Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 26 नवंबर 2017

विशेष सुचना- पढ़े और सहयोग जरूर करें

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

हमे एक भाई का मैसेज आया है जिसे हम मदद हेतु फॉरवर्ड कर रहे है उनका सामान कंही खो गया है - 
दिनांक 25/11/2017 को निलेश चिलहाटे पिता परबतराव जी चिलहाटे ग्राम कुजबा तहसील आमला जिला बैतुल (m.p) - रेलवे स्टेंशन बोरधई से भोपाल पाताल कोट से Indian Army का पेपर देने जा रहे थे तो उनका बैग घुम गया है जिसमे पुरे original document रखे हुये है । कृपया जिसको  भी  वह बैग का पता चल जाये या मिल जाये तो वो इस no. 8878453129 पर फोन लगाकर बता दिजिएगा । धन्यवाद ।

बाइक दुर्घटना में युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


कल दिनांक 25 /11 को देर रात लगभग रात्रि 11 बजे के आसपास मुलताई से लगभग ५ किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा रोड पर ग्राम पारडसिंगा और महिलावाडी जोड़ पर युवक नरेंद्र पिता श्यामू गवाड़े ग्राम बघोलीबुजुर्ग बाइक अनियंत्रित होने से फिसल कर नाली में जा गिरा जिससे सर पर गंभीर चोट आने से घटना उसकी  स्थल पर ही मौत होगी| मृतक का आज सुबह अस्पताल में शव परीक्षण उपरांत पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की| जानकर सूत्रों ने बताया की युवक पल्सर पर था रात्रि के समय मुलताई से गृह ग्राम बघोली बुजुर्ग जा रहा था


विशेष भर्ती अभियान दिवस पर बनाए 250 सदस्य

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

घोड़ाडोंगरी।बजरंग दल के भारत अभियान के तहत 25 नवंबर को दूसरे चरण में विशेष भर्ती अभियान चलाया गया ।बजरंग दल के विभाग सयोंजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी,जिला सयोंजक जतिन अरोरा, प्रखंड सह मंत्री विजय खातरकर के नेतृत्व में कान्हावाड़ी,पीपरी,रातामाटी ग्राम में 250 नए सदस्य बनाये गए।बजरंग दल के जिला सयोंजक जतिन अरोरा ने बताया कि अभी तक 800 सदस्य बन चुके है ।अभियान 6 दिसंबर तक चलाया जाएगा समापन दिवस पर बड़ी शोभायात्रा रैली के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।श्री अरोरा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत ग्राम केंद्रों तक पहुच कर सदस्यता की जा रही है ।कार्यक्रम के दौरान शुभम श्रीवास्तव,पंकज पाल, संतोष यादव,पीयूष राठौड़ ,सचिन हलदर ,रमेश इवने,रहमत धुर्वे,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

दुनावा में युवाओं ने स्वच्छता सन्देश दिया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| दुनावा  




आज दिनांक 26 /11/2017 दिन रविवार दुनावा के युवाओ द्वारा प्रति सप्ताह स्वच्छता संदेश देने की प्रक्रिया की कड़ी में  आदिवासी बालक छात्रावास एवं बालिका छात्रावास के बच्चों से मुलाकात कर, उन्हें स्वच्छता संदेश दिया ! साथ ही उनके रहन सहन एवं समस्त सुविधाओं का जायजा लिया, एवं स्वच्छता के प्रति समझाइश दी| युवाओं ने सभी को पढ़ाई के लिए पेन एवं सामग्री भी  दी, साथ ही किसी प्रकार से होने वाली कोई भी परेशानी को अवगत कराने के लिए प्रेरित किया गया|  जिसमें मुख्य रुप से छात्रावास के सुपरिंटेंडेंट श्री सुरेश कुमार पवार, एवं महिला बालिका छात्रावास की सुपरिटेंडेंट श्रीमती मुक्ता पवार जी के साथ मुलाकात कर वहां पर हो रहे प्रतिदिन गतिविधियों की जानकारी ली इस कार्य में *भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बैतूल के जिला उपाध्यक्ष डा. कमलेश रघुवंशी के साथ दुनावा मंडल के  भारतीय जनता पार्टी महामंत्री निलेश कुमरे,भाजयुमो महामंत्री अरविंद साहू,भाजयुमो उपाध्यक्ष सुजीत सूर्यवंशी, भाजयुमो उपाध्यक्ष कमलेश बिहारे,भाजयुमो मंत्री किशोर कौशिक,भाजयुमो सदस्य निलेश टेकाम,भाजयुमो सदस्य सुमित रघुवंशी, भाजयुमो सदस्य शैलेंद्र झारखंडे, ग्रामीण डा. संदीप विश्वकर्मा,* एवं अन्य भारतीय जनता युवा मोर्चा टीम दुनावा के सदस्य उपस्थित हुए सौजन्य- भारतीय जनता युवा मोर्चा दुनावा मंडल| 

श्रेष्ठ बुजुर्ग सम्मान समारोह सम्पन्न

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



 प्रभात पटटन के वायगाव ग्राम मे गायत्री परिवार के बाल संस्कार केंद्र मे  ग्रामीण श्रेष्ठ बुजुर्गो का सम्मान किया गया | जिसमे  उनकी  उपलब्धियो को एवं  उन्होंने किस तरह गाव  एवं समाज कल्याण मे  अपनी  अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर गांव मे अपना कर्तव्य निभाया  है ऊक्त जानकारी देते हुए  कार्यक्रम प्रभारी  दुर्गेश भोयरे ने सारे  अतिथि बुजुर्गो के बारे मे विस्तृत विवरण  देकर  उन्हे सम्मानित किया गया  कार्यक्रम मे बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए  और  बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया  अतिथियो  मे जिला समन्वयक बैतुल डाक्टर कैलाश वर्मा जिला प्रवक्ता रविशंकर पारखे तहसील समन्वयक श्री टी के चौधरी  श्री गढेकर जी ट्रस्टी मुलताई  श्री पठाडे जी  श्री देशमुख जी ने भी  एक  एक करके  अपने अनुभव बताते हुए कहा कि उन्हे भी  गांव  एवं समाज के लिए काम करना चाहिए  कार्यक्रम मे गायत्री परिवार के श्रावण धोटे , कमलेश पवार , संगीता घोडकी , राधिका धोटे ,पूजा गावडे  एवं बाल संस्कार केंद्र के सैकड़ो बच्चो ने कार्यक्रम मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर  कार्यक्रम सम्पन्न कराया | 

स्कूल के बच्चे अब यस सर की जगह जय-हिन्द सर बोलेंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| Bhopla


69वें एनसीसी दिवस पर स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह की घोषणा 

भोपाल : रविवार, नवम्बर 26, 2017, 19:44 IST
 
प्रदेश के सभी एक लाख 22 हजार शासकीय स्कूलों के बच्चे अब यस सर-यस मैडम के स्थान पर जय-हिन्द सर/जय-हिन्द मैडम बोलेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने आज शौर्य स्मारक में 69वें एनसीसी दिवस पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की जाएगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि खण्डवा में एनसीसी की एयर विंग और नेवल विंग शुरू की जाएगी। प्रदेश के अन्य स्थानों में भी एनसीसी की विंग्स शुरू करने में सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। श्री शाह ने कहा कि अभी तक लगभग 11 लाख से अधिक लोगों ने शौर्य स्मारक भ्रमण किया है।
मेजर जनरल ए.के. सपरा ने एनसीसी की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 'नमामि देवि नर्मदे' अभियान में एनसीसी कैडेट्स ने नर्मदा नदी के तट पर 40 हजार पौधे लगाए। श्री सपरा ने बताया कि 1964 में पचमढ़ी में एनसीसी कैडेट श्री अमृत लाल को वीरता पुरस्कार मिल चुका है।
श्री शाह ने उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एनसीसी के अधिकारियों और कैडेट्स को पुरस्कृत किया। उन्होंने लावण्या कुशवाहा, ऋषभ सिंह, आयुष तिवारी, एम.पी. सराठे, दर्शना मिश्रा, आयुष सिंह, अर्चना कुशवाहा, शिवानी, राहुल सिह, प्रमित वदेका, यशराज सिंह, छाया विश्वकर्मा, योगेश गुप्ता, आदित्य पटेल, विकास पाल, ए.सी. जैन, श्रव्या मेहता, शुभांगी शर्मा, शालिनी और रेवती प्रभाकरण को पुरस्कृत किया। इस दौरान कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

बेसहारा गायों को कांजीहाऊस नहीं गौशाला भेजो

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

नगर के कई मवेशी मालिकों द्वारा गौवंश को सडक पर छोड दिया जाता है, जिससे पूरे समय गौवंश सडकों पर बेसहारा घूमता है। ऐसे में कहीं पन्नियॉ खाने तो कभी वाहनों की चपेट में आने से गायों की मौत हो रही है। वहीं कुछ गायों की मौत कांजीहाऊस में भी होने से गौ क्रांतिदल के सदस्यों में रोष व्याप्त है। विगत दिनों कांजीहाऊस में एक बछडे की मौत हो जाने तथा गाय के मरणासन्ना होने से आहत गौ क्रांतिदल के सदस्यों ने शनिवार तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर गायों को गौशाला भेजने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दो माह में कांजीहाऊस में लगभग 7 गायों की मौत हो चुकी है। जिससे गौ सेवकों की भावनाएॅ आहत हो रही है। पूर्व में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से बेसहारा गौवंश को गौशाला भेजने की मांग करने के बावजूद गौ संरक्षण के कोई प्रयास नही किए गए। गौक्रांतिदल के गणेश साहू, दिनेश कालभोर, गौरव पाटनकर, मोनित बोबडे, रितेश पठाडे, विक्की साहू, सोनू कौशिक एवं अंकुश राय सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा गौवंश को पकडकर कांजीहाऊस तो भेज दिया जाता है, लेकिन वहां पर्याप्त चारे पानी की व्यवस्था नही होने से गायों की मौत हो जाती है। विगत दो माह में कई गायों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद गौवंश को गौशाला नही भेजा जा रहा है। गौ क्रांतिदल द्वारा गौ संरक्षण के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।

कवि सम्मेलन में दी देश के ख्यातिप्राप्त कवियों ने प्रस्तुति

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



ताप्ती मेले में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत 25 नवंबर को कवि सम्मेलन के साथ हुई ।  कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिप्राप्त कवियों ने  अपनी प्रस्तुति दी । गीत, गजलकार कुवर जावेद कोटा, अब्दुल अय्यूब जयपुर, संजय शुक्ला कोटा, वाहे गुरु भाटिया मुंबई, बाबू घायल आष्टा, जगदीश सेन इंदौर, कुलदीप रंगीला देवास, माधुरी किरण और अशोक नागर शाजापुर ने  कविता  पाठ किया । कवियों ने कभी दर्शकों को बहुत हसाया तो कभी कविता के माध्यम से आँखों को नम भी कर दिया| मेले की काफी भीड़ को जुटाने में कार्यक्रम सफल रहा साथ ही जनता ने काफी आनंद भी लिया|  26 नवंबर को स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 27 नवंबर को नगर के कलाकार सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।

जलाया संजय लीला भंसाली का पुतल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

गांव-गांव में पद्मावती फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। दुनावा में इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर फिल्म बनाने वाले संजय लीला भंसाली का पुतला जलाया। हिंदू संगठन, क्षत्रिय पवार राजपूत समाज ने पुतला जलाकर फिल्म का प्रदर्शन पूरे देश में रोकने की मांग की। गांव के युवाओं ने फिल्म का विरोध करते हुए संजय लीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरजेराव बुआड़े, रणवीर प्रताप, बंटी देशमुख, मनीष विश्वकर्मा, परसराम डोंगरे, आशीष पवार, राजा पवार सहित अन्य ने भंसाली का पुतला जलाया

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दो गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर 


आठनेर- बैतूल मार्ग पर शुक्रवार रात 8 बजे आईटीआई के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर घायल हो गए। मृतक नंदकिशोर पिता शंकर नायक बाइक पर दो साथियों के साथ आ रहा था। मांडवी के आगे आईटीआई के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। सिर व अन्य जगहों पर गंभीर चोट आने से नंदकिशोर नायक की मौके पर ही मौत हो गई। साहेबराव और राम घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां से परिजन निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। मृतक नंदकिशोर (24) निवासी आठनेर से बैतूल भड़ूस गांव में किसी काम से गए थे। वापसी में हादसा हुआ। घटना से नगर में शोक का माहौल है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

कुएं में गिरने से महिला की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| साईखेड़ा 


साईंखेड़ा थाने के बारव्ही गांव में कुएं में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया रेखा पति नरेंद्र लोखड़े (32) कुएं से पानी निकाल रही थी। इसी दौरान वह कुएं में गिर गई। परिजन उसे कुएं से निकालकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कट्टा अड़ाकर नकाबपोश ने 44 हजार लूट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
एक ने लिपिक को बातों में उलझाया, दूसरे ने कट्टा दिखाकर की लूट


मासोद विद्युत वितरण केंद्र में दोपहर दो से ढाई बजे के बीच लिपिक अजमल खान, सहायक ग्रेड तीन कर्मचारी नामदेव नाडेकर अपने कक्ष में काम कर रहे थे। इस दौरान वितरण केंद्र पर बाइक से दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे। बाइक खड़ी कर दोनों कार्यालय में पहुंचे और लिपिक अजमल खान से पूछा साहब कहा गए हैं। अजमल ने बताया साहब फिल्ड पर गए हैं। इस दौरान एक युवक ने लिपिक को बातों में उलझाकर रखा और दूसरा युवक सीधे कैश काउंटर पर पहुंच गया। जहां नामदेव नाडेकर बिजली बिल की राशि का हिसाब कर रहे थे। युवक ने नामदेव नाडेकर को कट्टा दिखाया और आवाज करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद काउंटर पर रखे दो हजार और पांच सौ के नोट की गड्डी उठाकर भागने लगा। नाडेकर ने पकड़ों-पकड़ों की आवाज लगाई। इस दौरान लिपिक के पास खड़ा युवक तेजी से भाग गया। आवाज सुनकर अजमल ने गड्डी लेकर भाग रहे युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने जोर से धक्का देकर भाग गया। नाडेकर ने बताया नकाबपोश 44 हजार रुपए लूट कर ले गए हैं।



5 दिन में कट्टा दिखाकर लूट की दूसरी घटना
 क्षेत्र मेंपांच दिन केभीतर कट्टा दिखाकर लूट की यह दूसरी घटना है। पहले21 नवंबर की रात मेंसुभाष वार्ड में तीन युवकों नेकट्टा दिखाकर किन्नर सपना केघर मेंलूट की थी। किन्नर सपना को लूटने वालों का अभी तक पता नहीं चला है। नकाबपोशों नेकट्टा अड़ाकर 70 हजार रुपए और सोनेके जेवरात लूटे  थे | 

महाराष्ट्र में कर रहे हैं तलाश
 टीआई सुनील लाटा नेबताया मासोद केवितरण केंद्र मेंलूट की सूचना मिलतेही नाकाबंदी कर दी है। मासोद सेइटावा, कुमुदरा होतेहुए अन्य गांवों केग्रामीणों सेबाइक सवारों केसंबंध मेंपूछताछ की। पूछताछ मेंपता चला लुटेरेमहाराष्ट्र की ओर भागेहैं। वरूड़ पहुंचकर भी जानकारी ली जा रही है। महाराष्ट्र पुलिस को भी घटना केसंबंध मेंजानकारी देदी है। जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

अलग-अलग दिशाओं में निकली पुलिस
 दिन दहाड़े लूट की सूचना मिलते ही टीआई सुनील लाटा पुलिसकर्मियों साथ मौके पर पहुंचे। टीआई ने कर्मचारी नामदेव और अजमल से पूछताछ की। दोनों कर्मचारियों ने बताया दोनों नकाबपोश बाइक से इटावा मार्ग से भागे हैं। टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मी दोनों नकाबपोश की तलाश में अलग-अलग मार्ग से निकले। शाम तक नकाबपोश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए थे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें