Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 26 अगस्त 2019

*जिला बैतूल /आज के प्रमुख समाचार, दिनांक 26 अगस्त 2019*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 


24 घंटे तक बंद रहा हाईवे, रविवार को भी धार रपटा बनता रहा मुसीबत  
जाम के कारण रविवार को देरी से चलीं बसें, करीब 20 बसें फंसी रहीं 

शाहपुर। धार रपटा बना मुसीबत बाढ़ से थमे रहे वाहनाें के पहिए।  भास्कर संवाददाता | शाहपुर  शनिवार सुबह 3 बजे से रविवार सुबह 3 बजे के बीच हाईवे पर धार से शाहपुर के बीच माचना नदी में बाढ़ से कुल 24 घंटे जाम रहा।  पुल से पानी उतरने के बाद जैसे ही पुलिस ने जाम खाेला, पतौवापुरा में एक ट्रक के साइड लेने में सड़क किनारे फंस जाने के कारण रात साढ़े चार बजे फिर वाहनों की रफ्तार थम गई। सुबह 5 बजे पुलिस ने दाेबारा वन-वे कर ट्रैफिक शुरू किया। करीब 19 किलोमीटर में हाइवे पर खड़े सैकड़ों वाहनों को क्लीयर कराने में सुबह हो गई।  धार ने रविवार को फिर तीन घंटे रोका रास्ता  इस साल धार नदी ने हाइवे को पिछले 30 दिनों में सबसे अधिक बाधित किया है। रविवार दोपहर सवा बजे से धार नदी में दाेबारा आई बाढ़ से करीब 4 बजे तक आवागमन प्रभावित किया। 2 घंटे तक पानी रपटे पर रहा। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसे वन-वे कर निकालने में सुबह 4 बज गए।  रविवार को भी देर से चलीं यात्री बसें  रविवार काे जाम के कारण बसें समय से नहीं चल पाईं। बहुत सी बसें सारनी, बैतूल, शाहपुर में खड़ी रहीं। वहीं इटारसी से आने वाली बसों को धार नदी की बाढ़ ने लेट कर दिया। करीब 20 बसें अपने गंतव्य पर ही नहीं पहुंच पाईं। टीआई दीपक पाराशर ने बताया हाईवे पर धार, सूखी, भौंरा और माचना पर पुलिस पूरे समय मौजूद रही। माचना नदी उतरने के बाद वन-वे कर ट्रैफिक क्लीयर कराया। 


ताप्ती का पानी लाने वाली लाइन नहीं हुई दुरुस्त, इंटकवेल से लेकर किया सप्लाई  
समाधान : आने वाले दिनों में भी इसी तरह मिलेगा पानी, करबला पुल की रेलिंग भी बही  कलेक्टर और एसडीएम ने किया करबला घाट और माचना से सटे क्षेत्रों का निरीक्षण  

 बैतूल  शहर में सप्लाई के लिए ताप्ती का पानी लाने वाली पाइप लाइन की मरम्मत रविवार को शुरू नहीं हुई। कलेक्टर तेजस्वी एस. नायक, एसडीएम राजीव रंजन पांडे ने करबला पुल के समीप टूटी अमृत पेयजल पाइप लाइन का मुआयना किया और इसे जल्द ठीक करवाने की हिदायत दी। माचना किनारे के क्षेत्रों में भी वे स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। इधर रविवार को माचना के इंटकवेल की मोटरें एक बार फिर चलाई गईं। इस पानी को फिल्टर प्लांट में डलवाया गया। दिनभर माचना का पानी नए फिल्टर प्लांट में डालकर फिल्टर करने का काम जारी रहा। आने वाले दिनों में भी इसी तरह माचना का पानी लेकर सप्लाई किया जाएगा।  बिना 1.5 मी. खुदाई किए, चट्‌टान पर खड़े किए थे पिलर  अमृत की पेयजल पाइप लाइन को चट्‌टानों के ऊपर पिलर खड़े करके इन पिलर्स पर से निकाला गया था। इन चट्‌टानों के कारण सही ढंग से खुदाई तक नहीं करवाई गई थी। जबकि हार्ड रॉक में 1.5 मीटर खुदाई का नियम है। यह मालूम होने के बावजूद कि यहां पानी का तेज बहाव रहता है।  खुदाई नहीं करवाई गई थी। इस कारण पिलर ताश के पत्तों की तरह भरभराकर ढह गए। इन पिलर्स की मरम्मत रविवार को शुरू नहीं हुई। पिलर्स की तली तक तो सीमेंट-कांक्रीट मोटा था, लेकिन इसके बाद संकरा सीमेंट-कांक्रीट ढांचा जमीन के भीतर था।   बै
ताप्ती की जगह, माचना नदी से लिया गया पानी, नगर पालिका ने कहा-सप्लाई में नहीं आएगी परेशानी 
रविवार को माचना में पानी कम होने के बाद जिन पिलर्स के ऊपर से पाइपलाइन बिछाई गई थी वे सामने आए। अधिकांश पिलर्स गिर गए थे। पाइप लाइन भी ज्वाइंट से उखड़ गई थी। रविवार को पानी का बहाव होने के कारण पिलर्स ठीक करके पाइप लाइन ठीक करने का काम तो शुरू नहीं हुआ, लेकिन नपा ने पेयजल सप्लाई प्रभावित होने से बचाने के लिए माचना नदी से जरूर पानी लिया। लंबे समय से बंद माचना के इंटकवेल की मोटरें एक बार फिर चलाई गईं। इस पानी को फिल्टर प्लांट में डलवाया गया। दिनभर माचना का पानी नए फिल्टर प्लांट में डालकर फिल्टर करने का काम जारी रहा। शहर की 9 टंकियों को भरने के लिए 67 लाख लीटर पानी लगता है। टंकियों तक फिल्टर करके पानी पहुंचाया गया। आने वाले समय में भी इसी तरह पानी सप्लाई किया जाएगा। 

करबला पुल की रेलिंग बही 
करबला पुल पर पानी रविवार को कम हुआ तो स्थिति सामने आई। माचना नदी के बीच अमृत पाइप लाइन के पिलर्स गिरे पड़े थे। पिलर्स के ऊपर के सीमेंट के एंगल भी पाइप बहने के कारण टूट गए थे। करबला पुल पर लगी लोहे की रेलिंग भी बह गई थी। 
बेस ठीक से नहीं बनाया 
 के पिलर्स गिरने की जांच की जा रही है। डिजाइनर से बात की गई है। लोहा और सीमेंट की क्वालिटी तो ठीक इस्तेमाल की गई थी, लेकिन चट्टान में ड्रिलिंग और खुदाई करके बेस सही ढंग से नहीं बनाया गया था। इसे ठीक करवाया जाएगा। - प्रियंका सिंह, सीएमओ 
निरीक्षण किया है 
कलेक्टर साहब के मार्गदर्शन में माचना किनारे के क्षेत्रों का मुआयना किया। किसी तरह की पानी भराने की स्थिति नहीं है। करबला पुल के समीप की टूटी पाइप लाइन का भी निरीक्षण किया है। - राजीव रंजन पांडे, एसडीएम 
करबला पुल की रेलिंग बही 
करबला पुल पर पानी रविवार को कम हुआ तो स्थिति सामने आई। माचना नदी के बीच अमृत पाइप लाइन के पिलर्स गिरे पड़े थे। पिलर्स के ऊपर के सीमेंट के एंगल भी पाइप बहने के कारण टूट गए थे। करबला पुल पर लगी लोहे की रेलिंग भी बह गई थी। 
बेस ठीक से नहीं बनाया 
 के पिलर्स गिरने की जांच की जा रही है। डिजाइनर से बात की गई है। लोहा और सीमेंट की क्वालिटी तो ठीक इस्तेमाल की गई थी, लेकिन चट्टान में ड्रिलिंग और खुदाई करके बेस सही ढंग से नहीं बनाया गया था। इसे ठीक करवाया जाएगा। - प्रियंका सिंह, सीएमओ 
निरीक्षण किया है 
कलेक्टर साहब के मार्गदर्शन में माचना किनारे के क्षेत्रों का मुआयना किया। किसी तरह की पानी भराने की स्थिति नहीं है। करबला पुल के समीप की टूटी पाइप लाइन का भी निरीक्षण किया है। - राजीव रंजन पांडे, एसडीएम 

रेलवे स्टेशन पर मरीजों और दिव्यांगों की सुविधा के लिए लग रही लिफ्ट
BETUL| रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाई जा रही है। लिफ्ट से मरीजों व दिव्यांग यात्रियों को प्लेटफार्म पार करने में सुविधा होगी। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लिफ्ट लगाने का आधे से अधिक काम हो चुका है। वहीं जल्द ही प्लेटफार्म नंबर दो पर लिफ्ट लगाने का काम शुरू किया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार दिसंबर माह तक लिफ्ट लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इससे यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म जाने में आसानी होगी। बैतूल जिले का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन होगा, जहां यात्री लिफ्ट से आवागमन कर सकेंगे। स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मुहिम के तहत रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाई जा रही है। वर्तमान में स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे पर आवागमन करने में वृद्धों, दिव्यांगों और बीमार यात्रियों को असुविधा होती है। रेलवे स्टेशन पर इटारसी की ओर रैंप ब्रिज बनाया है, लेकिन इसकी दूरी अधिक होने के कारण वृद्धों, दिव्यांगों और बीमार यात्रियों को असुविधा होती है। स्टेशन पर लिफ्ट लगाने से वृद्धों, दिव्यांगों और बीमार यात्रियों को सुविधा होगी। 
घोड़ाडोंगरी में 3 नए शेड बने, एक और स्वीकृत घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर 3 नए शेड का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर दो पर एक और शेड स्वीकृत किया है। जल्द ही शेड लगाने का काम शुरू किया जाएगा। रेल अधिकारियों के अनुसार प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक व प्लेटफार्म नंबर दो पर 2 नए शेड का निर्माण किया जा रहा है। शेड का निर्माण कार्य एक-दो दिन में पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर 2 पर स्वीकृत नए शेड का काम शुरू कर दिया जाएगा। 


पर्यावरण पर चित्र और निबंध लिखकर जापान व सिंगापुर जा सकेंगे विद्यार्थी  
हुनर की परख : पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ और राज्य शिक्षा केंद्र पर्यावरण विषय पर आयोजित करेगा चित्रकला एवं निबंध स्पर्धा  
 30 सितंबर तक जमा होंगी प्रविष्टियां, अगले साल जनवरी में होंगे परिणाम घोषित 
बैतूल 
पर्यावरण बचाने के उपाय पर निबंध लिखकर विद्यार्थी विदेश यात्रा पर जा सकेंगे। इसके लिए पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ की ओर से स्कूलों में प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता कराई जाएगी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने इसके आदेश जारी किए हैं। इसमें प्रथम विजेता 23 छात्र-छात्राओं को विदेश यात्रा का मौका मिलेगा। जबकि द्वितीय और तृतीय विजेताओं को लैपटॉप के साथ नकद पुरस्कार मिलेगा। प्रत्येक श्रेणी में हर स्कूल से दो सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में यह प्रतियोगिता सीनियर एवं जूनियर वर्ग में होगी। तेल संरक्षण से बेहतर जीवन एवं पर्यावरण विषय पर छात्र-छात्राओं को एक घंटे में 700 शब्दों में निबंध लिखना होगा। इसके लिए 30 सितंबर तक प्रविष्टि भेजना है। परिणाम दिसंबर में तथा पुरस्कार वितरण 16 जनवरी से 15 फरवरी 2020 के समारोह आयोजित कर दिए जाएंगे। 
दो वर्गों में होगी निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता तेल संरक्षण से बेहतर जीवन व पर्यावरण विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता दो वर्ग में होगी। कक्षा 5 से 7वीं तक जूनियर और कक्षा 8 से 10वीं तक सीनियर वर्ग में बच्चों को प्रतिभा दिखाकर पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा। छात्रों को ए-3 आकार के ड्राइंग पेपर पर पेंसिल, पेंसिल रंग, वाटर कलर से दो घंटे में चित्र बनाना होगा। दोनों श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ 100 बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकारिता पेश करने के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा। 
तीन श्रेणियों में विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार प्रतियोगिता मेंे प्रथम पुरस्कार पाने वाले 23 बच्चे जाएंगे जापान 
निबंध स्पर्धा के प्रथम 23 राष्ट्रीय विजेताओं को सभी खर्चों सहित जापान की यात्रा व हर भाषा के लिए 1 लैपटॉप। चित्रकला स्पर्धा में हर श्रेणी के लिए प्रथम 2 विद्यार्थियों को जापान यात्रा व लैपटॉप तथा प्रश्नोत्तरी के लिए प्रथम 2 टीमों को सिंगापुर यात्रा व 1-1 लैपटॉप दिया जाएगा। 
दूसरे स्थान पर रहे 23 विजेता जीतेंगे लैपटॉप और रुपए 20 हजार 
द्वितीय पुरस्कार के रूप में 23 विजेताओं को लैपटॉप के साथ 20 हजार नकद। चित्रकला में हर श्रेणी के लिए एक और प्रश्नोत्तरी में 2 टीमों को एक-एक लैपटॉप व हर विजेता को 20 हजार रुपए नकद पुरस्कार के तौर पर मिलेंगे। 
23 बच्चे लैपटॉप के साथ जीत सकेंगे 10 हजार रुपए 
तृतीय पुरस्कार के रूप में 23 विजेताओं को लैपटॉप और 10 हजार रुपए नकद। चित्रकला में प्रत्येक श्रेणी के लिए एक और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 2 विजेता टीमों को एक-एक लैपटॉप व 10 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे। सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। 

यात्रियों की जान जोखिम में डालकर रास्ता तय करते हैं बस संचालक
लापरवाही : आमला-जंबाड़ा सड़क निर्माण में लेटलतीफी से खराब हो रहे हैं हालात 

आमला-जंबाड़ा सड़क पर आमला-मुलताई सड़क वाया बम्हनी पंखा निर्माण कार्य शुरू है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत हाेने निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी नागरिकों के लिए जान का जोखिम बन रही है। लगातार हो रही बारिश ने ये जोखिम ज्यादा बढ़ा दिया है। प्रशासन सहित जिम्मेदार लोग इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। नागरिकों का कहना है कि आखिर ऐसा कब तक चलेगा। 

तहसील कार्यालय से लेकर रमली जोड़ तक एजेंसी ने महीना भर पहले काम शुरू किया, लेकिन इस लंबे समय में भी एक तरफ की सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया है। जबकि इस निर्माण के कारण दूसरी तरफ खुदी सड़क पर पानी का जमाव हो रहा है। आलम ये है कि जब बारिश हो तो यह सड़क तालाब की शक्ल में तब्दील हो जाती है। जबकि बारिश न हो तब भी सड़क चलने लायक नहीं रहती है। नागरिक नंदकिशाेर वागद्रे, दिनेश चाैहान सहित अन्य का कहना है कि पानी की निकासी नहीं होने पर वाहन चालक जिधर से रास्ता मिले, वहीं से आवाजाही की कोशिश करते हैं। 
दिन भर रहती है आवाजाही लोग होते है परेशान 
आमला-जंाबाड़ा मुख्य सड़क होने के कारण यह सड़क जंबाड़ा के अलावा बोरदेही क्षेत्र के गांवों से खरपराखेड़ा, बम्हनी, पंखा होते हुए मुलताई पहुंच रास्ते में आने वाले गांवों के लोगों की भी आवाजाही पूरे समय बनी रहती है। तहसील मुख्यालय होने से न्यायालयीन और जनपद कार्यालय से संबंधित काम-काज के लिए भी लोगों को इसी रास्ते से आना- जाना पड़ता है। 
बस संचालक यात्रियों की जान की परवाह किए बिना ही मनमाने ढंग से चलाते है वाहन 
एक तरफ सड़क और दूसरी तरफ कीचड़ होने के कारण दिनभर यहां ट्रैफिक जाम हो रहा है। इससे निपटने के लिए बस संचालक यात्रियों की जान की परवाह किए बिना ही मनमाने ढंग से वाहनों का चालन करते हैं। इसमें यात्रियों की जानमाल का खतरा बना रहता है। 
मैनेजर को पत्र लिखकर निर्माण जल्द पूरा कराने कहा है 
 नागरिकों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर और प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर को पत्र लिखकर निर्माण जल्द पूरा कराने कहा है। लाजवंती नागले, अध्यक्ष नपा 

मांडवी डेम के पानी में डूबा पुल, खेतों में जाने का रास्ता बंद, दोनों रास्ते का निर्माण नहीं  

क्षेत्र में आरईएस विभाग का दो साल पहले बनाया पुल डूबा  
आठनेर  मांडवी जलाशय के जल भराव क्षेत्र में आरईएस विभाग का दो साल पहले बनाया पुल डूब गया। 25 लाख रुपए की लागत से जिला पंचायत से स्वीकृत राशि से बनाए इस पुल के निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई थी।  डेम को पानी आपूर्ति करने वाली नदी के ऊपर बनाए इस पुल की निर्माण एजेंसी द्वारा न तो एप्रोच रोड बनाई गई, न ही पुल की ऊंचाई बढ़ाई। एक ढांचा बनाकर पूरी राशि गोलमाल कर दी। इस पुल के बंद होने से एक दर्जन से ज्यादा किसानों का खेतों पर आने-जाने का रास्ता भी बंद हो गया है। डेम और मांडवी गांव के बीच में बने इस पुल के बंद होने से किसानों को अब खेतों में आने- जाने के लिए दिक्कतें आ रही हैं। मान्डवी के नागरिकों ने बताया पुल पूरी तरह पानी में समा गया है। डेम लबालब होने के बाद उसका पानी गांव की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते पुल के साथ ही कच्चा रास्ता भी डूब गया है।  मान्डवी गांव के सुदामा अमरूते राजू डढोरे, धनराज अमरूते, मिट्ठू दवंडे गणपति दवन्डे शिवराम बोरबन कमलेश बोरबन रमेश बोरबन सहित एक दर्जन किसानों ने बताया कि आरईएस विभाग द्वारा डेम को पानी सप्लाई करने वाली नदी पर एक पुल का निर्माण कराया था। इसमें पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड भी नहीं बनाया था। खुले दिनों में ग्रामीण जैसे-तैसे पुल पर चढ़कर रास्ता पार करते थे। लेकिन अभी यह पूरी तरह बंद हो गया है। किसानों ने बताया पुल के निर्माण में लापरवाही बरती गई है।  बीच नदी में पुल के नाम पर केवल सीमेंट का ढांचा बना कर खड़ा कर दिया था। पुल को जोड़ने के लिए दोनों ओर रास्ता भी नहीं बनाया था। भारी बारिश के बाद अब डेम लबालब हो गया है। इसके जलभराव क्षेत्र में पुल पूरी तरह समा गया। अब खेतों पर आने-जाने के लिए मुश्किलें आएंगी। करीब 100 एकड़ की फसल की देखभाल करने में भी दिक्कत आ रही हैं।किसानों ने विधायक और कलेक्टर से पुल निर्माण की जांच करके दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। इस बारे में जनपद सीईओ अनंत चौधरी ने कहा ब्लाॅक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांडवी स्थित डेम के समीप पुल का निर्माण आरईएस विभाग द्वारा कराया गया था।  चिचोली क्षेत्र में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर   चिचोली| क्षेत्र में शनिवार व रविवार को बारिश का दौर जारी रहा। इस बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। इससे सड़क संपर्क टूटा रहा। पुलिस और तहसील अमला निगरानी में डटा रहा। रविवार को भीमपुर-नसीराबाद में सड़क पर पेड़ गिर गया। इससे जाम लगाया। तहसीलदार ने माैके पर पहुंचकर पेड़ हटवाया। नगर के कई घराें में बारिश का पानी घुस गया। लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हाे गया। 

बस स्टैंड परिसर में अव्यवस्थित वाहन खड़े रहने पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने वाहन स्वामियों, ड्राइवरों और एजेंटों की बैठक लेकर दी समझाइश 
 मुलताई  बस स्टैंड परिसर में अव्यवस्थित वाहनों के खड़े रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। परिसर में स्थित दुकानदारों ने भी अतिक्रमण कर लिया है। पुलिस ने बस स्टैंड परिसर को व्यवस्थित करने के लिए बस स्वामियों, ड्राइवरों, एजेंटों की बैठक लेकर समझाइश दी। इसके साथ दुकानदारों को भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।  टीआई मनोजसिंह सहित पुलिसकर्मियों ने बस स्टैंड का जायजा लिया। उन्होंने अव्यवस्थित वाहन खड़े दिखाई देने पर वाहन स्वामियों के साथ ड्राइवरों पर भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बस स्टैंड पर बसों के अलावा ट्रक सहित अन्य वाहन भी खड़े रहते हैं। निर्धारित समय से पहले ही बसों को लाकर खड़ा कर दिया जाता है। यात्री प्रतीक्षालय के सामने और अन्य स्थानों पर भी बसे खड़ी की जाती है।  परिसर में फल, होटल सहित अन्य दुकान लगाने वाले भी अस्थाई अतिक्रमण कर जगह घेर लेते हैं। इन सब से यात्रियों को बसों तक पहुंचने में परेशानी होती है। अव्यवस्थित वाहनों की वजह से कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है। टीआई मनोजसिंह ने बताया वाहन संचालकों को समझाइश दे दी गई है। इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। 

ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले को मुलताई पुलिस ने लिया रिमांड पर
मुलताई| नेशनल हाईवे पर ग्राम भिलाई के पास ढाबे पर खड़े ट्रक के ड्राइवर से लूट करने वाले पांच आरोपियों में से एक, बैतूल पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी को मुलताई पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पकड़े गए आरोपी को बैतूल पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था। जहां से मुलताई पुलिस उसे रिमांड पर लेकर आई है। मुलताई पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने उसके चार अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। ज्ञात हो इन्हीं चारों आरोपियों की खोजबीन में बैतूल पुलिस उज्जैन गई थी, जहां पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। एसआई एआर खान ने बताया 3 अगस्त को ड्राइवर मस्तराम परते निवासी नीमढाना जुन्नारदेव ट्रक लेकर नागपुर से खरगोन पोकलेन मशीन लेने जा रहा था। भिलाई के पास ढाबे पर मस्तराम ट्रक रोककर कंडक्टर के साथ ट्रक के केबिन में बैठकर भोजन कर रहा था। इस दौरान स्कार्पियो में सवार पांच युवक आए और मस्तराम से विवाद किया। विवाद के दौरान पांचों ने मस्तराम की गर्दन पर चाकू अड़ा दिया और तीन हजार रुपए छीनकर बैतूल की ओर भाग गए। मस्तराम ने घटना और स्कार्पियो के पंजीयन नंबर की जानकारी पुलिस को दी। बीते दिनों खेड़ी सावलीगढ़ में पुलिस को स्कार्पियो जीप मिली। पंजीयन नंबर के आधार पर पुलिस ने स्कार्पियो स्वामी की खोज की। स्कार्पियो जीप पंडापुर निवासी लोकेंद्र फुलेरिया की थी। पुलिस ने लोकेंद्र से पूछताछ की तो उसने बताया स्कार्पियो से उसका भई सुनील फुलेरिया गया था और बैतूल में घूम रहा है। 

विश्व शांति के लिए 50 साधकों ने किया सवा लाख मंत्र का जप   

MULTAI| गायत्री शक्ति पीठ में रविवार को सवा लाख मंत्र जप अनुष्ठान का 7 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ समापन हुआ। इसमें विश्व शांति और समृद्धि के लिए 50 साधकों ने सवा महीने में सवा लाख गायत्री महामंत्र का जप किया।  अनुष्ठान के समापन पर साधकों ने नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण को लेकर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया। गायत्री परिवार के रामदास देशमुख ने बताया गायत्री परिवार के 50 भाई बहनों ने सवा महीने में सवा लाख गायत्री मंत्र जप का संकल्प लिया था। सवा महीने तक साधकों ने घर और शक्ति पीठ में आकर मंत्र का जप किया। मंत्र जप अनुष्ठान का सात कुंडीय गायत्री महायज्ञ में पूर्णाआहुति अर्पित कर समापन हुआ। उन्होंने बताया गायत्री परिवार के साधक घर-घर दीप यज्ञ के माध्यम से भी समाज में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसके साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर पौधरोपण के लिए भी निरंतर प्रेरित कर रहे हैं। अनुष्ठान के समापन पर सभी ने सामूहिक रूप से समाज में जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया है। 



 खुश खबर खुश खबर 
ग्रामीण मीडिया सेंटर के सौजन्य से आपके मुलताई शहर में पहली बार किया जा रहा है फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन। यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते है और फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीक सरल भाषा मे सीखना चाहते है, तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। सीखिये मोबाइल , पॉइंट एंड शूट, DSLR कैमरा चलाने का सही तरीका ओर करे अपनी फोटोग्राफी को आधुनिक। रेजिस्ट्रेशन फीस: ₹ 250/- मात्र। (Paytm, Google Pay or Phone Pe :9373054425) कार्यशाला का स्थान : न्यू कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल, मासोद रोड, मुलताई।(460661). समय : 01/ सितम्बर/2019 10:00 am se 01:00 pm.सी लिमिटेड सीट: 20 पार्टिसिपेंट्स। (अब सिर्फ 10 शेष)-
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें 


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

ग्रामीण मीडिया फोटोग्राफी वर्कशॉप की अधिक जानकारी के लिए देखे वीडियो।

ग्रामीण मीडिया सेंटर के सौजन्य से आपके मुलताई शहर में पहली बार किया जा रहा है फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन।



यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते है और फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीक सरल भाषा मे सीखना चाहते है, तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।
सीखिये मोबाइल , पॉइंट एंड शूट, DSLR कैमरा चलाने का सही तरीका ओर करे अपनी फोटोग्राफी को आधुनिक।

रेजिस्ट्रेशन फीस: ₹ 250/- मात्र। (Paytm, Google Pay or Phone Pe :9373054425)
कार्यशाला का स्थान : न्यू कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल, मासोद रोड, मुलताई।(460661).
समय : 01/ सितम्बर/2019 10:00 am se 01:00 pm.सी
लिमिटेड सीट: 20 पार्टिसिपेंट्स।
अधिक जानकारी के लिए व्हाट्स एप्प करे 7875382170
ग्रामीण मीडिया सेंटर के सौजन्य से आपके मुलताई शहर में पहली बार किया जा रहा है फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । खुश खबर खुश खबर ग्रामीण मीडिया सेंटर के सौजन्य से आपके मुलताई शहर में पहली बार किया जा रहा है फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन। यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते है और फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीक सरल भाषा मे सीखना चाहते है, तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। सीखिये मोबाइल , पॉइंट एंड शूट, DSLR कैमरा चलाने का सही तरीका ओर करे अपनी फोटोग्राफी को आधुनिक। रेजिस्ट्रेशन फीस: ₹ 250/- मात्र। (Paytm, Google Pay or Phone Pe :9373054425) कार्यशाला का स्थान : न्यू कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल, मासोद रोड, मुलताई।(460661). समय : 01/ सितम्बर/2019 10:00 am se 01:00 pm.सी लिमिटेड सीट: 20 पार्टिसिपेंट्स। (अब सिर्फ 10 शेष)--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें