Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 31 जनवरी 2018

किसान के घर से 45000 की चोरी, दिनदहाड़े हुई घटना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बोरदेही 


अभीराम पिता चैतराम यादव उम्र 28 साल नि.बेहडी ने बताया  कि मै खेती करता हूँ । मैं  11.00 बजे करीब  बैंक के काम से आमला गया था । घर पर मेरी पत्नी लता यादव अकेली थी कि मुझे करीब पौने 3 बजे मेरी पत्नी लता यादव ने मोबाईल फोन से बताया कि मै पडोस मे चूल्हा बनाने मुन्ना यादव के घर गई थी घर का दरवाजा उडका हुआ था । मै करीब 20 मिनट बाद घर वापस आई देखा तो दरवाजा खुला था फिर अन्दर जाकर देखा तो कमरे मे रखी पेटी का कुन्दा निकला हुआ था । तथा पेटी के अन्दर रखे प्लास्टिक डिब्बे मे रखे मेरे जेवर सोने का मँगलसूत्र पैर की पट्टी एवं कान के 2 जोड झाले कमर का करदौना नही थे कोई अज्ञात व्यक्ति घर मे घुसकर जेवर चोरी कर ले गया है फिर मै खबर लगते ही अपने घर आया देखा घर की पेटी का कुन्दा निकला हुआ था । तथा मेरी पत्नी के जेवर तलाश करने पर नही मिले कोई अज्ञात व्यक्ति व्दारा मेरे घर मे घुसकर पेटी का कुन्दा तोडकर उसमे रखे जेवर कुल कीमती 45,000 रूपये का मशरूका चोरी कर ले गया है ।  मेरे घर लता यादव पति तुलसीराम नि.बेहडी आती जाती एवं उठती बैठती रहती थी मुझे संदेह है कि लताबाई व्दारा मेरे घर से जेवर चोरी किये होंगे | 
www.graminmedia.com


गौवंश से भरी पिक अप पकड़ाई, मामला दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर 

शिकायत करता ने बताया की 
मै ग्राम पुसली रहता हुँ MPEB मे सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ हुँ हिन्दू सेना का अध्यक्ष हुँ|  आज दिनाँक 29/1/18 के करीबन 23/10 बजे की बात है मै और मेरे साक्षी नवनीत डडोरे ,राजेश नरवरे ,ग्राम पंचायत भवन के सामने ग्राम पुसली मे खडे थे तभी एक सफेद रंग की पीकप क्र एमपी 48 जी 2181 गाँव तरफ से आयी जिसमे गौवंश भरे दिखे जिसे मौके पर रोकी और पीकप मे देखा तो उसमे दो गाय एक बछ्डा ठूस ठूस कर भरे जिनके मुह एवं पैर रस्सी से बंधे दिखे ,भूख प्यास से पेट लिपटे थे पीकप मे गौवंश के खाने की (घास भूसा) की व्यवस्था नही थी | पीकप ड्रायवर से गौवंश खरीदी का प्रमाण पुछा नही होना बताया है इससे स्पष्ट है कि पीकप क्र एमपी 48 जी 2181 का चालक गौवंश को कत्ल खाने महाराष्ट्र परतवाडा कटने के लिये ही ले जा रहा है। 
www.graminmedia.com

मुलताई, दो पुत्रों सहित पिता को 7-7 वर्ष की सजा, दो मामलों में न्यायाधीश ने सुनाए फैसले

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई


प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर ने बुधवार को दो फैसलों में सुनवाई करते हुए दोषी पाए जाने पर एक युवक को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई वहीं दूसरे मामले में दो पुत्रों सहित पिता को 7-7 वर्ष की सजा से दंडित किया। 

शासकीय अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी ने मामले के संबंध में बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पारबिरोली में जमीनी विवाद को लेकर रिश्तेदारों में विवाद के बाद हुई मारपीट में आई चोटों के कारण 80 वर्षीय वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटना के संंबंध में श्यामलाल निवासी पारबिरोली के अनुसार घटना दिनांक 28/3/2015 को 11 बजे जमीनी विवाद को लेकर पंचायत सम्पन्न हुई थी। पंचायत निपटने के बाद दहलू पिता दशरथ 35 वर्ष, देवी उर्फ देविदास 40 वर्ष व दशरथ पिता पांचू पवार 60 वर्ष द्वारा मंगरया पवार के घर के सामने गाली गलौच कर लाठी से उसे उसकी पत्नि कमला बाई एवं गोसाई व मैना बाई के साथ मारपीट की थी।          

जिससे सभी को चोंटे आई थी। मैना बाई की उपचार के दौरान 31 मार्च 2015 को मौत हो गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 302, 323 तीन बार 294, 506,34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया था। उक्त मामले में विद्वान न्यायाधीश एमएस तोमर ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनते हुए फैसला सुनाया। जिसमें कहा कि आरोपियों द्वारा मैना बाई की हत्या करने की कोई मंशा नही थी। जिसके चलते आरोपियों को धारा 304, 34 द्वितीय कंडिका एवं धारा 323 का दोषी पाए जाने पर धारा 304 में 7 वर्ष का सश्रम कारावास व धारा 323 में एक वर्ष के सश्रम कारावास एक हजार रूपये अर्थदण्ड, व अर्थदण्ड न अदा करने पर एक-एक वर्ष व एक माह अतिरिक्त सजा भुगताने का निर्णय दिया । साथ ही अर्थदण्ड की राशि 84 हजार रूपये जमा किए जाने पर आहत श्यामलाल, कमला बाई व गोसाई को एक-एक हजार रूपये शेष बची राशि मृतका मैना बाई के पति को देने का निर्णय दिया। 


मामला -2 

इसी तरह एक अन्य हत्या के मामले में प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री तोमर ने सुनवाई करते हुए हत्या का दोष सिद्ध पाए जाने पर आरोपी को आजीवन कारावास व 50 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया। मामले के अनुसार ग्राम पेंढोनी में रिश्तेदारी में मेहमान आए युवक को रमेश पिता महादेव 25 वर्ष निवासी कुजबा हाल नरखेड़ महाराष्ट्र द्वारा 13/7/2015 को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी। उक्त हत्या के पिछे खेती का पुराना विवाद सामने आया है। प्रकाश पिता कलिराम पेंढोनी में कपुरा बाई के घर मेहमान आया था। जिसकी रमेश ने अंकित का पिता समझकर मेहमान आए प्रकाश को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी। जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था। जहा पदस्थ डाक्टर प्रवीण शुक्ला द्वारा प्रकाश को मृत घोषित कर दिया था। 

अगले दिन 14 जुलाई 2015 को वार्डब्वाय की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाकर चालान न्यायालय में पेश किया था। जिस पर बुधवार को न्यायाधीश एमएस तोमर ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को आजीवन कारावास व 50 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई।


  www.graminmedia.com

आमला, दो सरदार परिवारों में हुई मारपीट, पेट में किया धारधार हथियार से वार ,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला
www.graminmedia.com


आमला नगर में दो सरदार परिवारों में हुई मारपीट पुलिस ने दोनों पर IPC की धारा 294 , 323 ,506  और 34 में काउंटर केस दर्ज कर कार्यवाही की। 

 रिपोर्ट कर्त्ता एक  
प्रथम पक्ष ने बताया की,
मै वार्ड क्र 04 आमला रहता हूँ बोडखी मे स्थित गुरूद्वारा सिंग सभा का अध्यक्ष हूँ |  दिन की बात है गुरूद्वारा के मकान मे जो पीछे स्थित है, ऊपर छत पर निर्माण कार्य चल रहा था|  गुरूद्वारा के पीछे मकान मे किराये से रहने वाले नरेन्द्र सलूजा, राजा सलूजा ,छत पर बिना प्लास्टर वाली दीवाल पर छत्री लगा रहे थे|  मैने इन लोगो को कहा प्लास्टर होने के बाद छत्री लगा लेना|  इसी बात को लेकर नरेन्द्रसिह, राजासिह, एवं नरेन्द्र की पत्नि अविनाश कौर मुझे एव मेरे भाई इन्द्रजीतसिह अरोरा को गंदी गंदी गालियां देने लगे और बोले तू हमे रोकने वाला कौन होता है मैने गाली देने से मना किया तो राजा एवं अविनाश कौर ने मुझे पकडा और नरेन्द्रसिह ने कोई चाकू जैसी हथियार से मेरे पेट मे बाई तरफ मारा एवं अविनाश कौर और राजा ने मुक्का थप्पड से मारा मारपीट मे मुझे दाहिने हाथ के अंगूठे एवं पेट मे बाई तरफ चोट आई है|  झगडे का बीच बचाव भाई इन्द्रजीत , विनोद बेले , दीपक छतवानी, ने किया| मारपीट करते तीनो बोले तूने दोबारा छतरी लगाने से मना किया तो जान से खत्म कर देगे ।

  रिपोर्ट कर्त्ता दो 
मै बोडखी रहती हूँ गृह कार्य करती हूँ, हमारी पूर्व रंजिश नीटू एवं बन्टी अरोरा आमला वाले से चल रही है|  सुबह 10.30 बजे की बात है मै अपनी सास, अविनाश कौर, पति राजासिह के साथ घर मे थी| पति राजासिह छत्री लगवा रहे थे की बन्टी एवं नीटू अरोरा दोनो पुरानी रंजिश पर से  गंदी गंदी गालिया देते हमारे घर के सामने आये तो मैने गाली देने से मना किया बन्टी और नीटू दोनो ने मुझे धक्का दे दिया|  मै नीचे गिर गई आवाज सुनकर मेरी सांस अविनाश कौर पति राजासिह ससुर नरेन्द्रसिह बीच बचाव करने आये तो नीटू एवं बन्टी अरोरा ने मुक्का थप्पड एवं पास मे पडी ईट से तीनो के साथ मारपीट की|  मारपीट मे मुझे कमर मे, पति राजासिह को बाई आँख के पास , दाहिना हाथ का अंगूठे सीने पर सांस अविनाश कौर को दोनो हाथ के पंजो के ऊपर एव ससुर नरेन्द्रसिह को सिर मे बाई तरफ एवं दाहिनी आंख मे चोटे आई|  झूमा झटकी मे गले की चेन कही गिर गई है मारपीट करते दोनो बोले तुम लोगो ने थाने मे रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देगे |
 

पैदल चलते हुए महिला की डिलेवरी हुई, नवजात जमीन पर गिरा, मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल
www.graminmedia.com

अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, पैदल चल रही प्रसूता की हुई डिलेवरी, बच्चे की मौत

कुछ ही दिन पहले जिला अस्पताल पहुचे प्रदेश के स्वस्थ मंत्री रुस्तम सिंग ने जिला अस्पताल की व्यवस्था को लेकर तारीफ की थी लेकिन मंत्री के जाने के कुछ दिनों बाद ही जिला अस्पताल की बड़ी और गंभीर लापरवाही सामने आई है । आज एक नव प्रसूता को जननी से उतार कर पैदल वार्ड में लेजाते समय ही डिलेवरी हो गई और नवजात बच्चे की फर्श पर गिरकर मौत हो गई । मामला 12 बजे के आस-पास का है जब नीलू वर्मा को घोड़ाडोंगरी सामुदायिक केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया था । जननी एक्सप्रेस से जैसे ही नीलू वर्मा को उसके ससुराल वाले जिला अस्पताल लेकर पहुचे तो आशा कार्यकर्ता ने अस्पताल में जाकर स्टाफ को बताया कि डिलेवरी के लिए उसने महिला को लाया है डिलेवरी का टाइम हो चुका है आप चलकर देख लीजिए । तभी स्वस्थ कर्मचारी जननी एक्सप्रेस पहुचे और प्रसूता नीलू वर्मा का चेकअप किया गया और परिजनों को बोला गया कि डिलेवरी को अभी टाइम है आप लोग मरीज को पैदल वार्ड में भर्ती करवा दे । बिना स्ट्रेचर के पैदल चलते वक्त ही नीलू को डिलेवरी हो गई और बच्चा फर्श पर गिर गया और उसकी मौत हो गई । बताया गया कि नीलू को बेटा हुआ था और यह उसका पहला बच्चा था ।


प्रसूता नीलू वर्मा के पति विकास वर्मा और ससुर धनराज वर्मा ने बच्चे की मौत के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है । उनका आरोप है कि स्वस्थ कर्मचारियों की गंभीर लापरवाही के कारण उनके घर मे आज खुशियो की जगह मातम छा गया है । उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे जिला अस्पताल पहुचे और उनके साथ आई आशा कार्यकर्ता ने पहले ही स्टाफ को बतला दिया था कि डिलेवरी का समय आ ही गया है बावजूद इसके स्ट्रेचर या विल चेयर के बिना पैदल चलने को मजबूर किया गया जिसके कारण उनके बच्चे की मौत हुई है । 

वही इस मामले को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अशोक बारंगा ने कहा है कि यह गंभीर लापरवाही का मामला है । प्रसूता को पैदल चलने के लिए मजबूर किया गया जिसके करने बेबी की मौत हुई है । मैने ऑन ड्यूटी के नाम पता कर लिए है और अस्पताल प्रबंधन लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करेगा । 

माँ ताप्ती ट्रस्ट की पहली बैठक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

ताप्ती मंदिर के नाम दर्ज है 20 एकड़ जमीन17 दुकानों के साथ अस्थाई अतिक्रमण हटाने का निर्णय 
ताप्ती मंदिर का सरकारी ट्रस्ट बनने के बाद पहली बैठक में मंदिर की चल-अचल संपति की जानकारी सामने आई। अभी तक ताप्ती मंदिर के नाम दर्ज जमीन के संबंध में कम ही लोगों को जानकारी थी। बैठक में राजेंद्र भार्गव ने मंदिर के नाम दर्ज जमीन के दस्तावेज प्रस्तुत किए। बैठक में मंदिर की परिसंपत्ति को सूचीबद्ध करने, मंदिर की भूमि का सीमांकन करने सहित अन्य प्रस्ताव लिए। एसडीएम राजेश शाह, मुख्य ट्रस्टी तहसीलदार राकेश शुक्ला, सचिव नपा सीएमओ राहुल शर्मा की उपस्थित में बैठक हुई। मंदिर में दान पेटी की व्यवस्था करने के साथ अध्यक्ष-सचिव के नाम से बैंक खाता खोलने, मां ताप्ती के जेवर को बैंक लॉकर में रखने का निर्णय लिया। मंदिर प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठान के लिए 151 रुपए की रसीद कटवाने का प्रस्ताव लिया। चिंटू खन्ना ने कहा परिक्रमा मार्ग पर स्थित 17 दुकानों को हटाया जाना चाहिए। जिसका सभी ने समर्थन करतेहुए दुकानों को हटाने का प्रस्ताव लिया। राजेंद्र भार्गव ने बताया पारेगांव रोड पर ताप्ती मंदिर जीर्णोद्घार समिति के नाम से 20 एकड़ जमीन है। सरोवर में जल आपूर्ति करने वाले नालों से अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थित किया जाए। अनिल सोनी ने कहा परिक्रमा मार्ग पर होने वाले अनुष्ठान सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए ट्रस्ट से अनुमति ली जाना चाहिए। इसके लिए निर्धारित राशि लेकर अनुमति दी जाए। सौरभ जोशी, कमल सोनी, प्रशांत भार्गव, गोलू खंडेलवाल, पंकज भार्गव, मोनित बोबड़े 
में पता चला, 

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से निकले 30 हजार, ना तो चेक बुक और ना ही ATM

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सारनी।। प्रमोद गुप्ता ।।



पाथाखेड़ा के भारतीय स्टेट बैंक से ठगी का एक नया मामला प्रकाश में आया है। सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारी के खाते से 30,000 ₹ की रकम निकाल ली गई और इसकी जानकारी भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी और अधिकारियों को नहीं हुई । आश्चर्य की बात तो यह है कि डब्ल्यूसीएल की छतरपुर वन खदान से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी के पास ना तो भारतीय स्टेट बैंक का ATM है और ना ही चेक बुक उसके बाद भी उनके खाते से अलग-अलग तारीख पर लगभग 30, 000 ₹ निकाले जा चुके हैं। 

डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान से सेवानिवृत्त होकर वह अब उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में निवास कर रहे हैं और 2 दिन पूर्व ही वे पाथाखेड़ा अपने पुत्र के पास आए और जब मंगलवार को वह अपने खाता क्रमांक 10913755837 में से विपिन निकालने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में से पहले भी  12 अप्रैल 2017 से लेकर 25 अक्टूबर 2017 तक अलग-अलग तिथि में 30,000 ₹ की राशि निकाली जा चुकी है। इसकी जानकारी लेने जब मतुबर राम भारतीय स्टेट बैंक पाथाखेड़ा के शाखा प्रबंधक के पास पहुंचे तो उन्होंने इस मामले की जांच करने के बजाय सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी को सीधे मुंह कह दिया कि इस मामले की जाकर आप शिकायत करें पुलिस मामले की जांच करेगी।


।। कौन है यह आशा सिंह मौर्य ।।

आश्चर्य की बात तो यह है कि पाथाखेड़ा के अस्पताल कॉलोनी में रहने वाले मतुबर राम छतरपुर वन माइंस में डीलर के पद पर कार्यरत थे और वर्ष 2012 में अपने कार्य से सेवानिवृत्त होने के बाद वह उत्तर प्रदेश के बलिया में चले गए । उनके खाते से बिहार के गया जिले की किसी आशा सिंह मौर्य के खाता क्रमांक 34743304310 पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा पाथाखेड़ा के कर्मचारी अधिकारियों के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए गए । अब सवाल यह उठता है कि जब डब्ल्यूसीएल से सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारी उत्तर प्रदेश के बलिया में है और उनके नाम पर किस व्यक्ति ने आशा सिंह मौर्य के खाते में पैसे डाले हैं । यह आश्चर्य का विषय बना हुआ है ।बलेकिन अपने गांव से वापस आने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारी को जब अपने खाते में 30,000 की रकम कम मिली तो उनका दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच गया।


।। कर्मचारी अधिकारियों की मिलीभगत तो नहीं ।।

पाथाखेड़ा के भारतीय स्टेट बैंक में इस तरह का मामला प्रकाश में आ जाने के बाद भारतीय स्टेट बैंक शाखा पाथाखेड़ा में हड़कंप का माहौल मचा हुआ है । कर्मचारी एक दूसरे को शक की दृष्टि से देख रहे हैं । अब सवाल यह उठता है कि भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारी के बिना अनुपस्थिति के  उनके खाते से 30000 की भारी भरकम रकम कैसे ट्रांसफर हो गई ।


इस मामले को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक कार्यालय के टेलीफोन क्रमांक 270 807 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया ।
 www.graminmedia.com

मोटर साइकिल एक्सीडेंट में ग्रामीण घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|दुनावा 

डेमो पिक्चर 

प्राप्त जानकारी अनुसार घायल ने बताया की मै  धनराज पिता महादेव सिह रघुवंशी नि.सोनेगांव अपनी मो.सा.क्र. MP48ME3217 से अपने गांव सोनेगांव से दुनावा आ रहा था कि सोंडिया के पास, सामने से मो.सा. MP48BA 3079 के चालक तेजी व लापरवाही से चलाकर लाया और मुझे सामने से ठोस मार दी मेरे चेहरे पर दोनो हाथ ,दोनो पैरो मे गंभीर चोट लगी । मुझे तुरंत मुलताई अस्पताल मेरे साथी विजय खपरिये एवं कुवेरसिह लेकर गये वहा थोडा इलाज के बाद मुझे गंभीर चोट होने से उसी समय नागपुर चाणक्य अस्पताल लेकर गये |  बाद मे पता चला कि मो.सा. MP48BA 3079 मेरे गांव का विजयसिह चला रहा था उसके पीछे तरोडा के संजय एवं मनोज बैठे थे । 
www.graminmedia.com

मुलताई में फिर धराये जुआरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | मुलताई 


प्राप्त जानकारी अनुसार कामथ रोड के पास गोलू उबनारे के ढाबे के पिछे कुछ व्यक्ति जूआ खेल रहे थे  सुचना के बाद पुलिस नई घेरा बंदी कर  1. राजू पिता शंकर पवार जाति पवार उम्र 45 साल नि.गांधी वार्ड मुलताई ,2. नन्दनसिह पिता कलीराम बिंजाडे जाति चमार उम्र 40 साल नि. छिन्दी ,3. राहुल पिता गणपति मेहरा उम्र 29 साल नि.पटेल वार्ड मुलताई के फड एवं पास से 4875 रुपये ताश के 52 पत्ते समक्ष गवाहान जप्त हुए |  आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
                     www.graminmedia.com

कलेक्टर द्वारा रोक के बावजूद भी हो रही थी बोरिंग, पुलिस ने वाहन जप्त किया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|चोपना, शांतिपुर 


देवीराम यादव थाना चोपना की जानकारी अनुसार जरिये मोबाईल के सूचना प्राप्त हुई की ग्राम शान्तिपुर मे संजीत बाला के प्लाट मे अवैध रुप से नलकूप का उत्खनन किया जा रहा है । कि सूचना पर ग्राम शान्तिपुर पहुचा जहा पर संजीत बाला का प्लाट मे बोरिंग मशीन से अवैध रुप से नलकूप उत्खनन वाहन चालक एस.बालाकष्णन तथा कार्तिक द्वारा किया जा रहा था जो श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला बैतूल के आदेश दिनांक 27.11.17 के नियम का उलघन करना पाया गया । अवैध उत्खनन को रुकवाया गया तथा वाहन क्र. KA 01/MK1156 तथा ट्रक क्र. KA01/MK1157 के चालक बालाकष्णन पिता आर.सुब्रामण्यम उम्र 33 वर्ष कार्तिक पिता नटराज उम्र 25 साल दोनो नि. वलाईमा देवी थाना आतूर जिला आतूर तमिलनाडू के द्वारा कलेक्टर महोदय के आदेश का उल्लघन करना पाया जाने से समक्ष गवाहन मधु यादव एवं धीरज यादव दोनो नि.सीताफल के समक्ष जप्त कर थाना लाया आरोपी गणो द्वारा अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाया जाने से आरोपियो को धारा 41(क) द.प्र.स.का नोटिस तामील कराया गया । जप्त सुदा वाहनो को थाना प्रांगण मे सुरक्षित खडा कराया गया । आरोपियो के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

                      www.graminmedia.com


चलती बाइक से गिरी महिला घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई| नेशनल हाईवे पर ग्राम चैनपुर के पास  चलती बाइक से महिला गिरकर घायल हो गई।  नेहरू वार्ड निवासी सुखदेव इंगले पत्नी पुष्पा इंगले को बाइक से उपचार के लिए पांढुर्णा ले  जा रहे थे। चैनपुर पुलिया के पास अचानक  पुष्पा चलती बाइक से गिर गई। जिससे पुष्पा के  सिर, हाथ और पैर में चोटें आईं हैं। प्राथमिक  उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया। www.graminmedia.com

डंपर ने दो बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत युवती घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल


 बडोरा क्षेत्र में रविवार रात एक  डंपर ने दो बाइक को टक्कर मार  दी। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं एक युवती गंभीर घायल  हो गई। युवती का जिला अस्पताल  में इलाज चल रहा है। डंपर ने पहले  शहर के बडोरा ब्रिज पर एक बाइक  को टक्कर मारी। हादसे में बाइक  सवार तीन लोग घायल हो गए। दो घायल मौके से फरार हो गए। वहीं  एक गंभीर घायल वृद्ध सद्दू दल्लू (52) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी  मौत हो गई। बडोरा ब्रिज के बाइक  को टक्कर मारने के बाद डंपर ने  पेट्रोल पंप के पास एक और बाइक  को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक  सवार करजगांव की युवती सविता  पिता गुलाब घिडोंडे (20) घायल  हो गईं। गंज थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया डंपर चालक पर मामला  दर्जडंपर जब्त कर लिया है। www.graminmedia.com

पत्नी का आरोप- पति के हत्यारे को पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल बैतूल 

सेंदुरजना गांव की एक महिला ने  सांईखेड़ा पुलिस पर हत्यारे को गिरफ्तार  नहीं करने का आरोप लगाकर पति की  मौत की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच  करने की मांग को लेकर को नर्मदापुरम  आईजी को ज्ञापन सौंपा। अरूणा पांसे  ने बताया पति योगेश पांसे की मौत  हादसा नहीं है, हत्या कर शव को कुएं  में फेंका है। राजेश ने योगेश से रुपए  भी उधार लिए थे। 10 दिसंबर की रात  को राजेश ने योगेश को फोन कर घर  बुलाया। उसके बाद से घर नहीं आया  और 13 दिसंबर को राजेश के खेत  के पास कुएं में योगेश का शव मिला  था। राजेश बता रहा है कि दोनों खेत  में सोए थे। रात 3 बजे योगेश उठाकर  चला गया। जबकि इतनी ठंड में राजेश के खेत में सोने की कोई व्यवस्था नहीं  है। इस कारण हमें राजेश पर शंक है।  सांईखेड़ा थाना प्रभारी आरके सिलाले  ने बताया पीएम रिपोर्ट में पानी में डूबने  से योगेश की मौत होना आया है।
                              www.graminmedia.com

मासूम को निर्वस्त्र कर युवक ने की अश्लील हरकत , केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

 मुलताई| प्रभातपट्टन निवासी एक  युवक ने आठ साल की बालिका को निर्वस्त्र कर अश्लील हरकत की।  बालिका की मां ने रिपोर्ट पर पुलिस  ने युवक के खिलाफ केस दर्जकिया।  मासूम की मां ने बताया वह किराए के  मकान में रहती है। 26 जनवरी को दोपहर में उसकी आठ साल की बेटी  घर पर अकेली थी। इस दौरान गांव का संजय साहू आया और उसकी  पुत्री का हाथ पकड़कर अपने घर ले  गया। संजय ने पुत्री को बिस्तर पर  लेटाया और उसके कपड़ उतार े दिए।  अश्लील हरकत करने पर पुत्री रोने  लगी। बालिका ने शाम को घटना की  जानकारी दी। पुलिस ने संजय के  खिलाफ छड़छाड़ करने सहित पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्जकिया है।                               www.graminmedia.com

सोमवार, 29 जनवरी 2018

मोबाइल पर एटीएम नंबर पूछा और खाते से निकाल लिए 16 हजार रुपए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई, बिरुल बाजार 

डेमो पिक्चर

 बिरूल बाजार के एक किसान को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर एटीएम  कार्ड लॉक होने का झांसा देकर उसके  खाते से 16 हजार रुपए निकाल लिए।  मोबाइल पर खाते से राशि निकलने  का मैसेज आने पर किसान को अपने  साथ हुई ठगी का पता चला। किसान  ने साईंखेड़ा थाने में सूचना देकर ठगी  करने वाले का पता लगाकर कारवाई ्र की मांग की। किसान मोहन साहू ने  बताया उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने  वाले ने कहा वह बैंक से बोल रहा  है। उसे एटीएम कार्ड लॉक होने की  जानकारी दी। लॉक खुलवाने के लिए  खाते और एटीएम कार्ड के नंबर की  जानकारी मांगी। मोहन साहू ने मोबाइल पर खाते और एटीएम कार्ड के नंबर  की जानकारी दी। इसके बाद उसके  खाते से 16 हजार रुपए निकल गए।  मोहन साहू ने थाने में आवेदन देकर  कारवाई करने की मांग की। www.graminmedia.com

कार की टक्कर से बाइक सवार सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक और पत्नी घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  मुलताई| 


खेड़ली बाजार मार्ग पर ग्राम करपा के पास कार की टक्कर से  बाइक पर सवार सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक और उनकी पत्नी घायल हो गए।  सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक मनमोहन सिंह पत्नी लक्ष्मी बाई के साथ बाइक  से मुलताई से महतपुर जा रहे थे। करपा के पास पीछे से तेज गति से आ रही  कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मनमोहन सिंह और पत्नी लक्ष्मी बाई सड़क पर गिरकर घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर कार  को लेकर फरार हो गया। 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मनमोहन सिंह को हाथ, पैर, कंधे में और लक्ष्मी बाई को सिर और पैर में चोटें आईं हैं। www.graminmedia.com

नगर की सुरक्षा के लिए नपा 7 स्थानों पर लगाएगी 28 सीसीटीवी कैमरे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई| 

ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर  श्रद्धालुओं की सुरक्षा और नगर में  आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश  लगाने के लिए चौक-चौराहों पर  सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठ  रही थी। नगर पालिका ने सीसीटीवी  कैमरे लगाने के लिए 7 स्थानों का  चयन किया है। उक्त स्थानों पर 28  कैमरे लगाए जाएंगे। नगर पालिका  अध्यक्ष हेमंत शर्मा और सभापति मनीष शर्मा ने बताया ताप्ती परिक्रमा  मार्ग पर गजानन मंदिर और दुर्गा मठ  के पास कैमरे लगाए जाएंगे। इसके  अलावा रेलवे स्टेशन चौक, फव्वारा  चौक, जय स्तंभ चौक, गांधी चौक  और बस स्टैंड पर भी कैमरे लगाए  जा रहे हैं। प्रत्येक टॉवर पर चार-चार  कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया  कंट्रोल रूम पुलिस थाने को बनाया  है। जहां से कैमरे की मदद से सभी  स्थानों पर नजर रखी जाएगी। उक्त कैमरे वायरलेस कैमरे रहेंगे। उच्च  क्वालिटी के कैमरे होने से रात में भी  इसमें स्पष्ट दिखाई देगा। www.graminmedia.com

कल होगी ताप्ती मंदिर ट्रस्ट की प्रथम बैठक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
कल होगी ताप्ती मंदिर ट्रस्ट की प्रथम बैठक


 मुलताई| ताप्ती मंदिर के सरकारी ट्रस्ट बनने के बाद 30 जनवरी को ट्रस्ट की  प्रथम बैठक होगी। बैठक दोपहर 3 बजे सेतहसील कार्यालय के सभाकक्ष में  होगी। ताप्ती मंदिर के व्यवस्थापन के लिए एसडीएम ने 30 नवंबर को सरकारी  ट्रस्ट गठित किया था। तहसीलदार को ट्रस्ट का मुख्य प्रबंध ट्रस्टी बनाया। मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने बताया प्रथम बैठक में बैंक खाता खोलने, दानपेटी की व्यवस्था करने, मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले व्यवसायिक गतिविधियों को व्यवस्थित कर करारोपण करने, मंदिर की परिसंपत्ति को सूचीबद्ध करने, मंदिर की भूमि का सीमांकन करने, ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले प्रभारियों और कर्मचारियों के लिए  मानदेय तय करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। ट्रस्ट के सदस्यों के  साथ आम नागरिक भी बैठक में उपस्थित होकर सुझाव दे सकते हैं। www.graminmedia.com

ताप्ती की महिमा बताते हुए पदयात्रा, महाराष्ट्र की सीमा में पहुंची

ग्रामीण मीडिया सेण्टरl Multai Betul


ताप्ती नदी के उद्गम स्थल से शुरू हुई  पदयात्रा ने 14 दिनों में 406 किमी का  सफर तय कर महाराष्ट्र की सीमा में  प्रवेश किया। रोज पदयात्री 25 से 30  किमी का सफर तय कर रहे हैं। सुबह  पदयात्रा मोहनासंगम बुरहानपुर से  शुरू हुई। दोपहर में यात्रा नाचनखेड़ा  पहुंची जहां ग्रामीणों ने पदयात्रियों का  स्वागत किया। यात्रा महाराष्ट्र सीमा  के प्रथम गांव पतोड़ी पहुंची। जहां  ग्रामीणों ने डिंडी के साथ पदयात्रियों  का स्वागत किया। यात्रा में शामिल  सुभाष कालभोर और भावेश घोड़े ने  बताया शनिवार को बुरहानपुर पहुंचने  पर पदयात्रा का महिला बाल विकास  मंत्री अर्चना चिटनीस ने स्वागत किए।  उन्होंने बताया ताप्ती नदी के किनारे  स्थित गांवों के ग्रामीण जगह-जगह  यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। | www.graminmedia.com

रविवार, 28 जनवरी 2018

युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने छात्रा को छेड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

शाहपुर—  भारतीय जनता युवा मोर्चा के बिजादेही मंडल अध्यक्ष  पर एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप सामने आया है। मोर्चा नेता के खिलाफ इस मामले में एक अन्य युवा के साथ पुलिस प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद यह युवा नेता फरार हो गया है जबकि मोर्चे के नेता इस मामले मे कार्रवाई का भरोसा जता रहे है। 
गौरतलब है कि  बीजादेही थाना क्षेंत्र के पाडंरा सेल ग्राम में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है उक्त संबंध में बीजादेही थाना प्रभारी चंन्द्र मोहन मर्सकोले ने बताया कि पाडंरा सेल निवासी नाबालिग स्कूली छात्रा अपने घर के समीप ही गाय भगाने जंगल की ओर गयी थी इस दौरान ग्राम के ही नीलेश यादव पिता अमरदास यादव एवं राजेश शेलूकर ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की ।वहीं छात्रा ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिस पर परिजनों द्वारा छात्रा के साथ बीजादेही थाने पहुंचकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।  दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 354,पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है वहीं घटना 21जनवरी की बताई जा रही है वहीं सूत्रों द्वारा आरोपी युवक नीलेश यादव पिता अमरदास यादव बीजेपी के बीजादेही मंडल के युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है वहीं आरोपी युवक नीलेश यादव पुलिस गिरफ्त से बाहर है।वहीं एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ में सामने आने पर राजनीतिक गलियारों में भूचाल मच गया है हालांकि इस संबंध में पार्टी के पदाधिकारी चप्पी साधे हुए हैं। वहीं इस मामले में जिला अध्यक्ष भवानी गावंडे का कहना है कि मामला उनके व भाजपा जिला अध्यक्ष जी के संज्ञान में आया है। नीलेश कुछ दिन पहले आया था उसने शिकायत के बारे में बताया था ।यह भी बताया था कि इस संदर्भ में गांव में पंचायत भी हो चुकी है। श्री गवांडे ने कहा कि नीलेश के संदर्भ में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।


 www.graminmedia.com


अब बिना ड्रायविंग लाइसेंस और हेलमेट के शालाओं में प्रवेश नहीं मिलेगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल


बिना ड्रायविंग लाइसेंस और हेलमेट के शालाओं में प्रवेश न दिया जाये
आयुक्त लोक शिक्षण ने जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने जिले में शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत 16 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को दो-पहिया वाहन लाने पर बिना ड्रायविंग लाइसेंस और हेलमेट के प्रवेश न देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
परिवहन विभाग के 16 से 18 वर्ष के अध्ययनरत विद्यार्थियों को दो-पहिया वाहन स्कूटी (60 सी.सी.) चलाने के लिए ड्रायविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। निर्देश में कहा गया है कि स्कूटी वाहन (60 सी.सी.) को छोड़कर अन्य दो-पहिया वाहनों से विद्यार्थी शालाओं में आते हैं, तो उनको ड्रायविंग लाइसेंस के साथ ही शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश दिया जाये। आयुक्त ने विद्यार्थियों को स्कूलों में होने वाली दैनिक प्रार्थना-सभा में भी यातायात नियमों के संबंध में निरन्तर जागरूक किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।
                              www.graminmedia.com

बडोरा ब्रिज पर डम्फर ने बाइक पर सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, 1 गंभीर घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 


बडोरा ब्रिज पर शाम 8 बजे के आस पास बाइक सवारों को एक डम्फर ने टक्कर मार दी । इस घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज जिला अस्पताल चल रहा है । बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग अपने खेत या संभवतः बाजार  से वापस बडोरा जा रहे थे कि तभी बैतूल बाजार की तरफ से आ रहे डम्फर ने इन तीनो को टक्कर मार दी । डम्फर क्रमांक mp 48 h 0952 ने तीनों लोगो की बाइक को टक्कर मारी है जिसमे एक गंभीर घायल है । घायल का नाम सद्दू लाल उम्र 50 वर्ष पुरानी बस्ती बडोरा का रहने वाला बताया जा रहा है । राहत की बात है कि कोई जन हानि की सूचना अभी तक प्राप्त नही हुई है । 
                             www.graminmedia.com

शनिवार, 27 जनवरी 2018

मुलताई में धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com



मुलताई में प्रति  वर्षा अनुसार इस साल भी धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।  गांधी चौक में गांधीजी की प्रतिमा को फूल माला और राष्ट्री ध्वज पहरा कर।  हाई स्कूल मैदान में परेड़ और संस्कृति कार्यक्रम,विभागों की झांकीया पुरूस्कार वितरण हुआ।  जनपद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री संदेश वाचन किया।  स्थानीय विधायक चंदशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश शाह अन्य अधिकारी, सभी स्कूलों के बालक बालिका अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थीत थे।  स्वच्छता  अभियान में गांधी जी का चश्मे में बच्चो ने ड्रील करके स्वच्छता का संदेश दिया. मुलताई बनेगा नम्बर ONE नारे लगे। साथ ही वर्ष भर अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को समानित भी किया गया।जिसमें जनपद के सुभाष भी सम्मनित हुए।

धूम धाम से मुलताई में होगी , राजा भोज की राजा भोज जयंती समारोह

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

 ऐतिहासिक शोभायात्रा के साथ मुलताई नगर मे पहली बार मनायी जाएगी #राजा_भोज_जयंती ।।
आगामी 29 जनवरी दिन सोमवार को मुलताई नगर मे पवार समाज के गौरव #राजा_भोजजी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी ।।
कार्यक्रम :- शोभायात्रा का शुभारंभ मासोद नाका दुर्गा मंदिर प्रांगण मुलताई से ।।
समय :- सुबह 10 बजे ।।
समापन:- अरिहंत लान बैतुल रोड मुलताई ।।

आयोजक :- पवार राजा भोज जयंती समारोह आयोजन समिति मुलताई ।।

करण सिंह देशमुख ( आशीष पवांर ) प्रचार प्रमुख, पवार राजा भोज जयंती समारोह आयोजन समिति मुलताई ।।


मुलताई भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी रेल रोको आंदोलन का समर्थन दिया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

मुलताई पूर्व विधायक सुखदेव पांसे ने भी वर्तमान विधायक चंद्रशेखर देशमुख की तर्ज पर आकर आज जनांदोलन मंच को समर्थन दिया।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता साथ में थे।  रेल रोको आन्दोलन को सही बता कहा की मुलताई की जनता से साथ हर स्तर पर भेद भाव हो रहा है। कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारिओं ने अपने अपने विचार रखे।  6 फरवरी के मुलताई बंद को पूरा पूरा समर्थन की बात भी कही। जनहित के हर मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी जनता के साथ है। 

अब होगा, तहसील कार्यलय में पटवारीओ को पहचाना आसान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

मुलताई के पटवारीओ ने बनाया अपना ड्रेस कोड अब पटवारिओ को आसानी से  किसान पहचान लगे.  26  जनवरी को हाई  स्कूल मैदान की परेड में आकर्षण का केंद थे, मुलताई तहसील के पटवारी गण।  

हिवरखेड़ में गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा आज से

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| हिवरखेड़

ग्राम हिवरखेड़ में  दिनाक 27 जनवरी से 31 जनवरी 2018 तक नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा प्रारंभ होने जा रही है समाज सेवी पुनीत माकोडे ने बताया की ग्राम में महायज्ञ के लिये गांव को पूरी तरह से स्वछ किया जा रहा है और इस महायज्ञ में सभी लोग भाग ले।

 www.graminmedia.com

शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

मुलताई विधायक चंदशेखर देशमुख ने समर्थन किया रेल रोको आंदोलन को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


मुलताई में जन आंदोलन मंच के तत्वाधान में रेल रोको आंदोलन में आज मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख और नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने भी धरना देकर।  भोपाल से दिल्ली तक शीध्रता से आन्दोलन कारीओं की बात पहुंचाने का आश्वासन दिया. करीब एक घंटे तक धरना स्थल पर रहे।  अपने अपने विचार रखे और कहा की जनहित के हर मुद्दे पर जनता के साथ है।  आंदोलन कारिओ कहा की 6 फरवरी को मुलताई बंद की घोषणा की है।  इसका आप अगुवाई करे आप हमारे जनप्रतिनिधि है। इसी कड़ी में हर दिन शाम को मुलताई के अलग अलग चोहारो पर नुक्क्ड़ सभा हो रही है।  आम जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।  मुलताई के आजु बाजू के ग्राम वासी भी इस आंदोलन को समर्थन दे रहे है। कल मुलताई में बड़ी संख्या में महिलाओ ने समर्थन दिया और क्रमिक भूख हड़ताल में दिन भर शामिल रही। 

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

मुलताई में लगी पद्मावत, राजपूत समाज सड़कों पर लाइव वीडियो देखे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 





जंहा पुरे भारत में पद्मावत फिल्म का विरोध जमकर हो रहा है उसी कड़ी में मुलताई कैसे विरोध से अछूता रह सकता था| आज मुलताई में जैसे ही इस फिल्म के बैनर मुलताई के एक निजी सिनेमा घर में दिखाई पड़े वैसे ही राजपूत समाज सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतर आया| मुलताई के राजपूत समाज का कहना है की यह फिल्म की कहानी गलत है जिसका विरोध पुरे भारत में हो रहा है| समाज के युवा रोड पर सिनेमा घर के सामने नारे लगाते नज़र आये| 
www.graminmedia.com


मुलताई पवित्र नगरीय में मंदिरो प्रबंधन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com
मुलताई| ताप्ती तट स्थित सत्यनारायण मंदिर का सार्वजनिक ट्रस्ट बनाने की मांग को लेकर नगर पालिका के सभापतियों और विधायक प्रतिनिधि ने एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन सौंपा। सभापति मनीष शर्मा, राजू चोपड़े, बरखा पठाड़े, श्रवण नागले, अरुण साहू, पार्षद मनोज सेवतकर, विधायक प्रतिनिधि चिंटू खन्ना ने बताया पवित्र नगरी में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंदिरों में पूजा अर्चना कर दान करते हैं, दक्षिणा चढ़ाते हैं। ताप्ती तट पर नजूल शीट क्रमांक 21, भूखंड क्रमांक 3 पर स्थित सत्यनारायण मंदिर का कोई वैधानिक ट्रस्ट नहीं होने से मंदिर की चल- अचल संपति के आय-व्यय का ब्यौरा नहीं है। मंदिर की भूमि का व्यावसायिक रूप में उपयोग किया जा रहा है। लोकहित में सत्यनारायण मंदिर का सार्वजनिक ट्रस्ट बनाकर चल-अचल संपत्ति ट्रस्ट के अधीन की जाए

मुलताई बनेगा नम्बर ONE

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

मुलताई| गणतत्रं दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तयै ारियों का एसडीओपी अनिल शुक्ला, थाना प्रभारी सतीष अंधवान और नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा ने जायजा लिया। एक्सीलेंस स्कूल मैदान पर पहुंचकर अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को मार्चपास्ट, परेड और पीटी के संबंध में जानकारी दी। एसडीओपी और टीआई ने छात्र-छात्राओं को मार्च पास्ट, एनसीसी और स्काउट कैडेटों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक जानकारी दी। स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसेडर राजेंद्र भार्गव और अनीष नायर ने बताया इस साल स्वच्छता अभियान को दष्टिृ गत रखते हुए गणतत्रं दिवस पर विद्यार्थियों से स्वच्छता अभियान के लाेगो के आकार में बैठाकर पीटी की जाएगी। पीटी के माध्यम से विद्यार्थी स्वच्छता का संदेश देंगे।

ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए भूख हड़ताल पर बैठे व्यापारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

पवित्र नगरी में ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए शुरू हुए धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल को व्यापक समर्थन मिल रहा है। ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने से क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आम लोग धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन के संबंध में जन आंदोलन मंच के सदस्यों को सुझाव भी दे रहे हैं। धरने के तीसरे दिन व्यापारी भूख हड़ताल पर बैठे। जन आंदोलन मंच के अनिल सोनी, रवि यादव, महेश पाठक ने बताया ट्रेन के स्टॉपेज सहित अन्य मांग पूरी नहीं होती तब तक धरना और क्रमिक भूखहड़ताल जारी रहेगी। तीसरे दिन व्यापारी कमल सोनी, गोपाल वर्मा, सुभाष भावसार, सरदार रतनसिंह खुराना, विश्वकसेन देशमुख सहित नजूल हटाओ मंच के सदस्य भूख हड़ताल में शामिल हुए। अनिल सोनी ने बताया ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने से हो रही दिक्कत के संबंध में बैतूल आ रहे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को जन आंदोलन मंच के सदस्य समस्या से अवगत कराएंगे। नगर सहित गांव-गांव में नुक्कड़सभा भी ली जाएगी। मंत्री और अधिकारियों को लिखे जा रहे पत्र: नागपुर - इटारसी पैसेंजर बंद होने से क्षेत्रवासियों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। किसान संघर्ष समिति के डॉ. सुनीलम ने क्षेत्रवासियों की इस समस्या से कोल्हापुर के सांसद राजू शेट्टी को अवगत कराया था। इस पर राजू शेट्टी ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर पैसेंजर को यथावत शुरू रखने के लिए पत्र लिखा। ऐनस के ग्रामीणों और सरपंच पिंकी दिनेश चौधरी ने डीआरएम को पत्र लिखकर ट्रेनों के स्टॉपेज और पैसेंजर ट्रेन शुरू करने के लिए पत्र लिख

बुधवार, 24 जनवरी 2018

पत्नि और नौकर के बीच थे अवैध संंबंध, पति ने कर दी हत्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल हेमंत पवार

मलकापुर के पास रेलवे ट्रेक पर बीते दिनों एक युवक का शव पड़ा मिला था । प्रथम दृष्टया आत्म हत्या लग रहे मामले में पुलिस की सूझ-बूझ और मेहनत रंग लाई । आत्म हत्या का मामला हत्या में तब्दील हो गया । पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मामले में खुलासा किया कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी और मामला आत्म हत्या लगे शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया था। 

गंज थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि 20 जनवरी को स्टेशन मास्टर मलकापुर शशिकांत डहाके ने सूचना दी थी कि बरसाली के पास अप ट्रेक पर किसी  युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की मृतक की शिनाख्त मलकापुर निवासी राजेश पिता मनोहरी परते (19) के रूप में की। मृतक की पीएम रिपोर्ट आने पर उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान होने पर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी। मामले की जांच करने के लिए पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की। इस टीम को इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली। 


हत्या का खुलासा करते हुए गंज थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि मृतक राजेश परते ग्राम भीलावाड़ी में संतोष सरियाम के घर खेती का काम करता था। इस दौरान संतोष सरियाम आबकारी एक्ट के मामले में जेल चला गया था। जब संतोष जेल से छूटकर आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नि और राजेश परते के बीच अवैध संबंध है। इसके बाद संतोष ने राजेश परते को घर से भगा दिया। इसके बावजूद राजेश का संतोष के घर आना-जाना रहता था। इस बीच दोनों का पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद भी हुआ। इसके बाद से संतोष और राजेश के बीच रंजिश हो गई।


 ।। कुल्हाड़ी से हमला कर ट्रेक पर फेंका ।।


श्री पन्द्रे ने बताया कि 19 जनवरी को मृतक राजेश अपने दोस्त मनोज आहके और बाबूराव इवने साथ में शराब के नशे में रतनपुर से मोटर साईकिल के जरिये भीलावाड़ी पहुंचे। इस दौरान संतोष सरियाम के नौकर चीया उर्फ रामदास से राजेश की कुछ चर्चा भी हुई। इसके बाद राजेश और उसके दोनों दोस्त मोटर साईकिल से वापस गांव जाने लगे। इस दौरान वे मोटरसाईकिल से घर के सामने ही गिर गए। राजेश परते ने स्वयं की मोटर साईकिल से मनोज आहके ओर बाबूराव इवने को ग्राम रतनपुर भेज दिया और खुद भीलावाड़ी में रूका था।


 राजेश अकेला पैदल गांव की ओर निकलने लगा। तभी संतोष ने देखा कि राजेश शराब के नशे में अकेला पैदल जा रहा है। संतोष ने उसे घर छोड़ देने का कहकर रतनपुर जाने वाले रास्ते पर मलकापुर रेलवे पटरी के पास ले गया और संतोष ने राजेश के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और साक्ष्य छुपाने के लिए मृतक को रेलवे पटरी पर फेंंक दिया। पुलिस ने आरोपी संतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल लिया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
www.graminmedia.com

स्कूल जा रही छात्रा से ड्राइवर ने छेड़छाड़ कर किया अपहरण का प्रयास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई



बोरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी छात्रा के साथ पिकअप के ड्राइवर ने छेड़छाड़ कर अपहरण करने का प्रयास किया। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी आरके सूर्यवंशी ने बताया छात्रा सोमवार सुबह स्कूल जा रही थी। ग्राम टिकाबर्री का दुबेराम यादव पिकअप लेकर आया। छात्रा से पिकअप में बैठने के लिए कहा। छात्रा के मना करने पर दुबेराम छेड़छाड़ करते हुए उसे जबरदस्ती पिकअप में बैठाने लगा। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें