सिरडी के बुजुर्ग किसान की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर शव कुएं में फेंका था। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या का संदेह जताया है। आनंदराव का शव जिस हालत में मिला उससे हत्या योजनाबद्ध तरीके से किया जाना प्रतीत हो रहा है। मृतक आनंदराव के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। शव को बोरी में बंद करके तीन बड़े पत्थर बांधकर कुएं में फेंका था। जिससे शव पानी से बाहर नहीं आ सके। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। एसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण, मृतक के परिजनों से चर्चा कर संदेहियों से की पूछताछ : शुक्रवार को एसपी सिमाला प्रसाद, एसडीओपी नम्रता सोधिया, टीआई एसएस सोलंकी और एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मृतक आनंदराव देशमुख के परिजनों ने चर्चा कर संदेहियों से पूछताछ की। संदेहियों के घर की तलाशी भी ली। मृतक के पुत्र अलकेश, निकलेश ने एसपी को बताया खेत के कुएं को लेकर गांव के ही प्रमोद के साथ विवाद चल रहा था। प्रमोद और उसके परिवार वालों पर हत्या करने का संदेह है। पुलिस प्रमोद सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाई। आज हो सकता है खुलासा टीआई एसएस सोलंकी ने बताया तीन संदेहियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। हत्या से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है। इस स्थिति में किसान की हत्या का खुलासा जल्द होगा।
Translate
ख़बरें विस्तार से
शनिवार, 31 अक्टूबर 2020
किसान के मुंह में ठूंसा था कपड़ा, तीन पत्थराें से बांधकर फेंका था कुएं में।
बबली-पिंटू को माैत का कारण बताकर युवक ने लगाई फांसी।
झल्लार थाना क्षेत्र के रामजीढाना गांव के पास शुक्रवार सुबह एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक के पास मिले सुसाइड नोट में बबली तथा पिंटू को मरने का कारण बताया है। सुसाइड नोट पुलिस ने जब्त किया है। झल्लार थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया सुबह 8 बजे युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर शव पेड़ से उतारा। मृतक बैतूल के बिल्डर राजा सूर्यवंशी के पास काम करता था। ग्रामीणों ने उसका नाम गुलाब बताया था, लेकिन राजा सूर्यवंशी से पूछताछ में उसने युवक का नाम राम सिंह धुर्वे बताया है। युवक के पास से मिले सुसाइड नोट में मरने का कारण बबली और पिंटू को बताया है। पुलिस के अनुसार मामला प्रेस प्रसंग का लग रहा है। युवक ने जिस लड़की और लड़के का सुसाइड में जिक्र किया है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। वहीं हैंड राइटिंग का भी मिलान किया जाएगा।
शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020
सिरडी गांव से लापता पिता को ढूंढ रहे थे बेटे, कुएं मेंं बोरी में मिला शव।
पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है
टीआई सुरेश सोलंकी ने बताया शव बोरी में भरा हुआ है। इस स्थिति में प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसान की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा होगा। मामले की जांच की जा रही है। आनंदराव के परिजनों ने दिलीप और प्रमोद नाम के दो लोगों पर हत्या का संदेह जताया है उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों को संदेह इसलिए : बुजुर्ग के जूते खेत पड़ोसी के घर दिखे
आनंदराव के लापता होने पर पुत्र निकलेश, अलकेश ने अपहरण का संदेह गांव के ही पड़ोसी और उसके भाई पर लगाया था। इस संबंध में निकलेश ने पुलिस को भी जानकारी दी थी। निकलेश ने बताया था ट्रैक्टर पर बैठकर पिता आनंदराव घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर ड्राइवर ने पिता को घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित खेत पड़ोसी के घर के पास उतार दिया था। इसके बाद जब पिता घर नहीं लौटे तो खोजबीन कर रहे थे। इस दौरान उसके घर में पिता के जूते दिखाई दिए थे। जिससे दोनों भाइयों पर पिता के अपहरण का संदेह है। शव मिलने के बाद परिजनों ने खेत पड़ोसी उसके भाई पर आनंदराव की हत्या कर शव को बोरी भी भरकर कुएं में फेंकने का संदेह जताया है।
गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020
छिंदवाड़ा हाईवे पर बाइक भिड़ंत में तीन युवक गंभीर।
ताप्ती मोड़ पर 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, 3 घायल
बुधवार, 28 अक्टूबर 2020
निजी अस्पताल में कोरोना से बुजुर्ग की मौत, 14 नए पॉजिटिव ।
जिस बस से उतरी बुजुर्ग महिला उसी ने मारी टक्कर, मौत।
एक परिवार से पूरा मोहल्ला परेशान, महिलाएं शिकायत लेकर पहुंचीं थाना।
नगर के छोटे तालाब समीप साईं मंदिर के पास रहने वाले लोग एक परिवार के आतंक से परेशान हैं। मंगलवार को मोहल्ले की महिलाओं ने थाना पहुंचकर संबंधित परिवार पर कार्रवाई की मांग करते हुए टीआई सुरेश सोलंकी को आवेदन दिया। गौरी हारले, मीना हारले, सुनीता बाई, ज्योति बाई, दीपा बाई, लता बाई सहित अन्य महिलाओं ने बताया मोहल्ले में रहने वाले परिवार के सदस्य लगातार मोहल्ले में उपद्रव मचाते हैं। गाली-गलौज कर विवाद करते हैं।
समझाइश देने पर घर से उठाने की धमकी देते हैं और चाकू लेकर घूमते हैं। जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत है। उक्त परिवार बिना कारण ही मोहल्ले वालों से विवाद करता है और मारपीट करने पर उतारू हो जाता है। पूर्व में भी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की। जिससे इन लोगों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उक्त परिवार की वजह से मोहल्ले में रहना मुश्किल हो गया है। महिलाओं ने उक्त परिवार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
महिलाओं ने बताया संबंधित परिवार में सोमवार देर रात को विवाद हुआ। विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के हाथ-पैर बांधकर सड़क पर घसीटा। छोटे भाई के साथ जमकर मारपीट की। जिससे आस पड़ोस में रहने वालों ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना पर डायल 100 पहुंची तो मारपीट करने वाला बड़ा भाई भाग गया। डायल 100 ने छोटे भाई को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया।
रविवार, 25 अक्टूबर 2020
अधेड़ ने धमकाकर किया रेप, नाबालिग हुई गर्भवती।
पुलिसकर्मियों को कुचलने की काेशिश करने वाले आरोपी फरार।
पति ने रुपए मांगे तो पत्नी ने केरोसिन डालकर लगाई आग।
शनिवार, 24 अक्टूबर 2020
आरएसके प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस पहुंची एंटी इवेजन ब्यूराे की टीम, टीडीएस में थी गड़बड़ी।
मवेशियों से भरे ट्रक व कंटेनर से 100 डायल और पुलिस कर्मियों काे कुचलने का प्रयास।
नेशनल हाईवे पर पाढर के पास गुरुवार रात को मवेशियों से भरे एक कंटेनर और एक ट्रक के चालक ने डायल 100 को टक्कर मारकर पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। घटना में पुलिसकर्मी बच गए। करीब एक किमी दूर आरोपी चालक कंटेनर और ट्रक छोड़कर फरार हो गए। कंटेनर क्रमांक आरजे 26 जीए 1786 और ट्रक क्रमांक आरजे 14 जीडी 6774 से पुलिस ने 55 मवेशी जब्त किए हैं।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पाढर के पास गुरुवार रात को सूचना पर डायल 100 मवेशी तस्करों को पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान राजस्थान के एक कंटेनर और ट्रक नागपुर की ओर जाते दिखे।
दोनों में मवेशी भरे होने की सूचना पर डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवरों ने तेज स्पीड से डायल 100 को टक्कर मारी और नागपुर की ओर बढ़ गए। इसके बाद डायल 100 ने एक किमी तक पीछा किया।
इस बीच कुप्पा के पास कंटेनर और ट्रक छाेड़कर ड्राइवर अंधेरे में फरार हो गए। एसडीओपी विजय पुंज ने बताया ट्रक और कंटेनर राजस्थान पासिंग के हैं। दोनों वाहन से 55 मवेशी जब्त किए हैं। नंबर से दोनों चालकों की तलाश की जा रही है। मवेशियों को गोशाला भिजवा दिया है, वहीं अज्ञात चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
प्रशासन ने तय किया दशहरा उत्सव में 1 हजार लाेग ही शामिल हो पाएंगे।
मंच नहीं बनाया जाएगा, वहीं रावण के घेरे में केवल 50 लाेगाें काे प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क आम लोगों को और बिना बैच के समिति सदस्यों को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं जिला प्रशासन ने जारी निर्देशों में रावण दहन के दौरान एक हजार लोगों के शामिल होने की संख्या निर्धारित की है।
श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति एवं जिला प्रशासन की बैठक कलेक्टोरेट में आयोजित की गई। जिसमें दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि रावण दहन के दौरान बिना मास्क और बैच के एंट्री नहीं दी जाएगी। इस पर अमल करते हुए प्रशासन ने केवल एक हजार लाेगाें काे प्रवेश देने का निर्णय लिया है।
भोपाल, इंदौर के कलाकार बना रहे रावण का पुतला : नवरात्रि शुरू होने के बाद भोपाल और इंदौर के कलाकार रावण कुंभकरण के पुतले तैयार करने में जुटे हैं। ये कलाकार विगत 20 वर्षों से पुतलों का निर्माण कर रहे हैं।
शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020
राख बांध के पाइप चोरी, 6 फीट के 5 पाइप किए जब्त।
नवरात्र के बाद लोगों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा।
नगर में पार्किंग स्थल नहीं होने से लोग प्रमुख मार्गों पर ही वाहन खड़े करते हैं। नवरात्र के बाद अब मार्गों पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वाहनों को खड़ा करने के लिए प्रशासन ने पार्किंग स्थल चिन्हित कर दिया है। मुख्य मार्ग के किनारे आजाद वार्ड में सरकारी अस्पताल की रिक्त जमीन पर नगर पालिका पार्किंग स्थल बनाएगी। सरकारी अस्पताल की रिक्त जमीन पर नवरात्र में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मंडल ने मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है। जिससे पार्किंग स्थल बनाने का काम वर्तमान में नगर पालिका ने रोक दिया है। नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर दिनभर दो पहिया और चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं। जिससे नगर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है। पार्किंग स्थल नहीं होने और यातायात व्यवस्था बिगड़ने की समस्या को एसडीएम हरसिमरनप्रीत कौर ने गंभीरता से लिया। एसडीएम कौर ने तहसीलदार सुधीर जैन, सीएमओ आरसी गव्हाड़े, उपयंत्री धीरेंद्र राठौर के साथ मिलकर पार्किंग स्थल के लिए सरकारी अस्पताल की जमीन को चिन्हित किया था। जमीन ऊबड़-खाबड़ होने की स्थिति में नगर पालिका को पार्किंग स्थल के लिए जगह समतल करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नवरात्र शुरू होने से सार्वजनिक दुर्गा मंडल के कार्यकर्ताओं ने जमीन पर पंडाल लगा दिया। जिससे समतलीकरण का काम नहीं हो पाया। अब दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के तत्काल बाद जमीन का समतलीकरण कर पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। जिससे लोगों को वाहन खड़े करने की सुविधा मिलेगी।
जर्जर प्राइमरी स्कूल भवन को नपा ने ढहाया, आबादी क्षेत्र में होने से रहता था हादसे का डर।
बुधवार, 21 अक्टूबर 2020
बैतूल जिल/ व्यापारी ने की युवती से छेड़छाड़, ग्रामीण ने जूतों की माला पहनाकर गाँव मे घुमाया
घर मे अकेली युवती से गल्ला व्यवसायी ने किया छेड़ छाड़,ग्रामीणों ने जूते की माला डालकर गांव में घुमाया,पुलिस ने किया मामला दर्ज
इनका कहना है
*मुलताई/ढाबे पर मारपीट में ट्रक चालक गंभीर दो आरोपियों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज*
ढाबे पर मारपीट में ट्रक चालक गंभीर ,दो आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज
*मुलताई।*
फोरलेन हाईवे पर ग्राम ससुंद्रा जोड़ के पास स्थित ढाबे पर मंगलवार रात में खाना खाने पहुंचे ट्रक चालक के साथ ढाबा संचालक का विवाद हो गया। विवाद के दौरान ढाबा संचालक और उसके साथी ने ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट की। घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। साईंखेड़ा पुलिस ने ढाबा संचालक और उसके साथी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया है
साईंखेड़ा थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया मंगलवार रात में ट्रक चालक सुंदरलाल पिता हरिकिशन बिश्नोई 37 साल निवासी राकिसर राजस्थान ट्रक लेकर हाईवे से गुजर रहा था। रात 10 बजे के दरमियान सुंदरलाल ने हाईवे पर ससुंद्रा जोड़ के पास स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए ट्रक रोका। और ढाबे पर खाना खाने के बाद किसी बात को लेकर
सुंदरलाल का ढाबा संचालक अविनाश पवार से विवाद हो गया। विवाद के दौरान अविनाश और उसके साथी गुलशन पवार ने चालक सुंदरलाल और उसके साथी चालक धर्मेंद्र के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान सुंदरलाल के सिर पर लोहे का पाइप से किए गए वार से सुंदरलाल के सिर में गंभीर चोट आई। मारपीट में सुंदरलाल के साथी चालक धर्मेंद्र पिता जगदीश गोदारा निवासी गंगाशहर बीकानेर को भी हल्की चोट आई। घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक सुंदरलाल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी श्रीहिंगवे ने बताया आरोपी अविनाश पवार और गुलशन पवार दोनों निवासी नएगाव के खिलाफ धारा 294 307 के तहत केस दर्ज किया है।
कोरोना योद्धा: 17 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज।
दीपावली 2020 हेतु- पटाखा लाइसेंस के लिए 29 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है फटका व्यापारी।
खेत गए बुजुर्ग का कुएं में मिला शव।
अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 2 घायल।
अस्पताल के गेट पर प्रसव, आदिवासी महिला ने अस्पताल पहुंचने के बाद भी खुले में दिया बच्चे को जन्म।
बैतूल जिला अस्पताल में सोमवार रात ट्रामा सेंटर के गेट पर एक महिला ने बच्चे काे जन्म दिया। उसे जननी एक्सप्रेस का ड्राइवर तड़पता हुआ गेट पर ही छाेड़ गया। वहां ना गार्ड था, ना ही काेई वार्ड बाॅय जाे महिला काे भीतर ले जाता। महिला की प्रसूति गेट पर ही हाे गई। आधे घंटे तक जच्चा-बच्चा खून से लथपथ गेट पर ही पड़े रहे। आसपास के लाेगाें ने हंगामा किया, तब भर्ती किया गया। अमानवीय घटनाक्रम काे लेकर जब स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठने लगे ताे सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप धाकड़ ने अस्पताल के गार्ड को हटा दिया। आशा कार्यकर्ता और जननी एक्सप्रेस ड्राइवर को भी नोटिस दे दिया। सुबह सिविल सर्जन और सीएमएचओ के संज्ञान में आया। उन्होंने प्रसव वार्ड पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा ने टी पर नहीं रहने वाले गार्ड पंजाबराव को हटाने की कार्रवाई की। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ ने गांव की आशा कार्यकर्ता और जननी वाहन चालक को नोटिस दिया। प रात को प्रसव के लिए आई प्रसूता की मां बेटी को ट्रामा सेंटर में छोड़कर पर्ची कटवाने तीन मंजिला अस्पताल में गई थी।
कांग्रेस विधायक का आराेप- निजी अस्पताल का व्यापार बढ़ाने के लिए भाजपा फैला रही अव्यवस्थाएं
विधायक निलय डागा भी सुबह अस्पताल पहुंचे। प्रसूता और उसकी मां से मिलने के बाद सिविल सर्जन से मिले। सिविल सर्जन डॉ. बारंगा ने विधायक को बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव की सुविधा होने के बाद भी वह मरीज को जिला अस्पताल रैफर कर देते हैं। अस्पताल में भार बढ़ जाता है। विधायक ने व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा भाजपा द्वारा निजी अस्पताल का व्यापार बढ़ाने के लिए सरकारी अस्पताल की व्यवस्था चौपट की जा रही है।
भाजपा विधायक बोले- मेरे अस्पताल में महिला प्रसव की सुिवधा ही नहीं, कांग्रेस का आरोप निराधार
^कांग्रेस विधायक द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वे निराधार हैं। पढ़े लिखे विधायक को समझना चाहिए कि महिला संबंधी प्रसव सुविधा मेरे बैतूल स्थिति अस्पताल में नहीं है। कोरोना काल में मै ही ऐसा विधायक था, जो अस्पताल में गया था। डॉक्टर होने के नाते मैंने अस्पताल की बेहतरी के लगातार काम किया है और आगे भी जनता और जिले की सेवा के लिए काम करता रहूंगा। अभी में चुनाव प्रचार में हूं बैतूल लौटते ही जिला अस्पताल का दौरा करूंगा। -डॉ. योगेश पंडागरे, विधायक, आमला
तड़पता देख लाेगाें ने मचाया हंगामा तब किया भर्ती
जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर बोड़ी गांव की रेखा बाई जननी एक्सप्रेस से मां मुन्नी बाई के साथ जिला अस्पताल पहुंची। यहां ट्रामा सेंटर के गेट पर पहुंचते ही चालक ने मां काे पर्चा बनवाने के लिए नए अस्पताल भवन में भिजवा दिया। गर्भवती काे ट्रामा सेंटर के गेट पर उतारकर ड्राइवर जननी एक्सप्रेस लेकर चला गया। इस बीच रेखा बाई तड़पती रही और डिलीवरी हाे गई। करीब आधा घंटे तक जच्चा-बच्चा खून से लथपथ वहां पड़े रहे। मौजूद लोगों के हंगामा मचाने के बाद लेबर रुम से आए स्टाफ ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों की हालत फिलहाल ठीक है।
एंबुलेंस के स्टाफ को अस्पताल के हैंडओवर करके जाना चाहिए था
^अस्पताल में गार्ड पंजाबराव नहीं था। एंबुलेंस का ड्राइवर मरीज को लेकर आता है तो उसे जिला अस्पताल के कर्मचारी को हैंडओवर करके जाता था, लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया। कंपनी द्वारा रखे गए गार्ड को मंगलवार को ही हटा दिया गया है। वहीं सीएमएचओ साहब ने आशा कार्यकर्ता और जननी वाहन चालक को नोटिस दिया है। - डॉ. अशोक बारंगा, सिविल सर्जन, बैतूल
सीएचसी और पीएचसी में ही प्रसव कराने के निर्देश देने बैठक आज
^घटना की जानकारी लगते ही सिविल सर्जन ने गार्ड को हटा दिया है। वहीं आशा कार्यकर्ता और जननी वाहन के ड्राइवर को नोटिस दिया है। बुधवार को सीएचसी और पीएचसी की बैठक बुलाकर प्रसव अधिक से अधिक वहीं करवाने के निर्देश दिए जाएंगे। - डॉ. प्रदीप धाकड़, सीएमएचओ, बैतूल
मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020
स्टूडेंट्स के पास एडमिशन लेने का अभी भी मौका, यूजी के लिए 26 और पीजी के लिए 29 अक्टूबर तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।
कोराेना के कारण काॅलेजाें में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है। अभी भी यूजी और पीजी काॅलेजों में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स के पास अवसर है। यूजी के लिए 26 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन और फीस भरकर दाखिले की प्रक्रिया चलेगी। वहीं पीजी- 29 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन और फीस भरकर दाखिले की प्रक्रिया होगी। नर्मदा कॉलेज प्राचार्य डाॅ. ओएन चाैबे ने बताया इस बार पारंपरिक विषयाें में इस साल ज्यादा एडमिशन हुए हैं।
आधे रह जाते हैं पीजी करने वाले स्टूडेंट्स
शिक्षाविद रिटायर्ड प्राचार्य डाॅ. एलएल दुबे बताते हैं कि करीब 60 फीसदी छात्र काॅलेज में पारंपरिक काेर्स बीए, बीएससी, बीकाॅम की यूजी कक्षाओं में एडमिशन लेते हैं। शेष अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमाें में एडमिशन लेते हैं। यूजी पास करने वाले स्टूडेंट्स में से 20% स्टूडेंट्स ही पीजी कक्षाओं में एडमिशन लेते हैं। इसी कारण सीटों का अंतर रहता है।
बड़ा खर्च पर दाखिले नहीं करवा पाते काॅलेज प्रबंधन
स्टूडेंट्स काे शाॅर्ट टर्म काेर्स के साथ पीजी, डिप्लाेमा पाठ्यक्रम की सुविधा व्यवसायिक अवसर अाैर प्रशिक्षणाें काे ध्यान में दखते हुए दिए जाते हैं। इस बार हाेशंगाबाद जिले में केवल 148 अाैर बैतूल जिले में पीजी डिप्लाेमा कार्स में केवल 4 एडमिशन हुए हैं। कई कॉलेजों में फीस अधिक होने के कारण स्टूडेंट्स दाखिले नहीं ले पाते हैं।
काेविड के कारण स्थानीय कॉलेजों में बढ़े एडमिशन
- काेविड के कारण एडमिशन प्रक्रिया अक्टूबर माह तक चल रही है।
- बारहवीं के रिजल्ट एडमिशन हाेने के पहले आए और बाहर पढ़ाई करने की बजाय काेविड के कारण स्थानीय काॅलेजाें में एडमिशन बढ़े।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने स्टूडेंट्स काे पर्याप्त समय मिला।
- वेरिफिकेशन और फीस देने की प्रक्रिया ऑनलाइन हाेने से सुविधा रही।
पीजी डिप्लोमा में सबसे ज्यादा दाखिले हरदा में
हाेशंगाबाद
स्नातक यूजी 6968 स्नातकाेत्तर पीजी 2253 पीजी डिप्लाेमा 148
बैतूल
स्नातक यूजी 6865 स्नातकाेत्तर पीजी 2267 पीजी डिप्लाेमा 4
सोमवार, 19 अक्टूबर 2020
नगर के स्टेशन पर 211 दिन बाद 21 अक्टूबर से रुकेगी समता और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस।
कोरोना महामारी के चलते ट्रेन सेवा बंद हो गई थी। अब धीरे धीरे ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही है। जिसके चलते 21 अक्टूबर से नगर के रेलवे स्टेशन पर समता और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रुकेंगी। जिससे दो ट्रेनों से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च से ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई थी। जिससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दो महीने पहले रेलवे ने कुछ चुनिंदा ट्रेनों को शुरू किया था। मुलताई स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। हाल ही में रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें निजामुद्दीन से विशाखापटनम तक चलने वाली समता एक्सप्रेस और बिलासपुर से अमृतसर तक चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को शामिल किया है। इन दोनों ट्रेनों का पहले से ही मुलताई स्टेशन पर स्टॉपेज है।
इस स्थिति में अब दोनों ट्रेनों से यात्रा करने की सुविधा नगर सहित क्षेत्रवासियों को मिलेगी। उपस्टेशन प्रबंधक अरविंद तिवारी ने बताया 21 अक्टूबर की रात 12.45 बजे विशाखापटनम से निजामुद्दीन जाने वाली समता एक्सप्रेस मुलताई स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन पूर्ववत निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार सप्ताह में पांच दिन चलेगी। प्रतिदिन चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 21 अक्टूबर को रात 12.20 बजे मुलताई स्टेशन पर पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन भी शुरू हो गए है।
रामलीला के लिए हनुमान जी का किया आह्वान।
पूजन के बाद रामलीला मंडल के सदस्यों ने आकर्षक झांकियों के साथ लीला का मंचन करने का निर्णय लिया। रामलीला मंडल के संजय अग्रवाल, निर्मल मिश्रा ने बताया नगर में वर्ष 1904 से निरंतर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों द्वारा लीला का मंचन किया जाता है। संजय अग्रवाल ने बताया कोरोना के नियमों का पालन करते हुए रामलीला का मंचन किया जाएगा। कोरोना के चलते रामलीला के मंचन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। ध्वज पूजन होने के बाद अब रामलीला का मंचन को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है।
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
-
▼
2020
(616)
-
▼
अक्तूबर
(108)
-
►
अक्तू॰ 21
(7)
- बैतूल जिल/ व्यापारी ने की युवती से छेड़छाड़, ग्रामीण...
- *मुलताई/ढाबे पर मारपीट में ट्रक चालक गंभीर दो आरोप...
- कोरोना योद्धा: 17 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज।
- दीपावली 2020 हेतु- पटाखा लाइसेंस के लिए 29 अक्टूबर...
- खेत गए बुजुर्ग का कुएं में मिला शव।
- अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 2 घायल।
- अस्पताल के गेट पर प्रसव, आदिवासी महिला ने अस्पताल ...
-
►
अक्तू॰ 21
(7)
-
▼
अक्तूबर
(108)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)