Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

ग्रामीण मीडिया फोटोग्राफी कार्यशाला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई 




ग्रामीण मीडिया सेंटर के सौजन्य से आपके मुलताई शहर में पहली बार किया जा रहा है फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन।

यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते है और फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीक सरल भाषा मे सीखना चाहते है, तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।
सीखिये मोबाइल , पॉइंट एंड शूट, DSLR कैमरा चलाने का सही तरीका ओर करे अपनी फोटोग्राफी को आधुनिक।

रेजिस्ट्रेशन फीस: ₹ 250/- मात्र। (Paytm, Google Pay or Phone Pe :9373054425)
कार्यशाला का स्थान : न्यू कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल, मासोद रोड, मुलताई।(460661).
समय : 01/ सितम्बर/2019 10:00 am se 01:00 pm.सी
लिमिटेड सीट: 20 पार्टिसिपेंट्स।
अधिक जानकारी के लिए व्हाट्स एप्प करे 7875382170

फोटोग्राफी देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज 
VIEW FINDER STORY को लाइक एवं फॉलो करें।



*सड़क नहीं बनेगी तब तक स्कूल नहीं जाएंगे डोडावानी गांव के बच्चे, दिया सामूहिक अवकाश का आवेदन, video*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल/ आमला 

कीचड़ भरा रास्ता : डोडावानी गांव से चार किलोमीटर दूर कुटखेड़ी स्कूल पढ़ने जाते हैं बच्चे  
नहीं सुनते विधायक, नहीं सुनते सरपंच: ग्रामीण बच्चों का कहना 



कुटखेड़ी पंचायत के डोडावानी गांव में स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण सड़क समस्या से जूझ रहे हैं। इससे नाराज स्कूली बच्चों ने बुधवार को स्कूलों में सामूहिक अवकाश का आवेदन दे दिया। बच्चों का कहना है कि जब तक सड़क निर्माण का शुरू नहीं हाेता तब तक वे स्कूल नहीं जाएंगे। 

ये हैं हालात 

प्रदर्शनकारी स्कूली छात्र-छात्राओं ने बताया कि पिछले कई साल से वे गांव से मेन रोड तक करीब 4 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। सड़क के अभाव में मिडिल के बाद की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को दूसरे गांव और शहर जाना मुश्किल हो रहा है। बारिश के दिनों में मोटरसाइकिल तो दूर पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। पंचायत द्वारा सड़क निर्माण नहीं होने के कारण यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जबकि अन्य जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे समस्या बनी हुई है। 

पार करना पड़ता है नदी 
गांव के दीपक यादव ने बताया डोडावानी गांव मे केवल प्राइमरी स्कूल है। छठवीं के बाद से यदि बच्चों को शिक्षा जारी रखना है तो उन्हें कुटखेड़ी या जंबाड़ा स्कूल जाना पड़ता है। दोनों ही गांव की दूरी 4 से 5 किलोमीटर है। इस बीच गांव से मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए जंबाड़ा नदी और नाला पार करना पड़ता है। इस समस्या से पास ही के हर्राभाटा गांव के लोग भी जूझ रहे हैं। 
कैसे करें पढ़ाई 
स्कूली छात्र अखलेष, बलीराम, शुभम, अनिल यादव आदि ने बताया खराब सड़क के कारण जान का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में आवाजाही के दौरान इतनी अधिक परेशनी होती है कि न तो स्कूल में पढ़ाई करने लायक रह जाते हैं और न ही वापस घर आने पर। थकान अधिक हो जाती है। इस कारण बुधवार को सामूहिक अवकाश का आवेदन देकर स्कूल जाना बंद कर दिया है। कहना है कि जब तक प्रशासनिक स्तर पर भरोसा नहीं मिल जाता, तब तक स्कूल नहीं जाएंगे। 
बिना नाम का अावेदन मिला है 
कुटखेड़ी स्कूल के प्रधान पाठक सुकलू तुमड़ाम अाैर जंबाड़ा स्कूल की प्राचार्य कमला जायसवाल का कहना है कि बच्चों ने बिना नाम लिखे सामूहिक अवकाश का आवेदन दिया है। 
ग्रामीण बाेले- बारिश में हाेती है ज्यादा दिक्कतें 
डाेडावानी गांव के काेमल यादव, गुलाब यादव का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मांग की जा रही है। चार किमी तक कच्चा मार्ग है। बारिश में ज्यादा दिक्कतें हाेती हैं। गांव के बच्चे भी इस समस्या से परेशान हैं, इसलिए उन्हाेंने स्कूल नहीं जाने का फैसला लिया है। 
अामला। प्रदर्शन करते हुए बच्चे। 
150 बच्चे हैं 
गांव में डाेडावानी की आबादी 1200 के करीब है। यहां प्राइमरी स्कूल है। गांव के बच्चाेंं काे आगे की शिक्षा हासिल करने के लिए दूसरे गांवाें में जाना पड़ता है। ऐसे करीब 150 बच्चे हैं। गांव से जाने का मुख्य मार्ग हाेेने से बारिश के दिनाें में बच्चाें काे ज्यादा दिक्कतें आती हैं। ग्रामीणाें ने भी यह समस्या रखी थी, लेकिन पंचायत ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस पर अब बच्चाें के साथ ग्रामीण सड़क की मांग उठा रहे हैं। 
तेज बारिश से रुका काम 
 पंचायत ने सड़क पर जनसुविधा के लिए मुरम डाली है। इस साल भी यह काम किया जा रहा था, लेकिन तेज बारिश से बीच में काम रुका है। इसे जल्द पूरा कराया जाएगा। - उर्मिला बगाहे, सरपंच कूटखेड़ी 
विधायक निधि से बनेगी सड़क 
 प्रदेश सरकार को सड़कों के हालातों से अवगत कराया है, लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। पंचायत मुरम डाल रही है। मैं अपनी निधि से भी यहां पर सड़क निर्माण के प्रयास कर रहा हूं। डाॅ. योगेश पंडाग्रे, विधायक 
  
सड़क नहीं है, इस समस्या को हल करने का जिम्मा गांव-नगर के जिम्मेदार लोगों का है। समस्या से निपटने के लिए बच्चों ने यदि स्कूल नहीं जाने का फैसला किया है तो बड़ों का कर्तव्य है कि वे उन्हें ऐसा करने से रोकें। 1 माह तक बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे तो इसमें नुकसान बच्चों का ही होगा। बच्चों को सुविधा दिलाकर उनका ध्यान उनके भविष्य निर्माण में लगाने देना चाहिए। 
समझाइश दी जा रही है 
 स्कूल के बच्चों को नियमित रूप से स्कूल पहुंचने की समझाइश शिक्षकाें के माध्यम से दी जा रही है। - एसडी वरकड़े, बीईओ 

अन्य खबरे आज 22/8/2019, पढ़ने हेतु निचे हेडलाइंस पर क्लिक करें -


नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*ट्रेन से २ हादसे, 2 की मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई /शाहपुर 





ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत  
मुलताई| जौलखेड़ा निवासी युवक की बुधवार को सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सुरेश पिता छोटेलाल पवार (40) गांव में रेलवे गेट के पास रहता था। सुबह सुरेश खुले में शौच करने गया था। इस दौरान ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे सुरेश की स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के कुछ देर बाद सुरेश का भाई रामकिशोर खेत से घर लौट रहा था। रामकिशोर ने ट्रैक पर सुरेश का शव देखा। रामकिशोर ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसआई राजेंद्र सयदे मौके पर पहुंचे। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। 

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव  
शाहपुर| भयावाड़ी के पास बुधवार रेलवे ट्रैक किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। एएसआई विनोद मालवीय ने बताया कि भयावाड़ी के पास अप रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के शरीर पर नीली जींस और सफेद टी शर्ट है। शरीर दुबला और कद 5 फीट 2 इंच है। दाएं साइड अधिक चोट है। ट्रेन से गिरकर मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। 


अन्य खबरे आज 22/8/2019, पढ़ने हेतु निचे हेडलाइंस पर क्लिक करें -



नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मूक-बधिर स्कूल में अनाज रखने के लिए बर्तन भेंट किए, कर्म को सलाम*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई 


मुलताई| अंकुर मूक-बधिर स्कूल में क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों को निशुल्क अध्यापन कराया जाता है। स्कूल की मदद के लिए सामाजिक संगठन लगातार आगे आ रहे हैं। बुधवार को अलफैज वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने स्कूल पहुंचकर अनाज रखने के लिए बर्तन भेंट किए। इसके साथ सदस्यों ने स्कूल की अन्य समस्याओं का भी समाधान करने का आश्वासन दिया। समिति के मकसूद मिस्त्री, वहीद पठान, राजू भाई, शेख इसराइल, मोहम्मद सदीक, मोहम्मद हसीब, सज्जू मिस्त्री, जावेद मंसूरी, जाफर उमर, फारूक, हसीब टेलर, शकील भाई, नजर अली, हाजी हनीफ आदि ने बताया कुछ दिनों पहले स्कूल का भ्रमण किया था। स्कूल में बच्चों के भोजन के लिए लाए अनाज को रखने की व्यवस्था नहीं थी। जिससे अनाज खराब हो रहा था। इस समस्या को देखते हुए अनाज रखने के लिए बर्तन दिए हैं। समिति के सदस्यों ने स्कूल संचालन में भी हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। 

अन्य खबरे आज 22/8/2019, पढ़ने हेतु निचे हेडलाइंस पर क्लिक करें -



नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*शिक्षक के स्थानांतरण को लेकर दो गुटों में बंटे पालक*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

मुलताई। कोंढर के शिक्षक के पक्ष में उतरे पालक।  


कोंढर के माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक सागर बिंझाड़े के स्थानांतरण की मांग उठने पर पालक दो गुटों में बंट गए हैं। एक गुट शिक्षक सागर बिंझाड़े के स्थानांतरण की मांग कर रहा है। वहीं दूसरे गुट ने बुधवार को स्कूल पहुंचकर शिक्षक के पक्ष में खड़े होकर स्थानांतरण नहीं किए जाने की मांग की है।  मामला यह है 16 अगस्त को ग्राम कोंढर के कुछ ग्रामीणों ने पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे को शिक्षक सागर बिंझाड़े के स्थानांतरण को लेकर आवेदन दिया था। पालकों ने शिक्षक पर जिम्मेदारी से बच्चों को नहीं पढ़ाने का आरोप लगाया था। इसके बाद 19 अगस्त को कुछ बच्चे स्कूल नहीं गए। बच्चों को स्कूल आने से रोकने की सूचना मिलने पर बीईओ और बीआरसी ने स्कूल पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान कुछ बच्चे स्कूल में अनुपस्थित मिले। इसके अलावा स्कूल में उपस्थित बच्चे पढ़ाई करते हुए पाए गए। शिक्षक के स्थानांतरण की मांग के विरोध में अब पालकों के दूसरे गुट ने भी मोर्चा खोल दिया है। पालक अनिल बड़ोदे, रामचरण साहू, ललिता नागले सहित अन्य ने कहा शिक्षक सागर बिंझाड़े पूरी जिम्मेदारी से स्कूल में अध्यापन का कार्य कराते हैं। कुछ पालक व्यक्तिगत कारणों के चलते शिक्षक को स्कूल से हटाना चाहते हैं।  बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इसके लिए शिक्षक सागर बिंझाड़े अपने खर्च से अंग्रेजी विषय की पढ़ाई बच्चों को कराते हैं। शिक्षक गांव के सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी पूरा सहयोग करते हैं। शिक्षक का स्थानांतरण किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षकों को बीईओ के नाम आवेदन सौंपा है। इस संबंध में शिक्षक सागर बिंझाड़े ने बताया कुछ पालक जानबूझकर झूठी शिकायत कर बदनाम करना चाहते हैं। 

अन्य खबरे आज 22/8/2019, पढ़ने हेतु निचे हेडलाइंस पर क्लिक करें -



नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*पहली बार खुले पारसडोह-पचधार डेम के गेट, सिंचाई के लिए मिलेगा भरपूर पानी, लोगों में खुशी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर  
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में खुले पारसडोह बांध के गेट, आधा मीटर तक छोड़ा पानी, पहली टेस्टिंग रही सफल  
जलप्रपात देखने पहुंचे लोग, धनाेरा पारसडोह नदी पर पुलिस सुरक्षा, डेढ़ घंटे बंद रहा आठनेर गौला मार्ग  

जिले के ताप्ती नदी पर बने पारसडोह-पचधार बांध के पहली बार सभी छह गेट आधा मीटर तक खोल कर पानी छोड़ा गया।  जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जीपी सिलावट, मुलताई एसडीएम सीएल चनाप की मौजूदगी में जलाशय स्थित गेट खुलने के पूर्व पूजन पाठ किया गया। बांध निर्माण के बाद विभाग ने टेस्टिंग के रूप में सभी छह गेट आधा मीटर तक खोले। गेट खुलने की सूचना मिलने पर आस-पास के ग्रामीण बाद में यहां पहुंचे। इधर पारसडोह धनोरा में पुलिस ने कड़े इंतजाम करके आस-पास के गांव का आवागमन डेढ़ घंटे के लिए बंद कर दिया था। किसानों को सूचना देकर अपने खेतों से किसानों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। कार्यपालन यंत्री जीपी सिलावट ने बताया कि विभाग ने पहली बार टेस्टिंग के तौर पर गेट खोलकर आधा मीटर तक पानी छोड़ा। विभाग का यह रूटीन टेस्ट है। बांध में भरपूर पानी आने के बाद किसानों और लाेगाें में खुशी नजर आई। जलाशय से क्षेत्र के करीब 5 से 6 हजार हेक्टेयर किसानाें काे सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जलाशय की क्षमता 69.81 क्यूबिक लीटर है। वर्तमान में जलाशय में 42 मिलियन क्यूबिक लीटर पानी बांध में भरा हुआ है। 

आठनेर। ताप्ती नदी पर बने पारसडोह पचधार बांध के गेट पहली बार आधे मीटर तक खोलकर पानी छोड़ा गया। 



गेट खुलने की सूचना पर अलर्ट रहा जिला प्रशासन 

पारसडोह बांध से पानी छोड़ने के पूर्व जिला प्रशासन ने नदी से लगे खेतों में किसानाें, मछुआरों, मवेशी, चरवाहों, नदी पर पिकनिक मनाने वालों को सूचना दी थी। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। पारसडोह नदी पर करीब डेढ़ घंटे तक गौला मार्ग बाधित रहा। आठनेर के राहुल जायसवाल, भूषण जैन, संजय सोनी ने बताया जलप्रपात देखने के लिए सैकड़ों लोग यहां पर पहुंचे थे। 
पहली बार टेस्टिंग 
 पारसडोह पचधार बांध निर्माण के बाद पहली बार टेस्टिंग के तौर पर बांध के सभी गेट से पानी छोड़ा गया। बांध में भरपूर पानी होने से किसानों को लाभ मिलेगा। जीपी सिलावट, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग, मुलताई 
जलाशय का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर 
बुधवार के दिन जलाशय के सभी छह गेट खुलने के पहले मंगलवार को बैतूल कलेक्टर टीएस नायक पारसडोह पचधार बांध पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हिदायत के तौर पर पुलिस और संबंधित विभाग को इसकी सूचना देने के निर्देश दिए थे। जल संसाधन विभाग ने बांध के पहली बार सभी छह गेट खोले।

अन्य खबरे आज 22/8/2019, पढ़ने हेतु निचे हेडलाइंस पर क्लिक करें -


नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*आगे बढ़ेंगे नगरीय निकाय चुनाव, नवंबर में परिसीमन, अगले साल ही हो पाएंगे चुनाव*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मध्यप्रदेश /बैतूल 

पूर्व में नवंबर-दिसंबर थी संभावित तारीख, अब अगले साल तक खिंचेगा नगरीय चुनाव



इस साल के अंत में संभावित नगरीय निकाय चुनाव का महासमर अब अगले साल 2020 तक खिंच जाएगा। दरअसल वार्ड परिसीमन की प्रक्रिया ही अब अक्टूबर-नवंबर में हो पाएगी। इससे चुनाव अगले साल होंगे। हाल ही में इस संबंध में शेड्यूल हेडक्वार्टर्स से जारी हुआ है। इसके हिसाब से अक्टूबर - नवंबर में वार्ड परिसीमन और उनकी संख्या का एक बार फिर निर्धारण किया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद 15 फरवरी को अध्यक्षों के पदों का आरक्षण होगा, नगरीय विकास और आवास विभाग ने वार्ड सीमा विभाजन और सीमावृद्धि का नया टाइम टेबल और शेड्यूल जारी किया है। 

यह है सीमा वृद्धि और वार्ड संख्या निर्धारण का नया टेबल 
 सीमावृद्धि के प्रारंभिक प्रकाशन के दावे - आपत्तियों के निराकरण की जानकारी भेजना- 30 अगस्त 
 सीमा वृद्धि का अंतिम प्रकाशन- 30 सितंबर 
 वार्ड संख्या और सीमा निर्धारण की अधिसूचना और प्राथमिक प्रकाशन- 17 अक्टूबर 
 वार्ड सीमा को लेकर दावे - आपत्तियों को प्राप्त कर जानकारी भेजना-31 अक्टूबर 
 वार्ड सीमा संबंधी अंतिम अधिसूचना का प्रकाशन-15 नवंबर 
 वार्ड आरक्षण की कार्रवाई-30 दिसंबर 
 नपाध्यक्षपद का आरक्षण-15 फरवरी 
10 गांवों को शहरी सीमा में शामिल करने की थी प्लानिंग, अटकी पड़ी 
तीन साल पहले नगरीय प्रशासन ने बैतूल शहर से सटे बडोरा, मरामझिरी, बटामा, सोनाघाटी समेत 10 गांवों के कुछ हिस्सों और कुछ जनसंख्या को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल करके शहरी सीमा के विस्तार की प्लानिंग की थी। लेकिन ग्राम पंचायतों ने इस पर एनओसी नहीं दी थी। इस कारण शहर की सीमा नहीं बढ़ पाई। अब शहरी सीमा में एक बार फिर विस्तार की कार्रवाई हो सकती है। 
अभी कोई आदेश नहीं आए हैं 
 वाट्सअप के जरिए हमें परिसीमन और नगरीय निकाय चुनाव के नए शेड्यूल की जानकारी मिली है। लेकिन हमारे पास कोई आदेश फिलहाल नहीं आया है। आदेश आने पर ही कुछ बताया जा सकेगा। - राजीव रंजन पांडे, एसडीएम

अन्य खबरे आज 22/8/2019, पढ़ने हेतु निचे हेडलाइंस पर क्लिक करें -


नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*युवती के साथ लूट और गैंगरेप करने वाले चार आरोपियों को आजीवन कारावास*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई/ आमला 

27 सितंबर 2017 को मंदिर पर युवती बैठी थी मित्र के साथ, तभी की थी वारदात 
युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले 4 आरोपियों को आजीवन कारावास। 


आमला थाना क्षेत्र के रामटेकड़ी की पहाड़ी पर मित्र के साथ बैठकर चर्चा कर रही युवती के साथ लूटपाट कर गैंगरेप करने वाले 4 आरोपयों को अपर सत्र न्यायाधीश ने 20 - 20 हजार रुपए अर्थदंड सहित आजीवन कारावास और लूटपाट के आरोप में 10-10 वर्ष के कारावास और 5- 5 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है। चारों आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट भी की थी। सरकारी वकील राजेश साबले के अनुसार महाराष्ट्र के कलमेश्वर तहसील के एक गांव में रहने वाली युवती नागपुर में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। 

युवती की ग्राम कुटखेड़ी निवासी सोनू यादव से दोस्ती थी। 27 सितंबर 2017 को युवती ट्रेन से सोनू से मिलने के लिए आमला पहुंची थी। सोनू के साथ युवती रामटेकड़ी पर स्थित मंदिर में गई थी। जहां दोनों बैठकर बातें कर रहे थे। इस दौरान ग्राम हसलपुर निवासी तरुण पिता बलराम बेले, राकेश पिता गोवर्धन बेले, लवकुश उर्फ मुकेश पिता बलवंत धुर्वे और सागर पिता माखनलाल बेले पहुंच गए। चारों ने युवती से लूटपाट कर गैंगरेप किया था। 

अन्य खबरे आज 22/8/2019, पढ़ने हेतु निचे हेडलाइंस पर क्लिक करें -



नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मेडिकल दुकान में कटर से काटे तीन ताले, कपड़ा दुकान में शटर तोड़कर की चोरी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

गंज व्यावसायिक क्षेत्र में एक रात में दो दुकानों में चोरी का प्रयास 
ग्रीन सिटी में भी सूने मकान में की चोरी 


शहर के व्यावसायिक क्षेत्र गंज में मंगलवार रात चोरों ने बेखौफ दो दुकानों के ताले तोड़कर 5 हजार नकद चुरा लिए। 
गंज की मेडिकल दुकान में चोरों ने कटर से तीन ताले काटे और शटर उठाकर चोरी करने का प्रयास किया। वहीं कपड़ा दुकान के काउंटर से 5 हजार की चोरी की। उधर ग्रीन सिटी में भी एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। एक ही रात में तीन जगह ताले टूटने की घटना से रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। व्यापारियों के मुताबिक कटर से ताले तोड़ने की घटना पहली बार हुई है। पुलिस को चोरों की शीघ्र तलाश करना चाहिए। 
गंज क्षेत्र में स्थित राज मेडिकल दुकान संचालक आलोक भार्गव ने बताया बुधवार सुबह 8 बजे जब दुकान खोलने आए तो शटर में लगे तीन ताले टूटे हुए थे और शटर उठा हुआ था। अंदर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया शटर में लगे तीन बड़े तालों को चोरों ने कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया। चोरी कुछ नहीं गया। गंज क्षेत्र में अग्रवाल काम्पलेक्स, हाथी नाले के पास कपड़ा दुकान मालिक राजेश बघाहे ने बताया सुबह दुकान के ताले टूटे होने की जानकारी पड़ोसी दुकानदार से मिलने पर जब दुकान पर पहुंचा तो शटर खुली थी और ताले नहीं थे। उन्होंने बताया दुकान का सामान तो व्यवस्थित था, लेकिन काउंटर से करीब 5 हजार रुपए चोरी हो गए। 
दुकान संचालकों ने गंज थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत होने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। पुलिस ने बताया चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज तलाश रहे हैं। ग्रीन सिटी में भी सुभद्रा परिहार के सूने मकान के ताले टूटे हैं। मकान मालिक के बाहर होने के वजह से चोरी हुई या नहीं, स्पष्ट नहीं हुआ है।

अन्य खबरे आज 22/8/2019, पढ़ने हेतु निचे हेडलाइंस पर क्लिक करें -


नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*नवविवाहिता को केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 

नवविवाहिता मायके से नहीं लाई 2 लाख तो केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास  
ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा- खुद ने ही डाला केरोसिन 



शहर के हमलापुर क्षेत्र में एक नवविवाहिता को 2 लाख रुपए दहेज की मांग को लेकर पति, सास और ननद ने केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास किया। गंज पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर तीनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। 

टिकारी क्षेत्र की रहने वाली रश्मि का विवाह 24 जून 2019 को हमलापुर निवासी सुरेश उइके के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति सुरेश, ननद अनीता धुर्वे तथा सास मानकी बाई उससे दहेज की मांग करते थे। रक्षाबंधन के पहले जब रश्मि अपने मायके जाने लगी तो पति तथा सास ने उसे 2 लाख रुपए दहेज लाने के लिए कहा। 
नवविवाहिता रश्मि ने बताया बुधवार सुबह वह अपनी दीदी के साथ मायके से ससुराल हमलापुर पहुंची तो उसके पति, सास और ननद ने 2 लाख रुपए नहीं लाने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। इस बीच पति ने हाथ पकड़ लिया और ननद ने रश्मि के ऊपर केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास किया। रश्मि ने अपने साथ आई दीदी काे आवाज लगाई और अंदर बुलाया। इसके बाद नवविवाहिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसके पति, ननद और सास को थाने लाई, जहां रश्मि की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया। 
पति की है यह तीसरी शादी 
न्यायालय में प्यून के पद पर पदस्थ सुरेश उइके ने रश्मि से तीसरा विवाह किया था। इससे पहले उसकी दो शादी हो चुकी है। सुरेश उइके के अनुसार उसकी दोनों पत्नियों का चाल-चलन ठीक नहीं होने के कारण छोड़ दिया। 
केस दर्ज किया है 
 नवविवाहिता की शिकायत पर पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है। केरोसिन डालने के मामले की जांच की जा रही है। - कविता नागवंशी, उपनिरीक्षक, गंज थाना

अन्य खबरे आज 22/8/2019, पढ़ने हेतु निचे हेडलाइंस पर क्लिक करें -


नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें