Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 30 अक्तूबर 2017

भूमि मुआवजा में घोटाला, राशि 1 लाख 80 हजार का फर्जी भुगतान ,हम नाम होने का उठाया लाभ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)
मुलताई तहसील के  ग्राम सेमझिरा की महिला कृषक श्रीमती सुलोचना उर्फ सुमित्रा पति गजराजसिंह राजपूत पिता नान्हूसिंह ने अपने शिकायत आवेदन में बताया की उसके हम नाम और आपसी रिश्ते दारी का लाभ उठा कर उसकी खानदानी जमीन जिसका पटवारी हल्का नम्बर 20 खसरा नम्बर 341 रकबा 1 . 768 एवं खसरा नम्बर 347 रकबा   0 . 514 हे.  भूमि देहगढ डेम के लिए अधिग्रहित हुई। जिसका उनको और दोनो   भाईओ  को प्रत्येक को 1 लाख 80 हजार के आदेश हुए। उनके दोनों भाईओ को तीन साल पूर्व ये राशि के चेक प्राप्त हो गए। लेकिन सुलोचना उर्फ सुमित्रा को आज तक पता नहीं चला की उनकी ये राशि उनको क्यों नहीं मिली वे विगत तीन सालो से परेशान है।  आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश शाह  के सामने हाजिर हुई तो पता चला की इस भूमि का चेक का भुगतान हो चुका है जो सुलोचना पति मदन सिंह राजपूत साकिन सेमझिरा ने  पंजाब नेशनल बैंक से भुगतान हुए तीन साल हो चुके है। जानकारी से पता चला की इस सयुक्त खाते में जो भुगतान ले जा चुकी है उसका उस भूमि पर हक नहीं है। वे लोग झूठा शपथ पत्र दे करके धोखा धड़ी से भुगतान ले गए है। अनुविभागीय अधिकारी ने आश्वाशन दिया की उस से राशि वसूली होगी और थाने में FIR भी।  इस प्रकरण में आवेदकों ने थाना मुलताई में शिकायत भी दर्ज की है


भूमि मुआवजा में घोटाला राशि 1 लाख 80 हजार फर्जी भुगतान हम नाम का उठाया लाभ 

कैश लेस ट्रांजेक्शन से हो रहा फायदा, आप भी उठा सकते लाभ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)
ग्राम खड़ाआमला से राम दयाल गडेकर ने जानकारी में बताया की, मुलताई से 600 रुपयों का डीजल ट्रैक्टर   के लिए खरीदा और  भुगतान नगद के बदले  कार्ड से  डिजिडल भुगतान के रूप में किया। इस प्रक्रिया से थोड़े देर बाद उनके खाते में 4 रु 50 पैसे वापस आये।  600 रुपए  के  कॅश लेस लेस भुगतान पर 4 रु 50 पैसे की बचत हुई । शासन की भी मंशा है की, अधिक से अधिक नागरिक इस प्रकार से लेन देन करे। गौरतलब हो की ये युवा ग्रामीण है, ग्राम ग्राम में भी केश लेस लेन देन को समझ रहे है। इस प्रणाली से राम दयाल बहुत खुश है। बदल रहा है इंडिया। 

जूनियर गणित ओलम्पियाड परीक्षा में 898 विद्यार्थी हुए शामिल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| राज्य स्तरीय जूनियर ओलम्पियाड परीक्षा में मुलताई और प्रभातपट्टन ब्लॉक के 898 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा प्रभारी गिरीश साहू ने बताया मुलताई ब्लॉक में एक्सीलेंस स्कूल को परीक्षा का केंद्र बनाया था। 7वीं और 8वीं के 532 विद्यार्थियों ने परीक्षा के आवेदन जमा किए थे। 489 विद्यार्थी शामिल हुए, 43 अनुपस्थित थे। प्रभातपट्टन ब्लॉक के परीक्षार्थियों के लिए एक्सीलेंस स्कूल प्रभातपट्टन केंद्र बनाया था। 460 विद्यार्थियों में से 409 शामिल हुए। परीक्षा केंद्र प्रभारी गुलाब यदुवंशी ने बताया प्रथम चरण में चयनित परीक्षार्थी द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होंगे। द्वितीय चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी।

रामलीला में कुंभकरण और मेघनाद वध की कथा का मंचन हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

डहुआ में चल रही रामलीला में शनिवार रात कुंभकरण और मेघनाद वध की कथा का मंचन हुआ। कुंभकरण को जगाने और भोजन के लिए मुर्गों, बकरा, मदिरा सहित अन्य वस्तुओं की व्यवस्था की। कुंभकरण को जगाने ढोल-नगाड़े बजाए। नींद से जागे कुंभकरण के लिए बाजे-गाजे से मांस-मदिरा मंच पर लाई गई। जानवरों को खाने के अभिनय को देखकर दर्शक लोटपोट हो गए। मंडल के मनोज बारंगे ने बताया दिनेश मगरदे ने कुंभकरण का शानदार अभिनय किया। भोजन के बाद कुंभकरण ने रावण से नींद से जगाने का कारण पूछा। रावण की आज्ञा मानकर कुंभकरण युद्ध करने पहुंचा। भगवान राम और कुंभकरण के बीच घमासान युद्ध हुआ। भगवान राम ने कुंभकरण का वध किया। इसके बाद मेघनाद युद्ध करने रणभूमि पहुंचा। मेघनाद और लक्ष्मण के बीच युद्ध हुआ। लक्ष्मण ने मेघनाद का वध किया। मेघनाद का अभिनय संतोष बुवाड़े ने किया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई| प्रभातपट्टन के गैस गोदाम के सामने शनिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। नरेला सिहोर का आकाश चाचा अमर सिंह के साथ प्रभातपट्टन के पास के ढाबे पर काम करता था। आकाश शाम को प्रभातपट्टन गया था। बाइक से रात में वापस ढाबे आ रहा था। इस दौरान गैस गोदाम के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे आकाश की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बच्चों ने ग्रामीणों को दिया पानी बचाने का संदेश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर




मुलताई| वायगांव में गायत्री परिवार के बाल संस्कार केंद्र में बच्चों ने चित्र उकेरकर ग्रामीणों को जल संरक्षण का संदेश दिया। बाल संस्कार केंद्र के शिक्षक दुर्गेश भोयरे और संगीता घोड़की ने बताया बच्चों ने पानी बचाने चित्र उकेरे। इसके बाद चित्रों के माध्यम से ग्रामीणों को बारिश का पानी रोकने, पानी को व्यर्थनहीं बहाने, भूमिगत जल स्तर बढ़ाने की जानकारी दी। उत्कृष्ट चित्र उकेरने वाले प्रशांत मायवाड़ को प्रथम, हिमांशु धोटे को द्वितीय और राज साहू को तृतीय पुरस्कार दिया।

कल निकलेगी निशान यात्रा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| श्री खाटू श्याम भक्त मंडल 31 अक्टूबर को श्याम बाबा की निशान यात्रा निकालेगा। सदस्यों ने बताया निशान यात्रा सुबह 7.30 बजे मां ताप्ती आरती घाट से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए यात्रा ग्राम सोनोली में निर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी। विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

धूम धाम से संपन्न हुआ गोपाष्टमी महापर्व

ग्रामीण मीडिया सेण्टर





जिस घर के आंगन के खूंटे में गाय बंधी होती है, उस घर में हमेशा खुशहाली रहती है। गाय का गोबर बीमारी फैलाने वाले वायरस का नाश करता है। गाय का दूध अमृत है, गो मूत्र भी उपयोगी है। इसके बाद भी हम गाय के महत्व को भूलते जा रहे हैं। यह बात गोपाष्टमी पर गो कथा कहते हुए गो क्रांति के सीताशरण महाराज ने कही। उन्होंने कहा गाय हमारी संस्कृति है। अभी भी हम गाय को बचाने के प्रति जागरूक नहीं हुए तो भारतीय संस्कृति का नामोनिशान मिट जाएगा। उन्होंने बताया गाय को राष्ट्र माता घोषित करने अभियान चलाया जा रहा है। सरकार हमारी मांग की ओर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंनें कहा घर-घर में गाय के गोबर से बने गणेश होना चाहिए। गोबर गणेश की पूजा से सुख-शांति बनी रहती है। गो की रक्षा के लिए सरकार को गाय का गोबर खरीदना चाहिए। जिससे गो वंश को बचाया जा सके। उन्होंने उपस्थित लोगों को गो रक्षा और गो पालने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर देशमुख, पूर्व विधायक सुखदेव पांसे, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक शिवा खंडेलवाल, जगदीश पीएल पंवार सहित बड़ी संख्या में गो भक्त और नगरवासी उपस्थित थे। संचालन गणेश साहू ने किया। गो आरती और गो परिक्रमा के बाद समापन हुआ| 

सामूहिक निकाह: 8 जोड़ों ने किया कुबूल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

राजस्थानी मुस्लिम लोहार जमाअत के सामूहिक निकाह कार्यक्रम में देश भर से पहुंचे समाज बंध


राजस्थानी मुस्लिम लोहार जमाअत के सामूहिक निकाह सम्मेलन में 8 जोड़ों ने निकाह कबूल किया। इसके पहले समाज का वार्षिक सम्मेलन हुआ। सुबह 11 बजे अरिहंत लॉन में सामूहिक निकाह सम्मेलन हुआ। आठ जोड़ों को मुबारकबाद देने पूर्व विधायक सुखदेव पांसे, नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, कांग्रेस नेता संजय यादव, हाजी शमीम खान, विनोद बेले, रवि यादव आदि पहुंचे। अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल ने बताया सामूहिक निकाह सम्मेलन में कामठी निवासी मोहम्मद उवैस का अंजुम बानो से, मुंबई निवासी सरफराज का कामठी निवासी रूकईया बानो से, मुलताई निवासी मोहम्मद आसीम का बनखेड़ी निवासी नाजिया बानो, मलकापुर निवासी मोहम्मद रिजवान का मुलताई निवासी रेशमा बानो से, सिवनीमालवा निवासी मोहम्मद आदिल कपूर का सारनी निवासी तनवीर सना से, हरदा निवासी मोहम्मद रमजान का सिवनीमालवा निवासी आशियाना बानो से, मुलताई निवासी मोहम्मद रिजवान का सिवनीमालवा निवासी सना बानो से, हरदा निवासी मोहम्मद याहया का रिजवाना बानो से निकाह हुआ। शाम 5 बजे निकाह शुदा जोड़ों को उपहार देकर विदाई दी। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें