ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल
-------------------
देखें बुच प्वाइंट से सतपुड़ा की वादियों का सौन्दर्य, ब्रिटिश कालीन कॉफी बागान
-----------------------------------------------------------------------------------------
आनंद लें एडवेंचर स्पोर्ट्स एवं कुर्सी जलाशय में वाटर स्पोर्ट्स का
-------------------------------------------------------------------------------
26, 27 एवं 28 दिसंबर को गीत-संगीत एवं नृत्य से गुलजार होंगी सतपुड़ा की हसीन वादियां
-----------------------------------------------------------------------------------
आगामी 26, 27 एवं 28 दिसंबर जिले में सतपुड़ा की हसीन वादियों के बीच बसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुकरू के लिए खास होंगी। इस दरम्यान यहां आयोजित किए जा रहे ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल में सैलानी न केवल एडवेंचर स्पोटर््स का आनंद ले सकेंगे, बल्कि समीप स्थित कुर्सी जलाशय में जारबिंग बॉल, बनाना राइड, मोटर वोट एवं टेंट कैंपिंग जैसी गतिविधियां भी उनके आनंद के लिए सुलभ रहेगीं।
कुकरू के ब्रिटिशकालीन कॉफी बागान, वेली ऑफ फ्लॉवर्स, हिल व्यू, सिपना उद्गम स्थल, बुच प्वाइंट, भौंडिया कुण्ड का सनसेट, देड़पानी की पवन चक्की एवं लोकलदरी का ग्रामीण पर्यटन सैलानियों के लिए अतिरिक्त आनंद देने वाला होगा।
फेस्टीवल आयोजन की रूपरेखा
--------------------------------------
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि जिले के पर्यटक स्थल कुकरू में 26, 27 एवं 28 दिसंबर को ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल के लिए तैयार की गई रूपरेखा के अनुसार 26 दिसंबर को फेस्टीवल के शुभारंभ के उपरांत अपरान्ह 3 बजे से रस्साकशी, मार्शल आर्ट प्रदर्शन एवं सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके समानांतर पूरे दिन बोटिंग, मोटर बोट (कुर्सी जलाशय), पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, साइकिलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, वेली क्रॉसिंग, टैंट केपिंग, हॉट एयर बैलून, ट्रैकिंग, जारबिन बाल, बनाना राइड जैसी एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
फेस्टीवल के दूसरे दिन 27 दिसंबर बुधवार को प्रात: 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत नृत्य, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके समानांतर पूरे दिन एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
फेस्टीवल के तीसरे दिन 28 दिसंबर गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह एक बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दोपहर 3 बजे से कुकरू के मुख्य स्थानों का भ्रमण एवं सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही इस दिन भी समानांतर एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
फेस्टीवल के लिए नगरपालिकाओं एवं जनपद पंचायतों से मिलेंगे टिकिट
------------------------------------------------------------------------------------------
कुकरू में 26, 27 एवं 28 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे कुकरू ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल का आनंद लेने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए जिले की समस्त नगर पालिकाओं, जनपद पंचायतों, जिला मुख्यालय स्थित नेहरू युवक केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला खेल अधिकारी के कार्यालयों मेें टिकिट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बैतूल जिला मुख्यालय से कुकरू के लिए निर्धारित किराए पर बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कलेक्टर के अनुसार इस फेस्टीवल में भाग लेने के लिए टिकिट दर निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार है- पैरासेलिंग 600 रूपए, पैराग्लाइडिंग 750 रूपए, एटीबी बाइक 150 रूपए, जारबिंग बॉल 150 रूपए, बोटिंग 100 रूपए, रॉक क्लाइबिंग 150 रूपए, बंजी जम्पिंग 150 रूपए, स्पाइडर नेट 100 रूपए, जिप लाइन 150 रूपए एवं ट्रैकिंग 100 रूपए। इसके अलावा पर्यटकों के ठहरने हेतु टेंट प्रति व्यक्ति प्रतिदिन शुल्क 250 रूपए है।
बैतूल से बस सुविधा उपलब्ध रहेगी
---------------------------------------------
फेस्टीवल के दौरान बैतूल जिला मुख्यालय से कुकरू जाने हेतु पर्यटकों को बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए जिला परिवहन अधिकारी द्वारा किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। यह बसें बैतूल से व्हाया खेड़ी, झल्लार, गुदगांव, भैंसदेही एवं खामला होते हुए कुकरू पहुंचेगी। बैतूल से कुकरू जाने के लिए इन तीनों दिवसों में बैतूल बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन से प्रात: 7 बजे एवं 9 बजे बस रवाना होगी। वहीं कारगिल चौक से प्रात: 7.30 बजे एवं 9.30 बजे बस जाएगी। बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन वाली बसों का कुकरू से बैतूल वापसी का समय सायं 4 बजे एवं 6 बजे होगा, वहीं कारगिल चौक वाली बसें सायं 4.30 एवं 6.30 बजे बैतूल के लिए वापस आएगीं। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा निर्धारित की गई किराया दरें इस प्रकार हैं- बैतूल से कुकरू 88.32 रूपए, खेड़ी से कुकरू 78.20 रूपए, झल्लार से कुकरू 57.04 रूपए, गुदगांव से कुकरू 41.40 रूपए, भैंसदेही से कुकरू 31.28 रूपए एवं खामला से कुकरू 7 रूपए किराया निर्धारित किया गया है।
पार्किंग एवं भोजन व्यवस्था
------------------------------------
फेस्टीवल स्थल पर वाहन पार्किंग के समुचित इंतजाम होंगे। साथ ही उचित दरों पर भोजन व चाय-नाश्ता के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
संपर्क सूत्र
--------------
फेस्टीवल से संबंधित अन्य जानकारी एसएओ जिला पंचायत बैतूल (मो.- 9669345975), एसडीएम भैंसदेही (मो.- 9753350613), सीईओ जनपद पंचायत भैंसदेही (मो.- 9406582628) से प्राप्त की जा सकती है। www.graminmedia.com