Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

पुलिस ने पकड़ी 20 हजार की शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भैंसदेही

भैसदेही थाना क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब पर आज थाना प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सहित देशी, विदेशी शराब और बियर पकड़ी है । पकड़े गए आरोपी के मुताबिक गांव में चांदू के शराब कारोबारी के साथ साझेदारी में व्यपार करता है । पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है ।

पुलिस  के मुताबिक आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भीकुण्ड गांव में मोतीराम/मंगल सिंह उइके उम्र 35 साल अवैध शराब का कारोबार कर रहा है जिस पर आज भैसदेही के एसडीओपी प्रेम सिंह ठाकुर ने थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवाल, ए एसआई श्री वाजपई और स्टाफ के साथ मोतीराम के घर पर दबिश दी गई जिसमें मोती राम ने अपनी छपरी में 25 क्वार्टर प्लेन देशी 11 पेटी 1000 स्ट्रांग बीयर जब्त की जिसका बाज़ार मूल्य 19455 है  । पुलिस ने जब्ती बनाकर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।

  
आरोपी मोती राम ने पुलिस को बताया वह चांदू के किशोर दीपचंद आर्य से शराब लाता है दोनो बचत में भागीदार है ।अब पुलिस किशोर की बहू तलाश कर रही है ।

www.graminmedia.com

पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| दुनावा 
www.graminmedia.com


भाजयुमो मंडल दुनावा एवं भाजपा ग्रामीण मंडल दुनावा व्दारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि व समर्पण दिवस पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। एवं राष्ट्र चिंतक पं.दीनदयाल उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे दुनावा मंडल से 1860 बच्चों ने भाग लिया।एवं जिसमें 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जिसमें 54 बच्चों ने अपना सफल योगदान देते हुए, प्रथम पुरस्कार निकिता कड़वे 5000 रूपये, व्दितीय आलोक रघुवंशी 3000 रूपये, तृतीय दिव्या चौधरी 2000 रुपये प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक श्री चन्द्रशेखर देशमुख जी, श्रीमती वर्षा गढ़ेकर (जिला उपाध्यक्ष,भाजपा बैतूल), भाजयुमो जिला अध्यक्ष आदरणीय भवानी गावंडे जी,श्री सुनिल कास्लेकर (अध्यक्ष, मंडल दुनावा),डॉ.कमलेश रघुवंशी (जिलाउपाध्यक्ष,भाजयुमो बैतूल),सुजीत सूर्यवंशी (अध्यक्ष, भाजयुमो दुनावा), दिलीप पाठेकर (अध्यक्ष, अंत्योदय समिति ब्लाक मुलताई), उत्तम बोडखे (महामंत्री), निलेश कुमरे (महामंत्री), लालसिंह रघुवंशी (उपाध्यक्ष), किशोर कौशिक (अध्यक्ष,पंचायतराज) योगेश रघुवंशी,महेंद्र कॉसलेकर आदि उपस्तिथ थे साथ ही बड़ी संख्या में बच्चे भी उपस्तिथ रहे।

चिचोली में ओलावृष्टि, आलू के आकर के ओले, मुलताई में बारिश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| चिचोली, मुलताई / बैतूल 






जिले भर में हुए मौसम परिवर्तन के चलते आज चिचोली में 5 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से फसलो को नुकसान पहुचा है । सुबह सूर्य निकलने बाद एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया । अचानक बादलो के आने के बाद तेज आवले के और आलू के  आकर के ओले गिरने से नगर मे ठंड को फिर से बढ़ा दिया है । पाँच मिनिट तक हुई ओलावृष्टि के रुकने के बाद नगर मे फिर से धूप खिल गई है । ओलावृष्टि के चलते गेहू , चना , मटर ,मसूर की फसलो को नुकसान होने के साथ साथ आम , आचार , महुआ सहित जगंल मे होने वाली उपज को नुकसान पहुचा है  ।


वही बैतूल बाजार में आज सुबह से ही आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाया हुआ है । मौसम के खराब होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंचने लगी है खासतौर पर गन्ना किसान परेशान हो गया है । किसानों के गुड़ घाने चल रहे है साथ ही ग्रामीण इलाकों में लगी चने की फसल जो कि कटने को तैयार है यदि ऐसे में बारिश हुई या ओले गिरे तो किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी । आज सुबह चिचोली और आसपास बारिस के साथ ओले गिरे है ओले गिरने से मौसम में ठंडक घुल गई है  बैतूल बाजार, आरुल, मिलानपुर ,सोहागपुर, और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिस की संभावना बनी हुई है ।



 www.graminmedia.com

शिक्षकों के लिए जारी हुए ड्रेस कोड, ई-अटेंडेंस भी होगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

शिक्षकों के लिए जारी हुए ड्रेस कोड, ई-अटेंडेंस भी होगी 

भोपाल।।



प्रदेश के अध्यापक संवर्ग के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के संविलियन की मांग पूरी करते ही राज्य सरकार ने उनके लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। जिसके तहत अब शिक्षकों को नेवी ब्लू रंग और शिक्षिकाओं को मेहरून रंग की जैकेट अनिवार्य रूप से पहनकर स्कूल आना होगा। साथ ही राष्ट्र निर्माता की पट्टिका भी लगानी होगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने मप्र पंचायत अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम, 2008  के नियम 8 (छ) में संशोधन किया है। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संस्था एवं संचालक राज्य शिक्षा केंद्र को आदेश जारी कर दिया है।


जारी आदेश में कहा है कि सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों से एकरूपता लाने के लिए यह अपेक्षा की जाती है कि शिक्षक मेहरून एवं शिक्षिकाएं नेवी ब्लू रंग की जैकिट अनिवार्य रूप से पहनें।

आदेश में उल्लेख है कि नई पीढ़ी में ज्ञान, संचेलना, मूल्य चेतना, नैतिक संस्कार बोध तथा आदर्श बोध जागृत करना शिक्षकों का दायित्व है। शिक्षक बच्चों का भविष्य संभारने एवं भावी पीढ़ी को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए समाज के लिए पथ प्रदर्शक और भविष्य निर्माता की भूमिका का निर्वाहन करते हैं। राष्ट्र निर्माता की उपाधि से अलंकृत शिक्षक देश के नव निर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में ड्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। परिधान की एकरूपता से न सिर्फ उन सेवाओं से जुड़ाव होता है, बल्कि वैयक्तिक अंतर भी समाप्त होता है। 


-संचालक राज्य शिक्षा केंद्र को पत्र जारी किया है। जिसके तहत शिक्षकों को नेवी ब्लू एवं शिक्षिकाआें को महरून रंग की जैकिट अनिवार्य रूप से पहननी होगी। जिससे शिक्षकों में एकरूपता आएगी। 

-दीप्ती गौड़ मुखर्जी, 
प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग  



।। ई-अटेंडेस भी लगेगी ।।

प्रदेश में संविदा शिक्षकों की नई भर्ती करने से पहले सरकार 14 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर चुकी है, जिसके तहत स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड, शिक्षकों की उपस्थिति के अलावा शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) से संबंधित ऐसी कई नियम-शर्तें जोड़ी गई हैं, जिसका विरोध संविदा शिक्षक कर्मी और अध्यापक नहीं कर सकेंगे। इसी के तहत शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचाने ई-अटेंडेंस व्यवस्था में और ज्यादा सख्ती भी बरती जाएगी। 


अधिसूचना में कहा गया है कि संविदा शिक्षक के पद पर नियुक्ति के 3 साल पूरे होने के बाद संविदा शिक्षक वर्ग 1, 2, 3 अध्यापक बन सकेंगे। अध्यापक बनने के एक साल बाद ही वेतनवृद्धि का लाभ मिलने लगेगा। करीब 7 साल बाद पदोन्नति का लाभ भी दिया जा सकेगा। स्कूलों में ड्रेस कोड, समय पर उपस्थिति के लिए समय-समय पर जारी आदेश का पालन करना ही होगा। ये आदेश बाध्यकारी होंगे। 


खास बात यह है कि अधिसूचना में पंचायत अध्यापक संवर्ग के संबंध में 2008 में जारी नियमों में संशोधन किया गया है। इसमें संविदा शिक्षक, अध्यापक संवर्ग के लिए नए प्रावधान जोड़े गए हैं। आरटीई के तहत जरूरी योग्यता, छात्र संख्या के हिसाब से नियुक्ति संबंधी नियम भी मानने होंगे। बता दें कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की 36 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। जिन पर भर्ती होना है।

दस साल से अलग रह रहे पति-पत्नी के बीच करवाया समझौता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  


मुलताई। लोक अदालत का हुआ आयोजन।
मुलताई। न्यायलय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश एमएस तोमर, कृष्णदास महार, मधुसुदन जंघेल, शर्मिला बिलवार, बार संघ के अध्यक्ष जीजी घोड़े, नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता रेखा शिवहरे सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। एडीजे कृष्णदास महार के न्यायालय में पिछले दस सालों से चल रहे पति-पत्नी के बीच तला के मामले में श्री महार द्वारा सुलह करवाई गई। अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आवेदिका पत्नी द्वारा पति से तलाक के लिए आवेदन लगाया था, दोनों दस सालों से अलग रह रहे थे, सालों से चल रहे इस प्रकरण में न्यायालय ने दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाई। इधर लोक अदालत में नगरपालिका मुलताई द्वारा जलकर एवं सम्पति कर के एवज में 61 उपभोक्ताओं से 115695 रुपये की वसूली की गई। इसी प्रकार विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 70 प्रकरणों में 34500 हजार रुपए की वसूली की गई।

 www.graminmedia.com

लोगों को परिवार नियोजन का महत्व समझाने मुलताई एसडीएम ने करवाई नसबंदी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

लोगों को परिवार नियोजन का महत्व समझाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को नसबंदी के लिए प्रेरित करने के लिए मुलताई के एसडीएम राजेश शाह ने शनिवार को नगर के सरकारी अस्पताल में नसबंदी करवा ली। एसडीएम द्वारा 26 जनवरी को सभी कर्मचारियों को नसबंदी के आदेश दिए गए थे, लेकिन सवाल उठ रहे थे कि एसडीएम ने ही नसबंदी नहीं करवाई है, जिसके बाद एक आदर्श उदारण प्रस्तुत करने एवं नसबंदी में पिछले मुलताई ब्लॉक को आगे लाने के लिए शनिवार को एसडीएम ने खुद ही सबसे पहले नसबंदी करवा ली।
मुलताई ब्लॉक बैतूल जिले में नसबंदी के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ है, पिछले साल भी तय लक्ष्य मुलताई ब्लाक हासिल नहीं कर पाया था। इस बार भी अभी तक केवल 60 प्रतिशत लक्ष्य ही प्राप्त हो पाया है, अभी तक कुल दिए गए लक्ष्य 1090 में से 645 लक्ष्य दंपतियों की ही नसबंदी हो पाई है। मुलताई एसडीएम राजेश शाह द्वारा 25 जनवरी को बैठक लेकर सभी शासकीय कर्मचारियों को नसबंदी कराने के निर्देश दिए गए थे, इधर गांव-गांव जाकर भी वह नसबंदी के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा एसडीएम से पूछा गया था कि क्या उनके द्वारा नसबंदी करवाई गई है, जो वह ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोगों के बीच एक आदर्श उदारण प्रस्तुत करने के लिए एसडीएम राजेश शाह ने शनिवार को नसबंदी कराने का निर्णय लिया। शनिवार को नगर के सरकारी अस्पताल में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने सबसे पहले नसबंदी करवा ली। बीएमओ प्रशांत सेन ने बताया कि एसडीएम साहब के नसबंदी कराने से लक्ष्य प्राप्त हो जाएगा। कर्मचारी एवं लोगों के लिए एसडीएम साहब ने एकदम सटीक उदारण प्रस्तुत किया है।
लोगों को देना था संदेश
हां मेरे द्वारा आज नसबंदी करवाई गई है, क्योंकि परिवार नियोजन का महत्व लोगों को समझाना था और इसकी शुरुआत मैंने खुद से की है।
राजेश शाह, एसडीएम मुलताई।
www.graminmedia.com

बाजार का कहकर निकला था अधेड़, कुएं में मिला शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुतलाई

डेमो पिक्चर 


ग्राम कुबीखेड़ा निवासी एक किसान का शव उसके ही भाई के खेत के कुएं में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। 

मृतक के सिर पर गंभीर चोट होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। किसान बुधराव उर्फ बलदेव सिरामे (50) बुधवार को घर से बाजार जाने का कहकर निकला था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार को बुधराव का शव भाई मनीराम सिरामे के खेत के कुएं में दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम कोटवार को दी। ग्राम कोटवार की सूचना पर टीआई सतीश अंधवान, मासोद पुलिस चौकी प्रभारी आरके मीणा और डॉयल 100 मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव का बाहर निकाला। चौकी प्रभारी आरके मीणा ने बताया मृतक बुधराव के सिर पर चोट की निशान दिखाई दे रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। बुधराव के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। 


 www.graminmedia.com

नशे में ड्राइवर ने ट्रक से हाथ ठेले को टक्कर मारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई



नगर के बैतूल रोड क्षेत्र में शराब के नशे में ट्रक ड्राइवर ने रोड के किनारे खड़े हाथ ठेले को टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर ट्रक लेकर तेजी से भागने लगा। इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लोगों ने पीछा कर ट्रक को रोका और पुलिस थाना पहुंचाया। बैतूल की ओर से तेज गति से ट्रक आ रहा था। ट्रक ड्राइवर ने एक हाथ ठेले को टक्कर मारी। कुछ दूरी पर सड़क किनारे खड़े रोशन साबले सहित अन्य युवा ट्रक को उनकी ओर आता देख भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद ट्रक का पीछा कर उसे रोका। ड्राइवर को नीचे उतारा तो वह नशे में था, उसे होश नहीं था। इस स्थिति में पुलिस को सूचना देकर ट्रक को थाने लाए। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर शैलेश परिहार निवासी पिपरिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

 www.graminmedia.com

छिंदवाड़ा हाईवे पर जीप ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोग घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई



छिंदवाड़ा हाईवे पर जीप ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोग घायल 


मुलताई| छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम दुनावा के सरकारी अस्पताल के सामने जीप की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद ड्राइवर जीप लेकर फरार हो गया। घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डुडिया ढाना निवासी सोमजी आहके (35) और बुदन सिंह (55) बाइक से दुनावा से वापस अपने गांव जा रहे थे। सरकारी अस्पताल के सामने घाट पिपरिया की ओर से आ रही जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में सोमजी और बुदन सिंह हाईवे पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर एंबुलेंस पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों को सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रैफर किया है। 



| www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें