Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 19 सितंबर 2017

मुख्यमंत्री खेत तीर्थ मुलताई में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष और भारत भारती के सचिव का भ्रमण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 
मुख्यमंत्री खेत तीर्थ  मुलताई में आज मंगलवार को  जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष और भारत भारती के सचिव श्री मोहन नागर ने दौरा  किया | इस भ्रमण में उन्होंने यंहा उपस्तिथ आधुनिक तकनीक से लेस उपकरण, जैविक खेती में आधुनिकता,नवीन चारा उत्पादन वाली तकनीक हाइड्रोपोनिक्स आदि को देखा | उन्होंने जैविक सब्जियों को भी चखा | भ्रमण के दौरान BSW के छात्र भी मौजूद थे | 

केंचुआ खाद का निरिक्षण 

हाइड्रोपोनिक्स चारा उत्पादन 

जब छात्रों ने हाइड्रोपोनिक्स  के विषय में जानना चाहा तो उन्नत शील कृषक राजेंद्र भार्गव द्वारा बताया गया की यह एक नई  तकनीक है जिसमे बहुत ही कम जमीन में अधिक जानवरों का चारा अति कम समय में लगाया जा सकता है और साथ ही इसमें पानी की बचत  तथा धन की बचत भी होती है| साथ ही बताया की यह चारा ट्रे में लगाया जाता है जिससे लेन ले जाने में भी सुविधा  होती है | भार्गव ने बताया की वे वर्तमान में 10 गाय  का सिर्फ 600 वर्ग फिट में उत्पादित कर रहे है |  नागर जी द्वारा राजेंद्र भार्गव  बधाई दी गई |  साथ ही किसानों को ऐसे प्रशिक्षण देने के लिए धन्यवाद भी दिया | 

सरकारी स्कूलों की जमीन पर अतिक्रमण रोकने के निर्देश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 

 

प्रदेश में सरकारी स्कूलों की जमीन पर अतिक्रमण को रोकने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को विस्तृत निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टरों से कहा गया है कि जिन सरकारी स्कूलों में बाउण्‍ड्री-वॉल की राशि मंजूर नहीं है, वहाँ तार फेन्सिंग करवाकर सरकारी स्कूल की जमीन को सुरक्षित किया जाए। बाउण्ड्री-वॉल केवल पक्की दीवार की ही नहीं, बल्कि विकल्प के तौर पर वृक्षारोपण और वायर फेन्सिंग के माध्यम से भी करवाई जा सकती है।संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने सरकारी स्कूलों के पहुँच मार्ग को प्राथमिकता के साथ सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टरों से कहा गया है कि नगरपालिका, नगर परिषद और नगर निगम की शाला उपकर राशि शाला विकास में ही व्यय की जाए। जिन शालाओं में निर्माण के कार्य अधूरे हैं, उनकी नियमित समीक्षा कर उन्हें तय समय-सीमा में पूरा करवाया जाए। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से निर्माण कार्यों में देरी हुई है, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल परिसर में साफ-साफाई, विशेषकर शौचालयों की मरम्मत और स्वच्छ पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। ज्ञातव्य है कि प्रदेश में 83 हजार 890 प्रायमरी और 30 हजार 341 सरकारी मीडिल स्कूल हैं।

बिरूल रोड पर कांजी हाउस के बाद नहीं है स्ट्रीट लाइट, हो सकता है कोई हादसा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

नगर के बिरूल रोड पर कांजी  हाउस के बाद से नेशनल हाईवे तक स्ट्रीट लाइट का कोई भी प्रबंधन नहीं है ऐसे में किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना यंहा रात में घटित हो सकती है | पहले भी यंहा रहने वाले लोगों ने कई बार इस की मांग की थी परन्तु आज तक इनकी मांग पूरी  नहीं हो पाई है | नेशनल हाईवे गुजरने के कारन यहाँ पहले से गाड़ियों का आना जाना ज्यादा हो गया है साथ यहाँ बहुत से छोटे बड़े जहरीले जानवर भी घूमते रहते है ऐसे में किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घाट सकती है |  

नहीं हुई मांग पूरी तो शुक्रवार से होगी मुलताई नगरपालिका में हड़ताल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 


नगर के नगरपालिका में यदि शुक्रवार तक दैनिक वेतन भोगियों की मांग पूरी नहीं की गई तो ये  लोग अनिश्चित हड़ताल करेंगे यह बात दैनिक वेतन भोगियों ने  नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन के माध्यम से कही   | मामला नल कनेक्शन को लेकर हुए विवाद का है जिसमे अभी तक नगरपालिका  उपाध्यक्ष पर कार्यवाही   नहीं होने की बात वेतन भोगियों द्वारा बताई जा रही है | ज्ञापन के अनुसार रेखा शिवहरे द्वारा अर्जुन पीपले  से जाती सूचक शब्दों का उपयोग किया गया  और उनका अपमान भी किया  जिस पर अभी तक  कोई कार्यवाही नहीं हुई है और वेतन भोगियों द्वारा कहा गया है की यदि शुक्रवार तक कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वे लोग हड़ताल करेंगे | 

परख वीडियो कान्फ्रेंस 21 सितंबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह परख वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा 21 सितंबर को मंत्रालय स्थित एन आई सी कक्ष से कलेक्टर/कमिश्नर्स से चर्चा करेंगे।
मुख्य सचिव जन शिकायत निवारण विभाग के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निराकरण एवं शालाओं में मध्यान्ह भोजन वितरण की स्थिति की समीक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम नल जल योजना, आनंद विभाग, क्षतिपूरक वनीकरण के लिए आवश्यक भूमि के आवंटन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावान्तर भुगतान योजना, धान, ज्वार, बाजरा उपार्जन के लिए केंद्र निर्धारण, किसानों के लिये पंजीयन एवं सत्यापन की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
मुख्य सचिव श्री सिंह सार्वजनिक वितरण प्रणाली में समग्र डाटाबेस एवं आधार सीडिंग की स्थिति एवं सत्यापन, खाद्यान्न समर्पण एवं पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी करने की अद्यतन स्थिति, स्कूली छात्र/ छात्राओं का आधार पहचान पत्र बनवाया जाना, पेयजल एवं पानी रोकने की कार्यवाही की समीक्षा एवं सूखा संबंधी विषय पर चर्चा करेंगे।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न



आगामी 30 सितंबर को दशहरा एवं एक अक्टूबर को मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, जिला योजना समिति सदस्य श्री जितेन्द्र कपूर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम मालवीय, एसडीएम बैतूल श्री संजीव केशव पांडे, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती पार्वती सोलंकी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में मोहर्रम एवं दुर्गा उत्सव त्यौहार के दौरान निकलने वाले चलित कार्यक्रमों की व्यवस्थाएं तय की गईं। साथ ही यह भी तय किया गया कि कोई भी चल समारोह एक स्थान पर निर्धारित समय सीमा से अधिक देर तक नहीं रूकेगा। धार्मिक आयोजन करने के पूर्व विधिवत् सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने के भी आयोजकों को निर्देश दिए गए, ताकि आयोजन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जा सके। दशहरा आयोजन स्थल पर भी समुचित इंतजाम करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर




जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 15 सितंबर को ग्राम पंचायत बडोरा में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्टे्रट प्रथम श्रेणी श्री अमन मलिक, अधिवक्ता श्री राकेश पटेल उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्टे्रट प्रथम श्रेणी श्री अमन मलिक ने बताया कि मीडिएशन स्कीम के अंतर्गत न्यायालयों में विभिन्न प्रकृति के लंबित प्रकरणों एवं न्यायालय में प्रस्तुति के पूर्व प्री-लिटिगेशन के रूप में प्रस्तुत प्रकरणों का मीडिएशन के माध्यम से त्वरित एवं प्रभावी तरीके से निराकरण किया जाकर पक्षकारों के बीच में मधुर संबंधों को बनाया जा सकता है। उन्होंने मीडिएशन कार्य में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होने के तथ्य पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने मध्यस्थता योजना को अधिक प्रभावी बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात भी कही।

नदियों के उदगम ही सूखे , मुलताई इसका सूचक है -मोहन नागर

मुलताई जनपद पंचायत स्तरी समीक्षा बैठक आज दिनाक  19  सितम्बर दिन मगलवार 11 बजे   सामुदायिक भवन कामथ में संपन्न हुई | जिसे समाज सेवी एवं पर्यावरण विशेषज्ञ मोहन नागर जी ने सम्बोधित किया  | बैठक के दौरान मोहन नागर  ने  वर्षा को इस वर्ष की सबसे बड़ी समस्या बतायी  साथ ही  इस पानी की समस्या को सुलझाने का उपाय, तालाब निर्माण, वृक्षारोपण आदि विषय पर अपने विचार रखे | नागर  जी द्वारा बताया गया की इस वर्ष पानी की समस्या एक युद्ध की तरह होगी है और ऐसे में यदि हम सब सिपाही की तरह एक होकर इसका सामना नहीं करेंगे तो हम मुसीबत में पड़ जायेगे | उन्होंने बताया की पानी की समस्या का दोषी और कोई नहीं हम मनुष्य है जिन्होंने जंगलों के पेड़ों को लगातार काटा और इस प्रकृति से खिलवाड़ की , उन्होंने कहा अभी भी हमारे पास समय है और हम एक जुट होकर इस समस्या से निपट सकते है | इस समस्या का समाधान बताते हुए उन्होंने मुख्य रूप से तीन उपाय बताये-








  • पुराने समय में जैसे तालाब होते थे वैसे अभी भी हम अपने खेतों में बना सकते है जिससे की हमारे खेत का पानी खेत में ही रहेगा | 
  • दूसरा उपाय उन्होंने बताया की हम पेड़ो के माध्यम से भी पानी बचा सकते है क्युकी पेड़ अपने अंदर पानी रोकता है और वर्षा  के बादलों को भी अपनी ओर  आकर्षित करता है इस विषय का उद्धरण उन्होंने नर्मदा नदी की धारा को बताया उन्होंने कहा की इस नदी की धारा मैकाले में लगे उन वनों की दें है क्युकी वृक्ष पानी अपने अंदर एकत्र करते है | 
  • उन्होंने तीसरा उपाय बोरी बंधान और उन जैसे उपायों को बताया जिसके सहारे हम पानी को जमींन  में उतार सकते है | 
कर्यक्रम में पीपीटी का उपयोग भी हुआ परन्तु  बिजली जाने पर उसका पूर्ण उपयोग न हो सका | उन्होंने ताप्ती नदी के लिए कहा की एक महान  नदी का उद्गम ही पानी को तरस रहा है उसका कारन उचित प्रबंधन न होना और वनो की कटाई है | 
प्रशिक्षण में जिला पंचायत के अधिकारी श्री संजय यादव, मुलताई व प्रभातपट्टन सीईओ सहायक यंत्री श्री एके कौरव, जिला समन्वयक श्रीमती नीता पाल, जिला जन अभियान परिषद् समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी, समाजसेवी श्री राजेन्द्र भार्गव, ब्लाक समन्वयक, मेंटर्स, विद्या भारती जनजाति शिक्षा के कार्यकर्ताओं सहित सरपंच सचिव उपस्थित थे ।साथ ही BSW के शिक्षक सहित बच्चे भी उपस्तिथ रहे | 

समाज सेवी एवं पर्यावरण विशेषज्ञ मोहन नागर जी आज मुलताई में जनपद की समीक्षा बैठक में जानकारी देंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर(राजेंद्र भार्गव) 
जल है तो, कल और भारत स्वच्छता मिशन पर कायर्शाला 

मुलताई   जनपद पंचायत स्तरी समीक्षा बैठक आज दिनाक  19  सितम्बर दिन मगलवार 11 बजे   सामुदायिक भवन कामथ में होगी |  समाज सेवी एवं पर्यावरण विशेषज्ञ मोहन नागर जी सम्बोधित करेंगे। जिसमे वे  स्वच्छता मिशन,पर्यावण और पानी रोको अभियान पर जानकारी देंगे। इस सभा में जिला पंचायत सीईओ बैतूल,मुलताई सीईओ,समस्त सहायक यंत्री, समस्त ब्लाक समन्वयक,सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक उपस्थित रहेंगे। 

मुलताई तहसील में ग्रामीण ने फांसी लगाने की कोशिश की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई

प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम छिंदखेड़ा निवासी कैलाश हारोड़े ने पिता बाजीलाल हरोड़े पर चोरी छिपे जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए तहसील कार्यालय के सामने पेड़ पर फांसी लगाने का प्रयास किया। मां और छोटे भाई की समझाइश के बाद कैलाश पेड़ से नीचे उतरा। इसके बाद पिता ने भी जमीन बेचने से इनकार कर दिया। दोपहर 3 बजे तहसील कार्यालय परिसर में जमीन बेचने की बात पर पिता बाजीलाल हरोड़े और पुत्र कैलाश के बीच विवाद हो गया। कैलाश ने बताया पिता के स्वामित्व में 9 एकड़ कृषि जमीन है। पिता बाजीलाल मंजले पुत्र कमलेश के साथ एक एकड़ जमीन बिरूल बाजार निवासी को बेचने आए थे। जमीन बेचने के संबंध में पिता ने उसे और छोटे भाई गुड्डू को भी जानकारी नहीं दी। चोरी छिपे जमीन का सौदा कर बेचा जा रहा है। सूचना मिलने पर वह तहसील कार्यालय पहुंचा। पिता को जमीन नहीं बेचने की समझाइश दी इसके बाद भी वह जिंद पर अड़े रहे। इस पर कैलाश ने जमीन बेचना है तो बैंक से लिए कर्जे की राशि जमा करने की बात कही। समझाइश के बाद भी पिता के नहीं मानने पर कैलाश ने शाल का फंदा बनाकर पेड़ पर झूलने का प्रयास किया। इस दौरान मां किसनी बाई और भाई गुड्डू ने समझाइश दी और पेड़ से नीचे उतारा। 

सदा प्रसन्न घाट में मिली लाश की पहचान परिजनों ने की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई



यह मेरी बेटी के कपड़े और चप्पल है। बेटी ने स्वयं अपने हाथ से कपड़े की सिलाई की थी। मेरी बेटी 2 सितंबर को सहेली के घर अंधारिया जाने का कहकर निकली थी। इसके बाद से वापस नहीं लौटी। यह बात बेटी की तलाश में रविवार रात को मुलताई थाने पहुंची बरसाली निवासी मुन्नी बाई यादव ने पुलिस द्वारा सदाप्रसन्न घाट में मिले शव पास मिली चप्पल और कपड़े देखकर कही। मुन्नी बाई ने शिनाख्त बेटी कृष्णी यादव के रूप में की। मां मुन्नी बाई और पिता साहेबलाल यादव ने बताया उनकी बेटी बैतूल जेएच कॉलेज से एमएससी कर रही थी। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। अब पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। 


रेलकर्मी, सहेली से पूछताछ 

कृष्णी आमला स्टेशन से ट्रेन में बैठकर बरसाली स्टेशन पर उतरने की बजाय बैतूल पहुंच गई। बैतूल पहुंचने के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। मोबाइल बंद होने के पहले उसे फोन पर रेलकर्मी ने बात की थी। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर रेलकर्मी से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा माधुरी से भी पूछताछ की जा रही है। 

क्षतविक्षत मिला था शव 

सदाप्रसन्न घाट की खाई में 7 सितंबर को अज्ञात महिला का शव मिला था। शव सड़ गल गया था। जिससे पहचान नहीं हुई थी। पुलिस ने शव के पास मिली चप्पल, नाक की लौंग, कपड़े जब्त कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया था। पुलिस ने आसपास के थानों में अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना भी भेज दी थी। 

सहेली के घर अंधारिया जाने का कहकर निकली थी 

बरसाली निवासी साहेबलाल यादव ने बताया कृष्णी 2 सितंबर को दोपहर में सहेली माधुरी निवासी अंधारिया के घर जाने का कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। माधुरी से पूछने पर उसने बताया कृष्णी उसे आमला रेलवे स्टेशन पर मिली थी। इसके बाद दोनों बोड़खी निवासी चाचा के घर चले गए। जहां रात में रूकने के बाद 3 सितंबर को कृष्णी को बरसाली जाने के लिए स्टेशन पर छोड़ दिया था। 

खुले में सौच करने वालों पर SDM ने की कार्यवाही

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई
सोनेगांव की घटना



ग्राम पंचायत सोनेगांव के 17 ग्रामीणों को खुले में शौच नहीं जाने की समझाइश का कोई असर नहीं हो रहा है। ग्रामीण घर पर शौचालय का निर्माण भी नहीं करा रहे। समझाइश देने पर सरपंच और सचिव के साथ अभद्रता करते हैं। इस संबंध में सरपंच और सचिव ने एसडीएम राजेश शाह से शिकायत की थी। शिकायत पर एसडीएम ने खुले में शौच जाने वाले 17 ग्रामीणों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। 


सरपंच उमेश सूर्यवंशी और सचिव संतोष ने बताया गांव को खुले से शौच मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। गांव के अजाबराव, सुमीदराव, रामकिशोर, उमेश, पुत्री बाई, राम सिंग सहित कुल 17 ग्रामीण अपने घरों में शौचालय का निर्माण नहीं करवा रहे। खुले में शौच नहीं जाने की समझाइश देने पर अभद्रता करते हैं। जिससे कभी भी विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। शिकायत पर एसडीएम ने खुले में शौच जाने वाले ग्रामीणों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर नोटिस जारी किया है। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें