Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

गैस उपभोक्ताओं को गैस उपकरणों की जांच करवाना अनिवार्य

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल

----------------------------------------------------------------------------
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने बताया कि सभी ऑइल कंपनियों के निर्देशानुसार दो वर्ष से अधिक समय के गैस कनेक्शनधारियों के घरेलू गैस कनेक्शन की सुरक्षा उपायों हेतु कंपनी के आवश्यक जांच का प्रावधान है, जिसके पालन में जिले के सभी गैस वितरकों को उक्त निर्देशों के पालन हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके लिए सभी घरेलू गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया है कि वह अपनी संबंधित गैस एजेंसी के अधिकृत प्रतिनिधि को घर के गैस उपकरण की जांच हेतु सहयोग करे। यह अनिवार्य सुरक्षा जांच गैस कंपनी की रजिस्टर्ड मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा ऑनलाइन की जाएगी। यह जांच सभी उपभोक्ताओं के लिए प्रति दो वर्ष में एक बार कराई जाना अनिवार्य है। यदि कोई उपभोक्ता यह अनिवार्य सुरक्षा जांच नहीं करवाता है तो उन उपभोक्ताओं की गैस आपूर्ति रोकी जा सकती है। इस हेतु गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों को जारी परिचय पत्र, ड्रेस निर्धारित की गया है। गैस एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा उपभोक्ताओं का गैस चूल्हा, रेग्यूलेटर एवं सुरक्षा पाइप की जांच कर जांच शुल्क राशि 177 रूपए प्राप्त कर रसीद प्रदाय की जाएगी।
 www.graminmedia.com

26 दिसम्बर को होगा कुकरू एडवेंचर स्पोटर्स फेस्टीवल का शुभारंभ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल



   
-------------------
देखें बुच प्वाइंट से सतपुड़ा की वादियों का सौन्दर्य, ब्रिटिश कालीन कॉफी बागान
-----------------------------------------------------------------------------------------
आनंद लें एडवेंचर स्पोर्ट्स एवं कुर्सी जलाशय में वाटर स्पोर्ट्स का
-------------------------------------------------------------------------------
26, 27 एवं 28 दिसंबर को गीत-संगीत एवं नृत्य से गुलजार होंगी सतपुड़ा की हसीन वादियां
-----------------------------------------------------------------------------------
आगामी 26, 27 एवं 28 दिसंबर जिले में सतपुड़ा की हसीन वादियों के बीच बसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुकरू के लिए खास होंगी। इस दरम्यान यहां आयोजित किए जा रहे ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल में सैलानी न केवल एडवेंचर स्पोटर््स का आनंद ले सकेंगे, बल्कि समीप स्थित कुर्सी जलाशय में जारबिंग बॉल, बनाना राइड, मोटर वोट एवं टेंट कैंपिंग जैसी गतिविधियां भी उनके आनंद के लिए सुलभ रहेगीं।
कुकरू के ब्रिटिशकालीन कॉफी बागान, वेली ऑफ फ्लॉवर्स, हिल व्यू, सिपना उद्गम स्थल, बुच प्वाइंट, भौंडिया कुण्ड का सनसेट, देड़पानी की पवन चक्की एवं लोकलदरी का ग्रामीण पर्यटन सैलानियों के लिए अतिरिक्त आनंद देने वाला होगा।

फेस्टीवल आयोजन की रूपरेखा
--------------------------------------
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि जिले के पर्यटक स्थल कुकरू में 26, 27 एवं 28 दिसंबर को ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल के लिए तैयार की गई रूपरेखा के अनुसार 26 दिसंबर को फेस्टीवल के शुभारंभ के उपरांत अपरान्ह 3 बजे से रस्साकशी, मार्शल आर्ट प्रदर्शन एवं सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके समानांतर पूरे दिन बोटिंग, मोटर बोट (कुर्सी जलाशय), पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, साइकिलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, वेली क्रॉसिंग, टैंट केपिंग, हॉट एयर बैलून, ट्रैकिंग, जारबिन बाल, बनाना राइड जैसी एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
फेस्टीवल के दूसरे दिन 27 दिसंबर बुधवार को प्रात: 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत नृत्य, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके समानांतर पूरे दिन एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
फेस्टीवल के तीसरे दिन 28 दिसंबर गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह एक बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दोपहर 3 बजे से कुकरू के मुख्य स्थानों का भ्रमण एवं सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही इस दिन भी समानांतर एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

फेस्टीवल के लिए नगरपालिकाओं एवं जनपद पंचायतों से मिलेंगे टिकिट
------------------------------------------------------------------------------------------
कुकरू में 26, 27 एवं 28 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे कुकरू ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल का आनंद लेने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए जिले की समस्त नगर पालिकाओं, जनपद पंचायतों, जिला मुख्यालय स्थित नेहरू युवक केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला खेल अधिकारी के कार्यालयों मेें टिकिट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बैतूल जिला मुख्यालय से कुकरू के लिए निर्धारित किराए पर बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कलेक्टर के अनुसार इस फेस्टीवल में भाग लेने के लिए टिकिट दर निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार है- पैरासेलिंग 600 रूपए, पैराग्लाइडिंग 750 रूपए, एटीबी बाइक 150 रूपए, जारबिंग बॉल 150 रूपए, बोटिंग 100 रूपए, रॉक क्लाइबिंग 150 रूपए, बंजी जम्पिंग 150 रूपए, स्पाइडर नेट 100 रूपए, जिप लाइन 150 रूपए एवं ट्रैकिंग 100 रूपए। इसके अलावा पर्यटकों के ठहरने हेतु टेंट प्रति व्यक्ति प्रतिदिन शुल्क 250 रूपए है।

बैतूल से बस सुविधा उपलब्ध रहेगी
---------------------------------------------
फेस्टीवल के दौरान बैतूल जिला मुख्यालय से कुकरू जाने हेतु पर्यटकों को बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए जिला परिवहन अधिकारी द्वारा किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। यह बसें बैतूल से व्हाया खेड़ी, झल्लार, गुदगांव, भैंसदेही एवं खामला होते हुए कुकरू पहुंचेगी। बैतूल से कुकरू जाने के लिए इन तीनों दिवसों में बैतूल बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन से प्रात: 7 बजे एवं 9 बजे बस रवाना होगी। वहीं कारगिल चौक से प्रात: 7.30 बजे एवं 9.30 बजे बस जाएगी। बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन वाली बसों का कुकरू से बैतूल वापसी का समय सायं 4 बजे एवं 6 बजे होगा, वहीं कारगिल चौक वाली बसें सायं 4.30 एवं 6.30 बजे बैतूल के लिए वापस आएगीं। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा निर्धारित की गई किराया दरें इस प्रकार हैं- बैतूल से कुकरू 88.32 रूपए, खेड़ी से कुकरू 78.20 रूपए, झल्लार से कुकरू 57.04 रूपए, गुदगांव से कुकरू 41.40 रूपए, भैंसदेही से कुकरू 31.28 रूपए एवं खामला से कुकरू 7 रूपए किराया निर्धारित किया गया है।

पार्किंग एवं भोजन व्यवस्था
------------------------------------
फेस्टीवल स्थल पर वाहन पार्किंग के समुचित इंतजाम होंगे। साथ ही उचित दरों पर भोजन व चाय-नाश्ता के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

संपर्क सूत्र
--------------
फेस्टीवल से संबंधित अन्य जानकारी एसएओ जिला पंचायत बैतूल (मो.- 9669345975), एसडीएम भैंसदेही (मो.- 9753350613), सीईओ जनपद पंचायत भैंसदेही (मो.- 9406582628) से प्राप्त की जा सकती है।                         www.graminmedia.com

चोरों ने नगर के और दो मंदिरों को अपना निशाना बनाया, सीसीटीव में कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई



मुलताई विधानसभा में चोरी अब एक आम घटना होगी है। व्यक्ति सुबह उठता है और उसे पता चलता है कि आज यंहा चोरी हुई। यह लगता है मानो चोरों को कानून का कोई डर ही नही है।
नगर में अब चोरों ने फिर 2 मंदिरो को अपना निशाना बनाया।नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित पन्च्मुखी हनुमान मन्दिर  एवम् रेलवे स्टेशन के समीप स्थित दुर्गा मन्दिर में बीती रात चोरो ने धावा बोलकर दान पेटी का ताला तोड़कर हजारो रुपये की चोरी कर ली।चोर मन्दिर में लगे सिसिटीवी केमेरे में कैद हो गया है। मन्दिर के पुजारी द्वारा थाने में मामले की शिकायत की गई है।चोर मन्दिर में घुसकर एक सब्बल से दान पेटी का ताला तोड़कर एक कपड़े में नोट भरकर भाग गया। इस दोरान चोर ने मुह पर कपड़ा बांध कर रखा था। लगातार मन्दिरो में हो रही चोरी की घटनाओ से लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है।
 www.graminmedia.com

ताप्ती सरोवर के मध्य स्थित टापू का होगा सौंदर्यीकरण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई|

 ताप्ती सरोवर के सौंदर्यीकरण के तहत सरोवर के मध्य स्थित टापू  का भी नगर पालिका सौंदर्यीकरण करेगी। इसके लिए नगर पालिका  अध्यक्ष हेमंत शर्मा सहित पार्षदों ने  अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार की है। इसके साथ  ताप्ती सरोवर में बारिश के साथ  गंदे पानी की आवक रोकने के लिए  नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने  मुख्यमंत्री से सीवरेज के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की है। नपा  अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया ताप्ती सरोवर के सौंदर्यीकरण को लेकर  हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।  परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की  सुविधा के लिए जल्द ही डोम का  निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया  सरोवर में गंदे पानी की आवक रोकने  के लिए लगभग सात करोड़ की  डीपीआर तैयार की है। इसके लिए  सीएम शिवराजसिंह चौहान से राशि स्वीकृत करने की मांग की है।
 www.graminmedia.com

तेंदुआ ने 3 मवेशियों को मारा शिकार खाते हुए कैमरे में कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|रानीपुर

उत्तर वन मंडल के रानीपुर परिक्षेत्र में  शेर व तेंदुआ के होने की चर्चाएं थीं।  बीते दिनों वन विभाग के अफसरों को  रात में गश्त के दौरान तेंदुआ शिकार  कर खाते हुए नजर आ गया। अब तक  यह तेंदुआ दो मवेशियों का शिकार  कर चुका है। अफसरों के मुताबिक  गश्त के दौरान तेंदुआ नजर आया है।  कैमरे में शिकार खाते हुए रिकार्डिंग  भी है। गश्ती दल के आने की आहट मिलने पर वह आमला बीट में घुस  गया। अब उसकी तलाश की जा रही  है। लोगों को मवेशी जंगल में नहीं  छोड़ने और जंगल में नहीं जाने की  हिदायत दी जा गई है। रानीपुर वन परिक्षेत्र के पाझरबीट में 18 दिसंबर को एक तेंदुआ ने  चिकली निवासी गोपा पिता गन्नू आदिवासी के बछड़े को पनघट चूनाभट्टी के पास अपना शिकार  बनाया। इधर रानीपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी जयराम प्रभाकर ने बताया  पीएफ 448 में तेंदुए ने 1 मवेशी को  शिकार बना लिया। भोपाली में 22  दिसंबर को 12506 भोपाली बीट में राजू पिता संभल आदिवासी के  बछड़े का शिकार किया। 

टली घटनासुबह इसी जगह पर घूम रहे थे 
बच्चे वन विभाग के माध्यम से अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जा  रहा है। इसमें बच्चों को जंगलों से  रूबरू कराया जा रहा है। इसमें ट्रेनर  और वन विभाग के कर्मचारी वन  औषधि और वन्य प्राणियों के बारे में  जानकारी दे रहे हैं। रानीपुर परिक्षेत्र के  भोपाल में बच्चेघूमे थे और यहां पर  बच्चों की प्रतियोगिता भी आयोजित  की गई थी। शाम होने पर वहां से  बच्चे चले गए थे। देर रात में इसी  जगह पर वन विभाग के अफसरों को  तेंदुआ शिकार खाते हुए नजर आया।  अगर यह तेंदुआ सुबह आ जाता तो
 www.graminmedia.com

पूर्व विधायक और पुत्र पर शांति भंग करने के आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल  


 बैतूल| वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव   खंडेलवाल ने पूर्व विधायक और  कांग्स प्रदेश कोष अध्यक्ष विनोद   डागा और उनके पुत्र निलय पर  अतिक्रमणकारियों के साथ मिलकर  उन्हें भड़काने और शातिं भंग करने   के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसकी   शिकायत कलेक्टर से की है। जबकि  पूर्व विधायक विनोद डागा ने इसे   लोगों के हित का मामला बताते हुए   कहा लोगों को समस्या होने और  उनकी शिकायत मिलने के कारण वे   मौके पर पहुंचे थे। वरिष्ठ अधिवक्ता   राजीव खंडेलवाल ने कलेक्टर को   लिखे शिकायती पत्र में बताया उनकी   जमीन पर कुछ लोगों का अतिक्रमण   था। 18 दिसंबर को कोर्ट की डिक्री  का पालन करवाते हुए तहसीलदार,   आरआई और नजूल विभाग ने कब्जा  दिलवाया। इसके बाद खूंटी भी गाड़ी   गई, जिसे लोगों ने तोड़ दिया। जब   यहां हमने फेंसिंग लगाने का काम शुरू   किया तो लोग मशीन के सामने लेट  गए। मजदूरों को भी धमकाया। पूर्व   विधायक विनोद डागा ने कहा क्षेत्र   के लोगों की ओर से कोई शिकायत  या समस्या की जानकारी मिलने पर  वे हमेशा ही जाते हैं। तहसीलदार  वैद्यनाथ वासनिक ने बताया लोगों ने   अतिक्रमण होने की शिकायत की थी,   जिस पर हमने मौके पर जाकर जांच   की थी तो किसी तरह का अतिक्रमण   नहीं पाया। जो कब्जा था, तो वह कोर्ट   की डिक्री से था।     www.graminmedia.com

स्कूटी पर जा रहे भाई-बहन को तिगड्डे पर रोककर पीटा, रेप की दी धमकी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सरणी



स्टकूी से सारनी से पाथाखेड़ा लौट  रहे भाई-बहन के साथ दो युवकों ने   दबंगई दिखाते हुए मारपीट की। पुलिस   में शिकायत करने पर बहन के साथ   दुष्कर्म करने की धमकी तक दे दी।   आस-पास खड़े लोगों ने बचाव   किया। इसके बाद युवकों के खिलाफ   दोनों भाई-बहन पाथाखेड़ा चौकी   पहुंच गए। यहां शिकायत दर्ज कराई   है। पाथाखेड़ा के शिवाजी नगर में   रहने वाले भाई-बहन अपनी स्कूटी   से सारनी बाजार से पाथाखेड़ा जा रहे   थे। पीड़िता बालिका ने बताया अपने   भाई पिंटू के साथ दोपहर 2 बजे घर   जा रही थी। इसी दौरान राजीव चौक   तिगड्डे पर पहले से खड़े दो युवकों  ने गाली-गलौज शुरू कर दी। एक ने   जबरन गाड़ी रोक ली।   दोनों के साथ मारपीट भी की।   जान से मारने के अलावा बहन के   साथ दुष्कर्म करने की धमकी भी   दी। आस-पास के लोगों ने बीच-   बचाव किया। भाई-बहन ने आरोपी   पप्पू एवं रोहित के नाम से नामजद   शिकायत चौकी में दर्ज कराई है।   पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी नितिन पाल   ने बताया आरोपी युवकों के खिलाफ   विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज  किया गया है।  www.graminmedia.com

आरईएस के तत्कालीन दो कार्यपालन यंत्री एसडीओ सहित 5 को कोर्ट ने बनाया आरोपी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई


मुख्यमंत्री सड़क योजना के दस्तावेजों   में हेराफेरी कर फर्जी मूल्यांकन करने   वाले आरईएस बैतूल के दो तत्कालीन   कार्यपालन यंत्री, तत्कालीन एसडीओ,   कंसलटेंट और स्केप एसोसिएट के   टीम लीडर को अपर सत्र न्यायाधीश   ने आरोपी बनाने के आदेश दिए हैं।   पांचों को कोर्ट में उपस्थिति के लिए   25-25 हजार रुपए के जमानती वारंट   भी जारी किए हैं। मासोद से डोंगरपुर   तक मुख्यमंत्री सड़क योजना के कार्य  में हुए फर्जीवाड़े मामले में अपर सत्र  न्यायाधीश एमएस तोमर ने तत्कालीन   कार्यपालन यंत्री केएस वानिया,   एसएस अली, आरईएस उपसंभाग   बैतूल के तत्कालीन एसडीओ आरके   उइके, मंगल एसोसिएट के कंसलटेंट   अनुराग शिवहरे, स्केप एसोसिएट   के टीम लीडर आशुतोष मालवीय   को अापराधिक षड्यंत्र रचना,   अमानत में खयानत, कूटरचित   दस्तावेज तैयार करने के तहत आरोपी   बनाया है।   

पहले बन चुके हैं आरईएस के 7 अधिकारी आरोपी 

जांच टीम नेराशि का गबनका खुलासा किया था। जिला पंचायत सीईओआदित्य नागर  की शिकायत परपुलिस ने14 नवंबर2013कोआरईएस बैतल ू संभागके तत्कालीन  कार्यपालन यंत्री एल. मर्सकोले,प्रभातपट्टन उपसंभागके तत्कालीन एसडीओपीबी  डाहट, यूएन रामटेके,उपयंत्री राजेंद्र मिश्रा, योगेश देशमुख, योगेश शर्मा औरआरईएस  मुलताई संभाग मेंपदस्थ उपयंत्री एसकेपांडेके खिलाफकटरू चित दस्तावेज तया ै रकर  लाखों रुपए गबनकरनेका केस दर्ज किया था। सभीआरोपी जमानत पर हैं।वर्ष 2010  मेंमासोद सेडोंगरपुर तक निर्माणाधीन मुख्यमंत्री सड़क निर्माणमेंसमतल सड़कको   ऊंची-नीची बताकर मुरमका फर्जीपरिवहनकरके11 लाखरुपएका गबन किया था।  www.graminmedia.com

माँ ताप्ती के भक्त को सलाम, 20 सालों से लगातार कर रहे ताप्ती की स्वच्छता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई


मुलताई। ताप्ती के घाटों पर रोजाना सुबह 4 बजे नगर का एक शख्स सफाई करता हुआ नजर आता है, घने अंधेरे में तट पर लगे बल्बों की उजाले के सहारे ताप्ती के तीन घाटों सहित सरोवर के सामने के हिस्से की पिछले 20 सालों से सफाई का यह क्रम अनवरत चला आ रहा है। इस शख्स का एकमात्र उद्देश्य केवल यह है कि मां ताप्ती का आंचल स्वच्छ रहे, उनके इस अभियाननुमा श्रमदान को सभी नमन करते हैं।
ठंड , बरसात या गर्मी कैसा भी मौसम क्यों न हो बिना किसी दिखावे और प्रपंच के मुलताई के चंद्रहास मानधाता पिछले 20 सालों से मां ताप्ती में सुबह 4 बजे से सफाई में भीड़ जाते हैं। ताप्ती सरोवर के साथ-साथ ताप्ती के घाटों को साफ करने के लिए यह शख्स रोजाना श्रमदान करता है, मुलताई में हर कोई इन्हें स्वच्छता का सच्चा दूत बोलता है। चंद्रहास मानधाता ने बताया कि उनके दिन की शुरूआत मां ताप्ती में स्नान के साथ ही होती है, इसलिए स्नान से पहले वह रोजाना एक घंटा घाट एवं सरोवर की सफाई करते हैं, उन्होंने कभी भी दिखावे के लिए सफाई नहीं की ना कोई सम्मान पाने के लिए, उनका एक ही लक्ष्य है कि मां ताप्ती का आंचल साफ रहे। चंद्रहास मानधाता की इस निष्ठा को हर कोई प्रणाम करता है, जिले तत्कालीन एसपी सुधीर लार्ड द्वारा भी चंद्रहास मानधाता का सम्मान किया गया था, इसके अलावा भी उन्हें कई बार ताप्ती में श्रमदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
कभी नहीं टूटता क्रम
चंद्रहास मानधाता ने बताया कि उनका यह क्रम कभी नहीं टूटता, कभी काम से शहर के बाहर रहे तो ही वह श्रमदान नहीं कर पाते। उन्होंने बताया कि वह मुलताई में रहते हैं तो ताप्ती में ही स्नान करते है, ठंड हो बरसात वह हमेशा ताप्ती में ही स्नान करते हैं और स्नान से पहले सफाई करना उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान मां ताप्ती के तट पर स्थित है, वह मां ताप्ती की गोद में पले-बढ़े है, ऐसे में मां ताप्ती का आंचल स्वच्छ रहे, यह हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए उनका यह क्रम हमेशा जारी रहेगा।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें