ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शिकायतों के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
बैतूल, 31 जनवरी 2019
जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत सहकारी बैंक/सहकारी समितियों एवं अन्य बैंकों से किसानों द्वारा लिए गए फसल ऋण की सूचियां संबंधित ग्राम पंचायतों में प्रकाशित कर कृषि ऋण की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है। जिले के कतिपय किसानों द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही है कि प्रकाशित सूची में उनके द्वारा ऋण प्राप्त नहीं किया गया है अथवा दर्शाए गए ऋण की राशि में अंतर प्रतीत हो रहा है। ऐसी शिकायतों के निराकरण के लिए उपायुक्त सहकारिता बैतूल के कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07141-234466 है एवं ई-मेल drcoop.btl@mp.gov.in है। शिकायतों के पंजीयन के लिए राज्य स्तर पर कार्यालय आयुक्त सहकारिता मध्य विंध्याचल भवन भोपाल में भी कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 0755-2551236 एवं ई-मेल rcs.mp.bhopal@mp.gov.in है।
उप संचालक कृषि श्री केएस खपेडिय़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम के प्रभारी अंकेक्षण अधिकारी श्री कीर्ति कुमार शिव को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9425818960 है। कंट्रोल रूम में सहायक अधिकारी के रूप में तैनात किए गए सहायक ग्रेड-1 श्री एलएन प्रधान का मोबाइल 9926434649 है। सहायक ग्रेड-3 श्री कमलेश सलाम का मोबाइल नंबर 9755006272, श्री कैलाश पंवार का मोबाइल नंबर 9424480565 एवं श्री राजू धुर्वे का मोबाइल नंबर 8269443995 है। कंट्रोल रूम प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक क्रियाशील रहेगा।
गठित दल द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत प्राप्त सभी शिकायतों को विकासखण्ड/तहसील स्तर पर गठित जांच दल को जांच हेतु भेजी जाएगी तथा तहसील/विकासखण्ड स्तर से प्राप्त जांच प्रतिवेदन को संकलित कर जिला स्तरीय पैनल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
समर्थन मूल्य पर गेहूँ का उपार्जन 25 मार्च से
बैतूल, 31 जनवरी 2019
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2019-20 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन 25 मार्च 2019 से 24 मई 2019 की अवधि तक किया जाएगा। इस हेतु पंजीयन 23 फरवरी 2019 तक किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में पंजीयन हेतु 63 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। गेहूं समर्थन मूल्य पर विक्रय के इच्छुक किसान अपना पंजीयन निकट के पंजीयन केन्द्र में निर्धारित समयावधि तक अनिवार्यत: करवा लें। पंजीयन करवाने के लिए किसान आधार नम्बर, समग्र परिवार आईडी तथा स्वयं का मोबाइल नंबर, स्वयं का एकल बैंक खाता नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आईएफएस कोड, पासबुक की छायाप्रति, खसरा की प्रति, ऋण पुस्तिका/वनाधिकार पट्टे की प्रति एवं भूमि स्वयं के नाम पर न होने पर भू-स्वामी के निर्धारित प्रारूप में सिकमी/बटाई अनुबंध की प्रति साथ में लाएं एवं निर्धारित अवधि तक पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।
शासकीय उचित मूल्य दुकानों से रियायती दर पर मिलेगा साबुत चना
बैतूल, 31 जनवरी 2019
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को रियायती दर पर दल वितरण की मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत माह फरवरी 2019 से लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पात्र परिवारों को निर्धारित कीमत 27 रूपए प्रति किग्रा की दर पर एक किलोग्राम साबुत चना प्रति सदस्य तथा एक परिवार को इस मान से अधिकतम चार किलोग्राम प्रति परिवार प्रतिमाह की पात्रता होगी। इस हेतु जिले को कुल 989 मे.टन साबुत चना का आवंटन जारी किया गया है। चना का उठाव कर शासकीय उचित मूल्य दुकान को उपलब्ध कराया जा रहा है। माह फरवरी से समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से पात्र परिवारों को साबुत चना का वितरण किया जाएगा।
एमआर टीकाकरण में स्कूल कवरेज में बैतूल जिला प्रथम स्थान पर
बैतूल, 31 जनवरी 2019
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के धुर्वे ने बताया कि 30 जनवरी 2019 तक कुल 249745 बच्चों को एम.आर. टीकाकृत कर स्कूल कवरेज में प्रदेश में बैतूल जिला प्रथम स्थान पर है। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा के प्रभावी निर्देशन में बैतूल जिले की सम्पूर्ण स्वास्थ्य टीम सक्रियता से कार्यरत् है, जिसके परिणाम स्वरूप बैतूल स्कूली बच्चों के टीकाकरण में प्रदेश में अव्वल है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला द्वारा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट की टीकाकरण कार्य हेतु एवं जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर की मीजल्स रूबैला अभियान में सूचना शिक्षा संचार गतिविधियों हेतु प्रदेश स्तर पर व्यापक प्रशंसा की एवं एम.आर. टीकाकरण में निचले प्रदर्शन वाले 10 जिलों को बैतूल की कार्ययोजना का अनुकरण करने हेतु निर्देशित किया।
मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान पर आशा कार्यकर्ताओं के लिये फोन इन कार्यक्रम 5 फरवरी को
बैतूल, 31 जनवरी 2019
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के धुर्वे ने बताया कि मीजल्स रूबैला टीकाकरण अभियान विषय के संबंध में आशा कार्यकर्ताओं के लिये फोन-इन कार्यक्रम 05 फरवरी माह के प्रथम मंगलवार को दोपहर 1.15 से 2.15 बजे तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा।
डॉ. धुर्वे ने बताया कि इस दौरान फोन नं. 0755-2660902, 2660903 पर जिले की आशा कार्यकर्ता सवाल पूछ सकती हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि समस्त आशायें, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनें तथा गांव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिये प्रेरित करना सुनिश्चित करें।
नि:शुल्क कैंसर शिविर का आयोजन 3 फरवरी को
बैतूल, 31 जनवरी 2019
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के धुर्वे ने बताया कि 3 फरवरी को जिला चिकित्सालय में प्रात: 9 बजे से नि:शुल्क कैंसर शिविर आयोजित किया जायेगा। नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद मालवीय ने बताया कि कैंसर के मरीज केवल अपने पूर्व उपचार की फाइल साथ में लाएं एवं कैंसर के नये संभावित मरीज जिन्होंने कोई उपचार पूर्व में प्राप्त नहीं किया है, वे बिना फाइल के जांच एवं उपचार हेतु शिविर में आएंं। शिविर में डॉ. सुनील कुमार डी.एम. आन्को, कृष्णा कैंसर अस्पताल भी अपनी सेवाएं देंगे।
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा शुरू
बैतूल, 31 जनवरी 2019
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके धुर्वे ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे जिला चिकित्सालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर बजे 2 मिनिट का मौन धारण कर एवं कुष्ठ मुक्त मरीजों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया एवं कुष्ठ मुक्त मरीजों से हाथ मिलाकर कुष्ठ मुक्त भारत बनाने हेतु संकल्प लिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा जारी की गई अपील एवं संकल्प का वाचन किया गया। यह अभियान बैतूल जिले के समस्त विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. धुर्वे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. ओ.पी. यादव, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. चौधरी, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
www.graminmedia.com