Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 27 सितंबर 2017

समीक्षा शिविर का आयोजन कल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेन्द्र भार्गव
कार्यालय जिला पंचायत बेतुल के आदेश क्रमांक स्टेनो/2017/1087 दिनाक 6/07/2017 के संदर्भ में जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के सामाजिक अनुश्रवण तथा धरातलीय निरीक्षण के उद्देश्य से संलग्न कैलेंडर अनुसार क्लस्टरों के समूह में दिनांक 28.09.2017 को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तथा दोपहर 02:00 बजे से समूह क्लस्टर दुनाव में ग्राम पंचायत सिपावा के प्रांगण में समीक्षा शिविर का आयोजन किया जाएगा|

क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए चुनरी यात्रा का आयोजन हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि को लेकर  ग्राम बघौड़ा से मां भवानी मंदिर आष्टा तक चुनरी यात्रा का आयोजन प्रथम मां ताप्ती के तट पर पूजन उपरांत किया गया जिसमें अनेक क्षेत्र के लोग हज़ारों की संख्या में शामिल हुए | अनेक श्रद्धालुओं ने समाज के प्रत्येक वर्ग में बढ़-चढ़कर शिरकत की  एवं मां भवानी मंदिर  आष्टा में पूजा अर्चना की | यात्रा में हज़ारों श्रद्धालुओं के साथ रोजगार निर्माण बोर्ड मध्य प्रदेश के अध्यक श्री हेमंत विजयरावजी देशमुख  (दर्जा केबिनेट मंत्री), स्थानीय विधायक,क्षेत्र के  राजा पवार, हरिराम नागले जिला पंचायत सदस्य महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा शिवहरे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री भवानी गावंडे शामिल थे | 

ग्राम ग्राम हो रहा नदी अभियान का प्रचार प्रसार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बाड़ेगांव (लखन सिंह )

भारत में नदियों को बचाने के लिए चलाये जा रहे नदी अभियान में ग्राम ग्राम भाग ले रहा है| आज नदी अभियान का प्रचार प्रसार ग्राम बाड़ेगांव में  छोटे छोटे  बच्चों द्वारा किया गया| इस ग्राम के प्रत्येक नागरिक ने अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल देकर इस अभियान में खुद को शामिल किया गया है | 

आज मुलताई बस स्टैंड पर बिजली के पोल पर लगी आग, कोई हानि नहीं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई राजेंद्र भार्गव 


आज बुधवार की शाम बस स्टैंड पर फल की दुकानों के पास स्तिथ बिजली के खम्बे पर अचानक आंग लग गई| पोल  में आग वायर्स के  शार्ट सर्किट होने के कारण लगी जिसपर शीघ्र ही बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा काबू पा लिया गया| आग में किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई परन्तु कुछ दुकानों की बिजली  चली गई | 

समाधान ऑनलाइन 3 अक्टूबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



जनशिकायत निवारण विभाग भोपाल द्वारा प्रतिमाह आयोजित होने वाला समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम इस माह 03 अक्टूबर मंगलवार को सायं 4 बजे से आयोजित होगा। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने समस्त विभागीय अधिकारियों को इस कार्यक्रम में अपने विभाग की आवश्यक जानकारी के साथ कलेक्टर कार्यालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

विश्व हृदय दिवस पर प्रतियोगिताएं 29 सितंबर एवं 3 अक्टूबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि विश्व ह्नदय दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘ह्नदय रोग के कारण एवं बचाव’’ विषय पर 29 सितम्बर को विद्यालयीन छात्र- छात्राओं एवं महाविद्यालयीन छात्राओं की समूह चर्चा (गु्रप डिस्कशन), भाषण, रस्सी कूद एवं तीन अक्टूबर को नारे लेखन, रंगोली एवं नाटक प्रतियोगिता कार्यालय आई.पी.पी. 6 के सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से आयोजित की जाएगी। डॉ. प्रदीप मोजेस ने अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं से उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपील की है। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये जाएंगे।

310 हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु 4 करोड़ 79 लाख से अधिक राशि का ऋण वितरित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं ऋण वितरण मेला आयोजित


जिला मुख्यालय पर बुधवार को मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत विभिन्न विभागों से स्वरोजगार हेतु लाभान्वित हितग्राहियों के लिए ऋण वितरण मेले का आयोजन किया गया। मेले में 310 हितग्राहियों को 4 करोड़ 79 लाख से अधिक राशि के ऋण वितरित किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य, लीड बैंक मैनेजर श्री आरके सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने हितग्राहियों को उपरोक्त ऋण राशि के चेक अथवा सामग्री वितरित की। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेले में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत 40 स्वसहायता समूहों को नगद साख सीमा के साथ 40 लाख रूपए, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत 20 हितग्राहियों को 10 लाख रूपए एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 23 लाख रूपए का ऋण प्रदान किया गया। इसी तरह जिला उद्योग केन्द्र द्वारा उपरोक्त योजनाओं के अंतर्गत 76 प्रकरणों में 2 करोड़ 12 लाख रूपए का ऋण हितग्राहियों को दिया गया। जिला अंत्यवसायी सहकारी समिति के द्वारा उपरोक्त योजनाओं से संबंधित 22 प्रकरणों में 46 लाख रूपए की ऋण राशि वितरित की गई। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने 33 प्रकरणों में एक करोड़ रूपए की ऋण राशि वितरित की। आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत 50 प्रकरणों में 48.50 लाख रूपए की ऋण राशि संबंधित हितग्राहियों को प्रदान की गई। मेले में हथकरघा विभाग अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दो प्रकरणों में ई-ऑटो रिक्शा एवं एक हितग्राही को पिक-अप वाहन की चाबी भी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग अंतर्गत संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी उपस्थित युवक-युवतियों को उपलब्ध कराई। 
मेले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक श्री एसके चौहान, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक श्री बेंदरे, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री आत्माराम सोनी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. अमरनाथ सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बैठक आयोजित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|





स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 सितम्बर को प्रात: 9 बजे से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आई.पी.पी. 6 के सभाकक्ष में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत् चिकित्सकों एवं चिकित्सा अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ, बीईई, बीपीएम, बीसीएम की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने निर्देशित किया कि आर.बी.एस.के. दल प्रात: 9 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से भ्रमण हेतु प्रस्थान करेगें एवं सायं 5 बजे ही मुख्यालय पर वापस आयें, समस्त कर्मचारी मुख्यालय पर निवास करें, मुख्यालय पर निवासरत् न पाये जाने की स्थिति में संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी। मैदानी अमले के अनुपस्थित पाये जाने की सम्पूर्ण जवाबदारी बीपीएम, बीसीएम, बीईई, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित चिकित्सा अधिकारी की रहेगी। किसी भी कर्मचारी द्वारा निर्धारित सेवा प्रदायगी में कमी पाये जाने पर उसके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिले को अतिशीघ्र क्लब फुट मुक्त घोषित किये जाने हेतु मरीजों को चिन्हित कर दो दिवस के भीतर सूची प्रस्तुत करें, क्लब फुट से ग्रसित बच्चों का उपचार जिला चिकित्सालय एवं पाढऱ चिकित्सालय में किया जायेेगा। क्लब फुट के सभी बच्चे चिन्हांकित हो जाये यह सम्पूर्ण जवाबदारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक की रहेगी। आर.बी.एस.के. दल अपने भ्रमण के दौरान शत प्रतिशत गर्भवती माताओं का पंजीयन एवं चार प्रसव पूर्व जांचे किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया केसेस की जानकारी दें। बैठक में संस्थागत प्रसव एनीमिया की सघन देखभाल एवं एनीमिया नियंत्रण आगामी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना शिविर, बर्थ डिफेक्ट पर भी चर्चा की गई।
बैठक को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने भी सम्बोधित किया। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. एन.के. चौधरी, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, डीपीएचएनओ श्रीमती एम. पीटर एवं सुश्री शक्ति मेंढे, प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मधुमाला शुक्ला, आरबीएसके कोआर्डिनेटर श्रीमती कविता साल्वे भी उपस्थित रहे।

स्टेशन चौक पर गरबे का समापन, पुरुस्कार भी वितरित हुए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई राजेंद्र भार्गव 


मुलताई के स्टेशन चौक पर गरबे का समापन कल दिनांक 26 /09 /2017 को बड़ी धूम धाम से हुआ | यह गरबा जय भवानी दुर्गा उत्सव मंडल स्टेशन चौक द्वारा आयोजित किया गया था | गरबे में प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन के लिए इसे  प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया था | कार्यक्रम में सीनियर ग्रुप और जूनियर ग्रुप में प्रतिभागियो को बता गया था| जिसमे प्रत्येक श्रेणी में २-२  लोगों को प्रथम, द्वितीय, तृतीया इनाम दिए गए| साथ ही बजरंदल मुलताई द्वारा भी इनाम दिए गए| कार्यक्रम में 
सीनियर श्रेणी में -

  1. ममता मोहबे तथा रिंसी नायक को -प्रथम 
  2. निकिता अतुलकर तथा ईशा भंडारी को - दूसरा 
  3. पुष्पा अग्रवाल तथा निकिता अग्रवाल को- तीसरा

स्थान प्राप्त हुआ साथ ही जूनियर ग्रुप में -

  1. ज्योति पवार तथा हर्षिता सरोदे को -प्रथम 
  2. जिया पवार तथा ख़ुशी पवार को द्वितीय 
  3. भूमिका शर्मा तथा आराध्य शिवहरे को तृतीया 

पुरुस्कार मिला | साथ ही बजरंग दाल द्वारा छोटे छोटे बच्चों को भी पुरुस्कृत किया गया जिसमे ख़ुशी अग्रवाल, माहि वैष्णव, पूर्वी पंडाग्रे को इनाम दिया गया | कार्यक्रम में सबसे अच्छी ड्रेस वाले प्रतिभागियों को भी इनाम दिया गया| जिसमे पूनम प्रजापति और निशा नागले को इनाम दिया गया | इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार भी दिया गया | कार्यक्रम का यह प्रथम वर्ष था परन्तु इसके बाद भी मंडल के कार्यकर्ताओं और बजरंदल मुलताई के कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा| कार्यक्रम को  रोज़ हज़ारो की संख्या में लोग देखने पहुँच रहे थे | मंडल के संचालक कमलाकर मसोदकर ने सभी का आभार प्रकट किया|  कार्यक्रम में SDM राजेश शाह तथा राजा पवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे | सम्पूर्ण कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने में बजरंग दल  के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा साथ ही तनवीर सोलंकी ने गरबा प्रशिक्षण दिया | 


नवरात्री में माँ ताप्ती का प्रत्येक दिन हो रहा विशेष श्रृंगार, साथ ही आज ताप्ती चालीसा का पाठ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई  राजेंद्र भार्गव 





माँ का सप्तमी का विशेष श्रृंगार 


मुलताई में स्तिथ ताप्ती मंदिर में इन दिनों माँ का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है| इन नवरात्री माँ हर रोज़ अलग अलग रूप में अपने भक्तों को दर्शन दे रही है | माँ ताप्ती इस संसार की प्राचीनतम नदी है जिसे अनादि गंगा भी कहा जाता है | माँ ताप्ती के इन स्वरूपों को देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है| मंदिर के पुजारी श्री अशोक राव चिंचोली ने बताया की वैसे तो नवरात्री में हर दिन माँ का अलग अलग श्रृंगार किया जा रहा है किन्तु आज बुधवार को तिथि के हिसाब से सप्तमी है और इस दिन माँ का विशेष श्रृंगार किया गया है जिसमे माँ अपनी सवारी के साथ है | सौरभ जोशी द्वारा जानकारी में बताया गया की माँ का स्वरुप के आज दर्शन विशेष फलदायी है | साथ ही बताया गया की  मां तापी मंदीर देवसथान मे दि .२७ सितमबर २०१७ आशिवन ७ को शाम में तापी चालीसा पाठ व भजनामृत का आयोजन किया जा रहा है| मंदिर के अशोक महाराज, सौरभ धर्माधिकारी और पंकज तिवारी द्वारा यह विशेष शृंगार किया जा रहा है | 
माता का छायांकन -सौरभ जोशी द्वारा किया गया 

चुनरी यात्रा निकलेगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

क्षेत्र के सुख-शांति और समृद्धि की कामना को लेकर ग्राम बघोड़ा से बुधवार को चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। रोजगार निर्माण बोर्ड अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख, की उपस्थिति में चुनरी यात्रा आष्टा काली मंदिर पहुंचेगी। ग्रामीणों ने बताया यात्रा सुबह 9 बजे शुरू होगी। ग्रामीण चुनरी लेकर पदयात्रा करते हुए आष्टा पहुंचेंगे। यात्रा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए निकलेगी।

स्वाईन फ्लू मरीज के संपर्क में आने वालों को टेमीफ्लू दें

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 


 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एच1एन1 संक्रमण, मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया की प्रभावी रोकथाम के लिये दैनिक समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। इस संबंध में आयोजित नियमित बैठक में चिकित्सकों को बताया गया कि स्वाईन फ्लू के बढ़ते प्रकरणों के मद्देनजर जरूरी है कि स्वाईन फ्लू मरीज के संपर्क में आने वाले हाई रिस्क ग्रुप जैसे 05 वर्ष से कम आयु के बच्चे, 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, गर्भवती माताएं तथा फेफड़े, ह्रदय, लिवर, गुर्दा, मधुमेह, कैंसर के मरीज, जो लंबे समय से cortisone ले रहे हों, आदि लंबी बीमारियों वाले मरीजों को टेमीफ्लू दें ताकि स्वाईन फ्लू का संक्रमण रोका जा सके।
चिकित्सकों से कहा गया है कि मरीज में स्वाईन फ्लू के लक्षण की पहचान प्रारंभिक अवस्था में ही कर ली जाये एवं मरीज का उपचार प्रारंभ कर दिया जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि एच1एन1 संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण जैसे सर्दी, जुखाम, खांसी, गले में खराश, सिर दर्द, बुखार के साथ यदि साँस लेने में तकलीफ हो तो इसे नज़रअंदाज न करें, तत्काल शासकीय अस्पताल में जाकर तुरंत अपनी जाँच करायें। एन1एच1 संक्रमण पॉजिटिव पाये जाने पर पूर्ण उपचार लें। एच1एन1 सीजनल इन्फ्लूएंजा (स्वाईन फ्लू) संक्रमण से बचाव ही उपचार है, सावधानी बरत कर संक्रमण से बचा जा सकता है।

जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा 27 सितंबर बुधवार को जिला चिकित्सालय में प्रात: 10.30 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रक्तदान शिविर में सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत विभागीय अमले द्वारा रक्तदान किया जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक श्री अशोक पराढक़र ने समस्त लोकसेवकों से शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करने की अपेक्षा की है।

जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं ऋण वितरण सम्मेलन आज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एआर सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं रोजगार मेला 27 सितंबर को आदिवासी क्रीड़ा परिसर अर्जुन नगर हमलापुर डिपो रोड बैतूल में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें शासन के विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही स्वीकृत प्रकरणों में ऋण वितरण किया जाएगा।
श्री सोनी ने स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत स्वयं का उद्योग/सेवा स्थापित किए जाने हेतु 10 लाख से एक करोड़ तक का ऋण बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। योजना का लाभ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र के हितग्राही ले सकते हैं। इसके लिए हितग्राही के पास सीए द्वारा प्रमाणित परियोजना (प्रोजेक्ट रिपोर्ट), मशीनरी, उपकरण, साज-सज्जा का कोटेशन, एक फोटो, आधार कार्ड, बैंक का खाता क्रमांक होना आवश्यक है। इस योजना में 15 प्रतिशत् मार्जिन मनी न्यूनतम 12 लाख रूपए तथा ब्याज अनुदान 5 प्रतिशत् प्रतिवर्ष की दर से देय होगी।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत स्वयं का उद्योग/सेवा/व्यवसाय स्थापित किए जाने हेतु 50 हजार से 9.99 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। योजना का लाभ न्यूनतम 5वीं उत्तीर्ण, 18 से 45 वर्ष की उम्र के हितग्राही ले सकते हैं। इसके लिए हितग्राही के पास स्वप्रमाणित परियोजना (प्रोजेक्ट रिपोर्ट), मशीनरी, उपकरण, साज-सज्जा का कोटेशन, एक फोटो, आधार कार्ड, बैंक का खाता क्रमांक होना आवश्यक है। इस योजना में योजना में 30 प्रतिशत् मार्जिन मनी न्यूनतम 2 लाख तथा ब्याज अनुदान 5 प्रतिशत् प्रतिवर्ष की दर से देय होगी। (सामान्य जाति पुरूष-15 प्रतिशत् न्यूनतम एक लाख)।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत उद्योग (विनिर्माण) हेतु 25 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख तक ऋण का प्रावधान है। योजनांतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इकाई को कुल परियोजना पर 35 प्रतिशत् तथा शहरी क्षेत्र में स्थापित इकाई को 25 प्रतिशत् अनुदान की पात्रता होगी।
योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बैतूल में संपर्क कर सकते हैं।

किसान को समझाकर बिरुल रोड का काम शुरू हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टरl बिरुल

बिरुल बाजार मार्ग पर करजगांव के पास 12 साल से मार्ग अधूरा पड़ा हुआ है। सोमवार को पीडब्ल्यूडी ने मार्ग का निर्माण शुरू किया था। इस दौरान किसान ने आपत्ति लगाते हुए काम रोक दिया था। इसके बाद मंगलवार को पीडब्ल्यूडी संभाग के एसडीओ ने पटवारी से रोड का सीमांकन करानेके बाद निर्माण कार्य शुरू कराया। करजगांव के पास अधूरे पड़े रोड का निर्माण कार्य शुरू करानेके लिए पीडब्ल्यूडी मशीनें ले गई थी। एसडीओ एनआर राठौर, उपयंत्री अकील खान निर्माण कार्यका ले आउट दे रहे थे। इस दौरान करजगांव 
निवासी किसान हेमराज खाकरे ने मशीन के सामनेमार्ग पर बैठकर काम शुरू नहीं होनेदिया। किसान को समझाइश भी दी गई लेकिन किसान का कहना था मार्ग उसकी जमीन के ऊपर से बनाया जा रहा है। एसडीओ नेकिसान को बताया निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण कर मुआवजा स्वीकृत हो गया है। हेमराज का कहना था उसकी जमीन सेरोड नहीं बनेगा। रोड का निर्माण सरकारी जमीन 
पर सेकिया जाए। समझाइश का असर नहीं होने
पर किसान और उसके पुत्र को एसडीओ के साथ
गए पुलिस बल मुलताई लेकर आया। एसडीएम 
और टीआई से चर्चा कराई। एसडीएम राजेश शाह 
नेकिसान को काम प्रारंभ करने में बेवजह अडंगा 
नहीं लगाने की समझाइश दी। टीआई ने कहा 
सरकारी काम में बाधा डालने पर केस दर्ज किया 
जाएगा। लगभग दो घंटे की समझाइश के बाद 
किसान ने काम शुरू होनेदिया।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें