Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 17 जनवरी 2019

जिले के सभी बड़े समाचार एक खबर में 17 जनवरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल


जिला जनसंपर्क कार्यालय, बैतूल (म.प्र.)
समाचार

कम वजन वाले बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गोद लें 

अति कम वजन वाले बच्चों पर सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ निगरानी रखें 

ग्रामीण क्षेत्रों से रोजगार के लिए बाहर जाने वालों की जानकारी पंचायत सचिव एवं कोटवार के पास दर्ज हो-कलेक्टर श्री पिथोड़े


महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित 

बैतूल, 17 जनवरी 2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने कहा है कि कम एवं अति कम वजन के बच्चों को सुपोषण देकर स्वस्थ की श्रेणी में लाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला ऐसे बच्चों को गोद ले। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका को अपने क्षेत्र के कम वजन वाले चार-चार बच्चे गोद लेना होंगे। इसी तरह विभाग की सुपरवाइजर एवं परियोजना अधिकारियों को अपने क्षेत्र से अतिकम वजन वाले 16-16 बच्चे गोद लेकर उन्हें सुपोषण के दायरे में लाना होगा। गुरूवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी न हो, इस बात पर सघन निगरानी रखी जाए। पंचायत सचिव एवं ग्राम कोटवार की जवाबदारी हो कि वे उनके गांव से बाहर मजदूरी के लिए जाने वाले मजदूरों की जानकारी दर्ज करें। मजदूरी के लिए ले जाने वाले व्यक्ति का नाम-पता दर्ज भी करें एवं इसकी सूचना संबंधित थाने को भी दें। 
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में उदिता कॉर्नर आवश्यक रूप से स्थापित किए जाएं। बालिका छात्रावासों में भी सेनेटरी वेंडिंग मशीन स्थापित की जाएं अथवा छात्रावास अधीक्षिका के पास सेनेटरी नेपकिन्स उपलब्ध कराई जाएं। उपयोग की हुई सेनेटरी नेपकिन के विनिष्टीकरण की भी उचित व्यवस्था हो। विभाग यह सुनिश्चित करें कि सेनेटरी नेपकिन पंजीकृत संस्थाओं से ही खरीदे जाएं। सेनेटरी नेपकिन निर्माण का कार्य महिलाओं से जुड़े स्वसहायता समूहों से करवाया जाए ताकि उनकी आर्थिक आय में भी वृद्धि हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक आंगनबाड़ी में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए। आंगनबाडिय़ों से वितरित होने वाले टेक-होम राशन का सही उपयोग हो, इस बात के लिए विभाग पूरी तरह सजग रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी बच्चा सरकार से मिल रही योजनाओं/सुविधाओं से न छूटे तथा वह आवश्यक रूप से आंगनबाड़ी व स्कूल जाए। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी से बच्चों को मिलने वाले सुबह के नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था में कोई लापरवाही न हो। बच्चों को यथासमय नाश्ता एवं भोजन पृथक-पृथक वितरित हो। 
कलेक्टर ने बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में पिछले सालों में बाल विवाह होने की जानकारी मिली है, वहां विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। हिरण्यगर्भा योजना में भी बेहतर परिणाम परिलक्षित हों। 
बैठक में विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन पिल्लई, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा सहित विभाग के मैदानी अधिकारी मौजूद रहे।



मीजल्स रूबैला अभियान के अंतर्गत 16 जनवरी को 31 075 बच्चों का एम.आर. टीकाकरण किया गया

बैतूल, 17 जनवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के बच्चों को खसरा और रूबेला रोग से मुक्त करने के लिए मीजल्स और रूबैला के नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के 16 जनवरी को कुल 31075 बच्चों को सम्पूर्ण जिले में टीकाकृत किया गया, जिसमें 265 स्कूल सम्मिलित रहे। विकासखंड आमला में 3000, विकासखंड आठनेर में 2707, विकासखंड सेहरा में 2721, विकासखंड भैंसदेही में 4592, विकासखंड भीमपुर में 2212, विकासखंड चिचोली में 2212, विकासखंड घोड़ाडोंगरी में 2776, विकासखंड मुलताई में 3310, विकासखंड प्रभात पट्टन में 1972, विकासखंड शाहपुर में 1450, शहरी क्षेत्र बैतूल में 4123 बच्चों को टीकाकृत किया गया। 
शुक्रवार 18 जनवरी 2019 को शहरी क्षेत्र बैतूल के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कालापाठा, संत टेरेसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयप्रकाश वार्ड, बालाजी पब्लिक स्कूल खंजनपुर, यूनिक स्कूल पटेल वार्ड बैतूल में नि:शुल्क एम.आर. टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने चिन्हित आयु वर्ग के सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का नि:शुल्क एम.आर. टीकाकरण अवश्य करायें। साथ ही सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि टीका लगने के दिवस पर बच्चों को टीका लगने से पहले भोजन अवश्य करवाकर भेजें।



मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
बैतूल, 17 जनवरी 2019
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज कुमार सिंहल ने बताया कि प्रदेश में किसानों की फसल ऋण से मुक्ति हेतु मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के जिले में क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम का संचालन प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 8 बजे तक नियत किया गया है एवं कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 
श्री सिंहल ने बताया कि यह कंट्रोल रूम दो पालियों में संचालित होगा। प्रथम पाली प्रात: 8 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी। इस पाली में कार्यालय उप संचालक कृषि के सहायक ग्रेड-3 श्री सौरभ सोनी, कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग के सहायक ग्रेड-2 श्री बीआर ठाकरे, कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा के सहायक ग्रेड-3 श्री प्रशांत वागद्रे की ड्यूटी लगाई गई है।
द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी। इस पाली में कार्यालय उप पंजीयक सहकारिता के सहायक ग्रेड-3 श्री अनिल कुमार बर्डे, कार्यालय प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज बैतूल के सहायक ग्रेड-3 श्री सुनील कुमार चौकसे एवं कार्यालय उप संचालक उद्यानिकी के सहायक ग्रेड-3 श्री कृष्ण कुमार बारंगे की ड्यूटी लगाई गई है।
श्री सिंहल ने कहा है कि उक्त कर्मचारी प्रतिदिन कार्यालय उप संचालक कृषि में निर्धारित समयावधि में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला स्तर से समय-समय पर प्राप्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है। 



पुराने कलेक्ट्रेट भवन में कार्यालयों में स्थान आवंटित
बैतूल, 17 जनवरी 2019
प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से पुराने कलेक्ट्रेट भवन में विभिन्न कार्यालयों के लिए स्थान आवंटित किया गया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भवन में पूर्व में संचालित जिला कोषालय एवं आपूर्ति कार्यालय के कक्षों में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड का कार्यालय संचालित होगा। अधीक्षक एवं वित्त शाखा के कक्षों में महिला एवं बाल विकास सेवा का कार्यालय संचालित किया जाएगा। भू-अभिलेख शाखा के कक्ष जिला पेंशन अधिकारी को आवंटित किए गए हैं। पूर्व में संचालित जिला अभियोजन अधिकारी के कक्षों में अब जिला भू-जल विद् सर्वेक्षण इकाई का कार्यालय संचालित होगा। अपर कलेक्टर चेम्बर व सामान्य निर्वाचन कक्ष कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को आवंटित किया गया है। जिला शिक्षा केन्द्र का भवन नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के लिए आवंटित किया गया है। आवंटित विभागों को एक सप्ताह के भीतर यहां अपना कार्यालय संचालन प्रारंभ करना होगा। 


लघु वनोपज संग्राहकों को भी मिलेगा मोबाइल मेसेज
बैतूल, 17 जनवरी 2019
वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने लघु वनोपज संघ को तेंदूपत्ता सहित वनोपज संग्राहकों को किसानों की भाँति एसएमएस भेजने के निर्देश दिये हैं। वन मंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था से भोले-भाले संग्राहक बिचौलियों के चंगुल में जाने से बच सकेंगे।
लघु वनोपज संघ द्वारा तेंदूपत्ता, कुल्लू गोंद, अचार गुठली, पलाश लाख, कुसुम लाख, हर्रा, कचरिया, बाल हर्रा, महुआ फूल, महुआ गुल्ली, करंज बीज, नीम बीज आदि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता है। सूचना के अभाव में बिचौलिये संग्राहकों से लघु वनोपज औने-पौने दाम पर खरीद कर बड़ा फायदा उठाते हैं। मोबाइल नेटवर्क से जुड़ जाने पर संघ संग्राहकों को सीधे सूचनाएँ भेजेगा।


महिला बाल विकास-

राज्य-स्तरीय पुरस्कारों के लिए 28 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

बैतूल, 17 जनवरी 2019
महिला बाल विकास विभाग द्वारा व्यक्तिगत और संस्थागत सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित राज्य-स्तरीय पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है। विभाग की वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर आवेदन के प्रारूप सहित पुरस्कार से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला-बाल विकास से संपर्क किया जा सकता है।
विभाग द्वारा वीरता के लिए रानी अवंती बाई पुरस्कार तथा समाज सेवा के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार दिया जाता है। दोनों पुरस्कार विजेताओं को एक-एक लाख रूपये तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त विष्णु कुमार महिला बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान के अंतर्गत संस्था/व्यक्ति को एक लाख रूपये एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है।
नारी सम्मान की रक्षा की क्षेत्र में कार्य कर रहे पुरूष/महिला को मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसमें राज्य स्तर पर एक लाख तथा जिला स्तर पर 50 लाख रूपये एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है। साहसिक कार्यों के लिए अरूणा शानबाग साहस पुरस्कार में पुरूष/महिला को एक लाख रूपये एवं प्रशस्त्रि-पत्र तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए साहसिक कार्य हेतु पुरूष/महिला को राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार दिया जाता है। इसमें एक लाख रूपये और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।

उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 17 जनवरी 2019
जिले में 22 दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 दुकानविहीन ग्राम पंचायतों में प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पृथक विक्रेता की शर्त पर नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों का आवंटन किया जाना है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वेबसाइट www.nfsa.samagra.gov.in पर शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों की सूची दी गई है। आवेदन करने वाली पात्र संस्थाओं से दुकान आवंटन हेतु 22 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

समाचार क्रमांक/122/122/01/2019

 www.graminmedia.com

बड़ी छापामारी, 12500 लीटर महुआ लाहन सहित मदिरा जब्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।बैतूल     

अवैध मदिरा विक्रय के प्रकरण पंजीबद्ध
बैतूल, 17 जनवरी 2019


लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध सघन तलाशी अभियान चलाकर छापामार कार्रवाई की जा रही है।
प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा नाकाबंदी व छापामार कार्रवाई की गई। जिले के वृत्त आमला के ग्राम खरपड़ाखेड़ी एवं उमरिया में छापामार कार्रवाई के दौरान 03 प्रकरण दर्ज किए गए एवं 30 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं 1000 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। नंदन ढाबा में 10 पाव विदेशी मदिरा जिप्सी जब्त कर आरोपी दीपक वल्द नान्हू पंवार के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार 17 जनवरी को प्रवर्तन दल द्वारा रानी लक्ष्मीबाई महिला मंडल (नशा मुक्त वंडली) के साथ मिलकर कुंभीखेड़ा, वायगांव, सिरडी, मासोद, वंडली, पीपरडोह, करासपानी, छिंदीघोघरा, कड़पा आदि गांवों में अवैध शराब के 20 अड्डों पर छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें 8 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किए गए एवं 58 ड्रमों में 12500 लीटर महुआ लाहन, 45 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई।
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सीएल मधुकर, आबकारी उप निरीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार देवांगन, श्री गौरव पांडे, श्री गोवर्धन पाठे, श्री राजेश वट्टी तथा मुख्य आबकारी आरक्षकों व आबकारी आरक्षकों का सहयोग रहा।

                www.graminmedia.com

ग्राम कुजबा में किसान राजेन्द्र चिल्हाटे को डाइनामाइट से उड़ाने (मारने)का प्रयास

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


विस्तृत रिपोर्ट वीडियो
(वीडियो खुलने में विलंब हो सकता है प्रतिक्षा करें)





किसान का साक्षात्कार


ग्राम कुजबा में बड़ी घटना, एक किसान को डानामेट लगा करके उड़ाने का प्रयास। बाल-बाल बच गया किसान राजेन्द्र चिल्हाटे से ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से चर्चा। जांच की मांग
 www.graminmedia.com

ग्राम निरगुड में भागवत स्थल पर एक युवा पर हमला,सिर पर चोट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्राम निर्गुड में भागवत कार्यक्रम में झगड़ा होने से ग्राम में शांति भंग होने के हालत। एक युवक ने दूसरे पर आज 16 जनवरी शाम को पत्थर से हमला किया। जिसकी ग्राम के युवाओं ने थाना मुलताई पहुँच कर रिपोर्ट की। रात को भागवत का आयोजन में शांति व्यवस्था भंग होने के आसार है। ग्रामीण ने बताया कि, शराब के नशे में था, हमलावर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनिल शुक्ला जी को ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने मोबाईल पर हालत की जानकारी दी।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें