Translate
ख़बरें विस्तार से
शनिवार, 12 सितंबर 2020
*पाठई से चार दिनों से लापता युवक का शव मक्का के खेत में मिला, मामला संदिग्ध*
* नहीं आए टैक्स माफी के आदेश, असर... 200 बसें हैं बंद, 50 ही हुईं चालू*
बसों के पांच महीने के टैक्स की माफी की घोषणा ताे प्रदेश सरकार ने कर दी लेकिन एक सप्ताह बीतने के बावजूद अब तक कोई भी लिखित आदेश डीटीओ कार्यालय बैतूल में नहीं आया हैं। इस कारण परमिट लेने के इच्छुक बस ऑपरेटर्स को ऑनलाइन टैक्स संबंधी छूट का स्टेटस नहीं दिखाई दे रहा है, इस कारण बस ऑपरेटर्स बसें चालू नहीं कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि नागपुर रूट पर चार बसें और मुलताई-पांढुर्ना रूट पर भी 4 बसें चालू हो गई हैं। टैक्स माफी आदेश नहीं आने के कारण जिले की 250 में से केवल 50 बसें ही चालू हो सकी हैं। इनमें से 40 बसें बैतूल लाेकल की हैं, और 10 बसें भोपाल, इंदौर से बैतूल आकर गुजरने वाली हैं। इधर बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन टैक्स माफी के आदेश नहीं आने तक सभी बसों का संचालन शुरू करने को तैयार नहीं है। ऑनलाइन टैक्स माफी का स्टेटस नहीं दिखने तक वे बसें चालू करने को तैयार नहीं हैं। वहीं जाे बसें चल रहीं हैं उनमें सवारी नहीं मिले के कारण बस मालिक डीजल खर्च तक नहीं निकाल पा रहे हैं।
50 सीटर बसें, लेकिन यात्रा कर रहे 9 से 10 यात्री बस ऑपरेटर्स यात्रियों और परमानेंट अपडाउन करने वाले लोगों, दूध वालों और बस कंडक्टर और ड्राइवर को रोजगार देने के लिए बसें चला रहे हैं। योगेश पोटे ट्रांसपोर्ट और डिस्ट्रिक बस संचालक ने बताया सारनी, आठनेर, बिसनूर समेत अन्य रूट पर बसाें का संचालन शुरू कर दिया है। लेकिन रोजाना एक बस चलाने पर उन्हें 5 हजार रुपए का घाटा हो रहा है। बमुश्किल 4 से 9 यात्री ही दिन भर में बसों में सफर कर रहे हैं।
4 सितंबर को हुई थी घोषणा 4 सितंबर को टैक्स माफी की घोषणा मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने की थी। लेकिन टैक्स की माफी के संबंध में आदेश नहीं आए हैं। विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन टैक्स का स्टेटस पुराना ही दिख रहा है। परमिट जारी कराने जाते समय टैक्स माफी संबंधी कोई छूट अब तक नहीं दिख रही है। इस कारण बस ऑपरेटर बसें चालू करने से हाथ खींच रहे हैं।
किराया सूची को भी अपडेट किया जाना चाहिए
^टैक्स माफी की मौखिक रूप से घोषणा की गई है। ऑनलाइन टैक्स की माफी संबंधी कोई स्टेटस नहीं आ रहा है। जब तक ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखेगा बसें चालू नहीं की जाएंगी। किराया सूची को भी अपडेट किया जाना चाहिए, काफी साल पुराने 56 रुपए प्रति लीटर डीजल समय की किराया सूची लागू है। जबकि आज डीजल 82 रुपए लीटर हो चुका है। जब परमिट के लिए बस चालक ऑनलाइन ऑप्शन पर जा रहे हैं ताे पुराना टैक्स ही दिख रहा है। जब तक टैक्स माफी का स्टेटस अपडेट नहीं होता तब तक सभी बसें चालू नहीं की जाएंगी। - विकास आर्य, अध्यक्ष, बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन
*आज शुरू होंगी 8 ट्रेनें, रविवार को पहुंचेगी बैतूल, 10 दिनों तक रिजर्वेशन फुल*
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने 12 सितंबर से विभिन्न ट्रेनें शुरू की हैं। बैतूल स्टेशन पर भी आठ ट्रेनों का स्टापेज दिया है। यह ट्रेनें शनिवार को स्टार्ट होंगी और रविवार को बैतूल स्टेशन पर आएंगी। ट्रेनों के लिए 10 सितंबर को रिजर्वेशन काउंटर खोल दिए थे। लेकिन दो दिन में ही आठाें ट्रेनों में नो रिजर्वेशन के हाल बन गए। आने वाले दस दिनों तक सभी आठ ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण में बंद की रेल सेवा अब धीरे-धीरे बहाल हो रही हैं। पहले रेलवे ने बैतूल स्टेशन पर चार ट्रेनों का स्टापेज दिया था। दो ट्रेन इटारसी तथा 2 नागपुर की ओर चल रही थीं। कुछ दिनों पूर्व रेलवे ने और ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया। इसमें बैतूल स्टेशन पर आठ ट्रेनों का स्टापेज दिया। चार ट्रेनें इटारसी तथा चार ट्रेनें नागपुर की ओर चलेंगी। 12 सितंबर से अपने मूल स्टेशन से शुरू हो रही ट्रेनें 13 सितंबर को बैतूल स्टेशन पहुंचेगी। इस कारण यात्रियों को एक दिन बाद ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी।
10 दिनों तक नहीं मिलेगा रिजर्वेशन
रेलवे के परिवहन निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया बैतूल स्टेशन से जाने वाली चाराें ट्रेनों में आगामी दस दिनों तक रिजर्वेशन मिलना मुश्किल है। 10 सितंबर से रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर खोले थे। सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो गए है। उन्होंने बताया यशवंपुरम-गोरखपुर ट्रेन में आधा घंटे बाद ही नो रिजर्वेशन की स्थिति बन गई।
कब आएंगी ट्रेनें
- जीटी एक्सप्रेस अप- बैतूल स्टेशन पर रविवार सुबह 9 बजे नागपुर की ओर।
- जीटी एक्सप्रेस डाउन- बैतूल स्टेशन पर रविवार दोपहर 3.15 बजे इटारसी की ओर।
- जयपुर-मैसूर- अप- बैतूल स्टेशन पर दोपहर 2.05 बजे इटारसी की ओर।
- जयपुर-मैसूर- डाउन - बैतूल स्टेशन पर सुबह 11 बजे नागपुर की ओर।
- गोरखपुर-यशवंतपुर अप- रविवार शाम 7.50 बजे इटारसी की ओर।
- गोरखपुर-यशवंतपुर- डाउन- साेमवार रात 12.55 बजे नागपुर की ओर।
- गंगा कावेरी एक्सप्रेस- अप- रविवार को दोपहर 2.32 बजे इटारसी की ओर ।
- गंगा कावेरी एक्सप्रेस- डाउन- मंगलवार काे 4.30 बजे नागपुर की ओर।
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ▼ 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)