Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 27 मई 2018

बैतूल ऋण की समस्या से ग्रस्त किसानों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 
सूचना मिलते ही तत्काल यथोचित समाधान करेगा प्रशासन


जिला प्रशासन ने आर्थिक अथवा ऋण की समस्या से ग्रस्त किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यदि कोई किसान किसी आर्थिक परेशानी में है अथवा ऋण ग्रस्तता से परेशान है, तो वह इस नंबर पर सूचना दे सकता है। सूचना मिलते ही तत्काल जिला प्रशासन सक्रिय होगा एवं ऐसे किसान की समस्या का यथोचित हल निकाला जाएगा। यदि कोई व्यक्ति ऐसे किसान को अनावश्यक रूप से प्रताडित कर रहा है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हेल्प लाइन दूरभाष का नंबर 07141-230371 है। हेल्प लाइन नंबर 24 घंटे कार्य करेगा। इसके अलावा इस तरह का पीडित व्यक्ति पुलिस के डायल 100 नंबर पर भी अपनी समस्या बता सकता है। 

विधायक हेमन्त खण्डेलवाल, कलेक्टर शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार एवं सीईओ जिला पंचायत क्षितिज सिंघल की मौजूदगी में शनिवार शाम को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया कि हेल्प लाइन नंबर पर मिलने वाली किसानों की समस्याओं की सघन मॉनीटरिंग की जाएगी। 

हेल्पलाइन में मिलने वाली प्रत्येक शिकायत को दर्ज किया जाएगा एवं हेल्प लाइन प्रभारी इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कलेक्टर एवं पुलिस की ध्यान में लाएंगे। ऐसी शिकायतों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी, संबंधित पुलिस अधिकारी, कृषि, सहकारिता, खाद्य, विद्युत, बैंक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की एक समन्वय समिति होगी, जो उनसे संबंधित किसान की समस्या का तत्परता से निराकरण करेंगे, ताकि किसान अथवा उसका परिवार किसी तरह से परेशान न हो। 

।। कौन कर सकेंगे शिकायत...

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि इस हेल्प लाइन नंबर पर मुख्य रूप से बैंक, सोसायटी से ऋण प्राप्त किसान, जो ऋण चुकाने की क्षमता नहीं रखते अथवा जो किसी बिचौलिए द्वारा प्रताडित है, वह अपनी समस्या बता सकेंगे। माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से ऋण प्राप्त किसान, जो ऋण चुकाने के लिए सक्षम नहीं है एवं उन्हें ऐसी कंपनियां ऋण चुकाने हेतु धमका रही है।

 साहूकार से ऋण लेने वाले किसान, जो ऋण चुकाने के लिए सक्षम नहीं है एवं उन्हें ऋण चुकाने के लिए धमकाया जा रहा है। जमीन गिरवी रखकर पैसा लेने वाले किसान अथवा किसी मामले में धोखाधड़ी से पीडित किसान अपनी समस्याएं बेझिझक प्रस्तुत कर सकेंगे। कलेक्टर ने कहा कि प्राप्त शिकायतों में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि यदि कोई व्यक्ति नियम विरूद्ध तरीके से किसी व्यक्ति को प्रताडित कर रहा है तो उसके विरूद्ध कड़ी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

कलेक्टर ने उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर जिले के सभी प्रमुख स्थानों, सहकारी संस्थाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को सुलभता से हेल्पलाइन नंबर की जानकारी मिल सके एवं वे अपनी बात बिना डर के कर सके।

 www.graminmedia.com

मुलताई न्यायालय परिसर की दिवाल तोडक़र भागा पिकअप चालक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

 नगर के उत्कृष्ट विद्यालय के पास से गुजरने वाले मार्ग पर शनिवार दोपहर 2 बजे लगभग न्यायालय परिसर की उत्तर दिशा में स्थित गेट के पास एक पिकअप चालक ने दिवाल को टक्कर मार दी तथा पिकअप छोडक़र भाग गया। जिसे न्यायालय में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा बैतूल रोड यादव ढाबे के पास से पकडक़र लाया गया। www.graminmedia.com

मुलताई, पति करता था शक पत्नि ने पिया किटनाशक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

मुलताई तहसील क्षेत्र के ग्राम धाबला में २७/०५ को सुबह 9 बजे एक 30 वर्षीय विवाहिता ने पति द्वारा शंका किए जाने व लड़ाई झगड़ा किए जाने से परेशान होकर किटनाशक दवा पी ली। जिसे परिजनों द्वारा उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार सुनंदा पति नागोराव उम्र 30 वर्ष निवासी धाबला ने पुलिस को दिए गए अपने कथन में बताया कि बीते 8-10 दिनों से पति द्वारा उसके साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट कर फोन पर किसी से बात करने को लेकर शक किया जा रहा था। उसने बताया कि आज सुबह ग्राम के ही साहूकार द्वारा हिसाब करने को लेकर फोन किया था, इस दौरान उसके ससूर भी मौजूद थे किंतु पति द्वारा शंका कर उसके साथ झगड़ा किया गया। जिसके बाद उसने घर में रखी किटनाशक दवा पी ली। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु लाया गया। जहा उसे प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया।


www.graminmedia.com

सालबर्डी गुफा मंदिर बना सरकारी ट्रस्ट तहसीलदार रहेंगे मुख्य प्रबंध ट्रस्टी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई| महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम सालबर्डी में स्थित प्राचीन गुफा मंदिर का संचालन अब सरकारी ट्रस्ट के माध्यम से होगा। लोक न्यास पंजीयन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश शाह ने शनिवार को आदेश जारी कर तहसीलदार मुलताई को सालबर्डी शिव गुफा मंदिर के ट्रस्ट का मुख्य प्रबंध ट्रस्टी बनाया है। जपं प्रभातपट्टन के सीईओ को सचिव, एसडीओ पीएचई, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, एसडीओ वन विभाग, एसडीओपी, सहायक यंत्री विद्युत विभाग, नायब तहसीलदार मासोद वृत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग को स्थायी सदस्य बनाया है। ट्रस्ट में पदेन जपं अध्यक्ष प्रभातपट्टन, पदेन सरपंच ग्राम पंचायत सालबर्डी, पंचायत सचिव सालबर्डी के साथ डॉ. अशोक भार्गव, सुरेश सातपुते, कन्हैयालाल अग्रवाल, गिरधर यादव, मुरारीलाल अग्रवाल, राजेंद्र भार्गव, युवराज मालवीय, डॉ. कृष्णा धोटे सभी निवासी मुलताई, राजकुमार देशमुख, अजाबराव मर्डीकरे, गणेश साहू, पंजाबराव टाकरखेड़े, सुखेदव मर्डीकर को अस्थाई सदस्य बनाया है। ट्रस्ट में विधायक प्रतिनिधि भी अस्थाई सदस्य रहेगा। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें