Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 14 दिसंबर 2017

बहुचर्चित रेल्वे क्लर्क हत्याकांड में जीजा साले को आजीवन कारावास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  मूलताई


रेल्वे के बुकिँग क्लर्क की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले जीजा साले को दोषी ठहराते हुए अपर सेशन जज एमएस तोमर ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
सरकारी वकील भोजराज सिंह रघुवंशी ने बताया 14 जून 2012 को गोविन्द कालोनी निवासी जितेन्द्र पवार के घर पर रेल्वे कालोनी निवासी अमर आया और बोला जीजा सोनू भोगले बुला रहा है।जितेन्द्र ने जाने से मना किया तो अमर जितेन्द्र को घर से जबरन ले गया। जितेन्द्र के छोटे भाई भूपेन्द्र ने रेस्ट हाउस के सामने से सोनू अमर और दीपक को जितेन्द्र को ले जाते देखा। तीनो जितेन्द्र को आमला के लोको शेड में ले गए और गर्दन पेट मे चाकू मारकर हत्या कर दी।
जितेन्द्र की बहन आरती की शिकायत पर आमला पुलिस ने सोनू पिता अशोक भोगले ताप्ती वार्ड मुलताई अमर पिता संतोष रेल्वे कालोनी आमला दीपक पिता सदवीर टडन केम्प आमला के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट मे पेश किया।
कोर्ट मे आरती ने बताया उसका भाई जितेन्द्र पादुरना रेल्वे स्टेशन पर बुकिँग क्लर्क बतौर पदस्थ था। घटना के पूर्व जितेन्द्र मुलताई रेल्वे स्टेशन पर बुकिँग क्लर्क था और सोनू की पत्नी जो की वर्तमान में मुलताई में पदस्त है, के साथ काम कर चुका था। सोनू अपनी पत्नी के जितेन्द्र के साथ अवेध संबन्ध को लेकर शक करता था।
अपर सेशन जज एमएस तोमर ने सुनवाई के बाद आरोपी दीपक को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। आरोपी सोनू और अमर को दोषी ठहराते हुए (धारा 302) हत्या के आरोप मे आजीवन कारावास की सजा 25- 25 हजार रुपए का जुर्माना (धारा 364) अपहरन के आरोप मे भी आजीवन कारावास की सजा 10 हजार रुपए का जुर्माने की सजा सुनाई है।

स्वच्छ भारत मे बच्चे भी ले रहे रुचि

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

दिनांक 13/12/ 2017 को ग्राम दामजीपुरा में ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों को पीएम आवास से संबंधित एवं स्वच्छ भारत मिशन पर जानकारी दी गई जिसमें साथ जन अभियान परिषद जिला समन्वयक महोदया भी उपस्थित रही उसके बाद माध्यमिक शाला चिल्लोर में स्कूली छात्र छात्राओं को स्वच्छ भारत मिशन एवं हैंड वॉश से संबंधित जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री भावन्तर योजना में उड़द हेतु क्रय विक्रय समय सीमा बढ़ी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बोरदेही मुलताई मार्ग की घटना से गुस्साए युवाओं ने पुतला फूंका

ग्रामीण मीडिया सेण्टर।आमला

जानलेवा सडक हादसों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए नगर के युवाओ ने जानलेवा डंपर चालको का फूंका पुतला
 मुलताई-बोरदेही-आमला मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना में आज देर रात 7 लोगो की म्रत्यु होगई वही 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।  डम्पर ने 7 परिवार के चिरागो को हमेशा के लिए भुजा दिया। वही करीब 10 बजे वायुसेना की सड़क पर तेज रफ़्तार से दौड़ रहे डम्पर ने तहसील आमला में कार्यरत प्रकाश सूर्यवंसी को जोरदार टक्कर मार दी जिसका गम्भीर चोट आने की वजह से उन्हें आमला -बैतुल के डॉक्टरो ने इलाज करने से अपने हाथ खड़े करते हुए नागपुर रेफर करदिया। जिनका इलाज अभी नागपुर में जारी हैं। लगातार दुर्घटनाओ से के बढ़ते क्रम से आक्रोशित युवाओं ने सड़क व्यवस्था कर रहे शासन प्रसासन के जिम्मेदारों का पुतला फूंक जल्द से जल्द जिम्मेदारों पर ठोश कार्यवाही करने की मांग करते हुए दुर्घटना से पीड़ित,घायल ,मृत परिवार को उचित मुवाव्जा देने की मांग आमला के युवाओं ने शासन प्रसासन से की ।
वही दुर्घटना में अपनी जान गवा गए मृत लोगो की आत्मा की शांति के लिए व् परिवार को ऐसे दुखद समय में दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे ऐसी कामना ईश्वर से करते हुए जनपद चौक आमला पर केंडल जलाकर श्रधांजलि अर्पित की।
प्रदर्शनकारी युवाओ में मुख्य रूप से अजय सोलंकी,नीरज सोनी, नितेश मोगरे,राकेश सोने,मयूरेश गोल्डी, कुलदीप बेले,सचिन निरापुरे,पंकज जैन, निशान्त सोनटक्के,देवकी भोरासे,अविनाश हरसुले,गौरव जैन, शैलेश बेले,गगन गिरधर,आकाश पाटिल, जितेंद्र दुर्वे,राजा वादवा,ज्ञानेश बछले, राजा साहू,रोहित सोने,अरविन्द बेले,भावेश मालवीय,संजू राठोर,कपिल निरापुरे,सजेश सिरसाम,सचिन नागले, अजय नायडू,राजेश नायडू,रोशन बेले,सहित सैकड़ों यूवक शामिल थे।

राजस्व मंत्री का कल मुलताई आगमन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता बैतूल आएंगे
--
-----------------------------------------------------
प्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 15 दिसंबर को बैतूल में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गुप्ता 15 दिसंबर को प्रात: 9.15 बजे बैतूल पहुंचेंगे। तत्पश्चात् दोपहर 12.30 बजे बैतूल से मुलताई के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 1.15 बजे मुलताई रेस्ट हाउस आगमन होगा एवं अपरान्ह 2 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरान्ह 3.30 बजे मुलताई से सांवरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रदेश की पहली शासकीय बोन-मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट इंदौर में स्थापित होगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


एम.वाय. हॉस्पिटल में होगा बोन-मेरो ट्रांसप्लांट 

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 14, 2017, 17:14 IST
 
मध्यप्रदेश में भी शासकीय अस्पताल में पहली बार बोन-मेरो ट्रांसप्लांट की सुविधा राज्य सरकार उपलब्ध करवाने जा रही है। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया है कि शीघ्र ही इंदौर के महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल में बोन-मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट स्थापित की जा रही है। ट्रांसप्लांट की शुरूआत थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों से की जाएगी। इसके बाद यह सुविधा सिकलसेन ऐनीमिया, ल्यूकेमिया से पीड़ित बच्चों को उपलब्ध करवाई जाएगी। ट्रांसप्लांट के लिये 12 साल से कम उम्र के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने बताया है कि बोन-मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट एम.वाय. हॉस्पिटल की चौथी मंजिल पर संचालित होगी। इसके लिये महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल इंदौर को डेढ करोड़ की राशि बोन-मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट में स्टेम सेल, एचएलए एवं सायटोमेट्री लैब की स्थापना हेतु आवश्यक उपकरणों के क्रय एवं अन्य कार्यों के लिये प्रदान की गई है। कोलंबिया विश्वविद्यालय यूएसए के सह-प्राध्यापक डॉ. प्रकाश सतवानी यूनिट की स्थापना के लिये आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। साथ ही एम.वाय. हॉस्पिटल इंदौर के शिशु रोग विभाग के दो चिकित्सक को 6 माह की प्रशिक्षण की सुविधा कोलंबिया विश्वविद्यालय में दिया जाना सुनिश्चित करवायेंगे। वर्तमान में दो चिकित्सक आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण व्यय राज्य सरकार वहन कर रही है।
मध्यप्रदेश के अप्रवासी भारतीयों को प्रदेश से जोड़े रखने की मुख्यमंत्री श्री चौहान की अनूठी पहल के परिणाम धरातल पर परिलक्षित होने लगे हैं। डॉ. सतवानी का जन्म इसी प्रदेश की माटी में हुआ है। अपनी जमीन से जुड़े रहने की इच्छा को प्रदेश सरकार की पहल द्वारा साकार रूप दिया जा रहा है।
25 दिसम्बर से इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में होंगे शिविर
बोन-मेरो ट्रांसप्लांट इकाई द्वारा थैलिसीमिया के मरीजों के लिये दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में शिविर लगाये जाएंगे। शिविरों में डॉ. प्रकाश सतवानी बोन-मेरो ट्रांसप्लांट के बारे में जानकारी देंगे। मरीजों की नि:शुल्क एचएलए टाइपिंग भी की जाएगी। एम.वाय. ऑडिटोरियम एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज इंदौर में 25 दिसम्बर को, 26 दिसम्बर को गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के आडिटोरियम में और 27 दिसम्बर को ऑडिटोरियम गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के आडिटोरियम में ‍शिविर लगेंगे। प्रत्येक शिविर में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक व्याख्यान होगा। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक एचएलए टाइपिंग होगी।
ट्रांसप्लांट कार्य अप्रैल-2018 से किये जाने का लक्ष्य
बोन-मेरो ट्रांसप्लांट का कार्य अप्रैल-2018 से प्रारंभ किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। शिविरों में एचएलए टाइपिंग के बाद प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी। ट्रांसप्लांट के लिये 12 वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके स्वस्थ भाई-बहन डोनर के रूप में तैयार होंगे। साथ ही जिनका ट्रांसप्लांट सफल होने की संभावना ज्यादा रहेगी।
चयन के लिये 22 दिसम्बर तक होगा पंजीयन
बोन-मेरो ट्रांसप्लांट करवाने के लिये चयन के लिये 22 दिसम्बर 2017 तक पंजीयन कराना होगा। चयन के लिये 3 पेज के फार्म में मरीज एवं उनके अभिभावकों द्वारा जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। यह फार्म गॉधी मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग, चाचा नेहरू अस्पताल इंदौर और जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर के शिशु रोग विभाग के चिकित्सकों के पास उपलब्ध रहेगा। संबंधित शिशु रोग विभाग में आवश्यक पूर्ति कर पंजीयन करवाना जरूरी होगा।

बाइक गिरी दो घायल, एक गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर।मुलताई 

 मुलताई| ग्राम बिसखान के पास बाइक दुर्घटना  में मोरगोंदी (पांढुर्णा) निवासी दो युवक घायल  हो गए। जिसमें से एक की हालत गंभीर है।  प्रमोद पिता छन्नू (25) और हरीराम पिता दामू (30) बाइक से खेड़लीबाजार जा रहे थे।  बिसखान के पास मोड में बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे दोनों मार्ग पर गिरकर घायल  हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर  पहुंची और दोनों को उपचार के लिए सरकारी  अस्पताल पहुंचाया। प्रमोद के पैर, सिर और  हाथ में गंभीर चोट होने से प्राथमिक उपचार के  बाद जिला अस्पताल रैफर किया। हरीराम के  हाथ और पैर में चोट आई है।

लापता युवक का कुएं में मिला शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 


मुलताई| ग्राम सेंदुरजना का एक युवक तीन  दिन से लापता था। जिसका शव गांव से एक  किमी दूर खेत के कुएं में मिला। योगेश पांसे  (26) रविवार को घर से खेत में सिंचाई  करने के लिए निकला था। इसके बाद वापस  नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारी सहित अन्य स्थानों पर खोजबीन की लेकिन पता नहीं  चला। इसके बाद परिजनों ने सांईखेड़ा थाना  में गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार को गांव के  ही एक किसान के खेत के कुएं में योगेश का  शव दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर  पहुंची और शव को बाहर निकाला। योगेश  की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका अभी  खुलासा नहीं हुआ है।

खेत मे लगी आग, उपकरण जलकर खाक हुए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर, 

 ब्लॉक के परसठानी में छिटटू बुआडे के  घर के पास बने खलिहान में आग लग गई। आग  से खलिहान में रखे कृषि उपकरण और घास  जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने  का प्रयास किया लेकिन आग काब नहीं हुई। नपा ू की फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। छिटटू बुआडे  ने बताया दोपहर के समय अचानक खलिहान में  से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते खलिहान में  रखी घास जलने लगी। ग्रामीणों ने घरों से पानी  लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन  आग तेजी से बढ़ते हुए मकानों की ओर जा रही  थी। आग को फैलता देख फायर ब्रिगेड को फोन  लगाया। आग से हजारों रुपए के कृषि उपकरण जलकर राख हो गए।

अवैध शराब का विरोध कर रही महिलाओं को मिल रही धमकी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर।मुलताई, अंभोरि

साहब, हम लोगों ने महिला मंडल बनाकर गांव में  अवैध शराब बिक्री का विरोध शुरू किया है। अब  अवैध शराब बेचने वाले हम लोगों को मारने पीटने  की धमकी देने लगे हैं। हमारे परिवार के सदस्यों  के साथ अवैध शराब बेचने वाले लोगों के घर  की महिलाएं गाली-गलौज करने लगी है। यह बात ग्राम अंभोरी के महिला मंडल के सदस्यों ने थाना  पहुंचकर टीआई सुनील लाटा से कही।  महिला मंडल की कमलती कंगाली, रेखा बाई,  बेबी घोरपड़े, सुलोचना सोने, प्रभा बाई, सकुन  बाई आदि ने बताया गांव में खुलेआम अवैध रूप  से कच्ची शराब की बिक्री हो रही है। अवैध शराब  बेचने वालों की शिकायत करने पर डायल 100 भी  नहीं पहुंचती है। जिससे अवैध शराब बेचने वालों  के हौसले बुलंद हो गए हैं। अवैध शराब बेचने  वालों ने अब शराब बेचने के लिए अपने घरों की  महिलाओं को आगे कर दिया है। अवैध शराब  बेचने से मना करने पर महिला मंडल की सदस्यों  को मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं। महिलाओं  की शिकायत सुनने के बाद टीआई सुनील लाटा  ने अवैध शराब बेचने और धमकी देने वालों के  खिलाफ कारवाई करने का आश ्र ्वासन दि

सांसद पत्र लिखे तो मिलेगी बड़ी ट्रेनों की स्टॉपेज

ग्रामीण मीडिया सेंटर मुलताई

रेलवे स्टेशन का मध्य रेल नागपुर  के डीआरएम ब्रजेश कुमार गुप्ता ने  निरीक्षण किया। डीआरएम के स्टेशन  पर पहुंचने की सूचना मिलने पर  नगरवासी भी ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग  को लेकर पहुंच गए।  नगरवासियों ने डीआरएम से  जबलपुर-अमरावती, नागपुर-रीवा  सहित अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज किए  जाने की मांग की। इस पर डीआरएम  गुप्ता ने कहा ट्रेनों के स्टॉपेज की  प्रक्रिया रेलवे बोर्ड कार्यालय में पेडिंग  पड़ी है। सांसद अगर बोर्ड अध्यक्ष  को पत्र लिखे तो मुलताई को ट्रेनों का  स्टॉपेज मिल सकते हैं। नगरवासियों  ने डीआरएम को बताया बुकिंग  खिड़की पर एक ही क्लर्क बैठता  है। ट्रेनों के आने के समय रिजर्वेशन  का कार्य भी होता है। जिससे टिकट मिलने में परेशानी होती है। प्लेटफार्म एक और दो पर शेड नहीं है। शेड  की लंबाई कम होने से यात्रियों को  गर्मी और बारिश के दिनों में परेशानी  होती है। प्लेटफार्म पर कोच की  जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड  और मां ताप्ती का उद्गम स्थल  वाला बोर्ड भी लगाया जाना चाहिए।  डीआरएम ने इस संबंध में सीनियर  डिविजन कामर्शियल मैनेजर को  कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके  बाद डीआरएम ने स्टेशन पर चल  रहे शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद  डीआरएम ने रेलवे के बाल उद्यान  भी देखा। बाल उद्यान में आवश्यक  सामग्री लगाने के भी निर्देश दिए। ट्रेनों  के स्टॉपेज को लेकर सांसद ज्योति  धुर्वे से चर्चा करने मोबाइल से संपर्क  करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क  नहीं हो पाया।

वन्य प्राणी की दहशत, ग्रामीण समूह बनाकर खेतों में जा रहे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर ।  शेरगढ़ मुलताई
खेतों में मिले पगमार्क से लकड़बग्घा होने की संभावना 

मुलतई| ग्राम शेरगढ़ में वन्यप्राणी  के हमले से एक मवेशी की मौत हो चुकी है। इसके बाद से गांव में  दहशत है। किसानों ने रात के समय  खेतों में मवेशी बांधना बंद कर दिया  है। आम ग्रामीणों ने रात में घर से  निकलना बंद कर दिया है।  कृष्णा राजुरकर के खते में बंधे  मवेशी पर सोमवार रात वन्यप्राणी  ने हमला कर मार दिया था। ग्रामीण कालराम, अजाबराव बोबड़े, कचरू ू उइके, सुखराम राजुरकर ने बताया रात में खतेों में सिंचाई करने किसान समह ू बनाकर जा रहे हैं। थोड़ी सी आहट पर एक-दसरे को आवाज देकर बुला ू लेते हैं। वन विभाग के रेंजर वीएस  जावरिया ने बताया वन्यप्राणी का पता  लगाने के लिए चिन्हित स्थानों पर  कैमरे लगाए हैं। इसके साथ खते में  कुछ स्थान पर पगमार्क भी मिले हैं।  जिससे वन्यप्राणी की प्रजाति का है का  पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया  पगमार्क से वन्यप्राणी लकड़बग्घा होने की संभावना है। कैमरे में दिखाई  देने पर ही इसकी पुष्टि होगी। ग्रामीणों  को रात को जलती मशाल लेकर  सामूहिक रूप से खते में जाने और  वन्यप्राणी को नुकसान नहीं पहुंचाने  की समझाइश दी है।

नगर के बीच से 25 मीटर की सड़क हेतु हटेंगे ट्रांसफार्मर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर।मुलताई
पुराने हाईवे को 25 मीटर  चौड़ा करने 310 पोल और  24 ट्रांसफार्मर हटेंगे 

मुलताई| नगर के बीच से निकला  हाईवे परमंडल जोड़ से मोग्या नाले तक 25 मीटर चौड़ा होना  है। एनएचआई की कंसल्टेंसी के  इंजीनियरों ने 10 महीने पहले मार्ग के किनारे लगे विद्युत पोल और नपा  की पेयजल पाइप लाइन के संबंध में  सर्वे किया था। इसके बाद कार्रवाई  आगे नहीं बढ़ पाई। बुधवार को  इस संबंध में विधायक चंद्रशेखर  देशमुख ने विद्युत वितरण कंपनी  के अधिकारियों की बैठक लेकर  पोलों की संख्या सहित अन्य विषयों  की जानकारी ली। बिजली कंपनी  के कनिष्ठ यंत्री एनके रहांगले  ने विधायक को बताया नेशनल  हाईवे परियोजना क्रियान्वयन इकाई  नागपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने पत्र  लिखकर पुराने हाईवे के किनारे  स्थित बिजली के पोल, तार और  ट्रांसफार्मर हटाने के लिए डीपीआर  मांगी थी। बिजली कंपनी ने सड़क  किनारे स्थित पोल, ट्रांसफार्मर का  सर्वे कर विस्तृत डीपीआर बनाई है

नगरपालिका में महिलाएं दे सकती हैं धरना, अतिक्रमण से परेशान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर।मुलताई

ताप्ती वार्ड में नगर पालिका सीमेंट सड़क का  निर्माण करा रही है। महिलाओं का कहना है मार्ग पर अतिक्रमण होने से निर्धारित चौड़ाई में सड़क  का निर्माण नहीं होगा। पहले अतिक्रमण हटाएं,  उसके बाद निर्माण किया जाए। अतिक्रमण हटाने  की मांग को लेकर महिलाओं ने एसडीएम को भी  ज्ञापन दिया था। इसके बाद भी अतिक्रमण हटाने  की कार्रवाई नहीं होने से नाराज महिलाओं ने नपा  कार्यालय आकर धरना दिया।  राखी बिंझाड़े, गायत्री बाई, रेखा देशमुख,  कलसिया बाई आदि ने बताया पिछले एक महीने  से मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर  आवेदन दे रहे हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई  नहीं हो रही है। वार्ड में कई साल बाद चंदन  कसारे के मकान से राजा बस वाले के मकान तक  सीमेंट सड़क का निर्माण हो रहा है। मार्ग पर स्थाई  अतिक्रमण होने से मार्ग दस फीट चौड़ा नहीं बन  पा रहा है। मार्ग निर्धारित चौड़ाई में नहीं बनने से  चार पहिया वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाएगी।  जिससे मार्ग का कोई औचित्य ही नहीं रह जाएगा।  राजस्व विभाग ने पिछले दिनों मार्ग का सीमांकन  कर अतिक्रमण चिन्हित कर दिया। इसके बाद भी  अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। एक घंटे तक  महिलाएं नपा कार्यालय के सामने बैठी रहीं इसके  बाद वापस लौट गईं।


बड़ा हादसा 7 की मौत 2 घायल मुलताई बोरदेही मार्ग की घटना

 ग्रामीण मीडियासेंटर मुलताई।

मुलताई और बोरदेही मार्ग पर ग्राम ब्राह्मणवाड़ा के पास देर रात पहले तो एक मोटरसाइकिल और मोटरसीयकल की टक्कर हुई  ब्राह्मणवाडा ग्राम के पास हुआ तो हादसे की आवाज सुनते ही जब ग्रामीण मोटरसाइकिल और कार मैं जख्मी लोगों की मदद करने गए तब सामने से आ रहे तेज डंपर ने लोगों को कुचल डाला ओर पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय मुलताई नगर निरीक्षक सुनील लाटा पूरी पुलिस सुरक्षा बल के साथ वहां पहुंच गए थे ।जानकार सूत्रों के मुताबिक इस दिल दहला देने वाली घटना में सोहेल, आदित्य, मोहन, निवासी नागपुर ।विनायक पारखे निवासी खेड़ीबाजार, गोविंद गिरी गोस्वामी, शुभम बिहारे, और  शिवराम पवार निवासी ब्राह्मणवाडा की  मौत हो गई जबकि अन्य दो गंभीर घायल हो गए जिन्हें नागपुर रेफर किया गया मृतकों में तीन खेडली बाजार व तीन नागपुर के युवा बताए जा रहे हैं

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें