Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

आमला/पैरामिलिट्री जवानों द्वारा आपस एकत्रित कर 1 लाख रू .शहीद परिवार को दिया :-

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आमला

देश के जवानों ने फिर दिया अनेकता में एकता का संदेश🇮🇳

पूरे प्रदेश में और बैतूल जिले में पहली बार अर्द्ध सैनिक जवानों द्वारा ग्रुप का गठन कर "अर्द्ध सैनिक विचारमंच बैतूल " द्वारा इस वर्ष शहीद हुए जिले के एक वीर सपूत स्व . श्री शैलेन्द्र कु. पंवार (BSF) निवासी आमला जिला बैतूल जो कि 21/06/20 को शहिद हो गए थे, को 1,00000 ₹ (एक लाख रुपये) राशि दी गई।  परिजनों को सभी पैरामिलिट्री जवानों से राशि एकत्रित कर यह राशि दी गई।जिसे  डिजिटल चेक के माध्यम से एकत्रित किया गया था। 
जवानों से प्राप्त जानकारी अनुसार इसमे  CRPF,BSF,CISF,ITBP,SSB,
ASSAM RIFLE  सभी पैरामिलिट्री के  जवान शामिल थे।

प्राप्त जानकारी अनुसार जवानों की सूची जिन्होंने मदद की-
  • गजराज ककोडिया,
  • श्यामकिशोर परते ,
  • संजीव धुर्वे,
  • वीरेंद्र कुमार हरसुले,
  • धनराज मर्सकोले ,
  • सुभाष सोने,
  • डबर सिंह मरकाम,हेमंत काकोडिया,सेवराज कुमरे,
  • शैलेन्द्र पाटिल,
  • विकास उईके
  • परसराम धुर्वे (CRPF), 
  • योगेश बनकर (crpf),
  • पंजाबराव कास्दे(crpf),
  • सतीश सरिया(crpf),
  • अशोक चौहान (ssb),
  • आरिफ बारस्कर(ssb),
  • रामकेश धुर्वे (crpf),
  • दिलीप इवने(Raf),
  • राज कुमार धुर्वे (crpf)
  • सतीश कुमार उईके (NDRF)
  • बबलू धुर्वे (crpf),
  • अभयकांत मर्सकोले,(crpf)
  • रामनाथ आहाके (cisf)
  • गुरु उईके (itbp),
  • उमेश बारस्कर (crpf),
  • गोपाल लोखंडे(cobra)
  • सुनील ककोडिया (ssb),
  • रमेश परते (crpf),
  • कैलाश धुर्वे (itbp)
  • शैलेन्द्र पाटिल (crpf),
  • सतीश धुर्वे (itbp)
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बैतूल/ महिला विरोधी बयान लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने पूर्व मंत्री का पूतला फूंका

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल


बैतूल। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा महिलाओ के विरूद्व दिए गए अपमानजनक बयान के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल बैतूल द्वारा राष्ट्रीय मंत्री ,पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे के नेतृत्व में कांतिषिवा चैक गंज में जीतू पटवारी के पूतले की चप्पलो से पिटाई कर पूतला फूंका गया। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि एक पुत्र के चक्कर में पांच पुत्री हुई पैदा नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई ,बेरोजगारी, मंदी परंतू अभी तक विकास पैदा नही हुआ। इसके पहले महिला मोर्चा की कार्यकर्ता जिला कार्यालय विजय भवन से एक रैली के रूप  में कांतिषिवा चैक पहुंची। रैली में महिलाओ ने महिला विरोधी पूर्वमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्षनकारी मोर्चा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री ज्योति धुर्वे ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति ही महिलाओ को अपमानित करने की रही है। पूर्वमंत्री जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में बेटियो का जिस तरह अपमान किया वह बेहद शर्मनाक है। श्रीमती धुर्वे ने कहा कि पटवारी का बयान घोर निंदनीय है। जिस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला हो उस पार्टी का एक नेता बेटियो के खिलाफ इस तरह की बयान बाजी करे ये और भी शर्मनाक है। उन्होने चेतावनी दी कि कांग्रेस के नेता भविष्य में महिलाओ को लेकर कोई अषोभनीय टिप्पणी करेगें तो महिला मोर्चा इससे अधिक उग्र आंदोलन करेगा। प्रदर्षन में मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैघ,गोवर्धन राने, पूर्व नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सुनिता देषमुख, जिला उपाध्यक्ष ममता मालवी, विघा जैसवाल, ममता भटट, ममता यादव, हेमलता मालवी, कविता रघुवंषी, सुनीला राठौर, शषि राजपुत, साक्षी सतीजा, रेणुका झरबडे, लता पाटिल, कृष्णा अमृते सहित बडी संख्या में मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रही।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

जिला बैतूल/ आज के पर प्रमुख समाचार- कलेक्टर डेस्क से- 2 जुलाई 2020

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल



गुरू पूर्णिमा पर श्री धुनीवाले दादाजी की कुटी पर आयोजित होने वाले हवन-पूजन एवं भंडारा कार्यक्रम की अनुमति दी जाना संभव नहीं
बैतूल, 02 जुलाई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने 07 जून 2020 को धार्मिक प्रतिष्ठान/पूजा स्थलों पर कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उक्त आदेश के तहत ऐसे स्थलों पर भीड़/बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं है। यह भी उल्लेखनीय है कि कलेक्टर खण्डवा द्वारा कोरोना संक्रमण के सामुदायिक स्तर पर फैलाव को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन खण्डवा द्वारा 10 जुलाई 2020 तक दादाजी धुनीवाले मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री राजीव रंजन पाण्डेय ने कहा है कि ऐसी स्थिति में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित के दृष्टिगत 04 जुलाई 2020 को गुरू पूर्णिमा पर श्री धुनीवाले दादाजी की कुटी पर हवन-पूजन एवं भंडारा कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी जाना संभव नहीं है।

दो ग्राम रोजगार सहायकों की संविदा सेवा समाप्त
बैतूल, 02 जुलाई 2020
जनपद पंचायत भीमपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कत्र्तव्यों में लगातार लापरवाही बरतने एवं समीक्षा बैठकों में अनुपस्थित रहने के आरोप में ग्राम पंचायत केकडिय़ाकला के ग्राम रोजगार सहायक श्री रामप्रसाद सलामे एवं ग्राम पंचायत बाटलाकला के ग्राम रोजगार सहायक श्री भूरेलाल पाटिल की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश दिए हैं।


उर्वरक एवं बीज अमानक घोषित
बैतूल, 02 जुलाई 2020
खरीफ फसल 2020 में उर्वरक गुण नियंत्रण के तहत जिले के उर्वरक विक्रेताओं/सहकारी समितियों से लिए गए उर्वरकों एवं खरीफ मक्का बीज के नमूने उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला इंदौर में अमानक स्तर के पाए गए हैं।
पंजीयन प्राधिकारी तथा उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केपी भगत से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मलाजपुर से लिए गए कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड की उर्वरक डीएपी 18:46 का लॉट नंबर बी1229 दिसंबर-2019, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बैतूल से लिए गए इफको कंपनी के उर्वरक 12:32:16 के लॉट नंबर 07 एवं विपणन संघ संग्रह केन्द्र कोसमी बैतूल से लिए गए कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी की उर्वरक डीएपी 18:46 का लॉट नंबर बी-49 का नमूना अमानक स्तर का पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खंड 26 की धारा-19 (ए) के अंतर्गत उर्वरकों का विक्रय केन्द्रों में उपलब्ध स्कंध की शेष मात्रा का क्रय-विक्रय जिले में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।
इसी तरह नासेरी कृषि सेवा केन्द्र खेड़ीसांवलीगढ़ से श्रीकार बायोटेक प्रा.लिमि. हैदराबाद से लिए गए बीज बीओएनओयूएस-495 के लॉट नंबर सी3आरई18पी0018, डबल लॉक केन्द्र मुलताई से लिए गए संजीवनी सीड्स उत्पादन सहकारी संस्था बैतूल के बीज सोयाबीज जेएस-335 के लॉट नंबर अक्टूबर-19-12-869-1517770-सी-1, मेसर्स सत्यम बीज भंडार चिचोली से लिए गए श्रीराम बायोसीड जेनेटिक्स बायोटेक हैदराबाद के बीज 9788 के लॉट नंबर सीसीवायपीएएल123ए एवं मेसर्स आर.के. कृषि सेवा केन्द्र बिरूलबाजार प्रभातपट्टन से लिए गए श्रीराम बायोसीड जेनेटिक्स बायोटेक हैदराबाद के बीज कमांडो के लॉट नंबर सीसीएनकेएनओ1986 के नमूने बीज परीक्षण प्रयोगशाला में अमानक स्तर के पाये जाने पर बीज अधिनियम 1966 की धारा 6 (ए) तथा 7 (बी) का उल्लंघन होने के फलस्वरूप बीज नियंत्रण आदेश-1983 के खण्ड 11 के तहत उक्त बीजों के विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
समाचार क्रमांक/17/1187/07/2020

डेंगू से करें बचाव-एन्टी डेंगू माह जुलाई
बैतूल, 02 जुलाई 2020
माह जुलाई को एंटी डेंगू माह के रूप में मनाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने जनसामान्य से आग्रह किया है कि मच्छरों की उत्पत्ति स्थल जैसे टंकियों, कूलर, टायरों, टूटे-फूटे बर्तनों आदि में पानी की निकासी सप्ताह में एक बार जरूर करें। मच्छरों से अपना बचाव करने हेतु मच्छर भगाने वाली क्वाइल, क्रीम, लिक्विड इलेक्ट्रिक रैकेट आदि का इस्तेमाल करें, सोते समय मच्छरदानी लगाएं, घर के आसपास पानी जमा न होने दें। डेंगू के लक्षण जैसे तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, शरीर पर चकत्ते, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, तेज सिरदर्द आदि होने पर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें एवं नि:शुल्क जांच करायें।


कोरोना योद्धा-
केहलपुर निवासी 30 वर्षीय युवती कोरोना को मात देकर घर पहुंची
बैतूल, 02 जुलाई 2020
जिले के विकासखण्ड आमला के ग्राम केहलपुर निवासी 34 वर्षीय युवती 12 जून 2020 को वरूड (महाराष्ट्र) से अपने घर केहलपुर पहुंची। उसी दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला में युवती की स्क्रीनिंग कर उसे होम कोरेन्टाईन कराया गया। युवती का कोरोना सैम्पल लिया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे कोविड केयर सेंटर सीनियर बालिका छात्रावास आमला में आईसोलेट किया गया। जहां युवती की नियमित देखभाल एवं उपचार किया गया। युवती के द्वितीय सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे 01 जुलाई 2020 को कोविड केयर सेंटर सीनियर बालिका छात्रावास आमला से आगामी स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देकर एवं पुष्पहार भेंट कर खंड चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ  द्वारा घर के लिये रवाना किया गया। युवती को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं बार-बार हाथ धोने की सलाह भी दी गई।
समाचार क्रमांक/19/1189/07/2020

कोरोना से बचाव में आयुष विभाग की रही महत्वपूर्ण भूमिका
बैतूल, 02 जुलाई 2020
आयुष विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु 30 जून  तक 7 लाख 50 हजार से अधिक लाभार्थियों को आयुष औषधि वितरित की गई है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. एएम बरडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वारेंटाइन सेंटर पर क्वारेंटाइन किए गये लोगों को शासन के निर्देशानुसार आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनोज किरार, डॉ. विश्वनाथ टेकाम एवं औषधालय सेवक श्री गजानंद धुर्वे द्वारा आरोग्यम कषाय काढ़े का सेवन कराया जा रहा है, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके।
डॉ. बरडे ने बताया कि आयुष चिकित्सक बाहर से आये हुए लोगों की स्क्रीनिंग एवं सैम्पलिंग का कार्य भी कर रहे है। इस हेतु डॉ. योगेश चौकीकर, डॉ. नरेन्द्र डढ़ोरे, डॉ. मनक धुर्वे, डॉ. वेदप्रकाश डहेरिया, डॉ. रवि चौकीकर, डॉ. ज्योति कुमरे, डॉ. योगेश खातरकर, डॉ. संतोष अहिरवार, श्री प्रदीप सिंह भारद्वाज, श्री सतीश श्रीवास्तव, श्री बलवीर अहाके कार्य कर रहे है। इसके अलावा जिले में संचालित समस्त आयुष संस्थाओं के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेद औषधि त्रिकटु चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में किया जा रहा है। आयुष चिकित्सक दूरस्थ स्थान पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। औषधि वितरण का कार्य जिला आयुष अधिकारी द्वारा बनाए गए दलों के द्वारा किया जा रहा है। यह दल जिले के सभी विकासखण्डों में औषधि वितरण एवं सेवन की विधि के अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव, संक्रमण की रोकथाम के उपाय एवं सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में बता रहे।
समाचार क्रमांक/20/1190/07/2020

सब्जियों की दुकान पर रखी जाने वाली सावधानियां-एडवाइजरी
बैतूल, 02 जुलाई 2020
कोरोना से बचाव हेतु हम सभी को सब्जियों की दुकान पर कुछ सावधानियां रखनी होंगी। सभी नियमों का पालन करने से कोरोना से बचाव आसान होगा। 

सब्जियों की दुकान पर रखी जाने वाली सावधानियां-
-----------------------------
सब्जी और फल खरीदने जाते समय घर से कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं।  सब्जी के ऊपर सेनिटाइजर का प्रयोग कभी ना करें यह हानिकारक हो सकता है। कुछ समय खाद्य सामग्री जैसे केला, प्याज आदि जिन्हें पानी में डालकर नहीं रखा जा सकता उन्हें तुरंत खाने या पकाने से बचें। ऐसी सामग्रियों को 4 से 6 घंटे के लिए अलग रख दें ताकि कोई इनके संपर्क में ना आए। सुरक्षित अवधि के बाद ही खाना या बनाना उचित है।
दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर खड़े रहें एवं अपनी बारी का इंतजार करें। बाजार से सामग्री लाने के बाद थैले सहित किसी अलग स्थान पर 4 से 6 घंटे के लिए छोड़ दें। घर आने के बाद पानी और साबुन से अपने हाथों को कम से कम 20 सेकेण्ड तक धोएं।
दुकान में अनावश्यक रूप से सब्जियों एवं अन्य वस्तुओं को ना छुएं एवं सब्जी खरीद कर सीधे थैले में रखें। सब्जी निकालकर कपड़े के थैले को साबुन से धोकर धूप में सुखा लें। बाजार में आपके द्वारा उपयोग की गई स्लीपर या जूते को तुरंत साबुन एवं पानी से धोऐं या घर के बाहर ही उतारें। इस पूरी पक्रिया को करते समय मास्क पहन कर रखें।
सब्जी और फलों को कुछ समय गरम पानी में डालकर छोड़ दें। (गरम पानी में एक बूंद पोटेशियम परमैगनेट/बेकिंग सोडा/नमक मिला लें) फिर इनको अच्छी तरह धो लें या 2 प्रतिशत साबुन के पानी से धो लें। कोरोना संकट के समय ठीक हुए कोरोना के मरीज, सेवा देने वाले कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ भेद भाव न करें, उनका सम्मान करें।


किल कोरोना अभियान के प्रथम दिवस 153412 व्यक्तियों का सर्वे किया गया
बैतूल, 02 जुलाई 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने बताया कि किल कोरोना अभियान के प्रथम दिवस 01 जुलाई 2020 को 153412 व्यक्तियों का सर्वे किया गया। सर्वे किये गये घरों की संख्या कुल 32872 रही। कोरोना के संदिग्ध कुल 18 प्रकरण चिन्हांकित किये गये, मलेरिया के कुल 4 प्रकरण एवं 103 अन्य प्रकरणों के चिन्हांकन समेत कुल मरीजों की चिन्हांकन संख्या 125 रही।
समाचार क्रमांक/22/1192/07/2020

कोरोना योद्धा-
ग्राम दनोरा के 41 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना को हराया
बैतूल, 02 जुलाई 2020
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा के अन्तर्गत ग्राम दनोरा निवासी41 वर्षीय 20 जून 2020 को मुम्बई से वापस आया। जिला चिकित्सालय में रेंडमली कोरोना जांच हेतु लिए गए सेम्पल की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे कोरोना केयर सेंटर खेड़ीसांवलीगढ़ में भर्ती किया गया। जहाँ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके चौधरी एवं डॉ. योगेश बारस्कर एवं वार्डवाय श्री दिनेश अटल तथा श्री पिरमू सलामे द्वारा उपचार एवं नियमित देखभाल की गई।
शासन की गाइडलाईन के अनुसार 02 जुलाई 2020 को बीएमओ, बीईई, सेहरा द्वारा गीत गाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर 108 वाहन से उसके निवास स्थान पर सम्मान के साथ पहुंचाया। साथ ही मुंह पर मास्क लगाने, बार बार साबुन पानी से हाथ धोने एवं अन्य लोगों से दूरी बनाये रखने हेतु समझाइश दी गई। एएनएम श्रीमती वंदना नामदेव एवं एमपीडब्ल्यू श्री हरिहर प्रसाद तिवारी, श्री घनेन्द्र वासनिक तथा अधीक्षक श्री प्रकाश पंवार की उपस्थिति में व्यक्ति को रवाना किया गया।


कलेक्टर, एसपी ने कंटेन्मेंट एरिया की व्यवस्थाओं की जानकारी ली
बैतूल, 02 जुलाई 2020
कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने गुरूवार को ग्राम पंचायत माथनी अंतर्गत ग्राम लापाझिरी, गेहूंरास एवं गजपुर में बनाए गए कंटेन्मेंट एरिया की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जाए। साथ ही लोगों के बीच संक्रमण से बचाव संबंधी आवश्यक जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाए।


16 जुलाई से हर घर बनेगा विद्यालय
फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर लाइव के माध्यम से शिक्षकों से साझा की
हमारा घर हमारा विद्यालय की कार्य-योजना
बैतूल, 02 जुलाई 2020
आगामी 16 जुलाई 2020 से मध्यप्रदेश में विद्यर्थियों के लिए उनका घर ही विद्यालय होगा। दूरदर्शन एवं डिजीलेप के साथ साथ घर पर विद्यार्थी कैसे पढें की कार्ययोजना के संबंध में आज फेसबुक लाइव से 2 लाख सहयोगी जुड़े। कोरोना संकट काल में विद्यार्थियों की शैक्षिक निरंतरता बनाए रखने के लिए, लोक शिक्षण संचालनालय ने हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा से अवगत कराया। अब 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 के बच्चे घर पर ही स्कूली वातावरण में अध्ययन करेंगें।
श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सहभागी शिक्षकों, अभिभावकों विद्यार्थियों और अन्य सहयोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि, लॉक डाउन के कारण स्कूल बंद रहे तथा अब जुलाई में भी स्कूल बंद रहेंगें किन्तु पढाई जारी रहनी चाहिए। इस कठिन समय में बेहतर तरीके से अपने घर पर रहकर अध्ययन के लिए हमारा घर-हमारा विद्यालय योजना प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने पालकों से आग्रह किया है कि बच्चों को घर पर भी अध्ययन का वातावरण उपलब्ध कराएं, उन्हें घर में ही एक उचित स्थान दें जहाँ वे बिना किसी व्यवधान के अपनी पढ़ाई कर सकें। हमारा घर हमारा विद्यालय योजना ऐसी ही एक भावनात्मक पारिवारिक पहल है जो बच्चों को परिवार के सहयोग से घर पर ही पढ़ाई को सुचारु रखने में सहयोगी होगी।
आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि हमारा घर हमारा विद्यालय योजना प्रदेश के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए बनाई गई है। विद्यार्थी अब अपने घर पर ही विद्यालय के वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे। आयुक्त ने यह भी जानकारी दी कि अभी तक लॉक डाउन के दौरान हमने डिजी लेप (डिजीटल इन्हेंसमेंट कार्यक्रम) के माध्यम से विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन विषयवार वीडियो के माध्यम से तथा दूरदर्शन पर क्लासरूम कार्यक्रम के माध्यम से 4 घंटे का प्रसारण कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है। साथ ही आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम के माध्यम से भी विद्यार्थियों को अंग्रेजी सीखने हेतु सुबह 10 बजे से दूरदर्शन पर प्रतिदिन कक्षा का प्रसारण किया जा रहा है।
अभी तक जो भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा तथा साथ ही विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण एवं प्रवेश की प्रकिया भी आरंभ की जाएगी। किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण अन्य जिले/प्रदेश से आए विद्यार्थियों को बिना टीसी/बिना मार्कशीट के भी प्रोविजनल प्रवेश दिया जाएगा। आयुक्त द्वारा बताया गया कि इस वर्ष से एनसीईआरटी की नवीन विषयों की पुस्तकें कक्षा 9 में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सामाजिक विज्ञान,कक्षा 11में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, कक्षा 12 में इतिहास, राजनीति, समाज शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान विषय की पुस्तकें लागू की गई है। अब विद्यार्थियों को प्रवेश के साथ ही पाठ्यपुस्तकें प्रदान की जाएगी। दूरदर्शन एवं डिजीलेप पर एक ही तरह की सामग्री दी जाएगी जिसे विद्यार्थी अपनी पाठ्यपुस्तकों के साथ प्रभावी ढंग से समझ सकेंगे।
श्रीमती कियावत द्वारा विस्तार से विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्राचार्यों, अधिकारियों के दायित्वों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों में सकारात्मक एवं रचनात्मक सोच विकसित करने हेतु प्रत्येक शनिवार को जीवन कौशल कार्यक्रम तथा 222.द्वश्चड्डह्यश्चद्बह्म्द्ग.ष्शद्व पोर्टल पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए केरियर काउंसलिंग के बारे में जानकारी दी गई। इस पोर्टल पर 460 करियर, 6400 से अधिक कॉलेज, 1050 से अधिक प्रवेश परीक्षाएं एवं 930 से अधिक छात्रवृत्तियों की जानकारी पात्रता की शर्तें एवं प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध है। पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक विद्यार्थी से एक पौधा/बीज लाकर विद्यालय परिसर अथवा गांव में रोपित करने की अपील भी की गई।
श्रीमती कियावत द्वारा यह भी अपील की गई कि जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल अथवा टीवी दोनो नहीं हैं वे ग्राम पंचायत के टीवी अथवा अपने परिचित, मित्र, पडोसी के घर जाकर शैक्षिक कार्यक्रम का प्रसारण नियमित रूप से देखें ताकि उनकी पढ़ाई नियमित रूप से हो सके। अभी तक जो विद्यार्थी विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम से जुड़ नहीं पाए हैं वे चिन्ता न करें 16 जुलाई से नये सिरे से पढ़ाई आरंभ कराई जा रही है।
हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम में विद्यार्थी घर पर रहकर कैसे पढ़ेंगे इसकी समय-सारणी, सामग्री तथा पढ़ाई के लिए टिप्स के संबंध में कक्षा वार विषयवार जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि समयसारिणी में ऐसे टॉपिक अथवा पाठ लिए गए हैं जो सरल प्रकृति के है तथा उनका अध्ययन आसानी से किया जा सकता है। पाठ्यक्रम को भी 30 प्रतिशत कम किया जा रहा है। शालाओं को यह निर्देश भी दिए गए कि वे सभी विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक के साथ दैनिक कैलेण्डर भी वितरित करेंगें। कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थी घर पर प्रतिदिन 3 से 4 घंटे आवश्यक रूप से पढ़ाई करें। समस्या की स्थिति में अथवा कोई अवधारणा समझ में न आने पर अपने शिक्षक से दूरभाष पर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगें। त्रैमासिक परीक्षा की संभावना कम है। अत: विद्यार्थियों को जो प्रोजेक्ट वर्क दिया जाएगा उसे वे अनिवार्यत: करें। इसी आधार पर उनका मूल्यांकन किया जाएगा। फेसबुक लाइव से लगभग 2लाख व्यक्ति जुड़े।



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई/साईंखेड़ा- महिला अपने 2 बच्चों सहित कुए में कूदी- तीनो की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।साईंखेड़ा-मुलताई



साईंखेड़ा थाना इलाके के गांव सुनारखापा में एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ कुए में कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी। वह भी दो बार खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थी।
साईंखेड़ा थाना प्रभारी श्री हिंगवे के मुताबिक महिला सुनीता पति चंपालाल 30 वर्ष ,उसके आठ वर्षीय पुत्र जयकेश और 3 वर्षीय वैभव की लाश गांव के ही एक कुंए से बरामद की गई है। महिला मानसिक रूप से अवसादग्रस्त थी।जिसका इलाज किसी भगत के पास कराया जा रहा था।  बताया जा रहा है देर रात पति चंपालाल की नींद खुलने पर जब उसने पत्नी और बच्चों को घर मे नही पाया तो वह भागकर खेत पहुचा और अपने कुए में।तलाश।किया लेकिन तीनो नही मिले। इसके बाद उसने गांव वालों को खबर की ।यहाँ तलाश।के दौरान महिला का शव कुए में।तैरता मिला।जबकि बच्चो की।लाश कुए का पानी खाली कर निकाली गयी। पुलिस के मुताबिक यह महिला 15 दिनों में दो बार पहले भी कुए में।कूद चुकी है।एक बार ग्रामीणों ने तो।एक बार पति उसे बचा चुका था।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें