Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 30 सितंबर 2019

बड़ा मामला, ग्राम बोरगांव के निवासी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
बोरगांव 30 सितम्बर 2019
मुलताई पारासडोह डेम का पुनर्वास ग्राम बोरगांव (प्रभात पटट्न) के ग्रामीणों ने ग्रामीण मीडिया को सविस्तार जानकारी में बताया कि, उनके पुनर्वास के नाम पर करोड़ो ऱु खर्च हुए। वर्तमान नाली का गंदा पानी पी रहे है। सड़के टूटी,विधुत पोल में करेंट। गन्दगी के कारण गॉव में मच्छरों का प्रकोप,ग्रामीण बीमार।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*फेसबुक जल्द ही करने वाला बंद Like*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
फेसबुक जल्द ही करने वाला बंद Like 


गैजेट डेस्क. गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने कहा कि वह अपने प्लेटफार्म से लाइक का फीचर को हटाने जा रही है। कंपनी का कहना है कि इसे हटाने से यूजर्स से सोशल प्रेशर कम किया जा सकेगा। लाइक हाइड फीचर की टेस्टिंग शुक्रवार से शुरू करेगी। टेस्टिंग पूरी के बाद इसे यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। फिलहाल लाइक, रिएक्शन और व्यूज काउंट पुराने यूजर्स को दिखेंगे। इसकी टेस्टिंग सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में शुरू की जाएगी।

इंस्टाग्राम से भी लाइक हटा चुकी है फेसबुक

  1. कंपनी का कहना है कि हमारे द्वारा कुछ टेस्ट किए जाएंगे जिसके बाद लाइक, रिएक्शन और वीडियो काउंट्स को प्राइवेट कर दिया जाएगा। कंपनी का कहा वे लोगों के रिएक्शन को इकठ्ठा करेंगे जिससे पता लगाया जा सके कि लाइक हाइड करने से फेसबुक के यूजर एक्सपीरियंस में कितना परिवर्तन आया।
  2. यह पहली बार नहीं जब लोगों का सोशल प्रेशर या कम लाइक मिलने से होने वाले अवसाद को कम करने के लिए कंपनी इस तरह का कदम उठा रही है। पिछले साल फेसबुक ने अपनी फोटो मैसेजिंग साइट इंस्टाग्राम से भी लाइक का बटन हाइड किया था। इसे मई में सबसे पहले कनाडा के यूजर्स के लिए जारी किया गया। बाद में इसे आयरलैंड, इटली, जापान, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के यूजर्स के लिए भी जारी किया गया।
  3. फेसबुक का कहना है कि हम अपने प्लेटफार्म को एक ऐसी जगह बनाना चाहते हैं जहां यूजर्स सहज महसूस करें और अपनी इच्छाओं को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर सके। वह फेसबुक पर आकर लाइक्स गिनने की बजाए फोटोज और वीडियोज शेयर करने पर ध्यान दें।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*दो हादसे दो मौत |ट्रैक पार कर रहा रेलकर्मी का पुत्र ट्रेन से कटा, मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक दो के समीप डाउन ट्रैक पर रविवार को एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सुबह 10.30 बजे हादसा होने के बाद दोपहर में जीआरपी पुलिस के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
ताप्ती वार्ड निवासी युवराज उर्फ योगेश पिता नंदकिशोर पवार (28) का मकान रेलवे स्टेशन की दूसरी ओर स्थित है। युवराज के पिता रेलवे में पदस्थ हैं। सुबह युवराज मुलताई की ओर से प्लेटफार्म क्रमांक दो के पास से पैदल रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवराज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्टेशन पर खड़े लोगों ने सूचना स्टेशन मास्टर को दी।
मृतक युवराज 

स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी। इस दौरान युवराज का शव ट्रैक के किनारे ही पड़ा रहा। सूचना पर दोपहर में जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने बताया युवराज मोबाइल पर बात करते हुए ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ है।

दूसरा हादसा 
खेत में मेढ़ से जाने के लिए पकड़ा तार, किशाेर काे लगा करंट, माैतबैतूल| कोतवाली थाने के हिवरखेड़ी गांव में शनिवार रात 9 बजे करंट लगाने से किशोर की मौत हो गई। एएसआई श्रीराम मांडवी ने बताया लाेकुश धुर्वे (16) निवासी चकढाना शनिवार दोपहर घर से हिवरखेड़ी स्थित खेत गया था। खेत की मेढ़ पर बिजली के पोल से मोटर तक बिजली का तार गया था। मेढ़ से निकलने के लिए उसने तार को हटाने के लिए हाथ से पकड़ लिया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में रविवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

रविवार, 29 सितंबर 2019

टापू में तब्दील ग्राम डोहलन ढाना(हेटी) पारासडोह डेम के कारण

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ग्राम डोहलन हेटी
मुलताई 28 सितम्बर 2019 को पीड़ित ग्रामीणों ने जानकारी में बताया कि, वर्ष 1991में चन्दोरा डेम के फूटने के कारण बोरगांव से ये ग्रामीण डोहलन ढाना में मकान बना करके निवास करने लगे। शासन ने कोई मदद नही की। लगातार 28 साल से ग्राम सभा से लेकर भोपाल तक लड़ाई लड़ रहे है। किसी प्रकार की मदद नही मिली। परिवार  की संख्या 94 आबादी 350 लोग वर्ष 2018 में पारासडोह डेम की चपेट में आ गए। ताप्ती नदी,अम्बोरा और तवा के अलावा पारसडोह जलाशय का डूब क्षेत्र में है। सडकों पर पानी मार्ग बंद होने से टापू में तब्दील है। शासन एवम प्रशासन का कोई ध्यान नही। नियमानुसार विस्थापन ही एक विकल्प है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

शनिवार, 28 सितंबर 2019

सांसद और मंत्री इस समस्याग्रस्त समाचार को संज्ञान में ले (मुलताई विधानसभा)

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
दिनांक 28.09.2019 के समस्या ग्रस्त समाचार
ग्राम निरगुड दल-दली सड़क, चन्दोरा खुर्द से देवरी मार्ग, अम्बोरी नदी की पुलिया, ग्राम डोहलन के डूब ग्राम में पारसडोह डेम का पानी भरा।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

ट्रक मोटर यूनियन जिन्दाबाद हमारी मांगे पूरी करे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । - मुलताई
दिनांक 27 सितम्बर 2019 को मुलताई ट्रक मोटर यूनियन ने अपनी भिन्न-भिन्न मांगों को लेकर सविस्तार ग्रामीण मीडिया से चर्चा की देखे वीडियो
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

जनपद सदस्यों में भारी आक्रोश। देखें वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

जनपद निधि से नए निर्माण कार्य और पूर्व से क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत पर प्रदेश सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे जनपद सदस्यों में आक्रोश बढ़ गया है। गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में हुई सामान्य सभा की बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का जनपद सदस्यों ने विरोध किया। प्रतिबंध हटाने का प्रस्ताव लेकर एसडीएम सीएल चनाप को ज्ञापन भी दिया। जनपद अध्यक्ष पार्वती उइके, उपाध्यक्ष सदाशिव गढ़ेकर, जनपद सदस्य शांति गढ़ेकर, उषा नवड़े, सुनीता दवड़े, रेखा पंवार, वीणा सूर्यवंशी, दुर्गा वराठे, बालकिशन रघुवंशी, जीवन पटेल सहित कुल 22 सदस्यों और सीईओ मनीष शेंडे की उपस्थित में बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभागों में चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके बाद नए निर्माण कार्य और पूर्व से क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत जनपद निधि से नहीं किए जाने पर सदस्यों ने विरोध जताया। जनपद सदस्यों का कहना है निधि गांव के विकास कार्य में लगाई जाती है। इस प्रकार प्रतिबंध लगने से वह निधि का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। निधि से केवल अति बारिश से प्रभावित पंचायत भवन, स्कूल भवन, सामुदायिक भवन की बाहरी मरम्मत का ही प्रावधान किया गया है। आवश्यकतानुसार नए पुल पुलियाओं का निर्माण, पूर्व से जर्जर भवनों की मरम्मत सहित अन्य कार्य पर जनपद निधि से करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई। ढाबे पर चोरी। चोरी के बाद लगाई आग। लाइव वीडियो*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

प्रभात पट्टन रोड पर ग्राम चौथिया के पास स्थित ढाबे में बुधवार रात को तीन लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। नकदी रुपए, किराना सामग्री चुराने के बाद चोरों ने फर्नीचर सहित अन्य सामग्री में आग लगा दी। चोरों की यह करतूत ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ढाबा संचालक ने गुरुवार को चोरी कर ढाबे में आग लगाने वालों की थाने में शिकायत की है। पिंकेश ठाकरे ने बताया प्रभात पट्टन रोड पर ढाबा संचालित करता है। बुधवार को रात 10 बजे ढाबा बंद करके घर आ गया था। सुबह ढाबे पर आकर देखा तो गेट टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो फर्नीचर, बर्तन, साउंड सिस्टम जलकर खाक थे। ढाबे में रखे 15 सौ रुपए, अनाज, तेल सहित अन्य किराना सामान नदारद था। ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उसमें पूरी घटना कैद थी। पिंकेश ने बताया सीसीटीवी कैमरे में रात 11.30 बजे तीन लोग ढाबे का गेट तोड़कर अंदर घुसते नजर आ रहे हैं। तीनों ढाबे के अंदर जाने के बाद रुपए और किराना सामग्री बाहर ले जाते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद फर्नीचर सहित अन्य सामग्री को ढाबे के अंदर एक स्थान पर जमाकर आग लगा कर जाते हुए नजर आ रहे हैं। पिंकेश ने बताया ढाबे में चोरी कर आग लगाने वाले में से एक राजकिरण और दो अन्य है जो स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पिंकेश ने बताया इसके पहले भी ढाबे में चार बार चोरी कर आग लगने की घटना हो चुकी है। शिकायत और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देख कार्रवाई की जाए। टीआई मनोजसिंह ने बताया प्रभात पट्टन बीट प्रभारी को शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए है। इसके बाद चोरी और आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुलताई। ढाबे में चोरी कर आग लगाने वाले सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद।
वीडियो

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

गुरुवार, 26 सितंबर 2019

बैतूल। बस पलटी। ड्राइवर की मौत। अन्य के हालत नाजुक। वीडियो रिपोर्ट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बस पलटने से ड्राइवर की मौत,13 घायल,7 की हालत नाजुक

आज सुबह 6 बजे इंदौर से नागपुर जा रही रॉयल स्टार बस बैतूल के समीप अनियन्त्रित होकर पलट जाने से ड्राइवर की गंभीर हालत में कुछ देर पहले ही मौत हो गई जबकी 12 यात्री घायल है उनमें से 2 लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है।सभी को बैतूल अस्पताल में भर्ती किया गया है।ड्राइवर का नाम सैयद रियाजुद्दीन बताया जा रहा है। यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल स्टार ट्रेवल्स एजेंसी की बस सुबह बैतुल पहुंची थी। यह बस के चालक को नींद आने के बाद उसने 55 वर्षीय सैयद रियाजुद्दीन नामक बस चालक को स्टेयरिंग पर बैठ दिया। यह ट्रेवल्स एजेंसी की लापरवाही देखने को मिली। बताया जा रहा है कि,सैयद पहले से ही बीमार थे इसके बावजूद इन्हें बस पर भेज दिया गया। जैसे ही बस पलटी, बीमार सैयद को चोट आने के बावजूद उन्होंने अपने आप को सम्हाल और सभी यात्रियों को बाहर निकलने में मदद की। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया पर उपचार के दौरान चालक सैयद की मौत हो गयी।

वीडियो

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बुधवार, 25 सितंबर 2019

रेलवे गेट की समस्या को लेकर मुलताई में छात्र सड़क पर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
रेलवे गेट की रैली का लाईव वीडियो


मुलताई 25 सितम्बर 2019 बुधवार को रेलवे गेट की समस्या को लेकर सर्वदलीय छात्रों ने कॉलेज से अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय तक विरोध रैली निकाल कर के अनुविभागीय राजस्व मुलताई को  ज्ञापन सौपा। जिसमे बताया कि, मुलताई से 24 घण्टे में लगभग 120 ट्रेन गुजरती है। एक ट्रेन के लिए 8 मिनिट का समय याने 960 मिनिट लगता है। जो कि,  24 घण्टे में से 15 घण्टे होता है। इस प्रकार रोज 15 घण्टे इन्तजार करना पड़ता है। लगभग एक लाख नागरिकों को प्रति दिन परेशान होते है।
ओवर ब्रिज,अंडर ब्रिज बने जैसे बैतूल,आमला और अन्य स्थानों को सुविधा दी वैसे ही मुलताई को दे। सांसद जी एवं मंत्री जी ध्यान दे। केंद्र और राज सरकार की संयुक्त जबाबदारि है। सता बदली सरकार बदली व्यवस्था नही। 
आगे सुधार नही हुआ तो आंदोलन गाँवो की ओर जाएगा। 

विस्तृत खबर
खेड़ली बाजार मार्ग पर स्थित रेलवे गेट को बंद कर ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने मोर्चा खोल लिया है। बुधवार को विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर से नारेबाजी कर रैली निकाली। रेलवे गेट के पास प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां रेलवे के डीआरएम मनोज तिवारी के नाम एसडीएम सीएल चनाप को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया।
विद्यार्थियों ने कहा रेलवे गेट की दूसरी ओर खेड़ली बाजार मार्ग के किनारे सरकारी कॉलेज स्थित है। कॉलेज पहुंचने वाले मार्ग नई दिल्ली-चैन्नई रेलवे लाइन पर रेलवे गेट बना हुआ है। ट्रेन यातायात बढ़ने से रेलवे गेट बार-बार बंद किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों को कॉलेज पहुंचने में दिक्कत होती है। कॉलेज पहुंचने के लिए दूसरा कोई मार्ग भी नहीं है। परीक्षा के समय सबसे अधिक परेशान होना पड़ता है। गेट बंद होने से कई बार परीक्षा देने समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। यहां से 24 घंटे में 120 ट्रेनें गुजरती हैं। गेट बंद करने और खुलने में 8 से 10 मिनट का समय लगता है। इस प्रकार 24 घंटे में लगभग 15 घंटे गेट बंद रहता है। विद्यार्थियों ने ओवर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं करने और छह महीने के भीतर ओवरब्रिज नहीं बनाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
जान जोखिम में डालकर करते हैं पटरी पार
रेलवे गेट के दूसरी ओर रामनगर स्थित है। इस क्षेत्र में स्कूल नहीं होने से बच्चे पढ़ाई के लिए पटरी पार करके नगर की ओर आते हैं। ऐसे में गेट बंद रहने से कई बार बच्चे जान जोखिम में डालकर पटरी पार करते हैं। जिससे हादसे का अंदेशा रहता है। इसी प्रकार गेट की दूसरी ओर स्थित गांवों में दुर्घटना होने गेट बंद रहने से समय पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच पाती है। कई बार घायलों को लाते समय गेट खुलने का इंतजार करना पड़ता है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*दानपेटी से चुराए रु., भगवान के नाम छोड़ी चिट्‌ठी-गलती माफ करो, सब ठीक रहा तो Rs.500 चढ़ाऊंगा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । सारणी

फाॅरेस्ट कॉलोनी के मंदिर की दानपेटी तोड़ की चोरी, सुबह हुआ खुलासा
  
शहर के राधाकृष्णन वार्ड 2 के हनुमान मंदिर से अज्ञात ने दान पेटी तोड़कर हजारों रुपयों की चोरी कर ली। चोर ने भगवान के नाम से एक चिट्‌ठी भी लिखी है। उसने सारे गुनाह माफ करने बात लिखी है। चोर ने कहा परेशान होने के कारण वह अपराध कर रहा है। यह चिट्‌ठी दानपेटी के पास ही रखी मिली है। मंगलवार सुबह मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने पहले पेटी टूटी देखी, फिर यह चिट्‌ठी देखी। मंदिर सार्वजनिक है, यहां कोई पुजारी नियुक्त नहीं है। चोरी की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष है।
मंदिर सदस्यों ने बताया दान पेटी पिछले 3 साल से नहीं खोली गई थी। पेटी में लगभग 40 से 50 हजार रुपए नकद राशि हो सकती है। वार्ड 2 डॉ. राधाकृष्णन वार्ड फॉरेस्ट काॅलोनी स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में सोमवार रात असामाजिक तत्वों ने दानपेटी की चटकनी आरी से काटकर रुपए चुरा ले गए। मंदिर से जुड़े लखनलाल मालवीय, अमरलाल बागवे, राहुल कापसे, देवीलाल धुर्वे सहित अन्य सदस्यों ने बताया इससे पहले भी मंदिर में हनुमान की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया था।
अब सब ठीक हुआ तो समझूंगा- मुझे लास्ट मौका दियाहे भगवान मैंने जो भी गलती अभी तक की है, उसके लिए आपने क्षमा किया है। आज से मैं पूरी तरह छोड़ दूंगा। ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा। भगवान धर्म की खातिर और आई-पापाजी की खातिर आपको आना ही पड़ेगा। अब सब कुछ ठीक हो जाता है तो मैं समझूंगा आपने मुझे लास्ट मौका दिया। इसके बाद अब कोई मौका नहीं रहेगा। भगवान अब अगर सबकुछ ठीक हो गया तो मैं आपके किसी भी मंदिर में 500 रुपए का दान करूंगा।
सारनी। मंदिर में मिली यह चिट्‌ठी, चोर ने भगवान से माफी की बात लिखी।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

*हादसा ट्रक कार की भिड़ंत, कार के परखच्चे उड़े, एक कि मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
कार में फंसा कार चालक

बैतूल। रानीपुर के पास ट्रक-कार की आमने-सामने की जबरदस्त भिडंत हो गई| इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है| हादसे की जानकारी लगते ही रानीपुर पुलिस घटना स्थल पहुंची और जायजा लिया.| कार चालक स्टेरिंग में फंस गया था, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक युवक को बाहर निकाला. रानीपुर थाना प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि पाथाखेड़ा निवासी योगेश चौधरी वैगनार कार क्रमांक एमपी 28 सी 8509 से बैतूल आ रहा था कार सुखदेव चौधरी के नाम से रजिस्टर है।| रानीपुर पल्सा नाले के पास बैतूल की ओर से आ रहे एक ट्रक से कार की मंगलवार लगभग 4 बजे आमने-सामने की भिडंत हो गई| हादसा इतना जबरदस्त था कि कार चालक योगेश की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक कार की स्टेरिंग में बुरी तरह फंस गया था. पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों की मदद के जरिए कार के पुर्जे काटकर मृतक के शव को बाहर निकाला. हादसे के बाद ट्रक एक नाले में जाकर फंस गया. वहीं हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया है. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक युवक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है|



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*हादसा टला, सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


घोड़ाडोंगरी । एलपीजी गैस सिलेंडर लेकर पाथाखेड़ा जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर घोड़ाडोंगरी से डेढ़ किमी पहले रातामाटी टर्निंग के पास पलट गया है। घटना अब से कुछ देर पहले की है। ट्रक पलटने से ट्रक में भरे गैस सिलेंडर सडक़ और खेतों में बिखर गए हैं। ट्रक पलटते ही लोगों ने एक के बाद एक जोरों से गैस सिलेंडर गिरने की आवाजें सुनी लेकिन ईश्वर की कृपा से बड़ा हादसा टल गया और किसी भी प्रकार जनहानि नहीं हुई है। गौरतलब है कि भोपाल निवासी छोगाराम का ट्रक क्रमांक क्रछ्व२७त्रष्ट३६४१ ट्रक में इंडेन रिफिलिंग डिपो से गैस सिलेंडर भरकर पाथाखेड़ा के लिए निकला था लेकिन पाथाखेड़ा पहुंचने के 18 किमी पूर्व यह ट्रक पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक बहुत स्पीड में था और रातामाटी की टर्निंग पर ड्रायवर नियंत्रण नहीं कर पाया जिससे ट्रक पलट गया। ट्रक में भरे सिलेंडर पाथाखेड़ा में वेकोलि कर्मचारियों की गैस एजेंसी में सप्लाई होने थे।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

दो दिन से लापता युवक का कुए में मिला शव,हत्या की आशंका

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 



आमला।। बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम टुरा बोरगांव में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है बताया जाता है कि ग्राम टुरा बोरगांव निवासी युवक नकुल पिता चेप्टय ढोन्ढी उम्र लगभग 35 वर्ष पिछले दो दिन से लापता था जिसकी गुमशुदगी बोरदेही थाने में रविवार को दर्ज कराई गई थी आज सुबह युवक की लाश घर के पीछे ही स्थित कुँए में पाई गई जिसके बाद बोरदेही पुलिस , एसडीओपी मुलताई व एफएसएल की टीम मौके पर पहुची है सूत्रों के मुताबिक युवक के हाथ पैर बंधे हुए थे जिससे लोग हत्या की आशंका जता रहे है हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लि

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*आज के प्रमुख समाचार 24/09/2019 सुबह का बुलेटिन*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जिला बैतूल



सारनी हाॅस्पिटल कॉलोनी में तार टूटकर आवास पर गिरा, फैला करंट, युवक घायल
नहीं पहुंचा बिजली अमला, श्रमिक नेता ने सब स्टेशन जाकर बंद किया स्विच  

सारणी
पाथाखेड़ा की हॉस्पिटल कॉलोनी में सोमवार सुबह डब्ल्यूसीएल की बिजली लाइन का एक तार टूटकर आवास पर गिर गया। इससे आंगन में आग लग गई और करंट कॉलोनी के कई घरों में फैल गया। इस दौरान एक युवक को करंट भी लग गया। घटना की सूचना देने के बाद भी जब बिजली अमला नहीं पहुंचा तो श्रमिक नेता ने खुद सब स्टेशन जाकर कनेक्शन बंद किया।
हास्पिटल कॉलोनी के माइन क्वाटर में रहने वाले श्रमिक नेता धनराज देशमुख के आवास पर पास से गुजरी डब्ल्यूसीएल की मेन लाइन का तार टूटकर गिर गया। तेज चिंगारी के कारण यहां रखे कपड़े जल गए। कपड़े सुखाने के तार में भी करंट आ गया। धनराज देशमुख ने बताया आग बुझाने का वे प्रयास कर रहे थे इसी दौरान भीतर नहाने गया उनका बेटा हिमांशु गेट की चटकनी खोलते ही करंट लगने से गिर गया। जोरदार झटका लगने से उसके शरीर में कंपकपी आ गई। बाद में बांस के सहारे उसने गेट खोला और बाहर आया। एक बुजुर्ग भी करंट की चपेट में आया। इस मामले की सूचना उन्होंने बिजली विभाग को दी, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। गुस्से में देशमुख खुद ही सब स्टेशन पहुंचे और स्विच आफ किया। घटना के पांच मिनट पहले ही केंद्रीय विद्यालय जाने वाले बच्चे बस में सवार हुए थे। यदि इससे पहले तार गिरता तो बड़ा हादसा होता।

पोस्ट मानसून मेंटेनेंस के दौरान शहर में आज पांच घंटे बंद रहेगी बिजली 
बैतूल।बिजली कंपनी मंगलवार को पोस्ट मानसून मेंटेनेंस के दौरान शहर के एक हिस्से में बिजली सप्लाई बंद रखेगी। बिजली कंपनी के एई शहर राहुल ठाकरे ने बताया कि मंगलवार को 11 केवी टाऊन- 2 फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान लिंक रोड, बारस्कर कॉलोनी, सुभद्रा हॉस्पिटल, महावीर वार्ड, एलएफएस स्कूल क्षेत्र, कारगिल चौक, सब्जी बाजार क्षेत्र सदर, मुल्ला पेट्रोल पंप, कंपनी गार्डन क्षेत्र, नेहरू पार्क क्षेत्र समेत अन्य हिस्सों में बिजली कंपनी मंगलवार को मेंटेनेंस के दौरान शहर के एक हिस्से में बिजली सप्लाई बंद रखेगी।

पॉलीथिन नष्ट करने के लिए दुकानदारों को 2 अक्टूबर तक दी जाएगी सलाह
बैतूल| नगरपालिका 2 अक्टूबर से अमानक पॉलीथिन नष्ट करने का अभियान चलाएगी। इसके पहले एक सप्ताह तक नपा दुकानदारों को बाजार में जाकर समझाइश देगी कि वे प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें। 50 माइक्रॉन से कम की पॉलीथिन अमानक होती है यह पॉलीथिन वातावरण में फेंके जाने पर नष्ट नहीं होती है। यह लंबे समय तक वातावरण में रहती है। इस कारण इसका उपयोग नहीं करना चाहिए। एक सप्ताह के बाद नपा दुकानों में जांच का अभियान चलाएगी। यदि अमानक पॉलीथिन पाई जाती है तो उसे नष्ट करवाया जाएगा। सेनेटरी इंस्पेक्टर नपा संतोष धानेलिया ने बताया कि 2 अक्टूबर तक बाजार में जाकर दुकानदारों को सलाह दी जाएगी कि वे पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें।

सड़कों पर मवेशियों का जमघट, मुश्किल हुआ पैदल चलना

आमला
नगर में जहां-तहां लगा आवारा मवेशियों का जमघट आम लाेगाें के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। आलम ये है कि जहां लोगों का पैदल चलना और घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं वाहन चालकों को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। रेलवे के अधिकारियों सहित स्थानीय संगठन भी नगर पालिका के अधिकारियों से इस संबंध में कार्रवाई की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इससे नागरिकों में नाराजगी है।
दिन और रात में आवारा मवेशी सड़काें पर बैठते हैं। दरअसल पशु मालिक लापरवाही करते हुए मवेशियों काे घर पर नहीं बांधते। बल्कि उन्हें आवारा छोड़ देते हैं। इससे यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। बस स्टैंड, जनपद चाैक, मेन मार्केट, बोड़खी रोड, पंखा चाैक सहित अन्य स्थानों पर इन मवेशियों के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बढ़ता जा रहा है।
अामला। बस स्टैंड पर रास्ता रोककर बैठे आवारा मवेशी।
मुनादी का भी नहीं हुअा असरनगर पालिका लंबे समय से कचरा गाड़ियाें पर लगे लाउड स्पीकर से पशु मालिकों चेतावनी दे रहा है, लेकिन ये सारी चेतावनियां बेअसर साबित हो रही हैं। मालिकों द्वारा मवेशियों काे घरों पर नहीं बांधा जा रहा है। इससे ये परेशानी और ज्यादा बढ़ रही है। नागरिक राकेश मिश्रा, यशवंत चढ़ाेकार, भगवानदास छतवानी, लंकेश मोरले सहित अन्य ने नगर पालिका के अधिकारियों से इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आवारा कुत्तों से डरते हैं नपा के कर्मचारीरेलवे के अधिकारी नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखकर बता चुके है कि रात के समय ड्यूटी पर पहुंचने वाले कर्मचारियों पर कुत्ते भौंकते हैं। कई बार कर्मचारियों पर लपक भी जाते हैं। स्टीट लाइट यदि बंद हो या फिर कम हो, तब कर्मचारियों के लिए घर से स्टेशन तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इस कारण रेलवे का काम प्रभावित होने का अंदेशा है।
मवेशियों काे पकड़कर गाेशाला भेजने की तैयारी है नपा मवेशी मालिकाें काे लगातार चेता रही है। लेकिन मवेशी मालिक ध्यान नहीं दे रहे हैं। नपा अभियान चलाकर पशुओं को गाेशाला भेजने की प्लानिंग कर रही है। -एचआर खाडे, सीएमओ


      
रात में घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी 
शाहपुर | एनएच -69 पर स्थित नीमपानी गांव में एक घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राॅली को अज्ञात चोर रविवार की देर रात चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी महेश प्रजापति की ट्रैक्टर-ट्राॅली नीमपानी में रिश्तेदार के घर के सामने खड़ी थी। रविवार की रात अज्ञात चोर ट्रैक्टर-ट्राॅली को चुरा ले गए। टीआई दीपक पाराशर ने बताया कि महेश की सूचना पर चोरी का मामला कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

       
जब्त की पाॅलीथिन, चार दुकानदारों पर लगाया 100-100 रुपए जुर्माना 
आठनेर। नगर काे प्लास्टिक मुक्त बनाने नगर परिषद ने चलाया अभियान प्लास्टिक मुक्त शहर एवं स्वच्छ शहर बनाने के लिए सोमवार काे नगर परिषद सीएमओ एवं तहसीलदार ने संयुक्त अभियान चलाया। अधिकारियों ने शहर के मार्केट में घूम कर दुकानों से पॉलीथिन जब्त करने के साथ चार दुकानदारों पर 100-100 रुपए का जुर्माना भी किया। इस अवसर पर दुकानदारों को समझाइश देकर कहा कि शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सहयोग प्रदान करें और दुकानों में प्लास्टिक की थैली का इस्तेमाल न करें। नगर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर परिषद एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी अभियान में सहयोग प्रदान किया। महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी शहर में भ्रमण कर लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी। डेंगू के लिए चलाया अभियान नगर परिषद द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए भी अभियान चलाया, जिसमें गंदगी को हटाने के लिए कर्मचारियों द्वारा सहयोग दिया। स्वच्छता प्रभारी विनोद पिपरोले ने बताया डेंगू के बचाव के लिए भी अभियान चल रहा है। जिसमें तहसीलदार श्रीमती अनिता भोयरे, सीएमओ शेख अख्तर, गफ्फार काजी, कोमल सोलंकी, राजू पिपरोले, बाबूराव बर्डे सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

      
पेट्राेल के टैंकर ने ईंट से भरी ट्राॅली काे पीछे से मारी टक्कर, ड्राइवर घायल 
खेड़ीसावलीगढ़ | इंदौर नेशनल हाइवे- 59 पर ग्राम देवगांव के समीप एक पुलिया पर ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली को पेट्रोल टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे टैंकर चालक को चोटें आई हैं। बताया जाता है कि टक्कर बेहद जाेरदार थी, लेकिन यह टक्कर पीछे हाेने से अधिक नुकसान नहीं हुअा।

       
हाईवे पर पेड़ गिरने से लगा एक घंटा जाम 
चिचोली | इंदाैर नेशनल हाईवे से 10 किमी दूर आलमपुर-चूनाहजूरी जोड़ के बीच एक पेड़ गिर गया। इस कारण हाईवे करीब 1 घंटे तक बंद रहा। इससे दोनों तरफ वाहनाें की लंबी कतार लग गई।

सारणी BMS की हड़ताल

कोयला उद्योग में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश (एफडीआई) के खिलाफ भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ की पांच दिनी हड़ताल के पहले दिन 70 फीसदी से ज्यादा काेयला उत्पादन प्रभावित हुआ। बीएमएस पदाधिकारियों ने विरोध के बाद खदानों में काम नहीं होने दिया। रीजनल वर्कशॉप, सीजीएम आॅफिस में जरूर लोग पहुंचे। जबकि सेकंड टाइम में तो अधिकतर माइनों और इकाइयों में कामगार ही नहीं पहुंचे। मंगलवार को अब मेगा हड़ताल होगी। बीएमएस की हड़ताल जारी रहेगी जबकि शेष पांचों यूनियनें और हड़ताल पर रहेंगी।
बीएमएस की हड़ताल के पहले दिन मिला-जुला असर दिखाई दिया। सारनी, शोभापुर, छतरपुर 1, छतरपुर 2, तवा 1 और तवा 2 खदानों में काम तकरीबन पूरी तरह से प्रभावित रहा। खदानों पर चक्काजाम करने के लिए बीएमएस के पदाधिकारी गेट पर खड़े हाे गए अाैर कर्मचारियों को भीतर नहीं जाने दिया। हालांकि कुछ लोगों ने इसका विरोध कर खदानों में काम पर गए, लेकिन उत्पादन खासा प्रभावित रहा।
पहले दिन खदानों में 70% ठप रहा कोयला उत्पादनमेगा हड़ताल आज : पांचों यूनियन खदानों पर करेंगी चक्काजामसारनी। खदान में घुसने वाले लोगों के वाहन के सामने इस तरह पदाधिकारी लेट गए।
पांच दिन में सरकार नहीं मानी ताे उग्र अांदाेलन करेंगेअध्यक्ष प्रकाश राव ने बताया केंद्र सरकार कोल इंडिया एवं कोल इंडिया पर आधारित व्यवसाय को प्रभावित करने में लगी है। इससे कामगारों की सुरक्षा और जॉब सिक्युरिटी पर खतरा है। सामाजिक सुरक्षा एवं वेल्फेयर के सारे अधिकार प्रभावित होंगे। महामंत्री बिजेंद्र सिंह ने कहा पांच दिनों में यदि सरकार नहीं मानती है तो बीएमएस और उग्र आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मालवीय, सुदामा सिंह, महेंद्र सिंह ठाकुर, डीके भादे, नरेंद्र मिश्रा, लाल सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, सुग्रीव झड़बड़े, संजय सिंह, भाउराव भालेकर, प्रमोद सिंह, रणधीर सिंह, पीडी तिलारे, बीएल विश्वकर्मा, ओमकार शुक्ला, विजय मिश्रा लक्ष्मीनारायण रायपुरे, शेषराव बिंजवे, बीएल परिहार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
संयुक्त मोर्चा की हड़ताल आज, पूरी तरह ठप रहेगा उत्पादनबीएमएस की 5 दिनी हड़ताल 27 सितंबर तक जारी रहेगी। इस बीच मंगलवार को संयुक्त मोर्चा यानी इंटक, एटक, एचएमएस और सीटू ने भी हड़ताल का ऐलान किया। यह हड़ताल मंगलवार सुबह 8 बजे से होगी। हड़ताल से उत्पादन पूरी तरह से ठप होने के आसार हैं। इसे लेकर प्रबंधन चिंतित है। कोयले का डिस्पैच रुकने के कारण दिक्कतें बढ़ सकती है। यदि पूरी तरह उत्पादन ठप हुआ तो प्लांट को कम मात्रा में कोयला मिलेगा। हालांकि इकाइयां बंद होने के कारण ज्यादा दिक्कतें तो नहीं है, लेकिन परेशानी खड़ी हो सकती है।
खदान के गेट पर वाहनों के सामने लेटे नेता, किया चक्काजामविरोध के दौरान कुछ खदानों पर लोग वाहन लेकर भीतर घुसने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पदाधिकारियों ने गेट पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने खदानों के भीतर किसी को भी नहीं जाने दिया। हालांकि पुलिस ने इस तरह से लेटने वाले लोगों को उठाने का प्रयास भी किया। विरोध की स्थिति ना बने इसलिए लोगों के बीच आखिर में आपसी सामंजस्य बना। फिर भी खदानों में किसी को नहीं घुसने दिया।


  
मरही माता मंदिर के पास समिति के सदस्यों ने सफाई की मांग की 
मुलताई| मासोद रोड पर स्थित मरही माता मंदिर के आसपास सफाई नहीं होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को मरही माता मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर के आसपास सफाई करने और अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को आवेदन दिया। समिति के भीवजी पवार, शिव कुमार माहोरे, मनोज साबले सहित अन्य ने एसडीएम सीएल चनाप को बताया नवरात्र में मरही माता मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*हत्या : खाना नहीं देने पर पति ने बसूले से पत्नी पर किया वार*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । झल्लार
झल्लार थाना क्षेत्र के हथनाझिरी गांव की घटना


भैंसदेही| पति-पत्नी के बीच खाना नहीं देने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के सिर पर लकड़ी छिलने वाले बसूले से वार कर दिया। इससे पत्नी के सिर में चोटें आई। सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची ओर घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना किया, रास्ते में उसकी मौत हो गई।
झल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के गांव हथनाझिरी में आदिवासी गेंदलाल आहके का पत्नी मनोती बाई (40) से सोमवार दोपहर को खाना नहीं देने को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद में गेंदलाल ने पत्नी पर बसूले से वार कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना के समय उसका नवमी में पढ़ने वाला बेटा खेत में था, जब वह वापस लौटा तो पिता के हाथ में बसूला और मां को खून में लथपथ पड़ा देखा। पुलिस को सूचना मिलने पर डायल 100 से घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में रैफर किया, रास्ते में उसने दम तोड़ दिय। पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी पति फरार है।


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*रपटे से बाइक सहित बहा युवक, पेड़ को पकड़कर बचा, युवाओं ने निकाला*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । शाहपुर
शाहपुर से भयावाड़ी रोड पर जामपानी के पास के रपटे की घटना 


शाहपुर| सोमवार रात 8 बजे शाहपुर से भयावाड़ी रोड पर जामपानी के पास रपटे से पांढरा निवासी अर्जुन बाइक सहित बह गया। युवक ने पास के ही एक पेड़ की शाखा को पकड़कर अपनी जान बचाई, लेकिन उसकी बाइक बह गई। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची अाैर तैराकों काे सूचना देकर खड़ी हाे गई। इसी बीच क्षेत्र के युवाओंं ने 15 मिनट मशक्कत कर 9.30 बजे युवक काे बाहर निकाला। पंकज परसाई, राजा परसाई, अभय चौधरी, अनिल चौधरी, अनिल मेहतो ने पेड़ में रस्सा बांधकर अर्जुन को सुरक्षित बाहर निकाला।
पांढरा निवासी अर्जुन सुखतवा गमी में शामिल होने गया था। रात को वह शाहपुर से भयावाड़ी रोड से जा रहा था। जामपानी के पास पुलिया में पानी ऊपर से चल रहा था। अर्जुन रास्ते से अनजान था। पुलिया से रास्ता पार करते समय बीच पुलिया में बाइक सहित बह गया। अर्जुन ने किसी तरह पेड़ की शाखा को पकड़कर अपनी जान बचाई, लेकिन बाइक बह गई। करीब डेढ़ घंटे तक अर्जुन पेड़ की शाखा पकड़कर बचा। इस बीच शाहपुर के युवक वहां पहुंचे, उन्होंने 15 मिनट में रस्सी के सहारे अर्जुन को बाहर निकाला।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

सोमवार, 23 सितंबर 2019

*आज के प्रमुख समाचार 23 सितंबर 2019 शाम के बुलेटिन*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला

24 सितंबर को मुलताई क्षेत्र में विद्युत कटौती का शेड्यूल

बैतूल, 23 सितंबर 2019
सहायक यंत्री मप्र पावर ट्रांसमिशन कं.लि. श्री विलास गावंडे से प्राप्त जानका
री के अनुसार मुलताई क्षेत्र में 132 केवी चिखलीखुर्द मुलताई में आकस्मिक संधारण हेतु 24 सितंबर को प्रात: 9 बजे से 9.30 बजे तक एवं सायं 5 बजे से 5.30 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
श्री गावंडे ने बताया कि चिखलीखुर्द मुलताई से निकलने वाले फीडर 33 केवी बरई, 33 केवी मोही एवं 33 केवी प्रभातपट्टन प्रात: 9 बजे से सायं 17.30 बजे तक बंद रहेंगे, जिससे बरई, मोही एवं प्रभातपट्टन के आसपास के ग्रामों में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।
इसी प्रकार 33 केवी मुलताई, इंडस्ट्रीयल, डहुआ, दुनावा एवं खेड़ली बाजार फीडर सुबह 9 बजे से 9.30 बजे तक एवं सायंकाल 5 बजे से 5.30 बजे तक बंद रहेंगे, जिससे मुलताई शहर, समस्त औद्योगिक इकाई, डहुआ, दुनावा एवं खेड़लीबाजार के आसपास विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।
समाचार क्रमाक/132/1555/09/2019


एंटी डेंगू ड्राइव-

कार्यालयों में श्रमदान कर लार्वा विनिष्टीकरण कार्य किया गया



कलेक्टर के निर्देश पर चला सघन अभियान
मॉक-ड्रिल आयोजित कर भी लोगों में जागरूकता लाई गई
बैतूल, 23 सितंबर 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने निर्देश पर 23 सितंबर सोमवार को पूर्वान्ह में जिले के सभी कार्यालयों में एंटी डेंगू ड्राइव के तहत अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर लार्वा विनिष्टीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यालय प्रमुखों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया एवं लार्वा विनिष्टीकरण कार्य किया। नगरपालिका सारनी एवं आमला द्वारा नगरीय क्षेत्रों में मॉक-ड्रिल आयोजित कर लोगों में डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता लाई गई।


सहकारी समितियों की वार्षिक आम सभा कल
आमला। विकासखंड की आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में कल वार्षिक आम सभा आयोजित की गई है। प्रशासक राजेश वाडियालकर ने बताया कि बोरदेही समिति की वार्षिक आम सभा कल सुबह 11:00 बजे से, चोपना समिति की बैठक इटावा में 12:00 बजे से और डंगरिया समिति की बैठक दोपहर 1:00 बजे आरंभ होगी, जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष के क्रियाकलापों पर विचार, वर्ष 2017-18 की ऑडिट रिपोर्ट, शुद्ध लाभ के व्यसन, वित्तीय वर्ष में घाटे के कारणों का परीक्षण करने और व्ययों के अनुमोदन, जय किसान फसल ऋण माफी और ऋण समाधान योजना का अनुमोदन सहित आगामी वर्ष का बजट प्रस्तुत करने पर विचार किया जाएगा। बोरदेही समिति भवेंद्र साहू, चोपना प्रबंधक सुदामा सोनी, डांगरिया प्रबंधक मधु पाल ने समिति सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है। बैठक की सूचना सभी सदस्यों को डाक के माध्यम से भेज दी गई है।


पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भाजपा बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान के साथ मनाएगी

बैतूल में दीनदयाल जी की प्रतिमा पर करेगें मात्यार्पण
बैतूल। एकात्ममानववाद के प्रणेता चिंतक, विचारक,भाजपा के प्रेरणास्त्रोत दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सिंतबर को जिले के सभी बूथो पर स्वच्छता अभियान के साथ मनाएगी। उक्त जानकारी पार्टी जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे ने देते हुए सभी जिला पदाधिकारियो , मंडल अध्यक्षो से जयंती पर आयोजित कार्यक्रम संपन्न कराने का आग्रह किया है। कार्यक्रम में पं.दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र और विचारो से कार्यकर्ताओ को अवगत कराया जाएगा और स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। मुख्यालय पर प्रतिमा पर होगा माल्यार्पण - भाजपा जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे ने बताया कि जिला मुख्यालय पर टैगोर वार्ड पर में विजय पार्क स्थित पं.दीनदयाल उपाध्यक्ष की प्रतिमा पर 25 सिंतबर बुधवार को सुबह 11 बजे माल्यार्पण किया जाएगा। श्री माकोडे ने पार्टी कार्यकर्ताओ से इस अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

डाटर्स डे पर बडोरा प्राथमिक शाला में पौधारोपण

बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय डाटर्स डे के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी बढाओ कार्यक्रम के तहत समीपस्थत ग्राम बडोरा स्थित नवीन प्राथमिक शाला में भाजपा जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेष फाटे की उपस्थिती में पौधारोपण किया। इस अवसर पर बडी संख्या में बालिकाएं उपस्थित थी। पौधारोपण कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अबिजर हुसैन ,अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष भगतसिंग परसैया, भाजपा महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष ममता मालवी, नगर मंडल अध्यक्ष सुनीता देषमुख, नगर मंडल मंत्री कविता रघुवंषी, फरीदा अबिजर हुसैन,कृष्णा अमरूते, मंजू राठौर, वंदना गायकवाड, वंदना बंजारे, नीलम मिश्रा, राजश्री भारती, अनिता वागद्रे, श्रद्वा भारती ,रूबी झा,रेखा अमरूते, गीता लोखंडे, आषा साहू, मालती परसैया, रेखा उखडे, शीला पाटिल इत्यादि उपस्थित रहेगे।

आकाशीय बिजली गिरने से दो भैसों की मौत,भारी बारिश से नदी नाले उफान पर



आमला।। ब्लाक के ग्राम छावल में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैसों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यालय से 10 की मि दूरी पर स्थित ग्राम छावल में शाम साढ़े 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने से हेमराज ढबाके की दो भैंस मर गई ।दोनों भैंस छावल से खापा मार्ग पर स्थित टेकड़ी पर चर रही थी अचानक बिजली गिरने भेसो की मौत हो गई जिससे किसान को लगभग 1 लाख का नुकसान हो गया । मामले की जानकारी पुलिस थाना आमला में दी गई जिसके बाद थाना प्रभारी एस एन मुकाती ने राजस्व विभाग को मामले की जानकारी दी । वही शहर सहित आसपास के ग्रामो में शाम 4 बजे से तेज बारिश का दौर शाम 7 बजे तक जारी था। बताया जाता है कि बोरदेही क्षेत्र में बारिश से नदी नाले उफान पर चल रहे है ।

योगेश मदान को मिला बेस्ट ग्रीन बिल्डिंग सेंटर अवार्ड

बैतूल: शहर के प्रतिष्ठित बिल्डर योगेश मदान को ग्रीन बिल्डिंग सेंटर का अवार्ड मिला है। यह अवार्ड प्रदूषण रोकने और प्रदूषण फैलाने वाली सामग्री से निर्माण सामग्री बनाने को लेकर मिला है । इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसीसी सीमेंट के द्वारा यह अवार्ड श्री मदान को दिया गया है । दरअसल श्री मदान ने खेड़ी में बैतूल कांक्रीट प्रोडक्ट के नाम से एसीसी सीमेंट के सहयोग से एक प्रोजेक्ट चालू किया था । इसमें सीमेंट और फ्लाई ऐश की ब्रिक्स और अन्य निर्माण सामग्री का उत्पादन शुरू किया । इस उत्पादन से प्रदूषण रोकने की दिशा में अच्छे परिणाम मिले और बैतूल कांक्रीट प्रोडक्ट में बनने वाले स्पेशल क्वालिटी के बिल्डिंग मटेरियल को लोगो ने खासा पसंद किया है। इसी को लेकर एसीसी सीमेंट के द्वारा इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के एमडी एंड सीईओ नीरज अखोरी ने श्री मदान को बेस्ट ग्रीन बिल्डिंग सेंटर का अवार्ड देते हुए उनके कार्य की सराहना की । इस मौके पर डायरेक्टर सेल्स नार्थ एंड सेंट्रल राजीव कुमार ,सेल्स यूनिट हेड भोपाल साकेत शुक्ला ,सेल्स यूनिट कस्टमर सर्विस इंचार्ज मध्यप्रदेश अरुण कुमार चतुर्वेदी , सेल्स यूनिट हेड लॉजिस्टिक भोपाल अंजिनी कुमार मिश्रा, मनीष कुमार ,सतीश सूर्यवंशी ,जितेंद्र वर्मा ,जितेंद्र सिंह सहित प्र्रदेश के कई बिल्डर कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने भी श्री मदान की तारीफ की और कहा कि वे हमेशा इस क्षेत्र में नए प्रयोग करते है और वो सफल भी होते है ।गौरतलब है कि बैतूल में यह प्रोजेक्ट अपने आप में अलग है । इस प्रोजेक्ट में ब्रिक्स के अलावा चारदीवारी ,ब्लॉक्स और टॉयलेट भी रेडीमेड तैयार किए जाते हैं  । श्री मदान ने इंडिया हेड जीबीसी श्री दानिश और डीजीएम जीबीसी एनोमोय रंजन का खासतौर पर आभार व्यक्त करते हुए एसीसी कंपनी और सभी सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया है । श्री मदान की उपलब्धि पर उनके मित्र ,शुभचिंतकों और सहयोगियों ने बधाई दी है ।

*नयन ने जीता मोस्ट इनोवेटिव वीएफ़एक्स विडीओ अवार्ड,शिक्षक जगदीश झरबडे के पुत्र ने बढाया आठनेर का गौरव* 


आठनेर। शहर के राजदीप चौक निवासी शिक्षक जगदीश झरबड़े के पुत्र नयन झरबड़े (23) ने देश कीं जानी मानी फ़िल्म प्रोडक्शन कम्पनी राजश्री प्रोडक्शनस में मोस्ट इनोवेटिव वीएफ़एक्स विडीओ एवं वीएफ़एक्स आफ द ईयर का पुरस्कार जीता हैं। आठनेर शहर का युवा अपनी प्रतिभा से शहर का नाम रोशन कर रहा हैं। नयन राजश्री प्रोडक्शनस में पिछले डेढ़ वर्ष से काम कर रहे हैं, नयन ने फ़िल्म मेकिंग का कोर्स किया है जिसके बाद उन्होंने इंडिया कीं टॉप टेन वेब सिरीज़ में से एक AISHA my virtual girlfriend और Son of abhish नाम के कामेंडी  शो के साथ हीं डिस्कवरी चेनल के लिए वीएफ़एक्स का काम कर चुके है। 23 वर्ष के युवा की प्रतिभा को गिनना काफ़ी मुश्किल है क्यूँकि नयन ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चान और ऋषि कपूर कीं फ़िल्म 102 नॉट आउट में काम कर चुके है।
नयन इससे पहले भी आठनेर शहर पर डॉक्युमेंटरी फ़िल्म बना चुके है जिसको शोशल मीडिया पर काफ़ी पसंद किया गया, हाल हीं में इस फ़िल्म ने यूटूब पर 12,000+ विव का आँकड़ा पार कर लिया हैं । नयन आठनेर शहर के ऊपर फ़ोटोज़ और विडीओ बना कर नगर कीं सुंदरता और विकसित रूप को प्रदर्शित करते रहते हैं।

अग्रवाल समाज सहित नगर वासियों ने किया रक्तदान,जरुरतमंदों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में ही मिलेगा खून


घोड़ाडोंगरी। अग्रवाल समाज एवं समस्त नागरिकगण घोड़ाडोंगरी के द्वारा अग्रसेन भवन घोड़ाडोंगरी में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वेच्छा से रक्तदान करने वालों ने 76 यूनिट रक्तदान किया गया दिन में रक्तदान करने वालों में कुश खरे,राकेश अग्रवाल,सुनील जैन,समीर पाठक,अरविंदर पोपली,नंदकिशोर अग्रवाल,महेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आनंद मालवीय ,राजेश अग्रवाल बैतूल, कमलेश जैन ,कबीर जैन, सुनील अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अमन अग्रवाल, नितेश पवार, पीयूष मित्तल, अंजन अग्रवाल ,पीयूष वर्मा ,जितेंद्र भलावी, रेखा अग्रवाल ,निकेत अग्रवाल ,कृष्ण गोपाल अग्रवाल ,पूनम अग्रवाल, सरोज मित्तल, नितिन मालवीय, नितिन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, पूजा जैन ,अंजली अग्रवाल, विवेक जैन, बंटी कहार, प्रफुल्ल अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल, रमन सिंह खनूजा ,प्रणव सोनी, रोहित अग्रवाल, आशीष साहू, सोनू खनूजा ,अनुभव अग्रवाल ,अनूप मिश्रा, आनंद अग्रवाल, अर्जुन प्रजापति, विवेक खंडेलवाल, प्रिया अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, राकेश विश्वकर्मा, ब्रजकिशोर मालवीय, प्रमेश, राजकुमार कहार, मनोहर विश्वकर्मा, देवेंद्र विश्वकर्मा, आकाश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल ,संजय अग्रवाल, तुलसीराम प्रजापति, पायल अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, रामेश्वर गायकवाड, कैलाश भोजपुरी, गोल्डी अग्रवाल, भूपेंदर ,आदि महिला एवं पुरुष वर्ग ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया कार्यक्रम में आकाश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल, विवेक जैन आदि ने सह पत्नी रक्तदान किया कार्यक्रम के अंत में आयोजन के संयोजक आशीष अग्रवाल ने सभी सामाजिक बंधु घोड़ाडोंगरी के सभी रक्तदाता बंधुओं एवं सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बंधु का आभार व्यक्त किया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर संजीव शर्मा ने बताया कि अब घोड़ा डूंगरी अस्पताल में ही 20 यूनिट ब्लड का स्टोरेज प्रारंभ हो चुका है आज के इस रक्तदान से हमारा स्टोरेज भर गया है घोड़ाडोंगरी में किसी भी मरीज अरे जिसको रक्त की आवश्यकता होगी उसे घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने रक्त उपलब्ध हो जाएगा डॉक्टर संजीव शर्मा ने अग्रवाल समाज एवं घोड़ाडोंगरी के रक्त दाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया|

व्यवसायी भोला वर्मा ने अनोखे अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन,स्कूली बच्चों को तोहफे में वितरित की स्वेटर
 
 

बैतूल। आमला ब्लाक की प्राथमिक शाला घिसी और आगंनवाड़ी के बच्चों के लिए आज रविवार का दिन बेहद ही खास रहा। छुट्टी के दिन बच्चों को जब शिक्षकों द्वारा स्कूल परिसर में एकत्रित होने के लिए कहा गया तो बच्चें चौक गए लेकिन जब वे स्कूल पंहुचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मौका था आमला के इलेक्ट्रानिक व्यवसायी भोला वर्मा के जन्मदिन का जंहा श्री वर्मा ने सभी बच्चो के बिच अपना जन्मदिन केक काट कर मनाया और मौजूद सभी 50 बच्चो को तोहफ़े में स्वेटर वितरित की गई। तोहफ़े में स्वेटर पा कर सभी बच्चें बेहद खुश नजर आ रहे थे। श्री वर्मा के जन्मदिन में बच्चों को स्वेटर वितरण करने में आमला विकासखण्ड शिक्षा धिकारी एस डी वरवड़े,उच्चरतर माध्यमिक विद्यालय छावल के संकुल प्राचार्य दिनेश कुमार मोरले,जनशिक्षक सुबेर यादव,राजेश बेले,प्रा.शा.के प्राचार्य तारेन्द्र वर्मा,ग्राम बोरी के संरपंच हरी यादव,वरिष्ठ नेता नरेन्द्र गढ़ेकर,ग्राम के उपसंरपंच संकल मर्शकोले,गणेश यादव,लखन यादव एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थें बच्चों को स्वेटर मिलने पर उनके चहेरे खिल गये। श्री वर्मा को गणमान्य नागरिकों ने जन्मदिन की बधाई दी एवं बच्चो को स्वेटर वितरण करने पर उन्हे साधुवाद दिया गया।

अनिल राठौर जिला अध्यक्ष बने

बैतूल। जिला राठौर क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत जिला अध्यक्ष का चुनाव राम कृष्ण बगिया में बैतूल में रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें मतदान प्रक्रिया न करते हुए निर्विरोध जिला अध्यक्ष अनिल राठौर को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष के मनोनयन पर श्री राठौर का प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य नेकराम राठौर द्वारा पगड़ी बांध कर और तिलक लगाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर द्वारका प्रसाद राठौर, शिवप्रसाद राठौर, नेकराम राठौर, बाबू लाल राठौर, गणेश राठौर, दिलीप राठौर, गंगाप्रसाद राठौर, सोहनलाल राठौर, राजीव राठौर, आनंद राठौर, मधु राठौर, तलसीराम राठौर, बद्री राठौर, महेश राठौर, लखन राठौर, योगेश राठौर, विनोद राठौर, राजकुमार राठौर, आशीष राठौर, संदीप राठौर, धमेन्द्र राठौर, धन्नु राठौर, देवेश राठौर, बंटी राठौर, मीना राठौर, माला राठौर, सुनीता राठौर,ज्योति राठौर, कृष्णा राठौर, कविता राठौर, सुषमा राठौर, हीरा राठौर, दुलारी राठौर, मन्नो राठौर आदि स्वजातीय बंधुओ उपस्थित थे। श्री राठौर के मनोनयन पर सभी स्वजातीय बंधुओं ने बधाई प्रेषित की है। 


पाक के खिलाफ मैदान में पूज्य सिंधी समाज

बैतूल।पाकिस्तान में सिंधी समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आज पूज्य सिंधी पंचायत के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर तेजस्वी नायक को ज्ञापन सौंपा और पाकिस्तान की नापाक करतूत पर पाबंदी लगाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील भी की गई। 
पूज्य सिंधी पंचायत के सदस्य सुबह 11 बजे गंज स्थित हिरानी एंड संस प्रतिष्ठान के पास एकत्रित हुए। इसके बाद वहां से शांतिपूर्ण तरीके से कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां समाज के सभी सामाजिक बंधुओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सिंधी पंचायत के सचिव बंटी मोटवानी ने बताया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिंधी और सिख समाज के धर्म स्थलों को निशाना बनाए जाने और लूटमार की घटना से समाज में रोष है। पुज्य सिंधी समाज के सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि पाकिस्तान के प्रांत सिंध में रह रहे सिंधी हिन्दुओं पर स्थानीय समुदाय द्वारा अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में घोटकी क्षेत्र में सिंधी समाज के धार्मिक संस्था पर किया गया हमला निंदनीय है। पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन, गैर जाति में निकाह कराना, अगवा करना, रंगदारी वसूलना जैसे कई अमानवीय कृत्य सिंधी समुदाय पर किए जा रहे हैं। जबकि हिन्दुस्तान में अल्प संख्यक समाज पूरी तरह सुरक्षित है परंतु पाकिस्तान में अल्प संख्यक सिंधी समाज को निशाना बनाया जा रहा है। पुज्य सिंधी समाज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि पाकिस्तान में सिंधी अल्प संख्यक समाज भी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में पुज्य सिंधी समाज के नरेन्द्र हिराणी, चंदूमल थारवानी, जवाहर लालवानी, राजू जसूजा, बंटू पेसवानी, नानकराम आहूजा, गोपाल शोभानी, राजू सैनानी, इंदी वालिया, अमरजीत सिंह पोपली सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें