Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

अवैध कॉलोनी के सम्बन्ध में जानकारी

प्रबंधन में ली गई कॉलोनियों के प्रबंधन के मामलों में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अधिकृत
बैतूल, 18 अक्टूबर 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने मध्यप्रदेश नगरपालिका (कॉलोनाइजर का रजिस्ट्रीकरण निर्बंधन तथा शर्ते) नियम 1998 के नियम 15 (4) के तहत जिले के समस्त नगर पालिका/नगर परिषद् क्षेत्रान्तर्गत प्रबंधन में ली गई कॉलोनियों की सम्पत्ति के उचित प्रबंधन, सुरक्षा तथा परिरक्षण के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को अधिकृत किया है।
इस आदेश के तहत अनुविभागीय राजस्व अधिकारी प्रबंधन में ली गई कॉलोनियों के मामलों में जहां कहीं भी आवश्यक हो उसका किराया एवं अन्य लाभ वसूल करने के लिए तथा संपत्ति के प्रबंधन, सुरक्षा व परिरक्षण हेतु कोई वाद या अभियोजन या अन्य वैध कार्रवाई संस्थित करने और उसका प्रतिवाद करने के लिए भी अधिकृत होंगे।

मंगलवार, 21 सितंबर 2021

बैतूल- आठनेर/ कुएं में गिरे एक ही परिवार 3 लोग, दलदल में फंसने से एक की मौत, दो बचे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आठनेर
बैतूल जिले के आठनेर के हिडली में सुबह 11 बजे पंचायती कुएं की मुंडेर पर बैठे एक परिवार के दो भाई एक भतीजा कुएं में गिर गए। दो तैरना जानते थे इसलिए दो की जान बच गई। एक कि दल दल में फंसने से मौत होगई।

प्राप्त जानकारी अनुसार , हिड़ली के सुगन पिता ढीमा उइके (35), जगन पिता ढीमा (37), लवलेश पिता भैयालाल उइके (30) वर्ष झांकी देखने के लिए बैठे थे। जिसमे से छोटे भाई की दलदल में फंसने से मौत हो गई। जबकि दो तैरकर बाहर निकल आए। जनपद अध्यक्ष रामचरण इरपाचे ने बताया कि बाजार चौक में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कार्यालय के पास का 25 फीट गहरा कुआं है जो मात्र 3 फीट ही खाली था। वहां ये हादसा हुआ है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल पुलिस का वाहन ट्रक से टकराया; चौकी प्रभारी की मौत, ASI और दो कॉन्स्टेबल गंभीर, नागपुर रेफर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल में नागपुर-अब्दुल्लागंज नेशनल हाईवे पर बीती सोमवार रात लगभग 2:30 बजे पुलिसकर्मियों से भरी कार खड़े ट्रक से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त होगई। हादसे में बैतूल के पाढ़र चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ASI, व दो कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नागपुर रेफर किया है। पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। दोनों आरोपी पीछे बैठे थे, इसलिए उन्हें चोट नहीं आई। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया।

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। SI विनोद शंकर यादव का शव फंस गया। उसे गैस कटर मशीन से काटकर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को बैतूल लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बैतूल के पाढ़र चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव, ASI दिलीप तांडेकर, आरक्षक नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक चोरी के दो आरोपियों को पकड़ने रायपुर गए थे। सोमवार रात करीब 2.30 बजे रास्ते में छिंदवाड़ा में पांढुर्ना के बड़ चिचोली में खड़े ट्रक में कार जा घुसी। इसमें चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ASI दिलीप तांडेकर, सिपाही नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

 इस हादसे के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक है। बैतूल एसडीपीओ नितेश पटेल रात को ही घटनास्थल पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि मृत सब इंस्पेक्टर का शव छिंदवाड़ा भेज दिया गया है। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 18 सितंबर 2021

कांग्रेस के चार कददावर नेताओ सहित एक दर्जन कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



बैतूल । मुलताई विधानसभा के चार कददावर नेताओ सहित लगभग एक दर्जन कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए। जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए नेताओ को वरिष्ठ नेता,पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने अंगवस्त्र भेंटकर एवं माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर, भाजपा में शामिल होने की घोषणा करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल होने वाले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रवण वाघमारे, कांग्रेस नेता एवं पूर्व नपाउपाध्यक्ष संजय यादव के भाई किर्ती यादव, पूर्व नपाध्यक्ष स्व.सुनीता पंवार के देवर शैलेन्द्र ( गुडडू ) पंवार, पूर्व छात्रनेता गणेष सूर्यवंषी प्रमुख है। इसके अलावा इन नेताओ के समर्थक लीलाधर नारद, सुमित कोडले, जितेन्द्र साहू, रविन्द्र पंवार, आषीष गायकवाड, मनोज गोहिते, पवन साहू, मनोज रघुवंषी, दीपक वर्मा, तनवीर सोलंकी भी कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए सभी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देष - प्रदेष में जो विकास हो रहा है तथा भाजपा की रीति - नीति से वे प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, मुलताई नगर मंडल अध्यक्ष शोभित हनी भार्गव, विषेष रूप से उपस्थित थे। फोटो 1
 । ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

बैतूल जिला/ आज जिले में फिर एक कोरोना पोजेटिव, ट्रैन से हैदराबाद से लौटा था युवक, रैंडम सैंपलिंग में पोजेटिव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
■जिले में अब 2 कोरोना एक्टिव केस
■जिले में लगातार फ़ायरल फीवर भी फैल रहा


बैतूल में शुक्रवार 10 सेप्टेंबर 2021को हैदराबाद से दक्षिण एक्सप्रेस से आया, एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बैतूल रेलवे स्टेशन पर की गई रैंडम सैंपलिंग में युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार, हैदराबाद में कार्य कर रहे बैतूल के पिपरिया के 10 लोगों का दल शुक्रवार को दक्षिण एक्सप्रेस से बैतूल पहुंचा था।
युवक को इलाज के लिए सीएचसी भीमपुर भेज दिया गया है। बैतूल के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीएल चनाप ने इसकी पुष्टि की है।
बैतूल स्टेशन पर 22 साल का युवक एंटीजन किट से कराई गई सैंपलिंग में पॉजिटिव निकला। युवक भीमपुर के पिपरिया का रहने वाला है इसलिए उसे एंबुलेंस से भीमपुर सीएचसी भेजा गया है।

जिले में अब 2 एक्टिव केस
बैतूल में इस सितंबर को भी आमला में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 10 दिन बाद इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या दो हो गई है।

यह जानना भी जरूरी
जिले में बीते गुरुवार से अब तक 5 व्यक्ति, विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध मरीज के तौर पर भर्ती हैं। प्रतिदिन जिले में 1200 सैंपल लिए जा रहे हैं। 

जिले में अब फ़ायरल फीवर भी पसार रहा पैर
बैतूल में वायरल और निमोनिया का कहर भी जारी है ऐसे में जिले में इन बीमारियों ने बच्चों को मुसीबत में डाल दिया है। पिछले 45 दिनों में यहां एक हजार से ज्यादा बच्चे अस्पताल पहुंचे हैं, जबकि दर्जनों अभी भी भर्ती हैं।  बैतूल जिले में अस्पताल में अगस्त महीने में 641 से ज्यादा बच्चे अस्पताल तक पहुंचे थे, वहीं इस महीने सेप्टेंबर के 9 दिनों में ही यह आंकड़ा 414 पर पहुंच गया है। इनमें वायरल, तेज बुखार, उल्टी, निमोनिया से पीड़ित बच्चों की तादाद खासी है। अस्पताल के दो वार्डों में 36 बच्चे भर्ती हैं। जिनमें 20 वायरल और निमोनिया के गंभीर संक्रमण का शिकार हैं।

बच्चों का ऐसे करे बचाव
बच्चों में अच्छी इम्युनिटी बनाए रखने के लिए उनके भोजन पर विशेष ध्यान दिया जाये। बच्चों को समय पर खाना देना, द्रव्य पदार्थ की मात्रा ज्यादा देना, बाहर के खाने, जंक फूड, चाइनीज फूड न देना और पानी की मात्रा ज्यादा बनाए रखना प्रमुख है। पनीर, सभी प्रकार की दाल, सत्तू जैसे खाद्य खासतौर पर दिए जा सकते हैं।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सोमवार, 6 सितंबर 2021

बैतूल जिला- आज 06/09/2021 के मंडी भाव, प्रशासनिक समाचारक क्लिक में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


आज के अनाज मंडी के भाव ( इमेज बड़ी देखने के लिए इमेज पर ही क्लिक करें

आज के प्रमुख प्रशसनिक समाचार
गांवों के विकास में ग्रामीण सडक़ों का योगदान महत्वपूर्ण- सांसद श्री डीडी उइके
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना पर सेमीनार आयोजित
बैतूल, 06 सितंबर 2021
सांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सडक़ों का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना अत्यंत कल्याणकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से गांव-गांव तक सडक़ों का जाल फैलाने में हम सफल रहे हैं। सांसद श्री उइके सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के सेमीनार को संबोधित कर रहे थे। सेमीनार में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक बैतूल श्री निलय डागा, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी, उप प्रधान जिला पंचायत श्री नरेश फाटे एवं महाप्रबंधक श्री आर.के. जैन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सेमीनार को संबोधित करते हुए सांसद श्री उइके ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों की पहुंच से वहां की अधोसंरचना मजबूत हो रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहूलियत हो गई है। साथ ही ग्रामीण नगरीय क्षेत्रों के बड़े बाजारों से भी जुड़ गए हैं, जहां उनके कृषि उत्पादों को बेहतर मार्केट भी मिल रहा है। गांव-गांव तक परिवहन के साधन भी उपलब्ध हैं, जिससे लोगों को अपने कार्यों के लिए बाहर निकलने में सुविधा हो रही है। रोजगार की दिशा में भी ये सडक़ें बेहतर आवागमन का साधन बनी हैं। उन्होंने ग्रामीण सडक़ों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए और कहा कि सडक़ों का निर्माण इस तरह से हो कि बार-बार मरम्मत की जरूरत न पड़े।
विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि जिले में आवश्यकतानुसार जो गांव प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना की परिधि में आ रहे हैं, उनमें सडक़ों के निर्माण का कार्य हाथ में लिया जाए, ताकि ग्रामीणों को इन सडक़ों का लाभ मिले। इसी तरह बैतूल विधायक श्री निलय डागा ने जिले में ग्रामीण सडक़ निर्माण की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया।

जिले में 26 नए पुलों का निर्माण प्रस्तावित
------------------------------------
सेमीनार में महाप्रबंधक श्री आरके जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत जिले में 26 नए पुलों का निर्माण प्रस्तावित है, इनमें 15 मीटर से 60 मीटर एवं 60 मीटर से अधिक लंबाई वाले पुल शामिल हैं। जिसमें विकासखंड भीमपुर में चिल्लौर-दामजीपुरा से हिड़ली (लोकल नाला), रतनपुर से झापल-भांडवा-पाथाखेड़ा (काजली नदी- दो पुल), विकासखंड चिचोली में गोधना से रतनपुर-आलमपुर रोड (लोकल नाला), जामठी ढुमकाढाना मलाजपुर से केसिया (लोकल नाला), एनएच 59-ए जोगली-बोरी से चिचोली रोड (गाढ़ाघाट नदी), एनएच 59-ए चिचोली मलाजपुर से कटकुही-झारकुण्ड-पाढर एनएच 69 (बजरंगी नदी), कटकुही-नहरपुर से इमलीढाना (माचना नदी), विकासखंड घोड़ाडोंगरी में बरेठा-घोड़ाडोंगरी से कान्हावाड़ी-अर्जुनगोंदी (धामदेव नदी-दो पुल), एनएच-69 पाढर से झारकुण्ड कटकुही जोड़ (माचना नदी), विकासखंड शाहपुर में शीतलझिरी से रामपुरमाल-लोंगलढाना जोड़ से खदाना एनएच-69 (नीमपानी नदी), शीतलझिरी से रामपुरमाल-लोंगलढाना जोड़ से खदारा एनएच-69 (लोकल नाला), घोड़ाडोंगरी-रानीपुर मार्ग से केवलारी-छुरी-सलैया मार्ग (लोकल नाला), विकासखंड बैतूल में एनएच-69 बैतूलबाजार से बारव्ही-रावा रोड (खेड़ीकोर्ट नदी), भडूस से पांगरा-भयावाड़ी मार्ग (माचना नदी), विकासखंड आठनेर में आठनेर-भैंसदेही रोड (धामोरी) मांडवी जोड़ सांवगी मांडवी से मुसाखेड़ी मार्ग (सूरजमुखी नाला), पुसली जोड़ से वलनी प्रभातपट्टन मार्ग (खैरवानी नदी), विकासखंड भैंसदेही में बीएनबी मार्ग से गोरेगांव आमला मार्ग (ढोलकी नदी), खेड़ी परतवाड़ा रोड-निपान्या से कालडोंगरी मार्ग (पनघट नदी), खेड़ी परतवाड़ा रोड-सिरजगांव से धामनगांव मार्ग (लोकल नाला-दो पुल), विकासखंड प्रभातपट्टन में मासोद-डोंगरपुर से सिवनीपाट मार्ग (लोकल नाला), मासोद हिवरखेड़ धाबला से सेंदूरजना मार्ग, विकासखंड आमला में कलमेश्वरा से बोरदेही मार्ग (कलमेश्वरा नदी) एवं विकासखंड आठनेर/मुलताई में एनएच-69 सांईंखेड़ा खेड़ीकोर्ट-सोनोरा-गौला से पारसडोह-बिसनूर रोड (ताप्ती नदी) पर पुल निर्माण प्रस्तावित है।

24 नई सडक़ें बनेंगी
--------------------
महाप्रबंधक श्री जैन ने बताया कि सांसद श्री डीडी उइके के प्रयासों से जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तृतीय चरण अंतर्गत 174 करोड़ लागत की लगभग 200 किमी लंबी 24 सडक़ों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके तहत विकासखंड बैतूल, शाहपुर, भीमपुर, चिचोली, घोड़ाडोंगरी, आमला, आठनेर, मुलताई, भैंसदेही एवं प्रभातपट्टन में सडक़ों का निर्माण किया जाएगा।
समाचार क्रमांक/25/1698/09/2021

सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा गोटमार मेला
बैतूल, 06 सितंबर 2021
जिला छिंदवाड़ा की पांढुर्ना तहसील में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला गोटमार मेला कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत इस वर्ष सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा। कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि गोटमार मेले के एक दिवस पूर्व मनाया जाने वाला पोला त्यौहार भी लोग घरों में ही मनाएं। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सीमाओं से छिंदवाड़ा जिले में आवाजाही पर भी नियंत्रण रहेगा।
समाचार क्रमांक/26/1699/09/2021

वार्षिक आमसभा की बैठक 13 सितंबर को
बैतूल, 06 सितंबर 2021
जिला लघु वनोपज यूनियन पश्चिम बैतूल की वार्षिक आमसभा की बैठक सोमवार 13 सितंबर को दोपहर एक बजे से जिला वनोपज यूनियन कार्यालय में आयोजित की जाएगी। प्रबंध संचालक ने समस्त सदस्यों से नियत समय पर उपस्थित होने की अपेक्षा की है।
समाचार क्रमांक/27/1700/09/2021

दफ्तरों में काम नहीं करने वालों को दी जाएगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति
जिला प्रमुख अधिकारियों से लिया जाएगा प्रमाण पत्र
बैतूल, 06 सितंबर 2021
जिला प्रशासन द्वारा दफ्तरों में कार्य नहीं करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी की जा रही है।
   कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने अपर कलेक्टर को ऐसे 20 साल की शासकीय सेवा अथवा 50 साल की उम्र पूरा कर रहे कर्मचारियों की जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी ऐसे कर्मचारी जिनका सेवा अभिलेख संतोषजनक नहीं है एवं जो कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके संबंध में जानकारी दें। यदि कार्यालय में इस दायरे में कोई कर्मचारी नहीं आ रहा, तो भी इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के उपरांत कार्यालयों का निरीक्षण किए जाने पर यदि किसी कर्मचारी के सेवा अभिलेख संतोषपूर्ण नहीं पाए जाते अथवा कार्य की स्थिति सही नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
समाचार क्रमांक/28/1701/09/2021

शिविर लगाकर करें नामांतरण-बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों का निराकरण- कलेक्टर
बैतूल, 06 सितंबर 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए गंभीर रहें। जहां ज्यादा प्रकरण लंबित हैं, वहां यह कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाए।
उल्लेखनीय है कि ग्राम संवाद अभियान के दौरान चांदू, केलबेहरा क्लस्टर में नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के लंबित मामलों की शिकायतें कलेक्टर को प्राप्त हुई थीं।
समाचार क्रमांक/29/1702/09/2021

आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों के कार्ड अभियान चलाकर बनाए जाएं-कलेक्टर
बैतूल, 06 सितंबर 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने आयुष्मान निरामयम योजना से वंचित हितग्राहियों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने से वंचित हितग्राही अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर, तहसील अथवा विकासखंड स्तर पर संचालित लोक सेवा केन्द्र पर या जिला अस्पताल में आयुष्मान सलाहकार से संपर्क कर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
समाचार क्रमांक/30/1703/09/2021

खोमई में शिविर लगाकर ग्रामीणों की बैंकिंग संबंधित समस्याएं सुलझाई जाएंगी
बैतूल, 06 सितंबर 2021
विकासखंड भैंसदेही के ग्राम खोमई में आगामी 08 सितंबर को ग्रामीणों की बैंकिंग संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहकर ग्रामीणों के बैंक खातों का आधार लिंकेज करवाएंगे। इसके अलावा बैंकों से संबंधित अन्य समस्याओं का भी निराकरण करेंगे।
समाचार क्रमांक/31/1704/09/2021

पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना में बढ़े हुए प्रीमियम का भार शासन वहन करेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की घोषणा
बैतूल, 06 सितंबर 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस जबलपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों की माँग पर घोषणा की है कि पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए प्रीमियम में की गई वृद्धि का भार शासन वहन करेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि पत्रकारों को गत वर्ष की भांति ही प्रीमियम जमा करना होगा। बढ़े हुए प्रीमियम की चिंता पत्रकार नहीं करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पत्रकारों के हित में मैं और मेरी सरकार हमेशा खड़ी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख भी 15 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितम्बर करने के निर्देश दिये हैं।
समाचार क्रमांक/32/1705/09/2021

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में निर्धन परिवारों को मिलेगा लाभ
हितग्राहियों को डिपॉजिट फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे
प्रथम रिफिल एवं गैस चूल्हा भी मुफ्त
बैतूल, 06 सितंबर 2021
प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 योजना में जिले के निर्धन परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किये जायेंगे। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि योजना के अंतर्गत नवीन गैस कनेक्शन जारी किये जाने पर समस्त पात्र हितग्राहियों को डिपॉजिट फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे। इसके साथ ही प्रथम रिफिल एवं गैस चूल्हा (हॉट-प्लेट) भी निशुल्क दिया जायेगा।

गरीब गृहस्थी से संबंधित महिला होंगी हितग्राही
-----------------------------------
कलेक्टर श्री बैंस ने बताया कि उज्जवला योजना के अंतर्गत ऐसी वयस्क महिला गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिये पात्र होंगी, जो गरीब गृहस्थी से संबंध रखती हैं एवं जिनकी गृहस्थी में किसी भी प्रकार का गैस कनेक्शन पहले से उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा ऐसे हितग्राही, जो एसईसीसी 2011 की सूची के अनुसार पात्र हों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति गृहस्थी, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय अन्न योजना, वनवासी, अति पिछड़ा वर्ग, चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियाँ, द्वीप एवं नदी द्वीप में निवासरत श्रेणी की महिलाएँ कनेक्शन का लाभ ले सकेंगी।

हितग्राही 7 दिन में पूरे करें अपने अधूरे प्रपत्र
-------------------------------------------
ऐसे चिन्हित परिवार, जिनके पास आधार नम्बर उपलब्ध नहीं है, मुखिया के साथ अन्य वयस्क सदस्यों को प्राथमिकता पर ‘आधार’ पंजीयन कराना होगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले में पंजीयन कार्य को विशेष अभियान चलाकर पूरा किया जायेगा। जिन हितग्राहियों का बैंक खाता नहीं है, वे सात दिन के अंदर बैंक खाता खुलवायेंगे। जन-धन बैंक खाते का उपयोग गैस कनेक्शन के लिये मान्य रहेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिये शिविर लगाकर केवाईसी प्रपत्रों की जाँच की जाए। उन्होंने कहा है कि गैस एजेंसी द्वारा आवेदन प्राप्त होने के 7 दिन के अंदर गैस कनेक्शन स्वीकृत किया जाए, जिसकी सूचना आवेदक के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाए। गैस कनेक्शन जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित समारोह में प्रदाय किये जायेंगे।
समाचार क्रमांक/33/1706/09/2021

जनसुनवाई इम्पेक्ट:
शिवा मत्स्योद्योग सहकारी समिति पाढर में प्रशासक नियुक्त
बैतूल, 06 सितंबर 2021
प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस को पाढर की शिवा मत्स्योद्योग सहकारी समिति के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत की जांच कराई गई। शिकायत में समिति प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्य निर्वहन में चूक पाए जाने पर उप अंकेक्षक को समिति का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप आयुक्त सहकारिता श्री के.वी. सोरते एवं प्रभारी संचालक मत्स्य श्री दिलीप गुर्जर द्वारा संयुक्त रूप से जांच किए जाने पर पाया गया कि संस्था के अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2020-21 एवं वर्तमान 2021-22 के रिकार्ड का संधारण नियमानुसार नहीं किया गया। साथ ही संस्था की उपविधि में संस्था के अध्यक्ष एवं प्रबंध कारिणी समिति को प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्य के पालन में चूक किया जाना तथा संस्था के संचालक मंडल का निर्वाचन नियमानुसार समयावधि में कराये जाने हेतु निर्वाचन प्राधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित नहीं किया जाना पाया गया। इस प्रकार संस्था के अध्यक्ष द्वारा समिति के वित्तीय रिकार्ड का उचित संधारण नहीं करना एवं उपविधि में प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्य के निर्वहन में चूक करना, साथ ही संचालक मंडल का निर्वाचन समयावधि में नहीं कराये जाने के कारण संचालक मंडल का कार्यकाल समाप्त होना पाया गया। फलस्वरूप उपायुक्त सहकारिता बैतूल द्वारा संस्था में मप्र सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 49 (7)(7 ए/क) एवं (बी/ख) के अंतर्गत उप अंकेक्षक श्री सहदेव परतेती को संस्था में प्रशासक नियुक्त किया गया है।
समाचार क्रमांक/34/1707/09/2021

कोविड टीकाकरण में अब तक 8 लाख 38 हजार 804 प्रथम डोज लगाए गए
एक लाख 76 हजार 88 द्वितीय डोज लगाए गए
बैतूल, 06 सितंबर 2021
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 5 सितंबर तक हेल्थ केयर वर्कर्स प्रथम डोज 8467, द्वितीय डोज 7277, फ्रंट लाइन वर्कर्स प्रथम डोज 6709, द्वितीय डोज 5293, 18 से 44 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 519695, द्वितीय डोज 45080, 45 से 59 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 197174, द्वितीय डोज 73176 एवं 60 वर्ष से अधिक के लाभार्थी प्रथम डोज 106759, द्वितीय डोज 45262, इस प्रकार कुल प्रथम डोज 838804 एवं द्वितीय डोज कुल176088 लगाए गए।
स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज के बाद दूसरी डोज लगवाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग अभी समाप्त नहीं हुई है। आमजन ने वैक्सीनेशन के प्रति जिस जागरूकता का परिचय दिया है, कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए उसका जारी रहना जरूरी है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डीज लगवा ली है, वे दूसरी डोज़ के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर शीघ्र पहुँचें तथा स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित करें।
समाचार क्रमांक/35/1708/09/2021

बाहरी राज्यों अथवा जिलों में मजदूरी के लिए जाने वाले श्रमिकों को मिलेगी सुरक्षा
ग्राम पंचायतों में प्रवासी श्रमिकों की जानकारी संधारित की जाएगी
गूगल शीट पर दर्ज होगा प्रवासी श्रमिकों का डाटा
हेल्पलाइन नंबर जारी
बैतूल, 06 सितंबर 2021
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से अन्य राज्यों अथवा जिलों में मजदूरी व अन्य कार्य के लिए जाने वाले लोगों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में जानकारी संधारित की जाएगी। साथ ही गूगल शीट पर भी प्रवासी श्रमिक डेटाबेस तैयार किया जाएगा। प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। बाहर मजदूरी के लिए गए श्रमिक मदद के लिए इन हेल्पलाइन दूरभाष नंबरों का उपयोग कर सकेंगे।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि उपरोक्त डाटाबेस तैयार करने का उद्देश्य जिले से अन्य राज्यों अथवा जिलों में मजदूरी हेतु जाने वाले मजदूरों को शोषण से बचाना है। साथ ही बंधक बनाकर काम किए जाने की स्थिति से भी सुरक्षा प्रदान करना है। बाहर मजदूरी के लिए जाने वाले श्रमिकों के संस्थानों का पता एवं अन्य आवश्यक जानकारियां ग्राम स्तर पर न होने के कारण उनसे संबंधित शिकायतों के निराकरण में कठिनाई आती है। श्री बैंस ने बताया कि उपरोक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए श्रम विभाग की मदद से प्रत्येक ग्राम/ग्राम पंचायत में प्रवासी श्रमिकों की पंजी का संधारण किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत द्वारा उपरोक्त पंजी में प्रवासी श्रमिक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, मजदूरी हेतु जाने वाले राज्य/जिले का नाम एवं पता, कार्य का प्रकार, संभावित अवधि-जिसके लिए श्रमिक कार्य करने जा रहा है, वापस आने की संभावित दिनांक, नियोक्ता/ठेकेदार जिसके यहां श्रमिक कार्य करने जा रहा है उसका नाम, पता एवं मोबाइल नंबर संधारित किए जाएंगे।

हेल्पलाइन नंबर
--------------
जिले में प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिनमें पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 07049101017 है। इसी तरह श्रम विभाग का दूरभाष नंबर 07141-238384 है। इसके अतिरिक्त गैर सरकार संगठन जन साहस के टोल फ्री नंबर- 1800 2000 211 पर भी श्रमिक अपनी समस्या अथवा शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
समाचार क्रमांक/36/1709/09/2021

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोविड टीकाकरण में अब तक 8 लाख 38 हजार 804 प्रथम डोज लगाए गए एक लाख 76 हजार 88 द्वितीय डोज लगाए गए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 5 सितंबर तक हेल्थ केयर वर्कर्स प्रथम डोज 8467, द्वितीय डोज 7277, फ्रंट लाइन वर्कर्स प्रथम डोज 6709, द्वितीय डोज 5293, 18 से 44 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 519695, द्वितीय डोज 45080, 45 से 59 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 197174, द्वितीय डोज 73176 एवं 60 वर्ष से अधिक के लाभार्थी प्रथम डोज 106759, द्वितीय डोज 45262, इस प्रकार कुल प्रथम डोज 838804 एवं द्वितीय डोज कुल176088 लगाए गए।
स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज के बाद दूसरी डोज लगवाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग अभी समाप्त नहीं हुई है। आमजन ने वैक्सीनेशन के प्रति जिस जागरूकता का परिचय दिया है, कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए उसका जारी रहना जरूरी है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डीज लगवा ली है, वे दूसरी डोज़ के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर शीघ्र पहुँचें तथा स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित करें।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*बैतूल जिला/ काम नही करने वाले कर्मचारियों की बन रही लिस्ट, कलेक्टर ने दिए निर्देश*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला
जिला प्रशासन द्वारा दफ्तरों में कार्य नहीं करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी की जा रही है।
   कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने अपर कलेक्टर को ऐसे 20 साल की शासकीय सेवा अथवा 50 साल की उम्र पूरा कर रहे कर्मचारियों की जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी ऐसे कर्मचारी जिनका सेवा अभिलेख संतोषजनक नहीं है एवं जो कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके संबंध में जानकारी दें। यदि कार्यालय में इस दायरे में कोई कर्मचारी नहीं आ रहा, तो भी इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के उपरांत कार्यालयों का निरीक्षण किए जाने पर यदि किसी कर्मचारी के सेवा अभिलेख संतोषपूर्ण नहीं पाए जाते अथवा कार्य की स्थिति सही नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*गोटमार मेला संबंधित आदेश जारी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । पांढुर्ना

जिला छिंदवाड़ा की पांढुर्ना तहसील में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला गोटमार मेला कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत इस वर्ष सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा। कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि गोटमार मेले के एक दिवस पूर्व मनाया जाने वाला पोला त्यौहार भी लोग घरों में ही मनाएं। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सीमाओं से छिंदवाड़ा जिले में आवाजाही पर भी नियंत्रण रहेगा।
। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

*जिला बैतूल/ जिले में पुलिस थाना प्रभारीयों सहित अन्य 13 अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले, मुलताई कोतवाली गंज सहित अन्य के तबादले*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । जिला बैतूल

बैतूल जिले में इस माह के अंत की देर शाम यानी कि 31 अगस्त 2021 को बैतूल जिला पुलिस इकाई बैतूल में पदस्थ शासकीय सेवकों को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक निम्नानुसार पदस्थ किया गया है। 
जिले में एसपी सिमाला प्रसाद के आदेश अनुसार कुल 13 अधिकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, जिसमें कुछ थाना प्रभारी तो कुछ उप निरीक्षक शामिल है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार -


  • निरीक्षक सुनील लाटा को आमला थाना प्रभारी के पद से पद स्थापित कर नवीन पदस्थापना थाना प्रभारी मुलताई के रूप में दी गई है| वही 
  • निरीक्षक संतोष पन्द्रे को कोतवाली बैतूल के स्थान पर मामला थाना प्रभारी बनाया गया है 
  • निरीक्षक रत्नाकर हिंग्वे  जोकि, थाना प्रभारी साईंखेड़ा थे उनको थाना प्रभारी कोतवाली बनाया गया है 
  • निरीक्षक आदित्य सेन जो कि थाना प्रभारी बैतूलबाजार थे उनको थाना प्रभारी सारणी बनाया गया है 
  • निरीक्षक अलीभानसा मर्सकोले को थाना कोतवाली से बदल थाना प्रभारी बैतूल बाजार बनाया गया है।
  • निरीक्षक अनुराग प्रकाश को थाना प्रभारी यातायात से बदलकर थाना प्रभारी बोरदेही बनाया गया है। वही 
अन्य कर्मचारी के भी तबादले बैतूल जिले में किए गए हैं जिसमें 
  • ए आर खान को कोतवाली थाने से थाना प्रभारी चोपना बनाया गया है 
  • विजय राव महापुरे को थाना मुलताई से बदल कर थाना प्रभारी यातायात बनाया गया है 
  • प्रज्ञा शर्मा को महिला सेल से बदलकर थाना प्रभारी गंज बनाया गया है 
  • उप निरीक्षक राहुल रघुवंशी को थाना मुलताई से बदलकर थाना प्रभारी साईं खेड़ा बनाया गया है 
  • उप निरीक्षक कमलेश रघुवंशी को थाना आठनेर से थाना मुलताई भेजा गया है 
  • उप निरीक्षक आदित्य करदाता को कोतवाली से आठनेर भेजा गया है 
  • शैलेंद्र वर्मा को आमला से चिचोली भेजा गया है ।


इस तरह जिले में कुल 13 अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 28 अगस्त 2021

राज्य स्तरीय सम्मेलन में बैतूल जिले के पत्रकारो ने किया मैहर शारदा मंदिर के मुख्य पुजारी बम्बम महाराज का किया शाल श्री फल से सम्मान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

बैतूल, इंडियन फेडरेशन आफ वर्कींग जर्नलिस्ट आई एफ डब्लयू जे से सबंद्ध मध्यभारत वर्कींग जर्नलिस्ट यूनियन एवं आइसना का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन देवी धाम आल्हा उदल की अराध्य माँ शारदा देवी की नगरी मैहर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए सौ से अधिक प्रतिनिधियो ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में श्री श्री 108 श्री रमेश कुमार पाण्डे जी बम्बम महाराज प्रधान पुजारी, मैहर धाम, जिला सतना के रूप में सम्मेलन में उपस्थित थे। बम्बम महाराज ने पत्रकारो के योगदान की जमकर तारीफ की और उन्होने कहा कि माँ देवी शारदा भवानी विद्या की देवी सरस्वती ही है। पत्रकार विद्या की देवी के उपासक है उनका यहां पर सम्मेलन में आना माँ शारदा भवानी की कृपा है। बैतूल जिले के सभी पत्रकार साथियों ने श्री श्री 108 श्री रमेश कुमार पाण्डे जी बम्बम महाराज प्रधान पुजारी, मैहर धाम का शाल श्री फल के साथ प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अवधेश भार्गव ने की। पत्रकार सम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकारो मौजूदगी में आई एफ डब्लयू जे की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। सम्मेलन में नर्मदापुरम संभाग का नेतृत्व प्रदेश इकाई के सचिव रामकिशोर पंवार के नेतृत्व में 6 पत्रकारो का दल मैहर में देवी के दर्शन उपरांत मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का पावन धाम चित्रकूट पहुंचा। पत्रकारो ने मंदाकनी नदी के किनारे सभी घाटो पर दर्शन उपरांत पत्रकारो ने कामतागिरी पर्वत की परिक्रमा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। जिले के पत्रकारो ने अपनी देवी दर्शन यात्रा का मुलतापी में पुण्य सालिला माँ सूर्यपुत्री ताप्ती के दर्शन कर समापन किया। बैतूल जिले से गए पत्रकारो में नीतिन अग्रवाल, मनीष राठौर, ललित छत्रपाल, गणेश राय मोहित राठौर ने भाग लिया।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/ पशु चिकित्सा शिविर, पशु प्रदर्शनी एवं पशुपालक संगोष्ठी 29 अगस्त को

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर, पशुपालन डेयरी विभाग, भारत भारती जामठी बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त रविवार को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर जामठी में पशु चिकित्सा शिविर, पशु प्रदर्शनी एवं पशुपालक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. सीताप्रसाद तिवारी, संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं भोपाल डॉ. आरके गोहिया, अध्यक्ष पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा, संयोजक भारत भारती आवासीय परिसर जामठी श्री मोहन नागर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के 35 अधिष्ठातागण, संचालकगण एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों तथा 21 स्नातक, स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहेगी।
शिविर में पशुपालकों के गंभीर रोगों से पीडि़त पालतू पशुओं, बांझ पशु एवं शल्य क्रिया के पशुओं को उपचारित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय एवं पशु विभाग द्वारा प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस दौरान परम्परागत पशु चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से पशुओं के उपचार विषय पर पशुपालक संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों में मिलेगी छूट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
बैतूल, 28 अगस्त 2021
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार 11 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के अंतर्गत विद्युत विभाग के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शासन द्वारा छूट दी जाएगी।
विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126, 135 एवं 138 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण पर निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्रीलिटिगेशन एवं लिटेगेशन स्तर पर छूट दी जा रही है।
प्रीलिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छ: माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छ: माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला- कृषि समाचार ड्रोन के द्वारा स्प्रे का प्रदर्शन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल, 28 अगस्त 2021 कृषि विज्ञान केन्द्र, बैतूल बाजार, बैतूल के प्रक्षेत्र पर 28 अगस्त को ड्रोन के द्वारा स्प्रे का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों तथा कृषि अधिकारियों को ड्रोन के प्रयोग, उसकी तकनीकी दक्षता, प्रयोग करने की विधि एवं अन्य जानकारियां विस्तारपूर्वक दी गई। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र प्रमुख डॉ. व्ही.के. वर्मा एवं वैज्ञानिक श्री आर.डी. बारपेटे तथा डॉ. मेघा दुबे उपस्थित थे।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

सावधान बैतूल जिला- हाईवे पर कार से लूट के लिए निकले थे आरोपी, पुलिस ने घेरा बंदी की, तो कर दी फायरिंग, जंगल मे भागते 5 धराए, एक फरार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । शाहपुर

बैतूल जिले के शाहपुर के पास हाईवे पर कुछ लोग देर रात गुजरने वाले ट्रकों को लूटने की रणनीति बना रहे हैं। पुलिस द्वारा टीम बनाकर घेरा बंदी करने का प्लान बनाया पुलिस ने उन्हें आत्म समर्पण करने को कहा। पुलिस को देख दल ने फायरिंग शुरू कर दी । 2 फायर कर आरोपियों ने जंगल की ओर दौड़ लगा दी। हालांकि टीम ने 5 लुटेरों को तो दबोच लिया। लेकिन एक भाग निकला। पुलिस ने अशोक, विनोद, सुभाष, शेख अफजल, सुनील नामक बदमाशों को शामिल किया है। वहीं, अंकुश मालवीय फरार हो गया।

क्या है मामला:
शाहपुर पुलिस ने हाईवे पर लूट की योजना बनाते 5 आरोपियों को देर रात दो पिस्टल और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब घेराबंदी की तो इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 1 देशी पिस्टल, 12 बोर, सहित 3 धारदार हथियार जब्त किए हैं।

पुलिस का कहना
शाहपुर थाना प्रभारी मुकाती ने जानकारी में बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अर्जुन गोंदी के जंगलों में हाईवे पर गुजरने वाले ट्रकों को लूटने की योजना बना रहे हैं। मुकाती ने दो टीम गठित कर मौके पर भेजा। रात 1 से 2 के मध्य टीम पैदल ही अंधेरे में फॉरेस्ट नाके की ओर बढ़ी। यहां उन्हें कार खड़ी नजर आई। कार के पास ही बैठकर कुछ लोग ट्रकों को लूटने की प्लानिंग कर रहे थे।
पुलिस ने उन्हें जब आत्म समर्पण करने को कहा तो उस दल द्वारा पुलिस को देख, फायरिंग शुरू कर दी । 2 फायर कर आरोपियों ने जंगल की ओर दौड़ लगा दी।पुलिस टीम ने 5 लुटेरों को पकड़ लिया परन्तु एक भाग निकला। पुलिस ने अशोक, विनोद, सुभाष, शेख अफजल, सुनील नामक बदमाशों को शामिल किया है। वहीं, अंकुश मालवीय फरार हो गया।


 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ पिता खुद जहर पिया, बेटे को भी पिलाया, जहर पीने से पिता की मौत, बेटे जय की हालत गंभीर है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
पीथमपुर में कार्यरत था पिता, पत्नी के नही मिलने पर कदम उठाया जाने के बात आरही सामने



बैतूल जिले के मुलताई में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपने चार साल के मासूम बच्चे को जहर पिलाकर खुद भी पी लिया। जिसके बाद जहर पीने से पिता की मौत हो गई है, वहीं बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच मे जूझ रहा है। 

क्या है मामला-
33 वर्षीय छोटेलाल सिंह लोधी जो कि मुलताई 2 दिन पहले आया था, जानकारी अनुसार उसकी शादी मुलताई के सर्रा में हुई थी, वह वर्तमान में पीथमपुर इंदौर में कार्य कर रहा था, वह 300 किमी दूर पीथमपुर से अपने पत्नी से मिलने आया था। पत्नी के नहीं मिलने से दुखी होकर उसने यह कदम उठाया। पत्नी का कहना है कि वह पति के डर से यहां-वहां भटक रही थी। घर से जाते समय उसने कहा था वह खुद भी मरेगा और बेटे को भी मार देगा।
दो दिन पहले ही वह पीथमपुर से पत्नी संगीता से मिलने मुलताई के सर्रा गांव आया था। वह घर पहुंचा पर उसे पत्नी नहीं मिली। गांव में उसने पत्नी को खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वह अपने चार साल के बेटे के साथ मुलताई रेलवे स्टेशन पहुंच गया। यहां बैठकर पहले उसने बेटे जय को जहर दिया। इसके बाद खुद भी पी लिया। स्टेशन के पास दोनों बेहोश होकर गिर गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया। अस्पताल में भर्ती बेटे की हालत नाजुक है, जबकि डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना
इस ममामले में मुलताई पुलिस ने  बताया कि छोटेलाल सागर का रहने वाला था। उसकी शादी सर्रा निवासी संगीता नवड़े से हुई थी। वह पत्नी से मिलने कुछ दिन पहले ही पीथमपुर से सर्रा लौटा था। बताया जा रहा है कि पत्नी संगीता 5 दिनों से बैतूल में थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों पिता-पुत्र को अज्ञात व्यक्ति मुलताई हॉस्पिटल छोड़ गया था। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

पत्नी का कहना
पत्नी संगीता के अनुसार  पति और उसके बीच दो साल से पारिवारिक विवाद चल रहा था, इस कारण उसका पति उसे छोड़कर पीथमपुर चला गया था। वह बेटे जय को भी ले गया था। जाते-जाते उसने कहा था कि वह खुद भी मर जाएगा और उसे भी मार देगा। वह मुझे खोज रहा था, मेरे नहीं मिलने पर उसने जहर खा लिया। पत्नी ने कई घर भी बदले, पत्नी को खुदकी जान जाने का डर था।

डॉक्टर का कहना: बेटे की हालत नाजुक
बेटे जय को मुलताई CHC से बैतूल जिला अस्पताल भेजा गया है। चार साल के जय की हालत नाजुक है। उसे ICU में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ के मुताबिक बच्चे को कीटनाशक में इस्तेमाल होने वाला केमिकल पिलाया है। बच्चे की छाती में पानी जमा हो गया है। उसकी हालत नाजुक है। उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सोमवार, 23 अगस्त 2021

मुलताई मे मंदिर सूने घरों मे हो रही चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, करीब ढाई लाख रुपये के मशरुका सहित आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
 

दिनांक 22.08.21 की रात्रि में करीब 01.00 बजे कस्बा भ्रमण के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पारेगांव रोड तरफ घूमते हुये मिला। जिससे नाम पता पूछा जिसने अपना नाम जोगिन्दर उर्फ लुला पिता राजु सिकलीकर उम्र 21 वर्ष नि. पांढुर्णा जिला छिंदवाड़ा का होना बताया। जिसके संबंध में जानकारी ली जो थाना पांढुर्णा का निगरानी बदमाश होना पाया गया। जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने 03 साथियों 
01. करण सिकलीकर 
02. संगम सिकलीकर 
03. कुंदन सिकलीकर तीनो निवासी पांढुर्णा के साथ मिलकर थाना मुलताई क्षेत्रांतर्गत हुई कुल 05 स्थानो पर चोरी करना स्वीकार किया। एवं थाना मुलताई के अपराधों में पृथक-पृथक माल मशरुका बरामद कराया गया।
 जो निम्नानुसार है:
01.अपराध क्रं. 730/21 धारा 457,380 भादवि. दिनांक 14.08.21 को फरियादी गौरीशंकर सूर्यवंशी नि. मुलताई ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 12.08.21 को रात्रि में उसके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिये है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात अभियुक्त के विरुध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। जो विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पतारसी कर दिनांक 23.08.21 को आरोपी जोगिन्दर उर्फ लुला की निशादेही मे पांढुर्णा के सुनार आरोपी संजय एरकुड़े से 03 नग सोने की अंगूठी, चांदी की पैरपट्टी कुल 02 जोड़, पैजन चांदी की 01 जोड़, चुड़ी चांदी की 06 नग कुल कीमती करीबन 70,000 रुपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

02. अपराध क्रं. 703/21 धारा 457,380 भादवि. दिनांक 04.08.21 को फरियादी नितिन पिता बबनराव गडेकर नि. गुरुसाहब वार्ड मुलताई ने रिपोर्ट किया कि उसके घर से दिनांक 03.08.21 को रात्रि में अज्ञात चोरो ने सोने के जेवर एवं लेपटाप एवं चार्जर वगैरह चोरी कर लिये है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। जो विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पतारसी कर दिनांक 23.08.21 को आरोपी जोगिन्दर उर्फ लुला की निशादेही मे पांढुर्णा के सुनार आरोपी सोने की रिंग कीमती करीबन 10,000 रुपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। राजू गुरव से 01 जोड़ी

03. अपराध क्रं. 740/21 धारा 457,380 भादवि. दिनांक 06.08.21 को फरियादी विनोद पिता शिवराज सिंह रघुवंशी नि. सोनेगांव ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 04,6/08/21 की मध्य रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर से एक सोने की अंगुठी, हाय, चांदी की चैन, एक टाईटन कम्पनी की घड़ी चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। जो विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पतारसी कर दिनांक 23.08.21 को आरोपी जोगिन्दर उर्फ लूला के कब्जे से 01 पीले रंग की टाईटन कम्पनी की घड़ी तथा उसकी निशादेही मे पांढुर्णा सुनार 'आरोपी पवन चित्रे से 01 सोने की अंगुठी, सोने की हाथ, 01 चांदी की चैन कुल कीमती जोड़ी सोने की रिंग कुल कीमती करीबन 20,000 रुपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। इसके अतिरिक्त आरोपी द्वारा ड्रीमलेण्ड सिटी मुलताई के सूने मकान एवं ग्राम ग्राम चिखलीकलां के किराना दुकान में भी चोरी करने का प्रयास किया गया था। इसके अतिरिक्त आरोपी के कब्जे से एक लिवो मोसा. कीमती 90,000 हजार रुपये एवं मंदिर की 5 घंटियां कीमती 25,000 रुपये भी जप्त की गई है। इस प्रकार आरोपी (01. जोगिन्दर उर्फ लुला पिता राजु सिकलीकर उम्र 21 वर्ष नि. पांढुर्णा जिला छिंदवाड़ा के कब्जे से कुल करीबन ढाई लाख रुपये का मशरुका बरामद किया गया है। एवं प्रकरण के अन्य फरार आरोपी (01. करण सिकलीकर 02. संगम सिकलीकर 03. कुंदन सिकलीकर तीनो निवासी पांढुर्णा की तलाश की जा रही है जिनसे अन्य माल बरामद होने की पूर्ण संभावना है।

उक्त चोरी के आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे माल मशरुका बरामद करने में थाना प्रभारी श्री सुरेश सोलंकी, उनि, अनिल राहोरिया, उनि. बंसत आहके, प्रआर, 435 गजराज सिंह, प्रआर, 411 नीलेश सोनी, प्रआर. 239 मेजरसिंह, प्रआर, 13 अनंतराम यादव, प्रआर. 304 सुनिता, आर. 452 विवेक टेटवार, आर. 410 अविनेश, आर. 315 शिवम मीणा, आर. 470 सुरेन्द्र, आर. 703 तिलक, एवं आर. चालक 620 गोपाल की विशेष भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 21 अगस्त 2021

बैतूल जिला- झोला छाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से 6 साल के बच्चे की मौत, मुहँ से आये थे झाग,डॉक्टर फरार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बच्चे की तस्वीर


मध्य प्रदेश के बैतूल में 6 साल के बच्चे की झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इलाज करके जान ले ली।दूधिया गांव के रहने वाले सुनील मर्सकोले बेटे सचिन को तीन दिनों से बुखार था,परिवार द्वारा इलाज चिचोली में झोलाछाप डॉक्टर से करवाया जा रहा था।झोलाछाप के इंजेक्शन देने के बाद ही बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगा। इसके बाद घरवाले उसे सरकारी अस्पताल लेकर आए, लेकिन यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है।

बच्चे के पिता सुनील ने बताया, तबीयत बिगड़ने पर बेटे को आज शनिवार को एक बार फिर डॉक्टर को दिखाने आए थे। डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया, इसके कुछ देर बाद ही उसकी हालत और बिगड़ गई। घबराहट और मुंह से झाग आने लगा। डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।

जयस संगठन ने गिरफ्तार करने की मांग की
घटना के बाद आदिवासी समाज में नाराजगी है। जयस संगठन से जुड़े कार्यकर्त्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

डॉक्टर का क्लीनिक हुआ था सील
कुछ महीने पहले स्वास्थ्य विभाग ने इसी झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक को पंजीकृत न होने के आरोप में सील कर दिया था। तब से डॉक्टर ने अपने घर को ही क्लिनिक बना रखा है।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*बैतूल जिला/ दवा कंपनी के अधिकारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, मामला दर्ज नही हुआ था तो महिला ने एस पी आफिस में पटका था सिर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल शाहपुर घोड़ाडोंगरी


बैतूल जिले के शाहपुर क्षेत्र की एक युवती के साथ रेप करने वाले दवा कंपनी के अधिकारी  घोड़ाडोंगरी निवासी संजय मलैया पर चिचोली पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पीड़ित युवती ने थाने में शिकायत की है कि वह नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। इस बीच घोड़ाडोंगरी निवासी संजय मलैया उसके संपर्क में आया, जो आयुर्वेदिक दवाई बेचने का काम करता है। उसने उसे भी इस जॉब में लगवा दिया।
2 अगस्त को आरोपी संजय उसे पाढर से मलाजपुर रोड पर लेकर गया, जहां माचना नदी के पास ढोंढया जोड़ पर दुष्कर्म किया इसके बाद आरोपी फरार हो गया। वह किसी तरह वहां से लिफ्ट लेकर घर पहुंची। चिचोली टीआई अजय सोनी ने बताया डायरी आने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

एसपी ऑफिस में पीड़िता ने सिर दीवार पर मारा इसके बाद महिला सेल में मामला दर्ज कर भेजा

इनका कहना
पीड़िता शाहपुर थाने की हैं पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप लगा रही है। पीड़िता थाने में किससे मिली इसकी पूछताछ की जाएगी। वह गई या नहीं इसकी जानकारी लगने के बाद थाने में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग चेक कर ली जाएगी। यदि पीड़िता थाने पहुंची और उसकी सुनवाई नहीं हुई तो जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सिमाला प्रसाद, एसपी, बैतूल

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लव जिहाद, महिला से कई बार किया दुष्कर्म, पति को फ़ोन लगाने से खुलासा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला- भैंसदेही


 मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से लव जिहाद का मामला सुर्खियों में है,  जहां नाम बदल कर एक युवक ने शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसा कर उससे बार बार दुराचार किया गया जिसके बाद पीड़िता के फोटो और वीडियो लेकर उसे धमकाना भी शुरू कर दिया।  जब बाद आरोपी ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने और शादी करने का दबाव बनाया तो पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

राजू बनकर फिरोज ने महिला को फंसाया 
दरअसल, मामला बैतूल जिले के भैंसदेही थाना अंतर्गत  का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली एक शादीशुदा महिला अपने गांव से बस से आती जाती थी। इसी दौरान उसका ड्राइवर फिरोज खान से परिचय हो गया। परिचय के समय फिरोज ने महिला को अपना नाम राजू बताया और खुद को हिंदू बताया। 

पीड़िता ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि फरवरी 2020 में बैतूल वह आई थी।  इस वक्त आरोपी फिरोज खान उसे कोतवाली इलाके के सोना घाटी क्षेत्र में ले गया और यहां एक कमरे में उसने पीड़िता को चाय पिलाई। चाय के पीते ही महिला बेहोश हो गयी। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुराचार किया। इस दौरान उसने महिला का वीडियो भी बना लिया और उसके अश्लील फोटो लिए।होश में आने पर जब महिला ने विरोध जताया तो आरोपी ने उसको बताया कि उसने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाये हैं।आरोपी ने इन वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर महिला पर धर्म परिवर्तन करके के शादी के लिए दबाव बनाया।

इस तरह हुआ मामले का खुलासा 
डरी हुई पीड़िता ने इस घटना को लेकर ना परिवार को कुछ बताया ना ही कहीं शिकायत की. लेकिन कुछ दिन पहले 16 अगस्त को आरोपी ने पीड़िता के पति को फोन किया और उससे कहा कि वह अपनी पत्नी को छोड़ दे, क्योंकि वह उससे शादी करना चाहता है। तब इस मामले का खुलासा हुआ और पीड़िता ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने राजू उर्फ फिरोज खान निवासी टिकारी के मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कई बार किया दुष्कर्म: मामले को लेकर कोतवाली टीआई संतोष पंद्र ने बताया कि पीड़िता का बस से आने जाने के दौरान निजी बस ड्राइवर से पहचान हुई थी. पीड़िता ने बताया कि महिला आरोपी के बहकावे में आ गई थी. आरोपी ने वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

*मुलताई में जहर खाने से युवती की मौत :जीजा साली सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले, साली की मौत, जीजा की हालत नाजुक*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


बैतूल जिले के मुलताई में एक युवक और युवती द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। जहां युवती की मौत हो गई। जबकि युवक की हालत गंभीर है। ये दोनों रिश्ते में जीजा व साली बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों ने साथ में सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की थी। घटना जिले के मुलताई के फारेस्ट रेस्ट हाउस के पास की है। जहां दोनों पुलिस को बेहोशी की हालत में मिले थे।

लोगों को दिखाई देने पर इसकी सूचना डायल 100 को दी, टीम ने रेस्ट हाउस के पास एक युवक और युवती के औंधे मुंह पड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर टीम पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि युवक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 25 साल का विजेंद्र परिहार मुलताई में किराए से रह रहा था। दो दिन पहले ही उसके चाचा ससुर की बेटी संतोषी जो उसके रिश्ते में उसकी साली लगती थी। वह उसके घर आई हुई थी। शुक्रवार को दोनों पुलिस को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले। डॉक्टर ने बताया कि, दोनों ने सल्फास की गोलियां खाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस दोनों के जहर खाने के कारणों का पता लगा रही है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

Betul जिला /अनाज मंडी, मौसम( बारिश) के आंकड़े, आज का हैल्थ बुलेटिन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला



इमेज को बड़ा कर देखने के लिए इमेज पर ही क्लिक करें



कोविड टीकाकरण अभियान: अब तक 689305 प्रथम एवं 140692 द्वितीय डोज लगाए गए
बैतूल, 19 अगस्त 2021
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि 18 अगस्त 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर्स प्रथम डोज 8467, द्वितीय डोज 7277, फ्रंट लाइन वर्कर्स प्रथम डोज 6709, द्वितीय डोज 5293, 18 से 44 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 413671, द्वितीय डोज 23890, 45 से 59 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 166305, द्वितीय डोज 63909 एवं 60 वर्ष से अधिक के लाभार्थी प्रथम डोज 94153, द्वितीय डोज 40323 इस प्रकार कुल प्रथम डोज 689305 एवं द्वितीय डोज कुल 140692 लगाये गये।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

Betul जिला /ओपन ऑडिटोरियम में खुलेगा जैविक हाट बाजार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


जिले में जैविक खेती एवं जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रमाणीकृत कृषकों के जैविक उत्पादों के विक्रय हेतु छत्रपति शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में जैविक हाट बाजार प्रारंभ किया जा रहा है। इस हाट बाजार के माध्यम से जैविक कृषि उत्पाद जैसे हरी सब्जियां, जैविक अनाज, जैविक गुड़ एवं अन्य जैविक उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी। हाट बाजार का शुभारंभ 23 अगस्त को प्रात: 11 बजे किया जाएगा। इस हाट बाजार के माध्यम से जैविक उत्पादनकर्ता कृषकों को अपने उत्पाद के सही दाम मिल सकेंगे, वहीं उपभोक्ताओं को भी स्वास्थ्यवर्धक जैविक उत्पाद सुलभता से उचित दाम पर उपलब्ध हो सकेंगे।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें