Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 21 अप्रैल 2018

मुलताई में कल बहुजन समाज पार्टी की बड़ी बैठक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई ग्रामीण मीडिया से मोबाइल पर जानकारी में जिला प्रभारी बीएसपी जगदीश साहू ने बताया की रविवार 22 अप्रैल सुबह 11 बजे अराधाना लॉन स्टेशन रोड मुलताई में  डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा समारोह मनाया जाएगा जिसमे प्रदेश के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता हाजिर रहेंगे आगामी विधान सभा पर भी चर्चा होगी। 
 www.graminmedia.com

मनरेगा में अब एक दिन की मजदूरी होगी 174 रूपये

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अकुशल श्रमिकों की एक दिन की मजदूरी में दो रूपये का इजाफा किया गया है। अब मनरेगा में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों को रोजाना 174 रूपये मजदूरी मिलेगी। यह दर एक अप्रैल 2018 से लागू हो गई है। इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी की है।

उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल, 2017 से मनरेगा में अकुशल श्रमिक की दैनिक मजदूरी दर 172 रूपये थी। प्रदेश के समस्त जिलों को मजदूरी की नई दरों को लागू करने के निर्देश दिये गये हैं।

 www.graminmedia.com

बैतूल जिला हैजा अधिसूचित क्षेत्र घोषित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
 कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिले में संक्रामक रोग हैजा की रोकथाम के दृष्टिगत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधात्मक उपाय प्रभावी किये है। जो आगामी छ: माह की अवधि तक प्रभावशील रहेंगे।

उन्होंने आदेशित किया है कि समूचे जिले को अधिसूचित क्षेत्र मानते हुये सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, उपहार गृहों, भोजनालयों, होटलों में जनता के लिये खाद्य पेय पदार्थ, निर्माण कार्य करने या उनके प्रयोग में लाने के लिए कायम रखी गयी स्थापना में विक्रय या निमूल्य वितरण हेतु उपयोग में लाये गये स्थान पर बासी मिठाईयों तथा नमकीन वस्तुओं व सड़े-गले फलों व सब्जियों, मांस मछली, अण्डों की बिक्री प्रतिनिषिद्ध रहेगी तथा बांसी मिठाइयां एवं नमकीन वस्तुओं, फल सब्जियों, दूध दही, उबली हुई चाय, काफी, शरबत, मांस मछली, अण्डे, कुल्फी, आईसक्रीम आदि पदार्थ बर्फ के लड्डू व चूसने वाले तरल पदार्थ बिक्री हेतु खुले नहीं रखे जायेंगे, उन्हें जालीदार ढक्कनों से ढंककर अथवा कांच के बंद शोकेस, बंद आलमारी अथवा पारदर्शी आवरण से ढंककर इस प्रकार रखे जाएंगे ताकि वे मक्खी, मच्छर आदि जन्तुओं या दूषित हवा से मानव उपयोग के लिये दूषित या अस्वास्थ्य कारक या अनुपयोगी ना हो सके।
आदेश के तहत प्रतिबंधित अवधि में घोषित अधिसूचित क्षेत्र के बाहर कोई भी व्यक्ति उपरोक्त उल्लेखित वस्तुओं तथा पकाये गये भोजन को न तो लायेगा और न ही ले जायेगा। प्रतिबंधित अवधि में अधिसूचित क्षेत्र के किसी बाजार, भवन, दुकान, स्टाल अथवा खाने पीने के किसी भी वस्तु के विक्रय या निमूल्य वितरण हेतु उपयोग में लाये जा रहे स्थान में प्रवेश अथवा निरीक्षण कर उनमें विद्यमान ऐसी वस्तु की जांच पड़ताल कर तथा खाने पीने की ऐसी वस्तु के विक्रय का मानव उपयोग अभिप्रेत है और जो पदार्थ दूषित या अनुपयुक्त है तो दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 95 व 165 में उल्लेख की गई रीति से पाई गई अस्वस्थ कारक, दूषित व अनुपयुक्त वस्तुओं का अधिग्रहण करवाकर हटवाया व नष्ट करवाया जायेगा या उसे ऐसे रीति से निर्वतन किया जायेगा जिससे वह मानव उपयोग में लाई जाने से रोकी जा सके। जनहित में म.प्र. खाद्य अपमिश्रण निवारण नियम 1962 के नियम 5 (5) के अंतर्गत खाद्य पदार्थो के विक्रय संग्रह एवं निर्माण हेतु जारी किये गये खाद्य लायसेंस निलंबित और म.प्र. खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम 1954 की धारा 7 के अंतर्गत प्रतिबंधित किये जाएंगे एवं न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी। धारा 16 के तहत दण्ड में सजा एवं जुर्माना दोनों का प्रावधान किया गया है। 
अधिसूचित क्षेत्र में समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय/समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत/जनपद पंचायत, नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षक एवं जिला आपूर्ति अधिकारी/सहायक/ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिये प्राधिकृत किया गया है। उपरोक्त पदाधिकारी अधिसूचित क्षेत्र में किन्हीं नाली-नालियों, गटरों पानी के गड्डों, पोखर, मलकुण्डों, संडासों, संक्रामण वस्त्रों, बिस्तरों, कूड़ा-करवट अथवा किसी भी प्रकार की गंदगी को हटाने व उक्त स्थान को स्वच्छ और रोग कीटाणु से उसका निर्वतन करने अथवा उसके संबंध में समुचित रोगाणुनाशक पदार्थ का समुचित उपयोग करने के लिये आदेश भी दे सकेंगे।

 www.graminmedia.com

लू से सावधानी क्या करे और क्या न करे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

 www.graminmedia.com 

देहदान कर दी थी, अंतिम संस्कार किया आटे के शव का

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


बैतूल में समाजसेवियों के अलावा डॉक्टर्स भी अंगदान और देहदान की पहल कर रहे हैं। अब तक 40 डॉक्टर्स ने अपने अंगदान करने की घोषणा की है। जबकि 11 लोग देहदान का फार्म भर चुके हैं। रेडक्राॅस सोसाइटी चेयरमैन डॉ. अरुण जयसिंगपुरे ने बतायापहले अंग दान, देहदान करने में लोग कतराते थे, लेकिन मोटीवेट करने से लोग अब सार्वजनिक व धार्मिक कार्यक्रमों के मंच से ही इसकी घोषणा करने लगे हैं। यह एक अच्छी पहल है। निश्चित ही इससे दूसरे लोगों को जिंदगी मिलेगी। ऐसा लगता है पहल- प्रयास रंग ला रहे हैं। 

शहर के बडोरा में जब एक अर्थों निकली तो उसमें किसी पार्थिव शरीर की बजाय आटे का पुतला था, लेकिन गाजे-बाजे के साथ निकली इस अंतिम यात्रा में शामिल लोगों की आंखों में किसी अपने के बिछुड़ने का गम जरूर था। यह यात्रा कोई जादू-टोना नहीं, बल्कि देहदान की मिसाल बने सूरतलाल सरले की अंतिम यात्रा थी। बडोरा निवासी सूरतलाल सरले ने 88 साल की उम्र में शुक्रवार सुबह 8 बजे अंतिम सांस ली। इसके बाद भाई ॠषिराम सरले, नारायण सरले , पुत्र लिलाधर और हरिशंकर सरले आदि ने विधि-विधान से उनकी अंतिम यात्रा की तैयारी की। भोपाल के एम्स अस्पताल को सूचना दी। कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देश पर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. अशोक बारंगे, डा.एके भट्ट, डाॅ. अरुण जयसिंहपुरे आदि पहुंचे। उनके घर से गांव के बाहर तक पार्थिव शरीर शववाहन में लाया गया। जबकि उसके पीछे परंपरा अनुसार बांस की बनी सीढ़ी पर आटे के पुतले को रखा गया था। गांव के बाहर शववाहन भोपाल के लिए रवाना हो गया। इधर अंतिम यात्रा माचना मोक्षधाम पहुंची। यहां परंपरागत तरीके से पुतले का अंतिम संस्कार किया। सूरतलाल सरले ने 4 साल पहले, 4 दिसंबर 2014 को भोपाल के एम्स अस्पताल में देहदान के लिए पंजीयन कराया था। हम सरले परिवार के आभारी हैं, जिन्होंने सुदूर गांव में रहते हुए अपने बुजुर्ग की अंतिम इच्छा को पूरा करने का साहस दिखाया। मेडिकल का अध्ययन कर रहे बच्चों के लिए इस तरह की बाॅडी की आवश्यकता रहती है। जो देहदान से ही पूरी हो सकती है। डाॅ. चंद्रशेखर, एम्स, एनाटोमी विभाग, भोपाल।


 www.graminmedia.com

जिले की एक और बेटी ने जिले का प्रदेश में परचम लहराया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सारणी





सारनी| शासकीय कन्या मिडिल स्कूल सारनी की कक्षा आठवीं की छात्रा सुधा बारस्कर पिता हेमराज बारस्कर ने राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्पर्धा में स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मध्य प्रदेश में सुधा की 176वीं रैंक है। केजी वन से आठवीं तक हर वर्ष प्रथम स्थान पर रहने वाली सुधा बारस्कर ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम राेशन किया। सुधा बारस्कर राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा और मध्यप्रदेश हिंदी ओलंपिक आर्ट प्रतियोगिता मे भी प्रथम रहीं। सुधा की उपलब्धि पर नानी सया बाई खंडाग्रे, मामा मनोहर खंडाग्रे, अनिल खंडाग्रे स्कूल के शिक्षकों और परिजनों ने खुशी जताई है। 
 www.graminmedia.com

पटाखों से शादी के टेंट में आग लगने से मची भगदड़, सब कुछ खाक video live

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

पटाखों से शादी के टेंट में आग लगने से मची भगदड़, सब कुछ खाक 



video


मुलताई


कल दुनावा के एक लॉन में विवाह समारोह में बारातियों ने पटाखे फोड़े । जलते हुए पटाखे लॉन से लगे खेत तक पहुंच गए। जिससे पूरा खलिहान जलकर खाक हो गया। आग पर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो 20 से अधिक मवेशी और सामान भी आग की चपेट में आ जाता। घटना के बाद लॉन में भी अफरा-तफरी मच गई। 

मुलताई-छिंदवाड़ा रोड के दुनावा में  रोड पर हरिओम लान में दुनावा निवासी गोपाल सरोदे की पुत्री का विवाह हो रहा था। दोपहर लगभग 1 बजे बारातियों ने पटाखे फोड़े। जलते पटाखों से लिंबा कौशिक के खेत के खलिहान में आग लग गई। घटना में घास, भूसा, जलाऊ लकड़ी और खाद का ढेर जलकर राख हो गए। पास ही बंधे भैंस और बैल सहित लगभग 20 मवेशियों को ग्रामीणों की मदद से छोड़ा गया। दुनावा निवासी हरिशंकर साहू ने अपना पानी का टैंकर घटनास्थल पर पहुंचाया। इससे जल्दी आग पर काबू पाया जा सका। आग टेंट तक पहुंचने की आशंका को देखते हुए शादी में भी अफरा-तफरी मच गई। 

ग्रामीण धीरज साहू, किशोर कौशिक, हरिशंकर साहू, परसराम डोंगरे व ग्रामीणों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। ग्राम सिपावा और बघोड़ा में भी आग से किसानों के खेत में रखा भूसा, कड़बा जल गया। सुबह बघोड़ा में किसान जितेंद्र देशमुख के खेत में बने मकान के पास रखे भूसे, कड़बे के ढेर में आग लग गई। आग से छह ट्राली भूसा, कड़बा जल गया। दोपहर में ग्राम सिपावा के किसान मंगल सिंह के खेत में आग लगने से भूसा जल गया। 

।। दतोरा में आग से 6 मवेशी झुलसे, कृषि उपकरण जलने से 90 हजार का नुकसान 

ग्राम दतोरा में बुधवार शाम किसान के खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से 6 मवेशी झुलस गए। दतोरा निवासी किसान तुलसीराम सोलंकी के खेत में लकड़ी और घास से झोपड़ी में अज्ञात कारण से आग लग गई। आग से झोपड़ी में बंधे 6 मवेशी झुलस गए। पड़ोसी किसानों ने झोपड़ी के पास रखे पानी से आग बुझाने का प्रयास किया और मवेशियों को बाहर निकाला। तुलसीराम ने बताया आग से भूसा, पीवीसी पाइप और कृषि उपकरण जल गए। आग से 90 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। 




               www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें