Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

*जिले में नहीं सुरक्षित महिलाएं| २ दुष्कर्म| हत्या| छेड़छाड़| पिटाई*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 


 
महाराष्ट्र निवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म, केस दर्ज 
मुलताई| ग्राम बघोली निवासी युवक ने महाराष्ट्र निवासी छात्रा को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया। मंगलवार को छात्रा ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। 18 वर्षीय छात्रा ने बताया वह कक्षा 12 वीं में पढ़ती है। उसकी मां को पेट में तकलीफ और उसे आंखों में दिक्कत होने से वह बघोली बुजुर्ग के मंदिर में आती थी। दो साल पहले उसकी पहचान बघोली बुजुर्ग निवासी राजेश करोले के साथ हुई थी। जून 2017 में राजेश ने उसे शादी का प्रलोभन देकर मुलताई लाया था। जहां लॉज में उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से राजेश शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करने लगा। हाल ही में उसने राजेश को फोन लगाकर शादी करने की बात कही तो राजेश ने इंकार कर दिया। पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर राजेश के खिलाफ दुष्कर्म करने, पाक्सो एक्ट, एससीएसटी के तहत केस दर्ज किया है।

     
रेप पीड़िता के पति की हत्या, आरोपी ने पिता व भाई के साथ दिया घटना को अंजाम 
छिंदवाड़ा के लावाघोघरी थाना क्षेत्र में किया था दुष्कर्म, वहीं दर्ज हुआ केस 
बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम बुरकाल ढाना निवासी युवक ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद आरोपी ने पिता और चचेरे भाई के साथ मिलकर महिला के पति की हत्या कर दी।

एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया बुरकाल ढाना निवासी टंकू धुर्वे और हीरालाल छिंदवाड़ा में काम करते थे। लगभग छह महीने पहले टंकू ने हीरालाल की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता की रिपोर्ट पर छिंदवाड़ा जिले के थाना लावाघोघरी में टंकू धुर्वे के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ।
दीपावली के दिन टंकू धुर्वे, उसके पिता गंजू धुर्वे और चचेरे भाई सदन धुर्वे ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात पर से हीरालाल के साथ विवाद किया। विवाद के बाद हीरालाल घर के अंदर चला गया। कुछ देर बाद गंजू धुर्वे, टंकू धुर्वे और सदन धुर्वे हथियार लेकर हीरालाल के घर पर पहुंचे। हीरालाल से विवाद कर उसके सिर पर हथियार से वार कर दिया। हीरालाल को गंभीर चोट आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों घटना स्थल से भाग गए। पुलिस ने टंकू धुर्वे, गंजू धुर्वे और सदन धुर्वे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
कारवाही 
बोरदेही पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
 पत्नी से ज्यादती के बाद पति की हत्या का मामला
आमला| बोरदेही थाना क्षेत्र के बारंगवाड़ी के बुरकालढाना गांव में घर में घुसकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस बुधवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी। बारंगवाड़ी के बुरकालढाना निवासी मृतक हीरालाल (35) पिता सुक्का कुम्हरे की पत्नी के साथ गांव के ही आरोपी टनकू पिता गंजू धुर्वे ने छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी में करीब छह माह पहले ज्यादती की थी। मामले में लावाघोघरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी टनकू फरारी काट रहा था और वह मृतक से रिपोर्ट दर्ज कराने के कारण नाराज था। रविवार को दिवाली त्योहार पर मृतक एवं तीनों आरोपी टनकू धुर्वे, गंजू धुर्वे एवं रंदू धुर्वे गांव पहुंचे थे। मृतक अपने घर पर पूजा कर रहा था। तभी आरोपियों ने उसे घर से बाहर निकालकर बल्लम से हत्या कर दी।    
आरोपी मृतक से रंजिश रखते थे। रविवार को गांव में सभी घर पर थे। इस दौरान शराब के नशे में हत्‍या कर दी। आरोपियों को हत्‍या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। अनिल पुरोहित, थाना प्रभारी, बोरदेही

    
मां-बेटी को 4 लोगों ने पीटा 
ग्राम कोंढर में मां-बेटी के साथ गांव के ही चार लोगों ने मारपीट की। गीता साहू ने बताया वह मकान बना रही है। जिसके चलते गांव के चिरोंजी के मकान में मां लीला बाई और बेटी मोना के साथ रह रही है। सोमवार रात में गांव का शिकारी बिहारे मकान मालिक चिरोंजी के पास आया। शिकारी बिहारे ने चिरोंजी से कहा इन लोगों को घर में मत रहने दो। शिकारी की बात सुनकर गीता ने विरोध जताया। इस बात पर शिकारी उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान गांव का किसना, संजू और दीपक भी वहां आ गए। इसके बाद शिकारी, किसना, संजू और दीपक ने उसके, बेटी मोना और मां लीला बाई के साथ मारपीट की। पुलिस ने मारपीट करने वाले चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जबरन शादी करने का दबाव बनाते हुए युवक ने युवती से की छेड़छाड़ 
मुलताई | थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया सोमवार रात में मनोज दवंडे ने नशे में उसके साथ छेड़छाड़ कर अपशब्दों का प्रयोग किया। मनोज उसे जबरन शादी करने के लिए दबाव बना रहा है। आए दिन शादी करने की बात को लेकर उसे परेशान करता है। पुलिस ने मनोज के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़की का पीछा करता है और उसके आने-जाने का समय भी मिलाता है वह कई दिनों से लड़की के ऊपर शादी का दवाब बना रहा था। युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद मामला पुलिस थाने में आया।

शराब पीने से मना करने पर पत्नी को पीटा 
मुलताई | ग्राम सिरडी में शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। सुनीता लोखंडे ने बताया पति शंकर शराब पीकर घर पहुंचा तो। त्योहार पर शराब नहीं पीने की समझाइश दी तो पति ने उसके साथ मारपीट की और घर का सामान बाहर फेंक दिया। पुलिस ने शंकर के खिलाफ केस दर्ज किया है


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*4 मौत, 8 घायल| जिले में त्यौहार का समय भी रहा हादसों से भरा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । जिला बैतूल 

मदनीढाना के पास सड़क पर खड़ा था ट्रक, स्कूटी टकराई, बैंककर्मी की मौत 
साईंखेड़ा थाने के मदनीढाना के पास सोमवार रात एक स्कूटी खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार बैंककर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भीमपुर में पदस्थ बैतूल निवासी देवेंद्र पवार स्कूटी से मुलताई से बैतूल जा रहा था। मदनीढाना में इंजन में खराबी आ जाने के कारण ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। रात में बैंककर्मी को वह दिखाई नहीं दिया। इस कारण स्कूटी खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बैंककर्मी देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

    
कुएं में गिरने से वृद्धा की मौत 
भैंसदेही थाने के बड़गांव में कुएं में गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकालकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार मोगा बाई अहाके (75) निवासी लोहारढाना की कुएं में गिरने से डूबने से मौत हो गई। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

    
बैल को बचाने डैम में कूदा बड़ा भाई, छोटे ने भी लगाई छलांग, डूबा, मौत 
आमला| गोवर्धन पूजा पर बैलों को नहलाने तालाब पर गए दो भाइयों में से एक भाई की डूबने से मौत हो गई। देर शाम हाेमगार्ड के गाेताखाेराें की मदद से युवक का शव निकाला गया। घटना परसोड़ी गांव के अमनी खतेड़ रोड के पास की है। राज (17) वर्ष और सोनू (25) पिता दीनू पवार गोवर्धन पूजा के लिए बैलों को नहलाने गांव के तालाब पर गए थे। बैल को तालाब में उतारकर नहलाते समय बैल अचानक तैरकर आगे की तरफ जाने लगा। बैल को खींचने सोनू आगे बढ़ा और घबरा गया। इसे बचाने छोटा भाई राज भी आगे बढ़ा, लेकिन इस दौरान वह गहराई में डूब गया। जबकि थोड़ी ही देर में बैल तैरकर बाहर आ गया। ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी और गल डालकर राज को निकालने के प्रयास शुरू किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच ग्रामीणों ने अपने स्तर पर गोताखोर भी बुलाए, लेकिन वे असफल रहे। दोपहर 1 बजे तहसीलदार वैद्यनाथ वासनिक भी मौके पर पहुंचे। एक्सपर्ट गोताखोरों के अभाव में शव नहीं निकल पाया था। शाम करीब 5 बजे एक्सपर्ट गोताखोर पहुंचे और शव काे डैम से निकाला।


सीरीज लगा रहे युवक की बिजली लाइन के संपर्क में आने से मौत 
हादसा : वार्ड के लाेगाें ने बिजली कंपनी पर लगाया लापरवाही का आराेप 
बैतूल | नगर के वार्ड नंबर 17 में रहने वाले मूलत: आठनेर निवासी कमलेश लोखंडे (32) की रविवार की रात करंट लगने से माैत हाे गई। वे दीपावली पर घर की सीरीज लगाकर सजावट कर रहे थे, इस दाैरान घर के नजदीक से गुजरी 11 केवी की लाइन पर सीरीज चली जाने और बारिश के चलते करंट लग गया। हादसे के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने मृत घाेषित कर दिया। इससे दीपावली की खुशी मातम में बदल गई।
कमलेश के दाे बच्चे हैं। वह टाइल्स लगाने का काम करता था। वार्ड में करंट लगने से माैत हाेने पर क्षेत्र के लाेगाें ने बिजली कंपनी पर लापरवाही के अाराेप लगाए हैं। क्याेंकि इस लाइन काे शिफ्ट करने के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है अाैर विधायक से गुहार लगाई गई थी, लेकिन लाइन शिफ्ट नहीं हाेने से यह हादसा हाे गया।
अामला। इस बिल्डिंग के पास से गुजरने वाली 11 केवी की लाइन से लगा करंट।
लाइन हटवाने की मांग, कंपनी की करेंगे घेराबंदीक्षेत्र के लाेगाें ने आमला-सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को आवेदन देकर 11 केवी लाइन न हटाए जाने पर कंपनी के दफ्तर का घेराव करने अाैर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इस हादसे की जिम्मेदार बिजली कंपनी है, अागे भी काेर्इ हादसा हाेता है, ताे इसकी जवाबदार बिजली कंपनी हाेगी। उन्होंने कहा, कि बिजली कंपनी लाेगाें की जान से खिलवाड़ कर रही है।
कंपनी की लापरवाहीवार्ड नंबर 17 के पवन हाराेड़े ने बताया कि बिजली कंपनी को 2017 से लगातार 2019 तक तीन से चार बार आवेदन दिए। कंपनी काे हादसे काे लेकर चेताया गया। इसके पूर्व मनोज खातरकर और कपिल गंगारे भी करंट की चपेट में आए थे। उन्होंने इसकी शिकायत 2017 में पूर्व विधायक चेतराम मानेकर से की थी। इसके बावजूद कुछ नहीं हाे सका था।
लाइन हटाने एस्टीमेट की 5 % राशि जमा करनी हाेगी घटना की मुझे काेर्इ जानकारी नहीं है। 11 केवी लाइन हटानी है, ताे इसका एस्टीमेट बनता है। इसमें पांच परसेंट बिजली कंपनी में जमा करना पड़ता है। इसके बाद लाइन हट पाएगी। पीयूष मंडराह, डीई, बिजली कंपनी, बैतूल


    
मछली पकड़ने गए युवक के हाथ में डायनामाइट फटा, हालत गंभीर 
दामजीपुरा क्षेत्र के बोरकुंड गांव में डायनामाइट फटने से एक युवक गंभीर घायल हो गया। 108 ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागपुर रैफर कर दिया। 108 के योगेश पवार ने बताया बाेरकुंड निवासी मोतीराम पिता सीताराम (45) मजदूरी करता है। वह पहली बार ग्रामीणों के साथ डायनामाइट से नदी में मछली पकड़ रहा था। इस दैारान अचानक डायनामाइट उसके हाथ में ही फट गया जिससे उसके सीधे हाथ कि कलाई फट गई। इसके अलावा चेहरे और शरीर के अन्य भागों में भी चोटें आई हैं। वहीं उसके चेहरे पर भी गंभीर चोटें हैं। जिला अस्पताल से उसे नागपुर रैफर कर दिया है।

    
हाईवे पर बाइक दुर्घटना में पिता-पुत्र घायल 
मुलताई | छिंदवाड़ा हाईवे पर मंगलवार को ग्राम घाटपिपरिया के पास बाइक दुर्घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। टेमुरखेड़ा निवासी सुनील इवनाते पुत्र राहुल इवनाते के साथ बाइक से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे। घाटपिपरिया के पास मोड़ में बाइक अनियंत्रित होने से दोनों गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने हाईवे पर दोनों घायलों को देखा तो इसकी सूचना चिखलीटोल प्लाजा के एंबुलेंस को दी। सूचना पर रविंद्र खंडारे, सीताराम रघुवंशी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। घायल सुनील और राहुल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सुनील के सिर और राहुल के हाथ-पैर में गंभीर चोट आई हैं।

    
बाइक दुर्घटना में घायल 
मुलताई | छिंदवाड़ा हाईवे पर रविवार रात ग्राम दुनई का कोटवार गंभीर रूप से घायल हो गया। कोटवार राजेश पिता विनोदी रात में बाइक से मुलताई से वापस गांव जा रहा था। चिखलीकला-कपासिया के बीच बाइक अनियंत्रित होने से राजेश गिरकर घायल हो गया। सूचना पर चिखलीकला टोल प्लाजा से एंबुलेंस लेकर छोटेसिंह रघुवंशी मौके पर पहुंचे और घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

    
टायर फटने से पेड़ से टकराई कार, 3 घायल 
दीपावली मनाने इंदौर से इनोवा कार से सात लोग जा रहे थे ग्राम भगोड़ा 
बैतूल| बैतूलबाजार - परतापुर मार्ग पर रविवार को एक इनोवा कार टायर फटने से आम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार 3 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कार सवार दीपावली मनाने इंदौर से अपने घर भगोड़ा जा रहे थे। कार का टायर फटने से इनोवा पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कार में सात लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार हादसे में इनोवा चालक राजकुमार पिता रमेश (27) निवासी सिलखेड़ी गम्भीर रूप से घायल हो गया। कार में बैठे प्रभातपट्टन ब्लाॅक के भगोड़ा निवासी पंकज पिता भाऊराव सोनार( 26), योगेश पिता यादवराव गणेशे (19), गुलशन पिता साहेबराव गणेशे (29), मीना धोटे पति कृष्णा धोटे (26), कृष्णा धोटे और उनका 5 वर्ष का पुत्र मौजूद थे, जिन्हें मामूली चोट आई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

    
बाइक अनियंत्रित होकर झाड़ियों में गिरी, युवक घायल 
बैतूल| चोपना थाना क्षेत्र के तवाकाठी गांव में बाइक अनियंत्रित होकर झाड़ियों में गिर गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 के योगेश पवार ने बताया रोशन पिता भीमसिंग ठाकुर (32) निवासी हीरापुर की बाइक अनियंत्रित होकर तवाकाटी गांव में नदी के पास झाड़ियों में जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल रोशन को 108 से राजेश और अफरोज खान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी पहुंचाया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।



--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मेधावी छात्रवृति योजना के लेफ्टाप की मांग छात्रों में आक्रोश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल।
मेधावी छात्रवृति योजना को लेकर सड़को पर
30 अक्टूम्बर 2019 को बैतूल जिले के कक्षा 12 वी में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को शासन 25 हजार की राशि का लेफ्टाप देता था। वर्ष 2019-20 में सत्ता परिवर्तन में कांग्रेस सरकार ने इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश नही दिया। छात्रों एवं उनके परिजन भी इस बात को लेकर आक्रोश है।कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी इसका उल्लेख है।
ग्रामीण मीडिया की विशेष रिपोर्ट देखे। 
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

सामाजिक अंकेक्षण से हो सकता हैं, अवैध कॉलोनियों की समस्याओं का हल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई।
सामाजिक अंकेक्षण 
30 अक्टूम्बर 2019 ताप्ती वार्ड के निवासी घर पहुच मार्ग,गंदे पानी की जल निकासी की समस्या का स्थाई हल के लिए विगत 15 दिनों में नगरपालिका मुलताई, एसडीएम मुलताई, पुलिस थाना अंत मे कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे के निवास पर शिकायत दर्ज की।
उक्त सामचार को जनहित में ग्रामीण मीडिया ने शिकायत स्थल से लेकर मंत्री निवास तक कवरेज किया। कोई समाधान न होने पर शासन एवं प्रशासन को वार्ड सभा का निर्णय सामाजिक अंकेक्षण जिसमे वार्ड स्तर पर नगरपालिका, एसडीएम,पटवारी,पुलिस के संयुक्त टीम का दल बनाएं इस खसरे में बने 300 घरों की रजिस्ट्रीय, भवन अनुमति अतिक्रमण चिन्हित करे। सुव्यस्थित अतिक्रमण रहित सड़क,नाली एवं पाईप लाईन करे। कालोनी को प्रबंधन में ले।

   --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

पशुपालक किसानों खुश खबरी गोपाल योजना का लाभ उठाएं

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 
10 हजार से 2 लाख ईनाम देखे
28 अक्टूम्बर 2019 मध्य प्रदेश में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष 2019-20 विकास खण्ड स्तर से जिला और प्रदेशस्तरीय देशी नस्ल की गाय एवम भैसों की अधिकतम दूध देने वालो पशुओं को 10 हजार से 2 लाख तक ईनाम देने की प्रतिस्पर्धा होना है। इसके लिए इच्छुक प्रतिद्वंदी पशुपालन विभाग से सम्पर्क कर अपने पशु का पंजीयन करवाए। अधिक जानकारी के लिए पशु पालन विभाग से सम्पर्क करें।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

पुलिस का लापरवाही का बड़ा मामला दुर्घटना को हार्ट अटैक बता खात्मा काटा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ग्राम देवरी
मुलताई ग्रामीण मीडिया की तहकीकात ने मुलताई पुलिस की लापरवाही का बड़ा मामले का पर्दा फास किया।
मामला ग्राम देवरी के टेक्टर चालक की मौत दिनांक 25 अप्रैल 2017 को टेमझिरा ब में मूलचंद्र के कुएं में ब्लास्टिंग के दौरान हुई थी। जिसको पुलिस ने वाहन स्वामी की मिलिभगत से हार्ट अटैक में खात्मा काट रफा-दफा कर दिया। पीड़िता की पत्नी श्रीमती बबिता पति पंजू उर्फ पंजाब राव सरोदे ग्राम देवरी को जानकारी में उक्त गड़बड़ आई तो ग्रामीण मीडिया को जानकारी दी। सूचना के अधिकार से प्रमाणित दस्तावेज निकाले तो मेडिकल रिपोर्ट में सिर पर चोट से मौत बताई। मुलताई पुलिस ने वाहन स्वामी दिनेश आनन्द राव सरोदे की हार्ट अटैक की सूचना को आधार मानकर मेडिकल रिपोर्ट को ताक पर रख कर मौत का कारण छिपाया। जांच में मेडिकल रिपोर्ट सही पाई। आवेदिका आज भी सही जांच प्रतिवेदन लेकर न्याय के लिए भटक रही है। दोषियों पर कार्यवाही की मांग। दुर्घटना मुआवजा, बीमा,वेतन की मांग।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

रविवार, 27 अक्तूबर 2019

दीपावली की शुभकामनाएं वर्ष 2019-20

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई।
ग्रामीण मीडिया परिवार की ओर से आप सबको दिपावली पर्व की शुभकामनाएं

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

जिला बैतूल।चंद घंटों में 5 की मौत।वीडियो रिपोर्ट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

सड़क दुर्घटना दो की मौत तीन घायल
मुलताई।दिनांक 25 अक्टूम्बर 2019 शुक्रवार रात्रि 7.45 बजे लगभग मुलताई से बिरुल मार्ग पर ग्राम पीसाटा के पास दो मोटरसाइकिल सावरो की आमने सामने की भीषण टक्कर में दोनों वाहन चालकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे तीन सवार गम्भीर रूप से घायल है।
थाना क्षेत्र साईंखेड़ा अन्तर्गत मुलताई से बिरुल की ओर दिलीप नत्थू पाटिल औऱ दिलीप उर्फ पिंटू अडलक बाईक क्रमांक एमपी48 1308 से जा रहे थे। विपरीत दिशा से बिरुल से दतोरा की ओर नितेश उल्लास तायवाडे बाइक क्रमांक एमपी 48 एमबी 7299 से तीबल सीट विपिन एवम विक्की के साथ दतोरा जा रहे थे। पीसाटा के पास दोनो की बाइक बहुत ही तेज गति से टकराई। जिसमे दोनो वाहन चालक दिलीप नत्थू बिरुल बाजार एवम नितेश उल्लास तायवाडे दतोरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अन्य तीन गम्भीर रूप से घायलों का इलाज चालू है। थाना साईंखेड़ा पुलिस रात में ही घटना स्थल पर पहुच कर मर्ग कायम करके । जांच की घायलों को ईलाज के लिए भेजा।

दोनो वाहन चालको ने हेलमेट नही लगाया था।  


बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरी, एक की मौत, एक घायल 
बैतूल| बैतूलबाजार थाने के भरकावाड़ी गांव में गुरुवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार एकनाथ भूषण (51) निवासी सुरगांव व सहदेव बाइक से बैतूल से अपने गांव सुरगांव जा रहे थे। भरकावाड़ी के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की खाई में चली गई। हादसे में एकनाथ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सहदेव घायल हो गया उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

बोलेरो-बाइक भिडंत, पति की मौत, पत्नी गंभीर 
आमला| हसलपुर के पास कमानी पुलिया पर बाइक सवार को बोलेरो के चालक ने टक्कर मार दी। घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार ससाबड़ निवासी करमचंद सूर्यवंशी (65) अपनी पत्नी भामा के साथ दोपहर साढ़े तीन बजे बाइक से आमला की ओर आ रहे थे। इस दौरान बोड़खी से पंखा जा रही बोलेरो के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, इस दौरान पति की मौत हो गई।

    
ब्रेक फेल होने से ढलान में पलटी टवेरा, एक महिला की मौत, 5 घायल 
आमला| राशिढाना से सारनी जा रही टवेरा शुक्रवार सुबह 11 बजे आमला-सारनी सड़क पर बेलाेंड गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। राशिढाना गांव से पांच लोग निजी काम से सारनी जा रहे थे। बेलोंड के पास टवेरा के ब्रेक फेल होने के कारण ढलान मे जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान जीप मे सवार सभी छह यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आमला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान भूरीबाई (45) निवासी राशिढाना की मौत हो गई। घटना में बिसन मर्सकोले, भुजल अहाके, दिनेश गिरधारी, अंजुमन धुर्वे एवं सुधीर मर्सकोले घायल हो गए। बीएमओ डाॅ. अशोक नरवरे ने बताया कि महिला के सिर से खून ज्यादा निकलने से उसकी मौत हो गई।


हाईवे पर बाइक भिंडत 4 घायल

शाहपुर – नेशनल हाईवे 69 पर कुंडी के पास लगभग 7 से 8 बजे के दरमियान दो मोटरसाइकिलों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार भौरा साप्ताहिक बाजार कर शाहपुर की ओर जा रहे एमपी 48 MT 3408 पर अनिल पिता हिंमू धुर्वे, सुमरती पति अनिल धुर्वे और उनका एक 9 वर्षीय बालक के साथ शारदा बाई निवासी मूढा एक ही होंडा कंपनी की बाइक पर सवार होकर भौंरा बाजार से घर जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी ओर कुंडी से भौरा की ओर जा रही एमपी 48 MK 8071 डीलक्स बाइक पर निकलेश इवने और मुकेश परतें निवासी दौड़ी दोनों डीलक्स बाइक पर सवार होकर भौरा की ओर जा रहे थे। दोनों बाइक आमने-सामने की जोरदार भिड़त होने से हादसा इतना भीषण हो गया था कि दोनों मोटर साइकिल पर सवार लोग बेहोश हो गए जिसके बाद आने जाने वाले राहगीरों के द्वारा शाहपुर पुलिस थाना एवं भौरा चौकी और 100 डायल के माध्यम से पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। वही शाहपुर पुलिस घटना की सूचना मिलने पर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर तुरंत पहुंची मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियो की मदद से सभी घायलों को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराकर घायलो की गंभीर हालत होने के कारण कुछ देर बाद निकलेश इवने दौड़ी और सुमरति पति अनिल धुर्वे और उनके 9 वर्षीय पुत्र निवासी ग्राम मुड़ा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां सभी‌ की हालत गंभीर है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बच्ची को नोंचने वाले पागल कुत्ते को गांव से भगाया, खतरा अभी टला नहीं*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
    
जूनापानी के बाद तीन अन्य गांवाें में कुत्तों के हमले, प्रशासन मुनादी तक सीमित


जूनापानी गांव में कुत्तों के काटने की घटना से चार साल की बालिका की मौत होने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को भी 3 गांवों में भी कुत्ते का आतंक देखने को मिला। मुलताई ब्लॉक के पाटाखेड़ा, मोही और भिलाई गांव में कुत्तों ने 6 लोगों को काटा। जानकारी के अनुसार ब्लॉक के भिलाई गांव में शेषराव (55) ट्रैक्टर के पास काम कर रहे थे तभी कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया जैसे ही वह नीचे गिरे कुत्ते ने सिर पर भी काट लिया। आवाज सुनकर बेटा सतीश (35) आया तो कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया। पिता-पुत्र का मुलताई में प्राइवेट डॉक्टर के पास इलाज चल रहा है।

पिता को काटा तो चिल्लाए, बेटा पहुंचा तो उसे भी काटाब्लॉक के पाटाखेड़ा में भी कुत्तों ने तीन लोगों को काटा। अजाबराव पिता फांदू (45) निवासी पाटाखेड़ा अपने घर जा रहे था, गांव में पार पर बैठा था कि कुत्ते ने उसके मुंह में काट लिया। वहीं बबलू पिता चिरोंजी (24) निवासी पाटाखेड़ा घर बाहर काम कर रहा था। कुत्ते ने उसे काट िलया। ग्रामीणों ने कुत्ते को पकड़ने के लिए पीछा किया, लेकिन कुत्ता गांव के बाहर भाग गया। वही मोही गांव में निक्कू पिता राजकुमार (17) निवासी मोही अपने घर के बाहर खड़ा था। कुत्ते ने उसे काट लिया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कुत्ताें को पकड़ने वाली टीम बुलवा रहे हैं सभी गांवों में कुत्तों से सावधान रहने के लिए मुनादी कराई जा रही। कुत्तों को पकड़ने वाली टीम को बुलाया जाएगा। - सीएल चनाप, एसडीएम, मुलताई
कुत्तों से सावधान रहने गांव में कराई मुनादी, ग्रामीणों में फैली दहशत
मुलताई| 
ब्लॉक के ग्राम जूनापानी में पागल कुत्ते ने चार साल की बालिका के गले में काट दिया था। जिससे बालिका की मौत हो गई। वहीं एक अन्य बालिका कुत्ते के काटने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत ने कुत्तों से सावधान रहने से संबंधित गांव में मुनादी कराई। एसडीएम सीएल चनाप ने पटवारी को गांव में भेजकर स्थिति बताने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत सीईओ मनीष शेंडे ने जूनापानी सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सचिवों को मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं। जूनापानी के ग्रामीणों ने बताया जिस कुत्ते ने बालिकाओं को काटा उसका पीछा कर गांव से बाहर भगा दिया है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

दो की मौत औऱ तीन घायल बाईक की आमने-सामने की टक्कर में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ग्राम पीसाटा।
सड़क दुर्घटना दो की मौत तीन घायल
मुलताई।दिनांक 25 अक्टूम्बर 2019 शुक्रवार रात्रि 7.45 बजे लगभग मुलताई से बिरुल मार्ग पर ग्राम पीसाटा के पास दो मोटरसाइकिल सावरो की आमने सामने की भीषण टक्कर में दोनों वाहन चालकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे तीन सवार गम्भीर रूप से घायल है।
थाना क्षेत्र साईंखेड़ा अन्तर्गत मुलताई से बिरुल की ओर दिलीप नत्थू पाटिल औऱ दिलीप उर्फ पिंटू अडलक बाईक क्रमांक एमपी48 1308 से जा रहे थे। विपरीत दिशा से बिरुल से दतोरा की ओर नितेश उल्लास तायवाडे बाइक क्रमांक एमपी 48 एमबी 7299 से तीबल सीट विपिन एवम विक्की के साथ दतोरा जा रहे थे। पीसाटा के पास दोनो की बाइक बहुत ही तेज गति से टकराई। जिसमे दोनो वाहन चालक दिलीप नत्थू बिरुल बाजार एवम नितेश उल्लास तायवाडे दतोरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अन्य तीन गम्भीर रूप से घायलों का इलाज चालू है। थाना साईंखेड़ा पुलिस रात में ही घटना स्थल पर पहुच कर मर्ग कायम करके । जांच की घायलों को ईलाज के लिए भेजा।
दोनो वाहन चालको ने हेलमेट नही लगाया था।  

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

3 *हादसे। एक रेप। एक महिला की बोरीबन्द लाश। एक नए खुदको बचाने किया ससूर की हत्या। वीडियो*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जिला बैतूल
   
   
महिला को धमकी देकर किया रेप, केस दर्ज मुलताई
मुलताई| थाना क्षेत्र के एक गांव की 35 वर्षीय महिला के साथ युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। महिला ने बताया उसका पति गुजरात में रहता है। वह बच्चों के साथ गांव में रहती है। 16 अक्टूबर की रात प्रकाश पिपरदे ने मकान का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोला तो प्रकाश ने उसका मुंह दबाकर अंदर ले गया और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की शिकायत करने पर सभी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। प्रकाश की धमकी से उसने किसी को जानकारी नहीं दी। इसके बाद हिम्मत करके उसने पति को फोन पर घटना की जानकारी दी। पति के कहने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकाश के खिलाफ केस दर्ज किया है।

       
बुकाखेड़ी डैम में रस्सी से बंधे बोरे में मिला महिला का शव, नहीं हुई शिनाख्त 
सुबह पारड़सिंगा निवासी किसान को खेत जाते समय दिखा था बोरा नगर
Video

नगर से 9 किमी दूर छिंदवाड़ा हाईवे के किनारे स्थित बुकाखेड़ी डैम में गुरुवार को सुबह बोरे में महिला का शव मिला। डैम के पानी में बोरे के अंदर शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास गांवों में सनसनी फैल गई।

सुबह पारड़सिंगा निवासी मानिकराव बेले बुकाखेड़ी से बघोली जाने वाले मार्ग पर स्थित खेत जा रहा था। इस दौरान उसे डैम के अंदर रस्सी से बंधा बोरा दिखाई दिया। ध्यान से देखने पर उसे बोरे के बाहर पैर दिखाई दिया। मानिकराव बेले ने डैम के कर्मचारी और डायल 100 को इसकी सूचना दी। सूचना पर टीआई मनोज सिंह और दुनावा चौकी प्रभारी मोहित दुबे मौके पर पहुंचे और शव को डैम से बाहर निकलवाया।
टीआई मनोज सिंह ने बताया मृतिका की उम्र 25 से 30 साल है जो सलवार शूट पहने हुई थी। शव चार से पांच दिन पुराना है। मृतिक के होट, नाक और हाथ को जलीय जीव जंतु ने खा लिया है। शव पानी में होने के कारण गल भी गया है। मृतिका के शरीर पर ऊपरी सतह पर चोट के कोई निशान नहीं दिखाई दिए। एफएसएल टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि महिला की मौत कैसे हुई।
टीआई मनोज सिंह ने बताया थाना सहित आसपास थानों में पिछले कुछ दिनों पहले दर्ज हुई गुमशुदगी और आसपास गांवों के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराई जा रही है। शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।


       
हाथ-पैर कटे शव मिलने का मामला : ससुर करता था छेड़छाड़, इज्जत बचाने के लिए बहू ने की थी हत्या 
खेत में आकर ससुर ने पकड़ा ताे कुल्हाड़ी से काट दिया, 
बदनामी के डर से पति नहीं देता था साथ
बाेरी गांव के खेत में मिली बुजुर्ग के हाथ पैर कटी लाश की गुत्थी सुलझ गई है। बहू ने अपनी आबरू बचाने के लिए ससुर की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी महिला काे बुधवार की देर रात बैतूल के मलकापुर से हिरासत में ले लिया। अब पुलिस उसे बयान व अन्य कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश करेगी। ससुर की गंदी हरकताें से बहू परेशान थी।

दाे साल से कर रहा था परेशान, थाने में दर्ज कराई थी रिपाेर्ट
आराेपी महिला ने पुलिस हिरासत में बताया कि बाेरी गांव में रहने वाला उसका ससुर बच्चू पिता किशाेरी उस पर बुरी नीयत रखकर अक्सर परेशान करता था। पति की अनुपस्थिति में छेड़छाड़ करता था। इससे वह तंग आ गई थी। पति काे बताने पर बदनामी के डर से वह बात काे दबा देता था और पिता काे कुछ नहीं कहता था, इससे मैं परेशान हाे गई थी। पति के नहीं रहने पर ससुर एक किमी दूर गांव से खेत आ जाता था और परेशान करता था। एक बार मारपीट हाे गई थी। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

आपदा में क्या करे किसान भाई , फसल बीमा एवं फसल मुआवजा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
ग्रामीण मीडिया की विशेष जानकारी।
मुलताई । दिनांक 25 अक्टूम्बर 2019 शुक्रवार आपदा कब हालत में किसानों को --                   
  --------- विज्ञापन------- 
"SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

*जिले की बेटी ने अन्तराष्ट्रीय स्पर्धा में लहराया परचम*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचोली

गाेवा में अंतरराष्ट्रीय आर्यनमेन की प्रतियाेगिता आयाेजित की गई। इसमें चिचाेली की प्रज्ञा शुक्ला ने हिस्सा लिया। इसमें देशभर से 711 धावकों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियाेगिता तीन चरणाें में हुई। इसमें दाैड़ के बाद साइकिल राइडिंग और फिर समुद्र तैराकी की जाती है। प्रज्ञा ने इस प्रतियाेगिता में अच्छा प्रदर्शन कर मैडल जीते। मूलत: चिचाेली निवासी प्रज्ञा शुक्ला दुबई में निजी कंपनी में नौकरी करती है। छह माह के कठिन अभ्यास के बाद उन्होंने यह मैडल जीता है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बैतूल जिला।कुछ घंटे। 5 मौत।हत्या, चोरी। आत्महत्या। हादसे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला
      
पत्नी से विवाद में जहर खाने वाले युवक की मौत
बैतूल।टेमरामाल गांव में पत्नी से विवाद होने पर जहर खाने वाले युवक की बुधवार सुबह जिला अस्पताल इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रामसिंग पिता नौखीलाल इवने (25) ने मंगलवार शाम को पत्नी से विवाद होने पर जहर खा लिया था। 108 ने युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

मजदूर युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
बैतूल। शहर के हमलापुर क्षेत्र के मांझीनगर में मंगलवार रात एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर गंज पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया श्रीराम शास्त्री (40)ने घर में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक मजदूरी करता था। मंगलवार को उसके ससुर भी मेहमान आए थे। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने पूछताछ में अब तक आत्महत्या का कोई कारण नहीं बताया है। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

बखरनी कर खेत से लाैट रहा था ड्राइवर, ट्रैक्टर से गिरा, माैत 
घोड़ाडोंगरी| कान्हावाड़ी पंचायत के घुग्गी गांव के ड्राइवर की ट्रैक्टर से नीचे गिरने के कारण उसकी माैत हाे गई। पुलिस ने बताया बारेलाल उइके (35) निवासी कान्हावाड़ी राजेश प्रजापति के पास ड्राइवरी का काम करता था। बुधवार को वह घुग्गी गांव में खेत जोतने के लिए गया था। खेत जोतकर लौटते समय बारेलाल उइके ने शराब पी। इसके बाद ट्रैक्टर चलाने लगा। इस दौरान वह ट्रैक्टर से गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लाेगाें ने इसकी सूचना दी। मृतक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम करवाकर परिजनाें काे साैंप दिया। पुलिस जांच अधिकारी ब्रह्मदेव मिश्रा ने बताया युवक की माैत ट्रैक्टर से गिरने और उससे आई चोटों के कारण हुई है। मामले परिजनाें व अन्य के बयान हाेने हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हाे सकेगी।

ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त 
बैतूल।रेलवे स्टेशन के पास माचना नदी ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी एवं गंज पुलिस मौके पर पहुंची। गंज पुलिस में शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मर्ग कायम कर का जांच की जा रही है। शव के पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने से शिनाख्त नहीं हो पाई है।
       
मकान की छत से घुसे चाेर, अलमारी का ताला ताेड़कर चुराए जेवर और रुपए 
खेड़ीसावलीगढ़| मंगलवार रात गांव के कुंदन राठौर के मकान से चोरों ने देर रात आभूषण और नकद रुपए चुरा लिए। चोर छत से कमरे में घुसे और गोदरेज की आलमारी का ताला तोड़कर हजारों के जेवर और रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस सहायता केंद्र में कुंदन राठौर ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

नाबालिग का अपहरण और दुराचार करने वाला गिरफ्तार, जेल भेजा  
रानीपुर| नाबालिग का अपहरण कर दुराचार करने वाले आरोपी काे गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 23 जुलाई 2019 को नाबालिग काे बहला-फुसलाकर अपहरण कर आरोपी ले गया था। रानीपुर पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की। उसे 20 अक्टूबर को ग्राम हरदोई से पकड़ा। आरोपी युवक नितिन सिनोटिया के विरुद्ध दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश किए जाने पर आरोपी को न्यायालय से जेल भेज दिया है।

खेत मे मिला बुजुर्ग का दोनों हाथ और पंजे कटा शव

खेत मे मिला बुजुर्ग का दोनों हाथ और पंजे कटा शव
इस खबर की विस्तृत खबर हेतू नीचे लिंक पर क्लिक करें


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*खेत मे मिला बुजुर्ग का दोनों हाथ और पंजे कटा शव*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।चिचोली

चिचोली| बाेरी गांव में बुधवार शाम करीब 6 बजे एक बुजुर्ग का शव मिला। बुजुर्ग के दाेनाें हाथ के पंजे व एक पैर का पंजा कटा हुआ मिला। घटना काे लेकर गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। पुलिस सूत्राें ने बताया बच्चू पिता किशोरी बिसोने (60) का शव उसी के खेत में मिला। उसके हाथ- पैर कटे हुए थे। मृतक बुजुर्ग के बड़े भाई इंदल ने इसकी सूचना दी थी। माैके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई है। प्रथम दृष्टया मामला बुजुर्ग की हत्या का लग रहा है। जांच के बाद ही कारणाें का खुलासा हाे सकेगा। जानकारी के अनुसार मृतक की बहू घटना के बाद से घर पर नहीं है।
जांच की जा रही है बुजुर्ग का शव खेत में मिला है। प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत हाे रहा है। किसी धारदार हथियार से दाेनाें हाथ और पैर के पंजे काटे गए हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। - आरडी शर्मा, टीआई, चिचाेली
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

रेत के सात डंपर पकड़ाए। अवैध रेत का परिवहन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
  बैतूल, 23 अक्टूबर 2019
अवैध रेत परिवहन करते सात डम्पर जब्त

कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. के नेतृत्व में मंगलवार की रात जिले में अवैध खनिज परिवहन की धरपकड़ के लिए चलाई गई सघन मुहिम के फलस्वरूप रेत का अवैध परिवहन करते हुए सात डम्पर जब्त किए गए हैं। 

जिला खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला ने बताया कि दो डम्पर सालीढाना में पकड़े गए हैं, एक डम्पर भैंसदेही में पकड़ा गया है, जिनका संबंधित थाना क्षेत्रों में रखा गया है। इसी तरहचार डम्पर पुलिस थाना कोतवाली में खड़े करवाए गए हैं। एक डम्पर अन्य जिले की रॉयल्टी पर अवैध रेत परिवहन करते हुए पाया गया है। उक्त सभी पकड़े गए डम्परों पर नियमानुसार प्रकरण बनाकर कार्रवाई की जा रही है। 

विस्तृत खबर
रेत का अवैध परिवहन करने वालों को पकड़ने के लिए मंगलवार रात कलेक्टर और एसपी ने सड़क पर उतरे। रेत का अवैध परिवहन करते सात डंपर पकड़े। कलेक्टर तेजस्वी एस. नायक व एसपी कार्तिकेयन के. के नेतृत्व में घोड़ाडोंगरी तहसील का राजस्व अमला व खनिज विभाग की टीम ने करीब एक दर्जन चार पहिया व एक दर्जन बाइक से एक साथ बांसपुर, सालीढाना, शिवसागर, डुल्हारा, रानीपुर, आमढाना में कार्रवाई की। कलेक्टर रात साढ़े 11 बजे घोड़ाडोंगरी पहुंचे। यहां उन्होंने रेत का अवैध परिवहन करते दो डंपर पकड़े। रानीपुर के पास 4 डंपर तथा पांढरा के पास एक डंपर पकड़ा है। डंपरों को कोतवाली थाने में खड़ा कराया है। टीम कार्रवाई करने तवा नदी तट पर भी पहुंची। तवा नदी के पास दो स्थानों पर करीब 50 ट्रॉली अवैध रेत का भंडारण भी मिला है। खनिज विभाग प्रकरण बनाकर कार्रवाई कर रहा है। कार्रवाई के दौरान शाहपुर एसडीएम कुमार शानू, घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अदिति यादव, 15 पटवारी व आरआई उपस्थित थे।
शाहपुर एसडीएम कुमार शानू ने बताया रेत का अवैध परिवहन करते पकड़े गए डंपर के चालक से पूछताछ की गई। चालक ने बताया कि उनके पास सिवनी की एक रायल्टी है। वो इस रायल्टी पर एक बार घोड़ाडोंगरी से बैतूल रेत पहुंचाकर दूसरी बार रेत लेकर बैतूल जा रहे हैं। डंपर चालक के पास सिवनी की रायल्टी है। खनिज विभाग इसकी भी जांच कर रहा है। दो स्थानों पर टीम को करीब 50 ट्रॉली अवैध रेत का भंडारण भी मिला है। इसे ग्राम पंचायत के माध्यम से नीलाम किया जाएगा। मंगलवार काे भी मालवर में पंडित परते के घर के पास 30 ट्रॉली अवैध रेत भंडारण मिला है। इसका प्रकरण बनाकर कलेक्टर को भेजा जा रहा है।
पटवारियों को रात 11 बजे बुलाया कार्यालयजानकारी के अनुसार कलेक्टर ने गाेपनीय तरीके से कार्रवाई की योजना बनाई। पटवारी को कार्यालय के काम के लिए रात 11 बजे तहसील बुलाया। इसके बाद तहसीलदार अदिति यादव पटवारियों को लेकर सालीढाना की ओर कार्रवाई के लिए निकल गईं। इसके बाद एसडीएम व कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुंचे।
सूचनाओं के आधार पर की कार्रवाई काफी लंबे समय से सूचनाएं मिल रही थीं। सूचनाओं के आधार पर मंगलवार की रात राउंड लेकर कार्रवाई करवाई की। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। तेजस्वी एस. नायक, कलेक्टर बैतूल
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें