Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 1 अप्रैल 2019

बैतूल, 01 अप्रैल2019 के प्रशासनिक समाचार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


डुप्लिकेट ईपिक नि:शुल्क जारी करने की समय सीमा बढ़ी
बैतूल, 01 अप्रैल2019  
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार शानू देवडिय़ा ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नि:शुल्क डुप्लिकेट ईपिक जारी करने की समय सीमा 7 अप्रैल 2019 कर दी गई है। पूर्व में यह 30 मार्च 2019 तक थी। 
   जारी निर्देशों में जरूरतमंद मतदाताओं से ही डुप्लिकेट ईपिक के आवेदन प्राप्त किये जायें तथा ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं पर अतिरिक्त ध्यान देते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण किये जाने और बी.एल.ओ. द्वारा अनावश्यक डुप्लिकेट ईपिक जारी करने पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाना उल्लेखित है। 
किसी भी स्थान पर सम्पत्ति विरूपण की स्थिति देखने को न मिले- श्री पिथोड़े
कलेक्टर ने की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
बैतूल, 01 अप्रैल2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. के साथ नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार शानू देवडिय़ा सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त नोडल अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसी भी स्थान पर नियम विरूद्ध सम्पत्ति विरूपण की स्थिति देखने को न मिले। यदि किसी स्थान पर ऐसा पाया जाता है तो तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उडऩ दस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल अपने कार्य पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहें एवं दायित्वों के निर्वहन में कोई शिथिलता न बरती जाए। आगामी दिनों में आयोजित होने वाली पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों की बैठक व्यवस्था एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के अच्छे इंतजाम किए जाएं, ताकि ग्रीष्म काल के मौसम को देखते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को कोई असुविधा न हो। इस दौरान उन्होंने शिकायत शाखा के नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का किए जा रहे निराकरण की भी जानकारी ली। साथ ही सी-विजिल में प्राप्त हो रही शिकायतों की निराकरण व्यवस्था की समीक्षा की। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य अमला सजग रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि मतदान के दिन स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तैनाती की सुनियोजित व्यवस्था तय की जाए, ताकि आवश्यकता पडऩे पर मतदान कर्मियों को उपचार सुविधा शीघ्रता से मुहैया कराई जा सके। इस दौरान उन्होंने डाक मतपत्र व्यवस्था की भी नोडल अधिकारी से जानकारी ली। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. ने जिले मेें निर्वाचन के दौरान अन्य स्थानों से आने वाले पुलिस बल की व्यवस्था के संबंध में बताया। साथ ही कहा कि पुलिस बल के ठहरने एवं स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि के समुचित प्रबंध किए जाएं। इस दौरान विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 
मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर का विमोचन
मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
बैतूल, 01 अप्रैल 2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा सोमवार 01 अप्रैल को जिला पंचायत के सभाकक्ष में निर्वाचन की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार शानू देवडिय़ा सहित समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर एवं अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोशल मीडिया में उपयोग के लिए मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर का विमोचन किया गया।
बैठक में कलेक्टर ने रविवार सात अप्रैल को जिला मुख्यालय, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित रन फॉर वोट गतिविधि में सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को शामिल होने एवं सहयोग करने के निर्देश दिए। 
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत सोमवार 01 अप्रैल को जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत शाहपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई। पाढर ब्लाइंड स्कूल में दिव्यांगों एवं शिक्षकों द्वारा रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरापाटला में शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता का प्रदर्शन किया गया। 
शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही एवं नगर परिषद् भैंसदेही में छात्र-छात्राओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शपथ दिलवाई गई तथा ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन किया गया। परियोजना भैंसदेही अंतर्गत ग्राम चिल्कापुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान करने हेतु शपथ ली गई। जनपद पंचायत आठनेर अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरूढाना में ग्रामीणों को ईव्हीएव-व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन का दिखावटी मतदान करवाया गया। जिले के भडूस एवं उड़दन स्थित निजी महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा मेंहदी, रंगोली एवं जल संवद्र्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र सदर एवं शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र बैतूल में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास आठनेर में मतदाता जागरूकता अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली, शपथ ग्रहण एवं ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन कर दिखावटी मतदान करवाया गया। ग्राम बांसपानी में निजी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीणों के घर-घर जाकर मतदान करने के लिए मतदान के महत्व को समझाया गया। 
समाचार क्रमांक/03/593/04/2019
ई-पेपर को जारी किये जाने वाले विज्ञापनों का प्रमाणन जरूरी
बैतूल, 01 अप्रैल 2019
भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को अपने स्वयं के सोशल मीडिया एकाउंट, वेबसाईट, ब्लॉग एवं ई-मेल आई.डी. का उल्लेख नाम-निर्देशन पत्र के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले शपथ पत्र में अनिर्वाय रूप से करना होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने समाचार पत्रों के ई-पेपर पर दिये जाने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के बारे में भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि ई-पेपर पर दिये जाने वाले राजनैतिक विज्ञापन का भी प्री-सर्टिफिकेशन संबंधित राजनैतिक दल या उम्मीदवारों को कराना जरूरी होगा।
समाचार क्रमांक/04/594/04/2019
ग्राम शीतलझिरी में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित
बैतूल, 01 अप्रैल2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि 01 अप्रैल सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड शाहपुर के ग्राम शीतलझिरी मतदाता जागरूकता रैली का आयोजित की गई एवं ग्रामवासियों को निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
समाचार क्रमांक/05/595/04/2019

राष्ट्रीय पल्स-पोलियो टीकाकरण अभियान  7 से 9 अप्रैल तक
बैतूल, 01 अप्रैल2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय महत्व के राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का संचालन 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक किया जाएगा। हमारा पहला प्रयास है कि अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रह जाये। इस अभियान के तहत् 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स-पोलियो की दवाई पिलाई जाना है। बैतूल जिले में 165239 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें 140614 ग्रामीण एवं 24625 शहरी बच्चे सम्मिलित हैं। विकासखंडवार दलों का गठन कर अभियान में शत्-प्रतिशत् उपलब्धि अर्जित करने का कार्य किया जायेगा। इस अभियान में कुल 2024 दल नियुक्त किये गये हैं एवं 323 सेक्टरों हेतु 321 सेक्टर सुपरवाईजर की आवश्यकतानुसार ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 4048 टीकाकरण दल सदस्य इस अभियान में कार्य करेंगे। अभियान के तहत 20 वेक्सीन वितरण पाइंट का निर्माण किया गया है। समस्त कार्यकर्ताओं को उक्त अभियान हेतु प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां अतिरिक्त वेक्सीन एवं अतिरिक्त दलों की भी व्यवस्था रहेगी।
डॉ. चौरसिया ने 0 से 5 वर्ष तक के सभी अभिभावकों से अपील की है कि 7 अप्रैल 2019 पल्स पोलियो टीकाकरण के प्रथम दिवस बूथ पर लाकर अपने बच्चों को पोलियो की दो बंूद अवश्य पिलवायें, जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें। डॉ. चौरसिया ने बताया कि यह अभियान वर्ष में एक बार ही संचालित किया जायेगा, इसलिये अपने बच्चों को अवश्य दवा पिलाएं।


 www.graminmedia.com

बस दुर्घटना, छिंदवाड़ा,मुलताई, बैतूल के यात्री थे, बाल-बाल बचे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


ग्रामीण मीडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे छिंदवाड़ा से इंदौर पीथमपुर जा रही राहुल बस का ट्रक द्वारा देवास पर (एक्सीडेंट) भिड़ंत हो गई है कई यात्रीयो को चोट लगी है बस मे मुलताई बैतुल छिंदवाड़ा  के यात्री है बस न mp48 p 1090 ।
ग्राम जमबाड़ी की लीलाबाई देशमुख,बैतूल के चंद्रपाल बिझाड़े थे। यात्रिओ ने बताया कि पृरी गलती बस चालक की थी। दुर्घटना के बाद ड्राइवर ओर कन्डेक्टर भाग खड़े हुए। यात्रिओ को भारी परेशानी हुई।

 www.graminmedia.com

मुलताई की जनता करे पुकार अब तो मंत्री पानी पीला दो सरकार

ग्रामीण मीडिया मुलताई 
मंत्री जी ध्यान दे ,ताप्ती तट की प्यास 


नगर की पेयजल समस्या के स्थाई निदान के लिए स्वीकृत हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत बनने वाले डेम निर्माण में नया ठेकेदार भी रूचि नहीं ले रहा है। डेम निर्माण के लिए वर्कआर्डर जारी होने के बाद ठेकेदार ने मात्र चार दिन काम किया। इसके बाद से काम बंद है। कार्य में प्रगति नहीं आने से नगर पालिका ने नोटिस जारी किया है। 
उक्त जलावर्धन योजना मुलताई नगर की की स्थाई जल समस्या हल करने को बनी वर्ष 1998 से 2019 तक अधूरी है।  जल आपूर्ति करने वाला डेम का काम पूरा नहीं हुआ है। केवल भाषण बाजी और टेंकरो से जल सप्लाई करके काम हो रहे है।  चार दिन बाद में नगर में नल आ रहे है।
मुलताई विधान सभा के मत दाता ने समाजवादी पार्टी के सुनीलम के 10 ,कांग्रेस के सुखदेव पांसे को एक बार विधायक और दूसरी बार मंत्री भाजपा के चंद्रशेखर देशमुख को याने सब को समानता से अवसर दिया ,ये सब भी ताप्ती तट की जनता को पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं कराए पाए। 
5 करोड़ की योजना 1998 से 2019 तक 21 करोड़ पर पहुंच गई। अब सुखदेव पांसे की दुबारी बारी है।  अब मंत्री लोक स्वास्थ्य है। 
मुलताई की जनता करे पुकार अब तो मंत्री पानी पीला दो सरकार 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें