Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 6 जनवरी 2018

खेडली बाजार चोरी वीडियो लाइव, CCTV में रिकॉर्ड

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


 ब्लाक के खेडलीबाजार में बीती रात चोरो ने आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया । वही अन्य कई दुकानों के ताले तोड़ने के असफल प्रयास भी किये । प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात ग्राम पंचायत खेडलीबाजार के मेन मार्केट के दिनेश मेडिकल एंड किराना ,तारेंन साहू मेडिकल एंड किराना,शिवा साहू किराना,कृश्णा करोले मोबाइल शाप,सहित अन्य दुकानों व बम्हनी पंखा पर स्थित ऑइल शाप में चोरो ने ताले तोडकर नगदी सहित अन्य सामग्रियों पर हाथ साफ कर दिया।

नायक ट्रेडर्स के संचालक ने बताया की उनकी दुकान से चोरो ने एक एलसीडी टीवी एक बोरी किराना जिसमे क्रीम, डीओ सहित महंगे प्रॉडक्ट व 6000 की चिल्लर चुराई है । वही अन्य दुकानों में भी हजारो रुपये की चिल्लर व महंगे प्रोडक्ट चुराए । दूसरी ओर चोरो ने बाजार चौक पर स्थित बजरंग मन्दिर का ताला तोड़ वहा भी चोरी कर डाली । मामले की सूचना  पीड़ित व्यापारियों ने बोरदेही थाने में सूचना दी है । वही चोरो की तस्वीर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है जिसमे चोरी की घटना को अंजाम देने 3 नकाबपोश चोर बाइक पर सवार होकर आए थे । मौके पर पुलिस पहुची है जो चोरी हुई दुकानों में सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है  

डंपर ने कपडा व्यवसायी को टक्कर मारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर 

कपूर सिंह पिता देवी सिंह नायक निवासी कानपूर ने पनि रिपोर्ट में बताया की मै ग्राम जलालपुर रहता हू कपडे का धंधा करता हू|  दिनाक 03/01/2018 को अपनी मोंटर सायकल UP79K4258 से मै  एंव मेरे साथ अतवलसिंह हम दोनो मुलताई से आठनेर आ रहे थे, मोटर सायकल अवतल सिंह चला रहा था|  मै पीछे बैठा था | ग्राम बिसनूर के आगे सब स्टेशन के पास आगे करीबन 10 बजे सुबह डम्फर का चालक तेज गति से चलाकर लाया और हमारी मोटर सायकल को टक्कर मार दिया जो हम गिर गये मुझे दाहिने हाथ के पंजे पर कोहनी पर दाये पैर के घूटने पर चोट लगी है डंफर चालक वहां से भाग गया था जिसका पिछा कर उसे पकडा उसका नंबर MP53GA1852 है| 

 www.graminmedia.com

करुणा बौद्ध विहार, बोड़खी आमला के पुजारी की पिटाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला 


करुणा बौद्ध विहार, बोड़खी आमला के पुजारी तुहिन बरुआ ने अपनी शिकायत में बताया  की- 
मै बोडखी मे बौध्द विहार मे पुजारी का काम करता हूँ करीबन 12.00 बजे की बात है मै तथा मेरा साथी सुदीपदास बोडखी से घर वापस आ रहे थे तो माथनकर लान के पास एक व्यक्ति मिला जिसे मै पहचानता नही हूँ उसने आकर मुझे  गंदी गंदी गालियां देने लगा तथा बोला कि तुम यहा क्यो घूम रहे हो एवं हाथ मुक्के थप्पड से मुझे एवं मेरे साथी को मारपीट करने लगा जो मुझे तथा मेरे दोस्त को बांये तरफ गाल पर एवं कधे पर चोट आई फिर वहां पर बोडखी के रोहित आथनकर तथा अमित हुरमाडे आये जिन्होने झगडे का बीच बचाव किया फिर रोहित ने मुझे बताया कि इसका नाम योगेश कनाठे है फिर योगेश मुझे व मेरे दोस्त को जान से मारने की धमकी देकर चला गया । फिर मै बौध्द विहार जाकर परिचालक शेषराव चौकीकर पूनम हुरमाडे हरीदास अतुलकर को घटना बताई उनके साथ रिपोर्ट दर्ज करवाई| 


 www.graminmedia.com

खेडली बाजार में आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों ,मंदिर का ताला तोड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| खेड़ली बाजार 


  
                             

ब्लाक के खेडलीबाजार में बीती रात चोरो ने आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया । वही अन्य कई दुकानों के ताले तोड़ने के असफल प्रयास भी किये । प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात ग्राम पंचायत खेडलीबाजार के मेन मार्केट के दिनेश मेडिकल एंड किराना ,तारेंन साहू मेडिकल एंड किराना,शिवा साहू किराना,कृश्णा करोले मोबाइल शाप,सहित अन्य दुकानों व बम्हनी पंखा पर स्थित ऑइल शाप में चोरो ने ताले तोडकर नगदी सहित अन्य सामग्रियों पर हाथ साफ कर दिया।

नायक ट्रेडर्स के संचालक ने बताया की उनकी दुकान से चोरो ने एक एलसीडी टीवी एक बोरी किराना जिसमे क्रीम, डीओ सहित महंगे प्रॉडक्ट व 6000 की चिल्लर चुराई है । वही अन्य दुकानों में भी हजारो रुपये की चिल्लर व महंगे प्रोडक्ट चुराए । दूसरी ओर चोरो ने बाजार चौक पर स्थित बजरंग मन्दिर का ताला तोड़ वहा भी चोरी कर डाली । मामले की सूचना  पीड़ित व्यापारियों ने बोरदेही थाने में सूचना दी है । वही चोरो की तस्वीर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है जिसमे चोरी की घटना को अंजाम देने 3 नकाबपोश चोर बाइक पर सवार होकर आए थे । मौके पर पुलिस पहुची है जो चोरी हुई दुकानों में सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है  ।



 www.graminmedia.com

आमला के पास बस पलटी, एक मौत,20 घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला 



बोरदेही से आमला आ रही निजी कंपनी राजधानी की बस आज तोरणवाडा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी है।जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर के मोबाइल का उपयोग करने के चलते हुआ। यह बस आज बोरदेही से करीब 9 बजे निकली थी।बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है। वह अभी भी बस के नीचे दबा हुआ है। घायलो को आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। जिनमे दो की हालत गंभीर है।
 www.graminmedia.com

शिविर में 47 लोगों ने रक्तदान कर बताया महत्व, प्रेरित किया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 



मुलताई| लायंस क्लब ने सरकारी अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ सृष्टि बख्शी, नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनीष माथनकर ने किया। नपा अध्यक्ष शर्मा ने युवाओं को रक्तदान का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। लायंस क्लब अध्यक्ष सुनेंद्र देशमुख, राजेश अग्रवाल, सुरेंद्रसिंह राठौर, महेश नायक, दीपेश बोथरा ने बताया जिला अस्पताल से आए राजेश बोरखड़े, एम. निवारे और सरकारी अस्पताल के स्टाफ के सहयोग से शिविर लगाया। नगर के संजय यादव, अजय यादव, पंकज सोनी, किशोर पारखे, पूनम देशमुख, टीना कवरेती, मिलिंद पिदड़ी, मनीष जैन सहित कुल 47 लोगों ने रक्तदान किया। 

 www.graminmedia.com

वर्धा नदी के किनारे पकड़ाया बाइक चोर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  मुलताई| 

ग्राम चिचंडा के पास वर्धा नदी के किनारे से पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा। बाइक चोर ने 4 महीने पहले चिचंडा से बाइक चोरी की थी। पुलिस ने चोर के पास से बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने बताया अगस्त 2017 में ग्राम पंचायत के सचिव बाबाराव पाठेकर अपनी बाइक से ग्राम चिचंडा गए थे। जहां से बाबाराव की बाइक चोरी हो गई थी। शिकायत के बाद पुलिस लगातार चोर की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को सूचना मिली वर्धा नदी के किनारे एक युवक बाइक लेकर खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। युवक ने अपना नाम गोलू उर्फ अनिल निवासी सलाईढाना बताया। पूछताछ में गोलू ने बाइक चोरी की होना बताया। बाइक के चैचिस नंबर से पता चला बाइक बाबराव पाठेकर की है। पुलिस ने गोलू के खिलाफ केस दर्जकिया है। www.graminmedia.com

गांवों में फूलों से, नगर में दीपों से होगा एकात्म यात्रा का स्वागत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

कलेक्टर और एसडीएम ने यात्रा को लेकर सरपंच- सचिवों की ली बैठक


जनपद पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर शशांक मिश्र और एसडीएम राजेश शाह ने एकात्म यात्रा को लेकर सरपंच-सचिवों की बैठक ली। उन्होंने कहा 16 जनवरी को एकात्म यात्रा छिंदवाड़ा जिले से बैतूल जिले के मोरखा पहुंचेगी। मोरखा में दोपहर 12 बजे धर्मगुरुओं की सभा होगी। इसके बाद यात्रा मुलताई के लिए रवाना होगी। सरपंचों ने कहा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। यात्रा के स्वागत में कलश यात्रा और फूलों की वर्षा की जाएगी। एसडीएम राजेश शाह ने बताया मुलताई में शाम 4 बजे यात्रा पहुंचेगी। जिसका रेलवे स्टेशन चौक पर स्वागत होगा। यहां से यात्रा प्रमुख मार्ग से होते हुए ताप्ती सरोवर के तट पर पहुंची। ताप्ती तट पर जगमगाते दीपों से यात्रा का स्वागत होगा। हाईस्कूल ग्राउंड पर धर्मगुरुओं की सभा होगी। गांव-गांव में दस सदस्यीय टीम बनाकर प्रत्येक ग्रामीण को यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है।  

 www.graminmedia.com

कुनबी समाज की जिला कार्यकारिणी गठित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई| 

अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने बताया राष्ट्रीय संयोजक विष्णु राने की अनुशंसा पर महामंत्री भीष्म भोपते और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र कवड़कर की अनुशंसा पर कार्यकारिणी का गठन किया। बताया जा रहा है कि ब्लॉक अध्यक्षों में अंकुर मुलताई, नीलेश वागद्रे आमला, रवि महाले भैंसदेही, ललित डोंगरे आठनेर, ललित धोटे सारनी, बैतूल नगर शुभम साबले, संजय लिखितकर बैतूल ग्रामीण, विजय बर्डे मासोद, यमन झोड़ को प्रभातपट्टन का अध्यक्ष बनाया है।
 www.graminmedia.com

गोसेवकों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई| 

ब्लॉक के गोसेवकों ने अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष भीमसेन पवार, देवधर साबले आदि ने बताया प्रदेश में 15 साल से पशु चिकित्सा विभाग की ओर से प्रशिक्षित गोसेवक निशुल्क पशु उपचार कर विभाग को अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके बाद भी गोसेवकों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। गोसेवकों ने मानदेय देने, पंचायत स्तर पर नियुक्ति करने और पशु स्वास्थ्य जांच किट उपलब्ध कराने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। 


 www.graminmedia.com

एसआई और आरक्षक के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

ए मुलताई| दुनावा चौकी प्रभारी एसआई संदीप परतेती और आरक्षक अनिल धुर्वे के साथ दुनावा निवासी दंपती ने मारपीट कर जाति सूचक गालियां दीं। इस घटना से गोंड समाज उत्थान कर्मचारी समिति में आक्रोश है। समिति के सदस्यों ने शुक्रवार शाम थाना पहुंचकर टीआई एसके अंधवान को मारपीट करने वाले दंपती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। समिति के सदस्यों ने कहा 4 जनवरी की रात में दुनावा निवासी संजू शिवहरे अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। संजू के पुत्र ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। सूचना पर एसआई संदीप परतेती और आरक्षक अनिल धुर्वे पहुंचे। इस दौरान संजू शिवहरे और उसकी पत्नी दीपमाला ने एसआई संदीप परतेती और आरक्षक अनिल धुर्वे के साथ अभद्रता कर मारपीट की। गोंड समाज उत्थान कर्मचारी समिति जोन दुनावा ने मारपीट करने वाले दंपती पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।



 www.graminmedia.com

पटवारी से मारपीट का संघ ने किया विरोध, दल बनाकर कराया जाए सीमांकन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल  

 www.graminmedia.com

 आमला तहसील के छिपन्या पिपरिया गांव में सीमांकन के दौरान तीन जनवरी को पटवारी दिनेश मर्सकोले तथा आरआई के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में शुक्रवार को जिला पटवारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पवार ने बताया मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी है। तहसीलों में सीमांकन मशीनों की संख्या कम है। इन मशीनों की संख्या भी बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया पटवारी संघ ने सीमांकन के लिए सीमांकन दल का गठन करने की भी मांग रखी। इससे पहले संघ की बैठक कर्मचारी भवन में हुई, जिसमें पटवारी के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की।

पत्थर से कुचलकर की युवक की हत्या, शव खेत में मिला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  भैंसदेही www.graminmedia.com 

  • 4 दिन से लापता था सिरजगांव का नाराय
  • एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण 
  • आरोपियों की तलाश शुरू, जांच में जुटी पुलिस


महाराष्ट्र प्रांत के कारंजा थाना सिरजगांव निवासी एक युवक का शव शुक्रवार को खोमई गांव के किसान के खेत में मिला। ग्रामीणों ने मोबाइल से थाने में सूचना दी। युवक एक जनवरी से लापता था। पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सिरजगांव निवासी दीपक पिता नारायण निरमड़े (30) 1 जनवरी से घर से लापता था। उसका शव खोमई के भंगी बंजारे के खेत कुचला हुआ में मिला। एसडीओपी पीएस ठाकुर, थाना प्रभारी विनय गहरवार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड ने भी घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया। एसडीओपी पीएस ठाकुर तथा थाना प्रभारी विनय गहरवार ने बताया चार दिन से लापता दीपक का शव सुबह 8 बजे खेत में मिला। दीपक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद एसपी डीआर तेनीवार भी घटनास्थल पर पहुंचे।

रायपुर से धराए अनुराग तिवारी हत्याकांड के आरोपी, एसटीएफ ने डब्बू मिश्रा सहित तीन को पकड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 



  • 15 माह पहले की थी मेडिकल व्यवसायी अनुराग तिवारी की हत्या 
  • मुख्य आरोपी दिल्ली के कॉलसेंटर में करता था काम, अन्य तीन रायपुर में रहकर करते थे प्रापर्टी का कारोबार, पड़ोसियों से नहीं करते थे बातचीत
  • तीन दिन तक की रैकी, भागने के लिए सवार हुए थे ऑटो मेंउतरते ही एसटीएफ ने पकड़ा, गिरफ्तार कर बैतूल लेकर पहुंची टीम
मेडिकल व्यवसायी और तत्कालीन एमआर यूनियन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी की हत्या के चार आरोपियों को एसटीएफ ने 15 माह बाद दिल्ली और रायपुर से पकड़ा है। एसटीएफ के टीआई हरिओम दीक्षित ने बताया आरोपियों के रायपुर में होने की सूचना मिली। हमने लगातार रैकी की तो पता चला कि आरोपियों में से एक मनोज मिश्रा शहर के बड़े लोगों से पत्रकार बनकर मिलता था और उनसे दोस्ती कर अन्य दोस्तों के साथ प्रापर्टी डीलिंग का कारोबार करते थे। ये लोग जिस मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहते थे वहां आस-पड़ोस के लोगों से न तो बोलते थे न ही मिलते थे। एसटीएफ भोपाल की टीम तीन दिन से इनकी रैकी कर रही थी। लेकिन इन्हें हमारे आने की भनक लगी तो ये तीनों ऑटो में सवार होकर भागने लगे तो हमने इनका पीछा किया और ऑटो से उतरते ही गुरुवार को रायपुर के सदानीबाजार में बस स्टैंड के पास तीनों को घेराबंदी कर धर दबोचा। इनसे पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी तथागत मिश्रा दिल्ली में कॉल सेंटर पर काम कर रहा है। एसटीएफ ग्वालियर ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। भोपाल एसटीएफ की टीम शुक्रवार को आरोपियों डब्बू उर्फ अनुराग मिश्रा, मनोज मिश्रा, देवेंद्र सिंह सरसोदे को बैतूल लेकर आई। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तथागत मिश्रा को एसटीएफ ने दिल्ली से पकड़ा। मध्यप्रदेश एसटीएफ टीम भोपाल के डीएसपी दिशेष अग्रवाल के नेतृत्व में टीआई हरिओम दीक्षित, एसआई आदित्य शर्मा, आरक्षक निर्मल पटेल, जितेंद्र पटेल, आशीष मिश्रा एवं सौरभ मिश्रा की टीम ने आरोपियों को कोतवाली पुलिस को सौंपा।

इसलिए की थी अनुराग की हत्या 
दुर्गा वार्डमेंनवंबर2014 को जित्तू की हत्या हुई थी। मामले मेंडब्बू फरार था।डब्बू को हत्या केमामले फंसाने की आशंका मृतक अनुराग तिवारीपर थी।इसी को लेकर डब्बू सहित अन्य आरोपियों ने अनुराग की हत्या की योजना बनाई।उसने बड़ेभाई मन्नू मिश्रा को अनुराग की हत्या करने को कहा। राहुल, बिट्टूउर्फ निहार, बुलूउर्फ तथागत मिश्रा उर्फ मोनू व दो नाबालिगों को तयैार किया। 18 अक्टूबर2016 को आरोपियों ने जब वह बाइक से घर जा रहा था तब पीछेसे गोली मारकर हत्या कर दी। मामले मेंपुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों कोपहले ही गिरफ्तार कर लिया था।


www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें