Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 29 जनवरी 2023

मुलताई/ दो घटना में तीन की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 


पहली घटना
डंपर ने बाइक को टक्कर मार युवक को कुचला, मौत
मुलताई के ग्राम शेरगढ़ से ग्राम सालईढाना जाने वाले मार्ग पर डंपर की टक्कर से बाइक सवार  ग्राम बोरगांव शेरगढ़ निवासी अजय पिता अर्जुन देशमुख (22) बाइक की मौत हो गई है। वह ग्राम सालई ढाना से वापस ग्राम शेरगढ़ बोरगांव लौट रहा था। उसके साथ कमलेश ओमकार था। मार्ग में पत्थर भरकर जा रहे डंपर के चालक ने अजय की बाइक को टक्कर मार दी। 

दूसरी घटना
ट्रक पलटने से 2 मजदूरों की मौत, 2 घायल
मुलताई के अंर्तगत आने वाले साईखेड़ा से बानूर मार्ग पर ग्राम बानूरखापा के पास शुक्रवार देर रात में ट्रक पलट गया। घटना में ट्रक में सवार दो मजदूरों की घटना में मौत हो गई। वहीं दो मजदूर गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
बैतूल की ओर से मुलताई आ रहा ट्रक ससुंद्रा चेक पोस्ट से बचने के लिए सांईखेड़ा मार्ग से गुजर रहा था। ट्रक में मुलताई निवासी चार मजदूर सवार थे। जो की रास्ते में से ही सवार हुए थे, ये चारों लिफ्ट लेकर ट्रक में बैठे थे।  अचानक ट्रक बानूरखापा के पास कच्चे मार्ग पर पलट गया। 
 मुलताई निवासी मजदूर मुन्ना पिता झनकलाल (45) की मौत हो चुकी थी।
 घायल विक्रम पिता कमल ठाकुर ( 55 ), लाहनू पिता प्यारेलाल (55) और जीवन पिता रामा बारंगे (45) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। जहां विक्रम ठाकुर ने दम तोड़ दिया। 
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/जंगली जानवर का हमला, 16 जानवरों की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल भैंसदेही
प्रतीक इमेज 
दक्षिण वन मंडल के अतंर्गत बैतूल जिले के भैंसदेही वन परिक्षेत्र के डेढ़ पानी सर्किल के अतंर्गत आने वाले चिखलाजोड़ी गांव में चिखलाजोड़ी निवासी हीरालाल बारस्कर के घर में स्थित बाड़े शुक्रवार रात को एक वन्य प्राणी ने घर में बंधी 18 बकरियों पर हमला कर दिया। वन्य प्राणियों के हमले से 16 बकरियों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं। एसडीओ के मुताबिक वन्य प्राणी तेंदुआ होने की आशंका है। क्युकी आसपास पगमार्क भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है।
 एसडीओ ने बताया किसान को वन विभाग की ओर से मुआवजा दिया जा रहा है। ग्रामीणों से अपील की है कि वह रात में बाहर न निकलें।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*जिला मुख्यालय बैतूल में आयोजित हुई पुलिस क्राइम मीटिंग*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।  दिनांक 27 /01/2023 
पु
लिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया उपरोक्त क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी एसडीओपी सारणी रोशन जैन एसडीओपी मुलताई नम्रता सोंधिया एसडीओपी बैतूल सुश्री सृष्टि भार्गव एसडीओपी भैंसदेही शिवचरण बोहित एवं सभी थाना के थाना प्रभारी उपस्थित रहे
उपरोक्त क्राइम मीटिंग में
1. अवैध जुआ सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए
2. अवैध उत्खनन ओवरलोडिंग आदि पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट में तीन सवारी, बिना हेलमेट ,बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में को विशेषकर चेक करने के निर्देश दिए गए
3. महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम करने आउटरीच कार्यक्रम जनसंवाद चौपाल आदि लगाने के निर्देश दिए गए, 
4 .पेंडिंग अपराधों में निकाल करने के निर्देश दिए गए,
5. विवेचना संबंधी एवम फॉरेंसिक जांच कराने एवं सैंपल कलेक्ट करने संबंधी विशेष निर्देश दिए गए
6 साइबर अपराध के अंतर्गत बैंक फ्रॉड , फेक आईडी मोबाइल चोरी होने आदि के लिए आवश्यक कार्यवाही करने तथा जागरूकता कैंप लगाने की दिशा निर्देश दिए गए 
इस प्रकार क्राइम मीटिंग में माह में घटित हुए अपराधों पर विस्तार से चर्चा की गई
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सीएम हेल्पलाइन में रेत चोरी की शिकायत करने वाला ही निकला चोर, पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली के साथ पकड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।चौकी घोड़ाडोंगरी थाना सारणी
पुलिस ने शुक्रवार रात करीब 9 बजे शिकायतकर्ता को  नदी से रेत चोरी कर रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली के साथ पकड़ा 

क्षे
त्र में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की शिकायत मिली थी जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान नीरज सोनी के निर्देशन एवं एसडीओपी सारणी श्रीमान रोशन कुमार जैन एवं थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे के मार्गदर्शन में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के लिए टीम गश्त में जुट गई।
शुक्रवार रात 9 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि तवा नदी से अवैध रेत बिना रॉयल्टी के उत्खनन कर परिवहन कर एक ट्रैक्टर ट्राली जा रही है। जिस पर मौके पर पहुंचकर सालीढाना जोड़ से ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा ट्रैक्टर स्वराज 735 नीले रंग का ट्राली के साथ अवैध रूप से बिना राजनीति के रेत भरी मिलने से जप्त कर पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी में खड़ा कराया गया। वहीं आरोपी महेश दर्शमकर पर मामला दर्ज किया गया है। पूर्व में महेश दर्शमकर द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर रेत चोरी होने की शिकायत की गई थी। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर नदी के आसपास निगरानी शुरू कर दी थी। जिस पर सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई।
 कार्रवाई में पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर, एएसआई संत कुमार परतेती, प्रधान आरक्षक भजन लाल चौहान,आरक्षक सतीश वाड़ीवा,सुरेश उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

केबल चोर गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।सारणी


पुलिस थाना सारणी जिला बैतूल में आवेदक खान प्रबंधक नरेशसिंह पिता श्री धामसिंह उम्र 58 साल निवासी जवाहर नगर पाथाखेडा ने दिनाक 03/01/2023 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 02/01/2023 के रात्री में छतरपुर 02 खदान से बिजली का केवल वायर कीमती 28,000 रुपये का अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 380 भा.दं.वि. का अपराध अज्ञात आरोपियों के विरूध्द कायम कर विवेचना कि गई तथा आवेदक सतोष नागले पिता रामप्रसाद नागले उम्र 40 साल निवासी एम.क्यू. न. 1234 शक्ति नगर शोभापुर कालोनी ने दिनांक 18/01/2023 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 17/01/2023 के रात्री में छतरपुर 02 दान से बिजली का केवल वायर अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 32/2023 धारा 380 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपियो के विरूध्द कायम कर विवेचना कि गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिमाला प्रसाद के आदेशानुसार से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के निर्देशन में श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रत्नाकर हिगये के व्दारा चौकी पाथाखेडा से टीम गठित कर त्वारित कार्यावाही के निर्देश के पालन में मुखविर सूचना के आधार पर संदेही 1 बटी चौहान 2. जाम गिरी 3. मारोति 4. राकेश से पूछताछ कि गई जिन्होने दिनांक 02/01/2023 तथा दिनांक 17/01/2023 कि रात्री मे छतरपुर 02 खदान में बिजली के केवल वायर चोरी कर आपस में बाटना स्वीकार किया आरोपीगण (1) मान्या उर्फ बटी चौहान पिता राजू चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी सुभाष नगर पाथाखेडा थाना सारणी जिला बैतूल (2) जाम गिरी पिता ज्ञानू गिरी उम्र 20 वर्ष निवासी बगडोना बस्ती थाना सारणी जिला बैतूल (3) मारोति आरसे पिता गरीबदास उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम शोभापुर गाँव थाना सारणी जिला बैतूल (4) बिकी उर्फ राकेश खण्डेलवार पिता भगलाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम शोभापुर गाँव थाना सारणी जिला बैतूल से अपराध क्र. 05/2023 धारा 380 भादवि तथा अपराध क्र. 32/2023 धारा 380 भादवि में चोरी गये केवल वायर तथा घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त कि गई है तथा मुखविर सुचना पर आरोपी (1) मयुर पिता संजय सौदागर उम्र 21 वर्ष निवासी जगजीवन नगर पाथाखेडा थाना सारणी जिला बैतूल (2) मनीष पिता छितवा प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी सुभाष नगर वार्ड नं. 22 थाना सारणी जिला बैतूल से सफेद रंग की ACE MEGA क्रमांक MP 40GA 1064 मे भरा हुआ 30 बोरी कोयला कीमती करीबन 10.000 रूपये का विधिवत्त जप्त कर आरोपी मयुर तथा मनीष को विधिवत्त अपराध क्र. 41/2023 धारा 379 भादवि 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम में गिरफ्तार किया हे थाना सारणी के अपराध क्र. 05/2023 धारा 380 भादवि तथा अपराध क्र. 32/2023 धारा 380 भादवि. अपराध क्र. 41/2023 धारा 379 भादवि 4/21 खान एव खनिज अधिनियम के अंतर्गत तीन अपराधों में करीबन 5,00,000 पाँच लाख रूपये कि सम्पत्ति जप्त कि गई है सम्पूर्ण कार्यावाही में थाना सारणी जिला बैतूल के सउनि एस. एम. हुसैन प्र. आर. 165 रामदास रघुवंशी, आर 684 कमलेश उइके, सैनिक क्र 20 सुभाष तथा डब्लु.सी. एल. सुरक्षा गार्ड कलीम उद्दीन सिद्दीकी प्रदीप वरखडे, अतीक खान की मुख्य भूमिका रही है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

आठनेर पुलिस द्वारा धारा 304 भादवि के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर


 ।थाना आठनेर मे दिनाँक 06/11/22 को फरयादी विनायक आहके पिता स्व) किशन आहके उम्र 35 साल ने रिपोर्ट लेख कराया कि शाम करीबन 04.30 बजे गांव के रामा पिता बेडा इवने द्वारा लोहे का पतला वाला तार लगाते हुये जंगल तरफ से मृतक के खेत तक ले गया तथा खेत की बागुड के अंदर मृतक के खेत में दोदो फीट की लकडी के टुकडो मे 1010 फीट की दूरी पर गाड कर उसमे तार लपेट रखे थे तथा बाद मे उन तारो मे बिजली का कनेक्शन 11 के.व्ही बिजली के खंभे मे लगाकर बिजली का करंट फैलाया था चुंकि आरोपी रामा इवने का मृतक के खेत के पास खेत भी नहीं था तथा खेतो मे कोई फसल भई नही थी रामा इवने द्वारा यह जानते हुए कि किसी की जनहानी होना संभव है लोहे के तार मे बिजली सप्लाई लगाया था जो संभवतः जानवर मारने के लिये लगाया होगा जिससे घटना दिनांक को मृतक अपने खेत मे कचरा सफाई करके बुवाई करने के लिये गया था जिससे लकडी के खुटे मे बंधे लोहे के पतले तार मे पैर फंसने से करंट लगने हाथ छाती, पीठे, पैर जल गये थे तथा पहने हुए कपडे भी उपर से जल गये थे जिससे उसकी मृत्यु हुई है जाँच पर रामा इवने पिता बेडा इवने के विरुद्ध धारा 304 भादवि का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई आरोपी घटना दिनांक से ही अदमपता फरार हो गया था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एव एसडीओपी महोदय भैसदेही द्वारा आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित कि गई और आरोपी की तलाश हेतु दिशानिर्देश दिये गये। श्रीमान के दिशा निर्देशो के पालन करते हुए प्रकरण के आरोपी रामा इवने पिता बेडा इवने उम्र 65 वर्ष नि. वनग्राम छिंदवाड को दिनांक 24/1/23 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आठनेर निरी विजयराव माहोरे, उनि अमित पवार, आर सुभाष मंडलोई, आरक्षक दिनेश महिला आरक्षक संध्या धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही है।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस करेंगे ध्वजारोहण

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।


पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होगा मुख्य समारोह
बैतूल, 24 जनवरी 2023
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। समारोह में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर सलामी एवं राष्ट्रगान होगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। इसके उपरांत गणतंत्र दिवस परेड एवं मार्च पास्ट का आयोजन होगा। समारोह में विभिन्न विभागों की चलित झांकियों का प्रदर्शन भी होगा। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्रों का वितरण होगा।

भारत पर्व का आयोजन
-------------------------
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय जेएच महाविद्यालय के सभागार में सायं 7:00 बजे से भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

उपभोक्ताओं की विद्युत एवं बिल संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए वितरण केन्द्रों पर शिविरों का आयोजन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की विद्युत एवं बिल संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर-दक्षिण संभाग एवं मुलताई क्षेत्र के विद्युत वितरण केन्द्रों पर 20 जनवरी से 30 जनवरी तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर विभिन्न तिथियों में प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक संबंधित ग्राम पंचायत भवन में आयोजित होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड दक्षिण संभाग में 25 जनवरी को विद्युत वितरण केन्द्र बैतूल ग्रामीण के सेहरा, बैतूलबाजार के जावरा, पाढर के नीमपानी एवं खेड़ी के कोदारोटी में ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार उत्तर संभाग में 25 जनवरी को विद्युत वितरण केन्द्र बोरदेही के छिपन्या पिपरिया एवं घोड़ाडोंगरी के सलैया में ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
मुलताई क्षेत्र में 25 जनवरी को विद्युत वितरण केन्द्र प्रभातपट्टन के मंगोनाखुर्द, दुनावा के चिखलीकलां, सांईंखेड़ा, घाटबिरोली के चिल्हाटी एवं बिसनूर के गेहूंबारसा में ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित संयुक्त चौपालों में हुआ स्थानीय समस्याओं का निराकरण

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जा रही संयुक्त चौपालों के अंतर्गत मंगलवार को आमला के छिपन्या पिपरिया, मुलताई के हतनापुर, आठनेर के हिडली, भीमपुर के कुनखेड़ी, शाहपुर के पावरझंडा एवं घोड़ाडोंगरी के झाडक़ुण्ड में उक्त चौपालें आयोजित की गईं। जिनमें अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर स्थानीय समस्याओं का निराकरण किया गया।
आमला के ग्राम छिपन्या पिपरिया में आयोजित संयुक्त चौपाल में नामांतरण के चार प्रकरणों का निराकरण कर संबंधितों को दस्तावेज प्रदाय किए गए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्रों से 16 हजार रुपए की राशि जमा कराई गई। चौपाल के दौरान एक लाख 97 हजार 600 रुपए बाजार मूल्य की 570 वर्गफीट शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। अधिकारियों द्वारा शासकीय माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया गया एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था देखी गई। एनीमिया मुक्त युवा अभियान के तहत स्क्रीनिंग का भी अवलोकन किया गया।
मुलताई के ग्राम हतनापुर में आयोजित संयुक्त चौपाल में नामांतरण-बंटवारा के 15 प्रकरणों के आदेशों एवं अद्यतन खसरा प्रतिलिपियों का वितरण किया गया। हतनापुर में एक ग्रामीण द्वारा अवरूद्ध किए गए शासकीय भूमि आबादी में जाने के रास्ते को समझाईश के बाद खुलवाया गया। अधिकारियों द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, मध्यान्ह भोजन तथा राशन वितरण दुकान का भी निरीक्षण किया गया।
तहसील आठनेर के ग्राम हिडली में आयोजित संयुक्त चौपाल में ग्राम में 550 वर्गफीट, 3 लाख 36 हजार रुपए बाजार मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। इसी प्रकार सीएम राइस स्कूल निर्माण वाले स्थान पर एक लाख 32 हजार 850 रुपए बाजार मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। साथ ही रास्ता विवाद के एक प्रकरण का निराकरण किया गया। इस दौरान नामांतरण के 6 एवं बंटवारा के 2 प्रकरणों का निराकरण कर संबंधितों को दस्तावेज प्रदाय किए गए।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

बैतूल/ हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 


नेशनल हाईवे- 47 पर गुरुवार को शाहपुर थाना इलाके में सूखी नदी के पास  हुए हादसे में घायल हुए 2 जुड़वां भाइयों में दूसरे भाई की भी मौत हो गई हैं।हादसा गुरुवार को हुआ था, पहले की गुरुवार को मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि जिस वाहन ने दोनों की बाइक को टक्कर मारी थी वह पुलिस का वाहन था उसकी नंबर हमारे पास है।
हादसा शाहपुर थाना इलाके में सूखी नदी के पास हुआ था। जहां एक बोलेरो जीप ने बाइक सवार जुड़वां भाईयों को टक्कर मार दी थी। 
परिजनों का आरोप है कि, जिस बोलेरो वाहन ने टक्कर मारी है, उसकी नंबर प्लेट पर पर पुलिस लिखा हुआ था। यह नंबर प्लेट भी परिजनों के पास है। 
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विजय अखंडे (18) निवासी बारदा रैयत थाना केसला अपने जुड़वां भाई अजय अखंडे (18) के साथ शाहपुर मेला घूमने आया था।
मेला घूमने के बाद बुधवार रात दोनों बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे कि तभी भौंरा में सुखी नदी के पास एक बोलेरो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों जुड़वा भाई गिर गए। इसमें विजय अखंडे की मौत हो गई थी। घटना के बाद रा
हगीरों ने तत्काल इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। तब मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायल दूसरे जुड़वां भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज दूसरे जुड़वा भाई की भी मौत हो गई।
घायल अजय को जिला अस्पताल से भोपाल रैफर किया था। उसे एंबुलेंस से रवाना भी कर दिया गया था लेकिन नेशनल हाईवे पर बरेठा के पास अजय ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, मृतक का आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
#betulnews
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

रविवार, 15 जनवरी 2023

बैतूल जिले में दिखा द बर्निंग ट्रक

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


नागपुर- भोपाल हाइवे क्रमांक 47 पर बैतूल जिले के अंर्तगत आने वाले शाहपुर के मगरडोह के बीच चिलमटेकरी स्थित राजस्थानी ढाबे पर शनिवार सुबह 10 बजे एक खड़े ट्रक में आग लग गई। ट्रक कोटा से हैदराबाद  पशु आहार लेकर जा रहा था। ट्रक चालक ने हाइवे किनारे ढाबे पर ट्रक को खड़ा किया और हेल्पर के साथ ढाबे पर चला गया। वहां चाय पीने के बाद उसने हेल्पर को ट्रक की सफाई के लिए कहा, हेल्पर ट्रक की सफाई कर रहा था, तभी ड्राइवर  को केबिन से धुआं उठता दिखाई दिया। 
लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर टीआई शिवनारायण सिंह मुकाती पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे। फोरलेन निर्माण में लगी मिलर मशीन की मदद से पहले आग को काबू पा लिया। इसके बाद घोड़ाडोंगरी की फायरब्रिगेड भी पहुंच गई। इससे आग बुझाई गई। घटना में ट्रक का केबिन पूरी तरह से जल गया।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले के नीचे दबते हुए बचा कार्यकर्ता

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला


शनिवार को बैतूल जिले के आलमा अंर्तगत आने वाली विधानसभा सीट को मजबूत करने के लिए जिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आगमन हुआ था। इस दौरान वे हेलीकाप्टर से खेड़लीबाजार में उतरने के बाद  गाड़ियों के काफिले  आमसभा के लिए आ रहा थे। इस दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली, जब एक कार्यकर्ता संदीप पासवान कमलनाथ के वाहन के नीचे ही आ गया। वाहन चालक के ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ता को उठाकर अलग किया। इसके बाद पूरी गाडियां सभा स्थल तक रवाना हुआ। । 
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। आमसभा के दौरान भी कार्यकर्ता सुरक्षा घेरे को तोड़कर मंच के करीब तक बैठे। कई बार मंच से विधायक सुखदेव पांसे ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन बनाए रखने का निवेदन किया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने एक नहीं सुनी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 5 जनवरी 2023

*ताप्ती महोत्सव की तारीख तय, शब्बीर कुमार व इशिता देगें प्रस्तुति*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

संस्कृति संचालनालय ने ताप्ती महोत्सव की तारीख घोषित कर दी है। 12 जनवरी से 3 दिवसीय महोत्सव आयोजित होगा। ताप्ती महोत्सव की तारीख का इंतजार नगर सहित पूरे क्षेत्रवासी बेसब्री से कर रहे थे। बुधवार को संस्कृति संचालनालय के उप संचालक वंदना पाण्डेय ने तारीख के साथ कार्यक्रम भी घोषित कर दिया। 

12 जनवरी को नृत्य नाटिका, लोकनाट्य एवं सुगम संगीत होगा। जिसमें प्रीति तिवारी द्वारा श्रीराम आधारित नृत्य नाटिका, इंटलेक्चुअल वेलफेयर एंड आर्ट सोसायटी द्वारा भगवद्ज्जुकम लोकनाट्य, शब्बीर कुमार एवं ग्रुप सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगे



13 जनवरी को लोकनृत्य, लोक गायन एवं सुगम संगीत होगा। जिसमें पूजा श्रीवास्तव द्वारा अखाड़ा लोकनृत्य, समप्रिया पूजा निषाद द्वारा ज्वारा राऊत नृत्य, मणिदेव ठाकुर द्वारा बुंदेली गायन, इशिता विश्वकर्मा एंव ग्रुप द्वारा सुगम संगीत प्रस्तुत किया जाएगा।



14 जनवरी को कबीर गायन एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें मान सिंह भोंदिया द्वारा कबीर गायन, कवि बलराम श्रीवास्तव, धमचक मुल्तानी, अशोक भाटी, कमलेश शर्मा, प्रतीक चौहान एंव सलोनी राना कविता प्रस्तुत करेंगे। 

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

रविवार, 1 जनवरी 2023

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की पत्नी की हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 
थाना गंज पुलिस द्वारा रामनगर क्षेत्र में हुये अंधे कत्ल का किया खुलासा


पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी एवं डी.एस.पी. महिला सेल सुश्री पल्लवी गौर के मार्गदर्शन में थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा रामनगर क्षेत्र में हुये अंधे कत्ल का खुलासा किया गया तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनाँक 27.12.2022 का दरम्यानी रात को सूचना प्राप्त हुई कि ढीमर मोहल्ला रामनगर क्षेत्र में किसी व्यक्ति की गला काटकर हत्या की है सूचना पर रवाना होकर मौके पर पहुंचे जहा पर फरियादी संजु बोरवार पिता शंकर बोरवार उम्र 34 वर्ष निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके बड़े भाई दिलीप बोरवार पिता शंकर बोरवार उम्र 38 वर्ष निवासी डीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल की ढीमर मोहल्ला स्थित मैदान (प्लाट) में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काटकर हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्र. 543/22 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दौरानें विवेचना के तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर एवं मुखबिरो की सूचना पर आरोपी मोतीराम उर्फ मोती पिता राजु खडिया उम्र 27 साल निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल से हिकमत अमली से पूछताछ करते आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया जिसमें मृतक की पत्नी रानु उर्फ दुर्गा के साथ अवैध संबंध होना बताया तथा मृतक द्वारा दोनो पर शंका करने की बात पर तथा घटना दिनाँक को रानु उर्फ दुर्गा के साथ मारपीट करने के कारण मृतक की पत्नी रानु उर्फ दुर्गा के साथ मिलकर धारदार चाकू से गला काटकर हत्या करना स्वीकर किया। जिन्हें गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है।

नाम आरोपीगण :- 1- मोतीराम उर्फ मोती पिता राजु खडिया उम्र 27 साल निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर 2- रानु उर्फ दुर्गा पति स्व. दिलीप बोरवार उम्र 32 साल निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले, निरीक्षक दीपक पाराशर, निरीक्षक अनुराग प्रकाश, निरी. रत्नाकर हिंगवे, उनि संदीप परतेती, उनि छत्रपाल धुर्वे, उनि रवि शाक्य, सउनि मेघराज लोहिया, प्र. आर. 79 मयूर, प्रआर. 351 संदीप इमना, प्र. आर. 422 हितूलाल, आर. 56 नितीन, आर 633 कमलेश, म.प्र. आर. 354 भारती राजपुत, म. आर. 658 अमृता, सैनिक 195 अमित, सैनिक 46 महेन्द्र, से 48 नितीन, से. 175 शुभम, से. 133 बंडु दरवई तथा सायबर सेल आरक्षक 147 राजेन्द्र धाडसे, आर. 236 बलराम की सराहनीय भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*हत्या के घटनास्थल का एसपी बैतूल द्वारा किया गया निरीक्षण*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । रानीपुर बैतूल



थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत हनुमान ढोलकी पुलिया के नीचे मिली अज्ञात महिला की लाश के घटनास्थल का निरीक्षण आज पुलिस अधीक्षक श्री सिमाला प्रसाद द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी रानीपुर को मृतक महिला की शिनाख्त करानेजिले के सभी थानों एवं बैतूल जिले से लगे आसपास के जिलों में गुमशुदगी जानकारी निकालने एवं अन्य सोशल मीडिया एवं इंटरनेट के माध्यम से घटनास्थल पर उपस्थित कपड़ों एवं अन्य सामग्री द्वारा महिला की शिनाख्त कराने के निर्देश दिए साथ ही हत्या के कारणों एवं उसको कारित करने वाले आरोपी को जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए
उपरोक्त घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी रानीपुर सर्वेंद्र एंव एफएसएल की टीम उपस्थित रहें
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

31 दिसम्बर, रात्रि में पुलिस प्रशासन रहे चौकन्ने, जिले भर में रही गस्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला






नए वर्ष में कहीं कोई घटना या अन्य गैर कानूनी कार्य न हो इसके इसके लिए 31 दिसंबर की रात्रि में जिले भर में पुलिस अलर्ट मोड़ पर रहा । जिला बैतूल मुख्यालय सहित जिले भर में गस्त जारी रही। रेस्टोरेंट के सामने, शराब दुकानों के सामने सहित अन्य जगह भी निगरानी रही।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें