Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 6 सितंबर 2017

ग्राम बाड़ेगांव में चलाया गया स्वच्छता अभियान भंडारे से हुआ था ग्राम में कचरा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | (लाखन  सिंह सोलंकी बाड़ेगांव)


ग्राम बाड़ेगांव में ४ स्थानों पर भगवन गणेश की प्रतिमा विराजित की गई थी ऐसे में भगवन के  भंडारे  के बाद सारा कूड़ा कचरा जिसमे मुख्या रूप से दोने पत्तल , प्लास्टिक के गिलास आदि सामान था जिससे पूरा गांव कचरे से सराबोर होगया था|  ऐसे में ग्राम  के कुछ युवाओं ने पुनः ग्राम को स्वच्छ बनाने की ठानी और जुट गए काम में और ४-५ घंटो की कड़ी मेहनत  कर पुरे गांव को साफ कर दिया | युवा लाखन सिंह, नवल ,परसराम साहू आदि ने मिलकर यह काम किया | 
  

विधायक ने किया पोस्टमार्टम कक्ष का लोकार्पण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
विधायक ने किया पोस्टमार्टम  कक्ष का लोकार्पण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर |  मुलताई


आज दिन बुधवार को मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने मुलताई में नवनिर्मित पोस्टमार्टम कक्ष का लोकार्पण किया |  इस नवनिर्मित भवन की कीमत १० लाख ७१ हजार है और यह सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है | विधायक ने इस अवसर पर सभी मुलताई वासियों से नगर में अच्छे इलाज दिलवाने की बात भी कही | इस अवसर पर विधायक , सदाशिव गढ़ेकर, राजा पवार, रेखा शिवहरे, मनीष माथनकर सहित अन्य लोग मौजूद थे | 

स्वाइन फ्लू से बचने के लिए सावधानियां

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

स्वाइन फ्लू से बचने के लिए सावधानियां

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि आम लोगों में स्वाइन फ्लू के विषय में किसी भी प्रकार का भय एवं भ्रांति नहीं रहना चाहिए, केवल कुछ सावधानियों का प्रयोग करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
-----------------------------
सर्दी, जुकाम, खांसी, गले में खराश, बुखार के साथ सिरदर्द, यदि सांस लेने में तकलीफ प्रतीत हो तो तत्काल चिकित्सक को दिखाएं। चिकित्सक द्वारा दी गई सलाह का पालन करें। स्वाइन फ्लू की स्थिति में क्षणिक विलंब भी घातक हो सकता है। समस्त शासकीय चिकित्सालयों में संपूर्ण उपचार नि:शुल्क उपलब्ध है।
सावधानियां
----------------
खांसते व छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें। संक्रमण होने पर एवं संक्रमण से बचाव हेतु भीड़-भाड़ से दूर रहें। किसी वस्तु, व्यक्ति एवं स्वयं के चेहरे को छूने से पहले एवं बाद में साबुन से हाथ अवश्य धोएं। संक्रमित व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बनाएं। स्वाइन फ्लू संक्रमण नाक, मुंह और गले से आरंभ होकर फेफड़ों तक पहुंचकर जानलेवा हो जाता है। गले में अर्थात् सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल उपचार लेने से आप स्वस्थ रहेंगे। किसी भी प्रकार की देरी हानिकारक हो सकती है।
सीएमएचओ ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के बुखार के उतरने का इंतजार न करें। सांस फूलना, गले में खराश और साथ में बुखार हो तो यह स्वाइन फ्लू हो सकता है। उक्त लक्षणों से पीडि़त शीघ्र ही नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क कर उपचार करा सकते हैं।

लोक अदालत हेतु गठित खण्डपीठों के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त

लोक अदालत हेतु गठित खण्डपीठों के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त
ग्रामीण मीडिया 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 15 सितंबर को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में अपरान्ह दो बजे से आयोजित होने वाली मोबाइल लोक अदालत के लिए गठित खण्डपीठों में पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय बैतूल खण्डपीठ अंतर्गत ग्राम पंचायत चूनाहजूरी में आयोजित होने वाली मोबाइल लोक अदालत हेतु न्यायिक मजिस्टे्रट बैतूल श्री अमन मलिक पीठासीन अधिकारी बनाए गए हैं। इसी प्रकार तहसील मुलताई खण्डपीठ अंतर्गत ग्राम पंचायत मासोद के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट मुलताई श्री शशिकांत वर्मा, तहसील न्यायालय भैंसदेही खण्डपीठ अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापुर के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट भैंसदेही श्री तथागत याज्ञनिक एवं तहसील न्यायालय आमला खण्डपीठ अंतर्गत ग्राम पंचायत रतेड़ाकलां में आयोजित होने वाली मोबाइल लोक अदालत के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मीना शाह को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मोबाइल लोक अदालत 9 सितंबर को

मोबाइल लोक अदालत 9 सितंबर को


ग्रामीण मीडिया 
----------------------------------------------
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 9 सितंबर शनिवार को जिले में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में जिले के समस्त न्यायालयों में तथा अन्य विभागों में आपसी समझौता योग्य प्रकरणों, आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल, इंस्ट्यूमेंट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउन्स प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय तथा न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में नगरपालिका, नगर परिषद्, बैंकों के प्रकरण, विद्युत विभाग के प्रकरण तथा अन्य प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाएगा। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आम जनता/ पक्षकारों से 9 सितंबर की नेशनल लोक अदालत में अपने-अपने प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कर लाभ लेने की अपील की है।

पत्रकार बीमा योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी अब नई तारीख 12 सितम्बर

पत्रकार बीमा योजना में आवेदन करने की अंतिम हुई 12 सितम्बर


----------------------------------------------------------------------------------
पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पात्र पत्रकार 12 सितम्बर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। जिन पत्रकारों की बीमा पॉलिसी अगस्त माह में खत्म हो रही थी, उसे 30 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिन पत्रकारों की पालिसी अक्टूबर माह तक है, उन्हें भी 12 सितम्बर 2017 तक आवेदन करना अनिवार्य है।
आवेदन-पत्र, प्रीमियम की तालिका और योजना की विस्तृत जानकारी जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है। आवेदन सीधे जनसम्पर्क संचालनालय (अधिमान्यता शाखा) भोपाल भेजना है।



माँ ताप्ती उदगम समिति मुलताई ने किया गुरुजनों का सम्मान



ग्रमीण मीडिया सेण्टर | मुलताई 
माँ ताप्ती उदगम समिति मुलताई द्वारा आज दिन बुधवार को नगर के  शिक्षकों का सम्मान किया गया| इस कार्यक्रम के माध्यम से समिति ने जनता को बहमूल्य उपदेश भी दिया जो की आचार्य 
चाणक्य द्वारा कही गई थी - शिक्षक कभी सामन्य नहीं होता , प्रलय निर्माण उसकी गॉड में पलते हैं|
इसके साथ ही समिति ने मुलताई के शिक्षकों का सम्मान किया और उन्हें धन्यवाद भी दिया |



आज धूमधाम से संपन्न हुई माँ ताप्ती की महाआरती शिक्षकों ने की आरती





ग्रामीण मीडिया सेंटर | मुलताई 
नगर में हर पूर्णिमा पर माँ ताप्ती की महा आरती की जाती है | आज भी दिन बुधवार को माँ ताप्ती की महा आरती बड़ी ही धूम धाम से संपन्न हुई |  शिक्षक दिवस निकट होने के कारण आज की आरती मुलताई के सभी शिक्षकों ने मिलकर की | हर बार की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे और उन्होंने भक्ति में डूबकर आरती के बाद माँ ने जयकारे भी लगाए | 

अगर बच्चे करते दिखे ये सब तो तुरंत सतर्क हो जायें ,आखिर क्या है ये ब्लू व्हेल गेम जानें वीडियो के माध्यम से

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

जाने आखिर क्या है ब्लू व्हेल गेम, बच्चों में अगर दिखे इसके लक्षण तो तुरंत हो जाये सतर्क 




पहले तो यह गेम सिर्फ विदेशों में ही खेला जा रहा था परन्तु अब इसने दस्तक न सिर्फ देश में अथवा हमारे प्रदेश में भी दे दी है आप भी जान सकते है क्या होता है इस गेम में अगर वैसा ही आपके बच्चे भी करते दिखे तो तुरंत सतर्क हो जायें 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहाल आती है बदबू , भड़के विधायक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई | ग्रामीण मीडिया सेण्टर 
नगर में सरकारी अस्पताल  की हालत दिनों दिन और भी ख़राब  होती जा रही है , एक तो  पहले से ही यह अस्पताल भाड़े  के डॉक्टर से चल रहा है ऊपर से यंहा  के कमरों से बदबू भी आने लगी है , अस्पताल के इसी गंदगी भरे माहौल में आज विधायक चंद्रशेखर  देशमुख ने अस्पताल का दौरा कर लिया | फिर  क्या था विधायक को देखते ही अस्पताल के कर्मचारी सतर्क होगये और अस्पताल की साफ़ सफाई में जूट गए | विधायक ने इस बारे में जब BMO से बात की तो उन्होंने अस्वछता का  भांडा ठेकेदार के सर पर फोड़ दिया \ ऐसे में विधायक ने बड़े अधिकारीयों से बात की और उन्होंने ठेकेदार को नोटिस दे डाला | इसके बाद विधायक  द्वारा अस्पताल कर्मचारियों को कहा की अगर यूँ ही चलता रहा तो वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी कर सकतें है | 

सचिन तेंदुलकर नहीं रहेंगे क्रिकेट के भगवान, जानिए क्यों होगा ऐसा!

ग्रामीण मीडिया मुलताई 
सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी के लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम किए और यही कारण है कि उनको क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। बीच-बीच में उनकी तुलना डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस व एलिस्टेयर कुक से हुई, लेकिन सचिन-सचिन ही रहे और वक्त के साथ उनके रिकॉर्ड बड़े होते गए। 16 नवंबर, 2013 को जब मास्टर-ब्लास्टर ने क्रिकेट से संन्यास लिया तो उनके नाम टेस्ट व वनडे में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक सहित कई रिकॉर्ड थे। जिनसे सचिन की तुलना होती थी वे एक-एक करके रिटायर हो गए और ऐसा लगने लगा कि अब सचिन के रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेंगे, लेकिन 18 अगस्त 2008 को पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले एक और भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली उनके कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की तरफ तेजी से बढ़ गए हैं।



अगर पूर्व भारतीय कप्तान सचिन और वर्तमान भारतीय कप्तान विराट के आंकड़ों की तुलना की जाए तो कई मामले में वर्तमान कप्तान भारी पड़ते हैं। जहां सचिन ने करीब 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में टेस्ट और वनडे में मिलाकर 100 शतक लगाए तो विराट सिर्फ नौ साल के करियर में ही 47 शतक लगा चुके हैं। कोहली ने 194 वनडे खेले हैं और उनके नाम 30 शतक हैं, जबकि सचिन ने 463 वनडे में 49 शतक लगाए थे। ये रिकॉर्ड कोहली आसानी से तोड़ सकते हैं।सचिन ने 200 टेस्ट में 51 शतक लगाए थे, जबकि विराट ने 60 टेस्ट में ही 17 शतक लगाए हैं। विराट अभी 29 वर्ष के भी नहीं हुए हैं और उनमें काफी क्रिकेट बाकी है। खास बात यह है कि वह काफी फिट हैं और उन्हें सचिन की तरह अभी तक वह समय नहीं देखना पड़ा है जिसमें वह चोटिल हुए थे। टेनिस एल्बो के कारण सचिन के करियर को काफी नुकसान हुआ था। हालांकि इसके अलावा सचिन भी काफी फिट रहे हैं, लेकिन विराट फिटनेस के मामले में अभी तक उनसे बेहतर साबित हुए हैं। 16 वर्ष की आयु में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले सचिन ने 40 वर्ष की उम्र तक क्रिकेट खेला। वहीं, विराट ने 19 साल की उम्र में पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे और 22 साल की उम्र में पहला टेस्ट मैच खेला। इसको देखते हुए उनकी उपलब्धि और ज्यादा लगती है। अगर विराट इसी तरह दस साल और क्रिकेट खेलते हैं तो वह सचिन के वनडे में सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं।सचिन ने करियर में सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेला, जबकि विराट 49 मैच खेल चुके हैं। सचिन को टी-20 कुछ खास नहीं भाता था। हालांकि खेल का यह संस्करण ऐसे समय आया जब सचिन का अंतरराष्ट्रीय करियर अंतिम पड़ाव पर था। वनडे में शतकों के मामले में इस स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर चुके हैं और अब सचिन से सिर्फ 19 शतक पीछे रह गए हैं। अगर इन तीनों के शुरुआती 30 शतकों की बात की जाए तो उसमें पोंटिंग ने यह कारनामा 349 पारियों और सचिन ने 267 पारियों में किया था, जबकि कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ 186 पारियां का समय ही लिया। 186 पारियों के बाद सचिन के सिर्फ 16 और पोंटिंग के 15 शतक थे।

शिक्षक गिरिश साहू हुए शिक्षक दिवस पर सम्मानित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
 मुलताई। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई


शिक्षक दिवस के दिन बेतुल में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में मुलताई के शिक्षक गिरिश साहू को सम्मानित किय गया। उनको सभी मित्रों ने और परिवार के लोगों ने बधाई दी। यह सम्मान इन्हें बेतुल विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा दिया गया।

नोट बंदी ने रोकी बिटिया की पढाई और शादी प्रशासन बेखबर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



 मुलताई। नोटबंदी का आलम तो पूरे देश में एक साथ कहर बनकर आया था जिसमे पूरा देश परिधान भी  हुआ  और कुछ लोगों ने अपनी जान भी गवाई परन्तु अभी भी इसका असर देश में छाया है । यदि  हमारे जिले के ग्राम तिवरखेड की बात करें तो वहाँ रहने  वाला एक परिवार आज भी इस नोट बंदी की मार झेल रहा है । तिवरखेड में रहने वाले कुंभारे परिवार के सदस्य  रामजी वल्द तुकाराम को नोट बंदी के समय लकवा हो गया था जिसके कारण वह नोट बंदी के कुछ दिन बाद ही चल बसे और इस बीच उन्होंने जो पैसे अपनी बच्ची की पढाई और शादी के लिए इकठ्ठा किये थे उनके बारे में भी किसी को बता नहीं पाए। कुछ समय बाद जब उनके परिवार को गेंहू की कोठी में से लगभग 1,50000 मिले तो वे दंग रह गए उन्होंने ग्राम के सरपंचो के सामने यह नोट निकलवाये। अब आलम यह है कि परिवार की आर्थिक स्तिथि इतनी तंग है कि पिता की मृत्यु की बाद बिटिया की पढाई करवाने तक को पैसा नहीं है और ये जो नोट है वह भी उनके किसी काम के नहीं। पिता के इलाज के खर्च में परिवार ने अपनी जमीन तक बेच दी ऐसे में अब ये क्या करें । इन्होंने प्रशासन से भी अपनी गुहार लगाई पर वंहा से भी ये बैरंग लोटे। ऐसे में यदि प्रशासन इनकी मदद नहीं करेगा तो प्रदेश में एक और बालिका की शिक्षा पैसे की तंगी के कारण छूट जायेगी और शादी भी नहीं हो पायेगी। परिवार ने ग्रामीण मीडिया सेण्टर से बातचीत में बताया कि उनके पास पंचायत का पंचनामा भी है ,बीमारी के समय के सारे दस्तावेज भी हैं और उन्होंने ने कलेक्टर से भी इस विषय में चर्चा की है परंतु उन्होंने भी इस विषय में कुछ हितेषी जवाब नहीं दिया।








ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मलेरिया ऑफ-200 की खिलायी जायेगी खुराक
------------------------------------------------------------
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि जिला आयुष अधिकारी डॉ. उल्लास जाधव के नेतृत्व में मलेरिया रोग नियंत्रण हेतु मलेरिया ऑफ-200 औषधि के वितरण का द्वितीय चरण का आयोजन 07, 14 एवं 21 सितम्बर 2017 को किया जा रहा है। यह चरण रोग प्रभावित 08 विकासखण्डों के 106 ग्रामों में संचालित किया जा रहा है, जिसमें रोग प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को होम्योपैथिक मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ-200 की एक-एक खुराक आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, एमपीडब्ल्यू द्वारा खिलायी जाएगी।
मलेरिया ऑफ-200 जिले के आठ विकासखण्डों शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, चिचोली, भीमपुर, भैंसदेही, आठनेर, आमला एवं मुलताई में खिलाई जाएगी। अभियान के सुपरविजन हेतु एम.टी.एस., मलेरिया निरीक्षक, आयुष चिकित्सा अधिकारियों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। पूर्व में प्रथम चरण 26 जुलाई, 02 अगस्त एवं 09 अगस्त 2017 को आयोजित किया जा चुका है। मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया के प्रतिबंधात्मक उपाय हेतु उक्त मलेरिया ऑफ-200 एवं ईपीटोरियम पफ -200 होम्योपैथिक औषधि आयुष चिकित्सालय बैतूल, जिला चिकित्सालय के आयुष स्पेशिलिटी थैरेपी सेंटर, शासकीय होम्योपैथिक औषधालय बैतूल में मरीजों के सेवन हेतु उपलब्ध है। मलेरिया ऑफ -200 का सेवन सप्ताह में एक बार तीन सप्ताह तक लगातार चार-चार गोली के सेवन के रूप में किया जाना है। औषधि का सेवन करते समय 15 मिनट पूर्व एवं 15 मिनट पश्चात् मुख (जिव्हा) स्वच्छ रखना चाहिये। औषधि को शीशी के ढक्कन से 04-04 गोली लेकर स्वच्छ मुख में रखकर चूसना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. उल्लास जाधव द्वारा आमजन से जिला स्तर पर उपलब्ध प्रतिबंधात्मक औषधियों का सेवन करने की अपील की गयी है।

स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया संक्रामक बीमारियों पर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया संक्रामक बीमारियों पर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
------------------------------------------------------------------------------------------
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया संक्रामक बीमारियों पर मंगलवार टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन जिला पंचायत में किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त बीमारियों की जनजागरूकता हेतु लघु फिल्में पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं नगरपालिका बैतूल को उपलब्ध कराईं। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया बीमारियों से बचाव एवं उपचार हेतु नगरपालिका को जनजागरूकता हेतु कचरा वाहनों में ऑडियो क्लिपिंग चलाने हेतु निर्देशित किया। पंचायत विभाग को ग्राम सभाओं में उक्त लघु फिल्मों का प्रदर्शन करने हेतु निर्देशित किया। श्री मिश्र ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग अपनी समस्त बैठकों में उक्त फिल्मों का प्रदर्शन करेगा। श्री मिश्र ने शिक्षा विभाग को यथासंभव विद्यालयों में उपलब्ध कम्प्यूटरों में छात्र-छात्राओं को उक्त फिल्में दिखाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने संक्रामक बीमारियों के लक्षण बचाव एवं उपचार की जानकारी दी। बैठक में समस्त विभाग प्रमुख, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे।

धार्मिक उत्सव समितियां अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेकर ही करें साज-सज्जा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

धार्मिक उत्सव समितियां अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेकर ही करें साज-सज्जा
----------------------------------------------------------------------------------------
विद्युत वितरण कंपनी की अपील


---------------------------------------

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे रामलीला, दुर्गोत्सव, गरबा, डांडिया एवं मोहर्रम के दौरान धार्मिक पण्डलों एवं झांकियों में बिजली की साज-सज्जा नियमानुसार अस्थायी कनेक्शन लेकर ही करें। विद्युत कनेक्शन मीटरीकृत होगा। बिजली बिल को बिलिंग नियमानुसार अस्थाई कनेक्शन के लिये लागू घरेलू दर पर की जाएगी। इसके लिए आवेदन में दर्शाए अनुसार विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोक्ता की राशि अग्रिम जमा कराकर पक्की रसीद प्राप्त की जाना चाहिए। उत्सव समितियों से अपील की गई है कि वे आयोजन पूरे उल्लास और परम्परानुसार मनाए, साथ ही पण्डाल और उसके बाहर मैदान, सडक़ पर लगाई जाने वाली बिजली में कम से कम 25 प्रतिशत की बचत कर ऊर्जा संरक्षण में योगदान करें।
बिजली उपभोक्ता समितियां पण्डालों, झांकियों में विद्युत साज-सज्जा के लिए कंपनी के निकटतम वितरण केन्द्र, सहायक अभियंता के कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में सही, संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए अस्थायी कनेक्शन का आवेदन करें।
समितियों और उपभोक्ताओं को एक लिखित आश्वासन देना होगा कि आवेदित विद्युत भार से अधिक का उपयोग नहीं करेंगे तथा लायसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन में संलग्न करेंगे। वायरिंग इत्यादि विद्युत ठेकेदार से ही करवाने के लिए कहा गया है। पण्डाल में अच्छे प्रतिरोधक क्षमता वाले तारों का ही उपयोग करें। जोड़ों पर सही प्रकार के इन्सुलेशन टेप लगाएं। तारों को परदे तथा लकड़ी की सामग्री से दूर रखें। आवेदित विद्युत भार से अधिक भार का उपयोग विद्युत साज-सज्जा के लिए नहीं करें। अनाधिकृत तरीके से विद्युत का उपयोग नहीं किया जाए। विद्युत वितरण कंपनियों ने सचेत किया है कि अधिक भार से ट्रांसफार्मर जलने की तथा दुर्घटना की आशंका रहती है। पारेषण एवं वितरण प्रणाली पर विपरीत असर होने से अंधेरे की संभावना का खतरा रहता है। समितियों को कहा गया है कि अनाधिकृत विद्युत उपायोग करने पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत उपयोगकर्ता एवं संबंधित विद्युत ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। साथ ही विद्युत ठेकेदार का लायसेंस भी निरस्त हो सकता है। बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे झांकियों के निर्माण एवं विद्युत साज-सज्जा में विद्युत सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें।

शाला से राज्य-स्तर तक होंगी मोगली बाल उत्सव प्रतियोगिताएँ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

शाला से राज्य-स्तर तक होंगी मोगली बाल उत्सव प्रतियोगिताएँ
--------------------------------------------------------------------------------
आयुक्त लोक शिक्षण कार्यालय ने जारी किये आदेश


---------------------------------------------------------------

विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति प्रेम, लगाव और उत्तरदायित्व की भावना जाग्रत करने के मकसद से प्रदेश में प्रति वर्ष मोगली बाल उत्सव आयोजित किया जाता है। इस वर्ष मोगली बाल उत्सव 26 अगस्त से दो वर्ग कनिष्ठ और वरिष्ठ स्तर पर शुरू हो गया है। मोगली बाल उत्सव में शाला-स्तर से राज्य-स्तर तक प्रतियोगिताएँ होंगी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा-5 से 8 और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा-9 से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता के सिलसिले में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
शाला-स्तर की निबंध प्रतियोगिता कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के लिये 26 अगस्त को आयोजित की जा चुकी है। इसके बाद जन-शिक्षा केन्द्र पर कनिष्ठ वर्ग के लिये 7 सितम्बर को प्रतियोगिता होगी। विकासखण्ड-स्तर पर 22 सितम्बर को कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के लिये लिखित प्रश्न-पत्र होंगे। जिला-स्तर पर कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के लिये 26 अक्टूबर को प्रश्न-मंच होगा। वरिष्ठ वर्ग के लिये जो विषय निर्धारित किये गये हैं, उनमें वन अधिकारों को मान्यता, प्रदूषण कारण एवं निवारण, बढ़ते बीहड़-घटते वन, यदि पानी हुआ बर्बाद तो हम कैसे रहेंगे, शामिल हैं। कनिष्ठ वर्ग के लिये जिन विषयों का निर्धारण किया गया है, उनमें धरती का लिबास पेड़-पौधे, नर्मदा नदी प्रदेश की जीवन-रेखा, ताल-तलैया प्रकृति के श्रंगार, सफेद शेर मध्यप्रदेश के गौरव प्रमुख हैं। विकासखण्ड-स्तर पर लिखित प्रश्न प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता 22 सितम्बर को प्रात: 11 बजे प्रत्येक जिले के विकासखण्ड में संकुल-स्तर पर होगी। लिखित प्रश्न प्रतियोगिता के परिणाम 25 सितम्बर को घोषित किये जायेंगे। विकासखण्ड-स्तर पर प्रतियोगिता में से कनिष्ठ वर्ग का एक छात्र और एक छात्रा, इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में एक छात्र और एक छात्रा का चयन किया जायेगा। जिला-स्तर पर मौखिक प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता 26 अक्टूबर को होगी। यह प्रतियोगिता जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में होगी।
मोगली बाल उत्सव के संबंध में सभी शासकीय शालाओं के प्राचार्यों को निर्देश जारी किये गये हैं। विद्यार्थी इस संबंध में अपने प्राचार्यों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें