Translate
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
बुधवार, 11 अक्तूबर 2017
मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत ऑनलाइन पंजीयन का प्रशिक्षण दिया गया
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक तथा कृषि विभाग उद्यानिकी विभाग एवं पटवारी को भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत ऑनलाइन पंजीयन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे SDM मुलताई सीईओ जनपद पंचायत मुलताई सी ई ओ प्रभात पट्टन नायब तहसीलदार की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया तथा सीओ मुलताई द्वारा सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को भावंतर भुगतान योजना अंतर्गत पंजीयन कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया पंजीयन के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना करने के निर्देश दिए | SDM मुलताई द्वारा पंजीयन कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए |
व्यक्तिगत कारणों के चलते चिखलीकलां के आशाराम ने पिया था कीटनाशक, मुलताई SDM ने की जाँच
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई श्री राजेश शाह द्वारा ग्राम चिखलीकलां के आशाराम के संबंध में बनाए गए पंचनामा अनुसार बताया गया कि कृषक आशाराम वल्द झुम्मक पंवार उम्र 61 वर्ष को हृदय संबंधी बीमारी थी। आशाराम वल्द झुम्मक डब्ल्यूसीएल रिटायर्ड व्यक्ति हैं। उन्हें 15 हजार रूपए पेंशन मिलती है। एक वर्ष पूर्व आशाराम वल्द झुम्मक रिटायर हुए हैं। इनका एकमात्र पुत्र दिलीप है। हृदय संबंधी बीमारी के कारण वेे प्रतिदिन दवा खाते थे। मंगलवार 10 अक्टूबर की सायं लगभग 7 बजे दवा खाने के चक्कर में आशाराम दवा के बाजू में रखी खांसी की दवा समझकर धोखे से निडानाशक दवा हिट-44 पी गए थे। जिसके कारण इलाज कराने के लिए आशाराम को शासकीय अस्पताल मुलताई लाया गया था, वहां से जिला चिकित्सालय बैतूल लाया गया एवं यहां से पाढर चिकित्सालय ले जाया गया। पाढर चिकित्सालय में आशाराम का इलाज चालू है। कृषक आशाराम पर किसी भी बैंक, प्राइवेट व्यक्ति आदि का कर्ज नहीं है।
पंचानामा अनुसार कृषक ने खेत में सर्वे नंबर 245/2 रकबा 0.809 में सोयाबीन की फसल बोई है, जो वर्तमान में ठीक है। पटवारी द्वारा खेत का सर्वे कर खसरे में फसल दर्ज कर ली गई है। कृषक की सोयाबीन की फसल सामान्य रूप से ठीक अवस्था में है। फसल में किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। आशाराम के शामिल खाते में सर्वे नंबर 376 रकबा 0093 में से 0080 आरे में मक्का बोया है एवं सर्वे नंबर 599/2 रकबा 0600 हे. में सोयाबीन बोई है एवं सर्वे नंबर 607/2 रकबा 0.525 हे. में से 0500 हे. में सोयाबीन एवं सर्वे नंबर 615 रकबा 0073 में धान, सर्वे नंबर 630/2 रकबा 0065 में मूंगफली बोई थी। सभी फसल वर्तमान में ठीक है। खरीफ फसल वर्ष 2017-18 में वर्तमान में कृषक की फसल ठीक है। आशाराम के ऊपर किसी प्रकार का कर्ज नहीं था। सोयाबीन फसल ठीक अवस्था में है। आशाराम ने धोखे से खांसी की दवा के बाजू में रखी निदानाशक हिट-44 दवा को खांसी की दवा समझकर पी गए। पंचनामा पर पंचगण, ग्रामवासी, आशाराम के परिवार की बहू, पुत्र एवं पत्नी ने लिखे गए तथ्यों को मान्य करते हुए हस्ताक्षर किए हैं।
इनका कहना:
SDM राजेश शाह ने ग्रामीण मीडिया से बात करते हुए बताया की यह व्यक्ति व्यक्तिगत कारणों के चलते इस घटना का शिकार हुआ है |
लापरवाह स्वास्थ्य कर्मचारियों का एक माह का वेतन काटने के निर्देश
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस द्वारा बुधवार 11 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी में समीक्षा बैठक ली गई। डॉ. मोजेस ने परिवार कल्याण की न्यूनतम उपलब्धि होने, निर्धारित लक्ष्य के अनुसार संस्थागत प्रसव की उपलब्धि नगण्य होने एवं मुख्यालय पर नही रहने के कारण श्रीमती गीता इवने ए.एन.एम. डोलीढाना, श्रीमती रजनी धुर्वे रानीपुर/चिखलीआमढाना, श्रीमती कुसुम लवाहे ए.एन.एम. उप स्वास्थ्य केन्द्र बाकुड़/पाथाखेडा एवं शहरी क्षेत्र सारनी पाथाखेड़ा की ए.एन.एम. श्रीमती रोशनी चढ़ोकार, श्रीमती उमा कटारे, श्रीमती सरोज चौहान, श्रीमती संध्या पंवार, श्रीमती वंदना पंवार, श्रीमती अनुसुईया देशमुख, श्रीमती मनीषा पंवार, श्रीमती चंपा देशमुख, श्रीमती तारावती काजले बटकीडोह ए.एन.एम. का एक माह का वेतन काटने हेतु निर्देश दिए तथा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया। साथ ही स्टाफ नर्स डेहरीआमढाना श्रीमती वर्षा साहू, मुख्यालय पर निवास नहीं करती उनका एक माह का वेतन काटने हेतु निर्देश जारी किये हैं। फार्मासिस्ट श्री अनिल सातनकर डेहरीआमढाना के मुख्यालय पर निवास नहीं करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुये एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिये गये है। डॉ. मोजेस ने हाई रिस्क गर्भावस्था महिलाओं की सूचीवार समीक्षा की एवं एल-1 डिलेवरी पाइंट चिखली तथा एल-2 डिलेवरी पाइंट रानीपुर को क्रियाशील कर पांच दिवस के भीतर प्रसव कराने के निर्देश जारी किये।
समीक्षा बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अरविंद भट्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.एन.के.चौधरी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा उपस्थित रहे।
थर्माकोल से बढ़ता है प्रदूषण, आसान है इसकेनिस्तारण का उपाय
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
थर्माकोल पॉलीथीन का उत्पाद है। आज कल पैकिंग के लिए इसका बहुत प्रोयोग किया जाता है। यह पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक होता है । यह भूमि में कभी भी सड़ता नहीं है जिसके कारण भूमि की उर्वर क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । यह जल स्रोतों पर भी घातक प्रभाव छोड़ता है। कई बार इसे जला दिया जाता है जिस से हानिकारक गैस उत्पन्न होती है जो ओजोन परत को नष्ट करती है।
मंगलवार को जिला पंचायत में आयोजित होने वाली समय सीमा बैठक में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण सिंह भदौरिया ने कलेक्टर श्री शशांक मिश्र और जिले के कार्यालय प्रमुखों के समक्ष इसके उचित निस्तारण की विधि प्रयोग द्वारा समझाई। इस विधि में बहुत कम मात्रा में थिनर के अंदर थर्माकोल को घोला गया, जिससे एक गाढ़ा घोल तैयार हुआ। इस घोल को छतों से होने वाले रिसाव के स्थान पर भरने से रिसाव बंद हो जाता है। इस कार्य हेतु हेल्पलाइन नंबर 7898945959 जारी किया गया है।
प्रदेश में 125 डी.बी. से अधिक ध्वनि-स्तर वाले पटाखों का उपयोग नहीं होगा
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
| |
पर्यावरण मंत्री श्री आर्य द्वारा निर्धारित ध्वनि-स्तर के पटाखों के उपयोग की अपील | |
पर्यावरण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए निर्धारित ध्वनि-स्तर के पटाखों का सीमित मात्रा में उपयोग और पटाखों से उत्पन्न कचरे को अलग से निष्पादित करने की अपील की है। श्री आर्य ने आग्रह किया है कि जलाने के बाद पटाखा कचरे को ऐसे स्थानों पर न फेकें जहाँ प्राकृतिक या पेयजल-स्रोत प्रदूषित होने की संभावना हो।
श्री आर्य ने कहा कि पटाखों से जलने से उत्पन्न कागज के टुकड़े एवं अधजली बारूद के कचरे के सम्पर्क में आने वाले पशुओं और बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना होती है। कुछ पटाखों की ध्वनि की तीव्रता 100 डेसीबल से भी अधिक होती है।
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनिकारक पटाखों पर प्रतिबंध
श्री आर्य ने कहा कि पटाखों के ज्वलनशील एवं ध्वनिकारक होने के कारण परिवेशी वायु में प्रदूषक तत्वों की वृद्धि होने से पर्यावरण और मानव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना जीएआर 682 (ई) के अनुसार 125 डी.बी. (ए.आई.) या 145 डी.बी. (सी) से अधिक ध्वनि-स्तर जनक पटाखों का विनिर्माण, विक्रय या उपयोग वर्जित होगा। उच्चतम न्यायालय के ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में जारी निर्देशानुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनिकारक पटाखों का चलाया जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।
|
किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने में तत्परता बरतें: डॉ. मिश्र
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
| |
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा अधिकारियों को निर्देश | |
जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कृषि विभाग और बीमा कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कमजोर वर्षा की स्थिति के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिये उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने में तत्परता बरतें। डॉ. मिश्र ने कहा कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार दतिया जिले में खरीफ सीजन में लगभग 7 हजार किसान प्रभावित हुए हैं। इन किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत लगभग 8 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।
डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि पिछले वर्ष दतिया जिला किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने में अग्रणी रहा। जिले के प्रभावित किसानों को करीब 62 करोड़ रुपये की राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत राहत स्वरूप प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी कमजोर वर्षा से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित है।
डॉ. मिश्र युवक-युवती परिचय सम्मेलन में आमंत्रित
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र से आज अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर उज्जैन में 24 दिसम्बर 2017 को होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया। डॉ. मिश्र ने प्रतिनिधि मंडल से भेंट के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा प्रकाशित ब्रोशर का विमोचन किया।
|
अंतरवर्तीय फसलों ने दिखाया किसान को लाभ का रास्ता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
| |
विदिशा के नटेरन विकासखण्ड के ग्राम वर्धा के कृषक श्री भगवत सिंह कुशवाह ने आधुनिक तरीके से अन्तरवर्तीय फसलों की खेती कर आपनी लागत और मेहनत के अनुरूप लाभ कमाया है। इसके पहले जानकारी के अभाव में परम्परागत खेती से उन्हें लागत और लगातार मेहनत के अनुरूप मुनाफा नहीं होने पर आर्थिक स्थिति बदतर होती जा रही थी। उन्हें परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल होने लगा था।
ऐसे समय में कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा परियोजना के अधिकारियों द्वारा कृषक भ्रमण दल के साथ आधुनिक पद्धति से अन्तरवर्तीय फसल लेने की सलाह दी गई। अन्तरवर्तीय फसल उत्पादन में भूमि की उर्वरक क्षमता में वृद्धि, कीट प्रकोप से बचाव, उत्पादन में वृद्धि के साथ अन्य कई फायदे होते हैं।
सलाह के अनुसार श्री कुशवाह ने पिछली खरीफ में सोयाबीन, अरहर की धारवाड़ पद्धति से और गेहूँ की एम.आर.आई. पद्धति से खेती की। इससे आशानुरूप गुणवत्तायुक्त उत्पादन हुआ। रबी में उन्होंने चने के साथ 5:1 के अनुपात में अलसी की फसल लगाई जिससे चने में उकठा रोग नहीं हुआ एवं कीटों का प्रकोप भी कम हुआ। इससे भी पिछले वर्षों की तुलना में उनके उत्पादन में वृद्धि हुई।
इतना ही नहीं भगवत सिंह ने अन्तरवर्तीय फसलों से हुए मुनाफे की जानकारी अन्य कृषकों को भी दी, जिससे प्रभावित हो कई कृषक अंतरवर्तीय फसलें ले रहे है
सफलता की कहानी (विदिशा )
|
नरवई जलाने पर प्रतिबंध, संबंधित कलेक्टर होंगे जिम्मेदार
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए नरवई जलाने पर प्रतिबंध | |
नरवई जलाने पर संबंधित कलेक्टर होंगे जिम्मेदार | |
राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में राज्य शासन ने मई-2017 से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में नरवई जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। यदि किसी व्यक्ति अथवा संस्था को इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा संबंधितों से पर्यावरणीय नुकसान की भरपाई करवाई जायेगी।
पर्यावरणीय मुआवजा 2500 से 15 हजार रुपये प्रति घटना
पर्यावरण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने बताया कि नरवई जलाने वाले 2 एकड़ से कम भूमि के मालिक को पर्यावरणीय मुआवजे के रूप में 2500 रुपये, 2 एकड़ से अधिक और 5 एकड़ से कम भूमि पर 5000 और 5 एकड़ से अधिक भूमि के मालिकों को पर्यावरणीय मुआवजे के रूप में 15 हजार रुपये प्रति घटना देना होगा।
श्री आर्य ने कहा कि फसलों की कटाई के बाद बचने वाले ठूंठ या डण्ठल, जिन्हें सामान्य भाषा में नरवई कहते हैं, को जलाने से पर्यावरणीय समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। इनके जलने से आँखों में जलन, खुजली, श्वास संबंधी बीमारियाँ और मनुष्यों एवं पशुओं की कार्य-क्षमता पर प्रभाव पड़ता है।
नरवई का उपयोग पशु चारे के लिए करें
पर्यावरण मंत्री श्री आर्य ने किसानों से नरवई का उपयोग पशु चारे के लिए करने की अपील की है। नरवई को जलाने से जानवरों के लिए चारे की समस्या, भूमि के नीचे रहने वाले जीव-जंतु और धुएँ के कारण पशु-पक्षी एवं मानव के प्रभावित होने के साथ सड़क पर अदृश्यता की स्थिति होने के कारण दुर्घटनाएँ भी होती हैं।
|
डहुआ दुग्ध समिति के 324 किसानों को मिलेगा 1.59 लाख रुपए का बोनस
ग्रामीण मीडिया सेण्टर | मुलताई
मुलताई| डहुआ की दुग्ध सहकारी समिति की मंगलवार को
बैठक हुई। भोपाल दुग्ध संघ प्रतिनिधि बलराम बारंगे, समिति
अध्यक्ष सुभाष बारंगे मौजूद थे। 2016-17 के आय-व्यय का
ब्यौरा रखा। अध्यक्ष सुभाष ने बताया इस साल 12 लाख 14
हजार रुपए का सकल लाभ हुआ है। जिसमें से शुद्ध लाभ 5
लाख 92 हजार रुपए है। इसमें से समिति 324 किसान सदस्यों
को कुल 1 लाख 59 हजार 285 रुपए का बोनस बांटेगी।
संचालक प्रकाश डोंगरदिए, रामशंकर करदाते, मगन बारंगे,
मनीराम बारंगे सहित अन्य सदस्यों ने किसानों को कृषि के साथ
दूध व्यवसाय बढ़ाने की समझाइश दी।
सांप ने युवती को डसा, घर वाले करते रहे झाड़ फूंक, हालत गंभीर होने पर अस्पताल लाये
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव
आमला ब्लॉक के गांव रम्भाखेड़ी में कल दोपहर लगभग 2 बजे के आस पास ग्राम की एक युवती सया पिता टीकाराम (18 ) को सांप ने उस वक्त काट लिया जब वह अपने खेत में घांस काट रही थी | आस पास के महिला कर्मियों ने उसे घर पहुंचा दिया| माता रामकली ने बताया की दोपहर से लगभर १ दर्जन झाड़फूंक करने वालों को बुलाया गया जब शाम तक पुत्री की हालत नहीं सुधरी फिर आनन फानन में एम्बुलेंस से उसे मुलताई अस्पताल में भर्ती करवाया गया|
बारिश से बर्बाद हुई फसल, किसानों ने मांगा मुआवजा
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई राजेंद्र भार्गव
क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पीला मोजेक से
पहले ही खराब हो चुकी है। नाममात्र का उत्पादन
हो रहा है। जैसे-तैसे किसानों ने सोयाबीन फसल
की कटाई शुरू की तो अब बारिश से कटी हुई
फसल भी खराब हो रही है। मासोद, सांवगी,
माजरी, इटावा, डोंगरपुर, वायगांव सहित अन्य
गांवों में इस समय कटाई का काम जोरों पर चल
रहा है। सुबह मौसम साफ रहने पर किसान कटाई
करने पहुंच रहे हैं। दोपहर तक अचानक बारिश
होने लगती है। जिससे किसानों को खेतों में कटी
फसल उठाने तक का समय नहीं मिल रहा है।
मासोद के किसान अशोक जायसवाल, पूरन
सिंह ठाकुर, खुशरंग साहू, सावंगी के भगवत
बारस्कर ने बताया पांच दिनों से क्षेत्र में फसल
कटाई हो रही है। वहीं बारिश भी शुरू हो गई है।
जिससे खेतों में कटी फसल गीली हो रही है।
कटी फसल की फलियों के दाने गीले होने से
फूलने लगे हैं। जिससे दानों में अंकुरण होने लगा
है। खड़ी फसल की फलियां फूट कर दाने झड़
रहे हैं।
मुलताई विधानसभा के एक और किसान ने पिया कीटनाशक, हालत गंभीर
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव
अभी कुछ दिनों पहले ही प्रभातपट्टन के चकोरा में एक किसान ने आत्महत्या की है और अब ये मुलताई विकासखंड का दूसरा मामला सामने आया है |
ब्लॉक के चिखलीकलां गांव में
मंगलवार शाम एक किसान ने
फसल खराब होने से परेशान होकर
कीटनाशक पी लिया। किसान को
सरकारी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर
हालत को देखते हुए उसे जिला
अस्पताल रैफर कर किया। किसान
आशाराम पवार (65) ने शाम को
अपने घर में ही रखी कीटनाशक
पीकर आत्महत्या का प्रयास
किया। इस दौरान घर पर उसकी
पत्नी कौशिका बाई, बहू और पुत्र
दिलीप मौजूद थे। आशाराम को
उल्टियां होने पर परिजनों ने पूछा
तो आशाराम ने कीटनाशक पीने
की बात कही। पुत्र दिलीप पवार ने
बताया सोयाबीन की फसल खराब
होने से पिता परेशान चल रहे थे।
बार-बार यही कहते थे लगातार
तीन- चार सालों से सोयाबीन नहीं
हो रही है। इससे परिवार का भरण-
पोषण मुश्किल हो रहा है। इस वर्ष
भी 6 एकड़ में बोई सोयाबीन पूरी
तरह खराब हो गई। इस बात से
परेशान होकर किसान ने कीटनाशक
पी लिया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)
-
▼
2017
(1365)
-
▼
अक्तूबर
(266)
-
▼
अक्तू॰ 11
(13)
- सर्रा में बेटी शिक्षा हेतु जागरूकता रैली निकाली
- मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत ऑनलाइन प...
- व्यक्तिगत कारणों के चलते चिखलीकलां के आशाराम ने पि...
- लापरवाह स्वास्थ्य कर्मचारियों का एक माह का वेतन का...
- थर्माकोल से बढ़ता है प्रदूषण, आसान है इसकेनिस्तारण...
- प्रदेश में 125 डी.बी. से अधिक ध्वनि-स्तर वाले पटाख...
- किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिला...
- अंतरवर्तीय फसलों ने दिखाया किसान को लाभ का रास्ता
- नरवई जलाने पर प्रतिबंध, संबंधित कलेक्टर होंगे जिम्...
- डहुआ दुग्ध समिति के 324 किसानों को मिलेगा 1.59 लाख...
- सांप ने युवती को डसा, घर वाले करते रहे झाड़ फूंक, ह...
- बारिश से बर्बाद हुई फसल, किसानों ने मांगा मुआवजा
- मुलताई विधानसभा के एक और किसान ने पिया कीटनाशक, हा...
-
▼
अक्तू॰ 11
(13)
-
▼
अक्तूबर
(266)