Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 9 नवंबर 2017

मुख्यमंत्री सहायता अनुदान राशि से हो सकता है, मुलताई की बीमार नजात शिशु का इलाज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)




मुलताई में एक बेटी को बचाने  के लिए हर कोई जदोजहद में लगा है  बेटी को बचाने के लिए  पिता भी सहायता  मांग रहा है \, समाज सेवी  और अन्य लोग मदद भी कर रहे है। ग्रामीण मीडिया ने शासन स्तर पर बात की  और आम आदमी को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश शासन की योजनाएँ  का तत्काल अध्ययन में पाया की शासन स्तर  से संचालित मुख्यमंत्री अनुदान राशि से इस नवजात कन्या का प्रदेश और अन्य राज्य के मान्यता प्राप्त चिकित्यालय में निशुल्क इलाज हो सकता है , जिसका खर्च सरकार उठाती है।  इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि नगर  अध्यक्ष , विधायक प्रमाणित करेंगे और पूर्व कलेक्टर अरुण भट्ट भोपाल में इस योजना को देख रहे है। इस का फार्म दे रहे है किसी भी फोटो कॉपी की दूकान से समाज सेवी ले सकते है। 
नोट 
मुलताई में इस प्रकार के नवजात शिशु के प्रकरण बहुत अधिक संख्या में है शासन और प्रशसन   इस और विशेष रूप से ध्यान दे | 

आप भी दीजिये अपने सुझाव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


बिजली खम्बे पर लगी आंग, वायर जलकर खाक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


भैंसदेही के सोनार मोहल्ले में आज शाम 5 :३० बजे बिजली के पोल पर आंग लग गई जिसके बाद पोल पर लगे मीटर, केबल भी जल गए| समय पर फायर ब्रिगेड ने आकर आंग भुजाइ| 

पुरी तीर्थ यात्रा 11 दिसंबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

-----------------------------------------
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत जिले से 11 दिसंबर को तीर्थ स्थल पुरी के लिए तीर्थ यात्रा जाएगी। पुरी तीर्थ यात्रा के लिए जिले से 175 यात्रियों का कोटा निर्धारित है। पुरी तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर है। 
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि इन यात्राओं में जाने के इच्छुक पात्र आवेदक निर्धारित अंतिम तिथियों के पूर्व अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय, नगरपालिका / नगरपरिषद एवं जनपद पंचायतों से प्राप्त किया जा सकता है। पूर्ण आवेदन इन्हीं कार्यालयों में जमा किये जा सकेंगे। आवेदक को आवेदन पत्र दो प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र में एक रंगीन फोटो चस्पा करने के साथ-साथ एक फोटो अलग से (परिचय पत्र हेतु) भी देना होगी। अतिरिक्त फोटो के पीछे नाम एवं पिता का नाम भी अंकित किया जाना होगा। आवेदक को आवेदन प्रपत्र पर ही चिकित्सक का प्रमाण पत्र भी देना होगा। आवेदक का चयन कम्प्यूटर से लॉटरी ड्रा निकालकर किया जाएगा। जिन आवेदकों द्वारा पूर्व में आवेदन किया जा चुका है, उन्हें पुन: आवेदन प्रस्तुत नहीं करना है, परन्तु पूर्व में यात्रा का लाभ ले चुके आवेदक यात्रा के लिये पात्र नहीं होंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं योजना के नियम शासन की वेबसाइट www.govtpressmp.nic.in एवं जिला प्रशासन की वेबसाइट www.betul.nic.in पर भी उपलब्ध है।

योजना में संशोधित प्रावधान
--------------------------------------
योजना के प्रावधानों में संशोधन किया गया है, जिसके तहत अब 65 वर्ष से अधिक आयु के पति-पत्नी, यदि साथ यात्रा कर रहे हों तो उन्हें भी अनुरक्षक साथ ले जाने की पात्रता है। इसी प्रकार से दिव्यांग (60 प्रतिशत विकलांग) व्यक्ति भी इस यात्रा हेतु पात्र है (बशर्ते कि वह यात्रा करने हेतु अन्यथा सक्षम है) तथा उस पर आयु का बंधन लागू नहीं होगा। दिव्यांग (60 प्रतिशत विकलांग) व्यक्ति को भी अनुरक्षक साथ ले जाने की पात्रता है।

मुख्यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में संशोधन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिता अण्डर-16 (कबड्डी, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, कराते, कुश्ती, एथलेटिक्स) के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। जिसके तहत विकासखण्ड प्रभातपट्टन में 11 नवंबर शनिवार को शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बिसनूर में प्रात: 10 बजे से प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। अधिक जानकारी के लिए ग्रामीण युवा समन्वयक श्री राधेलाल बनखेड़े (मो.- 9926824149) एवं पीटीआई श्री दशरथ गावंडे (मो.- 9424432041) से संपर्क कर सकते हैं। शेष कार्यक्रम यथावत् रहेंगे

आईटीआई के छात्रों को उद्यम स्थापित करने दी जाएंगी आवश्यक सुविधाएँ - राज्य मंत्री श्री जोशी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 


 
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी ने कहा है कि उद्यमिता में प्रशिक्षित हुए अधिकारी अपने-अपने आईटीआई में जाकर छात्रों को उद्यम स्थापित करने एवं संचालन में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्यमी प्रदेश के सपने को साकार करने में मुख्य भूमिका निभाएगा। श्री जोशी म.प्र. राज्य कौशल विकास मिशन में 'उद्यमिता विकास'' और 'स्किल्स फॉर जॉब्स'' विषय पर आईटीआई गोविंदपुरा भोपाल में आयोजित तृतीय चरण के प्रशिक्षण समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री श्री जोशी ने आईटीआई के छात्रों से स्वयं का उद्यम स्थापित करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य मंत्री ने उद्यमिता में प्रशिक्षित अधिकारियों को प्रमाण-पत्र और उद्यमिता विकास सेल द्वारा दिव्यांग छात्रों के लिए आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षित छात्रों को किट प्रदान किये।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आईटीआई में उद्यम स्थापना एवं संचालन के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले से एक-एक प्रशिक्षण अधिकारी को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षित कराया गया है। इसके बाद जोन स्तर पर भोपाल, रीवा, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, बालाघाट एवं इंदौर के 126 प्रशिक्षण अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।

बच्चों को घातक बीमारियों से बचाने टीकाकरण अवश्य कराएं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर




स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का लाभ उठाने की अपील 


 
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने 0 से 2 वर्ष तक आयु के शिशुओं के माता-पिता को सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का लाभ उठाकर अपने बच्चों को 9 घातक बीमारियों से बचाने की अपील की है। श्री सिंह ने कहा है कि प्रदेश के 14 चयनित जिलों टीकमगढ़, सागर, पन्ना, छतरपुर, रीवा, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, विदिशा, रायसेन, श्योपुर, झाबुआ, अलीराजपुर और इंदौर शहर में 8 से 18 नवम्बर तक सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के दूसरे चरण में घातक बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और देश के 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्य में 8 अक्टूबर 2017 को मिशन के प्रथम चरण की शुरूआत की थी। इसका उद्देश्य छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करना था। सही उम्र में सभी आवश्यक टीके लगाने से शिशुओं को कई घातक बीमारियों से बचा सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी ग्रामों तक नि:शुल्क टीके उपलब्ध कराए गये हैं। टीकाकरण से बच्चे कभी भी खतरनाक बीमारियों के शिकार हो सकते हैं, इसलिए छूटे बच्चों के लिए मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण टीम चिन्हित जिलों में घर-घर जाकर बच्चों का टीकाकरण कर रही है।

सवा लाख किसानों को मिलेगी 197 करोड़ रूपये की भावांतर राशि

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मण्डियों के भाव की सूचना किसानों को एस.एम.एस. से मिलेगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समीक्षा की
 



भावांतर भुगतान योजना में प्रदेश के सवा लाख किसानों को 197 करोड़ रूपये की भावांतर राशि वितरित की जायेगी। इन किसानों द्वारा गत 16 से 31 अक्टूबर के बीच मंडियों में फसल विक्रय की गई है। योजना में पंजीकृत किसानों को मण्डियों के भाव की सूचना एस.एम.एस. से और रेडियो के माध्यम से दी जायेगी। यह जानकारी आज यहाँ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली गई भावांतर भुगतान योजना की समीक्षा बैठक में दी गयी। बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में भावांतर भुगतान योजना के तहत अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि योजना के तहत कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो। योजना की लगातार मॉनीटरिंग की जाये। योजना के तहत जिलों में भावांतर राशि का भुगतान कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनाकर कराया जाये। योजना की जानकारी किसानों तक पहुँचायें। किसानों को मण्डियों के भाव की जानकारी देने की व्यवस्था बनायें ताकि उन्हें अपनी उपज मण्डी में ले जाने से पहले भाव की जानकारी हो। इसके लिये किसानों को एस.एम.एस. और रेडियो के माध्यम से जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के हित में एक बड़ा कदम है। इसके क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश ने एक नया इतिहास रचा है।
बैठक में बताया गया कि मण्डियों में योजना के तहत व्यवस्थित रूप से कार्रवाई चल रही है। योजना के प्रारंभ होने के बाद से अन्य राज्यों के मॉडल मण्डी रेट की तुलना में भावांतर भुगतान योजना की औसत दरें सोयाबीन और तिल में पूरी तरह स्थिर और समान है। बैठक में प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि महाराष्ट्र के प्रमुख सचिव कृषि के अनुसार महाराष्ट्र सरकार इसी खरीफ से सोयाबीन के लिये मध्यप्रदेश की तरह भावांतर भुगतान योजना लागू करने जा रही है।
भावांतर योजना के तहत मण्डियों में अब तक दो लाख 15 हजार किसानों द्वारा 7 लाख 87 हजार मेट्रिक टन सोयाबीन, 63 हजार 590 किसानों द्वारा 59 हजार 790 मेट्रिक टन उड़द, 24 हजार 633 किसानों द्वारा 93 हजार 108 मेट्रिक टन मक्का का क्रय-विक्रय किया गया है। इस तरह योजना में अब तक कुल 3 लाख 3 हजार पंजीकृत किसानों ने लगभग 10 लाख मेट्रिक टन कृषि उत्पाद का आठ मण्डियों में क्रय-विक्रय किया है। योजना के तहत पंजीकृत किसानों के 90 प्रतिशत क्षेत्र का सत्यापन हो गया है। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में मण्डियों में आवक 23 प्रतिशत बढ़ी है। भावांतर भुगतान योजना के तहत ज्वार-बाजरा की फसल के लिये किसानों के पंजीयन का कार्य चल रहा है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीणा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल और श्री एस.के. मिश्रा, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता, प्रबंध संचालक मण्डी श्री फैज अहमद किदवई, आयुक्त जनसंपर्क श्री अनुपम राजन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल भी उपस्थित थे।




नि:शक्त-सामान्य विवाह पर दम्पत्ति को मिलेंगे 2 लाख रुपये

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 


राज्य शासन ने नि:शक्तजनों का सामाजिक पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिये नि:शक्त-सामान्य विवाह होने पर दम्पत्ति को 2 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। यह राशि दम्पत्ति को तभी दी जाएगी जब उनका विवाह एक सक्षम अधिकारी के यहाँ पंजीकृत होगा और अधिकारी द्वारा विवाह प्रमाण-पत्र जारी किया गया होगा।
इसी प्रकार युवक एवं युवती दोनों के नि:शक्त होने पर उनके विवाह में संयुक्त रूप से दम्पत्ति को एक लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन विभाग ने हाल ही में नि:शक्त व्यक्ति अधिनियम-1995 के प्रावधान अनुसार नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना-2008 (संशोधित योजना वर्ष-2013) में इस बावत संशोधन प्रसारित कर दिये हैं। यह संशोधन इसी माह से प्रभावशील हो गया है।

पवित्र नगरीय मुलताई को 1 नम्बर बनाना है, मिलजुल कर प्रयास करें

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)
मुलताई को एक नम्बर का नगर बनाना है, इसके लिए माँ गायत्री के इस नारे को जीवन में उतारे "हम सुधरेंगे जग सुधरेगा"


 

फेसबुक पर भारत माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी भड़के विहिप और बजरंग दल के कार्यकर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

फेसबुक पर भारत माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी और सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी नारे पोस्ट होने से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला को आवेदन देकर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विहिप और बजरंग दल के पूनम साहू, गगन साहू, महेंद्र साहू, उपेंद्र पाठक, राहुल पंवार, ऋषि साहू, मोहन ढोमने सहित अन्य सदस्यों ने बताया समुदाय विशेष के एक युवक ने फेसबुक पर भारत माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसके माध्यम से राष्ट्रीय एकता भंग करने और जाति विशेष को बढ़ावा देने का कृत्य किया है। राष्ट्रविरोधी शब्दों से हमारी राष्ट्रीय भावना आहत हुई है। फेसबुक और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और राष्ट्रविरोधी शब्दों का प्रयोग करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। एसडीओपी ने आवेदन की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

मेले में दुकाने नहीं लगने से व्यापारी परेशान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


ताप्ती मेले में अभी तक दुकानें नहीं लग पाई हैं। मेले में दुकान लगाने के लिए दुकानदारों ने प्लाॅट ले लिए हैं लेकिन दुकान लगाना शुरू नहीं किया है। पांच दिन बाद मेले में मात्र 16 दुकानों के शेड ही लग पाए हैं। गुरुवार को साप्ताहिक बाजार का दिन होने के बाद भी क्षेत्रवासियों को मेले का आनंद नहीं मिल पाएगा। मेले में जल्द रौनक आए इसलिए अब नगर पालिका के कर्मचारी मेले में दुकान के लिए प्लाॅट लेने वाले दुकानदारों से संपर्क कर दुकानें लगाने की समझाइश दे रहे हैं। हालांकि मेले में झूले वालों ने भी प्लाॅट बुक करा लिए हैं। वहीं अन्य मनोरंजन के साधन भी यहां आना हैं। दुकानदारों का कहना है रविवार तक मेले में अधिकांश दुकानें लग जाएंगी। मेला स्थल पर दुकान लगाने के लिए 250 प्लाॅट काटे गए हैं। जिनकी बुकिंग का काम अभी भी चल रहा है। 

पिता पुत्री झुलसे, हालत गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

नेहरू वार्ड में गैस चूल्हा भभकने से पिता और दस वर्षीय पुत्री आग की चपेट में आकर झुलस गए। शाबीर खान की 10 साल की बेटी रजिया सुबह घर में चाय बनाने गैस चूल्हा शुरू कर रही थी। इस दौरान गैस लीक होने से चूल्हा भभक गया। चूल्हा के भभकने से रजिया आग की चपेट में आ गई। रजिया के चिल्लाने पर पिता शाबीर रसोई में पहुंचे। रजिया को जलते देख शाबीर ने आग बुझाई। आग की चपेट में आने से रजिया के दोनों हाथ, गर्दन झुलस गई। इस दौरान शाबीर के दोनों हाथ झुलस गए। परिजनों ने दोनों को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रैफर कर दिया। पड़ोसियों के अनुसार गैस सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी। संभवत: इसी वजह से आग भभक गई। 

पवित्र नगरी में शराब का आतंक, मारपिटाई कर लूट रहे शराब के लिए पैसे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| मासोद रोड पर कन्या स्कूल के सामने एक ग्रामीण से गांव के तीन लोगों ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे। ग्रामीण ने रुपए देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद ग्रामीण के जेब से एक हजार रुपए निकालकर भाग गए। पुलिस ने मारपीट कर रुपए निकालने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिरसावाड़ी निवासी अर्जुन मालवी ने पुलिस को बताया 30 अक्टूबर को शाम में वह मुलताई से गांव जा रहा था। कन्या स्कूल के पास गांव का मुकेश, गोलू और नीतू मिले। तीनों ने उसे रोका और शराब पीने के लिए रुपए मांगे। रुपए देने से मना किया तो तीनों ने लठ से मारपीट की। मुकेश ने गले पर चाकू अड़ाया और नीतू ने नीचे गिरा दिया। इसके बाद जेब से एक हजार रुपए निकाल लिए। तीनों उसे बाइक पर बैठाने लगे तो वह जान बचाकर भागा। बस में सवार होकर बैतूल अपने भाई के पास गया। सिर में गंभीर चोट आने पर भाई ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती होने से शिकायत करने में देरी हुई। पुलिस ने मुकेश, गोलू और नीतू के खिलाफ केस दर्ज किया। पवित्र नगरी की हालत तो यह है की  अवैध शराब घर घर बिक रही है | 

सब जगह शिकायत हुई पर नहीं हुई कार्यवाही, शराब अभी भी बिक राही

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


साहब, हम महिलाओं ने छह दिन पहले तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को गांव में कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। थाना पहुंचकर आप से शिकायत कर रहे हैं। अब बताओ गांव में कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी। यह बात ग्राम अंभोरी की महिलाओं ने गांव में कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसआई एआर खान और जीपी रम्हरिया से कही। महिलाओं ने कहा शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से कच्ची शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद है। थाने में शिकायत करने के बाद महिलाएं एसडीएम राजेश शाह के पास भी पहुंची। महिलाओं ने बताया गांव में कुछ लोग कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं। कच्ची शराब पीने नरखेड़, देवभिलाई, गोपालताई सहित अन्य गांवों के शराबी पहुंचते हैं। शराबियों की वजह से गांव का माहौल बिगड़ गया है। आए दिन विवाद होते हैं। शराबियों के डर से महिलाओं का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है।

दो बेटी खोने के बाद तीसरी के इलाज हेतु पिता मांग रहा मदद, लोग आगे आये

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


महावीर वार्ड निवासी विनोद जैन अपनी नवजात बीमार बेटी को बचाने के लिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं। विनोद की परेशानी जानने के बाद लोग मदद करने आगे भी आ गए हैं। अभी भी विनोद को बेटी के इलाज के लिए 
60 हजार रुपए से अधिक की राशिकी आवश्यकता है। विनोद ने बताया वह मेहनत, मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। उसके घर कुछ दिन पूर्व बेटी का जन्म हुआ। बेटी की प्रीमेच्योर डिलेवरी होने से उसे वरुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उपचार के लिए एक लाख रुपयों की आवश्यकता है। इतनी राशि जुटाना उसके संभव नहीं है। इस स्थिति में उसने समाज के लोगों को अपनी परेशानी बताई। जैन समाज बंधुओं ने करीब 18, 500 रुपए की आर्थिक मदद की। जो विनोद ने अस्पताल में जमा कर दिए हैं। शेष राशि के लिए विनोद लोगों से गुहार लगा रहा है। विनोद की परेशानी जानने के बाद सुकांतबैनर्जी ने दो हजार रुपए, हनी सरदार ने एक हजार, पूर्वविधायक सूखदेव पांसे ने 5 हजार, विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने सहायता राशि का चेक 1दिया है। विनोद ने बताया पूर्व में भी समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी दो बेटियों की मौत हो चुकी है। अब वह इस बेटी को खोना नहीं चाहता। इसलिए वह लोगों से मदद की गुहार लगा रहा है। साईं सेवा समिति के चिंटू खन्ना, ताप्ती
मार्केटिंग के अध्यक्ष अजय यादव ने विनोद को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें