Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 14 सितंबर 2019

*बैतूल / उफनते नाले में पत्नी को गोद में उठाकर पति ने एंबुलेंस तक पहुंचाया, video*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 
  • गाड़ी में ही प्रसव, बेटे का जन्म
  • बुजुर्ग अपने दो दोस्तों के साथ उफनती नदी पार कर रहा था, अचानक पानी आने से बाइक समेत बहा 

बैतूल. जिले के भीमपुर क्षेत्र के बक्का गांव में रास्ता नहीं होने पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो पति ने गर्भवती पत्नी को गोद में उठाकर एबुलेंस तक पहुंचाया। अस्पताल में महिला कलंती पांसे ने बेटे को जन्म दिया है। 
वीडियो 

एंबुलेस 108 के योगेश पवार ने बताया बक्का गांव की गर्भवती कलंती बाई पांसे को प्रसव पीड़ा होने पर आशा कार्यकर्ता ने फोन किया। एंबुलेंस गांव पहुंची, लेकिन नाले की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण गर्भवती के घर तक नहीं पहुंच पाई। महिला के पति सज्जन पांसे ने उसे गोद में उठाकर पुलिया पार करवाकर 108 तक पहुंचाया। एंबुलेंस में ही कलंती को प्रसव कराया गया और उसने बेटे को जन्म दिया है। महिला और बच्चा दोनों ही स्वस्थ और सुरक्षित हैं। दोनों को भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। 
नदी पार करते समय बुजुर्ग बाइक समेत बहा
वीडियो 

घोड़ाडोंगरी में नदी पार करते समय तेज बहाव के कारण एक बुजुर्ग बह गया। वहीं दो अन्य लोग इस हादसे का शिकार होने से बच गये। नदी में बहे व्यक्ति को पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी के बटकीडोह के पास भड़ंगा नदी पार करते समय घोड़ाडोंगरी निवासी पवन राठौर (50) बह गया। जबकि दो मजदूर बच गए। 
बजरंग कालोनी निवासी पवन राठौर दो अन्य साथियों के साथ चोपना की ओर गया हुआ था। चोपना-आमडोह मार्ग पर पडऩे वाले बटकीडोह के रपटे का पानी रपटे के उपर से बह रहा था। पवन दो अन्य साथियों के साथ बाइक बाइक पकडक़र पैदल रपटा पार कर रहा था, अचानक बहाव आया और वे रपटे पर गिर पड़े। दो युवक किसी तरह से उठकर रपटा पार कर गए, लेकिन पवन बाइक के नीचे दब गया था। बहाव तेज होने से पवन बाईक सहित नदी में बहाव की दिशा में बह गया।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मप्र / पन्ना में जेम क्वॉलिटी वाला 29 कैरेट 46 सेंट का हीरा मिला; कीमत डेढ़ से दो करोड़ होने का अनुमान*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
  • पन्ना में बृजेश उपाध्याय को मिला बेशकीमती हीरा, आठ महीने पहले भी मिला था 42 कैरेट का हीरा 
  • हीरा कार्यालय में जमा किया गया हीरा, नीलामी में रखा जाएगा, कीमत बृजेश को मिलेगी

पन्ना. जिले में एक व्यक्ति को 25 साल की मेहनत के बाद खदान की खुदाई में शुक्रवार को 29 कैरेट 46 सेंट के वजन का जेम क्वालिटी का एक बेशकीमती हीरा मिला है। नीलामी में यह डेढ़ से दो करोड़ रुपये में बिक सकता है। हीरे को शासकीय हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है। पन्ना के खनिज अधिकारी आरके पांडेय ने हीरा कार्यालय में पदस्थ पारखी से हीरे की जांच कराकर वजन कराया। 
दो दशक से ज्यादा समय से हीरे की खदानों में काम कर रहे बृजेश उपाध्याय की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब 29.46 कैरेट का हीरा उनके हाथ लगा। इस हीरे की कीमत करोड़ों में है। जेम क्वालिटी के इस हीरे को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी बेशकीमती बता रहे हैं। बृजेश ने बताया कि खदान में जब पहली बार इस हीरे पर उसकी नजर पड़ी थी, तो एकबारगी लगा था कि कांच का टुकड़ा है। गौर से देखने पर पता चला कि इतना बड़ा हीरा है। 
पन्ना जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि बृजेश उपाध्याय को शुक्रवार को उज्ज्वल क्वालिटी का एक बेशकीमती हीरा मिला है। यह हीरा उसे पन्ना से करीब 15 किलोमीटर दूर कृष्णकल्याणपुर के पटी में खदान की खुदाई के दौरान मिला है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े कैरेट का हीरा नि:संदेह बहुत कम मिलते हैं।
नीलामी में रखा जाएगा बेशकीमती हीरा 
कलेक्टर ने बताया कि उपाध्याय ने इस हीरे को यहां हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है और जल्द ही इसे बेचने के लिए नीलामी में रखा जाएगा। इस हीरे की नीलामी से जो भी पैसा मिलेगा, उसमें से टैक्स काट कर बृजेश उपाध्याय को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से खदानों को खोदने का संचालन कर रहा है, ताकि उसे उनमें हीरे मिल सकें।
25 साल से हीरे की खोज में मेहनत कर रहे बृजेश 
बृजेश उपाध्याय ने बताया, ‘‘मैं हीरा खोजने के लिए खदानें खोदने के काम का संचालन करता हूं। पिछले करीब 25 साल से यह काम कर रहा हूं। मैं मजदूरों से भी खोदने का काम करवाता हूं और खुद भी खदानें खोदता हूं। ये हीरा मुझे खदान की खुदाई के दौरान मिला है। इससे पहले भी मुझे खदानों की खुदाई के दौरान 4 से 5 सेंट के छोटे-छोटे हीरे मिल चुके हैं। लेकिन इतना बड़ा हीरा पहली बार मिला है।’’
आठ महीने पहले मिला था 42 कैरेट का हीरा 
इससे पहले भी 8 माह पहले पन्ना के ही गरीब मजदूर मोतीलाल को 42 कैरेट 59 सेंट वजन का नायाब हीरा मिला था। यह 42.59 कैरेट वजन वाला हीरा खुली नीलामी में 6 लाख रूपये प्रति कैरेट की दर से 2 करोड़ 55 लाख रूपये में बिका था, जिसे झांसी के निवासी राहुल अग्रवाल ने खरीदा था।
उथली खदानों से दो दुर्लभ हीरे मिल चुके हैं
इस नायाब हीरे की अनुमानित कीमत अधिकृत रूप से अभी नहीं बताई गई लेकिन जानकार इसकी कीमत करीब दो करोड़ रूपये बता रहे हैं। इस माह बीते 15 दिनों में जिला मुख्यालय स्थित हीरा कार्यालय में उज्जवल किस्म के चार हीरे जमा हो चुके हैं लेकिन बीते 8 माह के दौरान उथली खदानों से दो बड़े और दुर्लभ हीरे मिले हैं। हीरा खदानों से हीरा मिलने का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे हीरों की तलाश करने वाले लोगों में जहां भारी उत्साह है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मप्र / एक दुकान से दूध-चिकन बेचने की योजना शुरू; भाजपा बोली- धार्मिक भावनाएं आहत होंगी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

  • भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा की आपत्ति- इससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी
  • उन्होंने कहा- दूध के आउटलेट और चिकन के आउटलेट को एक दूसरे से कुछ दूरी पर खोला जाना चाहिए


भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने एक ही आउटलेट पर गाय का दूध और कड़कनाथ मुर्गे का चिकन बेचने की योजना शुरू की है। सरकार का दावा है कि उसके पार्लर से मिलने वाला चिकन और गाय के दूध में शुद्धता की पूरी गारंटी है। लेकिन, भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा ने कहा है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। सरकार को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय और उसका दूध बेहद पूजनीय होता है जिसका कई त्योहारों में और उपवास में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में जो व्यक्ति चिकन बेच रहा है, वही व्यक्ति गाय का दूध कैसे बेच सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चिकन और दूध के पार्लर को एक साथ खोलकर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया, इसलिए दोनों पार्लर को अलग-अलग जगह पर खोला जाए और दोनों का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति भी अलग हों।
मंत्री ने कहा- भाजपा के आरोप निराधार 
मध्यप्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के आरोप निराधार हैं। कड़कनाथ चिकन पार्लर और मिल्क पार्लर के बीच में पार्टीशन किया गया है। इसमें एक तरफ कड़कनाथ का मांस तो दूसरे हिस्से से गाय का दूध बेचा जा रहा है।
आदिवासी युवाओं को रोजगार देंगे
लाखन यादव ने कहा कि दोनों पार्लर को साथ में इसलिए बनाया गया है ताकि एक ही जगह पर लोगों को दोनों चीजें मिल सकें। आदिवासी युवाओं को रोजगार देने और जनता को शुद्ध दूध उपलब्ध कराने के मकसद से एक ही जगह दूध और चिकन बेचने की योजना शुरू की है। इसमें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत आउटलेट खोलकर सरकार गाय का शुद्ध दूध, कड़कनाथ चिकन और देसी अंडे मुहैया कराएगी।
एक ही आउटलेट में बेच रहे हैं दूध और चिकन  
पशुपालन विभाग के पशुधन और कुक्कुट विकास निगम ने भोपाल में ऐसा एक पार्लर खोला है। इस पार्लर में एक तरफ मशहूर कड़कनाथ का चिकन और अंडे मिल रहे हैं। दूसरी तरफ गाय का शुद्ध दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। भोपाल के बुल मदर फार्म की गायों का दूध इस पार्लर के जरिए बेचा जा रहा है। वहीं, कुक्कुट विकास निगम आदिवासियों को कड़कनाथ मुर्गों को खिलाने के लिए दाने उपलब्ध करा रहा है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मप्र / बारिश से राज्य में 202 लोग और 600 पशुओं की मौत; राजस्व मंत्री ने कहा- फसलों के नुकसान जांच शुरू*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । भोपाल 
  • गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बारिश से खराब हुई फसलों के नुकसान  का आकलन कराया जा रहा है
  • राहत के लिए 60 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं और 50 करोड़ रुपए जल्दी ही बांटे जाएंगे
  • 10 जिलों में रविवार को को भी अत्यधिक भारी बारिश और 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


भोपाल/सागर. मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। प्रदेश में अब तक 202 लोगों और 600 जानवरों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। सागर में शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राज्य के 36 जिलों में भारी बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस सीजन में 9800 से अधिक मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
प्रदेश के 36 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। बाकी जिलों में बारिश सामान्य से कम है। मंत्री ने कहा- जहां अधिक बारिश हो रही है और जहां सबसे ज्यादा जन-धन की हानि हो रही है। वहां कलेक्टर्स और पुलिस को अलर्ट किया गया है। सरकार ने राज्य में 8600 अस्थायी कैंप बनाए हैं, जिसमे खाने पीने का सामान दिया जा रहा है। जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां आकलन किया जा रहा है। 60 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं और 50 करोड़ रुपए बांटना जल्द शुरू होगा।
दो दिन के बाद मिल सकती है राहत 
भोपाल में शुक्रवार को रात से जारी बारिश से शनिवार को दिन में हल्की राहत मिली। सुबह 8.30 बजे तक 45 मिमी बारिश हो चुकी थी। इसके बाद दिन में भी रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक-दो दिन बाद कुछ राहत मिल सकती है। भोपाल में अब तक सीजन की सबसे ज्यादा बारिश 1600 सेमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है।
शिवपुरी में अटल सागर बांध के आठ गेट खोले
जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के बाद मणि खेड़ा अटल सागर बांध के 8 गेट खोल दिए गए हैं। सिंध नदी पर बने इस बांध में नदी के केचमेंट एरिया में भी भारी बारिश होने के कारण अत्याधिक पानी भर गया, जिसके कारण इस बांध के गेट दोबारा खोले गए हैं। उधर, शिवपुरी जिले के कोलारस अनु विभाग के नैनागिर गांव के पास से निकली कूनो नदी को पार करने के लिए ग्रामीणों के अलावा स्कूल जाने वाले बच्चे भी नदी पार करके स्कूल जा रहे हैं।
33 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश 
इस साल मानसून में एक जून से आज तक 33 जिलों में सामान्य से अधिक, 16 जिलों में सामान्य एवं शेष जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक बारिश मंदसौर जिले में और सबसे कम सीधी जिले में दर्ज की गई है। सामान्य से अधिक बारिश मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भोपाल, राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, झाबुआ, सीहोर, रतलाम, खंडवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, गुना, बड़वानी, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, देवास, हरदा, जबलपुर, मंडला, अशोकनगर, सिवनी, धार, सागर, अलीराजपुर, खरगोन, दमोह, बैतूल, सिंगरौली और श्योपुरकलां में हुई है। सामान्य बारिश डिंडौरी, छिंदवाड़ा, उमरिया, अनूपपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, मुरैना, भिण्ड, रीवा, कटनी, बालाघाट, सतना, ग्वालियर, दतिया और पन्ना में हुई। सामान्य से कम वर्षा वाले शहडोल और सीधी में हुई है।
एक दिन में 50 मिमी से अधिक बारिश :  नीमच, राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, सीहोर, गुना, विदिशा, इंदौर, होशंगाबाद, हरदा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी और कटनी में दर्ज की गई। इनमें सर्वाधिक कटनी में 102.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
रेड अलर्ट - नीमच, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर, राजगढ़, धार, झाबुआ, अलीराजपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
यलो अजर्ट - देवास, सीहोर, इंदौर, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुरकलां, गुना, शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, खंडवा और बुरहानप़ुर में भारी बारिश हो सकती है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल ज़िला/ बह गया सुपरवाइज़र, देखें वीडियो*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चोपना

बैतूल जिले के चोपना इलाके में ही रही तेज बारिश का असर नदियों में अभी भी देखने को मिल रहा है। यहां भडंगा नदी में तेज बहाव के बीच नदी पार कर रहा एक निर्माण कंपनी का सुपरवाइजर्  बह गया है। व्यक्ति का नाम पवन राठौर निवासी घोड़ाडोंगरी बताया जा रहा है।
सूत्रो के मुताबिक बटकीडोह और नारायणपुर के बीच से गुजरने वाले भड़ंगा नदी पर यह हादसा हुआ है।जिसकी ख़बर मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि नदी पार करते समय पुलिया अत्यधिक नीची होने के कारण ओर पुलिया के ऊपर से तेज़ बहाव में नदी पार करने वक़्त बहाव में तीन लोग बह गए थे । जिसमें से 2 लोगों को स्थानीय लोगों तथा चोपना पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकल लिया ।, तीसरा व्यक्ति घोड़ाडोंगरी निवासी पवन राठौड़ उम्र 50 बर्ष का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस जिसका तलाश में जुटी है।(समाचार लिखने तक)

देखें वीडियो- 


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

राष्ट्रीय पोषण महीना (1 सितम्बर से 30 सितम्ब) महिला बाल विकास विभाग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
मुलताई महिला बाल विकास अधिकारी प्रमिला माकोड़े ने ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया कि, इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री जी ने झुंझुनू राजस्थान से किया था। इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में ग्राम-ग्राम तक पोषण का महत्व के साथ गर्भावस्था में देखभाल,बाल विवाह,किशोरी शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 
पोषण मैराथन,हाट बाजार में पोषण प्रदर्शनी,पंच सरपंच सम्मेलन की गतिविधियां हो रही है। दुनावा, जोलखेड़ा,चन्दोरा खुर्द,खेडीकोर्ट के अलावा हर आंगनवाड़ी में कार्यक्रम आयोजित हो रहे है।

। --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

ग्राम बिरुल बाजार से बैतूल कलेक्टर सहाब के नाम चिठ्ठी रमेश सोनी बिरुल बाजार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ग्राम बिरुल बाजार

रमेश सोनी निवासी बिरुल बाजार
सेवा में
श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला बैतूल मध्य प्रदेश
 विषय👉 मच्छरों के आतंक से ग्राम पंचायत बिरुल बाजार के  लोगों की जान बचाने बाबत
      महोदय जी
 निवेदन है कि हमारे ग्राम पंचायत बिरुल बाजार में बारिश के मौसम के चलते जगह-जगह नालियों में पानी जमा हो जाने के कारण नालियों से सही से पानी निकासी नहीं होने के कारण मच्छरों की संख्या में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है तथा लगभग 10 वर्षों से मच्छरों के मारे जाने हेतु शासन प्रशासन द्वारा जो स्प्रे एवं धुआं मशीन से धुआ कराया जाता रहा है वह लगभग 10 वर्षों से हमारे ग्राम पंचायत बिरूल बाजार  को मच्छरों को मारने के टिटमैंट से वंचित रखा गया है जिसके चलते मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है मच्छरों के काटने से गांव में बहुत लोग बीमार हो रहे हैं इसलिए महोदय जी से विनम्र निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द ग्राम पंचायत बिरूल बाजार में मच्छरों से बचने हेतु स्प्रे तथा धुआं मशीन  से धुआ करने के संबंधित कार्यालय के कर्मचारियों को आदेश कराए जाने  की अनु कृपा करें
           .         आवेदक
   रमेश सोनी वार्ड नंबर तीन बीरूल बाजार दिनांक 14/9/ 2019
ग्रामीण मीडिया के माध्यम से ग्राम बिरुल के एक ग्रामीण मतादाता ने खुला पत्र लिख करके अपनी समस्या बताया है। जिसमे मच्छरों के स्थाई समाधान की बात लिखी है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खरीफ मौसम में ज्वार,धान और बाजार का पंजीयन 16 सितम्बर से प्रारंभ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये पंजीयन 16 सितम्बर से
मंत्री श्री तोमर द्वारा किसानों से समय-सीमा में पंजीयन कराने का आग्रह
बैतूल, 13 सितंबर 2019
खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 16 सितम्बर से पंजीयन शुरू किया जायेगा। पंजीयन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर रात 8 बजे तक जारी रहेगी। श्री तोमर ने किसानों से आग्रह किया है कि समय-सीमा में पंजीयन जरूर करायें। उन्होंने बताया पंजीयन एम.पी.किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप और ई-उपार्जन केन्द्रों पर कराया जा सकेगा।
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि खरीफ की फसलों में धान, ज्वार तथा बाजरा के लिए पंजीयन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा इस बार समर्थन मूल्य पर धान कॉमन 1,815 रूपये, धान, ए- ग्रेड 1,835 रूपये, ज्वार 2,550 रूपये तथा बाजरा 2, 000 रूपये क्विंटल के भाव से खरीदा जायेगा। पंजीयन के बाद किसान की पूरी जानकारी मोबाईल स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी। पंजीयन की सूचना किसान को एस.एम.एस. और उपार्जन पोर्टल से प्रिन्ट आउट से प्राप्त हो सकेगी। श्री तोमर ने बताया कि नए किसान भी मोबाईल एप के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे।
श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि भू-स्वामियों को पंजीयन के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। सिकमी एवं वन पट्टाधारी किसान को सिकमी अनुबंध-पत्र तथा पट्टे की प्रति देना होगी। किसानों को बैंक खाता नम्बर और मोबाईल नम्बर में ओ.टी.पी. आधारित संशोधन की सुविधा प्रदान की गई है। श्री तोमर ने बताया कि किसान अपनी शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए सी.एम. हेल्पलाईन 181 पर सम्पर्क कर सकेंगे।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बेटे के साथ बाइक से गांव जा रही मां गिरी, माैत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । खेड़लीबाज़ार 

खेड़ली बाजार मार्ग पर ग्राम बरई के पास बेटे के साथ बाइक से गांव जा रही मां की नीचे गिरने से मौत हो गई। ग्राम बोरगांव उमरिया निवासी धरम सिंह राजपूत, छोटे भाई लवकेश सिंह और मां कावेरी बाई (48) को लेकर बाइक से मुलताई से ग्राम बोरगांव जा रहा था। बरई के पास बाइक पर पीछे बैठी मां अचानक गिर गई। गिरने से उनके सिर में चोट आई है। धरम सिंह और लवकेश सिंह ने घायल मां को ऑटो से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने कावेरी बाई को मृत घोषित कर दिया। धरम सिंह ने बताया मां का नागपुर के अस्पताल में चर्म रोग का उपचार चल रहा था। शुक्रवार को ही मां नागपुर से मुलताई आई थी वहां से उन्हें गांव ले जा रहे थे। इसी दाैरान घटना हाे गई।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*ठगी: खुद काे सीबीआई अधिकारी बताकर खरीदा माेबाइल, नहीं किया पेमेंट*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 
यू ट्यूब पर सर्च करने पर पता चला 2017 में जालंधर में ठगी करता पकड़ाया था 


नगर की एक मोबाइल शॉप पर खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर 19990 रुपए का मोबाइल लेकर पेमेंट नहीं करने की धोखाधड़ी सामने अाई। दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज निकालकर संचालक ने पुलिस को शिकायत की।
शिकायतकर्ता मनीष गुगनानी ने पुलिस को बताया कि 10 सितंबर को उसकी दुकान पर एक सरदार आया, उसने अपना नाम वाहेगुरु सिंग और खुद को सीबीआई अफसर बताया। इसके बाद 19990 रुपए का वीवो एस-1 मोबाइल खरीदा। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट कर मोबाइल पर पेमेंट होने का स्क्रीन शॉट भी दिखाया। दुकानदार काे मैसेज नहीं अाने पर सरदार ने कहा कि बैंक बंद हाेने के कारण एेसा हुअा है जल्द ही भुगतान अापके खाते में पहुंच जाएगा अाैर वह वहां से चला गया। लेकिन 11 सिंतबर काे दुकानदार ने बैंक में पता किया ताे रुपए खाते में नहीं अाए। दुकान संचालक को शक होने पर यू-टयूब पर तलाश की ताे पता चला की यह सरदार 2017 में जालंधर में भी एक बड़ी ठगी में पकड़ाया था। ठगी करने वाला सरदार नागपुर के एक युवक के साथ उसकी गाड़ी किराए पर लेकर आया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी शिकायत लेकर दो-तीन बार थाने पहुंचा, लेकिन हर बार पुलिसकर्मियों ने साहब आने पर शिकायत देना कहकर वापस लौटा दिया। मामले में थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह मुकाती ने बताया कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
अामला। सीसीटीवी में कैद हुआ ठग सरदार।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बाइक बैलगाड़ी से टकराई, दूध डेयरी सचिव की मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचोली 

चिचोली| मुख्यालय से 5 किमी दूर दूधिया गांव के पास बारंगवाड़ी में शुक्रवार काे सुबह बारंगवाड़ी के दूध डेयरी सचिव की बाइक सामने से आ  रही बैलगाड़ी से टकरा गई। घटना में डेयरी सचिव की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बारंगवाड़ी के डेयरी सचिव एवं गौ रक्षक मुकेश यादव पिता प्रेमलाल यादव (25) बाइक से गाय का उपचार करने अक्तीखेड़ा जा रहा। इस बीच सामने से आ रही बैलगाड़ी से बाइक टकरा गई। घटना में बैलगाड़ी का धुरा युवक मुकेश के सीने में लग गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने 100 डायल और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी आरडी शर्मा, सब इंस्पेक्टर प्रकाश सातनकर, धर्मेंद्र सरियाम पहुंचे। पुलिस ने बैलगाड़ी जब्त कर ली। बैलगाड़ी शिवराज करोचे की बताई जा रही है।
मुकेश यादव

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

जल संरक्षण के लिए अनोखी पहल पवित्र नगरी मुलताई में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
देखे लाईव वीडियो
जल प्रदूषण, शुद्धता के लिए नगर के जागरूक नागरिकों ने अपने अपने घरों में बाल्टी,टब, ड्रम में पानी भर करके गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। आप भी इस प्रकार से विसर्जन करे। हम सुधरेंगे जग सुधरेगा।
देखे ग्रामीण मीडिया की खास रिपोर्ट।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें