Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

जमीन विवाद को लेकर दो जगह हुई मारपीट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
 ग्राम शिल्पा निवासी मोनू बनाते पिता चेतराम कि 10 दिसंबर 2017 को बाबूराव के साथ मारपीट हो गई जानकार सूत्रों के मुताबिक दिनांक 10 12 2017 की रात करीब 9:00 बजे खेत में काम कर रहे किसान  अपने भतीजे के साथ जमीन नाम करने के लिए मारपीट हो गई जिसकी सूचना फरियादी द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई।

मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
 ग्राम पाबल मुलताई  मैं दिनांक 10 12 2017 को रात करीब 8:00 बजे ग्राम के विनोद पिता सुमर लाल तथा फूलचंद शंकर अर्जुन के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों के  लोगों को गंभीर चोट आई है लड़ाई मकान बनाने के बात पर हुई थी फरियादी द्वारा रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी गई है

छूरा ले कर लोगों को डराता धमकाता व्यक्ति गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मासोद के बस स्टैंड पर एक व्यक्ति छूरा लेकर घूमता लोगों को डराते धमकाते धमकाते दिखाई दिया घटना 11 दिसंबर 2017  की है। जानकार सूत्रों के मुताबिक रात्रि लगभग 9:30 बजे  अवैध हथियार लेकर घूमता दिखाई दिया पुलिस ने घेराबंदी कर जब आरोपी को पकड़ना चाहा तो वह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक MP 48 MP 10 52 से भागने लगा पुलिस ने जब उसे पकड़ा और नाम पूछा तो उसने अपना नाम अरविंद पिता नन्हेलाल ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम  चिरचिरा पिपरिया जिला सिवनी बताया पुलिस ने आर्म एक्ट लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

वाहन दुर्घटना में व्यक्ति की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्राम परमंडल और सर्रा के बीच मेन रोड के किनारे पुलिया के पास दिनांक 11 12 2017 सायं लगभग 4:30 बजे के आसपास भीम नगर   बोड़की की आमला निवासी प्रकाश चौकीकर की वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मृतक अपनी निजी मोटरसाइकिल Yamaha पर थे मृतक को उनके बेटे द्वारा अस्पताल लाया गया यहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया मृतक के पुत्र का कहना है कि उनके पिता की मृत्यु किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक गाड़ी से टक्कर मारने से हुई है जबकि सही कारणों का अभी तक पता नहीं चला है पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

खबर का तत्काल असर, पोलियो से ग्रसित लाडली को मिला न्याय

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। राजेन्द्र भार्गव

  • लाडली को मिला मात्र 12 घंटे में मिला न्याय
  • संवेदनशील जिलाधीश और प्रशासन ने उठाया तत्काल कदम






 ग्रामीण मीडिया द्वारा अब से ठीक 22 घंटे पूर्व  11 दिसम्बर की शाम वाले बुलेटिन में "बहुविकलांग रेंगती बच्चे को शासन की सहायता का इंतजार" शीर्षक का समाचार अपने पोर्टल पर प्रकाशित किया था। जिला प्रशासन और  जिलाधीश महोदय श्री शशांक मिश्रा जी ने समाचार और  मामले की गंभीरता को समझते हुए सुबह 8:00 बजे इस मामले पर कार्यवाही के आदेश दे दिए प्रशासन द्वारा ग्रामीण मीडिया से संपूर्ण मामले को समझा गया एवं मामले को समझने के बाद लाड़ली को बैतूल बुलवा लिया गया। बैतूल पहुंचते ही लाडली को प्रशासन द्वारा ट्रामा सेंटर एवं अस्थि रोग वार्ड जिला चिकित्सालय बैतूल, ले जाया गया जहां लाडली को पूर्णरूपेण जांच पश्चात उचित दवाइयां दी गई, ट्राई साइकिल दी गई, लाड़ली को 100% विकलांगता  का सर्टिफिकेट जारी किया गया और  हर संभव योजना के तहत लाडली को अब लाभ दिया  जाएगा। जिले के संवेदनशील  जिलाधीश शशांक मिश्रा और संवेदनशील जिला प्रशासन के इस पहल से इस लाडली को आज न्याय मिला। इससे ना सिर्फ परिवार के चेहरे पर मुस्कुराहट थी बल्कि लाडली भी आज मुस्कुरा रही थी ।इस मामले को लेकर ग्राम के ग्रामीण मीडिया संवाददाता, सरपंच एवं सचिव की भूमिका भी काबिले-तारीफ रही। 
क्या था मामला 

मुलताई से 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम में पारस पानी भूमिहीन मजदूर धनजी  बावडे अपनी पत्नी और दो लड़कियों के साथ रहते हैं जिसमें बड़ी लड़की तो सामान्य है परंतु छोटी लड़की जन्म से ही बहु विकलांग है वह पोलियो की बीमारी से ग्रसित है माता पिता दोनों   मजदूरी कर कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं छोटी लड़की ना बोल पाती है ना सुन पाती है ना ही चल सकती है। लड़की के मां बाप 2 साल से इस प्रयास मे थे की प्रशासन उनकी कुछ तो मदद करें। ना ही इस बालिका का विकलांगता सर्टिफिकेट मिला था और ना ही  कोई प्रशासनिक सेवा इन्हें दी जा रही थी ग्रामीण मीडिया संवाददाता द्वारा इस मामले की जानकारी दी गई खबर प्रकाशित हुई और खबर के 12 घंटे बाद ही कारवाही कर लाडली को न्याय मिला।

महिलाएं भी बेच रही अवैध शराब, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब बेचने  वालों के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल रखा है। महिलाओं के डर से  अवैध शराब बेचने वाले अब घर की महिलाओं को आगे कर अवैध शराब  बेचने का धंधा कर रहे हैं।  आबकारी विभाग ने दो गांवों में  दबिश देकर चार महिलाओं के पास  से अवैध शराब जब्त कर प्रकरण भी दर्ज किया। ग्राम बिरोली झिल्पा और कोंढर में अवैध शराब बेचे  जाने की लगातार शिकायतें मिल  रही थीं। उक्त गांवों की महिलाओं ने  आबकारी और पुलिस विभाग से भी अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ  कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन  दिया था। जिसके बाद से गांव में  अवैध शराब बेचने वालों ने अपने  घर की महिलाओं से शराब बेचने  का काम शुरू करवाया। आबकारी विभाग ने दबिश देकर बिरोली झिल्पा और कोंढर में दो-दो महिलाओं के  पास से अवैध कच्ची शराब जब्त की। आबकारी उपनिरीक्षक गौरव  पांडे ने बताया सहायक जिला  आबकारी अधिकारी सीएल मधुकर  के साथ मिलकर टीम ने दोनों गांव  में दबिश देकर पार्वती आदिवासी,  पार्वती उइके, संगीता बाई और  सेवंती बाई के पास से अवैध शराब  बरामद की है।

वर्धा नदी के किनारे  शराब बनाने रखा 550  किलो महुआ लाहन जब्त  
वर्धा नदी के किनारे आबकारी विभाग  की टीम को 550 किलो महुआ  लाहन भी मिला। महुआ लाहन कच्ची शराब बनाने के लिए रखा था। गौरव  पांडे ने बताया जिन स्थानों पर शराब  बनाने की सूचना मिली थी वहां भी  जांच की। नदी के किनारे झाड़ियों  में महुआ लाहन सहित अन्य वस्तुएं  मिली जिसे जब्त किया।

नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले दो नाबालिगों की सुनवाई सेशन कोर्ट में

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

आमला थाना क्षेत्र के ग्राम रायसेड़ा में नाबालिग  छात्रा के घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म कर  उसकी हत्या करने के दो बाल अपचारियों के  प्रकरण की सुनवाई अपर सत्र न्यायालय में होगी।  सरकारी वकील भोजराज सिंह रघुवंशी ने बताया  छात्रा के घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म कर  हत्या करने वाले दो नाबालिगों के प्रकरण किशोर  न्याय बोर्ड बैतूल के प्रधान मजिस्ट्रेट के पास  विचाराधीन है।  बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट ने नाबालिगों की मानसिक सक्षमता, अपराध की प्रवृति और  उसके परिणाम को समझने के कारण प्रकरण जिला न्यायाधीश को भेजा था। जिला न्यायाधीश  ने बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम  2015 की धारा 18 के तहत दोनों नाबालिगों के  व्यस्क के रूप में सुनवाई के लिए प्रकरण अपर  सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर के न्यायालय में  उपार्पित किया। अब केस की सुनवाई अपर सत्र न्यायालय मुलताई में होगी।

यह है मामला 
16 नवंबर 2016 को रायसेड़ा निवासी छात्रा के 
माता-पिता रिश्तेदारी में गए थे। छात्रा घर पर 
अकेली थी। इस दौरान विनय पिता सरजू धुर्वे
(21) अपने दो नाबालिग साथियों के साथ छात्रा
के घर पहुंचे। तीनों ने छात्रा को केकड़े बनाने के 
लिए दिए। इस दौरान विनय और दोनों नाबालिग 
ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के 
बाद घर में रखी साड़ी से छात्रा का गला घोटकर 
हत्या कर दी और साड़ी से छत में लगी मयाल से 
शव लटका दिया था। 

मामले में मुख्य आरोपी को हुई है फांसी की सजा 
आमला पुलिस ने विनय और दो नाबालिगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्जकिया था। मुख्य आरोपी विनय को अपर सत्र न्यायाधीश मोहन तिवारी ने 29 जून 2017 को दोषी ठहराते हुए फांसी की 
सजा सुनाई थी।

नाली में मिला बुजुर्ग का शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्राम परमंडल से सर्रा जाने वाले मार्ग के किनारे नाली में एक बुजुर्ग का  शव पड़ा मिला। शव से कुछ दूरी पर बाइक भी पड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने  बाइक और नाली में शव को देखा तो  इसकी सूचना डायल 100 को दी।  मौके पर पहुंची डायल 100 ने बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।  जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। डॉयल 100 में पदस्थ आरक्षक आशिफ खान ने बताया  शाम को सूचना मिली कि सर्रा के  पास सड़क किनारे नाली में बुजुर्ग पड़ा हुआ है। बुजुर्ग के पास मोबाइल  मिला, जिसमें सेव नंबरों पर कॉल  किया जिसमें से एक कॉल बुजुर्ग के  पुत्र को भी लगा। बुजुर्ग के पुत्र ने  मोबाइल रिसीव किया और मृतक की पहचान अ पिता प्रकाश चौकीकर  (55) के रूप में की। प्रकाश के सिर  और कान में चोट लगी थी। पीएम  रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का  खुलासा होगा

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें