही क्लिनिक बना रखा है।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*बैतूल जिला/ दवा कंपनी के अधिकारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, मामला दर्ज नही हुआ था तो महिला ने एस पी आफिस में पटका था सिर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल शाहपुर घोड़ाडोंगरी


बैतूल जिले के शाहपुर क्षेत्र की एक युवती के साथ रेप करने वाले दवा कंपनी के अधिकारी  घोड़ाडोंगरी निवासी संजय मलैया पर चिचोली पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पीड़ित युवती ने थाने में शिकायत की है कि वह नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। इस बीच घोड़ाडोंगरी निवासी संजय मलैया उसके संपर्क में आया, जो आयुर्वेदिक दवाई बेचने का काम करता है। उसने उसे भी इस जॉब में लगवा दिया।
2 अगस्त को आरोपी संजय उसे पाढर से मलाजपुर रोड पर लेकर गया, जहां माचना नदी के पास ढोंढया जोड़ पर दुष्कर्म किया इसके बाद आरोपी फरार हो गया। वह किसी तरह वहां से लिफ्ट लेकर घर पहुंची। चिचोली टीआई अजय सोनी ने बताया डायरी आने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

एसपी ऑफिस में पीड़िता ने सिर दीवार पर मारा इसके बाद महिला सेल में मामला दर्ज कर भेजा

इनका कहना
पीड़िता शाहपुर थाने की हैं पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप लगा रही है। पीड़िता थाने में किससे मिली इसकी पूछताछ की जाएगी। वह गई या नहीं इसकी जानकारी लगने के बाद थाने में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग चेक कर ली जाएगी। यदि पीड़िता थाने पहुंची और उसकी सुनवाई नहीं हुई तो जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सिमाला प्रसाद, एसपी, बैतूल

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लव जिहाद, महिला से कई बार किया दुष्कर्म, पति को फ़ोन लगाने से खुलासा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला- भैंसदेही


 मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से लव जिहाद का मामला सुर्खियों में है,  जहां नाम बदल कर एक युवक ने शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसा कर उससे बार बार दुराचार किया गया जिसके बाद पीड़िता के फोटो और वीडियो लेकर उसे धमकाना भी शुरू कर दिया।  जब बाद आरोपी ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने और शादी करने का दबाव बनाया तो पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

राजू बनकर फिरोज ने महिला को फंसाया 
दरअसल, मामला बैतूल जिले के भैंसदेही थाना अंतर्गत  का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली एक शादीशुदा महिला अपने गांव से बस से आती जाती थी। इसी दौरान उसका ड्राइवर फिरोज खान से परिचय हो गया। परिचय के समय फिरोज ने महिला को अपना नाम राजू बताया और खुद को हिंदू बताया। 

पीड़िता ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि फरवरी 2020 में बैतूल वह आई थी।  इस वक्त आरोपी फिरोज खान उसे कोतवाली इलाके के सोना घाटी क्षेत्र में ले गया और यहां एक कमरे में उसने पीड़िता को चाय पिलाई। चाय के पीते ही महिला बेहोश हो गयी। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुराचार किया। इस दौरान उसने महिला का वीडियो भी बना लिया और उसके अश्लील फोटो लिए।होश में आने पर जब महिला ने विरोध जताया तो आरोपी ने उसको बताया कि उसने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाये हैं।आरोपी ने इन वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर महिला पर धर्म परिवर्तन करके के शादी के लिए दबाव बनाया।

इस तरह हुआ मामले का खुलासा 
डरी हुई पीड़िता ने इस घटना को लेकर ना परिवार को कुछ बताया ना ही कहीं शिकायत की. लेकिन कुछ दिन पहले 16 अगस्त को आरोपी ने पीड़िता के पति को फोन किया और उससे कहा कि वह अपनी पत्नी को छोड़ दे, क्योंकि वह उससे शादी करना चाहता है। तब इस मामले का खुलासा हुआ और पीड़िता ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने राजू उर्फ फिरोज खान निवासी टिकारी के मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कई बार किया दुष्कर्म: मामले को लेकर कोतवाली टीआई संतोष पंद्र ने बताया कि पीड़िता का बस से आने जाने के दौरान निजी बस ड्राइवर से पहचान हुई थी. पीड़िता ने बताया कि महिला आरोपी के बहकावे में आ गई थी. आरोपी ने वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

*मुलताई में जहर खाने से युवती की मौत :जीजा साली सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले, साली की मौत, जीजा की हालत नाजुक*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


बैतूल जिले के मुलताई में एक युवक और युवती द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। जहां युवती की मौत हो गई। जबकि युवक की हालत गंभीर है। ये दोनों रिश्ते में जीजा व साली बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों ने साथ में सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की थी। घटना जिले के मुलताई के फारेस्ट रेस्ट हाउस के पास की है। जहां दोनों पुलिस को बेहोशी की हालत में मिले थे।

लोगों को दिखाई देने पर इसकी सूचना डायल 100 को दी, टीम ने रेस्ट हाउस के पास एक युवक और युवती के औंधे मुंह पड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर टीम पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि युवक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 25 साल का विजेंद्र परिहार मुलताई में किराए से रह रहा था। दो दिन पहले ही उसके चाचा ससुर की बेटी संतोषी जो उसके रिश्ते में उसकी साली लगती थी। वह उसके घर आई हुई थी। शुक्रवार को दोनों पुलिस को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले। डॉक्टर ने बताया कि, दोनों ने सल्फास की गोलियां खाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस दोनों के जहर खाने के कारणों का पता लगा रही है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

Betul जिला /अनाज मंडी, मौसम( बारिश) के आंकड़े, आज का हैल्थ बुलेटिन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला



इमेज को बड़ा कर देखने के लिए इमेज पर ही क्लिक करें



कोविड टीकाकरण अभियान: अब तक 689305 प्रथम एवं 140692 द्वितीय डोज लगाए गए
बैतूल, 19 अगस्त 2021
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि 18 अगस्त 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर्स प्रथम डोज 8467, द्वितीय डोज 7277, फ्रंट लाइन वर्कर्स प्रथम डोज 6709, द्वितीय डोज 5293, 18 से 44 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 413671, द्वितीय डोज 23890, 45 से 59 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 166305, द्वितीय डोज 63909 एवं 60 वर्ष से अधिक के लाभार्थी प्रथम डोज 94153, द्वितीय डोज 40323 इस प्रकार कुल प्रथम डोज 689305 एवं द्वितीय डोज कुल 140692 लगाये गये।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

Betul जिला /ओपन ऑडिटोरियम में खुलेगा जैविक हाट बाजार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


जिले में जैविक खेती एवं जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रमाणीकृत कृषकों के जैविक उत्पादों के विक्रय हेतु छत्रपति शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में जैविक हाट बाजार प्रारंभ किया जा रहा है। इस हाट बाजार के माध्यम से जैविक कृषि उत्पाद जैसे हरी सब्जियां, जैविक अनाज, जैविक गुड़ एवं अन्य जैविक उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी। हाट बाजार का शुभारंभ 23 अगस्त को प्रात: 11 बजे किया जाएगा। इस हाट बाजार के माध्यम से जैविक उत्पादनकर्ता कृषकों को अपने उत्पाद के सही दाम मिल सकेंगे, वहीं उपभोक्ताओं को भी स्वास्थ्यवर्धक जैविक उत्पाद सुलभता से उचित दाम पर उपलब्ध हो सकेंगे।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

प्रवेश पत्र 1 सितंबर से एमपी ऑनलाइन पर रहेंगे उपलब्ध

बैतूल, 19 अगस्त 2021
माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक के साथ ही दृष्टिहीन-मूक बधिर (दिव्यांग) पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र एक सितंबर 2021 से एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। हाई स्कूल नियमित और स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट, व्यवसायिक, दृष्टिहीन, मूक बधिर की परीक्षाएँ 6 सितंबर 2021 से 21 सितंबर 2021 तक सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित की जायेगी। इस प्रकार दोनों परीक्षाओं का संचालन एक साथ किया जायेगा।
नियमित और स्वध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ, उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित अवधि के दौरान ही आयोजित होंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय के लिए परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते है। परीक्षा कार्यक्रम मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम के लिए क्लिक करें- www.mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कलेक्टर की पहल पर आठ वर्षीय प्रीति को कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए मिली 21 लाख 82 हजार की आर्थिक सहायता

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


बैतूल, 19 अगस्त 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की पहल पर बैतूल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी श्री हरीश ईदनानी की आठ वर्षीय बेटी प्रीति ईदनानी की दोबारा कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से 21 लाख 82 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। प्रीति के माता-पिता द्वारा 14 जुलाई 2021 को आर्थिक सहायता के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
प्रीति के पिता श्री हरीश ईदनानी एवं माता श्रीमती सरिता ईदनानी द्वारा बताया गया कि वे एक साधारण किराना दुकान चलाते हैं, जिससे परिवार का भरण-पोषण होता है। उनकी बेटी के कान में इंफेक्शन होने से अक्टूबर 2016 में भोपाल के हजेला अस्पताल में कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी कराई गई, जिसके लिए राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई थी। सर्जरी उपरांत कुछ दिनों बाद कान में पुन: इंफेक्शन हो गया। दोबारा सर्जरी के लिए बड़ी राशि खर्च करने की उनकी आर्थिक स्थिति नहीं थी। उनके द्वारा कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर श्री बैंस ने इस मामले में पूरी संवेदनशीलता दिखाते हुए आर्थिक सहायता हेतु प्रकरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक को प्रेषित किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सेफी अस्पताल मुंबई द्वारा दोबारा कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए प्रस्तुत प्राक्कलन के आधार पर सर्जरी हेतु 21 लाख 82 हजार 500 रूपए की राशि मंजूर की गई। सर्जरी उपरांत उक्त राशि का भुगतान संबंधित अस्पताल को किया जाएगा। ईदनानी दम्पत्ति ने कहा कि कलेक्टर द्वारा किए गए विशेष प्रयासों से स्वीकृत इस राशि से अब उनकी बेटी का उचित उपचार हो सकेगा और बेटी ठीक से सुन सकेगी। ईदनानी दम्पत्ति उक्त सहायता के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस का आभार व्यक्त करते हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें