Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

मुलताई पेटीकोट और लेडिस स्वेटर पहने कुएं में मिला बस ऐजेन्ट का शव संदिग्ध मौत से सनसनी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई 


मुलताई। ग्राम पौनी में चार दिनों से लापता बस ऐजेन्ट का शव शुक्रवार पंचायती कुंए में मिलने से सनसनी है। शव की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पूरे मामले में आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि मृतक पेटीकोट एवं लेडिस स्वेटर पहने हुआ था जिससे पूरा मामला संदिग्ध हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई ब्लाक के ग्राम पौनी में बस ऐजेन्ट का कार्य करने वाला विजय पिता फूलचंद गाडगे उम्र 35 वर्ष मंगलवार रात्री से कहीं लापता हो गया था। परिजनों द्वारा बुधवार उसे ढूंढा गया जब वह नही मिला तो साईंखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार सुबह गांव के ही पंचायती कुंए में विजय का शव मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार शव संदिग्ध अवस्था में मिला है जो क्षत-विक्षत हो चुका है। इधर मृतक के परिजन बलिराम ने बताया कि मंगलवार रात को विजय बिना बताए घर से कहीं चला गया था जिसके बाद शुक्रवार उसका शव कुंए में मिला। बताया जा रहा है कि विजय का का लगभग 13 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था तथा वर्तमान में उसे दो पुत्र हैं। पूरे मामले में शव का पोस्टमार्टम करने वाले डा.नागवंशी ने बताया कि शव पर गहरे चोट के निशान नही है वहीं फेफड़ों में पानी भरने से मौत होना पाया गया है। इधर ग्रामीणों के अनुसार मृतक विजय का अचानक मंगलवार से लापता होना ढूंढने पर भी नही मिलना तथा चौथे दिन कुंए में शव मिलना पूरी तरह संदिग्ध नजर आ रहा है। वही मृतक का महिलाओं के कपड़ों में पाया जाना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है।फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 www.graminmedia.com

मुलताई, सरेआम बालिका पर लाठी से हमला, बलिका गंभीर video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई 
छात्रा मयुरीफरकाडे


हमलावर




वीडियो ; लड़की के पिता से वार्ता 



मुलताई में आज रेलवे स्टेशन चौराह पर बिना कारण एक अज्ञात व्यक्ति ने कोचिंग से लौट रही बालिका मयुरी फरकाडे पिता एकराम फरकाडे निवास चन्दोरा कक्षा 12 वीं को सर पर डंडे से मारा। लड़की हालत गम्भीर होने से नागपुर रिफर किया। नगर में रोष है। लड़की के पिता ने ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से चर्चा वीडियो में देखें| जानकारी अनुसार मुलताई में रेलवे स्टेशन चौक पर टूशन पढ़कर लौट रही बालिका रोशनी पर अज्ञात अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने लाठी से हमला कर दिया| बालिका इस समय अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी| व्यक्ति ने बालिका के सर पर दो जगह वार किया जिसके बाद उसे गंभीर चोट आयी| मुलताई में प्रारंभिक इलाज के बाद उसे तुरंत नागपुर रेफेर कर दिया गया| बालिका पर हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है| खबर लिखने तक बालिका की हालत नाजुक बानी हुई थी| इस घटना के बाद पुलिस डायल 100 घटना स्थल पर पहुंची और हमलावर को ले गई| 



 www.graminmedia.com

खेत के कुएं में पति को मिले पत्नी और बेटे के शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


एक महिला ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। खेत के कुएं में दोनों के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस पति अौर मायके पक्ष के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है, कि महिला रंजना बेटे कुणाल की पढ़ाई को लेकर चिंतित थी। वह रिश्ते के मामा के घर जाने का बोलकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी और पति को खेत के कुएं में दोनों के शव मिले। अब पुलिस जांच कर रही है। 

आठनेर ब्लॉक के जावरा गांव में गजानंद अपने परिवार के साथ रहते हैं। वे किसानी करते हैं। गुरुवार सुबह 10 बजे जब वे खेत जा रहे थे। कुएं में पत्नी और बेटे के शव नजर आए। उन्होंने इसकी सूचना परिवार और गांव के लोगों दी। सूचना मिलने पर आठनेर टीआई अजय मरकाम, एसडीओपी पीएस ठाकुर और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। नवविवाहिता होने के कारण मायके पक्ष और तहसीलदार की मौजूदगी में शव निकालकर पंचनामा बनाया। टीआई ने मायके और ससुराल दोनों पक्षों से प्रारंभिक पूछताछ की, लेकिन आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। 

तीन दिन से परिवार में चल रहा था विवाद 
जांच अधिकारी एएसआई संतोष नावंगे ने बताया मायके पक्ष ने बताया कि रंजना आठनेर में अलग रूम लेकर वहीं रहकर बेटे को पढ़ाना चाह रही थी। क्योंकि उसका पति इकलौता है इसलिए उसके ससुराल वाले इस बात को लेकर राजी नहीं थे। इसी बात को लेकर तीन दिनों से विवाद चल रहा था। सास और बहू की नहीं पटती थी इसकी शिकायत रंजना आए दिन मायके वालों से करती थी। गुरुवार सुबह 7.30 बजे रंजना अपने घर से बेटे के साथ उसी गांव में रहने वाले मामा कुंडली राव माकोड़े के घर पहुंची जहां उसने मामा को भी यही बता बताई। करीब 15 मिनट रुकने के बाद वह वापस घर के लिए निकल गई। करीब 11 बजे रंजना के पति गजानंद माकोड़े दोनों को ढूंढते हुए मामा के घर पहुंच लेकिन मामा ने बताया वह तो 15 मिनट रुकने के बाद ही यहां से चली गई थी। इसके बाद पति ने गांव में तलाश की लेकिन नहीं मिलने पर खेत की ओर गया तो कुएं में दोनों शव तैरते हुए मिले। 
गरव्हा का है मायका 
मृतिका रंजना का मायका पट्टन ब्लॉक के गरव्हा गांव का है। यहां के नारायण बर्डे की बेटी रंजना की शादी 5 वर्ष पहले जावरा के गजानंद माकोड़े से हुई थी। मृतिका का ससुराल पक्ष खेती करता है। वह इकलौती बहू थी। गांव के लोगों की माने तो परिवार में आर्थिक संकट की स्थिति नहीं थी। वे सभी लोग हादसे को लेकर अचंभित हैं। 


नहीं मिला कोई सुसाइड नोट 
मृतिका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों व मायके पक्ष के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मामले में मर्ग कायम किया है। 

पीएस ठाकुर, एसडीओपी


 www.graminmedia.com

बैतूल जिला, दो दुष्कर्म के मामले दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


आदिवासी युवती को काम दिलाने का झांसा देकर मंडीदीप ले गया युवक, पांच माह तक किया दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज 

बैतूल| चिचोली थाना क्षेत्र की 21 वर्षीय आदिवासी युवती को काम दिलाने का झांसा देकर मंडीदीप ले जाकर युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक शादी का झांसा देकर 5 माह से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। युवक के शादी से इनकार करने पर युवती ने चिचोली थाने की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी आरडी शर्मा ने बताया पीपलढ़ाना गांव की 21 वर्षीय आदिवासी युवती को डोड़ावानी थाना बोरदेही निवासी अमित (20) मार्च 2018 में काम दिलाने का लालच देकर मंडीदीप ले गया। जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। रक्षा बंधन पर युवक ने शादी से इनकार कर युवती को पीपलढाना में लाकर छोड़ दिया। इसके बाद युवती ने थाने में मामला दर्ज कराया। शिकायत पर आरोपी युवक पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 



घर में सो रही नाबालिग के साथ गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज 
मुलताई|बोरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया वह रात में अपने घर में सो रही थी। दादाजी पीछे के कमरे में सो रहे थे। मां राखी बांधने भाई के घर गई थी पिता गांव में आयोजित रामायण कार्यक्रम में गए थे। इस दौरान लेखराम पिता किशोरी यदुवंशी घर में घुस गया। और धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने लेखराम यदुवंशी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज गिरफ्तार किया।

 www.graminmedia.com

संकट में किसान मुतलाई में सोयाबीन और मक्का की फसल पर हेलीकाप्टर से स्प्रे करे सरकार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



ग्रामीण मीडिया को अलग-अलग ग्रामो से सूचना प्राप्त हुई है कि, खरीफ मौसम की सोयाबीन पर कंबल कीट और मक्का पर भुट्टा सुखना और बाद में पूरा पौधा की बड़े क्षेत्र में फसल प्रभावित हो रही है। शासन स्तर से इस बात की पुष्टि कल 30 अगस्त 2018 को बैतूल विज्ञान केंद्र ,कृषि विभाग, आत्मा परियोजना के अधिकारीओ की संयुक्त टीम ने मुलताई विकास खंड के ग्राम चौथिया, खैरवानी और हेटी में स्थल सर्वे किया। ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया की कम्बल कीट और मक्का भुट्टा सूखने की बीमारी के लिए तत्काल स्प्रे करे। 
ग्रामीण मीडिया की मांग है कि, ये दोनों फसले बड़ी हो चुकी है। इनमे अंदर जा करके स्प्रे करना आसान बात नहीं है।  बरसात का मौसम के कारण कीचड़, दलदली भूमि और बड़ी फसल में साँप होता है।  कीट प्रबंध की जानकारी मिल गई है। किसानो को सबसे अधिक दिक्क्त स्प्रे में जाएगी। समान रूप से स्प्रे न होने की दशा में कीट नियंत्रण नहीं होगा।  इस लिए हमारी मांग है कि, बाद में मुआवजा और  बीमा देने से अच्छा है कि, सरकार स्वयं के खर्चे पर हवाई स्प्रे योजना अनुदान योजना लागू करके सभी किसानो को फसल वार वैज्ञानिकों के मार्ग दर्शन में हेलीकॉप्टर से जैसे विदेशो में हवाई जहाज से कीट प्रबंध होता है।  ठीक वैसे ही समय सीमा में सब खेतो पर अच्छी कम्पनी का कीट नाशक डाल दे।  सरकार के पास धन,बल और साधन है। ग्रामीण मीडिया का ये सुझाव है। 
 www.graminmedia.com

महिलाओ ने शराबियो के आतंक और सुधार के लिये माँ ताप्ती दरबार में लगाई अर्जी VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




मुलताई नगर से  मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत  चन्दोरा खुर्द में लम्बे समय से अवैध शराब की बिक्री बेरोटक जारी है। हाल ये हो गए है कि, ग्राम की कुल आबादी  लगभग 90 प्रतिशत पुरुष वर्ग  इसकी चपेट में आ गए है. स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे  बच्चे भी रोज शराब पी रहे है। स्कूल जाना छोड़ दिया है. शराब  के नशे की हालत में  स्कूल जाने वाली  छात्राओं को छेड़ते है।  डर से छात्राओं ने भी स्कूल से दूरी बना रही है। ग्रामीण महिलाओ ने आज दुखी होकर के माँ ताप्ती तट पर माँ की पूजा अर्चना की और प्रार्थना की माँ आप ही हमारे ग्राम को बचा ले।  मुलताई के शासन और प्रशासन को आवेदन और शिकायत करते-करते थक गए है। पति रोज शराब पीकर मार पीट करता है. घर का सारा सामान बेच रहा है।  इनकी देखा देखी हमारे छोटे छोटे स्कूल जाने वाले बच्च्चो ने स्कूल छोड़ शराब पी रहे है। हम दिन भर मजदूरी करके पैसा लाती है। उनको उधारी में भी शराब मिल रही है।  उधार चुकाने में खेती बिक रही है। हे, माँ ताप्ती अब हमको, बच्चो, पति की रोज-रोज की मारऔर गरीबी से बचा लो।  हमको तुम्हारा ही  सहारा  है। उक्त सभी  इन पीड़ित महिलाओ से सुने 
 www.graminmedia.com

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

ग्रामीण मीडिया के सभी मित्रो को दिल से धन्यवाद , जाने इस नेटवर्क की ताकत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



कल पहली बार मैंने ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की ताकत, स्नेह, प्यार, अपनापन देखा, जिस के लिये मैं सच्चे मन से आप लोगों आभारी हूँ। मुझे आज सुबह 9 बजे अपनी गाय की बछिया के इलाज के लिये घर बैठे बिना परेशानी के समय से कोदो मिल गई। ग्राम आष्टा से जनपद सदस्य रोशन भाई ने ग्राम के दीनानाथ नर वरे जी से लेकर बस से लाकर दे गए। 

कल इस मांग सूचना के बाद करीब 1000 फोन अलग,-अलग गावों से आय। सैंकड़ों मेसेज,व्हाट्सएप, फेस बुक पर अनेको ने जानकारी दी। जिलास्तर से ही नही अन्य प्रदेशो से भी। गौरतलब हो की हम एक दूसरे को शक्ल से नही जानते मात्र ग्रामीण मीडिया की पहचान और सबसे ताकतवर नेटवर्क। धन्यवाद मित्रों।

 www.graminmedia.com

तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई। 


हत्या करने वाले तीन आरोपी।   अर्थदंड की राशि मृतक की पत्नी को देने के दिए आदेश 

न्यायाधीश हरप्रसाद वंशकार ने तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास और अलग-अलग धाराओं में सजा के साथ अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड की कुल राशि 60 हजार रुपए मृतक की पत्नी भूरी बाई को प्रदान करने के आदेश दिए। इसके साथ फैसले में कारावास के दौरान आरोपियों द्वारा अर्जित की गई धनराशि का 50 प्रतिशत भी मृतक की पत्नी को देने का उल्लेख किया। 

जमीन को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया था। इस प्रकरण में बुधवार को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हरप्रसाद वंशकार ने तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 

सरकारी वकील भोजराज सिंह रघुवंशी के अनुसार 27 मार्च 2016 को ग्राम खैरवानी के पास वर्धा नदी के पुल के नीचे एक युवक का शव मिला था। शव का चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था। उसकी पहचान पिता और मां बेटे लक्ष्मीकांत निवासी रोंढ़ा के रूप में की थी। पुलिस की विवेचना में खुलासा हुआ कि लक्ष्मीकांत का छोटे भाई रमाकांत के साथ जमीन को लेकर विवाद होता था। रमाकांत ने अपने साथी बिट्टू उर्फ निखिल पंवार और अंकुर उर्फ जितेश पंवार के साथ बड़े भाई की हत्या की योजना बनाई। 26 मार्च को तीनों जीप से लक्ष्मीकांत के पास पहुंचे। तीनों ने लक्ष्मीकांत को शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट की इससे बेहोश हो गया। चलती जीप में अंकुर और बिट्टू ने साउंड बाक्स के तार से लक्ष्मीकांत का गला घोट दिया। जिससे लक्ष्मीकांत की मौत हो गई। इसके बाद तीनों ने उसके शव को ग्राम खैरवानी के पास वर्धा नदी के पुल के नीचे छिपा दिया और चेहरे पर पत्थर पटक दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश हरप्रसाद वंशकार ने सुनवाई उपरांत तीनों को हत्या का दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। 


 www.graminmedia.com

मप्र सिविल सेवा नियम के तहत भर्ती की शर्तें तीसरी संतान का जन्म 26 जनवरी 2001, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
 1 सितंबर को समस्त कार्यालय प्रमुख को दो से अधिक जीवित संतान के संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के परिपत्र 10 मई 2000 के द्वारा मप्र सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 6 के उपनियम (4) के उपनियम अतंत: स्थापित किए गए हैं के संबंध में तीसरी संतान का जन्म 26 जनवरी 2001 या उसके बाद हुआ है इसके संबंध में कार्यवाही करने के लिए लिखा गया था। पूर्व संदर्भित पत्र 23 अगस्त को निरस्त करते हुए इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि कोई भी उम्मीदवार जिसकी दो से अधिक जीवित संतान हैं, जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके बाद हो किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। उक्त संशोधन अनुसार भविष्य में भर्ती नियमों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में कर्मचारियों अधिकारियों ने कलेक्टर से उचित मार्गदर्शन दिए जाने की मांग की है। 
मप्र सिविल सेवा नियम के तहत भर्ती की शर्तें
* मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 22(4) के अनुसार, प्रत्येक शासकीय सेवक भारत सरकार या राज्य सरकार के परिवार कल्याण से संबंधित नीतियों का पालन करेगा।
* इस नियम के तहत सेवक के दो से अधिक बच्चे होने को अवचार माना जाएगा।
* कोई उम्मीदवार जिसकीदो से अधिक संतान हैं और एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके बाद हुआ है,तो वह किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
* जिसकी पहले से एक संतान जीवित है और आगामी प्रसव 26 जनवरी 2001 को या उसके बाद हुआ हो और दो या अधिक संतान पैदा हुई हों तो वह किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए निरर्हित नहीं होगा।
मई 2016 में मांगी थी जानकारी
मप्र हाईकोर्ट ने मई 2016 में न्यायिक कर्मियों से उनकी जीवित संतानों के संबंध में जानकारी मांगी थी।

पूछा गया था कि ऐसे कितने कर्मचारी हैं, जिनके 26 जनवरी 2001 के बाद जीवित बच्चों की संख्या दो से अधिक है और उनका जन्म उक्त दिनांक के बाद हुआ है। यह नियुक्तियां कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भोपाल के आदेश के अनुसार की गर्इं थीं। उपरोक्त आदेश की शर्त क्रमांक 10 में यह उल्लेखित है कि प्रत्येक आवेदक को लिखित स्वीकृति देनी पड़ेगी कि उसे उक्त सभी शर्तें मान्य हैं।
Dailyhunt
 www.graminmedia.com

फर्जी पत्रकारों का आतंक: मुलताई,प्रभात पटट्न और आमला विकास खंड में फर्जी पत्रकारों का आतंक और वसूली से परेशान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्रामीण मीडिया को  मुलताई, प्रभात पटट्न और आमला विकास खंड के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, प्राइवेट स्कूलों के हेडमास्टर,आईटीआई कालेज संचालको , जनपद के अधिकारिओ, अनाज सोसायटीओ के सेल्समेन, झोला छाप डाक्टरों, अवैध शराब बिक्री वाले ढाबों, बैल बाजार (विरुल और दुनावा), ठेकेदार  और कच्ची शराब वाले  ने जानकारी में बताया कि, करीब दो सालो से मुलताई के चार युवक बारी-बारी से मोटर साइकिलों से आते है।  अपने आपको अलग अलग समाचार पत्रों का ब्यूरोचीफ (पत्रकार) बताते है।  उसके बाद असंवैधानिक भाषा का प्रयोग करके सीधे सीधे 5 से 10 हजार रुपए की मांग करते है। राशि न देने की बात पर दादागीरी पर उतर जाते है। नौकरी चली जाएगी, जेल भेज दूगा, मुलताई का कोई नेता और अधिकारी बचा नहीं पायेगा। हम मीडिया कर्मी है, सम्पति की जांच हो जाएगी। इस प्रकार से एक दो गांव नहीं मुलताई विकास खंड की समस्त 69 ग्राम पंचायत के मुख्यालय, प्रभात पटट्न के 65 ग्राम पंचायत और आमला में खेड़लीबाजार और मुलताई से लगी कुछ पंचायतो तक इनका कारोबार पहला हुआ.
 ग्रामीण मीडिया ने इनके नाम पता और पहचान जानने का इन लोगो से प्रयास किया तो किसी ने भी नहीं बताया। कुछ ने कहा की हम आपको ये चारो युवा कैसे लगते यही बताते है।  ये शरीर से हष्टपुष्ट है. मोटो ताजे और काले और सावले रंग के है।  इनकी उचाई करीब 5.5 inch se 5.7 के बीच है। वजन करीब करीब 70 से 90  किलोग्राम के करीब है। इनमे से एक अपने आपको एक्स मिलिट्री अधिकारी भी बताता है। इनकी बालो की कटींग पुलिस वालो की तरह से है और इनके बोलचाल और चमकाने का तरीका भी ठीक पुलिसिया अंदाज का है। इनकी मोटर सायकिल चलाने का अंदाज फिल्मी स्टाइल का है और अपने आपको सलमान खान के वंशज मानते है। इनकी कमर में एक पुराना सा कैमरा भी रहता है।  जो ये पिस्टल की स्टाइल में रखते है।  इनकी दैहिक भाषा पूरी फिल्मी चोरो जैसी है। ग्रामीण में भय के कारण नाम, पता और मोटर साइकिल का नम्बर तक नहीं बता रहे है। ग्रामीण मीडिया का प्रयास है की जल्दी ही इनके चेहरे बेनाकाब करेंगे। इसके लिए ग्रामीण मीडिया के ग्राम  का जो नेटवर्क है। आगे इन हप्ता वसूली कर्त्ताओ के नाम, पता , फोटो, मोबाइल रिकार्ड विधि से इनकी गीदड़ भपकी वार्ता, इनके लेनदेन का विडिओ रिकार्ड, वाहनों के नम्बर, चेक भुगतान से भी इनने काफी पंचायतो से पंचपरमेश्वर योजना से व्यक्तिगत चेको से भुगतान लिया है।  जो इनके व्यक्ति गत खातों में जमा है। ये जानकारी सूचना के अधिकार से प्राप्त प्रमाणित दस्तावेजों को लेकर विधिवत पर्दाफाश किया जायगा। इनकी इस हरकत से ग्रामो में भय और डर का माहौल बना है।  साथ ही ग्राम विकास के लाखो की राशि ग्राम विकास में न लग करके इनके पास गलत तरिके से पहुंची है।  इन की सूचना जिला जनसम्पर्क अधिकारी को भी दी है। पड़े जाने पर इनके बैंक खातों की जांच भी होगी है। सरकारी राशि इनके खातों में कैसे। मूल रूप से इनका पत्रकारिता से भी कोई सरोकार नहीं है। पत्रकारिता की ग्लेमर की दुनिया के अंग बने हुए है। ग्रामीण मीडिया का प्रयास है।  ग्राम का विकास हो और सभी कोई किसी को ब्लैकमेल न करे। दुनिया में काफी रोजगार है। ये लोग इस प्रकार से करीब करीब लगभग 140 ग्राम पंचायतो से अलग अलग लोगो को चमका करे 10 से 12 लाख का कारोबार कर रहे है। जल्दी ये बेनकाब होंगे है। 
 www.graminmedia.com

बुधवार, 29 अगस्त 2018

करंट लगने से भैंस की मौत, अर्थिंग वायर में फैला करंट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई

आज कुछ समय पूर्व मुलताई तहसील के ग्राम चिखली कला में करंट लगने से भैंस की मौत हो गई। घटना उस समय की है जब भैंस खेत से लौट रही थी। ग्रामीणों ने जानकारी में बताया कि धीरन सिंह पिता बाकेलाल रघुवंशी निवासी चिखली कला की भैंस, रिधोरा रोड स्तिथ हनुमान मंदिर के पास वाले बिजली विभाग के सबस्टेशन से गुजर रही थी कि तभी खंभे पर से आरहे ेेआर्थिंग के वायर में करंट था और उसके चपेट में आने से भैंस की मौत होगई। ग्रामीणों ने तुरंत सूचना दुनाव चौकी में दी जिसके बाद डायल 100 और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया। सूचना प्राप्त होने तक सम्पूर्ण ग्राम की बिजली बन्द कर दी गई है।


 www.graminmedia.com

ग्राम बिरुल बाजार का आवासीय पट्टा घोटाला VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई(बिरुल बाजार)

 बिरुल बाजार  ग्राम में शासन की पट्टा आवासी योजना में सर्वे किया। जिसमे 540 नागरिकों को ग्राम पंचायत,आरआई, पटवारी, सचिव ने आवास हीन माना। प्रथम किश्त सरकरी  2 एकड़ भूमि पर 80 की सूची चयन हुई। जिनका नाम नही आया। उन्होंने सूचना के अधिकार से प्रमाणित दस्तावेजों का अवलोकन किया और पाया कि, अपात्र को पात्र और पात्र को अपात्र किया गया है। भूमि हीनों के सामने 2,5,8,7 एकड़ भूमि का मालिक बताया।इसके बाद ग्रामीणों ने जिलाधीश को शिकायत भी की है। ग्रामीण मीडिया प्रमुख को ग्रामीणों ने बताया कि जिन लोगो के पास पहले से आवास है  उनको इस फर्जीवाड़े में आवासी पट्टा नियम विरुद्ध जारी हुए है।  पुरे प्रमाण और सबूतों के आधार पर ग्रामणी जांच की मांग कर रहे है। 
 www.graminmedia.com

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

मुलताई, एक और हादसा तीन युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई



नेशनल हाइवे 47 पर आज ससुन्दरा बेरियर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी।घटना मुलताई की ओर से आने वाली लेन पर बेरियर से आगे हुई। चूंकि घटनास्थल बेरियर से थोड़ा दूर है इसलिए लोगो को इस हादसे की खबर देरी से मिली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक तीनो युवक टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक पर सवार थे। जिस पर कोई नंबर अंकित नही है। प्रारम्भिक तौर पर मृतकों के।पास।से साबड़ी का सुकेश कवडे का पेन कार्ड मिला है जबकि,बोंदल पठार का अनिकेत का कोई दस्तावेज मिला है । लेकिन फिलहाल इसकी पूरी तरह पुष्टि नही हुई है की ।मृतक कौन और कहाँ के है।साइखेड़ा थाना पुलिस और डायल हंड्रेड मौके।पर पहुँच गयी है। साइखेड़ा पुलिस ने साबड़ी संपर्क कर जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू कर दिये है।

 www.graminmedia.com

कटर मशीन से हुआ दर्दनाक हादसा,युवक की मौत महिला घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


पुराने परिषद कार्यालय के सामने हुआ दर्दनाक हादसा,युवक की मौत महिला घायल




आठनेर - नगर के बस स्टैंड स्थित पुरानी नगर परिषद कार्यालय के सामने  मंगलवार के दिन रोड कटर मशीन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई है मंगलवार शाम 7:30 बजे हुए इस हादसे में महाराष्ट्र के अमरावती जिले के हिवरखेड निवासी संदीप सुर्यवंशी की कटर मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई हादसा इतना दर्दनाक है कि इसकी तस्वीर विचलित कर देती है रोड निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली कटर मशीन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हुई है बताया जाता है कि मुलताई रोड़ स्थित पुराने परिषद कार्यालय के सामने वाहन चालक अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहा था तभी कटर मशीन भी दूसरे तरफ से आ रही थी तभी अचानक मोटरसाइकिल चालक गाड़ी से फिसल कर गिर गया और कटर मशीन की चपेट में आने से उसका शरीर का दूसरा हिस्सा और सिर कटकर अलग हो गया इस दर्दनाक हादसे को प्रत्यक्ष देखने वाले लोग विचलित हो गए आठनेर थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि कटर मशीन को पुलिस थाने में जप्त कर लाया गया है जिस पर कार्रवाई की जा रही है 

महिला की हालत भी है गंभीर 

सड़क हादसे में युवक के साथ एक महिला को भी सिर पर गंभीर चोट आई है फ़िलहाल उसका आठनेर सामुदायिक केंद्र भवन में इलाज चल रहा है इस हादसे के बाद सामुदायिक केंद्र भवन के सामने हादसे को देखने लोगों का हुजूम जमा हो गया था हादसे के तुरंत बाद कटर मशीन चालक मौके से फरार हो गया  


इनका कहना है 
मोटर साईकिल चालक की मौके पर मौत हो गई है पुलिस ने घटनास्थल से कटर मशीन को जप्त कर थाने में खड़ा करा दिया है मामले की जांच की जा रही है 

टी आई अजय मरकाम थाना आठनेर


 www.graminmedia.com

पहलवान ने सीने पर पत्थर रखकर फोड़ा, बाइक को हवा में उठाया,महिला पहलवान भी नहीं रही पीछे video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


वीडियो 




मुलताई| नगर में सोमवार को शाम में धूमधाम से अखाड़े निकले। नवयुवक जय बजरंग अखाड़े के पहलवानों ने चौक-चौराहों पर हैरत अंगेज करतब दिखाए। नव दुर्गा अखाड़ा के छोटे-छोटे बच्चों ने लाठी और कराते का प्रदर्शन किया साथ ही महिला पहवान भी पीछे नहीं रही उन्होंने भी अखाड़े में प्रदर्शन दिखाए । नगर में रक्षा बंधन के दूसरे दिन अखाड़े निकलने की परंपरा है। दोपहर में शस्त्र पूजन के बाद उत्साह के साथ अखाड़े निकले। नेहरू वार्ड मं स्थित नवयुवक जय बजरंग अखाड़े के पहलवानों ने गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, फव्वारा चौक सहित रास्ते भर करतब दिखाए। पहलवान मुकेश साहू ने सीने पर दो क्विंटल वजन का पत्थर रखकर फोड़ा, इसके साथ अपने दोनों हाथों से बाइक को उठाकर घुमाया। पहलवान योगेश साहू ने शरीर पर ट्यूब लाइट की राड फोड़ी, पहलवान दीपक साहू नुकीले कीलों की पट्टी पर चले। योगेश दियावार, विक्की साहू, सहित अन्य पहलवानों ने लाठी, तलवार घुमाने का प्रदर्शन किया। नव दुर्गा अखाड़ा के बच्चों ने राकेश पटेल, मृत्युंजय पटेल और सूर्या पटेल के नेतृत्व में कराते, मार्शल आर्ट के आकर्षक करतब दिखाए। 

 www.graminmedia.com

बैतूल जिला, साढ़े 3 वर्षीय मासूम से कुकर्म, 59 साल के डब्ल्यूसीएल कर्मचारी ने किया घिनोना काम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता \ सारणी 



सारनी क्षेत्र के पाथाखेड़ा कस्बे में साढ़े तीन साल की मासूम बालिका के साथ 59 साल के डब्ल्यूसीएल कर्मचारी ने कथित कुकर्म किया। बालिका तकलीफ होने के बाद उसने परिजनों को शिकायत की। इसके बाद परिजन पुलिस के पास ले गए। निशानदेही के आधार पर पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में लिया। सोमवार रात 9.30 बजे पाथाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचे लोगों ने कार्रवाई के लिए घेराव कर दिया। इसके बाद सारनी थाने में भी हंगामा हुआ। पुलिस ने देर रात बालिका और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 

वार्ड 29 में बाजार के पास रहने वाली एक साढ़े तीन साल की बालिका के साथ मोहल्ले के एक बुजुर्ग ने खेलने के बहाने बुलाकर कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकतें की। इस कारण बालिका शारीरिक में तकलीफ हुई। प्राइवेट पार्ट में सूजन आने के बाद बच्ची ने परिजनों को जानकारी दी। घटना 4 से 5 दिन पुरानी है। सोमवार रात 9.30 बजे परिजन बालिका को लेकर पाथाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचे। यहां क्षेत्र के दो सैकड़ा से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस आरोपित बुजुर्ग विद्युत दास (59) को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। आरोपी को पीटने की नीयत से युवकों ने थाने का घेराव कर दिया। एसडीओपी महेंद्र सिंह बड़गूजर और टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने युवकों को थाने के बाहर खदेड़ दिया। 

आरोपी, पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत 
शोभापुर कॉलोनी में रहने वाले युवकों ने बताया आरोपी डब्ल्यूसीएल का कर्मचारी है। इससे पहले भी वह ऐसी हरकतें कर चुका है। पंद्रह दिन पहले भी एक बालिका के साथ कथित तौर पर ऐसी हरकतें की थी। इसकी शिकायत भी थाने में हुई थी। 


लोगों को समझाइश दी है, जांच हो रही है 
पीड़ित बालिका और उसके परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी विद्युत दास के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। महेंद्रसिंह चौहान, टीआई सारनी


 www.graminmedia.com

मुलताई, 18 को मौत के घाट उतारा, आतंक से थे परेशान खबर पढ़ने हेतु क्लिक करें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई (घाटबिरोली)



मुलताई तहसील विकास खंड  प्रभात पटट्न की ग्राम पंचायत घाटबिरोली में दिनांक 27  अगस्त 2018 को कुत्तो के आतंक से परेशान हो करके 1 नहीं 18 कुत्तो को  पीट पीट करके मार डाला ।  अलग अलग स्थान पर मरने के बाद सब मरे हुए कुत्तों को  ग्राम के स्वास्थ केंद्र घटबिरोली के मुख्य गेट के बाजू में जमा कर दिया ।  जिससे की मरे हुए कुत्तो को गिनती हो जाए. जिसके फोटो ग्राफ़ जो की केवल ग्रामीण मिडिया के पास सबसे पहले एक ग्रामीण ने भेजे और नाम न प्रकाशित होने की शर्त पर जानकारी में बताया कि , घाटबिरोली के ग्रामीण करीब एक साल से इन शिकारी कुत्तो के आतंक से बहुत ज्यादा परेशान है। करीब एक साल पहले तो ग्राम के कोटवार के एक रिश्तेदार के छोटे से बच्चे को इन कुत्तो में अपना शिकार बना लिया था। ग्रामीणों ने जैसे तैसे उसको बचाया। वर्तमान में ये हालत है कि , किसी भी किसान की गाय,भैस,बकरी,बैल घेर करके मार करके खा जाते है। अपने खेतो और घरो के सामने रात दिन किसान इनके डर और आतंक से जानवरो की सुरक्षा में ही लगे है।  अब इन कुत्तो का आतंक इतना अधिक हो चुका है कि, वे आम ग्रामीणो पर भी हमला करने से चूक नहीं रहे है। ग्रामीणों ने परेशान हो करके ग्राम पंचायत में भी शिकायत की उनके पास भी इन आवारा और शिकारी कुत्तो के मुक्ति का कोई उपाय नहीं है। अंत में भुजलिया की पूर्व संघ्या पर एक कुत्ता 50 रु की आकर्षण योजना ने संख्या 18 तक पहुंची।  इस बारे में ग्राम में इतनी एकता है की कोई किसी का नाम नहीं बता है।  बस कुत्तो की लाश और उनकी चोटों से अंदाज लगा सकते है की क्या क्या हुआ होगा।  गुप्त रूप से जानकारी में बताया की करीब एक साल पहले हावे पर किसी वाहन से ये कुत्ते छोड़े थे।  इनकी संख्या उस समय कम थी। ग्राम में बड़ी मात्रा में खाने की झूठन मिल जाती है। ग्राम के आजू बाजू में जंगल है।  कुछ शिकार धीरे धीरे संख्या बढ़ गई और ये ला इलाज बीमारी से हर ग्राम का ग्रामीण परेशान है। अगर ये ही हालत रहे तो ये कुत्ते नरभकक्षीय हो रहे है।  सरकार के पास कोई प्रावधान नहीं है। ये हालत पवित्र नगर मुलताई की है।  कुछ दिनों पहले एक बच्चे को अपना शिकार बनया था। ये ग्रुप में हमला कर  रहे है। वैसे तो क़ानून की दृष्टी से ये काम गैर कानूनी है।  वही अगर मानव सुरक्षा की दृष्टी से भी सरकार को सोचना पड़ेगा।  इनका कोई मालिक नहीं है , समाजिक दृष्टी से जिसका कोई मालिक नहीं होता है।  वह लावारिस सरकारी की सम्पति होती है।  ग्रामीण मीडिया ये मांग करता है की क़ानून का भी सम्मान रहे।  साथ ही ग्रामीणों और पशुओ के रक्षा इन कुत्तो से हो. एक बीच का रास्ता निकालना पड़ेगा।  मानवता की दृष्टी से इस प्रकार से कुत्तो को मारना भी अच्छी बात नहीं है। 

 www.graminmedia.com

सोमवार, 27 अगस्त 2018

मोटरसाइकिल आपस में भिड़ी 4 घायल 2 गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता








मुलताई

नगर से होकर छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर ग्राम सेन्द्रया जोड़ के आगे दोपहर 12 बजे दो मोटरसाइकिल आपस मे टकरा गई जिससे उस पर सवार 4 ग्रामीण घायल हो गए। घयलों में एक महिला भी शामिल है। 
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार 108 संजीवनी एम्बुलेंस पर तैनात ई एम टी मनोज साबले ने बताया कि ग्राम सेन्द्रया के पास सड़क किनारे हादसा हो गया है। घटना स्थल पर 4 घायल तड़प रहे है, सूचना मिलते ही पॉयलेट देवेंद्र पठाड़े को साथ लेकर घटना स्थल की ओर रवाना हुए। जंहा पवन पिता झाड़ू 30 वर्ष व दुर्गेश पिता मदन भादे घायल अवस्था में मिले। जिन्हें 108 में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक उपचार हेतु लाया। 

बताया जा रहा है कि पवन अपने ग्राम रिधोरा निवासी दोस्त के साथ पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोरखा की ओर से ससुराल जाने के लिए निकला था। इस दौरान ग्राम सेन्द्रया जोड़ के पास एक अन्य मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गिर कर जख्मी हो गए। हादसे में पवन का दाहिना पैर घुटने के पास से बुरी तरह टूट गया वंही हाथ भी फेरक्चर हो गया।  हादसे में दुर्गेश को भी सिर में गंभीर चोंट  आयी। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोरखा कि ओर चिखलिकला निवासी चमनसिंह रघुवंशी अपनी पत्नी कविता के साथ जा रहा था वे भी हादसे में घायल हो गए। जिन्हें परिजनों ने निजी साधन से सरकारी अस्पताल लाया। जंहा उनका भी उपचार जारी है। हादसे में पवन व दुर्गेश की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर तोमर ने रेफर कर दिया।

 www.graminmedia.com

मुलताई का एक हजार वर्ष का इतिहास और रहस्य, जरूर पढ़ें और देखें वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


ग्रामीण मीडिया आज आपके लिए लाया है मुलताई का एक हज़ार वर्ष पुराना इतिहास और मुलताई से जुड़े कुछ अद्भुत रहस्य जिसमे आपको जानकारी प्राप्त होगी - श्रृंगेरी मठ, राख कुण्ड,पाप कुण्ड और पूण्य कुण्ड के बारे में, ओर यह जानकारी आपको देंगे मुलताई के सबसे बुजुर्ग सन्त दशरथ भारती जन्म सन् 1916 उम्र 103 साल है। और वे अभी इन मठ के प्रधान है। इस जानकारी के लिए आप वीडियो देखें

वीडियो पार्ट 1

वीडियो पार्ट 2


साथ ही 
मुलताई विकास योजना पुस्तक में इस बात का जिक्र पृष्ट नम्बर 3 पर है। इसी ऐतिहासिक पृष्ट भूमि से प्राप्त जानकारी  के अनुसारस अचलपुर के राष्ट्रकूट राजा ननराज ने मुलताई के इस मठ के गोस्वामी परिवार को तीन ताम्रपत्र दिया था। यह आठवी शताब्दी के आरम्भ की बात है।


ग्रामीण मीडिया का प्रयास है, ये प्रमाणित जानकारी जन जन तक पहुँचे।सम्पूर्ण जानकारी हेतु आप वीडियो देखें वीडियो के दो पार्ट हैं।

यदि आप इस बात से परिचित नही थे तो आप जरूर दर्शन हेतु पहुँचें
 www.graminmedia.com

प्रदेश सरकार सारी जनता को श्रमिक योजना का लाभ दे ग्रामीण मिडिया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्रामीण मीडिया शासन से मांग करता है कि, नगर के हर नागरिक को संबल योजना का लाभ दे। मुलताई नगर की कुल आबादी 29 हजार 976 है। जिसमे से 18 और 59 आयु के 4541 है, तो बचे 25 हजार 435। उसमे से 2.5 एकड़,आयकर दाता, स्कूल,कालेज छात्र, सरकारी सेवा परिवार को घटा दे तो बाकी 18 हजार माने अभी 10 हजार 435 पंजीयन हुए। याने की मुलताई की 70% आबादी स्वघोषणा से मजदूर, श्रमिक बन गई है।
इसमें हालत ये है की जो विधार्थी स्कूल कालेज में रेगुलर पढ़ाई कर रहे है वे भी इसमें पंजीबद्ध है।  उनके कार्ड है। जिन किसानो की जमीने अधिक है।  उन्होंने परिवार की संख्या के आधार पर काल्पनिक बटवारा करके योजना में स्वयं को स्वघोषणा से पात्र कर लिया है। आयकर दाता ने पत्नी और पति को अलग माना है। तर्क ये की पति टेक्स दे रहा है, इसलिए टैक्स दाता की श्रेणी में नहीं आती है।  इस लिए पत्नी श्रमिक है। सरकार की इस  योजना से व्यक्तिग़त आर्थिक लाभ बहुत है। अधिकाँश जनता ने गलत जानकरी दी है। इस लिये ग्रामीण मिडिया माग करता है की सब को लाभ दे सरकार

 www.graminmedia.com

जाने बैतूल सांसद, ज्योति धुर्वे ट्रेन स्टापेज के बारे में जानकारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 



ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से सांसद ज्योति ध्रुवे ने जानकारी में बताया की, मुलताई में ट्रेनों के स्टॉपेजो को लेकर हमेशा से गंभीर हूँ। मेरे द्वारा 13.08.2018 को ट्रेन स्टापेज और सुविधाओं को लेकर बात रखी थी वो और जो बाद में मुझे जो अधिकारिओ ने जानकारी दी है। वो संझा करे। कुछ अधिकारी और लोग मीडिया को आधी, अधूरी जानकारी दे करके केंद्र सरकार और भाजपा पार्टी की छवि ख़राब कर रहे हैं। विभाग ने जो 500 किलोमीटर और अन्य कारण जानकारी में दिए है। उनका तुलनात्मक परीक्षण होगा। मुलताई में शीध्र ही नई ट्रेनों का स्टापेज होगा।
 www.graminmedia.com

कुँए में गिरने से महिला की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | मुलताई ( खैरवानी }



मुलताई तहसील के खैरवानी में एक महिला राखी बाई पति परन्या पवार (75 ) का कुए में शव मिला| जानकारी अनुसार महिला खैरवानी निवासी है|



 www.graminmedia.com

4 सड़क दुर्घटना में छः घायल एक की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| बैतूल मुलताई 


 4 सड़क दुर्घटना में छः घायल एक की मौत 


मुलताई| क्षेत्र में अलग-अलग चार  स्थानों पर हुई बाइक दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई औऱ छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नेशनल हाईवे पर बाइक अनियंत्रित होने से धपाड़ा शाहपुर निवासी सतपाल पिता शंकरलाल और फूलवंती पति सतपाल घायल हो गए। 
दोनों बाइक से नवोदय विद्यालय प्रभातपट्टन जा रहे थे। सरई गांव के पास बाइक दुर्घटना में कौड़िया निवासी सुंदरलाल उइके और संजय उइके घायल हो गए। सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। दोनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला रैफर किया। 


बीती रात विजय कुमार पिता तारा सिंह गोरे निवासी पाढर बुजुर्ग निवासी सडक दुर्घटना का शिकार होगये यह ऊपर फोटो उन्ही की है 
 www.graminmedia.com

शनिवार, 25 अगस्त 2018

अनोखा मामला मुलताई विकासखंड में मजदूर, मिस्त्री बिक रहे फ़र्जी वाड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  मुलताई  ग्राम पंचायतो का फर्जीवाड़ा 
GST No. के बिलो पर मजदूर,मिस्त्री और सेनेट्रिंग बिक रही है,फ़र्जी वाड़ा ।

गौर से देखे, इस ग्राम पंचायत सर्रा को जारी हुए GST नम्बर वाले मेसर्स परमार केस्ट्रक्शन वाले Bill No. 137 दिनाँक 10/07/2018 का है। इसमें ग्राम पंचायत ने तीन वस्तुए, इस दूकान दार से खरीदी जो की हिन्दुस्तान में दुकानों के बिल पर नहीं बिकती है। पहला राज मिस्त्री, लेबर(श्रमिक) और तीसरा आइटम है, सेनेट्रिंग का भाड़ा कुल राशि 20 हजार बीस रुपए। भुगतान के पूर्व इन को प्रमाणित इंजीनियर और बाद में इन पंचायतो का विधिवत आडिट भी होता है। ग्राम सभा में वाचन भी होता है। भुगतान नगद नहीं चेक पेमेंट होता है। इस प्रकार के अनेको वेंडर ग्राम ग्राम में दुकाने है। जो सरकारी धन को बाईपास करने का काम करती है। भौतिक रूप से अधिकांश दुकाने काल्पनिक है। याने न कोई बोर्ड न नहीं किसी प्रकार की खरीदी। केवल बिल जारी होते है। ग्रामीण मीडिया के पास इस प्रकार की दुकानों से जारी किय गए बिलो का एक अनोखा संकलन है। एक कीट  नाशक का दूकान दार १५ अगस्त और २६ जनवरी का बिल है, जो ग्राम पंचायत को मिठाई भी बेच रहा है । एक दूकान दार तो भारत स्वछता मिशन में गांव में जो शौचालय बने है उनका पूरा रेडीमेड शौचालय का बिल देता है। यहां तक की पेट्रोल,डीजल और विस्फोटक सामग्री डॉनामेट का भी। जिला कलेक्टर और विकास पुरुष जन प्रतीनिधी इनकी समय समय पर समीक्षा करते है। ये सब मिल करके जश्न भी मनाते है। अवसर विशेष पर इनका शक्ति परीक्षण भी होता है।
 www.graminmedia.com

मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख और जगदीश पवार का किसानों के नाम संदेश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई और मुख्यमंत्री खेत तीर्थ का अवलोकन किया । इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ट भाजपा नेता जगदीश पवार भी थे। विधायक जी एवं जगदीश पवार इस वीडिओ के माध्यम से किसानो को उन्नतशील खेती के बारे में संदेश देना चाहते है। 
 www.graminmedia.com

मुख्य मंत्री जी प्रदेश की पूरी आबादी को संबल योजना का लाभ दे. मुलताई की 70 % आबादी बन गई है मजदूर प्रतिशत VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


ग्रामीण मीडिया शासन से मांग करता है कि, नगर के हर नागरिक को संबल योजना का लाभ दे। मुलताई नगर की कुल आबादी 29 हजार 976 है। जिसमे से 18 और 59 आयु के 4541 है, बाकी  बचे 25 हजार 435। उसमे से 2.5 एकड़, आयकर दाता, स्कूल,कालेज छात्र, सरकारी सेवा परिवार को घटा दे तो बाकी 18 हजार माने अभी 10 हजार 435 पंजीयन हुए। याने की मुलताई की 70% आबादी स्वघोषणा से मजदूर, श्रमिक बन गई है। योजना से व्यक्तिग़त आर्थिक लाभ बहुत है। अधिकाँश जनता ने गलत जानकरी दी है। इस लिये ग्रामीण मिडिया माग करता है की सब को लाभ दे सरकार

Video

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें