Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 30 मार्च 2019

बैतूल जिला, महिला पर जानलेवा हमला पूर्व में हुई थी बम से उड़ाने की कोशिश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता आमला







तहसील आमला अंतर्गत ग्राम कुजबा में आज 30 जनवरी 2019 रात 7.30 बजे राजेन्द्र चिल्हाटे ने ग्रामीण मीडिया की बताया कि, दिनांक 16 जनवरी 2019 को कुए पर डाइनामाइट लगा करके जान से मारने का प्रयास किया था। जिसके समाचार भी छापे थे। आज दुबारा 30 जनवरी 2019 को उनके घर पर ग्राम के भागवत चेपा ने घर के अंदर आ करके कुल्हाड़ी से उनके छोटे भाई के सिर पर वार किया। बीच बचाव में के हाथ की हथेली पर चोट आई। बीच बचाव नही होता तो उसी के घर मे उसका छोटा भाई जीवित नही रहता। पुलिस को सूचना दी। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,थाने और ग्रामीण मीडिया को तत्काल सूचना दी। थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुच शिकायत दर्ज की। ये बड़ी घटना है,2 माह में ये इस परिवार पर दूसर बार जान लेवा हमला।
               
www.graminmedia.com

गाँव-गाँव फैल रहा है, ग्रामीण मीडिया का नेट वर्क ग्राम बोरदेही में बैठक सम्पन्न

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई करीब 2 साल से जनहित एवम लोक हित मे ग्रामीण मीडिया सेंटर मुलताई में प्रजातन्त्र की मजबूती औऱ ग्राम विकास के लिये पत्रकारिता कर रहा है। ग्राम-ग्राम में पहचान के साथ काम हो रहा है। ग्राम बोरदेही में ग्रामी युवा स्वेच्छा से सामने आ करके ग्रामीण मीडिया नेटवर्क से जुड़ रहे है। राजेन्द्र भार्गव मुलताई 9926407240
 www.graminmedia.com

गरीबों की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा (मंत्रीजी) गरीब तुमको वोट देगा,राशन का कूपन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ध्यान से देखे इस वीडियो को
मुलताई में एक ओर गरीबो का अनाज सेठ बेच रहे है। मुलताई में एक अति गरीब,विकलांग राशन के कूपन के लिए संघर्ष कर रहे। ये तो एक उदाहरण है। पूरे ग्रामीण के यही हाल है। नेता मिठाई,केले में तूल रहे है। अति गरीब मतदाता कूपन के लिये तरस रहे है। मुलताई विधानसभा जो एक आदर्श औऱ मॉडल है।
 www.graminmedia.com

लो कर लो बात दो सड़कें चोरी, चोरी की शिकायत दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  आमला

ग्राम बासन्या  4 लाख 50 हजार  की दो आरसीसी के सड़क चोरी की शिकायत (आमला विकास खंड) 





आमला ब्लॉक के ग्राम पंचायत मालेगांव के सम्मिलित ग्राम बासन्या के ग्रामीण शुक्रवार को गांव की सड़क चोरी होने की शिकायत लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन देकर सीमेंट सड़क का पता लगाने की मांग की है। इसके साथ सीमेंट सड़क बनाए बिना राशि का आहरण करने वाले सरपंच-सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पंच कमरलाल, रूपलाल, राजेश यादव, नंदराम साहू आदि ने बताया पंच परमेश्वर योजना के तहत मार्च 2018 में 4 लाख 50 हजार रुपए सीमेंट सड़क और नाली निर्माण के लिए स्वीकृत हुए थे। इस राशि से बारेदही मार्ग से नकुल यदुवंशी के घर की ओर 100 मीटर और जगदीश के घर से गणेश के घर तक 50 मीटर सीसी रोड सहनाली का निर्माण होना था। सरपंच सुक्कु यादव ने दोनों सड़कों का निर्माण नहीं कराया और कागजों में सड़कों का निर्माण कर रेत, गिट्टी, सीमेंट के साथ मिक्सर मशीन के किराए के एवज में स्वयं के खाते में राशि का भुगतान कर लिया। वर्तमान में दोनों स्थानों पर सड़क नहीं हैं। सरपंच से सड़क निर्माण के संबंध में पूछने पर कहता है सड़क का निर्माण किया था। इस संबंध में सरपंच सुक्कु यादव ने बताया जिस स्थान पर सड़क का निर्माण होना था वह मार्ग पीडब्ल्यूडी में स्वीकृत हो गया है। जिससे उस स्थान पर ग्राम पंचायत ने सड़क नहीं बनाई है। सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत राशि से बासन्या में ही दूसरे स्थान पर सीमेंट सड़क का निर्माण किया है।
 www.graminmedia.com

सरकारी राशन के चावल के मामले में 4 पर मामला दर्ज FIR दर्ज अन्य आरोपी पुलिस जांच के बाद तय होंगे


 
ग्रामीण मीडिया संवाददाता  
खरसाली रोड पर राधाकृष्ण राइस मिल परिसर में सरकारी चावल से भरे दो ट्रक मंगलवार रात पकड़ाए थे। इस मामले में शुक्रवार को राइस मिल संचालक उपेंद्र पाठक, मप्र सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के अधिकृत ट्रांसपोर्टर नवीन साहू, ट्रक ड्राइवर मनमोहन बघेल और मोहम्मद के खिलाफ धारा 420, 34 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3-7 के तहत केस दर्ज किया है। मंगलवार रात राधाकृष्ण राइस मिल परिसर में तहसीलदार सुधीर जैन, एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ल और कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने सरकारी चावल से भरे दो ट्रकों पकड़े थे। जांच प्रतिवेदन तैयार होने के बाद कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। ट्रक क्रमांक एमपी 09 केसी 6905 में 247 क्विंटल 50 किलो और ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 5567 में 252 क्विंटल 50 किलो सरकारी चावल भरा मिला था। चावल की कुल कीमत 14 लाख 26 हजार 730 रुपए है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली का यह चावल विवेक मालवीय के बडोरा बैतूल स्थित वेयर हाउस से ट्रकों में भरकर रवाना किया था। विवेक मालवीय ने बताया उन्होंने रेंट पर एफसीआई को गोदाम दे रखा है। ये ट्रक भी वहीं के थे। खास बात यह है कि विवेक मालवीय आटा बनाने वाली फ्लोर मिल के संचालक भी हैं। ऐसे में सरकारी गेहूं कहीं आटे में तो तब्दील नहीं हो रहा था ये सवाल उठ रहे हैं। 


 www.graminmedia.com

मुलताई में दो दिन बाद हुई कलेक्टर के आदेश पर राधाकृष्ण राईस मिल सील

ग्रामीण मीडिया मुलताई 

कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति शुक्रवार को थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा रहे थे उधर  बैतूल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के आदेश पर  29 मार्च 2019 दिन शुक्रवार को दिन के  11 बजे के  एसडीएम सीएल चनाप सहित अन्य कर्मचारी राइस मिल के गोदाम की जांच करके सील किया। 
    गौरतलब हो की 26 तारीख को देर रात इसी राइस मिल से दो ट्रक राशन का चावल पकड़ा था , उसी समय अगर इस राइस मिल को सील लग जाती तो जप्ती की मात्रा और अधिक होती है ।  जानकार सूत्रों ने बताया की इस बीच बड़ी मात्रा में चावल ट्रको में लाद  करके 27, 28  के बीच भंडारा महाराष्ट्रा के किसी व्यापारी के यहां राइस मिल में पहुंचे।  अगर  29  मार्च को भी ये सील नहीं होता तो राईस  मिल की पूरी सफाई हो जाती।  जो माल की जांच की गई और राइस मिल सील हुई ये आधार प्रमाण भी अधिकारी को नहीं मिलता।  
एसडीएम चनाप ने बताया राधाकृष्ण राइस मिल के गोदाम में बड़ी मात्रा में चावल भरा हुआ था। राइस मिल संचालक ने बताया मंडी से धान खरीदकर चावल बनाया है। चावल सरकारी तो नहीं है इसकी जांच के लिए गोदाम सील कर दिया है। एसडीएम ने ग्राम डहुआ में स्थित राइस मिल के गोदाम की भी जांच करने पहुंचे थे। गोदाम खाली होने से लौट गए। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें