Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 30 अप्रैल 2018

ग्राम डहुआ में हुई, "जल संसद" जल ही जीवन है, इसको सहजे राजेंद्र भार्गव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


मुलताई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा और समय की मांग के अनुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 313 विकास खंडो में 30 अप्रैल सोमवार को जल संसद का आयोजन हुआ।  इसी कड़ी में मुलताई विकास खंड के ग्राम डहुआ में रावणवाड़ी नदी पर ग्राम सरपंच श्रीमती सोनी धनलाल बिंझाडे उपसरपंच संध्या पवार,जनअभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक जयप्रकाशी धुर्वे,मुख़्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के छात्र और छात्रा , भिन्न भिन्न ग्राम की प्रस्फुटन समीति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में ग्राम के नागरिको ने सबसे पहले रावणवाड़ी नदी की खुदाई,मेड़ बंधान के बाद साफ सफाई की बाद में पंचायत भवन के प्रांगण में भव्य जल संसद का आयोजन किया।  जिसमे वक्ताओं के साथ आम ग्रामीणों में भी सक्रियता से भाग लिया। मुख्यमंत्री जी का लाईव प्रसारण सुना।  उनके द्रवारा जल संचय पर संकल्प दिलाया और ग्रामीणों ने मन से दुहराया। 
उक्त आयोजन में प्रमुख वक्ता राजेंद्र भार्गव में पानी विषय पर जानकारी में बताया की पानी जैसी जीवन की अनिवार्य  माल और वस्तु बन करके  पाउच,बोतल में दूध से ज्यादा कीमत में बिक रहा है।  प्रबंधन अभाव में खेती में सबसे ज्यादा पेयजल का पानी बर्बाद हो रहा है। भमिगत जल स्तर इतना नीचे चला गया है की 1 हजार फीट के बोर भी खाली जा रहे है।  ये नलकूप के 1 हजार फीट के भूमि में हुए छेद तापमान बढ़ाएगे।  नीचे के पिघले हुए लावा की गर्मी भूमि की सतह पर आ रही है। भूमि गत कुओ का अस्तित्व समाप्त हो रहा है।  अब तो जागो। श्रमदान और भर्ष्ट्राचार रहित निर्माण से आज भी जन सहयोग से हालत सुधर सकते है।  माँ ताप्ती के उद्गमन में 500 रुपए में एक टैंकर पानी बिक रहा है।  सात दिनों में नल आ रहे है। आप अंदाज लगाए। इसलिए इस दिशा में काम होना चाहिए। नारायण पवार,राजेंद्र अमरुते,उमेश गाकर ने भी विचार रहे। 
 www.graminmedia.com

सड़क हादसे में कटनी विधायक की बेटी की मौत एक गम्भीर चार लोग घायल

ग्रामीण मीडिया सेंटर

होशंगाबाद, बुदनी शादी समारोह से लौटते वक्त केसला के पास शाहपुर में पदस्थ एसडीओ की गाड़ी का बीती देर रात एक डम्फर से टकरा गई । इस हादसे में एसडीओ भानु प्रताप बाथमा गंभीर रूप से घायल हो गए है जबकि उनकी पत्नी की मौत हो गयी है।हादसे में श्री बाथमा के दो बच्चे और वन मंडल कार्यालय का एक बाबू घायल हुए है।हादसा सुखतवा  के पास हुआ है। दुर्घटना में अन्य 4 लोग भी घायल हुए है।जिनका नर्मदा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है  । करीब 12 .30 बजे हुए इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि श्री बाथमा अपनी सरकारी गाड़ी से बुदनीं से शाहपुर लौट रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती आरती बच्चे आदित्य 14 और आर्यमान 7 साल भी साथ मे थे । वही वनमंडल कर्मचारी भाऊराव कोशे भी जीप में सवार थे। सुखतवा के पास डम्फर से हुई भिड़त में एसडीओ और उनकी पत्नी व अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नर्मदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। श्री बाथमा की पत्नी श्रीमती आरती कटनी के विधायक मोती कश्यप की बेटी है। शाहपुर रेंजर ने बताया कि वे परिवार को लेकर होशंगाबाद की ओर गश्ती पर गए थे।

हादसे में घायल 3 लोगो को कटनी ले गए
घटना की जानकारी लगते ही  विधानसभा अध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुचे ओर घायलों के स्वास्थ के हाल जाने और अच्छे इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन निर्देशित किया । कटनी विधायक भी पहूंच गए थे

| www.graminmedia.com

बैतूल जिले के प्रधम देहदानी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेता और प्रशासनिक अधिकारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

 दंपत्ति समेत पांच लोगों ने किया देहदान
सांसद , विधायक, कलेक्टर, एसपी आदि सभी गणमान्यों के प्रेरक उद्बोधन के फलस्वरूप चार लोगों ने मौके पर ही देहदान की घोषणा की। इनमें एक दंपत्ति दीनदयाल पारधे और इमलाबाई पारधे निवासी भरकावाड़ी हैं और इसके अलावा मुलताई के प्रकाश कुमार अग्रवाल, आमला कनौजिया के हरिराम कापसे और बडोरा के डा कमलकिशोर सरले शामिल  हैं।
वैसे तो अंगदान ही अपने आप में एक बड़ा दान है लेकिन जब कोई पूरी देह का दान करता है तो वह महादान की श्रेणी में आता है। यह कहना था जिले के कलेक्टर शशांक मिश्र का। श्री मिश्र जिले के प्रथम देहदानी स्व सूरतलाल जी सरले को श्रद्धांजलि देने बडोरा उनके निवास पर पहुंचे थे। यहां इस श्रद्धांजलि सभा में कई लोगों ने देहदान की घोषणा की। 


 www.graminmedia.com

रविवार, 29 अप्रैल 2018

बैतूल मर्डर मिस्ट्री, आत्महत्या बदली हत्या में, तीन गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 



बैतूल में एक रसूखदार परिवार की बहू की संदिग्ध मौत आत्महत्या से मर्डर मिस्ट्री तक पहुच गयी हौ। यहां सीए नेहा तांतेड़ की मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटे की जद्दोजहद के बाद मृतिका के पति, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बैतूल के बड़े सर्राफा व्यापारी राजू तांतेड़ भी इस मामले में गिरफ्तार है। खास बात यह है कि दोनों परिवार राजनैतिक रूप से भी बड़ा रसूख रखते है। एक मंत्री सुरेंद्र पटवा के करीबी है तो दूसरे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के osd के रिश्तेदार है। इस पूरी कड़ी ने इसे हाई प्रोफाइल बना दिया है। क्या है नेहा की मौत का राज आइए जानते है । इस खास पेशकश में।


तस्वीर में मुस्कुरा रही 28 साल की नेहा तांतेड़ सीए थी। पिछले साल 21 जनवरी 17 को रायपुर के पारख परिवार की इस सीए बेटी को बैतूल के सर्राफा व्यापारी अनिरुद्ध तांतेड़ के साथ ब्याह दिया गया था। तब से अब तक सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन अचानक खबर आई की पढ़ी लिखी नेहा ने आत्महत्या कर ली। ससुराल वाले उसे एक निजी अस्पताल ले गए वहां से जिला अस्पताल जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि नेहा ने डिप्रेशन में आकर मौत को गले लगा लिया। कल शनिवार करीब तीन बजे हुई इस घटना को जिसने सुना हतप्रभ रह गया। ससुराल वालों की माने तो अचानक गुस्से में आकर नेहा ने ये कदम उठा लिया। नवीन तांतेड़ ने मीडिया  बताया कि उनको लगता है कि सीए होने के कारण नेहा को बैतूल छोटी जगह लगती थी और उसे लगता था कि वह यहां आगे नही बढ़ सकती। बस ये ही वजह उसकी जान देने का कारण बन गया।


एक तरफ जहा पूरा तांतेड़ परिवार कल से आज तक इस मौत को आत्महत्या करार दे रहा था। वही नेहा के पिता, भाई और रिश्तेदार सुबह रायपुर से बैतूल आकर बेटी की मौत को संदिग्ध बताते हुए दोषियों को सबक सिखाने की तजवीज में जुट गए। सुबह तीन डॉक्टरों के पैनल से नेहा का पोस्टमार्टम करवाया गया। रायसेन जिले से फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलवाकर मौका मुआयना करवाया गया। 

नेहा की हत्या का आशंका जता रहे पारख परिवार ने इस बीच अपने राजनैतिक संबंधों का भी इस्तेमाल किया और आखिर पूरे दिन की जद्दोजहद के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उनकी बेटी की हत्या की साजिश की गई जिसमें पूरा तांतेड परिवार शामिल है। जबकि नेहा के भाई ने कहा कि जिन परिस्थितियों में नेहा की मौत हुई है। उससे उन्हें हत्या की आशंका है। ये आत्महत्या या प्राकृतिक मौत नही है।

इधर आज दिन भर पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर पुलिस की गाड़ियां दौड़ते रही। आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी इस मिस्ट्री में कई चौकाने वाले तथ्यों की जानकारी मिली है। 

- नेहा की दम घुटने से मौत हुई ।

-मौका ए वारदात के साक्ष्य मानव वध की तरफ इशारा कर रहे है। डॉक्टरों के पैनल ने इसे होमिसाइडल यानी मानव वध करार दिया है।

-जहाँ फांसी लगाई उस कमरे का दरवाजा बंद नही था खुला था।

-ससुराल वाले खाना खाने के बाद आत्महत्या करना बता रहे जबकि नेहा के पेट मे खाना नही निकला।

-नेहा के गले में रस्सियों के निशान दो जगह मिले ।

-आत्महत्या के लिए फांसी लगाने की जगह की ऊंचाई मृतिका से ज्यादा है।
बहरहाल इस मामले में पुलिस ने नेहा के पति अनिरुद्ध,ससुर राजेन्द्र तांतेड़,सास ऋतु के खिलाफ धारा 302,304 बी 201 और 34 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। एएसपी श्री घनश्याम मालवीय के मुताबिक इन पर नेहा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है। नेहा ने परिजनों को यह भी बताया था कि उसकी हत्या की जा सकती है।


पूरे दिन चली इस वारदात  की तपतिश  के बाद दर्ज हुए मामले के बाद यहां चर्चाओं का बाजार गर्म है जहां लड़की वालों के परिवार की रिश्तेदारी मप्र शासन के केबीनेट मंत्री सुरेन्द्र पटवा से है तो लड़के वालों के रिश्तेदार सुनील तातेड़ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के ओएसडी हैं। इसने इस मामले को हाई प्रोफाइल बना दिया है।तभी पुलिस पूरा दिन मीडिया से बचती रही यहां तक कि आरोपियों को मीडिया से छुपा कर रखा गया।
News source Khabaram Betul


 www.graminmedia.com

मुलताई, चाचा ने विक्लांग भतिजे को कुंए में धकेला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 
चाचा ने विक्लांग भतिजे को कुंए में धकेला 

         
मुलताई


तहसील क्षेत्र के ग्राम डहुआ में 40 वर्षीय विक्लांग युवक को चाचा द्वारा कुंए में धकेलने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में पीडि़त सनत पिता प्रेमलाल बारंगे उम्र 40 वर्ष निवासी डहुआ ने बताया कि शाम 5 बजे लगभग घर के पास से आने जाने की मार्ग पर गड्ढा खोदा जा रहा था। गड्ढा खोदने पर मना करने पर उसे उसी के चाचा ने धक्का मार दिया, जिससे वह पास ही स्थित सुखे निजी कुंए में गिर गया। जिससे उसके सिर में पिछे की ओर चोट आई। घायल सनत को परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में उपचार हेतु सरकारी अस्पताल लाया।


www.graminmedia.com

मुलताई पानी के टैंकर ने मोटर सवार को मारी टक्कर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
 सुचना में घायल ने बताया की मै ग्राम बिछुआ थाना बोरदेही रहता हूँ खेती किसानी का काम करता हूँ कि आज दिनांक 25.04.18 के दोपहर लगभग 04 बजे मै अपनी मोटरसायकल क्र. MH 27 AH 6055 से मेरे साले निलेश उकडले के साथ शेरगढ से मुलताई की तरफ आ रहा था कि शारदा नगर मे टर्निंग पर एक अज्ञात ट्रेक्टर चालक जो ट्रेक्टर एवं पानी का टेंकर हरे रंग का टेंकर पर बोबडे लिखा था जिसने उसके ट्रेक्टर को बडी तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाया एवं मेरी मोटरसायकल मे सामने से टक्कर मार दी जिससे मै तथा निलेश मोटरसायकल से गिर पडे । हम दोनों को शरीर मे चोंट लगी । मेरी मोटरसायकल एवं मेरा मोबाईल भी क्षतिग्रस्त हो गया । घटना होते आसपास के लोगों ने देखी है घटना की रिपोर्ट करने साले निलेश के साथ थाना आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे । मुलताई थाने में पहुंचा मामला पुलिस कर रही है जांच अनुसंधान में है प्रकरण। पानी का टेंकर हरे रंग का टेंकर पर बोबडे लिखा था.
 www.graminmedia.com

अज्ञात कार की टक्कर से तीन मोटर सायकल सवार घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 




मुलताई।। रवि पाटिल ।।


नगर से होकर खेड़ली बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर चोटी के कार्यक्रम में ग्राम बोरगांव से मोटर सायकल पर सवार होकर आ रहे तीन युवक घायल हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार हनी पाटनकर 23 वर्ष निवासी रामनगर बैतूल, राजा पिता पारसनाथ खातरकर 22 वर्ष निवासी धाबला एवं पंजू भुमरकर 40 वर्ष निवासी दमुआ मोटर सायकल से आ रहे थे। बरई की टर्निंग के पास अज्ञात कार ने उनकी मोटर सायकल को टक्कर मार दी। जिससे हनी बेहोश हो गया, वहीं पंजू का दाहिना पैर टूट गया, साथ बैठा राजा खातरकर भी जख्मी हो गया। 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी प्रह्लाद साहू ने बताया कि शाम 5:15 बजे दुर्घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पायलेट संतोष जौंजारे को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचे जहां से तीनेां घायलों को एम्बुलेंस में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहा उन्हे प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में पदस्थ डाक्टर प्रशांत सेन द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

www.graminmedia.com

बस का इंतजार कर रही दिव्यांग युवती से छेड़छाड़, मुलताई का मामला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

 मुलताई| नेशनल हाईवे पर स्थित बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही  दिव्यांग युवती के साथ एक युवक छेड़छाड़ कर भाग गया। दिव्यांग युवती ने  छेड़छाड़ करने वाले युवक की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस  को बताया वह सुबह मुलताई आने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी थी। इस दौरान  चिखलीखुर्दनिवासी सोनू वहां पहुंचा और उसका हाथ पकड़कर मुंह दबाकर  छेड़छाड़ करने लगा। चिल्लाने पर सोनू भाग गया। पुलिस ने सोनू के खिलाफ छेड़छाड़ करने का केस दर्जकिया है। www.graminmedia.com

सूचना के अधिकार 2005 कार्यशाला सम्पन्न हुई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


आज 28 अप्रैल शनिवार श्री कृष्णा होटल बैतूल में विशाल सतपुड़ा उत्थान समिति के संस्थापक मनोज विष्ट और पत्रकार रामकिशोर पवार के प्रयास से कार्यशाला सम्पन्न हुई. मुलताई से राजेन्द्र भार्गव, अनिल सोनी  एवं प्रभु सोनारे आर.टी.आई.एक्टिविस्ट ने उपस्थित प्रशिक्षार्थीओ के प्रश्नोत्तरी के संतुष्टी पूर्ण जबाब दिए।  इस अवसर और मातोश्री डायरेक्टर डॉ शरद सुंदरम,संजय डफरे ,मालती बसोने लक्ष्मी नारायण साहू और जिले के अलग अलग ग्रामो से  प्रशिक्षार्थीओ ने भाग लिया।
 www.graminmedia.com

ज्वेलर्स की सीए बहू फंदे पर लटकी मिली, आत्महत्या की आशंका, मामला संदिग्ध

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल



बैतूल  कोठी बाजार के प्रसिद्ध ज्वेलर्स व्यापारी की सीए बहू का शव शनिवार दोपहर 2 बजे घर में फांसी पर लटका मिला। उसके आत्महत्या करने की आशंका है। मामला संदिग्ध है। सही जानकारी रायपुर से मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद होगी। देर रात उनके पहुंचने की संभावना थी। परिजन उसे फंदे से उतारकर एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर लिया। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में लड़की के मायके पक्ष के लोगों ने बाडी का पीएम उनके आने पर ही करने को कहा। रविवार सुबह तीन डॉक्टरों की टीम पीएम करेगी। इसके बाद मौत का सही कारण सामने आएगा। मामला अभी संदिग्ध है, लड़की के मायके वालों के आने के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है। 

कोठी बाजार स्थित न्यू मामाजी ज्वेलर्स के संचालक राजू तातेड़ की बहू नेहा पति अनिरुद्ध तातेड़ (28) दोपहर को घर में अकेली थी। परिवार के लोग दुकान पर थे। इस बीच उसने फांसी लगा ली। परिवार के लोग घर पहुंचे। उसे फंदे से उतारकर प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। जिला अस्पताल में परिजनों ने मौत का कारण अटैक बताया। घटना को लेकर शहर में चर्चाएं है। मौत किन परिस्थितियों में हुई। इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ। संपन्न परिवार की बहू होने के बाद ऐसा कदम क्यों उठाया यह जांच का विषय है। इधर टीआई राजेश साहू ने बताया लड़की के मायके पक्ष के आने बाद पीएम किया जाएगा। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 
एक साल पहले हुए थी शादी 
नेहा की शादी एक साल पहले ही अनिरुद्ध से हुई थी। नेहा के पिता रायपुर के प्रसिद्ध व्यापारी वीरेंद्र पारख हैं। चार्टर्ड एकाउंटेंट करने बाद नेहा रायपुर में सीए का कार्य कर रही थी। शादी के बाद अब बैतूल में भी सीए का कार्य करने वाली थी। 
मायके वालों ने फोन पर पुलिस से कहा- हमारे आने पर करें पीएम 
नेहा की मौत की खबर मिलने पर रायपुर से उसके मायके पक्ष के लोग बैतूल के लिए निकल गए। उन्होंने पुलिस से संपर्क कर पीएम उनके पहुंचने के बाद करने के लिए कहा है। इस कारण पुलिस ने जिला अस्पताल के मर्चूरी रूम में बाडी रख दी है। रविवार को तीन डॉक्टरों की टीम पीएम करेगी। 
मृतिका का भाई बोला- सुसाइड करने की सूचना मिली है 
मृतिका नेहा के भाई अभिषेक पारख ने मोबाइल पर हुई बात में बताया नेहा के सुसाइड करने की जानकारी मिली है। हम रायपुर से निकल गए हैं, बैतूल में सारी जानकारी लेने के बाद भी कुछ कहेंगे। अभी हमारा परिवार बात करने की स्थिति में नहीं है। रात 2 बजे बैतूल पहुंचेंगे, तभी कुछ कह सकेंगे। 

 www.graminmedia.com

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत एक घायल, लाइव video

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बिसनूर , आठनेर










Video देखें

आज शाम 5. 50 पर ग्राम शिरडी के पास  एक स्क्रार्पियो जीप क्रमांक MP04BA7244 से दो बाईक की तेज गति से भिड़ंत हो गई। तीनो वाहन छतिग्रस्त हो गए।  जिसमे से दो लोगों की मौत होगई और एक घायल है| पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दो बाइक MP 48 MF 8895 डिस्कवर व MP 48 MG 5397 हौंडा की मोटर साइकिल  हिवरखेड़ की और से आ रहे थे तभी तेज गति स्कॉर्पियो से भिड़ंत हो गई | जानकारी अनुसार  घटना  में राजेश व् उमेश निवासी सोनोरा व् खेड़ीकोर्ट की मौत हो चुकी है व् राजकुमार घायल है| वर्तमान में शव परिक्षण हेतु आठनेर लेजाए गए है |  मौके पर पुलिस बल आ चुका था। फोटो को देख करके अंदाज लगता है कि , दुर्घटना में और भी जख्मी होंगे।  ग्रामीण मीडिया के पास अभी अधिक जानकारी नहीं मात्र फोटो में एक मोटर साइकिल के नम्बर से अंदाज लगा सकते है | शेष खबर आगामी सुचना मिलने पर प्रसारित होंगी।

ग्रामीण मीडिया का आप सभी पाठकों से निवेदन कृपया वाहन धीरे चलाये ओर स्वयं के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
Registration No : MP48MF8895
Owner Sr No : 1Registration Date : 21-06-2012
Owner's Name : BHAGVANTRAV DESHMUKHIssue Date : 06-11-2012
Father's/Husband's Name : BABURAV DESHMUKHYear Of Manufacture : 01-01-2012
Permanent Address : AT H NO 71/2 PH NO 3 SONORA
PAWANI MULTAI
City : BETUL
Temporary Address : AT H NO 71/2 PH NO 3 SONORA
PAWANI MULTAI
Card Serial No. : 8002215066
Registration Type : NEW


 www.graminmedia.com

मुलताई की आधुनिक खेती, मशीनों से होते सारे काम Video

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई (यश भार्गव)


Video

सन 2009-10 में मध्यप्रदेश के राज्यस्तरीय सर्वोत्तम किसान पुरस्कार से सम्मानित, सन 2017 में राष्ष्ट्रीय कृषि पुरुष्कार से सम्मानित कृषक राजेन्द्र भार्गव जो वास्तव में पत्रकारिता से जुड़े है, ने वर्तमान में अपना मुख्य ध्यान केंद्र कृषि को बना रखा है। राजेन्द्र भार्गव ने अपने खेत को एक लेबोरेट्री की भांति अलग अलग प्रयोगों से सजा रखा है। यह खेत मुख्यमंत्री किसान तीर्थ खेत भी जन्हा अब अलग अलग राज्य से किसान खेती के गुर सीखने आते है। राजेन्द्र भार्गव मुख्य रूप से खेती को आधुनिकरण से जोड़ना चाह रहे है। वर्तमान में यदि हम बात करें तो इनके खेत पर अनेक प्रकार की तकनीक  मौदजूद है जिसमे मुख्य रूप से हम बात करते है निम्न बिंदुओं पर

श्री भार्गव ने सबसे पहले अपने खेत को कैमरों के नजरों मर कैद कर रखा, वे जब चाहे तब अपने खेत को मोबाइल के माध्यम से लाइव देख सकते है।

उन्होंने अपने खेत मे गायों को नहलाने के लिए फोगर अर्थात छोटे छोटे शावर लगा रखे है जन्हा गाय दूध निकलने से पहले और सुबह नहाती है।

उन्होंने अपने खेत मे खेत की मोटर को मोबाइल से जोड़ रखा है वे मोबाइल से मोटर बंद और शुरू करलेते है साथ ही मोटर कितनी देर चली उसका रिकॉर्ड भी उनके मोबाइल में SMS के माध्यम से आता रहता है।

उन्होंने अपने खेत मे काम लागत का छोटा ग्रीन नेट हाउस बनाया है जिसके माध्यम से वे बिना मिट्टी का चारा भी उत्पादित करते है।

उनके पास गोहान धोने की भी पर्याप्त मशीन है जिसके साथ वे समय और पानी दोनो की बचत करलेते है।

उनके पास गायों के दूध निकालने की मशीन भी है जिसका रेकॉर्ड सीधे कंप्यूटर में वे सेव करलेते है।

वर्तमान में वे अपने मित्र के सहयोग से भूसा भरने की मशीन लाये है जिसके माध्यम से वे सीधे भूसा पाइप के माध्यम से गोडाउन में भर लेते है और समय काफी कम लगता है। 

यदि बात की जाए पानी संरक्षण की तो उन्हीने अपने खेत मे ट्रेंच बनवा रखी है जो सीधे पानी कुए के पास ले जाती है और जिसे कुआ भी रिचार्ज होता है।

श्री भार्गव का कहना है कि वे अभी कुछ और प्रयोग भी करेंगे जिसे खेती को मशीनों से जोड़ा जाएगा और गोबर ओर गौमूत्र से ही खेत का सारा ख़र्चा निकल जायेगा।श्री भार्गव ने बताया कि बाजार में हर चीज के लिए मशीन बहुत है परंतु उनमे से उचित मशीन ढूंढना ओर उसका उपयोग सही करना आना चाहिए। उनका मुख्य उद्देश्य है कि वे अपने आस पास के किसानों को ये मशीन दिख सके और सस्ती से सस्ती मशीन उनको भी दिलवा सके ताकि क्षेत्र का किसान उन्नत हो और तकनीकों से जुड़कर कृषि को लाभ का धंधा बना सके।

पाठकों को बतादे की राजेन्द्र भार्गव ने आप तक खबरों को निरंतर और शीघ्रता से पहुंचाने के लिए ग्रामीण मीडिया पोर्टल बनवाया है।
                    www.graminmedia.com

डोहलन के युवा शादी वाले घर में दे रहे डस्टबिन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

 बारातियों को दिला रहे स्वच्छता का संकल्प 
ग्राम डोहलन के युवाओं ने गांव को साफ और सुंदर बनाने का जिम्मा उठाया है। गांव को गंदगी मुक्त करने के लिए युवा अब गांव में जिसके घर विवाह समारोह होता है वहां जाकर पत्तल-दोने सहित अन्य कचरे को जमा करने के लिए डस्टबिन भेंट कर रहे हैं। जिससे अब गांव की गलियों में पत्तल-दोने दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा गांव में बारात आने पर बारातियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। स्पेशल ब्वायज ग्रुप के भावेश बारस्कर, सुनील गावंडे, संजय झोड़, सोनू सोनारे, विजय वागद्रे, सुधाकर महाले, रविंद्र देशमुख, भजन झोड़, सोनू झोड़, वीरेश बारस्कर आदि ने बताया गांव में विवाह समारोह में भोजन कार्यक्रम के बाद पत्तल-दोने को मंडप के पास ही फेंक दिया जाता था। जो उड़कर गांव में फैल जाते थे। प्लास्टिक से बने पत्तल-दोने खाने से मवेशियों की मौत भी हो जाती थी। इसके साथ गांव में गंदगी भी फैलती थी। इसे रोकने के लिए युवाओं ने डस्टबिन तैयार किए हैं। जिसे विवाह समारोह आयोजित होने वाले घर में दे रहे हैं। डोहलन के युवा डस्टबिन देकर गांव को साफ रखने में मांग करते हुए। 

 www.graminmedia.com

ग्राम बिरूल बाजार में पानी की समस्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

 ग्राम बिरूल बाजार में पानी की समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को खाली बर्तन लेकर ग्राम पंचायत भवन पहुंचे और जमकर विरोध किया। खाली बर्तन रखकर ग्रामीणों ने नारेबाजी की। 6 हजार आबादी वाले बिरूल बाजार में जल संकट बढ़ता जा रहा है। गांव में 30 दिन में एक बार नल से पानी मिल रहा है। तीन दिन पहले ही गांव के लोगों ने एसडीएम को आवेदन देकर समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी समस्या के समाधान के लिए कार्रवाई नहीं की गई। आक्रोशित ग्रामवासियों ने प्रदर्शन कर आंदोलन की शुरुआत कर दी है। प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम राजेश शाह गांव पहुंचे। उपसरपंच शांता बाई बनकर, पंच शेख जलील खान, कमलेश डंढारे, सफी खान, राजु निरापुरे, रामराव वाड़बुदे, जायरून खान, किशोर पाटिल ने एसडीएम को समस्या बताई। एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाइश दी। एसडीएम ने ग्राम पंचायत से खेतों के ट्यूबवेल अधिग्रहित कर गांव में पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

बिरूल बाजार के ग्रामीणों ने पानी के लिए ग्राम पंचायत के सामने किया प्रदर्शन। 

यह है गांव में पानी की स्थिति 
क्षेत्र में वाटर सप्लाई के लिए पंचायत के पांच ट्यूबवेल है। भूजलस्तर गिरने के कारण चार ट्यूबवेल सूख चुके हैं। मानक के अनुसार प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर पानी की दर से पूरे गांव में जलप्रदाय के लिए प्रतिदिन 8 लाख लीटर पानी चाहिए। जलसंकट के कारण एक लाख लीटर पानी ही उपलब्ध हो पा रहा है। 

 www.graminmedia.com

जिले के एक पेट्रोल पंप पर लूट, रियल हीरो ने झपट्टा मार पकड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आठनेर

 बैतूल-आठनेेर मार्ग पर स्थित  कोलगांव के पेट्रोल पंप पर रात 2 बजे बाइक सवार दो युवकों नेलूट की  वारदात को अंजाम दिया। पेट्रोल भरने आए बाइक सवार चिल्लर के बहाने पंप के कैश काउंटर पर पहुंचे और  22,200 रुपए निकालकर भागने का प्रयास करनेलगा। इस बीच पंप के कर्मचारियों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन दूसरा रुपए लेकर फरार  हो गया। पंप मालिक की शिकायत पर  बैतूल बाजार पुलिस ने आरोपियों पर  केस दर्ज कर भागे हुए आरोपी की  तलाश शुरू कर दी है।  कोलगांव में आठनेर निवासी  भानूप्रताप आवठे का पेट्रोल पंप है।  इस पर रात 2 बजे दो युवक पेट्रोल भराने आए। बाइक सवार युवकों ने पहले 200 रुपए का पेट्रोल भरवाया,  उसके बाद चिल्लर मांगने के लिए  कैश काउंटर के पास गए। यहां  पर आरोपियों ने कैश काउंटर से 22,200 रुपए निकाले और भागने लगे। कर्मचारी रामेश्वर बारस्कर ने साहस दिखाते हुए एक युवक को  दबोच लिया। इसी बीच दूसरा युवक  रुपए लेकर फरार हो गया। तत्काल पंप के कर्मचारियों ने 100 डायल को  सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस  ने पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर  लिया
कैश काउंटर से उठाए रुपए लेकर आरोपी लगे भागने तो पंप 

कर्मी रियल हीरो रामेश्वर बारस्कर ने झपट्टा मारकर पकड़ा
पेट्रोल पंप पर काम करनेवालेमेंढाछिंदवाड़ा निवासी रामेश्वर बारस्कर नेकैश काउंटर से
रुपए निकालकर भाग रहे युवकों को झपट्टा मारकर पकड़ा। रामेश्वर नेबताया आरोपियों
नेकहा हम ठेकेदार हैं, हमें चिल्लर की जरूरत है। जैसेही उन्होंनेकैश काउंटर सेरुपए
निकालकर बाइक सेभागनेका प्रयास किया तो मैंनेदौड़कर बाइक केपीछेबैठेआरोपी
को झपट्टा मारकर पकड़ लिया। इस बीच बाइक भी थोड़ी स्लिप हो गई थी। इससेमेरा पैर
भी मोच खा गया, लेकिन मैनेआरोपी को नहीं छोड़ा। इस बीच पेट्रोल पंप के सामनेदुकान

लगानेवाले भिखारी सूर्यवंशी नेआकर आरोपी को पकड़नेमेंमदद की।

 www.graminmedia.com

गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

पवित्र नगरी मुलताई की यातायात व्यवस्था चौपट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

 मुलताई नगर के मुख्य मार्ग , गलिया, चौराहे, ताप्ती परिक्रमा मार्ग कही पर से भी आप बिना परेशानी के इधर से उधर नहीं आना जाना नहीं कर सकते है। सड़को पर अति का अतिक्रमण मुख्य सड़को पर वाहन पार्किंग कोई बोलने और सुनने वाला नहीं है। आम आदमी बहुत परेशान है। फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस तक इस प्रकार के जाम में रोज फसती है।  नेता और अधिकारी भी इस का शिकार होते है।  नव नियुक्त थाना प्रभारी ने प्रेसवार्ता में कहा था कि, मेरी प्राथमिकता है की आम जनता को कोई परेशानी न हो। मैं स्वयं रोज नगर में भ्रमण करुगा। यातायात व्यवस्था सुधारूँगा। ख़ास करके ताप्ती परिक्रमा मार्ग और सीसीटी कैमरों से नजर रखेंगे।  मात्र एक दिन गांधी चौक से स्थाई कारो की पार्किंग अलग हुई। बाद में जस की तस हालत है। थाना प्रभारी का भी वन डे मैच रहा। काफी समय से वे नगर भ्रमण में दिखाई भी नहीं दिए। विधायक अभी के और पहले वाले चुनाव के पूर्व जनता की इस प्रकार से ही सेवा करदे। जय शिव राज और जय कमलनाथ। 
 www.graminmedia.com

सूचना के अधिकार पर बडी कार्यशाला 28 अप्रैल को, निःशुल्क

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल



कई घोटालो का खुलासा करने वाले एक्टविस्ट अजय  से सीखे सूचना के अधिकार के गुर
।आर.टी.आई. पर निःशुल्क कार्यशाला।
बैतूल । आज के दौर में सिस्टम में आम आदमी किस तरह छोटे छोटे काम के लिए परेशान होता है? किस तरह से उसके अधिकारों का हनन होता है? यह किसी से छुपा नही है, इन हालात से जूझ रहे सामान्य व्यक्ति के लिए सूचना का अधिकार एक बड़ा सहारा है, जिसकी मदद से वह लचर,,भ्रष्ट सिस्टम से न केवल लड़ सकता बल्कि अपनी लड़ाई को जीत भी सकता हैं। सूचना का अधिकार कितना जरूरी ,उपयोगी और सहज सरल प्रक्रिया वाला है यह यदि जानना है तो 28 अप्रैल 2018 को होटल श्रीकृष्णा में दोपहर 1 बजे जरूर पहुचे। यहाँ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में प्रदेश में सूचना के अधिकार को नई पहचान देने वाले एक्टिविस्ट और व्हिसिल ब्लोअर अजय दुबे अपना मार्ग दर्शन देंगे। वे अपने अनुभव से बतायेंगे की यह कानून किस तरह से आम लोगो के लिए जरूरी है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है, वे सूचना के अधिकार से जुड़े हर पहलू पर प्रकाश डालेंगे। इस कार्यशाला का आयोजन विशाल सतपुड़ा उत्थान समिति, बैतूल द्वारा किया जा रहा है, वही इस कार्यशाला में जिले के जाने माने आर. टी. आई. मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र भार्गव, एक्टिविस्ट राम किशोर पवार भी अपने अनुभव बताएंगे। कार्यशाला में भाग लेने के लिए कार्यक्रम के शुरू होने के आधे घण्टे पहले तक अपना पंजीयन करा सकते है। इसके लिए आयोजक मनोज विष्ट    के नंबर 7974236354, संजय डफरे के नम्बर 9425002579, गौरी बालापुरे पदम के नम्बर 9300924744 पर संपर्क कर सकते है। आयोजक मनोज विष्ट ने बताया कि अजय दुबे ने कई चर्चित मामलों में आरटीआई के माध्यम से आम आदमी के हक अधिकार की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कई घोटाले और विसंगतियों को उजागर किया है। इसलिये उनके अनुभव से सीखने के लिए यह आयोजन किया जा रहा। इसलिए सभी लोग इसमे शामिल होकर अपना ज्ञान और अनुभव बढ़ाए।
www.graminmedia.com

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

नगर के हर चौराहे पर बेहोश है शराबी ,मुलताई शराब की गुणवत्ता की जांच हो

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


ग्रामीण मीडिया ने पवित्र नगरी मुलताई में सर्वे में पाया की नगर की आम सड़को पर शराब के नशे में मदहोश शराबी इतनी गर्मी में बेहोशी की हालत में पड़े हुए दिखा दे रहे है। शासन,प्रशासन और आम नागरिक यहां तक की उनके घर वाले भी इन पर ध्यान नहीं देते है। शराब इतनी ज्यादा तेज है की , शराब की दूकान से दस कदम दूरी तक भी ये चल नहीं पा रहे है। कुछ ही देर में लम्बे समय के लिए ये बेहोश हो रहे है। गौर तलब हो की ये शराब कच्ची या कुत्ता मार नही है।  इस पर मध्यप्रदेश सरकार का लेबल है। ग्रामीण मीडिया मांग करता है की इस शराब की गुणवत्ता की जांच हो। इनके स्वस्थ के साथ खिलवाड़ है। अगर ये मानव के लिए इतनी हानिकार है, तो सरकार रोक लगाए। मुलताई में हालत ये है की सड़क के बाजू के ढाबों पर खाना नहीं शराब का कारोबार होता है। कई अच्छे अच्छे घरो के लोग भी इस कारोबार में जुड़े है। मुलताई में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौत ढाबो की शराब बिक्री से है।   पुलिस को सब जानकारी में है। 

 www.graminmedia.com

मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

ग्राम चौथिया, देवभिलाई, सांडिया, और बलेगांव में आगजनी का तांडव लाखों का नुकसान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई तहसील क्षेत्र के ग्राम चौथिया में सोमवार-मंगलवार की रात्री किसान के खेत स्थित मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे मकान सहित विभिन्न सामग्री व पशुचारा जलकर खाक हो गया। घटना के संबंध में देवानंद बारंगे निवासी चौथिया ने बताया कि गांव से उसका खेत लगभग एक किलोमीटर दूर है। रात्री 1:45 बजे मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगिरों ने सूचना देते हुए बताया कि तुम्हारे खेत स्थित मकान में आग लगने की जानकारी दी। जाकर देखा तब तक मकान सहित पशुचारा व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। देवानंद ने बताया कि आगजनी से सेन्ट्रिंग की बल्लियां, 6 दरवाजे, घास भूसा सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। आगजनी की घटना से उसे लगभग सवा लाख रूपये का नुकसान होने की बात कही।
 इसी तारतम्य में मंगलवार को आग ने तीन अलग-अलग ग्रामों में तांडव मचाया, जिससे घास, लकड़ी सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड चालक मनीष रगड़े ने बताया कि आगजनी की दूसरी  घटना ग्राम देवभिलाई में घटित हुई। यहां रघुनाथ पाटिल के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण भूसा, पेड़, लकड़ी जल गई। 

वहीं तीसरी  घटना ग्राम सांडिया में महेन्द्र सेलकरी के तथा आसपास के दो अन्य किसानों के खेतों तक पहुंच गई। जिससे भूसा, लकड़ी सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। समय रहते आग पर काबू पाया गया। मनीष ने बताया कि चौथी  घटना ग्राम बलेगांव में घटित हुई, यहा विठ्ठलराव पाटिल के खेत में आग लग गई जिससे पशुचारा घास जलकर खाक हो गया।  


 www.graminmedia.com

मुलताई , मोटर साइकिल दुर्घटना में तीन घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मंगलवार शाम 5:00 बजे ग्राम डहुआ में दो मोटर सायकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। जिसमें 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को ग्राम डहुआ से प्रभात पट्टन 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मुलताई अस्पताल लाया जा रहा था। इस दौरान जय स्तंभ चौक पर बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते लगभग 15 मिनट तक जाम में एम्बुलेंस फंसी रही। 108 एम्बूलेंस पर तैनात ईएमटी नरेश वाघमारे ने बताया कि हादसे की जानकारी लगते ही पायलेट संतोष जौंजारे को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचे। जहा गंभीर रूप से तीन युवक घायल अवस्था में मिले। 

घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल सरकारी अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी अनुसार सुनिल मोगरे 30 वर्ष निवासी बिरूल बाजार, आनंदराव सोनवाने बघोली बुजुर्ग मोटर सायकल से आ रहे थे। इस दौरान विपरित दिशा से आ रही मोटर सायकल से आमने सामने की भीड़ंत हो गई। विपरित दिशा से आ रही मोटर सायकल पर सवार शंकर मानकर 22 वर्ष निवासी शेंदूरझना ने बताया कि वह जितेन्द्र मानकर 24 वर्ष निवासी शेंदूरझना के साथ पट्टन गोधनी से बांडियाखापा जितेन्द्र के मामा के यहा जा रहे थे, इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। हादसे में जितेन्द्र मानकर का बायां पैर घुटने के पास से टूट गया तथा उसे अंदरूनी चोटे आईवही सुनिल मोगरे को सिर में गंभीर चोट आई। घायलों को प्राथमिक उपचार कर गहन उपचार हेतु रेफर किया गया।
 www.graminmedia.com  

पिता के घर चोटी कार्यक्रम में आई बेटी को ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर ऊपर पलटा, मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

सेमझिरा में चोटी कार्यक्रम में शामिल होने पिता के घर आई बेटी की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना के बाद एक ही पल में खुशी का माहौल गम में बदल गया। ग्राम रोंढा (बैतूल) निवासी रेखा डिगरसे (38) रविवार को पिता सिल्ली चौधरी के घर चोटी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। 

सुबह रेखा बाई सहित अन्य परिजन खुशी-खुशी गांव के पास स्थित दैय्यत बाबा के मंदिर में चोटी कार्यक्रम संपन्न करने के लिए पहुंचे। दिन भर पूजा-पाठ के बाद शाम को रेखा बाई सहित अन्य परिजन वापस घर लौटे। रात को चोटी कार्यक्रम में शामिल होने आए मेहमान अपने-अपने घर जाने के लिए निकले। रेखा आंगन में खड़ी होकर मेहमानों को विदा कर रही थी। इस दौरान मार्ग से गुजर रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। मेहमानों ने ट्रैक्टर को तेज गति से अपनी ओर आता देखा तो भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन रेखा कुछ समझ पाती इससे पहले ड्राइवर ने ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी और ट्रैक्टर पलटकर गया। ट्रैक्टर की चपेट में आंगन में बंधे मवेशी और रेख आ गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से रेखा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर 100 डॉयल से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

 www.graminmedia.com

मुलताई बस स्टैंड पर युवती से छेड़छाड़, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई| ग्रामीण क्षेत्र से आई युवती के साथ नगर के बस स्टैंड पर बुंडाला निवासी युवक ने छेड़छाड़ की। 20 वर्षीय युवती ने थाने में रिपोर्ट करते हुए बताया सुबह नगर के कंप्यूटर सेंटर में काम करती है। सुबह 11.30 बजे वह अपने गांव से बस से मुलताई बस स्टैंड पहुंची। बस स्टैंड पर बुंडाला निवासी लक्ष्मण बघाहे मिला। लक्ष्मण ने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। मना किया तो लक्ष्मण ने हाथ पकड़कर खींचकर छेड़छाड़ की। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने लक्ष्मण के खिलाफ केस दर्ज किया है। 
 www.graminmedia.com

बैतूल जिला घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म, अारोपी गिरफ्तारकी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भैंसदेही 

भैंसदेही| नवापुर में 15 साल की नाबालिग के साथ 17 वर्षीय एक किशोर ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया रविवार को 15 वर्षीय नाबालिग घर में अकेली थी। उसके परिजन चंडी दरबार गए थे। उसी दौरान किशोर पानी पीने के बहाने घर में घुस गया और नाबालिग को अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग के चिल्लाने पर पड़ोस के लोग जमा हो गए। रविवार रात ही युवकों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने अारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की जा रही है।


www.graminmedia.com


बारातियों से भरा आयशर ट्रक पलटा, 50 बाराती घायल, तीन गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रभातपट्टन 


प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम सोमगढ़ से बाराती सुबह मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 48 जी 1537 में सवार होकर ग्राम चारघाटी के लिए निकले। ट्रक में सवार बाराती मंगल गीत गाते हुए जा रहे थे। गांव से डेढ़ किमी दूर मोड़ में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें ट्रक में सवार 50 बाराती घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया। सोमगढ़ निवासी अखिलेश पिता बिस्सु उइके (23) की सुबह गांव में बारात निकली। बाराती नाचते गाते और खुशियां मनाते हुए दुल्हन लेने के लिए मिनी ट्रक में सवार होकर रवाना हुए। ट्रक में बाराती मंगल गीत गाते हुए सफर मच गई। सूचना पर 108 एंबुलेंस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को उपचार के लिए प्रभातपट्टन के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया। 


यह  हुए घायल दुर्घटना में सोमगढ़ निवासी उदेसिंह (50), दीपक (32), अरूण (36), राहुल कुमरे (17), गोलू संतराम (32), रेजु संतराम (34), अक्षय (16), रंजीत (17), ढोंढू (70), अरविंद (14), नवीन (15), रोहित (07), जलीराम (64), आनंद कोकाड़े (33), रोशन कुमरे (17), नीलेश धुर्वे (16), योगेश माझीवार (23), शैलेश कोकाड़े (12), साजीलाल (52), कपिल (12) सहित अन्य बाराती घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राहुल कुमरे, उदेसिंह और साजीलाल के सिर, कमर और हाथ में गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रैफर किया। 

मंडप की बजाय अस्पताल पहुंचे बाराती सोमगढ़ निवासी अखिलेश की बारात चारघाटी के लिए रवाना हुई थी। मिनी ट्रक के अलावा अन्य वाहनों में सवार होकर बाराती आगे निकल गए थे। अन्य वाहन में सवार बारातियों को घटना की सूचना मिली तो वह भी अस्पताल पहुंच गए। घायलों और अन्य बारातियों की भीड़ से अस्पताल में पैर रखने को जगह नहीं बची थी। अस्पताल में घायलों को जहां जगह मिली वहीं लेट गए। डॉक्टरों ने भी तत्काल उपचार किया। 

गांवों से ट्रक और ट्रैक्टर में ढोई जा रही बारात शादियों के सीजन में ग्रामीण क्षेत्र में ट्रक और ट्रैक्टर का उपयोग बारात लाने ले जाने में किया जाता है। ट्रक और ट्रैक्टर गांव में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं और कम दर पर बारात ले जाते हैं। जिससे ग्रामीण इनका उपयोग करते हैं। बारात के लिए बस किराए पर लेना ग्रामीणों को महंगा पड़ता है। 10 से 15 किमी दूर भी बारात ले जाने पर बस संचालक 5 से 10 हजार रुपए किराया मांगते हैं। तीन से चार हजार में ट्रक और ट्रैक्टर मिलने से बारात ढोने में इनका उपयोग किया जा रहा है। 

ट्रैक्टर-ट्रक से बारात ढोने वालों पर होगी कार्रवाई 
प्रभातपट्टन सहायता केंद्र प्रभारी जीपी रम्हारिया ने बताया मिनी ट्रक से बारात ढोने वाले सुरेश नरवरे के खिलाफ केस दर्ज किया है। माल वाहक वाहनों से सवारी और बारातियों को ढोने वालों के खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई की जाती है। ग्रामीणों को भी माल वाहक वाहनों में सवार नहीं होने की समझाइश दी जाएगी।

इनका कहना 
मिनी ट्रक से बारात का परिवहन नहीं किया जा सकता। यह तो पुलिस केस है। पुलिस कार्रवाई करेगी। हमें जो डायरेक्शन मिलेंगे, उस पर अमल किया जाएगा। 
अरविंद सिंह, अारटीअाे, बैतूल 


www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें