तीन दिवसीय कुकरू एडवेंचर स्पोटर्स फेस्टीवल का शुभारंभ


बैतूल 

सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने कहा कि सतपुड़ा की हसीन वादियों में जिले में स्थित कुकरू की पहाडिय़ां प्रकृति का अप्रतिम सौंदर्य हैं। यहां पर्यटन विकास एवं स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के माध्यम से पर्यटन से जोडऩे के भरपूर प्रयास किए जाएंगे। पर्यटकों से आह्वान है कि पुराने साल की बिदाई एवं नए साल के स्वागत हेतु कुकरू पहुंचें एवं यहां प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें। सांसद श्रीमती धुर्वे मंगलवार को जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुकरू में आयोजित तीन दिवसीय कुकरू एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।


 इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावलकर, विधायक भैंसदेही महेन्द्र सिंह चौहान, विधायक घोड़ाडोंगरी मंगलसिंह धुर्वे, कलेक्टर शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ सुश्री शीला दाहिमा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला  पंचायत अध्यक्ष  सूरजलाल जावलकर ने कहा कि कुकरू के विकास के लिए पर्यटकों को आकर्षित करने एवं यहां के ग्रामीणों को रोजगार से जोडऩे के प्रयास होना चाहिए। ग्रामीण आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे, तो यहां के पर्यटन का बेहतर विकास हो सकेगा। विधायक महेन्द्र सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि यहां की जलवायु एवं सौंदर्यता पर्यटन विकास के लिए पूरी तरह अनुकुल है। इस स्थान को विकसित करने के लिए स्थानीय उत्पादों, संस्कृति एवं स्वरोजगार के साधनों का विकास किया जाना चाहिए। 


कार्यक्रम में अपने संबोधन में कलेक्टर ने कहा कि कुकरू में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 35 लाख रूपए राशि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है, जिससे आगामी दो माह तक निरंतर पर्यटकीय गतिविधियां आयोजित की जा सकेगी। साथ ही यहां स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए लोगों को पर्यटन से जोडऩे के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम के आरंभ में सीईओ जिला पंचायत सुश्री शीला दाहिमा ने कुकरू फेस्टीवल पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 


गौरतलब है कि आगामी 28 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे इस फेस्टीवल में बोटिंग, मोटर बोट (कुर्सी जलाशय), पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, साइकिलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, वेली क्रॉसिंग, टैंट केपिंग, हॉट एयर बैलून, ट्रैकिंग, जारबिन बाल, बनाना राइड जैसी एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अलावा कुकरू के ब्रिटिशकालीन कॉफी बागान, वेली ऑफ फ्लॉवर्स, हिल व्यू, सिपना उद्गम स्थल, बुच प्वाइंट, भौंडिया कुण्ड का सनसेट, देड़पानी की पवन चक्की एवं लोकलदरी का ग्रामीण पर्यटन सैलानियों के लिए दर्शनीय स्थल हैं। 

कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री डीडी उइके द्वारा किया गया। अंत में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भैंसदेही श्री राकेश मरकाम द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

।। कुकरू जाने के लिए व्यवस्था ।।

फेस्टीवल के दौरान बैतूल जिला मुख्यालय से कुकरू जाने हेतु पर्यटकों को बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसके लिए जिला परिवहन अधिकारी द्वारा किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। यह बसें बैतूल से व्हाया खेड़ी, झल्लार, गुदगांव, भैंसदेही एवं खामला होते हुए कुकरू पहुंचेगी। बैतूल से कुकरू जाने के लिए इन तीनों दिवसों में बैतूल बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन से प्रात: 7 बजे एवं 9 बजे बस रवाना होगी। वहीं कारगिल चौक से प्रात: 7.30 बजे एवं 9.30 बजे बस जाएगी। बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन वाली बसों का कुकरू से बैतूल वापसी का समय सायं 4 बजे एवं 6 बजे होगा, वहीं कारगिल चौक वाली बसें सायं 4.30 एवं 6.30 बजे बैतूल के लिए वापस आएगीं। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा निर्धारित की गई किराया दरें इस प्रकार हैं- बैतूल से कुकरू 88.32 रूपए, खेड़ी से कुकरू 78.20 रूपए, झल्लार से कुकरू 57.04 रूपए, गुदगांव से कुकरू 41.40 रूपए, भैंसदेही से कुकरू 31.28 रूपए एवं खामला से कुकरू 7 रूपए किराया निर्धारित किया गया है।

।। पार्किंग एवं भोजन व्यवस्था ।।

फेस्टीवल स्थल पर वाहन पार्किंग के समुचित इंतजाम किए गए है। साथ ही उचित दरों पर भोजन व चाय-नाश्ता के स्टॉल भी लगाए गए है।

।। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम ।।

इस फेस्टीवल में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न स्थानों पर जाली से फेंसिंग की गई है। साथ ही अन्य सुरक्षा बंदोबस्त पर भी ध्यान दिया गया है। भैंसदेही से कुकरू जाने वाले मार्ग को भी दुरूस्त कराया गया है। 


।। संपर्क सूत्र ।।

फेस्टीवल से संबंधित अन्य जानकारी एसएओ जिला पंचायत बैतूल (मो.- 9669345975), एसडीएम भैंसदेही (मो.- 9753350613), सीईओ जनपद पंचायत भैंसदेही (मो.- 9406582628) से प्राप्त की जा सकती है।