Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 14 नवंबर 2017

ग्रामीण क्षेत्रों में धूम-धाम से मना बालदिवस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| ग्रामीण मीडिया 




मुलताई सहित आस पास ग्रामीण  क्षेत्रों में बाल दिवस कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया| ना सिर्फ शालाओं में रंगा रंग कार्यक्रम हुए बल्कि आंगनवाड़ी में छोटे बच्चों ने भी मनाया | आंगनवाड़ी में अन्नप्राशन कार्यक्रम हुआ| 


15 नवंबर को होगा बिरसा मुंडा जयंती पर कार्यक्रम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी 


ग्राम हर्राढाना में 15 नवंबर को जय सेवा समिति द्वारा बिरसा मुंडा जयंती पर विभिन्न किया जाएगा जिसमें आदिवासी समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जय सेवा समिति के कुंवरसिंह सलाम, मोहन मर्सकोले, चरण धुर्वे, कुंदन काकोड़िया, रामकिशोर उईके, एमएल आहकेें ने बताया कि बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम के अवसर पर स्वजाति जन विशाल रैली के रूप मे बिरसा मुंडा शहीद स्मारक घोड़ाडोंगरी पर पहुंच कर सर्वप्रथम  पूजा अर्चना करेगे | उन्होने बताया कि उसके पश्चात कार्यक्रम स्थल हर्राढाना पर पहुंच कर अतिथियों का उद्बोधन एवं बाहर से आई डंडार पार्टी द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति सहित समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा | उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में सजातीय बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है

प्रधान मंत्री आवास योजना में हो रहे फर्जीवाड़े, मामला पुलिस थाने पहुंचा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सोनेगांव 



ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)
प्रधान मंत्री आवास योजना का प्रकरण पहुंचा बोरदेही थाने में सरपंच ने की  FIR
आमला विकासखंड की ग्राम पंचायत सोनेगांव के सरपंच ने 25 अक्टूम्बर 2017 बोरदेही थाना प्रभारी को लिखित शिकायत में बताया की, ग्राम की लतारामा एवं धनराज सुदामा को शासन की मंशा अनुसार योजना की प्रथम किश्त 40 हजार उनके बैंक खाते में जमा किये और इस राशि से आवास बनाना था। परन्तु आज तक आवास का काम चालु नहीं हुआ. सरपंच ने जानकारी में बताया की ये अमानत में खयानत है। गबन की श्रेणी में आता है। ,जिसकी सूचना बोरदेही थाने  दी गई है।
गौरतलब हो की मुलताई में 212 प्रधान मंत्री के आवास स्वीकृत होकर प्रथम किश्त सब के बैंक  खाते में पहुंच गई है। कई हित ग्रहीओ ने सोनेगांव की तर्ज पर राशि खुर्द बुर्द कर दी है। कई के प्लाटो का साइज 455 वर्गफीट है आजूबाजू की सड़क और सराकरी जमीनों पर कब्जा कर प्लाट का साइज 1200 वर्ग फिट हो गया  है। इनके शपथ पत्रों में गलत जानकारी दी है। जांच हो तो सोनेगांव से बड़ा घोटाला प्रधानमंत्री आवास मुलताई  में सामने आएगा। शासन की महत्वपूर्ण योजना है प्रधान मंत्री आवास इसमें नगरी क्षेत्र में सरकार 2 लाख 40 हजार रुपए दे रही है। पूरा माफ है। जिस प्रकार से नगर में फर्जी गरीब मजा ले रहे है ठीक वैसे ही आवास योजना में एक से अधिक मकान वाले भी पक्का आवास के बाद में खंडर नुमा मकान की फोटो चिपका कर योजना को चुना लगा रहे है। जांच करे। 

प्रत्येक पंचायत में होगी राशन दुकान : हर दुकान पर होगा स्वतंत्र विक्रेता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

प्रत्येक पंचायत में होगी राशन दुकान : हर दुकान पर होगा स्वतंत्र विक्रेता

तय समय पर पहुँचेगा राशन : खाद्य मंत्री श्री धुर्वे ने दिए निर्देश 

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 14, 2017, 17:47 IST
 
खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण और श्रम मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में राशन दुकान होगी। जिन राशन दुकानों में स्वतंत्र विक्रेता नहीं है, वहाँ पर भी स्वतंत्र विक्रेता नियुक्त किये जाएंगे। दुकानों पर राशन पहुँचाने के लिए तय की गई समय-सीमा में राशन पहुँचाना और वितरण किया जाना सुनिश्चित होगा। श्री धुर्वे ने आज मंत्रालय में आयोजित विभागीय बैठक में यह निर्देश दिए। वेयर-हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष डॉ. हितेष वाजपेयी, प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती नीलम शमी राव, आयुक्त खाद्य श्री विवेक पोरवाल और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
खाद्य मंत्री श्री धुर्वे ने निर्देश दिये कि प्रत्येक पंचायत में शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए बुलाए गये आवेदनों के आधार पर आवंटन की कार्यवाही जल्दी की जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि 5253 दुकानों को खोलने के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और आवंटन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। ग्रामीण क्षेत्र में 5334 ऐसी दुकानें हैं जिन पर स्वतंत्र विक्रेता नहीं है। इस पर खाद्य मंत्री श्री धुर्वे ने कहा कि इन सभी दुकानों पर स्वतंत्र विक्रेता की नियुक्ति 15 दिसम्बर के पूर्व की जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों के लिए राशन पहुँचाने का कार्यक्रम तय है। इस तय कार्यक्रम के अनुसार समय-सीमा में ही कार्यवाही सुनिश्चित हो, इसका ध्यान रखें। सभी हितग्राहियों को तय कार्यक्रम के अनुसार एक तारीख से 21 तारीख के बीच राशन अनिवार्य रूप से मिल जाना चाहिए।
बैठक में खाद्य मंत्री श्री धुर्वे ने उज्जवला योजना के तहत हर माह 4 लाख कनेक्शन जारी करने के लक्ष्य की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अब तक 28 लाख 94 हजार हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिए हैं, यह एक उपलब्धि है। बैठक में बताया गया कि राज्य में 72 लाख ऐसे हितग्राही हैं, जिन्हें उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जाना हैं। श्री धुर्वे ने उपभोक्ता फोरम के रिक्त जिलाध्यक्ष के पद पर शीघ्र नियुक्ति की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों का युक्तियुक्तकरण करने की मंजूरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मंत्रि-परिषद के निर्णय 

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 14, 2017, 18:41 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों का जूनियर, सीनियर एवं महाविद्यालयीन छात्रावासों के रुप में युक्तियुक्तकरण करने की मंजूरी दी गई। इस योजनान्तर्गत छात्रावास की तीन श्रेणियों में जूनियर 205 छात्रावास, सीनियर 1189 छात्रावास तथा महाविद्यालयीन 152 छात्रावास कुल 1546 छात्रावास संचालित किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

मंत्रि-परिषद ने अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 की अवधि तक संचालन की निरंतरता की अनुमति दी। योजनान्तर्गत पिछले तीन वर्षों में 16 हजार 645 हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित किया गया है और आगामी तीन वर्ष में 21 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।

अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना

मंत्रि-परिषद ने अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन, सदभावना शिविरों का आयोजन एवं आदर्श ग्राम पंचायत पुरस्कार योजना का क्रियान्वयन वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक निरंतर रखने का निर्णय लिया है।

राजस्व विभाग के कार्यालय भवन

मंत्रि-परिषद ने राजस्व विभाग के कार्यालय भवनों के निर्माण पर वित्तीय वर्ष 2017-18 में 152 करोड़ रुपए, वर्ष 2018-19 में 93 करोड़ रुपए तथा वर्ष 2019-20 में 61 करोड़ 70 लाख रुपए व्यय करने की सैद्धांतिक सहमति दी।

धनवेष्ठन योजना

मंत्रि-परिषद ने औद्योगिक केंद्र विकास निगमों में धनवेष्ठन योजना को आगामी तीन वर्षों के लिए प्रतिवर्ष दो करोड़ के मान से कुल 6 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने का अनुमोदन किया।

भू-अर्जन सर्वे डिमार्केशन सर्विस चार्ज

मंत्रि-परिषद ने भू-अर्जन सर्वे डिमार्केशन सर्विस चार्ज को निरंतर रखने के लिए वर्ष 2017-18 के लिए 80 करोड़, 2018-19 के लिए 75 करोड़ और वर्ष 2019-20 के लिए 70 करोड़ कुल 225 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई।

नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर

मंत्रि-परिषद ने भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर अंतर्गत आधारित क्षेत्र विकास घटक योजना के लिये वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक के लिए कुल 44 करोड़ 24 लाख 73 हजार का अनुमोदन दिया।

राज्य में संचालित शिक्षक प्रशिक्षण संस्था

मंत्रि-परिषद ने प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य में संचालित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं के पूर्व निर्मित भवनों के रख-रखाव के लिए मरम्मत एवं आवश्यकतानुसार अतिरिक्त निर्माण के लिए वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक के लिये 33 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक स्वीकृति दी।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना

मंत्रि-परिषद ने सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और मुख्यमंत्री निकाह योजना को निरंतरता की मंजूरी दी।

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना

मंत्रि-परिषद ने सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना को निरंतरता की मंजूरी दी। इसमें वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक प्रतिवर्ष लगभग 21 लाख 46 हजार 167 हितग्राही लाभान्वित करने का लक्ष्य है। वर्ष 2014-15 से वर्ष 2016-17 तक योजना से 44 लाख 24 हजार 539 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं।

पेंच व्यपवर्तन परियोजना

मंत्रि-परिषद ने पेंच व्यपवर्तन परियोजना के डूब प्रभावित 21 गांव के लिए 36 करोड़ 18 लाख की विशेष पुर्नवास अनुदान पैकेज की राशि स्वीकृत की।

शासकीय महाविद्यालयों के भवन

मंत्रि-परिषद ने उच्च शिक्षा विभाग में शासकीय महाविद्यालयों के भवन एवं अन्य निर्माण आदि योजना की निरंतरता के लिए वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक के लिए 929 करोड़ 87 लाख रुपए की सैद्धांतिक स्वीकृति दी।

विभिन्न केडर के 883 पद सृजित

मंत्रि-परिषद ने तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की परियोजना परीक्षण समिति की अनुशंसा पर अत्यावश्यक पदों के लिए विभिन्न केडर के 883 पद सृजित करने की प्रशासकीय स्वीकृति दी।

लोक सेवा आयोग से सीधी भर्ती करने का निर्णय

मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के 7 नए शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय दतिया, खंडवा, रतलाम, शहडोल, विदिशा, छिंदवाड़ा और शिवपुरी में प्राध्यापक के 185, सह प्राध्यापक के 253 पद और सहायक प्राध्यापक के 442 पद कुल 880 रिक्त पद पर एक बार के लिए लोक सेवा आयोग से सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक कुल 1168 करोड़ 85 लाख रुपए की मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना

मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक कुल 591 करोड़ 16 लाख 60 हजार रुपए की मंजूरी दी।

टेकहोम राशन

मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में एकीकृत बाल विकास सेवा अंतर्गत बाल विकास परियोजनाओं की ग्रामीण/शहरी क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती, धात्री माताओं एवं सबला योजना अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को टेकहोम राशन प्रदाय करने के संबंध में नई नीति का निर्धारण करने की मंजूरी दी।

समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रों पर धान की खरीदी 15 नवंबर से




जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन जिले के 9 निर्धारित उपार्जन केन्द्र समिति चोपना, शाहपुर, भौंरा, घोड़ाडोंगरी, सारनी, रानीपुर, बैतूल, मुलताई एवं नूतनडंगा में 15 नवंबर से धान की खरीदी प्रारंभ की जाएगी। इस हेतु समस्त पंजीकृत किसानों को सूचित किया गया है कि एसएमएस प्राप्त होने पर निर्धारित तिथि पर अपने उपार्जन केन्द्र में उपज की धान को सूखाकर, साफ कर, एफएक्यू गुणवत्ता वाली धान लेकर आएं। किसी प्रकार की समस्या होने पर किसान अपने उपार्जन केन्द्र के प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं।

प्रदेश में नई रेत खनन नीति 2017 लागू करने का निर्णय

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मंत्रि-परिषद के निर्णय 

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 14, 2017, 18:45 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में नवीन रेत खनन नीति 2017 को प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के बाद प्रदेश में वर्तमान में सभी असंचालित रेत खदानें ग्राम पंचायतों/नगरीय निकायों के नियंत्रण में होंगी। इन रेत खदानों से कोई भी व्यक्ति 125 रुपए प्रति घनमीटर की दर से भुगतान करने के बाद रेत खनिज प्राप्त कर सकेगा।
ग्राम पंचायतों/स्थानीय निकायों द्वारा इन खदानों का संचालन किया जाएगा। खदानों का कोई ठेका नहीं दिया जाएगा। इन खनिजों से प्राप्त रॉयल्टी में से 50 प्रतिशत राशि ग्राम पंचायत/स्थानीय निकाय को प्राप्त होगी। इसका उपयोग पंचायतों/स्थानीय निकायों द्वारा खदान संचालन के व्यय तथा राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार किया जा सकेगा। शेष 50 प्रतिशत राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान को दी जाएगी। इसका उपयोग सड़क निर्माण एवं नदी संरक्षण में किया जाएगा।
रेत परिवहन के लिए अभिवहन पारपत्र जारी करने की व्यवस्था समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। रेत खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की अनावश्यक चैकिंग नहीं की जाएगी। रेत खनिज प्राप्त करने के लिए राशि का भुगतान ऑन लाइन होगा। राशि जमा होने पर रेत उठाने के लिए उपभोक्ता को ऑन लाइन इंडेंड जारी होगा। इसके आधार पर उपभोक्ता चार घंटे की समयावधि में संबंधित खदान से रेत उठा सकेगा। इससे व्यक्तियों का अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं रहेगा। रेत परिवहन करने के लिए वाहनों का चयन स्वयं उपभोक्ता कर सकेगा। वाहन क्रमांक की ऑन लाइन सूचना दर्ज करायी जाना होगी ताकि गंतव्य तक रेत पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्यों के लिए पंजीकृत वाहनों को रेत परिवहन करने के लिए छूट देने का निर्णय लिया गया है।


मुख्य बिंदु 







पलटी बोलेरो, बाइक सवार को बचाने में हुई शिकार गाड़ी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई-आठनेर- भैंसदेही तक सीसी रोड़ का निर्माण करने वाली कंपनी ने सड़क के दोनों तरफ मुरम के ढेर लगा रखे हैं। इससे वाहन सवारों को साइड लेने में वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। सोमवार को गोरखनाथ पर एक बाइक सवार को बचाने के दौरान बोलेरो पलटकर चकनाचूर हो गई। हालांकि ड्राइवर की जान बच गई। लोगों के अनुसार अब तक दो दर्जनसे अधिक छोटी-बड़ी दुर्घटना और दो दर्जनों से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। उसके बावजूद पीडब्ल्यूडी ने सड़क के दोनों तरफ रखी मुरम को नहीं हटवाया। पुलिस ने बताया 
दुर्घटना में चकनाचूर हुई बोलेरो आठनेर के मुकुंद राव सोनारे की है।

एक्सीलेंस स्कूल में विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित होंगी, बाल दिवस विशेष

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| एक्सीलेंस स्कूल में बाल दिवस पर विभिन्न स्पर्धाएं होंगी। प्राचार्य एनआर महस्की ने बताया बाल दिवस समारोह पर स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं की रंगोली, चित्रकला, क्विज, शतरंज, कैरम सहित अन्य स्पर्धा आयोजित की है। स्पर्धा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह है। स्पर्धा को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।

देशभक्ति के लिए भारत माता की प्रतिमा की स्थापना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

देशभक्ति के लिए भारत माता की प्रतिमा की स्थापना 
बेटी बचाने लगाई जा रही बेटियों के नाम की नेम प्लेट
 मासोद में भारत माता की प्रतिमा स्थापना को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हिंदू उत्सव आयोजन समिति के सदस्य गांव-गांव जाकर अनुष्ठान में शामिल होने निमंत्रण दे रहे हैं। 
इसके साथ ही गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।हिंदू संगठन के वीरेंद्र बिलगैय, नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, सरपंच भास्कर मगरदे, लोकेश झरबड़े, अलखनिरंजन बरोदे सहित अन्य सदस्य ग्रामीणों को भारत माता की प्रतिमा स्थापना के उद्देश्य के बारे में जानकारी दे रहे हैं। वीरेंद्र बिलगैया ने कहा भारत माता के प्रति आस्था और युवा भारतीय संस्कृति से जुड़े रहें, इस उद्देश्य से प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इसके साथ पर्यावरण 
संरक्षण के लिए पौधरोपण, बेटी बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। 
बेटी से घर की पहचान हो इसके लिए घर-घर में बेटी के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है। 
भास्कर मगरदे ने बताया भारत माता मूर्ति स्थापना और श्रीराम कथा की शुरुआत वीर बिरसामुंडा जयंती 15 नवंबर से होगी। बिरसामुंडा का पूजन के बाद भारत माता की शोभायात्रा निकाली जाएगी। पंडित श्याम स्वरूप मनावत रोज दोपहर 2 से 5 बजे तक रामकथा होगी। 

नगर पालिका चुनेगी स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| नगर को साफ और सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर चुनेगी। नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, खेल, व्यापार, साहित्य, समाज सेवा, पर्यावरण के क्षेत्र में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया जाएगा। चयनित ब्रांड एंबेसडर को स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा।

साहब अवैध शराब बेच रहे ये लोग, नाम भी बताए

ग्रामीण मीडिया मुलताई



आजाद वार्ड में अवैध शराब की बिक्री से परेशान महिलाओं ने थाना पहुंचकर टीआई को अवैध शराब बेचने वालों के नाम गिनाते हुए कारवाई की मांग की। महिलाओं ने बताया वार्ड में सुबह से देर रात तक अवैध शराब की बिक्री हो रही है। वार्ड की महिलाएं पार्षद मनोज सेवतकर के साथ थाने पहुंची। संतोषी बेले, फुलवा, प्रमिला बाई, अनिता, शिवचरण बेले, राजेश बचले, अनिता बाई आदि ने टीआई सुनील लाटा को बताया वार्ड में पांच लोगों अवैध शराब बेचने का धंधा करते हैं। नशे में शराबी गाली-गलौज करते हैं। जिसका असर बच्चों पर पड़ रहा है। महिलाओं ने अवैध शराब बेचने वालों की नामजद शिकायत करते हुए कारवाई की मांग की। टीआई सुनील लाटा ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कारवाई करने का आशवासन दिया। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें