Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 30 नवंबर 2019

बैंड पार्टी संचालकों को रोजी-रोटी का संकट, डीजे पर प्रतिबंध लगाने की मांग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
  
मुलताई| बैंड पार्टी संचालकों ने बारात सहित अन्य कार्यक्रम में बजने वाले डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। शुक्रवार को बैंड पार्टी संचालकों ने इस संबंध में तहसीलदार सुधीर जैन को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। जिला बैंड एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वानखेड़े, दिनेश खड़से, राजेश खड़से, अमन तायवाड़े आदि ने बताया डीजे के चलते बैंड पार्टियों पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है। पैतृक बैंड-बाजे का व्यवसाय समाप्त हो चुका है। जिससे परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारात सहित अन्य आयोजनों पर सड़क पर डीजे बजाए जाते हैं। जिससे बैंड पाटियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। कोलाहल अधिनियम के तहत रोड पर बजने वाले डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

ट्रिपल मर्डर में प्रमुख संदेही भतीजे को किया गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
पाठकों के लिए सूचना ग्रामीण मीडिया के 9926407240 वाले नंबर पर हम न्यूज़ भेजने में असमर्थ हैं। आप सभी पाठक जो इस नंबर से न्यूज़ पढ़ते थे वे ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें।
नीचे लिंक पर क्लिक कर जॉइन हों।

साथ ही जिले के वीडियो चैनल से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें साथ ही चैनल को subscribe करें व बेल आइकॉन भी प्रेस करें।



7 दिसंबर तक रिमांड पर, अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका

बैतूल| शहर के भग्गूढाना में 20 नवंबर को फर्नीचर व्यापारी सहित दो महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रमुख संदेही भतीजे जितेंद्र मालवीय उर्फ जित्तू को गिरफ्तार किया है। धारा 302 तथा 120बी के तहत गिरफ्तार कर सीजेएम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय ने आरोपी को 7 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले में अन्य आरोपियों के होने के चलते पुलिस ने प्रमुख संदेही को रिमांड पर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी। न्यायालय में जिला अभियोजन अधिकारी एमआर खान ने पुलिस का पक्ष रखा।
शंकर नगर स्थित एक मकान में 20 नवंबर की रात को व्यापारी नंदकिशोर मालवी उसके साथ लिव इन में रह रही फुलवा बाई एवं नौकरानी गीता के शव मिले थे।

प्रापर्टी के मामले में हत्या की आशंका
ट्रिपल मर्डर के पीछे प्रापर्टी या बड़े लेन देन तथा मृतक के करीबियों के वारदात में शामिल होने की आशंका थी। मद्देनजर पुलिस करीबियों, रिश्तेदारों, प्रापर्टी व्यवसाय के भागीदारों, प्रापर्टी खरीदी बिक्री एवं बड़े लेन-देन में सहयोगी करीब एक सैकड़ा लोगों को बतौर संदेही चिह्नित कर उनसे पूछताछ कर रही थी।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बस से बाहर था युवती का हाथ, पिकअप के हुक में फंसकर कोहनी से उखड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।शाहपुर

पाठकों के लिए सूचना ग्रामीण मीडिया के 9926407240 वाले नंबर पर हम न्यूज़ भेजने में असमर्थ हैं। आप सभी पाठक जो इस नंबर से न्यूज़ पढ़ते थे वे ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें।
नीचे लिंक पर क्लिक कर जॉइन हों।

साथ ही जिले के वीडियो चैनल से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें साथ ही चैनल को subscribe करें व बेल आइकॉन भी प्रेस करें।



      
बस से बाहर था युवती का हाथ, पिकअप के हुक में फंसकर कोहनी से उखड़ा 
घटना के बाद पिकअप लेकर भागा ड्राइवर, पुलिस ने बरेठा में पकड़ा  

शाहपुर।यात्री बस में सफर कर रही एक युवती का हाथ तेज गति से क्राॅस हो रही पिकअप के हुक में फंसकर कोहनी के ऊपर से उखड़ गया। हादसा एनएच 69 पर शुक्रवार को डेढ़ बजे हुआ। बैतूल से बकतरा की तरफ जा रही यात्री बस जैसे ही पुराने बस स्टैंड से माचना पुल के करीब पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप बस को साइड से रगड़ते हुए निकली। इसी बस में खिड़की की तरफ हाथ बाहर निकालकर बैठी काजली निवासी कांति पिता भैयालाल आहके (18) का हाथ पिकअप के हुक से फंसकर कोहनी पर से उखड़ गया। पिकअप चालक ने इसके बावजूद गाड़ी नहीं राेकी। पुलिस ने पीछा कर बरेठा घाट में पिकअप को पकड़ा पर लेकिन ड्राइवर भाग निकला। एसआई जागृति साहू, एसआई विजयशंकर द्विवेदी ने महिला को उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. जयंत ने बैतूल रैफर कर दिया।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई/ महिला नसबन्दी/दो दिन बाद बुखार 17 वे दिन मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

पाठकों के लिए सूचना ग्रामीण मीडिया के 9926407240 वाले नंबर पर हम न्यूज़ भेजने में असमर्थ हैं। आप सभी पाठक जो इस नंबर से न्यूज़ पढ़ते थे वे ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें।
नीचे लिंक पर क्लिक कर जॉइन हों।

साथ ही जिले के वीडियो चैनल से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें साथ ही चैनल को subscribe करें व बेल आइकॉन भी प्रेस करें।

ग्रामीण मीडिया परिवार के साथ जुड़े रहने का धन्यवाद

मुलताई/ महिला नसबन्दी/दो दिन बाद बुखार 17 वे दिन मौत


परिजनों का आरोप- नसबंदी ऑपरेशन में डॉक्टरों ने की लापरवाही, सीएमएचओ ने दिए जांच के अादेश
 मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी महिला की नसबंदी
भास्कर संवाददाता | बैतूल
परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आमला ब्लॉक की रानीडोंगरी की महिला की मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी ऑपरेशन के दो दिन बाद तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने महिला को आमला, बैतूल तथा भोपाल के साथ निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। गुरुवार रात महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर नसबंदी ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाकर जांच की मांग की है। सीएमएचओ ने भी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
आमला ब्लॉक के रानीडोंगरी निवासी सुमली पति बलदेव गाठे (24) के दो बच्चे हैं। 13 नवंबर को महिला की नसबंदी ऑपरेशन मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप में हुआ था। वहां पर पांढुर्ना के डॉक्टर ने महिला की नसबंदी की थी। नसबंदी ऑपरेशन के दो दिन बाद से उसे ठंड लगकर बुखार आने लगा। परिजन उसे आमला अस्पताल लाए। जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। 20 नवंबर तक जिला अस्पताल में उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर भोपाल रैफर कर दिया।
भोपाल में चार दिन भर्ती रहने के बाद महिला की तबीयत और बिगड़ गई, वह बेहोश हो गई। महिला के बेहोश होने के बाद परिजन घबरा गए। भोपाल के डॉक्टरों ने परिजनों को उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराने का सुझाव दिया। तब महिला को 25 नवंबर को बैतूल के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। यहां पर दो दिन इलाज के बाद भी महिला की हालत में सुधार नहीं होने पर 27 नवंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार 28 नवंबर की रात महिला की मौत हो गई। महिला के शव का शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
लापरवाही बरतने का आरोप
महिला के पति बलदेव गाठे ने बताया पांढुर्ना के डॉक्टर ने पत्नी की नसबंदी की थी। उसके बाद से तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। उन्होंने डॉक्टर पर नसबंदी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पति का कहना है इलाज के लिए भोपाल भी लेकर गए, लेकिन हालत में सुधार नहीं आया। उसने बताया पत्नी को ठंड लगकर बुखार आ रहा था। इसके बाद वह भोपाल में बेहोश हो गई, उसके बाद आंखें ही नहीं खोलीं।
मामले की जांच जारी
 महिला का ऑपरेशन हुआ था। उसके कुछ दिन बाद तबीयत बिगड़ गई थी। उसे यहां से भोपाल भेजा था। भोपाल से उसके रिश्तेदारों ने बैतूल में भर्ती किया। महिला की मौत हो गई है। उसकी जांच चल रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ऑपरेशन में गलती पाई गई तो नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। सर्जन ने गलती की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जीसी चौरसिया, सीएमएचओ, बैतूल


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बुधवार, 27 नवंबर 2019

जिलाधीश के आदेश से ढाबों पर छापे में दारू,पेट्रोल और डीजल पकड़ाया हड़कम्प

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।


श्रीमान कलेक्टर महोदय तेजस्वी एस नायक, जिला-बैतूल के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में दिनांक 27/11/2019 को आबकारी व्रत सारणी  शाहपुर एवम् फूड इंस्पेक्टर घोड़ाडोंगरी द्वारा संयुक्त  की गई  जिसमें  रानीपुर घोड़ाडोंगरी रोड के सुशील  ढाबा, सोम ढाबा, सुंदर ढाबा, चोपना के ज्योतासी होटल, सूर्य ढाबा, पप्पू  का ढाबा, सुदेव किराना दुकान पूजी,  एवम् शाहपुर छेत्र के सुखी नदी ढाबा, महाकाल ढाबा, अग्रवाल ढाबा की तलाशी लेकर ढाबा में  शराब रखने एवं पिलाने वालों एवम् गांव में  कार्यवाही कर  कुल 10 प्रकरण कायम किया जिसमें कुल 30 पाव देशी मदिरा , 7 पावर बियर , 6 पाव जिप्सी, 25 लीटर महुआ शराब एवम् 260किलो महुआ लाहन कुल मदिरा कीमत करीब 18740 रुपए,  जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम1915 संशोधन2000 की धारा 34(1) क, च  के तहत प्रकरण  कायम किया गया एवम् गांव शिव सागर, गोपी नाथ पुर, चोपना की दुकानों   में अवैध बिकने वाले पेट्रोल, डीजल की तलाशी कर कुल 6 प्रकरण कायम किए गए जिसमें कुल 102 लीटर पेट्रोल कीमत करीब 8160रू जब्त किया गया।   उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक  श्री राजेश वट्टी आबकारी आरक्षक श्री  कुँवर शाह धुर्वे  फूड इंस्पेक्टर आशीष कुमरे द्वारा की गई है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बेटा करता था माँ से मारपीट, इसलिए चाचा ने की थी हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

 डेढ़ माह बाद हुआ हत्या का खुलासा, दोनों आरोपियों को भेजा जेल



आमला
करीब डेढ़ माह पहले 9 सितंबर काे डोडावानी गांव में एक युवक की हत्या हुई थी। आरोपियों काे गिरफ्तार कर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने बताया सोनू के चाचा ने अपने एक साथी की मदद से उसकी हत्या की थी। सोनू अपनी मां के साथ नशे में मारपीट करता था। इसलिए चाचा ने त्रिशूल से उसकी हत्या कर दी थी।
9 सितंबर काे सोनू यादव (25) की लाश खुद के खेत में बने घर में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। परिजन की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया था। पूर्व थाना प्रभारी ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ भी की थी, लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। वर्तमान थाना प्रभारी सुनील लाटा ने मामले की जांच की। पुलिस की पूछताछ में साेनू के नौकर ने मामले में चाचा की भूमिका का खुलासा किया। इसी आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई। पुलिस ने आरोपी रघुनाथ यादव एवं धनराज उर्फ चिड्‌डा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया है। डेढ माह तक पुलिस की टीम लगातार तफ्तीश करती रही लेकिन उसे युवक की हत्या का कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन पूछताछ के दौरान सोनू के नौकर ने जब उसके चाचा पर संदेश जताया तब पुलिस को सफलता मिली।
इस तरह आरोपी तक पहुंची पुलिस
सोनू शराब पीने का आदी था। वह आए दिन अपनी मां के साथ भी मारपीट करता था। यह बात उसके चाचा रघुनाथ को पसंद नहीं थी। पहले तो आरोपी रघुनाथ ने सोनू के नौकर अमर धुर्वे से सोनू की हत्या के लिए मदद मांगी थी, लेकिन अमर के मना करने पर उसने अपने साथी धनराज उर्फ चिड्‌डा की मदद से लाेहे के त्रिशूल से हत्या कर दी। जब पुलिस ने नौकर से पूछताछ की तो उसने चाचा की योजना बताई तब यह खुलासा हुआ। थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया आरोपियों को न्यायालय से भेज दिया है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

बड़ी खबर मP.H.E.मंत्री के निवास से 10 कदम की दूरी की पंचायत में पेयजल का निजीकरण

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 26 नवम्बर 2019
ग्राम पंचायत में पेयजल का निजीकरण
मध्यप्रदेश शासन के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे के मुलताई निवास से 10 कदम की दूरी पर ग्राम पंचायत कामथ में आम ग्रामीणों की पेयजल व्यवस्था के बदहाल है। निजी लोगों के हाथ मे है। पंचायत के पास पूरी व्यवस्था है। भूमिगत पेयजल पाइपलाइन नलकूप रोजगार सहायक और सरपंचजी ने जानकारी में बताया कि ट्रांसफार्मर और मोटरे जली हुई है। पंचायत ने बिजली बिल नही भरा । ग्राम पटेल और एक अन्य व्यक्ति की भूमिगत पाइपलाइन पूरी पंचायत में है। वे अपने कृषि प्रयोजन के कुँओं और नलकूप से पानी देते है। नियम से पंचायत या जल उपभोक्ता समिति का काम है। एक ओर सरकार करोड़ो रु की योजना का खाका तैयार कर रखा है। वही चुनाव के एक साल पूरे होने को है। घर से 10 कदम दूरी में ग्रामीण मन मानी कीमत पर पानी खरीद रहे है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

नियम बनाने वाले ही नियम तोड़ रहे है मंत्री,सांसद और नगर पालिका अध्यक्ष मुलताई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 26 नवम्बर 2019
संविधान दिवस पर ग्रामीण मीडिया की खास रिपोर्ट

मुलताई विधान सभा मे मध्यप्रदेश आउट डोर नियम 2017 की खुले आम धज्जियां उठाई जा रही है। जो नियम कानून सांसद,विधानसभा और स्थानीय निकाय परिषद में बनाते है। वे ही इनको तोड़ में कोई कोर कसर नही छोड़ते है। 

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

सोमवार, 25 नवंबर 2019

पर्यावरण प्रेमी देखे इस वृक्ष की हत्या सरे आम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 26 नवम्बर 2019

मध्यप्रदेश सरकार ने इस प्रकार की 4 इंच से बड़े हंडे कटर मशीनों पर प्रतिबंध लगाया है। मुलताई क्षेत्र में इस प्रकार के हेंड पोर्टेबल  जो कि पेट्रोल से चलती है। मासोद,साईंखेड़ा और खेडलीबाजार क्षेत्र से बड़े पैमाने पर हरे झाड़ काट करके बिना किसी प्रकार के टीपी,बिल्टी के पूरे भारत देश मे सीधे खेतो और जंगलों से काट कर लकड़ी जाती है। मुलताई नगर में आरा मशीनों पर आती है। सन्तरा पेटी बनती है। नियम है कि, किसी भी हालत में हरे झाड़ न काटे किसी भी प्रजाति के। किसानों को तहसीलदार जो अनुमति देगा। वह, वे स्वयं के उपयोग में लगा।
नियमो को ताक पर रख करके। बड़े पाई पैमाने पर झाड़ कट रहे है। नियमों में व्यापक सुधार ऒर विभागों में आपस मे तालमेल भी जरूरी है। समय-समय पर ग्रामीण मीडिया ने जनहित में ट्रक, टेक्टर पकड़वाए । नियमो के लचीले पन से कोई फ़र्क़ नही पड़ा। मिलीभगत।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

जय माँ ताप्ती उद्गमस्थल में पवित्र सरोवर के दर्शन करे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 
जय माँ ताप्ती मुलताई
मुलताई जय माँ ताप्ती उद्गमस्थल में पवित्र सरोवर के दर्शन करे। आप सब से निवेदन है कि, सूर्य पुत्री शनि एवं यम की बहना अनादि गंगा हमारे नगर में आप सब का स्वागत है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

रविवार, 24 नवंबर 2019

ग्रामीण क्षेत्र में विधुत कटौती की सूचना 25 नवम्बर 2019 जनहित में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 24 नवम्बर 2019
 कल दिनांक 25/11/2019 को 33 केवी फीडर बरई समय 11 बजे से  1बजे दोपहर तक नवीन उपकेंद्र चिखली खुर्द निर्माण कार्य के लिए बंद रहेगा। उक्त फीडर पर 33/11केवी उपकेंद्र बरई , सेमरिया जोशी से लगे ग्राम में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। ग्राम बरई , महतपुर, देवरी, करपा , सेमझेरा और आस पास के ग्राम में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
जनहित में सूचित है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

8 लाख लीटर की 54 साल पुरानी पेयजल की टँकी 2.50 मिनिट में धराशाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 23 नवम्बर 2019 
2 लाख लीटर की टँकी गिराने का लाईव विडियो
नगर पालिका मुलताई द्वारा वर्ष 1965 में निर्मित इंदिरागांधी वार्ड मुलताई में 8 लाख लीटर की विशाल काया सघन बस्ती में कुशलता  पूर्व पूरी सूझ-बूझ से बिना किसी आम आदमी को परेशानी  के गिराई।
उक्त कार्य मे नगरपालिका अधिकारी राहुल शर्मा, तकनीकी टीम के आरसी गव्हाड,नगरपालिका अध्यक्ष हेमन्त शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चनाप की कार्य सम्यन्न हुआ। काफी समय से टँकी गिराने का कार्य पेंडिग था। ग्रामीण मीडिया की खास रिपोर्ट देखे।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

शनिवार, 23 नवंबर 2019

राष्ट्र जागरण एवं दीप महायज्ञ युवा संगोष्टी मुलताई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -मुलताई 22 नवम्बर 2019
जय माँ गायत्री (राष्ट्र जागरण) लाईव वीडियो

मुलताई में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में राष्ट्र जागरण विषय पर अंतरराष्ट्री वक्ता श्रधेय डॉ चिन्मय पण्ड्या पवित्र नगरी मुलताई में दिया वक्तव्य दिया।
ग्रामीण मीडिया मुलताई की खास रिपोर्ट का विडियो देखे। जय माँ गायत्री।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

बड़ा मामला, ICICI बैंक मुलताई में एक कम्पनी ने बेरोजगार युवाओं के सैलेरी खाता खुलवा कर लाखों का फर्जी लेनदेन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 22 नवम्बर 2019
साइबर क्राइम का बड़ा मामला
ग्रामीण मीडिया को ग्राम चिल्हाटी,सीलादेही के बेरोजगार युवाओं ने सामूहिक रूप से जानकारी में बताया कि, इंदौर की एक जैविक (आर्गेनिक नीम युक्त दानेदार डीएपी खाद की मार्केटिंग के नाम पर 12 हजार 500 रु प्रति माह की नोकरी डीएपी खाद प्रति बोरी 1150 रु बोरी पर 50 रु प्रति बोरी का कमीशन फील्ड में मोटर साइकिल के लिए 2 रु प्रति किलो मीटर का पैट्रोल खर्च ।
उक्त कार्य के वेतन भुगतान हेतु नगद,चेक से नही सैलेरी खाते में आएगी। जिसके लिए बैंक में खाता खुलवाया। जिसमे ICICI  बैंक मुलताई में इन दिनांक 1 नवम्बर 2019 को खाता खुलवाया। जिसमे खाता ओपनिग राशि 49 हजार कम्पनी के अधिकारी ने दी। खाता खुला। इस मे प्राप्त चैक बुक,एटीएम कार्ड बैंक ने खाते दारो को न देते हुए। उस कम्पनी के अधिकारी को दिए जो जानकारी इन युवकों को नही दी। बाद में पता लगा कि 7 नवम्बर 2019 से 19 नवम्बर 2019 तक इन खातों में लाखों रु जमा और निकाले । उक्त जमा और निकाली गई राशि का इन युवकों से कोई सम्बन्ध नही है। साइबर क्राइम का बड़ा मामला लगता है। युवाओ ने बताया कि ये व्यक्ति आमला हसलपुर में किराए के मकान में रहते है। इनकी कम्पनी की ऑर्डर बुक है। जिस पर टिन नम्बर और इंदौर का पता है। बैंक ने इन सभी खातों को होल्ड कर दिया है। उक्त जानकसरी मुलताई थाना प्रभारी को बताई है। लिखित शिकायत करना है। 
युवाओं के नाम राजकुमार चिल्हाटी,कमलेश सीलादेही, रोहित चिल्हाटी,पवन चिल्हाटी दो युवा और है। इनका कहना है कुल सात खाते खुले है। पूरा लेनदेन ऑनलाइन हुआ है। कुल 12 दिनों में लाखों जमा और  एटीएम से निकाले है। पास बुक बैंक स्टेटमेंट में समय,जमा कर्ता का नाम आ रहा है। ग्रामीण मीडिया का निवेदन है कि इसकी जांच उचित एजेंसी से हो तो बहुत बड़ा घोटाला पकड़ में आएगा। 

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई/धार्मिक/हमारी संस्कृति में ही है सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान : गायकवाड़

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

राष्ट्र निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। हर समस्या सोच से जुड़ी होती है। सभी समस्याओं का समाधान भारतीय संस्कृति में मौजूद है। अच्छी सोच से अच्छा काम होता है। यह बात गुरूवार को गायत्री शक्ति पीठ में आयोजित विचार गोष्ठी में गायत्री परिवार भोपाल उपजोन समन्वयक रामचंद्र गायकवाड़ ने कही। विचार गोष्ठी का आयोजन 22 नवंबर को नगर में डॉ. चिन्मय पण्ड्या के आगमन, राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ और युवा संगोष्ठी को लेकर किया गया था। रामचंद्र गायकवाड़ ने कहा गायत्री परिवार अध्यात्म के माध्यम से मनुष्य की र्दुबुद्धि को दूर कर सद्बुद्धि लाने का काम कर रही है। जिससे मनुष्य के भीतर अच्छे विचारों का निर्माण हो सके। छिंदवाड़ा सिवनी के उपजोन समन्वयक दीपचंद मालवीय ने कहा अध्यात्म सहज और सरल प्रक्रिया का नाम है। दुनिया को बदलने के लिए सबसे पहले हमें अपने आप को बदलना होगा। गायत्री परिवार के आरडी गढ़ेकर ने गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई/मुलताई में गांजा बेचने आए राजस्थान के 2 गिरफ्तार, 13 किलो गांजा जब्त रेलवे स्टेशन चौक पर कार्रवाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
 कबूला- आंध्रप्रदेश से लेकर आए थे गांजा


नगर के रेलवे स्टेशन चौक पर गांजा बेचने के लिए बैठे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों युवक राजस्थान के ग्राम भजेड़ा के निवासी हैं। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि ये गांजा वे आंधप्रदेश से लेकर आए थे। बुधवार रात को दो युवक बोरी लेकर रेलवे स्टेशन चौक पर बैठे हुए थे। दोनों युवक संदिग्ध नजर आ रहे थे। ऐसे में दोनों युवकों की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। सूचना पर टीआई मनोज सिंह ने एसआई हरिशंकर वर्मा, राजेंद्र सयदे, आरक्षक अशोक आठोले, शेख लुकमान, रामानंद धुर्वे और मेजर मर्सकोले को रेलवे स्टेशन चौक पर भेजा। पुलिस को देखकर युवक बोरी लेकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोरी में गांजा मिला। दोनों काे पुलिस पकड़कर थाने लाई। जहां पूछताछ में युवकों ने अपना नाम महेंद्र पिता जगनलाल और बलवीर पिता रामकिशोर निवासी भजेड़ा थाना तोड़ाभीम जिला करोली राजस्थान बताया। युवकों ने बताया आंध्रप्रदेश से गांजा लेकर आए है। टीआई ने बताया युवकों के पास से 13 किलो गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए है। युवक नगर में गांजा किसको बेचने आए थे इसका पता लगाया जा रहा है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर बैतूल के विशेष न्यायालय में पेश किया है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बैतूल/ सनसनीखेज वारदात- ट्रिपल मर्डर : फर्नीचर व्यापारी के बाएं हाथ का पंजा भी काट ले गया हत्यारा, गले पर मिले चाकू के निशान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
सनसनीखेज वारदात
 : चल-अचल संपत्ति का रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस, पड़ोसियों व करीबियों से पूछताछ 


शंकर नगर में फर्नीचर व्यापारी सहित दो महिलाओं की हत्या के मामले में शुक्रवार शाम तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस घटनास्थल सहित आसपास के इलाके में पूछताछ कर रही है। हत्यारे ने फर्नीचर व्यापारी के बाएं हाथ का पंजा भी कटा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी ने घर का सामान बिखेरकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया है। घर में लूट जैसे हालात बनाए हैं ताकि पुलिस भ्रमित हो। पुलिस को घर में मृतकों के अलावा अन्य लोगों के फिंगर प्रिंट भी मिले हैं। फिंगर प्रिंट के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस मृतक नंदू मालवीय तथा फुलवा के चल और अचल संपत्ति की जानकारी भी जुटा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रार से दस्तावेज मांगे हैं। इस मामले में एक से अधिक आरोपियों के होने की संभावना है। एसपी ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है।

नंदकिशोर पिता मनोहर मालवीय (56), लिव इन में रहने वाली फुलवा उर्फ कमला वाघमारे (48) तथा नौकरानी गीता उइके निवासी आरूल (40 ) की हत्या के बाद शव कल मिले थे। तीनों की हत्या गले और सीने पर चाकू मारकर की है। शुक्रवार को दोपहर में घटनास्थल से 200 मीटर क्षेत्र में भी पुलिस ने पैदल तफ्तीश की।
तीन डॉक्टरों की पैनल ने किए पोस्टमार्टम, रिपोर्ट जल्द

सीने और गले पर मिले चाकू के निशान
शुक्रवार को जिला अस्पताल में डॉ. मोनिका सोनी, डॉ. अशोक कुमार तथा डॉ. राहुल अग्रवाल की टीम ने शवों का पोस्टमार्टम किया। शार्ट पीएम में गले और सीने पर चाकू के निशान मिले। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
 हत्या के मामले प्रापर्टी, लेनदेन सहित अन्य मामलों में भी पड़ताल की जा रही है। मृतक के बाएं हाथ का पंजा भी कटा हुआ है। एसपी साहब ने आरोपी पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया है। - आरएस मिश्रा, एडीशनल एसपी बैतूल
इन बिंदुओं पर की जा रही जांच
 मृतकों के चल-अचल संपत्ति के दस्तावेजों की जांच।
 ब्लैकमेलिंग का भी देखा जा रहा पहलू।
 घटनास्थल पर मिले फिंगर प्रिंट का मिलान किया जा रहा है।
 बाएं हाथ के पंजे काे भी तलाशा जा रहा है।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई/कार ने बाइक काे मारी टक्कर, घटना में आईटीआई के तीन छात्र गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई


नेशनल हाईवे, बिरुल बाजार रोड चौराहे पर गुरुवार सुबह कार ने बाइक काे टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार 3 छात्र गंभीर घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। तीनों को जिला अस्पताल रैफर किया गया।
गंगापुर निवासी हर्षल पिता केशोराव (18), लेखीराम पित हरिराम साहू (22) और रविशंकर पिता हरिराम साहू (19) बाइक से मुलताई आईटीआई आ रहे थे। बिरुल बाजार चौराह पर बाइक को मुलताई की ओर मोड़ रहे थे। इस दौरान बैतूल की ओर से तेज गति से आ रही कार ने बाइक काे टक्कर मार दी। कार के सामने के हिस्से में बाइक फंस गई। तीनों छात्र दूर फिंका गए। कार के सामने का हिस्सा और कांच फूट गया। राहगीरों ने घायलों को हाईवे पर पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को दी और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हर्षल, लेखीराम और रविशंकर को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट आईं हैं।


हादसे के बाद कि तस्वीर


मुलताई। टक्कर में क्षतिग्रस्त हुई कार व बाइक।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बुधवार, 20 नवंबर 2019

सोयाबीन की फसल के साथ खेत भी चोरी किसान ने ऑनलाईन F.I.R. कराई ग्राम दतोर (थाना साईंखेड़ा मुलताई)

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ग्राम दतोर 
मुलताई तहसील के ग्राम महादेव पाटिल (कृषक) ने ग्रामीण मीडिया को कोर्ट के आदेश,खेत की बहि, कब्जा, सीमांकन रिपोर्ट के प्रमाणित दस्तावेज के साथ बताया कि, वे मूल रूप से ग्राम बिसनूर के निवासी है। उनको उनकी पैतृक सम्पति मुकदमा लड़ करके मिली। उन्होंने सोयाबीन बोई काट करके जबरन दूसरा पक्ष ले गया। याने दिन दहाड़े चोरी, कोर्ट के आदेश की अवेहलना । जिसकी सम्बन्धित थाने साईंखेड़ा में रिपोर्ट करने गए तो आवेदन लेने से इनकार किया। बाद में ऑनलाइन रिपोर्ट डाली। 
खेत पर भी कब्जे का प्रयास है। जान से मारने औऱ लड़ाई झगड़े के कारण खेत खोने का डर है। जबकि नियम से ये भूमि के कानूनी तौर पर स्वामी है। किसान का मत है कि मेरी फसल औऱ चोरी हुआ है। चोर ज्ञात है। माल वापस करवाए,चोरी का प्रकरण दर्ज करे।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई।70 साल के वैद्य हकीम राणा ने नाबालिग बालक के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य घटना के बाद से हकीम राणा फरार है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
घटना के बाद से हकीम राणा फरार है
मुलताई




नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर वैद्य राणा नाम से दवाखाना चलाने वाले हकीम राणा ने उत्तरप्रदेश निवासी 15 साल के बाल के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। बालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

घटना के बाद से हकीम राणा फरार है। उत्तरप्रदेश निवासी बालक ने पुलिस को बताया वर्ष 2012 में उसकी मां की मृत्यु हो गई। इसके बाद से पिता उसके साथ बुरा व्यवहार करने लगे। जिसके चलते वह घर से नागपुर आ गया था। नागपुर में मजदूरी करने के बाद 14 नवंबर को ट्रेन में बैठकर बैतूल स्टेशन पहुंचा था। रेलवे स्टेशन पर लगभग 70 साल का बुजुर्ग आदमी उसे मिला। बुजुर्ग ने उससे बात करते हुए अपना नाम हकीम राणा बताया अाैर उसे अपने साथ रहने की बात कहते हुए मुलताई ले अाया। जहां उसने दवाखाना में ले गया। इसके बाद रात में उसने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। शुक्रवार रात में हकीम राणा उसे रेलवे स्टेशन पर लेकर गया तो वह मौका देखकर भाग गया।


बालक ने पुलिस को बताया हकीम के पड़ोस में रहने वाली एक महिला को उसने उसके साथ हुए कुकर्म की जानकारी दी। महिला ने उसे अपने परिचित के ढाबे पर भेज दिया। ढाबा संचालक को घटना की जानकारी दी और उसके साथ पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हकीम राणा उर्फ अब्बा निवासी स्टेशन रोड मुलताई के खिलाफ कुकर्म करने और पाक्सो एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है।



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मंगलवार, 19 नवंबर 2019

किसान की दर्दनाक मौत , ट्रेक्टर के रोटावेटर में फसा ग्राम धामनगाव (भैंसदेही)

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । भैसदेही (उमेश चौहान)
    दुःखद समाचार ॐ शांति। किसान की दर्दनाक मौत 

दिनांक 19 नवम्बर 2019 ग्राम  धामनगांव (भैसदेही)  दोपहर 3  बजे ग्राम के सचिन वागदरे (आयु 24 वर्ष)  खेत मे टेक्टर पर बैठ रोटावेटर से जमीन बनवा रहे थे।  बैलेंस बिगड़ने से चलते टेक्टर से पीछे गिरे और रोटावेटर की चपेट  में आने से घटना स्थल पर ही किसान की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा


ग्रामीण मीडिया परिवार की ओर से मृत किसान को श्रद्धांजलि। ॐ शांति।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, BA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें