Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 4 अक्तूबर 2020

*झरने में नहाने गए दो युवक की डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

खेड़ी परतवाडा मार्ग पर आज दोपहर पिकनिक मनाने गए। दो युवको की झरने के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। घटना के विषय में खेड़ी चौकी के प्रधान आरक्षाक कड़क सिंह कोरोचि ने घटना स्थल पर जानकारी में बताया की, चिचोली के फोगरा मंडई गांव निवासी संजय पिता रामकिशोर साकरे 24 वर्ष एवम् मनीष पिता संतोष साकरे 21 वर्ष अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बखारी गड्ढ़ा हनुमान झरना गए हुए थे, की झरने में नहाते वक्त पानी में डूबते हुए मनीष को बचाने संजय ने छलांग लगाई तो वह भी डूब गया ।संजय का शव तो होमगार्ड की मदद से निकाल लिया गया लेकिन मनीष के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है घटना से दहशत का माहौल है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*दुर्गा प्रतिमाओं पर नहीं रहेगा 6 फीट ऊंचाई का प्रतिबंध*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
  • पंडाल का अधिकतम आकार 30 X 45 फीट होगा 
  •  चल समारोह की अनुमति नहीं होगी 
  • आयोजन समिति, अधिकतम 10 व्यक्ति, कर सकेंगे प्रतिमाओं का विसर्जन  
  • गरबा नहीं होंगे, रामलीला व रावण दहन हो सकेंगे  
  • मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पूरा पालन 
  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दुर्गा उत्सव में स्थापित की जाने वाली दुर्गा प्रतिमाओं पर 6 फीट ऊंचाई का प्रतिबंध नहीं  रहेगा, इस हेतु लगने वाले पंडालों का अधिकतम आकार 30 X 45 फीट होगा, चल समारोह की अनुमति नहीं होगी तथा आयोजन समिति के अधिकतम 10 व्यक्ति दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे। दुर्गा उत्सव पर गरबा करने की अनुमति नहीं होगी। दशहरा उत्सव पर रामलीला एवं रावण दहन किया जा सकेगा, परंतु सभी आयोजनों में मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पूरी तरह अनिवार्य रहेगा। ऐसी झांकियां नहीं बनाई जा सकेंगी, जिनमें किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो।

मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डी.जी.पी. श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त जनसंपर्क श्री सुदाम खाड़े उपस्थित थे।

त्यौहारों एवं सर्दियों के लिए करें 'एडवांस प्लानिंग'

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों एवं सर्दी के समय कोरोना संक्रमण अधिक फैल सकता है, अत: इसके लिए 'एडवांस प्लानिंग' कर लें। मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग आदि सावधानियों का पूरा पालन सुनिश्चित किए जाने के साथ ही प्रदेश की स्वास्थ्य अधोसंरचना एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जाए।

एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार से नीचे

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार से नीचे 19807 हो गई है। इसका कारण नए प्रकरणों की संख्या के अनुपात में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। प्रदेश में गत दिवस 1811 नए प्रकरण मिले हैं, जबकि 2101 स्वस्थ होकर घर गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या में1 दिन में 317 की कमी आई है।

रिकवरी रेट 83.4 प्रतिशत

प्रदेश की रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रही है। अब यह 83.4 प्रतिशत हो गई है। वहीं प्रदेश की मृत्यु दर निरंतर कम हो रही है, अब यह 1.79 प्रतिशत हो गई है। पॉजिटिविटी रेट 6.32 तथा टैस्ट प्रति दस लाख 26 हजार 548 हैं।

सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित करेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिन जिलों में कोरोना संबंधी सर्वश्रेष्ठ कार्य हुआ है वहां के कलेक्टर्स, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आदि को सम्मानित किया जाएगा। समीक्षा में बुरहानपुर जिले का कार्य श्रेष्ठ पाया गया है। बुरहानपुर में 3 नए प्रकरण पाए गए है तथा यहां की ग्रोथ रेट 0.42 प्रतिशत है। वहां कुल 718 पॉजीटिव प्रकरणों में से 667 स्वस्थ हो गए हैं। आगर-मालवा, भिंड, खंडवा आदि जिलों में भी बेहतर कार्य हुआ है।

होशंगाबाद एवं सिंगरौली विशेष ध्यान दें

समीक्षा में पाया गया कि होशंगाबाद एवं सिंगरौली जिलों की तुलनात्मक रूप से पॉजीटिविटी एवं ग्रोथ रेट अधिक है। होशंगाबाद की पॉजिटिविटी रेट 17.13 प्रतिशत है तथा ग्रोथ रेट 3.98 प्रतिशत है। सिंगरौली की पॉजजिटिविटी रेट 6.14 प्रतिशत तथा ग्रोथ रेट 2.90 प्रतिशत है। दोनों जिलों में कलेक्टर्स को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

भोपाल की ग्रोथ रेट 1.42 प्रतिशत

जिलावार समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना नियंत्रण की स्थिति बेहतर हो रही है। सर्वाधिक कोरोना प्रकरणों वाले 10 जिलों में इंदौर की कोरोना ग्रोथ रेट 2.02 प्रतिशत, भोपाल की 1.42 प्रतिशत, जबलपुर की 1.92 प्रतिशत, ग्वालियर की 0.95 प्रतिशत, होशंगाबाद की 3.98 प्रतिशत, नरसिंहपुर की 2.12 प्रतिशत, सागर की 1.85 प्रतिशत, शिवपुरी की 1.37 प्रतिशत, सीहोर की 1.73 प्रतिशत तथा सीधी की 2.81 प्रतिशत है।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबर का असर : हैंडओवर हुआ आईसीयू, अब गंभीर मरीजों काे नहीं करना पड़ेगा रैफर बैतूल6 घंटे पहले

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 04 अक्टूबर 2020


जिला अस्पताल में बने नए आईसीयू को हैंडओवर लेने के लिए शुक्रवार को सिविल सर्जन ने डॉक्टर्स की टीम के साथ आईसीयू का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, आरएमओ डॉ. एके पांडेय, डॉ. ओपी माहोर, सब इंजीनियर एनआरएचएम संजय धुर्वे ने नए आईसीयू का निरीक्षण किया।
ऑक्सीजन सप्लाई पर सबसे ज्यादा जोर देते हुए इसकी व्यवस्था की जांच की। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक सप्लाई, पानी सप्लाई, टॉयलेट की व्यवस्था की भी जांच की। आईसीयू में लगे एसी को भी चेक किया गया। इन सभी व्यवस्थाओं को देखने के बाद आईसीयू को आखिरकार सिविल सर्जन ने हैंडओवर ले लिया। सिविल सर्जन डॉ. बारंगा ने बताया कि डॉक्टर्स और इंजीनियर की टीम के साथ आईसीयू के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई हैं। भवन को हैंडओवर ले लिया है। ज्ञात हो कि 10 बेड के आईसीयू का निर्माण 20 सितंबर को पूरा हाेकर हैंडओवर हाेना था, लेकिन काम अधूरे रहने पर भास्कर ने लगातार मामले काे उठाया ताे ठेकेदार ने तत्परता से काम पूरा किया।
आज से शुरू हाे सकता है आईसीयू : सीएमएचओ
सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि बैतूल में तीन एमडी हैं। आईसीयू के संचालन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। मेरे अनुसार ताे रविवार से ही आईसीयू शुरू हाे जाना चाहिए। हमारे यहां डॉ. प्रमाेद मालवीय, डाॅ. ओपी माहोर, डाॅ. रानू वर्मा एमडी हैं। वहीं डाॅ. प्रमाेद मालवीय सहित चार लाेग 3 अक्टूबर तक आईसीयू संचालन के लिए प्रशिक्षण पर हैं। लेकिन संचालन तो सिविल सर्जन काे कराना है ताे वही इस बारे में ज्यादा जानकारी दे पाएंगे। आईसीयू कब से शुरू हाेगा यह जानने के लिए सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा काे कई बार काॅल लगाने के बाद भी उन्होंने नहीं उठाया वे यह बताने से अभी बचे रहे।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

पीएम आवास का नहीं मिला लाभ, झोपड़ी में रहने काे मजबूर हैं ग्रामीण

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 04 अक्टूबर 2020


सरकार ने खुद का आवास होने का सपना दिखाकर कुछ मकान तो बना दिए, लेकिन कई गरीब अभी भी झोपड़ी में रहकर पीएम आवास की स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण शाहपुर ब्लॉक की अनेक ग्राम पंचायत हैं। जहां जरूरतमंदों को पीएम आवास बनाने की अभी भी स्वीकृति नहीं मिली है। गुरगुंदा और भाैरा के 34 हितग्राहियाें के मकान का काम अधूरा पड़ा है, जिससे उन्हें झोपड़ी में रहकर ही गुजर-बसर करना पड़ रहा है। भोपाल-नागपुर हाईवे से 7 किलोमीटर दूर कुप्पा मार्ग के ग्राम पंचायत मुख्यालय हांडीपानी की स्थिति सबसे खराब है। आदिवासी बहुल हांडीपानी ग्राम पंचायत के अधीनस्थ हांडीपानी, सोनादेह, कुप्पा और भिरियाडोल गांव आते हैं। पंचायत के गांव अभी तक पिछड़े हुए हैं। राज्य सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बाद भी ये गांव अभी तक प्रगति नहीं कर पाए हैं। गांव में अभी भी लोगों को पगडंडियों पर चलना पड़ रहा है। साथ ही कई लोग अभी भी झोपड़ी में रहकर, मजदूरी कर परिवार चला रहे हैं।

इनकी जिंदगी कट रही झोपड़ी में: कुप्पा मार्ग से कुछ दूरी पर बसे गांव भिरियाडोल के आदिवासी परिवार अभी तक पिछड़ेपन की जिंदगी जी रहे हैं। इनके लिए ग्राम पंचायत हांडीपानी के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं सचिव ने अभी तक कोई प्रयास नहीं किए हैं। गांव के मुकेश ने बताया वह कई वर्षों से झोपड़ी में रह रहा है। ग्राम पंचायत से अनेक बार मकान के लिए कहा, परन्तु अभी तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। जबकि इसी गांव के साधन सम्पन्न लोगों के मकान स्वीकृत होकर बन भी गए हैं। जो कि जांच का विषय है।
दो साल में 64 में से 30 को मिला मकान : ग्राम पंचायत भौरा ने वर्ष 2019, 20 में 64 परिवार के लिए 1 लाख 35 हजार रुपए की लागत से बनने वाले मकान पीएमएवाय ग्रामीण योजना के तहत पास किए थे। 64 में से 25 मकान ग्राम पंचायत के गुरगुन्दा गांव में एवं 39 मकान भौरा के लिए थे। 64 में से 30 मकानों के कार्य पूर्ण होने पर हितग्राहियों को सौंप दिए हैं। वहीं शेष 34 मकानों का काम प्रगति पर है।
राशन भी नहीं मिला : कोरोना के संक्रमण काल व लॉकडाउन की अवधि में राशन दुकान से गरीबों को तीन महीने का राशन फ्री दिया है, लेकिन यह राशन भी इन गरीबों को नहीं मिल सका था। राशन ना मिलने के बावजूद कोई भी जनप्रतिनिधि इन गरीबों की आवाल बनकर आगे नहीं आया। गांव के लोगों की हालत आज भी गंभीर बनी हुई है।

गृहप्रवेश कराया
भौरा सहित गुरगुन्दा गांव में पीएम आवास योजना में बने मकानों में 30 हितग्राही परिवाराें काे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गृह प्रवेश कराया है।
गुड्डन कावरे, अध्यक्ष, जपं शाहपुर
पीएमएवाय योजना में हितग्राहियों की सूची के मान से आवास योजना का लाभ मिलता है।
- प्रेमलाल अखण्डे सचिव, ग्राम पंचायत हांडीपानी
वर्ष 2011 की सर्वे सूची में शामिल आवासहीन कैटेगिरी में एसीसी में 13 बिंदुओं में परीक्षण में पास पात्र हितग्राहियों को पीएमएवाय के तहत मकान स्वीकृत किए जा रहे हैं।
- कंचन डोंगरे, सीईओ, जपं शाहपुर

रुपए लेने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ा
आमला| ग्राम पंचायत छिपन्या पिपरिया के ग्राम गोलढाना के दो हितग्राहियों से एक ठेकेदार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने का ठेका लिया और हितग्राहियों से दो वर्ष पूर्व पूरा भुगतान भी प्राप्त कर लिया। हितग्राहियों ने बायोमैट्रिक मशीन पर ग्राम रोजगार सहायक की मौजूदगी में अंगूठा लगाकर राशि ठेकेदार को दे दी। उसके बाद ठेकेदार ने निर्माण कार्य पूरा नहीं किया और आवास अधूरा ही छोड़ दिया। हितग्राही भूरी उइके एवं गुड्डू इवने ने जनपद पंचायत आकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक आवेदन दिया, जिसमें निर्माण कार्य पूरा करवाने और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दोनों हितग्राहियों को पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। संबंधित ठेकेदार लोकेश डेहरिया ने बताया कि मैंने ईशु इवने से ठेका लिया था, जिसने 25 हजार रुपए की किस्त निकालकर मुझे दी थी, जिसका काम मैंने पूरा कर दिया। उसके बाद चालीस हजार और दिए हैं, जिसका काम थोड़ा बाकी है। जिसे मैं सोमवार से काम लगाकर पूरा कर दूंगा।
पुलिस काे रिपाेर्ट करने की सलाह दी है
हितग्राहियों ने आवेदन दिया है। हमने उन्हें पुलिस के पास भी जाने की सलाह दी है। साथ ही यह भी कहा है कि एक काॅपी हमें भी दें जिससे हम भी नियमानुसार कार्यवाही कर सकें। साथ ही ग्राम पंचायत से भी प्रतिवेदन मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

- दानिश अहमद खान, सीईओ, जनपद पंचायत, आमला
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें