Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 3 सितंबर 2017

मानव श्रृंखला बनाकर लिया संकल्प

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



आज दिनांक 3 सितंबर को जनअभियान परिषद्,  BSW के मेंटर्स और छात्र छात्राओं ने और गायत्री परिवार के लोगो ने मिलकर मानव श्रृंखला बनायीं।यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को लगने वाली BSW की क्लास में संपन्न हुआ । संकल्प सिद्ध और नदी अभियान को लेकर आज सभी उपस्तिथ लोगों ने नदियों को बचाने के लिए चलाये जा रहे नदी अभियान के तहत नदियों को बचाने का संकल्प लिया साथ ही गायत्री परिवार के लोगों ने भी छात्र छात्राओं को संकल्प दिलवाया की वे अपने ग्राम में नशामुक्ति हेतु हर संभव प्रयास करेंगे और खुद भी इस चीज से दूर रहेंगे। इस अवसर पर गायत्री परिवार मुलताई, BSW परिवार और पत्रकार गण मौजूद थे।

बरखेड़ मे बनेगा बजरंग बली का मंदिर आज हुआ भूमि पूजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
बरखेड़ मे बनेगा बजरंग बली का मंदिर आज हुआ भूमि पूजन


प्रीति बाला सोलंकी बरखेड़
ग्राम बरखेड़ में आज दिनाक 3 सितम्बर को बजरंग बली के मंदिर बनाने हेतु भूमि पूजन किया गया । इस अवसर पर सभी ग्रामीण मौजूद थे । सभी के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण होगा

MP में ब्लू व्हेल गेम से पहली मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

MP में ब्लू व्हेल गेम से पहली मौत
ट्रैक पर घुटनों के बल बैठा छात्र, ट्रेन ने कर दिए टुकड़े


दमोह। प्रदेश में ब्लू व्हेल गेम की वजह से आत्महत्या करने का पहला मामला दमोह में सामने आया है। यहां के नवजागृति स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र सात्विक पांडे ट्रैक पर घुटनों के बल बैठ गया। सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उसके टुकड़े कर दिए। पूरा घटनाक्रम रेलवे ट्रैक के पास स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है । आप लोगों से निवेदन है कि कृपया अपने बच्चों पर ध्यान दे और उन्हें इस नरक में जाने से बचाये।

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा-

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा-
-------------------------------
जनजन में ईश्वर के प्रति आस्था जगाती है-तीर्थ यात्री श्री रामनारायण मालवीय
------------------------------------------------------------------------------
पांच वर्ष पूर्ण होने पर तीर्थ यात्रियों ने साझा किए अपने अनुभव



-----------------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के पांच वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को जिला मुख्यालय पर जिले से अभी तक यात्रा में गए श्रद्धालुओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में जिले भर से आए ऐेसे श्रद्धालुओं जिन्होंने इस योजना का लाभ लिया था, अपने अनुभव साझा किए। भैंसदेही निवासी श्री रामनारायण मालवीय का कहना था हम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आभारी हैं, जिन्होंने हमारी मन की भावनाओं का समझा और नि:शुल्क तीर्थ यात्रा करने का मौका दिया। यह यात्रा जन-जन में ईश्वर के प्रति आस्था का भाव जगाती है। सम्मेलन में सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, विधायक श्री हेमंत खंंडेलवाल, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, जिला योजना समिति सदस्य श्री जितेन्द्र कपूर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, उपाध्यक्ष श्री नरेश फाटे, नगरपालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य, उपाध्यक्ष श्री आनंद प्रजापति, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा पाठा सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मौजूद तीर्थ यात्रियों का तिलक लगाकर पुष्पहारों से सम्मान भी किया।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वेे ने कहा कि पूरे देश में यह योजना सराही गई है और अन्य राज्यों ने भी इसे अपनाया है। विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल का कहना था सरकार ने बुजुर्गों के मन की इच्छा समझी एवं उन्हें जीवन के अंतिम पड़ाव में पूरी सुविधाओं के साथ तीर्थ दर्शन का मौका दिया। जिला योजना समिति सदस्य श्री जितेंद्र कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि इस तीर्थ दर्शन यात्रा में जाने वाले बुजुर्गों की आंखों में उन्होंने असीम आनंद का अनुभव किया है। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश फाटे एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य ने भी संबोधित किया।
इस दौरान सम्मलेन में भौंरा निवासी श्री जीवी पंवार जिन्होंने इस तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लिया था, उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान यात्रियों के सहयोग के लिए एक गाइड भी होना चाहिए। वहीं श्रीमती कुंदा सबनीश ने बताया कि यह यात्रा निजी यात्रा से भी ज्यादा आनंददायी होती है। इस दौरान यह भी सुझाव आया कि यात्रा में पति-पत्नी को एक साथ तीर्थ दर्शन करने का अवसर दिया जाए।
कार्यक्रम में जिले से यात्रा आयोजन के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री श्रवण कुमार भंडारी ने बताया कि जिले से अभी तक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 52 यात्राएं जा चुकी है, जिनमें 10 हजार 974 यात्रियों ने तीर्थ यात्रा का लाभ लिया है। सम्मेलन का संचालन प्राचार्य श्री डीडी उइके ने किया। अंत में तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।

बैतूल में नामांतरण बंटवारा अभियान


बैतूल में नामांतरण बंटवारा अभियान


------------------------------------------
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री संजीव केशव पांडे ने बताया कि समस्त नगरपालिका क्षेत्र बैतूल एवं नगरपालिका क्षेत्र से लगे ग्रामीण क्षेत्र टिकारी, हमलापुर, खंजनपुर, बदनूरढाना, कोसमी, खकरा जामठी, बडोरा, गौठाना एवं चिखलार क्षेत्र में यदि किसी भी व्यक्ति या व्यक्तियों की कृषि भूमि, आवासीय भूमि का फौती नामांतरण, रजिस्ट्री से नामांतरण करना हो, तो वे तहसीलदार कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। नजूल भूमि का आवासीय/व्यावसायिक पट्टा का नामांतरण कराने के लिए नजूल कार्यालय बैतूल में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा यदि कृषि भूमि, आवासीय भूखण्ड का डायवर्सन लगान या नजूल पट्टे का रेंट या प्रीमियम बकाया हो तो वह भी जमा कर सकते हैं।

कब तक माँ ताप्ती झेलती रहेगी पक्षपात की यह मार, और हम यूँ ही चुप रहेंगे...

कब तक माँ ताप्ती झेलती रहेगी पक्षपात की यह मार, और हम यूँ ही चुप रहेंगे...
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई , सम्पादकीय 
माँ ताप्ती के आँचल में रहने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता और हम मुलताई वासी सौभाग्य शाली है की हम इस माँ के आँचल में बड़े हुए है परन्तु अब हमे इसकी सेवा की करने की जरुरत आन पड़ी है| माँ ताप्ती अपने इतिहास से ही पक्षपात की मार झेल रही है और शायद यह वर्तमान में भी चलता रहेगा |  यदि बात की जाये तो इस पक्षपात के लिए कौन जिम्मेदार है - प्राचीन समय में तो भगवन खुद इसके जिम्मेदार  थे परन्तु वर्तमान में शायद मध्यप्रदेश सरकार या मुलताई की जनता यानि हम या फिर दोनों चलिए विचार करते हैं|



सरकार की जिम्मेदारी 

मध्य प्रदेश सरकार  की बात की जाये तो शायद सरकार  ने सोच लिया है कि माँ ताप्ती का नाम हम कंही भी नहीं रखेंगे इसलिए तो हमे देखने को मिल सकता है की मध्यप्रदेश गान में यूँ तो मुलताई और जिले की जनता को दिखाने  के लिए माँ ताप्ती का नाम शामिल कर दिया गया है परन्तु जब भी हम मध्यप्रदेश की साइट पर मध्यप्रदेश गान को सर्च करेंगे तो हमे वही पुराना  मध्यप्रदेश गान देखने को मिलता है आप खुद भी http://www.mp.gov.in/mp-gaan इस लिक पर क्लिक  करके देख सकते है साथ ही सिंगर शान द्वारा गाया  गया गाना  आज भी वही है जिसमे माँ ताप्ती का नाम नहीं है | 
अब बात की जाये M.P. . टूरिज़्म की तो यंहा तो आलम और भी बेहाल है यंहा मध्यप्रदेश के सभी स्थानों का नाम है परन्तु माँ ताप्ती के बारे में एक शब्द भी इस साइट पर देखने को नहीं मिलता है | http://www.mptourism.com/destinations-tourist-places-to-visit.html इस लिंक पर आप देख सकतें है | 
अब अगर नर्मदा जी से ताप्ती जी की तुलना की जाये तो शायद सरकार सिर्फ नर्मदा सेवा यात्रा में लगी हुई है यह अच्छी  बात है की माँ नर्मदा जी की सेवा कर रही है परन्तु माँ ताप्ती जी की भी सेवा यात्रा निकल सकती है गौतलब है की शासन ने ताप्ती जी की यात्रा के लिए प्रयास किया है परतु वह कितना सफल होगा इसका पता तो भविष्य में ही चलेगा | 
बात की जाये मध्यप्रदेश सरकार के हर साल छपने वाले कैलेंडर की तो वंहा से भी माँ ताप्ती जी का नाम गायब है || इसका कारण जोभी हो पर माँ ताप्ती का प्रचार प्रसार सरकार को करना चाहिए | 

मुलताई वासियों की जिम्मेदारी 

अगर इस पुरे मामले में सरकार  साथ न भी दे तो हम सब मुलताई वासी भी माँ के प्रचार प्रसार के लिए आगे आ सकते  हैं परन्तु नहीं हम तो माँ ताप्ती के तालाब को भी नहीं छोड़ते उसको गन्दा करते है साथ ही उसके आँचल को आस पास दूकान लगाकर ही ढक देते है | माँ ताप्ती को जलापूर्ति करवाने वाले नाले तक को हमने नहीं छोड़ा उसको भी बेच दिया गया और बचे कूचे पर अतिक्रमण कर लिया जिसका परिणाम माँ ताप्ती ताप्ती का नाला नाली में तब्दील हो गया है| अगर हम शनिसिकना पुर, शिरडी की बात करे तो वंहा की जनता ने खुद उस जगह को इस काबिल बनाया की वंहा जनता आये और इस कारन उन लोगों का भी व्यापर बढ़ा है | 

इस प्रकार के समाचार लिखने का उद्देश्य यह नहीं है की हम किसी पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे बस यह है की हम सब मिलकर कुछ तो ऐसा करें की माँ ताप्ती पूरी दुनिया में जानी जाये | हमारा प्रयास है की हम खुद सुधरें और मिलकर  माँ ताप्ती के लिए कुछ करें | 

हम क्या क्या क्या कर सकते हैं -
  • माँ ताप्ती के जल को प्रदूषित न करें 
  • माँ ताप्ती के आस पास अतिक्रमण न करें 
  • नाले को अतिक्रमण से मुक्त करे 
  • अपने प्रतिनिधियों नेताओं से निवेदन करें की प्रशासन स्तर पर  माँ ताप्ती को पहचान दिलवाने में मदद करें 
  • मुलताई को एक धार्मिक स्थान बनाने के लिए हर संभव प्रयास ताकि लोग मुलताई की ओर  आकर्षित  हों और यंहा बहार से लोग दर्शन के लिए आएं 


नोट - ऐसा नहीं माँ ताप्ती के दर्शन के लिए लोग नहीं आते है परन्तु जो एक बार आता है वह दुबारा नहीं आता कारण अनेक है जैसे पार्किंग ना होना , सुविधाओं का अभाव , सुंदरता की कमी आदि | हम सब का प्रयास मुलताई को बदल सकता है | 

मध्यप्रदेश सरकार को आमंत्रण -
 एक बार तो आओ हमारी  मुलतापी में , दो समुद्रों को जलापूर्ति करता है हमारा मुलताई साथ ही हड्डी बाल भी गल  जाते इस सरोवर में , मृत्यु के देव यमराज और शनि  की यह है बहना सूर्य की है ये पुत्री , प्रधान मंत्री के गुजरात की यह है जीवन दायिनी | 

नरेंद्र मोदी का केबिनेट विस्तार जाने किस मंत्री को क्या मिला ?

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई 
विवार को मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ. कुल 13 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मोदी कैबिनेट में फेरबदल के साथ-साथ 4 मौजूदा मंत्रियों का प्रमोशन भी हुआ. 
  • मुख्तार अब्बास नकवी, 
  • निर्मला सीतारमण, 
  • पीयूष गोयल और 
  • धर्मेंद्र प्रधान 

  ये सभी अब कैबिनेट मंत्री हो गए हैं.
शपथ ग्रहण के बाद विभागों का बंटवारा किया गया. निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय सौंपा गया है. निर्मला पहली पूर्णकालीन महिला रक्षा मंत्री बनी हैं, इससे पहले प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी 2 बार इस विभाग को संभाल चुकी हैं. वहीं सुरेश प्रभु के रेल मंत्रालय छोड़ने के बाद पीयूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया है. पीयूष गोयल के पास कोयला मंत्रालय भी रहेगा.

  • निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय सौंपा गया है
  • सुरेश प्रभु के रेल मंत्रालय छोड़ने के बाद पीयूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया है.
  • सुरेश प्रभु के पास वाणिज्य और उद्योग। 
  • पीयूष गोयल के पास कोयला मंत्रालय भी रहेगा.
  • स्मृति ईरानी को संचार मंत्री बनाया गया है. टैक्सटाइल मंत्रालय भी स्मृति ईरानी के पास रखा गया है. 
  • नितिन गडकरी को गंगा एवं जल संसाधन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही सड़क परिवहन 
  • उमा भारती को पेयजल-सफाई मंत्री बनाया गया है. 
  • हरदीप पुरी को आवास और शहरी मामलों (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी दी गई है. 
  • अल्फ़ोंस को पर्यटन राज्य मंत्री बनाया गया है. 
  • धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम और कौशल विकास मंत्रालय दिया गया है. 
  • आरके सिंह को ऊर्जा मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.
  • सत्यपाल सिंह को मानव संसाधन विकास मंत्रालय राज्य मंत्री बनाया गया है. 
  • अश्विनी चौबे को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है. 
  • विजय गोयल से खेल मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार का जिम्मा वापस लिया गया है. 
  • राज्यवर्धन राठौड़ को खेल राज्य मंत्री  जिम्मेदारी सौंपी गई है. राठौड़ सूचना और प्रसारण मंत्रालय के राज्य मंत्री भी बने रहेंगे. 
  • नरेंद्र तोमर ग्रामीण विकास और राज्य खनन मंत्रालय 
  • विजय गोयल को अब संसदीय कार्य राज्य मंत्री बनाया गया है. 
  • शिव प्रताप शुक्ला को वित्त राज्य मंत्री बनाया गया है. नरेंद्र तोमर को ग्रामीण विकास और खनन मंत्रालय सौंपा गया है.
  • मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मंत्रालय सौंपा गया है
  • अनंत कुमार हेगड़े को कौशल विकास राज्यमंत्री बनाया गया है
  • राजकुमार सिंह को ऊर्जा एवं नवीकरणीय एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार),
  • गजेंद्र सिंह शेखावत को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय मिला है.
ये हैं मोदी के 'नव-रत्न', जानें- इनकी पूरी प्रोफाइल
इसके अलावा मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मंत्रालय सौंपा गया है. अनंत कुमार हेगड़े को कौशल विकास राज्यमंत्री बनाया गया है. राजकुमार सिंह को ऊर्जा एवं नवीकरणीय एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार), वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय मिला है.
वहीं सुरेश प्रभु अब नहीं होंगे रेल मंत्री. सुरेश प्रभु ने किया ट्वीट कर कहा कि सभी 13 लाख रेलवे के कर्मचारियों का उनके साथ और प्यार के लिए शुक्रिया. मैं हमेशा इन पलों को याद करूंगा. उन्हें वाणिज्य मंत्री बनाया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया. मोदी सरकार के इस तीसरे विस्तार में जिन नए चेहरों को जगह दी गई है, आइए जानते हैं उनकी कुल संपत्ति और उन पर दर्ज आपराधिक मामलों के बारे में:
1- शिव प्रताप शुक्ला (उत्तर प्रदेश)
शुक्ला यूपी से राज्यसभा सांसद हैं. वह संसदीय समिति (ग्रामीण विकास) के सदस्य भी हैं. शुक्ला 1989 से 1996 तक लगातार चार बार विधायक रहे और यूपी सरकार में 8 साल तक कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की और फिर 1970 के दशक में बतौर छात्र नेता राजनीति में कदम रखा. राज्यसभा नामांकन के लिए दिए गए हलफनामे के मुताबिक, शुक्ला के पास 7 करोड़ 35 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. उन पर कोई देनदारी नहीं है. हलफनामे के अनुसार शुक्ला पर दो मामले दर्ज हैं.
2- अश्विनी कुमार चौबे (बिहार)
अश्विनी कुमार चौबे बिहार के बक्सर से लोकसभा सांसद हैं. चौबे संसदीय समिति (ऊर्जा) के सदस्य भी हैं. वह 5 बार विधायक चुने जा चुके हैं. चौबे ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष के तौर पर की थी. अश्विनी 70 के दशक में जेपी मूवमेंट का हिस्सा भी रह चुके हैं और इस दौरान वह जेल भी गए थे. 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में उन्होंने 2 करोड़ 21 लाख रुपये की अपनी चल-अचल संपत्ति बताई थी. उस दौरान उन पर करीब उन 19 लाख रुपये की देनदारी थी. उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है.
3- डॉक्टर वीरेंद्र कुमार (मध्य प्रदेश)
वीरेंद्र कुमार मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं. वीरेंद्र कुमार 6 बार से लोकसभा सांसद हैं. 70 के दशक में वीरेंद्र ने जेपी मूवमेंट में हिस्सा लिया था और इमरजेंसी के दौरान वो मीसा के तहत 16 महीने जेल में भी रहे थे. दलित समुदाय से आने वाले वीरेंद्र कुमार अनाथालय, स्कूल और ओल्ड एज होम (बुजुर्गों के लिए घर) के लिए भी काम करते हैं. 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में उन्होंने 87 लाख 64 हजार रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी. उन पर कोई देनदारी नहीं है. साथ ही वीरेंद्र कुमार पर कोई मामला दर्ज नहीं है.
4- अनंत कुमार हेगड़े (कर्नाटक)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी कैबिनेट में कुछ नए चेहरों को शामिल करने जा रहे हैं. उनमें एक नाम कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े का भी है. महज 28 साल की उम्र में वह पहली बार सांसद चुने गए थे. अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान हेगड़े कई संसदीय समितियों के सदस्य रहे हैं, जिनमें वित्त, गृह, मानव संसाधन, कृषि और विदेश विभाग शामिल हैं. 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में उन्होंने 3 करोड़ 23 लाख 67 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया था. उन पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की देनदारी थी. हेगड़े पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
5- राज कुमार सिंह (बिहार)
राज कुमार सिंह बिहार के आरा से लोकसभा सांसद हैं. आर.के. सिंह 1975 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और भारत के गृह सचिव का पद संभाल चुके हैं. सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और नीदरलैंड की आरवीबी ड्वेल्फ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्हें पुलिस और जेल के मॉडर्नाइजेशन की दिशा में किए गए सरहानीय कार्यों के लिए जाना जाता है. 2014 लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 4 करोड़ 84 लाख रुपये दर्शायी थी. उन पर कोई देनदारी नहीं है. साथ ही सिंह के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है.
6- गजेंद्र सिंह शेखावत (राजस्थान)
राजस्थान के जोधपुर से लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत प्रगतिशील किसान के रूप में जाने जाते हैं. शेखावत वित्तीय मामलों पर बनी संसदीय समिति के प्रमुख भी हैं. सादा जीवन उच्च विचार वाली सोच रखने वाले शेखावत राजस्थान में अपनी सादगी के लिए काफी लोकप्रिय हैं. खेलों के शौकीन शेखावत ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ स्पोर्ट्स के सदस्य भी हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने कुल 14 करोड़ 35 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया था, जिसमें उन पर करीब 9 करोड़ रुपये की देनदारी थी. गजेंद्र सिंह शेखावत पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
7- सत्यपाल सिंह (यूपी)
यूपी के बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं. वह मुंबई, पुणे और नागपुर पुलिस के कमिश्नर रह चुके हैं. उन्हें मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के नक्सली इलाकों में 90 के दौर में बेहतरीन कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा 2008 में आंतरिक सुरक्षा सेवा मेडल भी दिया जा चुका है. वह सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हैं. केमिस्ट्री में एमएससी और एमफिल के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट में एमबीए किया. इसके साथ ही वह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए और नक्सलवाद में पीएचडी भी कर चुके हैं. 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल चल-अचल संपत्ति 6 करोड़ 74 लाख रुपये घोषित की. उन पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये की देनदारी थी. सत्यपाल सिंह पर कोई केस दर्ज नहीं है.
8- हरदीप सिंह पुरी (डिप्लोमैट)
पुरी 1974 बैच के आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी हैं. उन्हें विदेश नीति और नेशनल सिक्योरिटी मामलों का जानकार माना जाता है. हरदीप सिंह पुरी कई देशों में राजनयिक सेवाएं दे चुके हैं. वह संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में भारत के डेलिगेशन के हेड के तौर पर भी काम कर चुके हैं. पुरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और आईएफएस बनने से पहले वह सेंट स्टीफेंस कॉलेज में लेक्चरर भी रह चुके हैं. चूंकि पुरी राजनैतिक पृष्ठभूमि से नहीं आते हैं, उनका ब्योरा ADR के पास मौजूद नहीं है.
9- अल्फोंस कन्ननाथनम (केरल)
अल्फोंस कन्ननाथनम 1979 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. कन्ननाथनम 'डिमॉलिशन मैन' के नाम से भी जाने जाते हैं, दरअसल दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) का कमिश्नर रहने के दौरान उन्होंने 15 हजार अवैध इमारतों का अतिक्रमण हटवा दिया था. वह टाइम मैग्जीन के 100 युवा ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में भी जगह बना चुके हैं. उनके कार्यकाल के दौरान 1989 में कोट्टयम शत-प्रतिशत साक्षरता हासिल करने वाला भारत का पहला टाउन बना था. वह शिक्षा के क्षेत्र में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उनकी किताब 'मेकिंग अ डिफरेंस' बेस्ट सेलिंग किताब बन चुकी है. केरल में 2006 से 2011 तक वह निर्दलीय विधायक भी चुने जा चुके हैं. उस दौरान उन्होंने कुल 19 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया था. ब्योरे में उन्होंने 21 लाख रुपये की देनदारी का भी जिक्र किया था.
नोटः सभी आंकड़े एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के मुताबिक दिए गए हैं.

पंजाबराव चिकाने को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मंत्री बनाया गया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर




 पंजाबराव चिकाने  को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मंत्री बनाया गया है । इस पद को ग्रहण करने के बाद उन्हें परिवार के लोगों, मित्रों ने बधाई दी।

नगरवासियों की दुआ कबूल, स्वस्थ्य होकर लौटी रेखा शिवहरे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई




नगर की नगर पालिका उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री, अधिवक्ता रेखा राजेंद्र शिवहरे कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रही थी । इस बीच नगर वासी चिंतित भी थे, परन्तु माँ ताप्ती के आशीर्वाद से वे कल स्वस्थ होकर नगर में लौट आयी है। नगर वासियो, परिवार के लोगों और मित्रों ने उनका स्वागत किया।O

क्या वाकई हो पायेगी छोटे तालाब के पास बस खड़ी करने वालों पर कार्रवाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

छोटे तालाब के पास बस खड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई



मुलताई| बस संचालकों ने छोटे तालाब के पास खाली जगह को बस खड़ी करने का स्थान बना लिया है। तालाब के पास मार्ग पर बसें और ट्रक खड़े रहने से आवाजाही में परेशानी होती है। शनिवार को भी इस स्थान पर बसें और ट्रक खड़े थे। लोगों ने इस संबंध में एसडीएम और पुलिस से शिकायत की। पुलिस तालाब के पास बस खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाएगी। छोटे तालाब के पास बड़े वाहनों को खड़ा कर सुधारने का काम किया जाता है। बसों और ट्रकों को तालाब के पानी से धोया भी जाता है। पूर्व में पुलिस ने छोटे तालाब के पास खड़े वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की थी। इसके बाद अब दोबारा वाहन खड़े होने लगे हैं। टीआई सुनील लाटा ने बताया तालाब के पास और बीच सड़क पर बस, ट्रक खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि ऐसी कार्यवाही न जाने कितने बार प्रशासन कर चुका है पर मामला जस की तस बना हुआ है और ऐसे में जनता ने यह भी मन लिया है कि अब यह जगह इन्ही लोगों के लिए आरक्षित है , शायद इस बार प्रशासन थोड़ा कठोर कदम उठा ले और ये गुन्दगिर्दी रोक कर दिखाये। संवैधानिक दृष्टि से ऐसा करना अपराध है क्योंकि इससे जंहा एक और आवागमन बाधित होता है वंही दूसरी और जल प्रदूषित भी ये वहां वाहन धोकर करते है।

तपन (मोनू)खंडेलवाल प्रदेश सहसंयोजक नियुक्त हुए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई


 तपन खंडेलवाल को भारतीय जनता पार्टी के नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प के प्रदेश सह संयोजक मनोनीत किया गया । तपन खंडेलवाल को इस अवसर पर परिवार जन और मित्रों ने बधाई दी।

मुख्यमंत्री का किसानों से वादा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने किसानों से वादा किया है कि वह सभी प्रकरण जो किसी भी कारण वश अभी तक निराकरण की स्तिथि तक नहीं पहुँच पाये हैं वह 3 माह में निष्कर्ष तक पहुँच जायेंगे।

नदी अभियान को सफल बनायें 8000980009 पर मिस्ड कॉल करें।

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



नदियाँ हमारी जीवन रेखा हैं। हमारी सभ्यता और संस्कृति को समृद्ध एवं धन्य करने वाली जीवनदायिनी नदियों का संवर्धन हम सबका नैतिक कर्तव्य है। आइये, 'नदी अभियान' से जुड़कर इसे सफल बनाएँ। इस पावन अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आप 8000980009 पर मिस्ड कॉल करें। 23 सितंबर को इंदौर और 24 सितंबर को आप भोपाल में इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। आइये, हम सब नदियों के साथ अपने आस-पास के जलस्रोतों को समृद्ध करने का संकल्प लें।


खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें