Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 22 नवंबर 2017

ताप्ती मेले में होगा तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



माँ ताप्ती मेला वर्ष 2017 में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 25/11 से 27 /11  तक हर शाम 7 बजे किये जाना है| कार्यक्रम मेला ग्राउंड( श्रीराम ट्रस्ट भूमि) पर आयोजित किया जायेगा| कार्यक्रम की सूचि निचे देखे| 


कुकरू में इको टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भैंसदेही 


भैंसदेही विशेष पर्यटन अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश में पचमढ़ी के बाद हिल स्टेशन के रूप में पहचाने जाने वाले प्रकृति की सुरंग वादियों में भैंसदेही तहसील के पर्यटन स्थल कुकरु पर दिसंबर माह में कुकरु इको टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है इस संबंध में जिला पंचायत बैतूल द्वारा आदेश प्रसारित कर संबंधित अधिकारी को दायित्व देकर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं । एडवेंचर कैंप का आयोजन 26, 27, 28 दिसंबर को तीन दिवसीय आयोजित किया जाना तय हुआ है गौरतलब हो कि भैंसदेही नगर के आंचलिक पत्रकारों ने कलेक्टर शशांक मिश्रा से उनके भैंसदेही प्रवास के दौरान कुकरु में एडवेंचर कैम्प आयोजित करने की मांग की थी ।फलस्वरुप जिसका आयोजन दिसंबर माह में 3 दिनों के लिए किया जावेगा इससे पूर्व कुकरु में उस समय के तत्कालीन कलेक्टर बी चंद्रशेखर के कार्यकाल में कुकरु एडवेंचर कैंप आयोजित किया गया था जिसमें प्रदेश और बैतूल के हजारों यात्रियों ने कुकरु में एडवेंचर का भरपूर आनंद उठाया था उसके बाद अब एक अवसर आया है जब बैतूल जिले के कलेक्टर शंशाक मिश्रा के कार्यकाल में एडवेंचर कैंप का आयोजन होगा समस्त पर्यटकों को दिसंबर माह का इंतजार है वही नगर के स्थानी पत्रकारों ने जिलाधीश  का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

विश्व विकलांग दिवस पर सामर्थ्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



कलेक्टर श्री शशांक मिश्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर नि:शक्त व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। 
सामर्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रात: 10 बजे से 50 मीटर दौड़, 11 बजे से सामूहिक गान, दोपहर 12 बजे से एकल नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अपरान्ह 2 बजे से चित्रकला, अपरान्ह 2.30 बजे से रंगोली एवं अपरान्ह 3 बजे से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सायं 4 बजे उपहार वितरण किया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपेट-ईवीएम की जानकारी देगी जागरूकता वेन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


सीईओ श्रीमती सलीना सिंह ने जागरूकता वेन को रवाना किया 

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 22, 2017, 14:47 IST
 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपेट की जानकारी देने के लिए जागरूकता वेन को हरी झंडी दिखाकर सीईओ कार्यालय से रवाना किया। मतदाता जागरूकता वेन एक माह तक जिलों में ईवीएम और वीवीपेट के उपयोग के अलावा वोटर लिस्ट के विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम की जानकारी देगी। प्रदेश के सभी जिलों के लिए 37 मतदाता जागरूकता वेन ईवीएम और वीवीपेट के उपयोग का प्रचार-प्रसार करेगी। मतदाताओं को वीवीपेट पर आधरित लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। श्रीमती सलीना सिंह ने आज ग्वालियर और चम्बल संभाग के जिलों के लिये पांच जागरूकता वेन को रवाना किया।
इस अवसर पर श्रीमती सलीना सिंह ने कहा कि जागरूकता वेन मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी प्रेरक जानकारी देगी। आकर्षक नारों से युक्त वेन प्रदेशवासियों को अपना वोटर आई.डी. कार्ड बनवाने की प्रक्रिया से भी अवगत करवायेगी। जिलों में कलेक्टर के मार्गदर्शन में इनका रूट निर्धारित होगा। राज्य स्तर पर वेन की मॉनीटरिंग होगी। जागरूकता वेन सभी 230 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में पहुँचेगी।
इस मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बसंल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गोकुल महोत्सव से बकरी मृत्यु दर में आई कमी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

पशुपालन मंत्री श्री आर्य ने की गोकुल महोत्सव-2017 के प्रथम चरण की समीक्षा 

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 22, 2017, 15:46 IST
 
प्रदेश में गत वर्ष से आरंभ गोकुल महोत्सव के कारण बकरी की मृत्यु दर में काफी कमी आई है। बकरियों में बीमारियाँ न होने के कारण उत्पादकता में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह जानकारी आज पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य की अध्यक्षता में हुई गोकुल महोत्सव-2017 के प्रथम चरण की समीक्षा के दौरान दी गई।
मंत्री श्री आर्य ने दुग्ध महासंघ को निर्देश दिये कि सहकारी समिति के सहयोग से अधिक से अधिक पशुपालकों का पशुधन बीमा सुनिश्चत करें। पशुपालन विभाग के संचालक श्री आर.एस. रोकड़े ने बताया कि गत 28 अक्टूबर गोपाअष्टमी से आरंभ गोकुल महोत्सव का प्रथम चरण में 28 नवंबर को समाप्त होगा। इसमें 21 नवंबर तक प्रदेश के गाँवों में 34 हजार 846 पशु चिकित्सा शिविर लगाये जा चुके है। शिविरों में 16 लाख 11 हजार 816 पशुपालक, 1 करोड़ 10 हजार 335 पशुओं का पंजीकरण किया जा चुका है। महोत्सव के दौरान 11 लाख 63 हजार 129 पशु उपचार कार्य, 84 लाख 96 हजार टीकाकरण, 1 लाख 56 हजार 438 बधियाकरण, 22 हजार 355 कृत्रिम गर्भाधान, 1 लाख 74 हजार 557 बाँझपन उपचार, 1 लाख 22 हजार 109 गर्भ परीक्षण, 4 हजार 592 पशुबीमा, 14 हजार 812 शल्य चिकित्सा और 26 लाख 14 हजार 679 औषधि वितरण कार्य किये गये हैं। पशुपालकों को पोस्टर, ब्रोशर वितरण और लघु फिल्मों के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुये लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
प्रदेश में लगभग 51 हजार आबाद ग्राम है। इन सभी गाँव में पशु चिकित्सा शिविरों के आयोजन के लिये विभाग के सभी वर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 1200 पशु दलों का गठन किया गया है। दल दवाईयाँ उपकरण एवं प्रचार-प्रसार सामग्री के साथ गाँव-गाँव जाकर शिविर लगा रहे है। दल इस दौरान घर-घर जाकर पशुओं की समस्याओं का निदान भी कर रहे है। सभी छोटे-बड़े पशुओं का समय पर टीकाकरण, डी-वार्मिंग और बाँझपन निवारण से उत्पादकता में वृद्धि होने से गोकुल महोत्सव की सफलता सिद्ध हुई है।

छात्रावास अधीक्षक के सूने मकान से चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर  

ग्राम चिखलीखुर्द की सीमा में रहने वाले को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर मकान से एलईडी टीवी, 11 हजार रुपए नकद सहित अन्य सामग्री चुरा ले गए। बोरदेही छात्रावास के अधीक्षक लखनलाल उबनारे ने बताया 19 नवंबर को वह मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ ससुराल ग्राम गोधनी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गए थे। दो दिन ससुराल में रूकने के बाद मंगलवार सुबह 10 बजे घर पहुंचे। वापस लौटने पर देखा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरों में सामग्री अस्त-व्यस्त पड़ी थी। हाल में रखी एलईडी टीवी नदारद थी। अंदर के कमरे में रखी अलमारी खुली हुई थी। अलमारी में रखे 11 हजार रुपए सहित अन्य सामग्री गायब थी। चोरों ने कोठी, पलंग पेटी से भी सामग्री निकालकर कमरे में फैला दी थी। मकान के पास काला जैकेट पड़ा हुआ था। संभवत: जाकेट चोर का होगा। उबनारे ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया

पत्नी को जलाकर मार डाला, पिता ने भी दिया साथ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्राम कामथ में तीन महीने पहले एक महिला आग की चपेट में आने से झुलस गई थी। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतिका की मां की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच की। जांच में यह खुलासा हुआ महिला के पति ने पिता के साथ मिलकर पत्नी को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने बताया सिराठा निवासी सुरेखा उर्फ पिंकी का विवाह 29 अप्रैल 2012 को कामथ निवासी सुदामा पिता संजय डिगरसे के साथ हुआ था। विवाह के बाद सुदामा को मकान बनाने के लिए सुरेखा के पिता सुरेश डोबारे ने 2 लाख रुपए दिए थे। विवाह के चार साल बाद भी सुरेखा को संतान नहीं होने से पति सुदामा और ससुर संजय आए दिन उसे बांझ कहकर प्रताड़ित करते थे। सुदामा और संजय उसे घर से निकालने और दूसरी शादी करने की धमकी देकर प्रताड़ित करते थे। 3 अगस्त 2017 को सुदामा और उसके पिता संजय ने सुरेखा के शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। जिसके चलते सुरेखा झुलस गई। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर नागपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गया। 12 अगस्त 2017 को सुरेखा की मौत हो गई। सुदामा और संजय ने घटना की सूचना थाने में नहीं दी थी। घटना के दो महीने बाद 22 अक्टूबर 2017 को सुरेखा की मां लल्ली बाई ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मर्ग कायम किया और एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने प्रकरण की जांच की। जांच में मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने सुदामा और संजय के खिलाफ केस दर्जकिया है।

खेड़ली बाजार के बच्चों ने लगाया बाल मेला

खेड़लीबाज़ार | राजेश सिंह 

बाल दिवस के उपलक्ष्य में खेडली बाजार के  स्कूल में मंगलवार बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में विद्यार्थियों ने एक से बढकर एक लजीज व्यंजन बनाए, जिसका स्वाद पालकों सहित शिक्षकों ने चखा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे- छोटे बच्चों द्वारा भी स्वादिष्ठ व्यंजन बनाए गए। बच्चों द्वारा ब्रेड पकौडे, भेल, पकौडे, पानी पुरी, ढोकले, आद के स्टॉल लगाए गए। बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए पालकों तथा उपस्थित लोगों ने व्यंजन खरीदकर खाए तथा बच्चों की जमकर तारिफ की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन रघुवंशी सहित बडी संख्या में अन्य जप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।

महिला को सांप ने डसा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| बानूर गांव में खेत में काम कर रही महिला को सांप ने डस लिया। पुष्पा बड़ोदे दोपहर में खेत में घास काट रही थी, इस दौरान पुष्पा के हाथ में सांप ने डसा। परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। पुष्पा की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया।

भारत माता का पूजन कर दिया संगठित रहने का संदेश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मासोद

भारत माता का पूजन कर दिया संगठित रहने का संदेश मुलताई| ग्राम मासोद में नवनिर्मित मंदिर में भारत माता की प्रतिमा स्थापित की है। भारत माता का पूजन करने रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष हेमंतराव देशमुख, अशोक पांसे, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष भवानी गावंडे, रवि माकोड़े पहुंचे। हेमंतराव देशमुख ने भारत माता को नमन करते हुए कहा गांव में देशप्रेम की झलक देखने को मिलती है। उन्होंने युवाओं को भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने की समझाइश दी। सरपंच भास्कर मगरदे, लोकेश झरबड़े, भोजराज पाटनकर ने बताया मंदिर में सभी ग्रामीण एकत्रित होकर भारत माता की आरती उतारते हैं।

पानी पर लगेगा संगीनों का पहरा, पानी हो रहा चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई  

कम बारिश होने से जिन डेमों में नाममात्र का पानी संग्रहित है उनसे सिंचाई के लिए पानी देने पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी कुछ लोग डेम से पानी चोरी कर रहे हैं। पिपरिया डेम और खैरवानी डूब क्षेत्र में स्थित नदी-नालों से सिंचाई के लिए पानी लेने पर रोक लगी हुई है। इसके बाद भी मोटर पंप लगाकर पानी चोरी किया जा रहा है। इससे परेशान खैरवानी के किसानों ने थाना और जल संसाधन विभाग के कार्यालय पहुंचकर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसान कमलेश पंवार, धूडिय़ा पंवार, लच्छू कड़वे सहित अन्य किसानों ने बताया प्रतिबंध होने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा पानी का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में सभी किसानों को पानी लेने की छूट दी जाना चाहिए।

महाराष्ट्र से बाइक चोरी कर भेजता था मुलताई, वाहन चेकिंग केदौरान पकड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


काटोल (महाराष्ट्र) का बाइक मैकेनिक मुलताई क्षेत्र के छिंदखेड़ा के युवक के साथ महाराष्ट्र के शहरों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था। चोरी की बाइक मुलताई क्षेत्र में लाकर बेची जाती थी। छिंदखेड़ा का युवक वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा तो मामले का खुलासा हुआ। एसआई एआर खान ने बताया बिरूल बाजार रोड पर वाहनों की जांच के दौरान एक युवक बाइक लेकर आया। युवक के पास बाइक के दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ करने पर उसने नाम अशोक उइके निवासी छिंदखेड़ा बताया। बाइक चोरी की होने का संदेह होने पर अशोक को थाना लाकर पूछताछ की। अशोक ने बताया काटोल निवासी पिंटू उर्फ प्रमोद राऊत ने उसे बिना नंबर की पांच बाइक लाकर बेचने के लिए दी थी। एक बाइक उसने अपने साथी प्रकाश सोलंकी निवासी बानूर को दी है। पुलिस ने अशोक के पास से तीन बाइक जब्त की। एसआई खान ने बताया पिंटू राऊत के संबंध में काटोल पुलिस को सूचना दी। काटोल थाना प्रभारी धर्मेंद्र जोशी ने दबिश देकर पिंटू राऊत को पकड़कर मुलताई लाए। 

लमेश्वर, काटोल, जलालखेड़ा से चोरी करता था बाइक 
काटोल निवासी पिंटूराऊत बाइक मैकेनिक का काम करनेकेसाथ चोरी भी करता है, यह आदतन बाइक चोर है। पिंटूनेमहाराष्ट्र केकलमेश्वर, काटोल और जलालखेड़ा सेबाइक चोरी कर मुलताईपहुंचाई थी। चोरी की बाइक बेचनेके लिए छिंदखेड़ा निवासी अशोक को दी थी।एसआईखान नेबताया पिंटू और अशोक सेपूछताछ की जा रही ह

सावंगी में जहर खाने से युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 बैतूल| मुलताई तहसील सांवगी गांव में जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार फागू सोलंकी (45) ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

किसान बाइक समेत पुलिया में गिरा, मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


सेमझिरा निवासी एक किसान बाइक से खेत से घर जा रहा था। रास्ते में बाइक अनियत्रिं त होने से किसान बाइक सहित पुलिया के नीचे गिर गया। सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। किसान बिसेनसिंह राजपूत (45) शाम को बाइक पर सवार होकर खेत से घर आ रहा था। मार्ग पर हाईस्कूल के सामने ढलान में बाइक अनियत्रिं त हो गई। जिससे बिसेनसिंह बाइक समेत पुलिया के नीचे नाले में गिर गया। दस फीट ऊंची पुलिया से गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तब तक बिशेरसिंह की मौत हो चुकी थी। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें