Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 31 अगस्त 2017

सरकार ने माना देश में है चारे की कमी- फिर कैसे बढ़ेगी प्रति पशु उत्पादकता !!!


सरकार ने माना देश में है चारे की कमी- फिर कैसे बढ़ेगी प्रति पशु उत्पादकता !!!
पशु संदेश, भोपाल |



संसद के मानसून सत्र में सांसद बी के हरी प्रसाद द्वारा पशु पालन के क्षेत्र में चारे की कमी के संबंध में उठाये गये एक सवाल के लिखित जवाब में कृषि राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने सदन को जानकारी दी कि, देश में हरे चारे की 35.6% और शुष्क चारे की 11% अनुमानित कमी है | मंत्री जी सदन को यह जानकरी देते समय इस समस्या को लेकर कितना संजीदा थे, यह हम नहीं जानते, पर हम यह पक्के तौर पर जानते हैं कि देश के पशु और पशु पालक चारे की कमी के दंश को वर्षों से झेल रहे हैं | किसी से छुपा नहीं है की, पशु चारे की कमी पशुपालन व्यसाय के लिए गंभीर समस्या का रूप लेती जा रही है | प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़ आदि की स्थिति में यह समस्या और ज्यादा विकराल रूप धारण कर लेती है |

ऊपर बताये गये आंकडे भी केवल अनुमानित ही हैं, क्योंकि हमारे देश में चारे की वास्तविक उपलब्धता का आंकलन करने का कोई साइंटिफिक methood है ही नहीं | देश के अधिकांश राज्यों में पशु चारे की उपलब्धता की स्थति सरकारी आकंड़ों से कहीं ज्यादा भयावह है | पंजाब, हरियाणा जैसे कुछ राज्यों को छोड़ दें तो देश के ज्यादातर राज्य चारे के संकट से जूझ रहे हैं | अभी इसी वर्ष जनवरी से जून के बीच महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, ओड़िसा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हजारों पशु चारे की कमी के चलते काल के मुँह में समा गये | स्थिती इतनी विकट थी की, लोगों ने अपने पशुओं को भगवान भरोसे सड़कों या जंगलों में छोड़ दिया था | आप को यकीन न हो तो एक बार बुंदेलखंड का दौरा कर आईये, अपने आप यकीन हो जायेगा | देश में चारे की कमी से प्रीति वर्ष कितने पशु दम तोड़ते हैं, इस बात का आंकड़ा देश की किसी एजेंसी के पास नहीं है |

मोटे तौर पर माना जाता है कि आजादी के समय देश के 8% रकबे पर चारा उत्पादन होता था, जो अब यह घटकर 4% रह गया है | संसदीय समिति की रिपोर्ट में भी सामने आया है कि, चारागाहों का एक बड़ा हिस्सा या तो  खत्म हो गया है या अतिक्रमण की चपेट में है | खाद्यान्न की मांग में निरंतर वृद्धि से भी पशु चारे के लिए खेती का रकबा लगातार कम होता जा रहा है | कैश क्रॉप्स की तरफ बढ़ते किसानों के रुझान की वजह से पशु चारे की किल्लत बढ़ गई है | रही-सही कसर किसानों द्वारा हार्वेस्टर  से गेहूं आदि की कटाई और फिर नरवाई जलाने की आदत ने पूरी कर दी है | इन सभी वजहों से उत्पन्न हुई चारे की कमी के चलते, पिछले कुछ वर्षों में हरे चारे के दाम दो गुना तो सूखे चारे के दाम चार गुना तक बढ़ चुके हैं |

पशु चारे की कमी के लिए सरकार की अदूरदर्शी नीतियां भी कम जिम्मेदार नहीं हैं | समय के साथ चारे की मांग और आपूर्ति में अंतर बढ़ता रहा, पर सरकार ने इस दिशा में प्रभावी कदम नहीं उठाये | सरकार का सारा ध्यान नस्ल सुधार कार्यक्रम पर ही केन्द्रित रहता है | उच्च पदों पर बैठे नॉन टेक्निकल लोगों को कौन समझाये की डेरी डेवलपमेंट में जितना महत्त्व नस्ल सुधार का है उतना ही महत्त्व चारा उत्पादन का भी है | फीडिंग और ब्रीडिंग दोनों ही डेरी डेवलपमेंट के मुख्य स्तंभ हैं, दोनों पर सामान रूप से ध्यान देने पर ही सकारात्मक परीणाम निकलेंगे | जितना ध्यान AI (कृतिम गर्भाधान) पर दिया जाता है उतना ही ध्यान फोडर प्रोडक्शन पर भी दिया जाता, तो आज दूध के भाव 50 रूपए प्रति लीटर तक नहीं पहुँचते | नीती निर्माताओं को समझना होगा कि, बिना सस्ते चारे के प्रोफिटेबिल डेरी फार्मिंग की कल्पना ही नहीं की जा सकती | चारे की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने मिशन मोड पर आज तक कोई कार्यक्रम चलाया ही नहीं |

चारे की समस्या को सरकार शायद इसलिए गंभीरता से नहीं लेती क्योंकि, देश में दूध का उत्पादन लगातार रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहा है | देश में दुग्ध उत्पादन फैक्ट्री में निर्मित पशु आहार (concentrat cattel feed) खिलाने से बढ़ रहा है | हरे चारे की अनउपलब्धता के चलते किसान पशुओं को महँगा पशु आहार खिलाने के लिए मजबूर है | यही वजह है की देश में पशु आहार की मांग वा उत्पादन दोनों लगातार बढ़ रहे हैं | हरे चारे को पशु आहार से रिप्लेस करने की वजह से दूध की उत्पादन लागत बढ़ रही है, जिसका सीधा असर दूध की लगातार बढ़ती हुई कीमतों के रूप में देखा जा सकता है |

दूध की उत्पादन लागत बढ़ने का खामियाजा दुग्ध उत्पादक और उपभोक्ता दोनों को ही उठाना पड़ रहा है | उत्पादन लागत बढ़ने से किसान के लिए डेरी का धंधा लाभ का व्यवसाय नहीं रह गया है, वहीं बढ़ती हुई कीमतों की वजह से दूध गरीब आदमी की पहुँच से दूर होता जा रहा है | डेरी व्यसाय में आमदनी का 65 से 70 प्रतिशत हिस्सा पशु की खुराक पर खर्च होता है | दाने और चारे दोनों की बढ़ती कीमतों ने दुग्ध उत्पादकों

विधायक द्वारा हुआ ग्राम सिपावा में मंगल भवन का भूमि पूजन

शिक्षक भी हुए सम्मानित





ग्राम सीपावा में रुपए 10 लाख की राशि से निर्मित होने वाले मंगल भवन का भूमि पूजन किया एवं सेवानिवृत्त हुए शिक्षक श्री शिवशंकर सरोदे की विदाई समारोह में शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया।

दुर्घटना में मृतक के परिजन एवं घायल को आर्थिक सहायता मंजूर

दुर्घटना में मृतक के परिजन एवं घायल को आर्थिक सहायता मंजूर

कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने सडक़ दुर्घटना में मृत ग्राम मुचगोहान बैतूल निवासी धनराज के परिजन को 15 हजार एवं सडक़ दुर्घटना में घायल ग्राम घुघरी भैंसदेही निवासी श्रीमती वर्षा उइके को 7500 रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।

पोषण सप्ताह के दौरान जमीनी स्तर पर जागरूकता का कार्य किया जाए-कलेक्टर श्री शशांक मिश्र

पोषण सप्ताह के दौरान जमीनी स्तर पर जागरूकता का कार्य किया जाए-कलेक्टर श्री शशांक मिश्र



सेहत सस्ती है किन्तु बीमारी महंगी है
-------------------------------------------------
पोषण सप्ताह के दौरान जमीनी स्तर पर जागरूकता का कार्य किया जाए-कलेक्टर श्री शशांक मिश्र
--------------------------------------------------------------------------------------
जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला आयोजित
-----------------------------------------------------
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने कहा कि जिले में एक से सात सितंबर तक चलाए जाने वाले राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान पोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जाए। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों की कामकाजी महिलाओं को स्वयं एवं उनके बच्चों के पोषण के प्रति सजग बनाया जाए। सप्ताह के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दायित्व होगा कि वे घर-घर जाकर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करें। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑडियो और वीडियो के माध्यम से भी पोषण के संबंध में जानकारी दी जाए। श्री मिश्र गुरूवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान आंगनबाडिय़ों में मुनगा के पौधे लगाने एवं उपलब्ध मुनगा के उपयोग के प्रति जागरूकता लाने का कार्य भी गंभीरता से किया जाए। उन्होंने अपने संबोधन में इस बात को रेखांकित किया कि पोषण सप्ताह औपचारिकता न बन, बेहतर कार्य का माध्यम बने। कार्यशाला में एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एके भट्ट भी मौजूद थे। 
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का उद्देश्य लोगों में पोषण जागरूकता को बढ़ावा देना, पोषण विविधता के बारे में जानकारी देना, स्थानीय खाद्य सामग्री के उपयोग को बढ़ावा देना, किचन-गार्डन लगाने हेतु जागरूकता लाना सहित स्वास्थ्य एवं पोषण लिंकेज बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान माताओं एवं परिवारों को मुख्य रूप से विटामिन-सी से भरपूर आहार एवं आयरन के उपयोग, हरी पत्तेदार तथा नारंगी रंग के फल एवं सब्जियों से मिलने वाले लाभ, बढ़ते हुए बच्चे को दिए जाने वाले पोषक आहार एवं उनकी मात्रा की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा दो वर्ष की आयु तक स्तनपान करने से बच्चे को होने वाली स्वास्थ्य वृद्धि, छ: माह की आयु के बाद पूरक आहार की जानकारी देना भी अभियान का प्रमुख उद्देश्य होगा। शिशु टीकाकरण की जानकारी भी अभियान के तहत दी जाएगी। कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एके भट्ट द्वारा बताया गया कि बच्चों को उनकी मांग अनुसार दिन में बार-बार अनुकूल आहार की पूर्ति कराई जानी चाहिए एवं नियमित रूप से उनकी देखभाल की जानी चाहिए। उन्होंने समय पर टीका लगवाने पर भी जोर दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. आरडी बारपेटे द्वारा इस दौरान पोषण वाटिका बनाए जाने हेतु उपयुक्त आवश्यकताओं की जानकारी दी गई। यूनिसेफ के कंसलटेंट श्री मनोज चौहान द्वारा पोषण सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले स्नेह शिविरों में की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती नीरजा शर्मा द्वारा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं मैदानी पर्यवेक्षकों सहित स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अल्प वर्षा के चलते किसानों को अभी से रहना होगा सजग

अल्प वर्षा के चलते किसानों को अभी से रहना होगा सजग
-----------------------------------------------------------------------
कृषि विभाग ने दी कम पानी वाली फसलें लेने की सलाह





---------------------------------------------------------------------
चालू बरसात के सीजन में अभी तक कुल 513.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो कि जिले की औसत वर्षा 1083 मिमी से लगभग आधी ही है। अल्प वर्षा की यह स्थिति आगामी दिनों में कृषि फसलों के लिए किसान को अभी से सजग रहने का संकेत दे रही है। खरीफ सीजन के अलावा रबी सीजन में किसानों को पलेवा सहित सिंचाई के लिए समय-समय पर पानी की आवश्यकता होगी, जिसके लिए जिले में स्थित बांधों, जलाशयों में पर्याप्त पानी का संग्रहण हो पाना संभव नहीं दिख रहा है।
ऐसी परिस्थितियों में किसानों को यह ध्यान देने की विशेष जरूरत है कि वे रबी सीजन के लिए कम पानी वाली फसलों का चयन करें, ताकि यदि सिंचाईं का पानी नहीं मिलता, तो भी उनकी फसलें सुरक्षित रूप से पक सकें। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने वर्षा की असामान्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए जमीन में उपलब्ध नमी का सही तरीके से उपयोग करने की किसानों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि सितंबर माह में मक्का, उड़द, मूंग की कटाई एवं मूंगफली की खुदाई के तत्काल पश्चात् रबी की कम पानी वाली फसलों की बुआई किसान द्वारा की जाना चाहिए।
कम पानी वाली फसलें इस प्रकार हैं-
---------------------------------------------
सरसों की किस्में-
---------------------
आरव्हीएम-2, जेएल-4, जेएम-1, जेएम-2, जेएम-3, पुसा मस्टर्ड-21, पुसा जयकिसान (बायो 902) इत्यादि।
मसूर की किस्में-
---------------------
जेएलएस-1, जेकेएम-3, एचयूएल-57, जेएल-31 इत्यादि।
अलसी की किस्में-
------------------------
जेएल-27, जेएलएस-79, कृतिका, इंदिरा-32, जेएलएस-9 इत्यादि।
चना की किस्में-
-------------------
जेजी-63, जेजी-14, जेजी-36, जेजी-322, जाकी-9218, जेजी-30, जेकेजी-5, जेजी-12 इत्यादि।
मटर की किस्में-
---------------------
प्रकाश, विकास, पारस, आदर्श, आईपीएफडी-10-12, सुभ्रा, अर्किल, इंदिरा इत्यादि।

रेत खनन एवं विपणन नीति के लिए 5 सितंबर तक दिए जा सकते हैं सुझाव

रेत खनन एवं विपणन नीति के लिए 5 सितंबर तक दिए जा सकते हैं सुझाव


आप भी दे सकतें है सुझाव इस लिंक पर क्लिक करके -
mp.mygov.in/group-issue/सुझाव-आमंत्रण-रेतखनन-की-प्रस्तावित-व्यवस्था

ग्राम बरखेड़ में हुआ बाल सुरक्षा और शिक्षा की दिशा में काम

ग्राम बरखेड़ में हुआ बाल सुरक्षा और शिक्षा की दिशा में काम 




प्रीतिबाला सोलंकी (बरखेड ग्रामीण मीडिया  )
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिती, ग्राम के सरपंच, सचिव, BSW के छात्र- छात्राओं के प्रयास से स्वर्णिम मध्य प्रदेश की दिशा के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में जल संरक्षण के लिए बोरिबंधान कर श्रम दान किया|

साथ ही बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा और शिक्षा की दिशा में ग्राम की आँगन वाड़ी में शिशुओं के देखभाल की दिशा में कार्य किया |

पेयजल समस्या की जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित अधिकारी का नाम और नंबर हेतु न्यूज़ देखें

पेयजल समस्या की जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

--------------------------------------------------------------------
जिले में अल्प वर्षा को देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खंड बैतूल कार्यालय में सूखा प्रकोष्ठ कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली हैंडपंप खराब होने संबंधी समस्याओं को नोट करेंगे एवं उनका तत्काल निराकरण करेंगे। इस संबंध में रजिस्टर भी संधारित किया जाएगा। कंट्रोम रूम का दूरभाष नंबर 07141-238320 है, जिस पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। साथ ही क्षेत्र के उपयंत्रियों के दूरभाष नंबर इस प्रकार हैं, जिन्हें समस्या के निराकरण हेतु अवगत कराया जा सकता है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपखण्ड बैतूल
--------------------------------------------------
क्र. अधिकारी का नाम पदनाम मुख्यालय मोबाइल नंबर
---------------------------------------------------------------------------------
1. श्री जेएम लालवानी सहायक यंत्री बैतूल 9425447935
2. श्री आरबी सक्सेना उपयंत्री बैतूल 9407297692
3. श्री एसआर कलम्बे उपयंत्री आमला 9406938868
4. कु. ज्योति सरियाम उपयंत्री बैतूल 8819856482
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपखण्ड मुलताई
---------------------------------------------------
1. श्री एपी शर्मा सहायक यंत्री मुलताई 9981938509
2. श्री यूजी मदनकर उपयंत्री प्रभातपट्टन 7566733181
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपखण्ड भैंसदेही
----------------------------------------------------
1. श्री एसके जाटव अति. प्रभार सहायक यंत्री भैंसदेही 9993602099
2. श्री राजेश गौर उपयंत्री आठनेर 9425445999
3. श्री अखिलेश बड़ोले उपयंत्री भैंसदेही 9179287166
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपखण्ड शाहपुर
--------------------------------------------------
1. श्री एसके जाटव सहायक यंत्री शाहपुर 9993602099
2. श्री एपी शर्मा उपयंत्री घोड़ाडोंगरी 9981938509
3. श्रीमती वंदना उपराले उपयंत्री शाहपुर 7898273027
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपखण्ड चिचोली
----------------------------------------------------
1. श्रीमती श्रीअंका वासनिक सहायक यंत्री चिचोली 8827212909
2. श्री एनके सिरोही उपयंत्री भीमपुर 9893540396
3. श्री मनोज टिकलकर उपयंत्री चिचोली 8989404301

कब होगा ओवर फ्लो ताप्ती सरोवर ?

कब होगा  ओवर फ्लो ताप्ती सरोवर ?






राजेंद्र भार्गव
कब होगा  ओवर फ्लो ताप्ती सरोवर ?
आधे से अधिक बरसात का समय पूरा हो गया है। नगर के बुजुर्गो का कहना है, की ऐसी हालत आज तक  हमने  नहीं देखी। इस बाद से भी इंकार नहीं किया जा सकता की बरसात कम हुई है। परन्तु इतनी तो हुई है की  उस के बाद भी सरोवर  लबालब भर जाना चाहिए था। आज ये हालत है की सरोवर को जल आपूर्ति करने वाले नाले में नाली से भी काम पानी का बहाव है।  जिसका  एक मात्र कारण है , सरोवर के नालो पर अतिक्रमण और नव निर्मित भवनों से पानी के आवक मार्ग का क्षेत्रफल काम होना।
  ग्राम चन्दोरा से कालेज के सामने का पूरा पानी अब नहीं आता है। ईदगाह टेकड़ी से संतरा मंडी वाला नाला भी धीरे धीरे गायब हो रहा है। खसरा नम्बर 400 का 1 एकड़ से अधिक भाग गायब है। अगर मुलताई में 8 माह भी बरसात आये तो शायद ताप्ती जी का 12 एकड़ और 8 एकड़ का छोटा तालाब भर नहीं पायेगा। नेता ताप्ती भक्तो ने ध्यान देना चाहिए वरना शायद  इस वर्ष इस सौभाग्य से हम लोग वंचित ही रह जायेंगे |

अब ग्राम सभा में तय होंगे अविवादित बटवारे,नामंतरण,फौती के प्रकरण

अब ग्राम सभा में तय होंगे अविवादित बटवारे,नामंतरण,फौती के प्रकरण 
०४ से ०८ सितम्बर को होगी हर ग्राम में विशेष  अनुविभागीय राजस्व राजेश शाह 


मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार ग्राम सभा में बी १ वाचन ,फौती,नामंतरण ,बटवारा के निराकण नियमानुसार होंगे। आज कामथ ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन में मुलताई और प्रभात पट्टन के सरपंच,सचिव और पटवारिओ को अनुविभागीय अधिकारी मुलताई ने एक दिवसी प्रशिक्षण दिया। 
  सविधान के अनुच्छेद ४० की मूल भावना और वर्ष १९९३ के ७३ वे संशोधन और ११ वी अनुसूची का अब धीरे धीरे क्रियान्वन नजर आने लगा है। तहसील के अधिकार अब ग्राम सभा के पास आ रहे है। 
आम ग्राम वासिओ को राहत मिलेगी। ग्राम सभा को मजबूती। 

खड़ा आमला में सरकारी शिक्षा प्रचार प्रसार और ग्राम स्वच्छता पर रैली निकाली

खड़ा आमला में सरकारी शिक्षा प्रचार प्रसार और ग्राम स्वच्छता पर रैली निकाली


रामदयाल हरोड़े (ग्राम खड़ा अमला मुलताई मीडिया )
खड़ा आमला में सरकारी शिक्षा प्रचार प्रसार और ग्राम स्वच्छता पर रैली निकाली गई जिसमे सम्पूर्ण ग्राम वासियों ने मिलकर सहयोग दिया | ग्रामीणों ने संकल्प लिया की उनका गांव जैसे स्वच्छ है वैसा ही स्वच्छ रहने देंगे और बच्चों की शिक्षा हेतु हर सफल प्रयास करेंगे ताकि  उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके| 



स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने दी बड़ी सौगात

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने दी बड़ी सौगात 


पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2017-18 में छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर छात्रवृत्ति प्राप्त करने की समय सारणी

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2017-18 में छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर छात्रवृत्ति प्राप्त करने की समय सारणी


---------------------------------------------------------------------------------------
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग की छात्रवृत्ति प्रदाय करने हेतु तिथि का निर्धारण किया गया है। इसके अनुसार छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर छात्रवृत्ति आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 सितंबर, प्राप्त आवेदन फार्मों को स्वीकृत करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर एवं छात्रवृत्ति का वितरण करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 निर्धारित की गई है।
शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत् पात्र विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने की प्रक्रिया का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करते हुए आवेदन ऑनलाइन करने हेतु शिविर का आयोजन कर समय सीमा में कार्रवाई संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे।

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में पात्र बसाहटों को तत्परता से सडक़ों से जोड़ा जाए-सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में पात्र बसाहटों को तत्परता से सडक़ों से जोड़ा जाए-सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे






गांवों में पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

------------------------------------------------------------------------------
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित
----------------------------------------------------------------------------------
सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने प्रधानमंत्री सडक़ योजनांतर्गत पात्र बसाहटों को तत्परता से सडक़ संपर्क से जोडऩे के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारियोंं से कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या न हो, वे इस बात के लिए सजग रहें। बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को तत्काल सुधार कर चालू किया जाए। श्रीमती धुर्वे बुधवार को जिला पंचायत में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, नगरपालिका अध्यक्ष बैतूल श्री अलकेश आर्य, नगरपालिका अध्यक्ष मुलताई श्री हेमन्त शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष आमला श्रीमती लाजवंती नागले, जनपद अध्यक्ष बैतूल श्रीमती पूर्णिमा पाठा सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में जिले में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सांसद श्रीमती धुर्वे ने कहा कि निर्माण कार्यों अथवा योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्र ने राजस्व ग्राम घोषित होने से छूटे मजरो एवं टोलों के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए, ताकि उन्हें यथासमय राजस्व ग्राम घोषित किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा ने स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक लाख 63 हजार 669 घरों में शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। समूचे जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए सघन प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कपिलधारा कूप निर्माण, मोक्षधाम, खेल मैदान, सुदूर संपर्क सडक़ सहित जिले में पंचायत एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा पौधरोपण की प्रगति से समिति को अवगत कराया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। इसी तरह दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत संचालित कार्यों के संबंध में भी बैठक में जानकारी ली गई।

ऋण वितरण शिविर आयोजित

ऋण वितरण शिविर आयोजित



जिला शहरी परियोजना अभिकरण के परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 30 अगस्त को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बैतूल में ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष बैतूल श्री अलकेश आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष मुलताई श्री हेमन्त शर्मा, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, मुख्य नगर पालिका अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शिविर में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के 103 हितग्राहियों को 154 लाख तथा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के 145 हितग्राहियों को 58 लाख रूपए का बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत कर सहायता प्रदान की गई। शिविर में आमला के दो एवं बैतूल व सारनी के एक-एक हितग्राही को प्रदूषण मुक्त ई-रिक्शा भी प्रदान किया गया।

पत्रकार बीमा योजना का लाभ लेने 4 सितम्बर तक करें आवेदन

पत्रकार बीमा योजना का लाभ लेने 4 सितम्बर तक करें आवेदन




पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पात्र पत्रकार 4 सितम्बर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। जिन पत्रकारों की बीमा पालिसी अगस्त माह में खत्म हो रही थी, उसे 30 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिन पत्रकारों की पॉलिसी अक्टूबर माह तक है, उन्हें भी 4 सितम्बर 2017 आवेदन करना अनिवार्य है। अब पालिसी एक साथ एक अक्टूबर से संचालित की जायेगी।

आवेदन-पत्र, प्रीमियम की तालिका और योजना की विस्तृत जानकारी जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है। आवेदन सीधे जनसम्पर्क संचालनालय (अधिमान्यता शाखा) भोपाल भेजना है।

बुधवार, 30 अगस्त 2017

जनअभियान हुआ पुरुस्कृत


जनअभियान हुआ पुरुस्कृत




आज बैतूल कलेक्टर महोदय श्री शशांक मिश्रा द्वारा नमामि देवी नर्मदे यात्रा में उल्लेखनीय कार्य करने पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बैतूल की जिला समन्वयक महोदया श्रीमती प्रिया चौधरी,भैंसदेही विकासखण्ड समन्वयक श्री विकासजी कुमरे,भीमपुर विकासखण्ड समन्वयक श्री दिनेश जी पवार,प्रभातपट्टन विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती राधा बरोदे,आठनेर विकासखण्ड समन्वयक मधु चौहान एवम मुलताई विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती जयप्रकाशी धुर्वे को मोमेंटो एवम प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया।
आप सभी की मेहनत,समर्पण एवम कार्य के प्रति निष्ठा को सादर नमन ।
आपको सभी ढेर सारी शुभकामनाएं।बधाइयाँ

चरैवेति.....चरैवेति...

भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशासन करेगा बर्खास्त : शिवराजसिंग चौहान

भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशासन करेगा बर्खास्त : शिवराजसिंग चौहान



क्रियान्वयन कार्य में स्थानीय परिस्थितियों अनुसार करें नवाचार
---------------------------------------------------------------------------------
भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को चिन्हित करें, सेवा से पृथक किये जाएंगे
----------------------------------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस में कलेक्टरों को बताई प्राथमिकताएँ
-----------------------------------------------------------------------------------------

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों को शासन की प्राथमिकताएँ बताते हुए, प्रभावी प्रशासनिक व्यवस्था करने के लिये निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि चुस्त-दुरूस्त राजस्व प्रशासन, आवास योजनाओं, गरीब कल्याण, कमजोर वर्ग कार्यक्रमों, भूमि पट्टा कानून, भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ, शिक्षा एवं महिला स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण, कौशल विकास और रोजगार, कृषि आय को दोगुना करने और डिजिटल इंडिया कार्यक्रमों का उत्कृष्ट क्रियान्वयन सरकार की प्राथमिकता है। इसके साथ ही 15 से 30 सितम्बर के मध्य किसान सम्मेलन, 11 से 30 नवम्बर तक रोजगार सम्मेलनों, 15 सितम्बर से दो अक्टूबर स्वच्छ भारत अभियान, पर्यटन प्रोत्साहन का 6 से 25 अक्टूबर और वित्तीय समावेशन का 25 सितम्बर से 4 अक्टूबर, महिला स्व-सहायता समूहों का 1 दिसम्बर से 15 फरवरी 2018 तक अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई के लिये निर्देशित किया। श्री चौहान ने पुलिस अधीक्षकों को भी कानून एवं व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय कर प्रभावी अग्रिम प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये। मंगलवार को आयोजित इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले से कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टरों से कहा कि सामान्य जिम्मेदारियों के सफल संचालन के साथ ही सरकार के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये प्रभावी, नियोजित, त्वरित परिणामोन्मुखी कार्य-शैली विकसित करे। स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार नवाचार करें। प्रगति की प्रतिमाह रिर्पोटिंग शासन को करें। इसी के आधार पर अधिकारियों का वस्तुनिष्ठ आकलन कर मूल्यांकन किया जायेगा। अधिकारों का बेहतर और त्वरित परिणामों के लिये उपयोग करें। उन्होंने राजस्व प्रशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की जरूरत बताते हुए, अविवादित प्रकरणों का 15 नवंबर तक शत-प्रतिशत निराकरण करने के लिये कहा। तिथि के बाद दंडात्मक कार्रवाई होगी। राजस्व न्यायालयों के नियत समय और दिवस निर्धारित रहे। अधिकारी न्यायालय में रहे। उन दिवसों में उनकी वी.आई.पी. ड्यूटी भी नहीं लगायी जाये। गरीब कल्याण कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। भूमि पट्टा कानून के परिप्रेक्ष्य में सितंबर माह में जिले में निवास करने वाले ऐसे परिवारों को चिन्हांकित कर ले जिनके पास पट्टे हैं अथवा जो बिना पट्टे के हैं। साथ ही जो अनुपयुक्त स्थान पर निवास कर रहे हैं। प्रदेश में अक्टूबर से दिसंबर माह के मध्य ऐसे भूमिहीन परिवारों को निवास के लिये वैधानिक भूमि अधिकार उपलब्ध करवाया जायेगा। अनुपयुक्त स्थान पर वास करने वालों को सम्मानपूर्वक पुनर्वासित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। कहा कि योजना क्रियान्वयन में राज्य प्रथम स्थान पर है। कार्य की गति धीमी नहीं हो। ग्रामीण आवास मिशन की उपयोगिता का परीक्षण भी किया जाये। श्री चौहान ने सुशासन के प्रभावी माध्यमों मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, लोक सेवा प्रदाय गारंटी कानून, जन-सुनवाई और समाधान ऑनलाईन का बेहतर उपयोग कर जनता में प्रभावी कार्रवाईयाँ का विश्वास अर्जित करने के लिये कहा। शांति एवं व्यवस्था के क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयाँ तत्परता से करने के निर्देश दिये। पुलिस अधिकारियों के साथ सतत संवाद रखते हुए टीम में काम करने के लिये प्रेरित किया। भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची बनाकर शासन को भेजने की बात कही। ताकि उनको सेवानिवृत्त और सेवा से पृथक करने की नियमानुसार कार्रवाई हो। राज्य स्तर पर भी ऐसी कार्रवाई की जायेगी। कमजोर वर्ग उत्थान के प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष बल दिया। प्रधानमंत्री के मिशन अन्त्योदय की नियमित निगरानी करने के लिए कहा। बताया कि वर्ष 2019 तक 5 हजार 500 ग्राम पंचायतों को गरीबी से मुक्त करना है। इसी तरह किसानों की आय को दोगुना करने के कार्य की गति धीमी नहीं पड़ने पा

9 हज़ार रुपये की चाय पीकर पैसे देने में आनाकानी कर रहे अधिकारी

नौ हजार की चाय पीकर अधिकारियों ने भुगतान से खड़े किए हाथ


बैतूल। जनपद पंचायत बैतूल में पिछले एक साल के अंदर अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नौ हजार रुपए से अधिक की चाय पी ली और भुगतान की बारी आई तो चाय विक्रेता से आदेश के संबंध में कापी मांगी जा रही है। अब चाय विक्रेता अपने भुगतान को लेकर जनपद के चक्कर लगाने सहित जनसुनवाई में आवेदन कर चुका हैं लेकिन चाय के भुगतान को लेकर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है। ऐसे में गरीब चाय विक्रेता को अपना कामधाम छोड़कर अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जनपद पंचायत के बाहर चाय की दुकान लगाने वाले विक्रेता खेमसिंह राजपूत ने बताया कि उसके द्वारा जनपद पंचायत बैतूल में वर्ष २०१५ एवं १६ में चाय प्रदाय की गई थी। जिसके भुगतान के लिए उसके द्वारा नौ हजार का बिल लगाया गया था लेकिन अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बिल के भुगतान को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। अधिकारी का कहना है कि जो चाय प्रदाय की गई थी उसका आदेश बताया जाए। चूंकि पूर्व के अधिकारियों द्वारा मौखिक आदेश पर चाय बुलवाई जाती थी इसलिए लिखित में कोई आदेश नहीं थे। अब मौखिक आदेश को न मानते हुए अधिकारी एवं कर्मचारी भुगतान करने से मना कर रहे हैं। चाय विक्रेता खेमसिंह का कहना था कि पूर्व में अधिकारी द्वारा अपने स्तर पर भुगतान करने का आश्वासन दिया जाता रहा, लेकिन अब सभी इंकार कर रहे हैं। इस स्थिति के चलते खेमसिंह ने मामले की शिकायत जनसुनवाई में दो बार कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। उनका कहना है कि दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए वे चाय बेचकर अपना गुजारा करते हैं लेकिन इसमें भी सरकारी अधिकारी बगैर लिए-दिए भुगतान करने में आनाकानी करते हैं। अब ऐसे में गरीब आदमी कैसे अपना गुजारा करेगा।खेमसिंह ने बताया कि उसके द्वारा आधा दर्जन बार शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक भुगतान को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई। इसके तीन साल पूर्व भी १७ हजार रुपए का भुगतान नहीं किया गया था और अब नौ हजार के भुगतान के लिए बार-बार चक्कर लगवाए जा रहे हैं।

सरकारी स्कूल होंगे अब निजी हाथों में

पूरे देश में सरकारी स्कूलों का निजीकरण होगा


कुछ समय पहले तक मप्र की शिवराज सिंह सरकार ने शासकीय स्कूलों की निजीकरण की योजना बनाई थी परंतु अब मोदी सरकार ने पूरे देश में सरकारी स्कूलों के निजीकरण की तैयारी शुरू कर दी है। नीति आयोग ने दलील दी है कि पढ़ाई-लिखाई के लिहाज से खराब स्तर वाले सरकारी स्कूलों को निजी हाथों को सौंप दिया जाना चाहिये। आयोग का मानना है कि ऐसे स्कूलों को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत निजी कंपनियों को दे दिया जाना चाहिए। आयोग ने हाल में जारी तीन साल के कार्य एजेंडा में यह सिफारिश की है। इसमें कहा गया है कि यह संभावना तलाशी जानी चाहिए कि क्या निजी क्षेत्र प्रति छात्र के आधार पर सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित सरकारी स्कूल को अपना सकते हैं।रिपोर्ट के अनुसार समय के साथ सरकारी स्कूलों की संख्या बढ़ी है, लेकिन इसमें दाखिले में उल्लेखनीय रूप से कमी आई है, जबकि दूसरी तरफ निजी स्कूलों में दाखिला लेने वालों की संख्या बढ़ी है। इससे सरकारी स्कूलों की स्थिति खराब हुई है।


आयोग ने कहा कि शिक्षकों की अनुपस्थिति की ऊंची दर, शिक्षकों के क्लास में रहने के दौरान पढ़ाई पर पर्याप्त समय नहीं देना तथा सामान्य रूप से शिक्षा की खराब गुणवत्ता महत्वपूर्ण कारण हैं, जिसके कारण सरकारी स्कूलों में दाखिले कम हो रहे हैं और उनकी स्थिति खराब हुई है। निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों का परिणाम खराब है। रिपोर्ट के अनुसार इस संदर्भ में अन्य ठोस विचारों की संभावना तलाशने के लिये इसमें रुचि रखने वाले राज्यों की भागीदारी के साथ एक कार्य समूह गठित किया जाना चाहिए।


नीति आयोग के अनुसार, ‘‘इसमें पीपीपी मॉडल की संभावना भी तलाशी जा सकती है। इसके तहत निजी क्षेत्र सरकारी स्कूलों को अपनाए, जबकि प्रति बच्चे के आधार पर उन्हें सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित किया जाना चाहिए। यह उन स्कूलों की समस्या का समाधान दे सकता है, जो खोखले हो गये हैं और उनमें काफी खर्च हो रहा है।’’ वर्ष 2010-2014 के दौरान सरकारी स्कूलों की संख्या में 13,500 की वृद्धि हुई है लेकिन इनमें दाखिला लेने वाले बच्चों की संख्या 1.13 करोड़ घटी है। दूसरी तरफ निजी स्कूलों में दाखिला लेने वालों की संख्या 1.85 करोड़ बढ़ी है।


आंकड़ों के अनुसार 2014-15 में करीब 3.7 लाख सरकारी स्कूलों में 50-50 से भी कम छात्र थे। यह सरकारी स्कूलों की कुल संख्या का करीब 36 प्रतिशत है।

नवीन (आंगले) स्कुल के खेल मैदान में नगर पालिका का सब्जी बाजार का मामला


आंगल स्कुल के  खेल मैदान में नगर पालिका का  सब्जी बाजार  का मामला



मुलताई।   लम्बे समय से ये मांग उठ रही है की स्कूल के खेल मैदान से साप्ताहिक सब्जी बाजार अलग हो।  अभी तक नगर पालिका ने जो बाजार ठेके से वसूली की है उसमे से आधा रूपया स्कुल को दे।
क्या कहता है क़ानून इस बारे में जाने --
खेल का अधिकार और बच्चो का विकास हमारा संविधानिक अधिकार है।  अनुच्छेद ३१ के अनुसार बच्चो आराम करने,खेलने,मनोरंजन और संस्कृति का अधिकार है। शिक्षा का अधिकार संविधान के मौलिक अधिकार का अहम् हिस्सा है। इस अधिकार  को सुरक्षित करने के लिए 'शिक्षा का अधिकार क़ानून २००९ ' बनाया गया।  क़ानून कहता है की
हर स्कूल में खेल मैदान होगा।
मानव ससाधन विकास मंत्रालय ने २६ अक्टूबर २०१२ को मध्य प्रदेश सरकार ने १६ सितम्बर २०१३ को निर्देश जारी करके स्पष्ट किया की प्रत्येक स्कूल में खेल मैदान की व्यवस्था होना है।
प्रदेश में गांव गांव में खेल मैदान और हाट बाजार बन रहे है।  वही मुलताई में स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण कर हाट बाजार लग रहे है। राम मंदिर की भूमि पर कोर्ट की बिना अनुमति के मेला लग रहा है। सब्जी बाजार के लिए कलेक्टर के आदेश के बाद कोर्ट की अनुमति की बात समझ से परे है। फर्जी ट्रस्ट ने तो खेत बेचा था उस का प्रकरण चल रहा है। मंदिर ट्रस्ट का प्रधान कलेक्टर होता है. मंदिर का जो केश है वह धोखा धड़ी ४२० का है।  ये मंदिर की आय होगी जनहित का मामला है। साथ ही स्कूल का खेल मैदान खाली होगा तो खेल का अधिकार और बच्चो का विकास होगा। पर मुलताई के कुछ नेता इस को उलझा कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते है। उनको मंदिर की आय और बच्चो के खेलो से कोई लेना देना नही है , नगर की अधिकांश जनता चाहती है की राम मंदिर की भूमि पर बाजार लगे स्कूल की भूमि मुक्त हो. बाजार का रुपए मंदिर को मिले।

दिशा की बैठक आज


दिशा की बैठक आज
------------------------------------
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 30 अगस्त बुधवार को प्रात: 9 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे करेगीं। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री आवास मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

कम वर्षा की स्थिति में फसलों के लिये आपात योजना बनेगी


कम वर्षा की स्थिति में फसलों के लिये आपात योजना बनेगी


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार भोपाल मंत्रालय में सम्पन्न कृषि केबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में कम वर्षा की स्थिति को देखते हुए फसलों के लिये आपात योजना बनाई जाये। साथ ही पेयजल की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बाँधों से सिंचाई की योजना बनाई जाये। बैठक में कृषि केबिनेट के सदस्य मंत्रीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को मिले, इसकी रणनीति बनाई जाये। आगामी पन्द्रह सितम्बर के बाद वर्षा की स्थिति का आकलन कर फसलों की आपात योजना की पुन: समीक्षा की जाये। कम वर्षा की स्थिति में बोयी जाने वाली फसलों के बारे में किसानों को जानकारी दी जाये।
बताया गया कि प्रदेश के 21 जिलों में सामान्य, 29 जिलों में सामान्य से कम तथा एक जिले में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। आगामी 12 सितम्बर तक अच्छी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में इस बार खरीफ में उड़द का क्षेत्र साढ़े छह लाख हेक्टेयर बढ़ा है। जबकि धान का क्षेत्र ढाई लाख हेक्टेयर तथा सोयाबीन का क्षेत्र चार लाख हेक्टेयर कम हुआ है। खरीफ में इस बार 130 लाख 8 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी हुई है, जो पिछले वर्ष से छह लाख हेक्टेयर अधिक है। उर्वरक की खपत में पन्द्रह प्रतिशत की बढ़त हुई है, जिसमें डीएपी का उपयोग 37 प्रतिशत बढ़ा है। प्रदेश के बड़े बाँधों में जल स्तर की मॉनीटरिंग की जा रही है।

भावान्तर भुगतान योजना
---------------------------------
बैठक में भावान्तर भुगतान योजना की जानकारी दी गई। यह योजना किसानों को कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने और मण्डी दरों में गिरावट से किसानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिये बनाई गई है। यह योजना खरीफ 2017 के लिये पायलेट योजना के रूप में चलाई जायेगी। इसके लिये किसानों का पंजीयन आगामी एक से 30 सितम्बर तक भावान्तर भुगतान योजना पोर्टल पर किया जायेगा। धान और गेहूँ क्रय करने वाली तीन हजार प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं में पंजीयन किया जायेगा। योजना का लाभ मध्यप्रदेश के किसान राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित फसल पर ले सकेंगे। योजना में शामिल फसलों में सोयाबीन, मूँगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूँग, उड़द और तुअर हैं। योजना में पंजीयन के बाद किसानों को यूनिक आईडी प्रदान किया जायेगा। आदर्श विक्रय दर की गणना मध्यप्रदेश तथा दो राज्यों की मॉडल मण्डी दरों का औसत होगी। भावान्तर भुगतान योजना में अंतर की राशि किसान के खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से जमा करवाई जायेगी।
बैठक में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय शाह, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, पशुपालन एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह सहित मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कल 31 अगस्त को लगेगी एक्सीलेंस में बोली


नहीं लगी उचित बोली, नीलामी स्थगित

मुलताई| एक्सीलेंस स्कूल में छत की मरम्मत के दौरान सागौन और आलपाल की बल्लियां, कवेलू सहित अन्य सामग्री निकली थी। उक्त सामग्री की नीलामी रखी थी। प्राचार्य आईके मालवीय ने बताया नीलामी प्रक्रिया में उचित बोली नहीं आने से नीलामी स्थगित कर दी गई। अब 31 अगस्त को दोबारा होगी

रोजगार कार्यालय में महिला स्वरोजगार मेला कल



रोजगार कार्यालय में महिला स्वरोजगार मेला कल





बैतूल| रोजगार कार्यालय एवं जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय द्वारा महिला स्वरोजगार मेले का आयोजन 31 अगस्त को 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय कलेक्टोरेट के सामने बैतूल में किया जाएगा। महिला स्वरोजगार मेले में कौशल विकास विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, ग्रामोद्योग एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्यानिकी विभाग, जिला उद्योग एवं व्यापार बैतूल में संचालित योजनाओं के तहत रोजगार प्राप्त करने महिलाओं का चयन किया जाएगा।

नपा के 48 कर्मचारी फर्जी गरीब बनकर ले रहे योजना का लाभ, दिए नोटिस


नपा के 48 कर्मचारी फर्जी गरीब बनकर ले रहे योजना का लाभ, दिए नोटिस



मुलताई| नगर पालिका में कार्यरत 48 कर्मचारी फर्जी गरीब बनकर शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। आर्थिक रूप से सक्षम होने के बाद भी कर्मचारी बीपीएल कार्डधारी हैं। एसडीएम राजेश शाह ने मंगलवार को बीपीएल कार्डधारी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। सात दिनों के भीतर कार्ड जमा नहीं करने पर एफआईआर करने की चेतावनी दी। वास्तविक गरीब बीपीएल कार्ड बनाने के लिए परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर नपा में कार्यरत मासिक और साप्ताहिक कर्मचारी बीपीएल कार्ड के माध्यम से योजना का लाभ ले रहे हैं। कर्मचारी नपा से वेतन उठाने के साथ बीपीएल की सूची में भी शामिल हैं। ऐसे कर्मचारियों को चिंहित कर एसडीएम ने नोटिस जारी किए हैं। एसडीएम ने बताया सक्षम आय होने के बाद भी कर्मचारी बीपीएल कार्ड का उपयोग कर रहे हैं। बीपीएल कार्डधारी कर्मचारियों को इस संबंध में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

मंगलवार, 29 अगस्त 2017

कलेक्टर ने लगायी NSUI के कार्यकर्ताओं को फटकार

कलेक्टर ने लगायी NSUI के कार्यकर्ताओं को फटकार



बेतुल। कलेक्टर शशांक मिश्र ने आज NSUI के कार्यकर्ताओं को जमकर फटकार लगाई । जनसुनवाई के दिन कलेक्ट्रेट में आज अपनी मांगों को लेकर शोर शराबा और अनुचित भाषा NSUI के कार्यकर्ता बोल रहे थे । यही नही NSUI के कार्यकर्ता कलेक्टर से जुबान लड़ाने में भी पीछे नही रहे । दरअसल आज 1 बजे कलेक्टर शशांक मिश्र जनसुवाई में लोगो की समस्यों के निराकरण में लगे हुए थे । इस दौरान परिसर में NSUI के लोग जूते मारो सालो को और जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए घुसे और इन्ही के बीच से किसी ने कलेक्टर को बाहर निकालो बोल दिया। सारी बाते सुनकर कलेक्टर जनसुनवाई के हाल से बाहर निकले और इन हुड़दंगियों को तमीज सिखाई । कलेक्टर मिश्र बोले यहाँ जनसुनवाई चल रही है आप लोग गाली गलौचनही करोगे। यहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बोले आप लोग इनकी सारी बातेरिकॉर्ड करे और मुझे देना, इतना ही नही कलेक्टर ने कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर मिश्र बोले आप लोग पढ़े लिखे हो क्या तरीका अपना रहे हो चिल्ला रहे हो गाली गलौच कर रहे हो । यहाँ मै लोगो की समस्या सुन रहा हूँ फालतू नही बैठा हूँ आप लोग मर्यादा में रहे । इसी बीच बात बिगड़ता देख वहां मौजूद जिला कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान बीच बचाव करने पहुचे और कलेक्टर से बोले सर् बच्चे है ये लोग माफ कर दे मैं माफी मांगता हूंNSUI की तरफ से । इसी बीच NSUI के कार्यकर्ताओं ने माफी मांगी और कलेक्टर शशांक मिश्र बोले आपका ज्ञापन दे दो मैं देखता हूं क्या हो सकता है तब जाकर मामला शांत हुआ ।।। क्या था मामला ।।दरअसल NSUI के कार्यकर्ता आज जेएच कालेज के प्राचार्य राकेश तिवारी को तत्काल हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुचे थे ।उन्होंने अपनेज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य पर आरोप लगाया है कि भाजपा और उसके सहयोगी संगठनो के कार्यक्रम कालेज परिसर में हो रहे है जो गलत है।कार्यकर्ताओ ने जेएच कालेज के प्राचार्य पर भाजपा के एजेंट के रूपमें कार्य करने का अरोप भी लगाया,और उन्हें तत्काल हटाने की मांग की ।।। इनका कहना ।।इसी बीच कलेक्टर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हर किसी को विरोध करने का हक है लेकिन कलेक्टर परिसर में हर किसी को मर्यादा का पालन करना चाहिए । जो भी समस्या है उसका निपटारा किया जाएगा लेकिन अनुचित भाषा का परिसर में बोलना गलत है । मै तो बैठा ही हु लोगो की समस्या सुनने के लिए लेकिन कुछ भी बोला जाएगा तो सहन नही किया जाएगा ।शशांक मिश्रकलेक्टर बैतूल

दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल, शिक्षकों ने खायी सुखी रोटी और लाल मिर्च

दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल, शिक्षकों ने खायी सुखी रोटी और लाल मिर्च


संविदा  प्रेरक शिक्षक संघ की हड़ताल का आज दूसरा दिन जिसमें प्रेरकों के द्वारा सूखी रोटी और लाल मिर्च खाकर सरकार को बताने की कोशिश की 2000 रुपए में हम ऐसा ही भोजन करते है। 

बारिश होने से किसानों के चेहरे पर आयी रंगत, फसलें भी खिल उठी

बारिश होने से किसानों के चेहरे पर आयी रंगत, फसलें भी खिल उठी



किसानों के चेहरों पर आयी रंगत
मुलताई सहित आसपास के इलाकों में बारिश का कुछ घंटों का बरसाना किसानों के चेहरे पर रंगत ले आया । कुछ दिनों पहले तक किसानों को लग रहा था कि इस साल वो खेतों से फसल नहीं ले पाएंगे क्योंकि बारिश के आसार ही नहीं थे परंतु पिछले दिनों की थोड़ी बारिश ने किसानों के चेहरे पर रंगत ला दी है किसानों को उम्मीद है कि और बारिश होगी और वो हर साल की तरह इस बार भी अपने खेतों से कुछ लाभ तो काम ही लेंगे।

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ,सहायक बैंक मैनेजर नीलेश छानोत्रे गिरफ्तार

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ,असिस्टेंट मैनेजर नीलेश छानोत्रे गिरफ्तार






महाराष्ट्र बैंक के सवा करोड़ गबन मामले में रोज़ कुछ न कुछ नए खुलासे होते है आज दिनाक 29 की बात की जाये तो पुलिस ने हरदा जिले के टिमरनी  के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र शाखा में वर्तमान में पदस्त अस्सिटेंट मैनेजर नीलेश छानोत्रे को गिरफ्तार करके JMFC कोर्ट में पेश किया है। सुचना के दौरान मुलताई T.I सुनील लाता ने बताया कि नीलेश की id और Password का उपयोग करके अभिषेख रत्नम ने 12 KCC खाते खोले थे और उस समय नीलेश भी जौलखेड़ा ब्रांच में ही असिस्टेन्ट मैनेजर की पोस्ट पर पदस्त था। वर्तमान में अभिषेख रत्नम को भी कोर्ट में पेश किया गया था । पुलिस विभाग की माने तो अभी और भी लोग इसमें सामने आसकते है और कई बड़े खुलासे भी होसकते है।

‘बलात्कारी बाबा’ राम-रहीम एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिये बने मुसीबत

‘बलात्कारी बाबा’ राम-रहीम एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिये बने मुसीबत


मुंबई।बलात्कार के आरोप में 10 साल की सजा मिलने के बादगुरमीत राम रहीमने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हैरान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल,आलिया भट्टअपनी अपकमिंग फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग कर रही थीं। गुरमीत राम रहीम मामले में भड़की हिंसा का अंजाम फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को भुगतना पड़ा और फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी।खबरों की मानें तो फिल्म की डायरेक्टर मेघना पटियाला में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।

हिंसा के दौरान शूटिंग को रोकना पड़ा। फिल्म की एक्ट्रेस समेत टीम के सभी मेंबर्स को पूरी रात एक होटल में ही गुजारनीपड़ी। हिंसा के चलते क्षेत्र में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी ठप हो गई थीं। इतना ही नहीं इस हिंसा की वजह से फिल्म की पूरी कास्ट को वीकेंड पर होटल के अंदर ही रहना पड़ा।आलिया भट्ट के साथ फिल्म के निर्देशक मेघना गुलजार और विक्की कौशल भी वहीं फंसे हुए हैं।



बता दें, ‘फिलहाल’ और ‘तलवार’ जैसी फिल्में बना चुकीं मेघना मशहूर लेखक गुलजारऔर अनुभवी अभिनेत्री राखी की बेटी हैं। उनकी आलिया और विक्की कौशल स्टारर ‘राजी’ की कहानी हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है। यह कश्मीरी लड़की की एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी करने की कहानी है। ‘राजी’ अगले साल 21 मई को रिली

वापस लौट आएं 1000 के नोट, जानिए कहां


वापस लौट आएं 1000 के नोट, जानिए कहां

हिन्द न्यूज़ डेस्क|   वापस लौट आए 1000 का नोट… आपको शायद यही लग रहा होगा लेकिन  अगर सच्चाई से अवगत कराएं तो सच  ये है कि 99 % 1000 के पुराने नोट सरकारी खजाने में वापस आ चुके हैं. बता दे कि  नोटबंदी के बाद सरकारी खजाने में 1000 और 500 रुपए के कितने नोट वापस आए ये सुप्रीम कोर्ट से लेकर आम आदमी तक जानना चाहता था. आठ महीने तक नोटवापसी पर सस्पेंस बने रहने के बाद आरबीआई की  वेबसाइट पर वापस आए नोटों का आंकड़ा चौंकाता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर आंकड़ा देते हुए बताया है कि 1000 के 99 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं.


जानकारी के मुताबक मार्च 2017 तक 1000 रुपए के 8,925 करोड़ नोट सर्कुलेशन मे थे, अगर आंकड़ों पर सटीक निगाह डाली जाए तो 98.7 फीसदी नोट आर.बी.आई. में लौट आए हैं.
वित्त मंत्री संतोष गंगवार ने फरवरी में दिए अपने बयान में बताया था कि 8 नवम्बर तक 1000 रुपए का करीब 6.86 करोड़ नोट सर्कुलेशन में था। मार्च 2017 तक महज 1.3 फीसदी ही सर्कुलेशन में रह गया यानी 98.7 फीसदी नोट ने घर वापसी (आरबीआई) कर ली है.
अब बात अगर 500 रुपए की करें तो ऐसा माना जा रहा है कि वो  नोट भी शत प्रतिशत वापस आ गए होंगे. जे.एन.यू. के प्रोफेसर सुरजीत मजूमदार नोटों की घर वापसी के बारे में कहते हैं कि इसका मतलब है कालाधन न के बराबर खत्म हुआ है.
नोटबंदी के दौरान 15.4 लाख करोड़ की करेंसी चलन से बाहर हो गई थी. इसमें 44 फीसदी 1000 के ही नोट थे और 56 फीसदी 500 के थे. सरकार ने नोट वापसी के सवाल पर जून में कहा था कि आर.बी.आई. वापस आए नोटों की गिनती कर रहा  है और उसमें समय लग सकता है.

PAN-Aadhar लिंक के लिए बचे हैं सिर्फ 3 दिन, नहीं करने से होंगे ये नुकसान


PAN-Aadhar लिंक के लिए बचे हैं सिर्फ 3 दिन, नहीं करने से होंगे ये नुकसान

अब पैन को आधार से लिंक करने के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं. अगर आपने अभी तक पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो अभी भी आपके पास मौका है. बता दें कि पैन को आधार से लिंक करने की डेडलाइन सरकार अब शायद नहीं बढ़ाने जा रही है. सरकार की तरफ से 31 अगस्त की डेडलाइन दी गई है. हम आपको लिंक नहीं करने के नुकसान के साथ ही पैन और आधार कार्ड को जोड़ने के फायदे भी बता रहेे हैं-

नुकसान

अगर आपने 31 अगस्त तक आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड कैंसिल हो सकता है. इस सूरत में आपको पैन कार्ड दोबारा से बनवाना पड़ेगा. वहीं अगर आप इसी पैन नंबर से अपना आईटीआर दाखिल करते हैं तो वह भी अमान्य हो जाएगा.
अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो आपकी सैलरी भी रुक सकती है. दरअसल ऐसा आपके पैन कार्ड के कैंसिल होने की वजह से हो सकता है. यानी पैन कार्ड कैंसिल होने की सूरत में आपकी सैलरी आपके खाते में प्रोसेस ही नहीं होगी, क्योंकि कंपनियां टैक्सेबल लिमिट से अधिक सैलरी पर टीडीएस काटती हैं और पैन न होने (कैंसिल) होने की सूरत में वो ऐसा नहीं कर पाएंगी, जिससे आपकी सैलरी पर संकट खड़ा हो सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि अगर आपके पास पैन नंबर और आधार नंबर दोनों हैं तो उन्हें आपस में लिंक करा लें.
पैन और आधार लिंक कराने से नुकसान से बचने के अलावा आपको और कई तरह के लाभ हो सकते हैं- 

अगर आपका पैन आधार से लिंक हैं तो आपका बैंक अकाउंट आसानी से खुल जाएगा.
ITR भरने में आपको आसानी होगी.
किसी म्यूचुअल फंड्स की यूनिट्स खरीदने के लिए या डीमेट अकाउंट खुलवाने के लिए PAN और आधार को लिंक करना जरूरी है.
क्रेडिट या डेबिट कार्ड इश्यू कराने में आसानी होगी.

ध्यानचंद बर्थडे स्पेशल

आज देश हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय खेल दिवस मना रहा है. क्या आपको लगता है कि ध्यानचंद को काफी पहले भारत रत्न मिल जाना चाहिए था? कॉमेंट करें.




BIRTHDAY SPECIAL: हॉकी से मिली पहचान, कहलाए ‘मेजर ध्यानचंद’

आज का दिन खेल जगत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिन्हें आप सभी हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्म आज के ही दिन 29 अगस्त 1905 के दिन हुआ था. मेजर साहब इलाहाबाद के रहने वाले है ध्यानचंद को हॉकी खेलने के लिए प्रेरित करने का श्रेय रेजीमेंट के एक सूबेदार मेजर तिवारी को है. मेजर तिवारी स्वंय भी प्रेमी और खिलाड़ी थे. उनकी देख-रेख में ध्यानचंद हॉकी खेलने लगे देखते ही देखते वह दुनिया के एक महान खिलाड़ी बन गए.
सन्‌ 1927 ई. में लांस नायक बना दिए गए। सन्‌ 1932 ई. में लॉस ऐंजल्स जाने पर नायक नियुक्त हुए. सन्‌ 1937 ई. में जब भारतीय हाकी दल के कप्तान थे तो उन्हें सूबेदार बना दिया गया. जब द्वितीय महायुद्ध प्रारंभ हुआ तो सन्‌ 1943 ई. में ‘लेफ्टिनेंट’ नियुक्त हुए और भारत के स्वतंत्र होने पर सन्‌ 1948 ई. में कप्तान बना दिए गए. केवल हॉकी के खेल के कारण ही सेना में उनकी पदोन्नति होती गई. 1938 में उन्हें ‘वायसराय का कमीशन’ मिला और वे सूबेदार बन गए. उसके बाद एक के बाद एक दूसरे सूबेदार, लेफ्टीनेंट और कैप्टन बनते चले गए. बाद में उन्हें मेजर बना दिया गया.
इसी दिन हर साल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के अलावा अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए जाते हैं. जानें हॉकी के जादूगर के कुछ अनकहे किस्से. मेजर ध्यानचंद के बारे में कहा जाता है कि वह रात को प्रैक्टिस किया करते थे. उनके प्रैक्टिस का समय चांद निकलने के साथ शुरू होता था. इस कारण उनके साथी उन्हें चांद कहने लगे. दुनिया जिसे हॉकी के जादूगर के नाम से जानती है वह अपने स्थानीय लोगों के लिए ‘दद्दा’ हैं. मेजर ध्यानचंद के निधन के बाद उनका अतिम संस्कार झांसी के उसी ग्राउंड में किया गया जहां वो हॉकी खेलते थे. बुंदलेखंड के रहने वाले ध्यानचंद को स्थानीय लोग आज भी ‘दद्दा’ कहकर आत्मीय अंदाज में याद करते हैं.
देश के सबसे महान हॉकी खिलाड़ियों में से एक मेजर ध्यानचंद ने अतंरराष्ट्रीय हॉकी में 400 गोल दागे.22 साल के हॉकी करियर में उन्होंने अपने खेल से पूरी दुनिया को चमत्कृत किया. कहते हैं कि हॉकी स्टिक में चुंबक लगे होने के शक पर एक बार उनकी स्टिक भी तोड़कर देखी गई थी

सोमवार, 28 अगस्त 2017

खुले में शौच करते मिले तो होंगे राशन कार्ड निरस्त- गोपाल भार्गव


खुले में शौच करते मिले तो होगा राशन कार्ड निरस्त





ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई। राजेंद्र भार्गव
स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए नर्मदा सेक्शन में आयोजित सेमिनार में मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अब कोई भी शौच खुले में करते हुए पाया गया तो उसका राशन कार्ड निरस्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों की मानसिक्ता बदलने के लिए सख्ती करना पड़े तो कलेक्टर और सीईओ इसके लिए स्वतंत्र हैं। अब इस नियम के तहत राशन कार्ड निरस्त करने के अधिकार कलेक्टर और सीईओ के पास आचुके हैं। इसके अलावा यदि कोई बन्दूक धारी भी खुले में शौच करते मिला तो उसके बन्दूक के लाइसेंस भी कैंसिल हो जाएंगे।

आंध्र प्रदेश उपचुनाव के भी नतीजे घोषित, इस बड़ी पार्टी ने मारी बाज़ी



आंध्र प्रदेश उपचुनाव के भी नतीजे घोषित, इस बड़ी पार्टी ने मारी बाज़ी




नंदयाल (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा)ने नंदयाल विधानसभा सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज की। तेदेपा के भुमा ब्रहमानंद रेड्डी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वाईएसआर कांग्रेस के शिल्पा मोहन रेड्डी को 27,000 वोटों से हरा दिया। वाईएसआर कांग्रेस ने 2014 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी।

उपचुनाव
जनता ने फिर डेवलपमेंट और गुड गवर्नेंस पर भरोसा जताया हैसीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, आंध्र प्रदेश की जनता ने फिर डेवलपमेंट और गुड गवर्नेंस पर भरोसा जताया है। नंदयाल सीट पर 72% वोटिंग हुई। टीडीपी विधायक भुमा नागिरेड्डी के निधन के बाद कुरनूल जिले की नंदयाल सीट पर चुनाव हो रहा था। यहां कुल 2.19 लाख वोटर हैं।सीएम चंद्रबाबू नायडू के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल थासीएम चंद्रबाबू नायडू के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल था। क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस ने इस चुनाव को सरकार के 3 साल के कामकाज की परीक्षा बताया था। वाईएसआर ने शिल्पा मोहन रेड्डी को टिकट दिया था।

बवाना उपचुनाव: दिल्‍ली में झाड़ू से कमल की सफाई

बवाना उपचुनाव: दिल्‍ली में झाड़ू से कमल की सफाई


बवाना उपचुनाव: दिल्‍ली में झाड़ू से कमल की सफाई

नई दिल्ली| के बवाना विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार राम चंद्र ने भाजपा के उम्मीदवार वेद प्रकाश को 24,000 वोटों से हरा दिया। निर्वाचन आयोग अधिकारी ने बताया कि मतगणना के आखिरी दौर के बाद आप उम्मीदवार राम चंद्र को 59,866 वोट मिले जबकि भाजपा के वेद प्रकाश को 35,834 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार को 31,919 वोट मिले। आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश इस सीट से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था।

विधानसभा उपचुनाव

आम आदमी पार्टी खुद को किया साबित
उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर अरविंद केजरीवाल ने खुद के काम को साबित कर दिया है। बीजेपी जहां दूसरे नंबर रही वहीं, कांग्रेस ने तीसरा स्‍थान हासिल किया। दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रामचंद्र को जीत के लिए बधाई दी है।उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद दिल्‍ली में आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत 2019 की दिशा तय करेगा

सिंघम अभिषेक पटेल हुए सम्मानित

कंधे पर तोप का गोला लेकर दौड़ा था ये कॉन्स्टेबल, बचाई थी 400 लोगों की जान



भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सागर जिले के हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल को 400 बच्चों की  जान बचाने के लिए पचास हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने पटेल के साहस की सराहना की और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक आरके शुक्ला, अपर पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन एवं आदर्श कटियार भी उपस्थित थे। पढ़ें पूरी खबर...

-मध्य प्रदेश पुलिस आमतौर पर आलोचना की शिकार होती रहती है, लेकिन सागर के इस हैंड-कॉन्स्टेबल की हिम्मत की पूरे प्रदेश में प्रशंसा की जा रही है।
- मध्य प्रदेश में सागर जिले के चितोरा गांव के एक स्कूल में तोप का गोला मिलने की सूचना मिली थी, उस वक्त वहां 400 बच्चे मौजूद थे। गोला गर्म था और लोग इसे बड़ा बम समझ कर डर गए थे।
-सूचना मिलने पर हैड-कॉन्स्टेबल अभिषेक पटेल स्कूल पहुंचे तो बच्चे और स्कूल स्टाफ डरा सहमा एक तरफ सिमटा खड़ा था। अभिषेक ने हालात समझे तो लगा कि तपा हुआ गोला खतरनाक हो सकता है।
-उसने बच्चों को खतरे में देख अपनी जान की परवाह नहीं की। करीब 10 किलो वजन के इस तोप के गोले को हैड-कॉन्स्टेबल अभिषेक ने अपने कंधे पर लादा और दौड़ कर अकेले ही स्कूल से करीब 1 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया, हालांकि गोला फटा नहीं और अभिषेक भी सुरक्षित रहा।
बिना उपकरण ही पहुंची थी स्क्वॉड
- बम डिस्पोजल स्कवाड के अफसर पहले बिना उपकरणों के ही मौके पर पहुंच गए थे, जब सेना के अधिकारी नहीं आए तो स्क्वॉड के अफसरों ने गाड़ी वापस सागर भेजकर उपकरण मंगाए। हालांकि स्क्वॉड के अफसर सेना के इस बम को डिफ्यूज करने में असमर्थ रहे।
- सेना के अफसरों ने देर रात सूचना दी कि शनिवार को बम डिफ्यूज करेंगे। इसके बाद बम को पुलिस के पहरे में रेत के ढेर पर रख दिया गया।

बम स्कूल तक कैसे पहुंचा, कुछ नहीं कह सकते
- टीआई सुरखी आरएस बागरी के अनुसार बम स्कूल तक कैसे पहुंचा, कितना पुराना है। इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
- दोपहर में कंट्रोल रूम के जरिए सेना के कंट्रोल रूम को सूचना भेजी गई थी। थाने के जरिए पत्र व्यवहार भी किया गया है। रात तक सेना के अफसर नहीं आए थे। बम को एक गड्ढा कर रेत बिछाकर रखा गया है।

मन की बात` में बोले पीएम मोदीः आस्था के नाम पर हिंसा मंजूर नहीं

मन की बात` में बोले पीएम मोदीः आस्था के नाम पर हिंसा मंजूर नहीं



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने रविवार (27 अगस्त) को 35वीं बार अपने रेडियो कार्यक्रम  'मन की बात'  में कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को निश्चित तौर पर सजा दी जाएगी. यह टिप्पणी हरियाणा में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद हुई हिंसा के दो दिन बाद आई है. इस हिंसा में 36 लोगों की मौत हो गई. मोदी ने किसी राज्य का नाम लिए बगैर कहा कि जब देश के एक हिस्से से हिंसा की खबर आती है, तो चिंतित होना स्वाभाविक है.

मोदी ने कहा, "मैं अपने देशवासियों को भरोसा देना चाहता हूं कि जो लोग अपने हाथों में कानून लेंगे और हिंसा के रास्ते पर चलेंगे, चाहे वह कोई व्यक्ति हो या समूह, उन्हें न तो यह देश न ही कोई सरकार बर्दाश्त करेगी. हर एक व्यक्ति कानून से बंधा हुआ है, कानून जवाबदेही तय करेगा और दोषी को निश्चित तौर पर दंडित किया जाएगा." प्रधानमंत्री ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने भीड़ द्वारा होने वाली हिंसा में शामिल लोगों को चेतावनी दी थी.

उन्होंने कहा, "हम अपने बचपन से सुनते व कहते रहे हैं कि अहिंसा परमो धर्मा. मैंने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी, चाहे यह सांप्रदायिक विश्वास या राजनीतिक विचारधारा के तहत हो, या फिर यह किसी व्यक्ति या रीति-रिवाज या परंपराओं के प्रति निष्ठा से उपजी हो. किसी को भी किसी भी विश्वास के आधार पर कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है."

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार (25 अगस्त) को पंजाब व हरियाण उच्च न्यायालय द्वारा दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थकों की भीड़ के तोड़फोड़ के दौरान पुलिस की गोलीबारी में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी. सिरसा में छह लोगों की मौत हो गई. सिरसा में डेरा प्रमुख का मुख्यालय है. मोदी ने कहा कि अहिंसा व परस्पर सम्मान के मूल्य भारतीयों में सदियों से समाहित हैं.

मोदी ने कहा, भारत भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती है जिन्होंने देश की एकता के लिए सब कुछ त्याग दिया. सदियों से हमारे पूर्वजों ने सामुदायिक मूल्य, अहिंसा व परस्पर सम्मान को आत्मसात किया है, यह हममे अन्तर्निहित है." मोदी ने कहा कि एक तरफ देश में पर्व का माहौल है और दूसरी तरफ हिंसा की खबर है. उन्होंने कहा, "हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान में हर व्यक्ति के लिए न्याय सुनिश्चित करने का प्रावधान है."

विधायक ने किया सामुदायिक मंगल भवन का भूमि पूजन




ग्राम जौलखेडा मे दिनांक 27 अगस्त 2017 को विधायक श्री चन्द्रशेखर देशमुख जी द्वारा रुपये 15 लाख की राशि से निर्मित होनेवाले सामुदायिक मंगल भवन का भूमि-पुजन किया गया, साथ ही ग्रामीणो की मांग पर गायत्री कालोनी मे चौपाल निर्माण के लिये विधायक निधि से रुपये 1लाख देने की घोषणा की।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुरज जावलकर जी, श्री राजा पवार जी, श्रीमती करुणा देशमुख जी, श्रीमती आशा कसरादे जी एवं श्रीमती द्वारका सागरे जी के साथ ग्रामीण बंधु उपस्थित थे।

संविदा शिक्षक प्रेरकों का अनिश्चितकालीन धरना आज से प्रारंभ

संविदा शिक्षक प्रेरकों का अनिश्चितकालीन धरना आज से प्रारंभ


संविदा शिक्षक प्रेरकों का अनिश्चितकालीन धरना आज से प्रारंभ हुआ प्रथम दिवस् भगवान श्रीगणेश को शिक्षकों ने  ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी ।

बाबा रामरहीम को हुई सजा , मांगी गिड़गिड़ाते हुए माफ़ी

बाबा रामरहीम को हुई सजा

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौनशोषण मामले में दस साल की सजा सुनाई गई। साथ ही 65 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले कोर्ट में जज के सामने राम रहीम हाथ जोड़कर खड़ा रहा। वो गिड़गिड़ा रहा था। उसके वकील ने कहा कि वो समाजसेवी भी है। कुछ रहम किया जाए। इसी बीच सिरसा में शुरू हो गई हिंसा की खबर आई। कोर्ट में सजा सुनते ही राम रहीम वहीं बैठ गया। बोला कहीं नहीं जाऊंगा। जेल सूत्रों के मुताबिक राम रहीम की आंखों में आंसू आ गए। उसके शरीर थरथरा रहे थे। वह बार-बार डेरा की ओर से किए गए अच्छे कामों की दुहाई दे रहा था। राम रहीम की कांपती हुई जुबान पर बस एक ही बात थी- 'क्षमा कर दें...हमने समाज के लिए काफी काम किया है।




राम रहीम के पास अब सजा के खिलाफ अपील करने के लिए हाईकोर्ट जाने का विकल्प है। आज समय कम होने के कारण वह एेसा नहीं कर पाएगा, लेकिन बहुत संभव है कल वह हाई कोर्ट में अपील दायर करे। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों, मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक की बैठक बुलाई है। इसमें कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी।

सजा सुनाने के लिए रोहतक की सुनारिया जेल में विशेष कोर्ट लगाई गई। इससे पूर्व दोनों पक्षों को दलील देने के लिए 10-10 मिनट का समय दिया गया। इस दौरान गुरमीत राम रहीम भी कोर्ट में मौजूद रहा और उसकी आंखों से आंसू टपकते रहे। वह रहम की अपील करता रहा। सजा सुनाए जाने से पहले ही डेरा प्रेमियों ने सिरसा के फुल्का गांव में दो गाड़ियों में आग लगाई। इसकी सूचना भी कोर्ट को दी गई।

सुनरिया जेल में डेरा प्रमुख की सजा पर सुनवाई के दौरान बाबा के वकीलों ने बचाव पक्ष में कहा कि डेरा प्रमुख सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे हैं। डेरा प्रमुख के वकील एसके नरवाना ने कहा कि बाबा ने कई समाज सेवा के काम किए हैं इसलिए उन्हें कम से कम सजा दी जाए। उन्होंने बताया कि बाबा ने 133 समाज सेवा के काम किए हैं। वे नरमी के हकदार हैं। उन्होंने डेरा प्रमुख की जेल बदलने की भी मांग की। वहीं सीबीआइ के वकीलों ने कहा कि अब कोई संशय नहीं है। साध्वियों का यौन शोषण किया गया है। डेरा प्रमुख ने भावनाओं का दोहन किया है। उसे मिलने वाली सजा कम है। सीबीआइ वकीलों ने डेरा प्रमुख के लिए उम्रकैद की सजा मांगी।

सुरक्षा का मोर्चा संभाले जवानों को संदिग्ध गतिविधि पर असामाजिक तत्वों को गोली मारने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह से ही रोहतक और सिरसा सेना की निगरानी में है। सजा के मद्देनजर सुबह से ही पूरा रोहतक और सिरसा सेना की निगरानी में रहा। राम रहीम को 25 अगस्त को दोषी करार दिया गया था। सजा सुनाने के लिए सीबीआइ के विशेष जज जगदीप सिंह पंचकूला से हेलीकॉप्टर से पहुंचे। यह पहली बार हुआ जब हरियाणा के किसी जेल परिसर में अदालत लगाकर सजा सुनाई गई।

सीबीआइ जज को जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है। उन दो साध्वियों को भी कड़ी सुरक्षा दी गई है, जिन्होंने गुरमीत द्वारा यौनशोषण की बात कही थी। सजा के बाद होने वाली प्रतिक्रिया से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। पुलिस महानिदेशक बीएस संधू के अनुसार अर्धसैनिक बलों की 26 कंपनियां तथा पुलिस तैनात की गई हैं। सेना की कई कंपनियों को विकल्प के तौर पर रखा गया है। उपद्रवियों पर देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

सीबीआइ कोर्ट ने राम रहीम को भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की तीन धाराओं 376 (दुष्कर्म), 506 (डराने-धमकाने) और 509 (महिला की इज्जत से खिलवाड़) के तहत दोषी ठहराया है। पंचकूला में हुई आगजनी से सबक लेते सरकार ने रोहतक जेल के बाहर पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया। पुलिस और सुरक्षा बलों को मौके पर ही तुरंत एक्शन लेने व उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर व ड्रोन से नजर रखी जा रही है। अर्धसैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं। सेना स्टैंड बाई पर रहेगी।

इस बीच डेरा प्रमुख को सजा के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निवास और हरियाणा सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन दोनों स्थानों को अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया गया है। सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई है, ताकि कोई सीएम निवास पर पहुंच न सकें।

पंजाब में भी सुरक्षा कड़ी
पंजाब में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पंजाब के चार जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। इनमें बरनाला, मानसा, बठिंडा व पटियाला शामिल हैं। पटियाला के सिर्फ समाना व पातड़ां में ही कर्फ्यू है। हरियाणा में सिरसा के अलावा अन्य सभी जगहों से कर्फ्यू हटा दिया गया है।

पंजाब के नाम चर्चा घरों को खाली करा पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस तैनात की गई है। स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। इंटरनेट सेवाएं व इंटर स्टेट बस सेवा भी बंद रहेगी।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें