Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

बैतूल, 08 अप्रैल 2019 प्रशासनिक समाचर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु बैठक 09 अप्रैल को
बैतूल, 08 अप्रैल 2019 प्रशासनिक समाचर 
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 15 अप्रैल से प्रस्तावित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2019-20 की रूपरेखा एवं तैयारियों पर चर्चा हेतु 09 अप्रैल मंगलवार को प्रात: 11.30 से जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े करेंगे एवं बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
किसानों से खेतों में नरवाई न जलाने की अपील
बैतूल, 08 अप्रैल2019
उप संचालक किसान तथा कृषि विकास श्री कोमल प्रसाद भगत ने जिले के किसानों से खेतों में गेहूं की नरवाई न जलाने की अपील करते हुए कहा है कि फसल अवशेषों में आग लगाने से नरवाई ही नहीं जलती, बल्कि भूमि के अंदर उपस्थित सभी सूक्ष्म जीव तापक्रम बढऩे से नष्ट हो जाते हैं। फसल अवशेष को जलाना न सिर्फ किसानों के लिए हानिकारक है अपितु इससे प्रकृति, पर्यावरण, भूमि भी प्रदूषित होती है। 
उन्होंने कहा कि किसान फसल के अवशेषों को जलाने के बजाए उसको रोटावेटर, डिस्कहेरो के माध्यम से वापस भूमि में मिला दें, जिससे भूमि उपजाऊ होगी एवं कृषि में लाभदायक या मित्र जीवाणुओं को बचाया जा सकता है। साथ ही किसानों को आगामी फसल के उत्पादन में वृद्धि प्राप्त होगी। 
राष्ट्रीय पल्स-पोलियो अभियान के प्रथम दिवस का कवरेज 87.8 प्रतिशत् रहा
बैतूल, 08 अप्रैल2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि रविवार 07 अप्रैल को जिले में राष्ट्रीय पल्स-पोलियो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस 165239 लक्ष्य के विरूद्ध कुल 145020 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर प्रतिरक्षित किया गया। राष्ट्रीय पल्स-पोलियो अभियान के प्रथम दिवस का बूथ कवरेज 87.8 प्रतिशत् रहा । 
डॉ. चौरसिया ने बताया कि विकासखंड आमला में 18198 के विरूद्ध 16665 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 91.6 प्रतिशत्, आठनेर में 9704 के विरूद्ध 9256 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 95.4 प्रतिशत्, सेहरा में 16934 के विरूद्ध 15830 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 93.5 प्रतिशत, भैसदेही में 14719 के विरूद्ध 12257 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 83.3 प्रतिशत, भीमपुर में 19155 के विरूद्ध 16486 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 86.1 प्रतिशत, चिचोली में 11670 के विरूद्ध 9627 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 82.5 प्रतिशत, घोड़ाडोंगरी में 14794 के विरूद्ध 14601 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 98.7 प्रतिशत, मुलताई में 10152 के विरूद्ध 9677 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 95.3 प्रतिशत, प्रभात पट्टन में 14086 के विरूद्ध 12010 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 85.3 प्रतिशत, शाहपुर में 11202 के विरूद्ध 9737 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 86.9 प्रतिशत रहा। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र बैतूल में कुल 140614 बच्चों के लक्ष्य के विरूद्ध 126146 बच्चों को दवा पिलाकर कुल 89.7 प्रतिशत् बच्चों को प्रतिरिक्षित किया गया। 
शहरी क्षेत्र आमला के अंतर्गत 3302 लक्ष्य के विरूद्ध 2996 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 90.7 प्रतिशत, शहरी क्षेत्र बैतूल में 11760 लक्ष्य के विरूद्ध 8392 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 71.4 प्रतिशत, शहरी क्षेत्र घोड़ाडोंगरी में 5882 लक्ष्य के विरूद्ध 4204 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 71.5 प्रतिशत, शहरी क्षेत्र मुलताई 3681 लक्ष्य के विरूद्ध 3282 बच्चों को प्रतिरक्षित कर 89.2 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित की गई। इस प्रकार शहरी क्षेत्र में 24625 लक्ष्य के विरूद्ध 18874 उपलब्धि अर्जित कर 87.8 प्रतिशत् बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट के सामने के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी
बैतूल, 08 अप्रैल2019
अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पांडे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत नाम-निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट भवन के सामने के मुख्य मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान पैदल यात्री इस मार्ग से जा सकेंगे। प्रतिबंधित अवधि में नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी के साथ नियमानुसार चल सकने वाले तीन वाहन इस मार्ग से जा सकेंगे। इस अवधि में आम वाहनों को लल्ली चौक एवं सर्किट हाउस चौराहे से परिवर्तित मार्ग से निकाला जाएगा। 
मतदान केन्द्रों पर छाया एवं पानी की व्यवस्था के निर्देश
कलेक्टर ने की लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
बैतूल, 08 अप्रैल2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने सोमवार को लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आवश्यक रूप से छाया एवं पानी की व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान केन्द्र पर छाया अथवा पानी के इंतजामों में अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. एवं अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे भी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, वहां उनकी मर्यादा, सम्मान एवं गरिमा अनुरूप आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी महिला मतदानकर्मी को मतदान केन्द्र पर कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक में कलेक्टर ने मतदान की अन्य तैयारियों पर भी अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
अग्नि प्रभावित को आर्थिक अनुदान सहायता राशि मंजूर
बैतूल, 08 अप्रैल2019
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने पारेगांव मुलताई निवासी श्रीमती भागरती बेवा बलदेव का आवासीय कच्चा मकान अग्नि से जलकर नष्ट एवं मकान में रखी घरेलू घर-गृहस्थी की सामग्री जलकर नष्ट होने के कारण पीडि़ता को मध्यप्रदेश राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत एक लाख रूपए आर्थिक अनुदान सहायता राशि मंजूर की है। 

मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
बैतूल, 08 अप्रैल2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत सोमवार 08 अप्रैल को जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। 
स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना भैंसदेही के अंतर्गत ग्राम पोखरनी, चिचोलीढाना, चिचढाना, ग्राम झल्लार, इंदिरा कॉलोनी में मतदाता जागरूकता अंतर्गत ग्रामीणों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान की शपथ दिलवाई गई। महिला एवं बाल विकास विभाग भैंसदेही द्वारा बाजार चौक में मतदान करने हेतु ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान करने की समझाईश दी गई। ग्राम पंचायत पिपरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कर मतदान हेतु शपथ दिलवाई गई। 
महिला एवं बाल विकास विभाग मुलताई के आंगनबाड़ी केन्द्र डोगरपुर एवं चोपना में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलवाई गई। विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम हीरावाड़ी में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु समझाईश दी गई एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। 
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयग्राम के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। 
शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज बैतूल में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्राचार्य तथा हायर सेकण्डरी की छात्राओं द्वारा रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

वैवाहिक आमंत्रण पत्रों में मतदाता जागरूकता का नारा लिखने की अपील
बैतूल, 08 अप्रैल2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वैवाहिक आमंत्रण पत्रों में भी मतदाता जागरूकता का नारा ‘मतदान अवश्य करें’ मुद्रित करवाने की नागरिकों से अपील की है। उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों से भी कहा है कि उनके यहां प्रिंटिंग के लिए आने वाले वैवाहिक आमंत्रण पत्रों में मतदाता जागरूकता का नारा मुद्रित करवाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। 
ब्यूरो नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

पोर्टेबल टपक सिचाई प्रणाली, जल है तो कल ग्राम चौथिया से कचरू बारंगे


ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
देखे टपक सिचाई का वीडियो
ब्यूरो टपक सिचाई का वीडियो देखें मुलताई विकास खण्ड के ग्राम चौथिया में उन्नतशील कृषक कचरू बारंगे की देखे टपक सिंचाई प्रणाली का वीडियो



 नोट ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

तेज आंधी से घटपिपरिया के स्कूल की छत उड़ी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।। घाटपिपरिया

7 अप्रैल देर रात तेज हवा से घटपिपरिया के शासकीय माध्यमिक शाला भवन की नव निर्मित टीन शेड उड़ गया। खनिज मद की राशि 2 लाख से सरपंच ग्राम पंचायत ने इसका निर्माण किया। कार्य प्रगति रथ है। बर्ष 2018-19 का स्वीकृत है। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण की बात रखी। दुबारा शीघ्रता से काम हो।

इधर एलर्ट जारी
प्राकृतिक आपदा को लेकर बैतूल प्रशासन ने अगले तीन दिन के लिए एलर्ट जारी किया है। ये एलर्ट सभी राजस्व अधिकारियों ,कर्मचारियों यहां तक की ग्राम कोटवार स्तर तक के लिए जारी किया गया है।जिसके बाद राजस्व प्रशासन हर हालात से निपटने की तैयारी कर रहा है। बैतूल कलेक्टर ने कल मंगलवार इसके लिए आपदा प्रबंधन की बैठक भी बुलाई है।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक जिले के एसडीएम स्तर के अधिकारियों द्वारा निचले अमले को व्हाट्सएप्प मैसेज के जरिये कहा गया है कि समस्त राजस्व अधिकारियों को एलर्ट करे कि अगले तीन दिन आपदा होने की संभावना है। चौकीदार तक सूचना हो कि कहीं कुछ भी हो तो तत्काल सूचित करें। इस मैसेज के बाद राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों में प्राकृतिक आपदा को लेकर एलर्ट की स्थिति है।
कलेक्टर श्री तरुण पिथौडे ने खबरम डॉट कॉम को बताया कि हाल ही में होशंगाबाद में हुई आगजनी की घटना के बाद सचेत रहने की जरूरत है।ऐसे में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्कता बरतने,आवश्यक उपाय की तैयारी रखने के निर्देश दिए गए है। कल इसके लिए आपदा प्रबंधन की बैठक भी आहूत की गई है।

एलर्ट से हड़कम्प
बताया जा रहा है कि राजस्व अधिकारियों द्वारा मैदानी अमले को भेजे गए इस मैसेज के बाद हड़कम्प की स्थिति है। मैसेज।में जिस तरह अगले तीन दिन शब्द का इस्तेमाल किया गया है।उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद मौसम विभाग ने किसी संभावित प्राकृतिक आपदा को लेकर एडवाइजरी जारी की है।लेकिन ऐसा नही है। प्रशासन ने संभावित स्थितियों के मद्देनजर यह एलर्ट जारी किया है।

11 मकान ,16 खेत खाक

पड़ोसी होशंगाबाद के हादसे में तबाही का मंजर देखकर हर कोई परेशान है।लेकिन बैतूल जिले में भी कई जगह नुकसान हुए है। जिले के पांच क्षेत्रो में अब तक 16 खेतो में फसल आगजनी से खाक हो चुकी है तो 11 मकान जलकर राख हो चुके है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जिले के चिचोली में अब तक इस मौसम में 6 खेत,4 मकान जल चुके है। जबकि घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में 4 खेत,एक मकान,मुलताई में एक खेत,3 मकान,आमला में 4 खेत,3 मकान और भैसदेही में एक।खेत मे फसल को आग से नुकसान हुआ है।

 ब्यूरो नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।

ग्राम चिखली खुर्द में दै यत बाबा की मूर्ति तोड़ी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई से 3 किलोमीटर की दूरी छिन्दवाड़ा मार्ग पर असामाजिक तत्व ने 2 साल पूर्व स्थापित मूर्ति तोड़ी
ग्राम पाराड़सिंगा के ग्रामीणों ने स्थापित की थी।

नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में आपको फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान पर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।


 ww.graminmedia.com

रेत का अवैध उत्खनन करते जेसीबी जब्त, जनपद सदस्य श्यामली गोविंद का चोपना पुलिस पर मारपीट करने का आरोप ऑपरेटर गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

घोड़ाडोंगरी। अस्पताल में भर्ती जनपद सदस्य। 


सारनी| शनिवार रात पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम ने झोली-2 के पास भड़ंगा नदी से अवैध खनन कर रही जेसीबी जब्त की है। ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मशीन और चालक पर पहले भी करीब 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। चोपना थाना प्रभारी गोविंदसिंह राजपूत ने बताया सूचना पर चोपना के स्टाफ के साथ घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी अलका राय और माइनिंग इंस्पेक्टर भड़ंगा नदी पर पहुंचे। यहां से लोग भागने लगे। मगर, जेसीबी चालक वाहन लेकर भाग नहीं पाया। वाहन जब्त किया। जेसीबी से रेत उत्खनन की जा रही थी।



घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती जनपद सदस्य श्यामली गोविंद मंडल ने बताया चिखलपाटी गांव में दुर्लभ मंडल के खेत में उनकी जेसीबी मशीन खड़ी थी। मशीन खराब हो गई थी। तभी चोपना पुलिस जेसीबी मशीन को जब्त करने पहुंची। इसकी जानकारी उन्हें वहां रहने वाले दुर्लभ मंडल के परिवारजनों ने दी। पुलिस से पूछने पर थाना प्रभारी गोविंदसिंह राजपूत व अन्य पुलिस वालों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और लाठी, डंडे से मारपीट की।


शनिवार रात जनपद क्षेत्र क्रमांक 22 की महिला जनपद सदस्य श्यामली गोविंद मंडल समेत ननंद और उनके देवर ने उनके साथ चोपना पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना में जनपद सदस्य को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में चोपना थाना प्रभारी गोविंदसिंह राजपूत का कहना है अवैध उत्खनन पर भड़ंगा नदी पर कार्रवाई करने गए थे। जहां महिलाओं से हमारा सामना ही नहीं हुआ। उनपर मारपीट के आरोप झूठे लगाए जा रहे हैं। 


पुलिस बोली- झूठा आरोप : चोपना थाना प्रभारी गोविंदसिंह राजपूत का कहना है कि भड़ंगा नदी में अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर खनिज विभाग की टीम के साथ शनिवार रात करीब 10 बजे पहुंचकर कार्रवाई की थी। जहां पर ट्रैक्टर और जेसीबी चल रही थी। मौके पर पहुंचने पर कुछ लोग भाग निकले, लेकिन जेसीबी ड्राइवर सहित एक अन्य व्यक्ति पकड़ाया, जो कि उक्त महिला का रिश्तेदार है। मौके पर ही मशीन छुड़वाने के लिए इन्होंने सारे प्रयास किए थे, लेकिन कार्रवाई होने पर अब झूठे आरोप लगा रहे हैं। 

जांच की मांग : भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव राय के नेतृत्व में रविवार को भाजपा कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन इस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। 



 www.graminmedia.com

PHE मंत्री सुखदेव पांसे की विधानसभा क्षेत्र में पानी बर्बादी का आदेश मॉडल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई नगर से 3 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पारेगॉव में नलकूप में से लगातार 1 साल से रोज 3 नही 12 घण्टे 3 इंच का पानी पाईप लाइन के अभाव में बर्बाद होता है।
एक ओर मुलताई नगर में पाँच सौ ऱु प्रति टैंकर पानी बिक रहा है। अप्रैल के माह में घोर पेय जल संकट है। जिले की पेय जल अभाव क्षेत्र घोषित किया। पानी पर पहरा है। वही दूसरी ओर पानी की बर्बादी पर शासन और प्रशासन बेखबर है।
ग्रामीणों का मत है कि, गाँव तक पाइपलाइन डाल दो पानी की बर्बादी रुक जाएगी। पूरा क्षेत्र पानी की बूंद-बूंद को तरस रहा है।
www.graminmedia.com

प्ररेगांव में पीड़िता की मदद के लिए समाज सेवी आगे आए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  


पारेगांव में आग से बेवा का मकान सहित सब कुछ जलकर खाक हो गया। बेवा भागरथी बाई और उसके बच्चों को सिर छिपाने के लिए भी छप्पर नहीं बचा है। आग से मकान के साथ अनाज, कपड़े, बिस्तर सहित सब कुछ जल गया। 
ऐसे में शनिवार को महिला ने अपने बच्चों के साथ जले हुए मकान के सामने खुले आसमान के नीचे रात गुजारी। रविवार को घटना की जानकारी मिलने पर नगर के गांधी चौक गणेश उत्सव मंडल के सदस्य महिला का दुख बांटने पहुंचे। मंडल के सुमित शिवहरे, पंकज अग्रवाल, प्रशांत भार्गव, मोनू मिश्रा, सौरभ भार्गव, टीनू मिश्रा सहित अन्य सदस्यों ने पांच हजार रुपए की सहायता राशि दी। सुमित शिवहरे ने भागरथी बाई को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मदद के लिए आए युवाओं को देख भागरथी बाई की आंखों में आंसू आ गए। भागरथी बाई ने बताया मजदूरी करके बुजुर्ग सास और बच्चों का पालन पोषण करती थी। मकान से पुरानी यादें जुड़ी थीं। आग ने सपनों के साथ सब कुछ जला दिया। भागरथी को अभी तक शासन स्तर से सहायता नहीं मिली है। एसडीएम सीएल चनाप ने बताया आग से पीड़ित को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए सर्वे किया है। जल्द ही शासन स्तर से मिलने वाली मदद पीड़िता को उपलब्ध कराई जाएगी। 

मुलताई। पारेगांव में युवाओं ने पहुंचकर भागरथी बाई की सहायता राशि। 
 www.graminmedia.com

महिला का आरोप घर में घुस करके जबरदस्ती की पुलिस ने मारपीट में बदला केस

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  
कोतवाली थाने के टिगारिया गांव में मामा ससुर पर घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास कर मारपीट करने का अाराेप लगाया है। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। जिला अस्पताल में पुलिस ने आरोपी पर मारपीट का केस दर्ज किया है। महिला ने अजाक थाने में मामले की शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने आरोपी पर केवल मारपीट का केस दर्ज किया है। 

घटना के समय महिला का पति उड़दन गया था और बच्चें घर के पीछे खेल रहे थे। पीड़िता के पति जितेंद्र साकरे ने बताया बलदेव वाघमारे ने घर में घुसकर कर मेरे पत्नी के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। पत्नी के मना करने पर उसने गाली गलौच कर मारपीट की। पीड़िता की आवाज सुनकर सास और ससुर बीच बचाव करने आए। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां पर बलदेव पर केवल मारपीट का केस दर्ज किया है। इधर महिला के पति ने इस मामले की शिकायत अजाक थाने में की। 
अजाक थाना प्रभारी रमेश पिपलादिया ने बताया कि इस तरह की शिकायत लेकर एक ही समाज के लोग आए थे, जिन्हें कोतवाली थाने भिजवाया है। अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया महिला ने अपने बयान में केवल मारपीट की बात ही बताई थी। इस कारण मारपीट का केस दर्ज किया है। महिला ने बयान में जबरन संबंध बनाने की कोशिश करने की बात नहीं बताई है। 
महिला ने झूठा अाराेप लगाया है 
इस संबंध में आरोपी बलदेव वाघमारे ने बताया मेरे घर पर शासन की योजना के तहत आदिवासी महिलाओं को मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। महिला भी यह प्रशिक्षण लेना चाहती है, लेकिन आदिवासी नहीं है। इसीलिए उसे प्रशिक्षण नहीं दिया। इसके चलते वह आए दिन गाली गलौच करती है। इसकी शिकायत शुक्रवार को थाने मेंे भी मेरे द्वारा की गई है। इस कारण वह मुझ पर झूठे आरोप लगा रही है। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें